आज के मुख्य समाचार पत्र ✉ एक बार फिर भारत सरकार पर आर्थिक विकास पर ध्यान केन्द्रित रूप धारण किए

: *पंजाब में दिल दहला देने वाली वारदात बेटे को रस्सी से बांधा, उसके सामने पिता पर तीन बार चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत*
पंजाब मे बेटे को रस्सी से बांधकर उसकी आंखों के सामने उसके पिता की बेहरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके पिता को तड़पा-तड़पा कर मार दिया। घटना पंजाब के डेरा बाबा नानक की है।
पंजाब के हैवानियत व क्रूरता की हदें पार कर दी गई। पंजाब के डेरा बाबा नानक में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां कुछ लोगों ने बाप-बेटे को को बंधक बना लिया। इसके बाद बेटे के सामने पिता की हत्या कर दी गई। बेटे को रस्सी से बांधकर उसके सामने ही उसके पिता को तीन बार ट्रैक्टर से रौंद दिया गया। बताया जा रह है कि पैसों के लेन-देन में यह वारदात हुई है।
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*हिमाचल: प्ले स्कूलों को भी शिक्षा विभाग से संबद्धता जरूरी, 5,000 रुपये होगी पंजीकरण फीस; जानें*
*हिमाचल प्रदेश में प्ले स्कूलों की संबद्धता के लिए स्कूल प्रबंधन को पॉर्टल पर पंजीकरण करना होगा। कितनी होगी फीस सबकुछ जानें पूरी खबर में...*
हिमाचल प्रदेश में अब प्ले स्कूलों को भी शिक्षा विभाग से संबद्धता लेना अनिवार्य होगा। प्ले स्कूलों की संबद्धता के लिए स्कूल प्रबंधन को पॉर्टल पर पंजीकरण करना होगा। आवेदनकर्ता को 5,000 रुपये पंजीकरण फीस देनी होगी। इसके बाद हर साल नवीनीकरण के लिए 500 रुपये चुकाने होंगे।
संबद्धता लेने के लिए स्कूल की आधारिक संरचना, शिक्षक, भवन और विद्यार्थियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं संबंधित अन्य मानदंड पूरे करने होंगे। इसके बाद ऑफलाइन तरीके से स्कूल के दस्तावेज शिक्षा खंड अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। दस्तावेज जमा होने के बाद खंड अधिकारी की ओर से संबंधित स्कूल में निरीक्षण किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने प्ले स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूलों को संबद्धता लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद दस्तावेजों को बीईओ के कार्यालय में जमा करवानी होगी। प्ले स्कूलों को खंड अधिकारी की ओर से ही संबद्धता दी जाएगी।- *अजय सिंह संबयाल, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, धर्मशाला*
: *Himachal News: चिनाब के प्रोजेक्टों में मदद करे केंद्र, CM ने हिमाचल के हितों की रखी बात*
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिंधु जल समझौता स्थगित होने के बाद प्रदेश के हितों की रखी बात
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौता फिलहाल स्थगित करने के भारत सरकार के फैसले के बाद हिमाचल सरकार ने भी रणनीति बदली है। बदली हुई परिस्थितियों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात कर तर्क दिया है कि चिनाब नदी पर बन रही बिजली परियोजनाओं में केंद्र सरकार मदद करे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से यह मुलाकात गुरुवार को मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे के दौरान की। मुख्यमंत्री ने बताया कि चिनाब नदी हिमाचल में बहती है और यह भी सिंधु जल समझौते का एक हिस्सा थी। अब क्योंकि भारत सरकार ने इस संधि को स्थगित कर दिया है, इसीलिए चिनाब के पानी के बेहतर इस्तेमाल के लिए लाहुल-स्पीति में बिजली परियोजनाएं बनाना जरूरी है। इन परियोजनाओं को स्थापित करने में भारत सरकार मदद करे। हिमाचल सरकार ने चिनाब बेसिन के दो प्रोजेक्ट 400 मेगावाट का सेली और 120 मेगावाट का मियाड़ तेलंगाना सरकार को दिए हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बैठक के दौरान किशाऊ बांध के वित्तपोषण संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने किशाऊ जल विद्युत परियोजना में हिमाचल प्रदेश के अधिकारों और हितों को ध्यान में रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अथवा किशाऊ परियोजना के मुख्य लाभार्थी राज्य दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को इस परियोजना की पूरी लागत वहन करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में पावर जेनरेशन का पैसा केंद्र सरकार दे, क्योंकि इस प्रोजेक्ट के लिए बाकी संसाधन हिमाचल के जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि रेणुका बांध परियोजना में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि और नि:शुल्क बिजली घटक के मामलों पर विचार किया जाना चाहिए। परियोजनाओं के महत्त्व को रेखाकिंत करते हुए उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजनाएं राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। परियोजनाओं के दृष्टिगत पर्यावरणीय और सामाजिक मूल्यों का भी ध्यान रखते हुए राज्य को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से जल जीवन मिशन के तहत लंबित राशि को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती तथा मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर भी उपस्थित रहे।
: *हिमकेयर को लेकर सरकार ने बनाया नया नियम, इलाज से पहले बताना होगा, ‘नहीं हैं सरकारी मुलाजिम के आश्रित* ’
हिमकेयर को लेकर सरकार ने बनाया नया नियम, योजना का लाभ लेने से पहले मरीजों को देना होगा सत्यापन पत्र
प्रदेश के मेडिकल कालेजों एवं हिम केयर के लिए अधिकृत अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में अब हर कोई हिमकेयर योजना का लाभ नहीं ले पाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में बाकायदा अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि हिमकेयर का लाभ लेने से पहले संबंधित रोगी को यह बताना होगा कि वह किसी सरकारी मुलाजिम या किसी पेंशनर का आश्रित है या नहीं। इसके लिए बाकायदा उसे एक सत्यापन पत्र भी भरना होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संबंधित मरीज वास्तव में हिमकेयर सुविधा के लिए योग्य है। मुख्यमंत्री हिमाचल हैल्थकेयर योजना का लाभ सिर्फ पात्र मरीजों को मिले, इसके लिए यह पैरामीटर तैयार किया गया है। वहीं, प्रदेश के मेडिकल कालेज में जिन काउंटर से हिमकेयर योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाता है, उन कर्मचारियों को भी चैक रखने के लिए कहा गया है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना का लाभ सरकारी, पेंशनर तथा आश्रित भी ले रहे थे। हालांकि सरकारी कर्मचारियों /पेंशनर्ज तथा आश्रितों के लिए रिइम्बर्समेंट का प्रावधान भी होता है। सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर व उनके आश्रितों द्वारा इस योजना का लाभ लेने की वजह से प्रदेश सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा था। हिमकेयर योजना के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों की ही करोड़ों की कर्जदार प्रदेश सरकार हो चुकी है। ऐसे में इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने एक नियम तय किया है। वर्तमान में हिमाचल में हिमकेयर योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।
हिमकेयर कार्डधारकों को पैनलबद्ध अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक का कैशलेस उपचार प्रदान किया जाता है। उपचार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से प्रदान किया जाता है, लेकिन वर्तमान में ऐसा कोई तंत्र उपलब्ध नहीं है, जिससे यह पता चल सके कि उक्त कार्डधारक सरकारी कर्मचारी, पेंशनर या फिर उनका आश्रित है, जिसके पास राज्य सरकार की चिकित्सा प्रतिपूर्ति नीति की सुविधा है। इसी के मद्देनजर लाभार्थियों से उपरोक्त जानकारी एकत्रित करने के लिए एक फार्म तैयार किया गया है, जिस पर लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने के समय कैशलेस उपचार प्राप्त करने के लिए अपनी जानकारी प्रदान करनी होगी। सरकारी जानकारी सत्यापन फार्म पर भरने के उपरांत चिकित्सा अधीक्षक, संबंधित डाक्टर तथा प्रधानाचार्य की मोहर लगेगी। इसके बाद मरीज का उपचार शुरू किया जाएगा।
: *Himachal: मनरेगा लेबर के लिए मिले 248 करोड़, केंद्र सरकार ने दी राशि, दिसंबर से लंबित है भुगतान*
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा के तहत हिमाचल को एक अच्छी खबर मिली है। भारत सरकार से लंबित 248 करोड़ का भुगतान हो गया है। यह पैसा वेजिज का है, जो दिसंबर, 2024 से लंबित था। अब पंचायत में मनरेगा कामगारों को यह भुगतान हो जाएगा। हालांकि अभी भी मनरेगा के मैटेरियल में 52 करोड़ और प्रशासनिक खर्चों में करीब नौ करोड़ का भुगतान बाकी है। इस कारण पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्राम रोजगार सेवकों और तकनीकी सहायकों का वेतन भी नहीं दे पा रहा है। विभाग के डाटा के मुताबिक हिमाचल में पिछले वित्त वर्ष में 1534 करोड़ का काम मनरेगा के तहत हुआ। पिछले साल के लिए 300 लाख कार्य दिवसों का लक्ष्य था, जबकि 395 लाख कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं। यानी परफॉर्मेंस 136 फीसदी रही है, लेकिन अभी तक 31 मार्च, 2025 तक की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ था।
अब जाकर ये भुगतान हुआ है। 27 दिसंबर, 2024 से मनरेगा कामगारों को उनकी दिहाड़ी अब दी जानी है। हिमाचल में मनरेगा के तहत 7.16 लाख हाउस होल्ड और 10.26 लाख लोग पंजीकृत हैं, जिन्हें रोजगार चाहिए होता है। भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत सरकार ने मनरेगा के तहत होने वाले काम पर अभी तक कैपिंग लगा दी है। राज्य सरकार ने 417 लाख कार्य दिवसों की डिमांड की थी, जबकि भारत सरकार ने अभी तक सिर्फ 250 लाख कार्य दिवस ही अप्रूव किए हैं। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि कार्य दिवस बढ़ाने को लेकर बाद में मामला केंद्र से अलग से टेकअप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 31 मार्च, 2024 तक की अवधि के लेबर कंपोनेंट के पैसे आ गए हैं। इनका वितरण किया जा रहा है।
: *सेंट्रल प्रोजेक्ट्स से ज्यादा मिले फ्री बिजली, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से CM की मांग, उठाए हिमाचली हितों से जुड़े मुद्दे*
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से सीएम सुक्खू की मांग, हिमाचली हितों से जुड़े मुद्दे उठाए
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर हिमाचल प्रदेश के हितों से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा संचालित जलविद्युत परियोजनाओं में राज्य की मुफ्त बिजली हिस्सेदारी बढ़ाने का आग्रह किया। खासकर उन परियोजनाओं में जहां लागत पहले ही वसूल की जा चुकी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है, लेकिन इसके वाजिब अधिकारों की भी रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का जल विद्युत उत्पादन के माध्यम से काफी विस्तार हो चुुका है, लेकिन हिमाचल प्रदेश को इसका जायज हक नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने बैरास्यूल परियोजना को हिमाचल को सौंपने की लंबे समय से लंबित मांग पर भी चर्चा की, जिसका निर्माण 1980-81 में किया गया था। उन्होंने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से बकाया राशि जारी करने का भी अनुरोध किया।
साथ ही उन्होंने बीबीएमबी में हिमाचल प्रदेश से एक स्थायी सदस्य नियुक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। केंद्रीय विद्युत मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सीएम सुक्खू ने सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की लुहरी, सुन्नी तथा धौलसिद्ध परियोजनाओं के साथ एनएचपीसी की डुग्गर परियोजना को राज्य को सौंपने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं का लागत मूल्यांकन वर्तमान में किया जा रहा है।
जल पर्यटन को बढ़ावा दे रही सरकार
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से मुलाकात के दौरान बोले मुख्यमंत्री
राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर हिमाचल प्रदेश लम्बित विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं और मंत्रालय से धनराशि की स्वीकृति के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार युवा साहसिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जल पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने औहर परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की इस क्षेत्र को जल क्रीड़ा गंतव्य बनाने की योजना है। उन्होंने देहरा और पौंग डैम से जुड़ी परियोजनाओं को भी शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत भेेजी गई परियोजनाओं को स्वीकृति देने और राज्य के लिए पूंजी निवेश की विशेष योजना के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं को भी मंजूरी देने की मांग की। सुक्खू ने हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निवेश की संभावनाएं तलाशने का भी आग्रह किया।
कृतिका शर्मा को माउंट एवरेस्ट फतह करने पर बधाई
शिमला — मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिरमौर जिला की 17 वर्षीय कृतिका शर्मा को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कृतिका ने इस साहसिक उपलब्धि से न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी के कैडेट कृतिका ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अदम्य साहस का परिचय देते हुए इस कठिन लक्ष्य को हासिल किया है।
: *सारी हदें पार कर रही ईडी, सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी, तमिलनाडु शराब घोटाले की जांच पर रोक*
उच्चतम न्यायालय ने शराब दुकानों के लाइसेंस जारी करने से संबंधित कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में तमिलनाडु राज्य विपणन निगम के खिलाफ धन शोधन जांच पर रोक लगाते हुए गुरुवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संविधान का उल्लंघन करके सारी सीमाएं लांघ रहा है। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने तमिलनाडु सरकार की याचिका पर कथित 1,000 करोड़ रुपए के घोटाले में ईडी जांच की अनुमति देने वाले मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी। पीठ ने केंद्रीय एजेंसी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा कि आपकी ईडी सारी हदें पार कर रहा है। आपका कार्यालय किसी निगम पर छापेमारी कैसे कर सकता है। आप देश के संघीय ढांचे का पूरी तरह उल्लंघन कर रहे हैं। शीर्ष न्यायालय ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए कहा कि वह इस मामले की अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद करेगा। तमिलनाडु सरकार ने ईडी ओर से सरकारी शराब खुदरा विक्रेता तमिलनाडु राज्य विपणन निगम के परिसरों में जांच के दौरान की गई छापेमारी की वैधता को चुनौती दी थी। मद्रास उच्च न्यायालय ने 23 अप्रैल, 2025 को राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी थी और ईडी की कार्रवाई को हरी झंडी दे दी थी। उच्च न्यायालय ने ईडी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई जारी रखने की अनुमति दी।
उच्च न्यायालय ने निगम द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था कि चेन्नई में तलाशी के दौरान ईडी ने उसके कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशान किया था। शीर्ष अदालत में तमिलनाडु सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि राज्य सरकार ने ही अनियमितता के आरोपों पर निगम कर्मचारियों के खिलाफ 41 मुकदमे दर्ज किए हैं। हालांकि, ईडी ने वर्ष 2025 में इस मामले को शुरू किया और निगम मुख्यालय पर छापेमारी की तथा एमडी को हिरासत में ले लिया। राज्य की ओर से पेश हुए दूसरे वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि ईडी ने निगम अधिकारियों के फोन की क्लोन कॉपी ले ली, जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हुआ। उन्होंने कहा कि निजता नाम की कोई चीज होती है और इस संबंध में इस अदालत के दिशानिर्देश हैं। उधर, ईडी की वकालत करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने दावा किया कि यह 1000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला है। शीर्ष अदालत ने हालांकि,उनसे सवाल किए और पूछा कि मुख्य अपराध क्या था? आप व्यक्तियों के खिलाफ तो आपराधिक मामला दर्ज कर सकते हैं, लेकिन निगम के खिलाफ नहीं। आपकी ईडी सारी हदें पार कर रही है। जब राज्य पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, तो ईडी को इस मामले में कूदने की क्या जरूरत थी।
: *Himachal Weather : 26 तक बारिश के आसार, तेज हवाओं के साथ बरसेगा अंबर, अलर्ट जारी*
Himachal Weather:
मई के महीने में मौसम विभाग ने हिमाचल के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार से 26 मई तक यह अलर्ट रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के नए स्पैल के कारण ऐसा हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 28 मई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 23 व 24 मई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है। 23 से 28 मई तक मौसम खराब रहेगा, लेकिन यलो अलर्ट 26 तक का ही है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।
बिजली की गर्जना के साथ बारिश का पूर्वानूमान दिया गया है। हालांकि गुरुवार को शिमला और आसपास के क्षेत्रों में पूरा दिन मौसम साफ रहा। हालांकि पूरा दिन मौसम काफी गर्म भी रहा। बारिश और ओलावृष्टि के यलो और ओरेंज अर्लट से बागबानों और किसानों की परेशानियां बढऩे वाली हैं। पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से बागवानों और किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है।
कहां, कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.2, सुंदरनगर 18.2, भुंतर 15.6, कल्पा 11.0, धर्मशाला 12.8, ऊना 17.4, नाहन 19.3, केलांग 7.3, पालमपुर 18.0, सोलन 15.5, मनाली 12.7, कांगड़ा 19.2, मंडी 18.6, बिलासपुर 20.1, हमीरपुर 20.3, चंबा 15.7, जुब्बड़हट्टी 15.6, कुफरी 12.0, कुकुमसेरी 7.1, नारकंडा 12.7, रिकांगपिओ 13.7, सेऊबाग 13.8, धौलाकुआं 21.6, कसौली 15.5, सराहन 11.8, ताबो 8.4, बजौरा 15.3 व पांवटा साहिब में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
: *Computer Based Test के लिए चाहिए परमानेंट एजेंसी, राज्य चयन आयोग ने जारी किया CBT टेंडर*
राज्य चयन आयोग हमीरपुर में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसके लिए इच्छुक एजेंसियां 28 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। तकनीकी टेंडर खोलने की तारीख 28 जून को ही होगी, जबकि आखिरी और फाइनल टेंडर चार जुलाई, 2025 को खोला जाएगा। राज्य चयन आयोग दरअसल स्थायी आधार पर सीबीटी के लिए एजेंसी चाहता है। इससे पहले स्टॉप गैप अरेंजमेंट के तहत भारत सरकार की एजेंसी सी डेक के साथ एमओयू करने की अनुमति राज्य मंत्रिमंडल ने दे रखी है। उनके साथ समझौता ज्ञापन पर काम चल रहा है। माना जा रहा है कि एक महीने के भीतर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कैबिनेट से भी इसी तरह की मंजूरी राज्य चयन आयोग को मिली हुई है कि अधिकतम दो साल या टेंडर से चयन पूरा होने तक सीडेक हिमाचल में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट करवाएगी। आयोग चाहता है कि यदि सी डेक ने आगे भी काम करना हो तो वह भी टेंडर के माध्यम से आए। हालांकि उनके साथ अभी अभ्यर्थियों की फीस को लेकर मामला तय होना है। राज्य सरकार ने बेशक कैबिनेट से यह फीस तय कर दी हो। राज्य चयन आयोग जल्द ही कमीशन की भर्तियों की शुरुआत करने जा रहा है, जिसमें पहले टीजीटी और फिर जेबीटी की भर्ती होगी। इसलिए एक या डेढ़ महीने के भीतर आयोग को भर्ती एजेंसी की जरूरत पड़ेगी।
अभी तक 17000 ने करवाई वन टाइम रजिस्ट्रेशन
राज्य चयन आयोग ने अपने पोर्टल को ओपन कर दिया था और उसके बाद नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं का पंजीकरण करना भी शुरू कर दिया था। अब तक आयोग के पोर्टल पर 17000 से ज्यादा युवाओं ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। यह प्रक्रिया लगातार जारी है। विभागों की ओर से भेजी जाने वाली नई रिक्विजिशन भी इसी पोर्टल के माध्यम से आएगी। पहले आ चुकी रिक्विजिशन को आयोग खुद इस पोर्टल पर चढ़ाएगा।
: *Online ठग गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, नालागढ़ से चला रहे थे रैकेट, 13 राज्यों के लोग शिकार*
तीन आरोपी गिरफ्तार; नालागढ़ से चला रहे थे रैकेट, 13 राज्यों के लोग शिकार, 6.67 करोड़ की ट्रांजेक्शन
देश भर के लोगों से शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट में मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बद्दी पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भारत सरकार की साइबर हेल्पलाइन पर देश के 13 राज्यों से आई शिकायतों की जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि ठगी का पूरा नेटवर्क बद्दी-नालागढ़ क्षेत्र से संचालित किया जा रहा था। करोड़ों रुपए का लेन-देन स्थानीय बैंकों के माध्यम से किया गया, जिनके 23 खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। इन आरोपियों के खाते में छह करोड़ 67 लाख रुपए का लेन-देन हुआ है। आरोपियों को अदालत में पेश करने पर इन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गत 15 अप्रैल को इस संबंध में मुक़दमा दर्ज किए जाने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो सामने आया कि आरोपी निवेश के नाम पर लोगों को पहले एक मोबाइल ऐप या लिंक के माध्यम से आकर्षित करते थे, फिर धीरे-धीरे बड़ी रकम ट्रांसफर करवा लेते थे।
आरोपियों में अमृत पाल पुत्र ब्यास देव गांव रत्योड़ नालागढ़, जसप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह गांव रत्योड़ नालागढ़ व फिरोज खान पुत्र भाग मोहम्मद नवाग्राम झज्जरा नालागढ़ शामिल हैं। जांच में पाया गया कि अमृत पाल के नाम से विभिन्न बैंकों में नौ खाते खोले गए, जिनसे लगभग 40 लाख रुपए का लेन-देन हुआ। जसप्रीत सिंह के चार खातों से 28 लाख और फिरोज खान के आठ खातों से चार करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन दर्ज हुई है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि जांच जारी है, गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य गिरफ्त में होंगे। वहीं बिलासपुर का 1.5 करोड़ की ट्रांजेक्शन से जुड़ा मामला भी जांच के घेरे में है। फर्जी नौकरी घोटाले और संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन के अन्य केस भी सामने आए हैं। (एचडीएम)
23 बैंक खाते फ्रीज
पुलिस ने इस घोटाले में प्रयोग किए गए 23 बैंक खातों को फ्रीज़ कर दिया है, साथ ही पांच मोबाइल नंबर और तीन मोबाइल उपकरणों के आईएमआई नंबर ब्लॉक किए गए हैं। जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि यह गिरोह अन्य राज्यों में फैले साइबर ठगों के साथ मिलकर एक संगठित ठगी नेटवर्क का हिस्सा है। पीडि़तों को क्रिप्टो करंसी यूएसडी, फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफार्म और रिटर्न स्कीम्स के नाम पर फंसाया गया।
: *विमल नेगी मौत मामले में कार्रवाई; शिमला के ASI पर FIR, क्यों फार्मेट की पेनड्राइव, जांच में जुटी पुलिस*
विमल नेगी मौत मामले में कार्रवाई; क्यों फार्मेट की पेनड्राइव, जांच में जुटी पुलिस
हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में शिमला पुलिस की एसआईटी ने सदर पुलिस थाना शिमला के एएसआई पंकज को भी एफआईआर में नामजद किया है। इसके अलावा बिलासपुर के एक होमगार्ड जवान से भी पुलिस की एसआईटी पूछताछ कर रही है। विमल नेगी की मौत मामले में पेन ड्राइव छिपाने के बाद एएसआई पंकज की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। एएसआई पंकज को यह पेन ड्राइव विमल नेगी के शव के पास मिली थी। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में बीते बुधवार को एसपी शिमला और डीजीपी की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट के बाद बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में शिमला पुलिस के सदर थाने के एएसआई पंकज की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। विमल नेगी की मौत के बाद अब सवाल उठ रहे हैं। मौके पर मौजूद एक मछुआरे ने इसका वीडियो बना लिया था, जिससे ये बातें सामने आई हैं। हैरानी की बात यह है कि डीजीपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में एएसआई पंकज पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
यही नहीं, मामले की स्वतंत्र जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है कि मृतक के पास से बरामद की गई एक महत्त्वपूर्ण पेन ड्राइव को फॉर्मेट कर दिया गया था। इस पेन ड्राइव को बाद में खाली बताया गया, जबकि इसमें संभावित रूप से संवेदनशील डिजिटल साक्ष्य मौजूद थे। बताया जा रहा है कि डिवाइस 21 मार्च, 2025 को फॉर्मेट की गई थी, जांच में इसे ब्लैंक पेन ड्राइव बताया गया। यह वही पेन ड्राइव है, जो विमल नेगी के शव से बरामद हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इमेजर और अन्य फोरेंसिक टूल्स से कुछ डाटा दोबारा किया गया। अधिकतर दस्तावेज व्यक्तिगत या परियोजनाओं से संबंधित पाए गए हैं। शिमला पुलिस की एसआईटी मामले को लेकर एएसआई पंकज से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि उसने किसके कहने पर पेन ड्राइव छिपाई और पेन ड्राइव क्यों फार्मेट की। पुलिस की जांच में मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
: *म्हात्रे कप्तान, सूर्यवंशी को मौका, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान*
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को 16 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान किया। इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्मअप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। इस टूअर के लिए 17 साल के आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कमान दी गई है। वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है। वैभव और आयुष दोनों ने ही आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। आयुष और वैभव दोनों का ही यह पहला आईपीएल सीजन है। आयुष ने आईपीएल 2025 के छह मैचों में 206 रन बनाए। जहां उनका एवरेज 34.33 का है और स्ट्राइक रेट 187.27 का है। वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने सात मुकाबलों में 252 रन बनाए और उनका एवरेज 36 तो स्ट्राइक रेट 206.55 दर्ज किया गया। वैभव ने इस दौरान एक शतक और एक अद्र्धशतक लगाया।
भारतीय अंडर-19 टीम — आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराज सिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय — नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल।
: *सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आउट, छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले को हुआ था एग्जाम*
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 22 मई, 2025 को घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने कक्षा छठी और कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 दिया था, वे अब अपना रिजल्ट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
पांच अप्रैल को 190 शहरों में हुआ था इम्तिहान
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन पांच अप्रैल, 2025 को देशभर के 190 शहरों के 527 केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में किया गया था। कक्षा छठी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक, जबकि कक्षा नौवीं की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई थी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करते रहें और काउंसिलिंग की आगामी तिथियों की जानकारी समय पर प्राप्त करें।
ई-काउंसिलिंग से होगी एडमिशन
एनटीए ने साफ किया है कि सैनिक स्कूल और नए सैनिक स्कूलों में एडमिशन केवल सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा आयोजित ई-काउंसिलिंग के माध्यम से ही होगी। छात्रों को प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे योग्यता प्रमाण पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन और अन्य जरूरी कागजात काउंसिलिंग के दौरान प्रस्तुत करने होंगे।
: *दस विषयों का टेट पहली जून से, 1800 आवेदन रद्द, 26 तक फीस जमा करने का मौका*
साढ़े 34 हजार देंगे परीक्षा; 1800 आवेदन रद्द, 26 तक फीस जमा करने का मौका
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट के लिए 36 हजार 405 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें से 1807 अधूरे आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। उक्त आवेदनों को अभ्यर्थियों की ओर से निर्धारित तिथि तक इन्हें अधूरा भरा गया था और फीस भी जमा नहीं करवाई थी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी टेट के दस विषयों के लिए दस अप्रैल से लेकर तीन मई 2025 तक विलंब शुल्क, जबकि स्पेशल एजुकेटर टेट के लिए नौ मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस अवधि के दौरान 36 हज़ारा 405 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 34 हज़ार 598 के आवेदन पत्र शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं।
अधूरे व फीस न जमा करवाने पर 1807 आवेदन रद्द किए गए हैं, जिनकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान शुल्क जमा करवा दिया है और उनका नाम रिजेक्शन लिस्ट में अंकित है, ऐसे अभ्यर्थी 26 मई तक अपना शुल्क जमा करवाने संबंधी दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा करवाकर अपना रोल नंबर प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि निर्धारित तिथियों में 10 विषयों की टेट परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी, जिसके लिए पहले से ही शेड्यूल जारी किया गया है।
विषयवार इतने छात्र देंगे एग्जाम
टीजीटी आट्र्स के 12 हजार 519, टीजीटी मेडिकल 4510, जेबीटी पांच हज़ार 730, टीजीटी संस्कृत 1046, स्पेशल एजुकेटर टेट प्री प्राईमरी से कक्षा पांच 1035, स्पेशल एजुकेटर कक्षा छठी से जमा दो 447, पंजाबी 122, उर्दू 13, टीजीटी नॉन मेडिकल छह हज़ार 744, जबकि टीजीटी हिंदी के लिए दो 432 आवेदन सही पाए गए हैं। उक्त उम्मीदवारों के लिए पहली से 14 जून तक निर्धारित विभिन्न तिथियों में प्रात:कालीन व सायंकालीन सत्र में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। इसके लिए पहली जून, सात, आठ, 11 व 14 जून की तिथियां बोर्ड की ओर से पहले ही निर्धारित कर दी गई हैं।
: *Manimahesh Yatra: मणिमहेश यात्रा में इस बार तीन साल के लिए होगा हेलि टैक्सी का टेंडर*
देश की प्रसिद्ध धार्मिक यात्राओं में शुमार मणिमहेश यात्रा में इस मर्तबा हेलि टेक्सी सेवा का टेंडर तीन वर्षों के लिए होगा। साथ ही मणिमहेश मंदिर न्यास की वेबसाइट के जरिए सौ फीसदी ऑनलाइन टिकट बुक करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा न्यास की बैठक में सरकारी भूमि पर लंगर लगाने वाली समितियों से जगह के हिसाब से फीस तय करने का निर्णय हुआ है। गुरुवार को भरमौर में मणिमहेश मंदिर न्यास की यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अहम फैसले लिए गए। बैठक मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई है। भरमौर से गौरीकुंड तक के हेलि टैक्सी किराया भी इस मर्तबा कम हो सकता है।
हेलि टेक्सी सेवा की टिकटों की मात्र ऑनलाइन बुकिंग करने पर सहमति बनी है। कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि बैठक में सरकारी भूमि पर लगने वाले लंगर लगाने वाली समितियों से उपयोग में लाई जाने वाली जमीन के हिसाब से फीस ली जाएगी। प्राइवेट भवन या भूमि पर लंगर लगाने वाली समितियों से भी न्यास कम फीस लेगा।
श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पंजीकरण
उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए इस साल से ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा। इस मर्तबा हड़सर से डल झील तक की राह को रोशन करने के लिए 200 स्ट्रीट लाइट्स में ग्रिड के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाएगी। भरमाणी मंदिर तक के पैदल मार्ग पर 50 सोलर लाइट स्थापित होंगी। मणिमहेश मंदिर न्यास की गुरुवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है।
: *राशन डिपो में बिकेंगे डाबर-बजाज के ब्रांडेड प्रोडक्ट, खाद्य आपूर्ति विभाग से कंपनियों का करार*
खाद्य आपूर्ति विभाग से कंपनियों का करार, 180 से ज्यादा उत्पाद बेच सकेंगे डिपोधारक
राज्य की उचित मूल्य की दुकानों में अब नामी कंपनियों के प्रोडेक्ट भी विशेष छूट पर दिए जाएंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लोगों को अच्छे प्रोडक्ट मुहैया करवाने की पहल करते हुए कुछ नामी कंपनियों से करार किया है। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से शुरू किया जा रहा है। जून महीने से राशन डिपुओं में नामी कंपनियों के ब्रांडेड प्रोडक्ट मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए महकमे ने डाबर और बजाज जैसी बड़ी एवं नामी कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है। करार के अनुसार कंपनियों ने 180 उत्पादों की लिस्ट को डिपुओं में बेचने के लिए दिया है।
विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश के सबसे बड़े जिले से शुरू होने जा रहे इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्रदेश भर के अन्य जिलों में चल रहे डिपुओं में ऐसी व्यवस्था की जाएगी। इन उत्पादों में हल्दी ड्रॉप्स, तुलसी ड्रॉप्स, अश्वगंधा, फेशियल किट, कॉकोनट ऑयल, गिलॉय, तुलसी जूस, फ्लॉर क्लीनर, कॉकोनट वाटर, हाजमोला, जन्म घुट्टी, कॉल्ड क्रीम, टूथ पेस्ट, ग्लूकोज, बॉडी टॉक तथा विभिन्न प्रकार के जूस समेत कुल 180 प्रोडक्ट शामिल हैं। हालांकि डिपो होल्डर की डिमांड के अनुसार ही कंपनी प्रोडक्ट डिपो को मुहैया करवाएगी। सरकार की इस पहल से ओपन मार्केट के तहत देश की नामी कंपनियां डायरेक्ट राशन डिपुओं में अपने प्रोडेक्ट सप्लाई कर सकेंगी।
अगले महीने सुविधा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह पंवार का कहना है कि बजाज और डॉबर कंपनी के साथ करार हो चुका है तथा संभावित जून माह तक कांगड़ा के डिपो में इन उत्पादों को भी बेचेंगे। इन उत्पादों में ग्राहकों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इससे लोगों को राशन डिपो पर भी ब्रांडेड उत्पाद मिल जाएंगे। कांगड़ा जिला में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। इसके बाद इस सेवा को पूरे प्रदेश में जारी किया जा सकता है।
पांच प्रतिशत डिस्काउंट
नामी कंपनियों के उत्पादों पर डिपो से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कांगड़ा में करीब 1135 सस्ते राशन के डिपो हैं। इन डिपुओं के माध्यम से करीब पौने पांच लाख उपभोक्ताओं के लिए जून से यह उत्पाद मिलना शुरू हो जाएंगे। कांगड़ा जिला में सफल प्रयोग के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की योजना बनाई गई है।
: *मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जजरी में बिताएंगे रात हमीरपुर में वनमित्रों से करेंगे बात*
पहली और दो जून को अपने गृहजिला में होंगे सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले महीने दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला हमीरपुर आ रहे हैं। सीएम का यह दौरा पहली और दो जून को प्रस्तावित है। अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जहां कुछ शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, वहीं यहां दूरदराज पंचायत में ग्रामीणों के साथ एक रात भी गुजारेंगे। यही नहीं, इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश में पहली बार नियुक्त किए गए वन मित्रों के सम्मेलन में शिरकत करके उनसे सीधा संवाद भी करेंगे। जानकारी के अनुसार दूरदराज और पिछड़े क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जानने और उनसे सीधा संवाद करने के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली जून को हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत जजरी आ रहे हैं। यहां मुख्यमंत्री रात बिताएंगे और आमजन की समस्याओं को सुनेंगे। यही नहीं, यहां रात्रि ठहराव के अलावा मुख्यमंत्री का डिनर भी ग्रामीण परिवेश के अनुसार सादगी भरा होगा। इससे पूर्व दिन में मुख्यमंत्री बड़सर में डे-बोर्डिंग स्कूल सहित करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। बता दें कि पूर्व में मुख्यमंत्री शिमला जिला के डोडरा क्वार और चौपाल के टिक्कर में भी इस तरह ग्रामीणों के साथ रात गुजार चुके हैं।
हमीरपुर में उनका इस तरह का यह पहला कार्यक्रम होगा। जजरी में रात बिताने के बाद अगले दिन मुख्यमंत्री हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र आएंगे और यहां हाल ही में नियुक्त किए वनमित्रों के एक सम्मेलन में शिरकत करेंगे। बता दें कि यह सम्मेलन फोरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर से लगभग 2000 वन मित्र भाग लेंगे। विदित रहे कि वनमित्रों की हाल ही में प्रदेश में पहली बार भर्ती की गई है। इन्हें विभाग की ओर से एक सप्ताह की ट्रेनिंग करवाई गई है। मुख्यमंत्री सम्मेलन में इनसे सीधा संवाद करेंगे। यही नहीं, वनमित्र यहां यूनिफार्र्म में मार्चपास्ट कर सीएम को सलामी भी देंगे। वन महकमे की गतिविधियों से रू-ब-रू करवाने के लिए इस कार्यक्रम में विभाग की ओर से विभिन्न प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी, जिसमें वाइल्ड लाइफ के प्रोजेक्ट भी होंगे। बताते चलें कि मुख्यमंत्री सुक्खू के पास फोरेस्ट डिपार्टमेंट की भी जिम्मेदारी है। हालांकि वन मित्रों के इस कार्यक्रम को हमीरपुर में कहां करवाया जाना है, अभी यह फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन इसमें भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यह कार्यक्रम राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बड़ू में करवाया जा सकता है।
: *गलत परिणाम जारी करना शिक्षा बोर्ड की लापरवाही*
जयराम ठाकुर बोले, सरकार भी ले जिम्मेदारी
बोर्ड की गलती से एक बेटी ने खा लिया था जहर
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार हर चीज को बहुत हल्के में ले रही है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गलत तरीके से रिजल्ट निकालना इसी नजरिए का परिणाम है। सरकार के इस कदम का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, सरकार इस बारे में सोचती नहीं हैं। अंग्रेजी में पास होने के बाद भी फेल किए जाने से एक बच्ची ने जहर खा लिया। बिटिया तो बच गई, लेकिन पता चल रहा है कि आंतरिक रूप से बहुत से अंगों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही को मानवीय चूक समझ कर माफ नहीं किया जा सकता। परीक्षा के परिणाम युवाओं का भविष्य तय करते हैं। ऐसे में परीक्षा परिणाम को घोषित करने का काम इतने हल्के में कैसे लिया जा सकता है।
सरकार को इस अपराध की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को बल्ह में आयोजित रानी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान में भी भाग लिया। यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। महिलाओं को पुरुषों के समानांतर अधिकार देकर आगे बढऩे का अवसर दिया जा रहा है। कोई भी क्षेत्र हो, वहां महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। राजनीति के बाद अब सेना में भी हमारी बहनें पूरी दुनिया के सामने रोल मॉडल बनकर उभरी हैं। ऑपरेशन सिंदूर में कैसे दो बहादुर सैन्य महिला अधिकारियों ने पल-पल की जानकारी हम सबके सामने रखी। यही बदलता भारत है, जो दुश्मनों को करारा जबाब देने के लिए सक्षम है। इस अवसर पर बल्ह भाजपा विधायक इंद्र सिंह गांधी और दं्रग भाजपा विधायक पूर्ण चंद ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह है नए भारत की ताकत
जयराम ठाकुर ने इस दौरान पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा नौ आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर ब्रह्मोस मिसाइल की सफ़ लता को भी अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर नाम देकर दुनिया को दिखा दिया है कि हम हमारी बहनों का सिंदूर उजाडऩे वालों को किस कद्र तबाह कर सकते हैं, यह पलटवार उसकी एक बानगी मात्र था।
: *हिमाचल रेलवे से जुड़ा विकास का नया अध्याय*
बैजनाथ पपरोला स्टेशन के उद्घाटन पर सांसद राजीव भारद्वाज-इंदु गोस्वामी बोले
पठानकोट जंक्शन के सबसे पुराने बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन को गुरुवार को नया मूर्तरूप मिल गया। लगभग आठ करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से पुन: विकसित हुए रेलवे स्टेशन को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित कर दिया। इस दौरान लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में विकास की लहर है और बैजनाथ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत के तहत पुन: विकसित करना, हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है और जल्द ही इस रेल लाइन को ब्रॉडगेज किया जाएगा। इसके बाद राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक पल, जिसके हम सब साक्षी बने हैं, यह पल हमारे लिए अत्यंत हर्ष का तो है ही गौरवमयी भी है।
हिमाचल धन्यवादी है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का, जब से केंद्र में उनके नेतृत्व में सरकार बनी है, हिमाचल के विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है। हिमाचल चारों ओर से फोरलेन से जुड़ रहा है, वहीं रेलवे के विकास में भी नया अध्याय लिख रहा है।
: *युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने की कसरत*
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने किया स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन का निरीक्षण
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन को अपनी 110वीं निदेशक मंडल बैठक में प्रवासी रोजगार भर्ती सेवाओं को शुरू करने की स्वीकृति मिली है। इस स्वीकृति के अनुसार, एचपीएसईडीसी ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भर्ती एजेंट लाइसेंस हेतु अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, ताकि विदेशों में श्रमिकों की भर्ती का कार्य कानूनी और विनियमित रूप से किया जा सके। 22 मई, 2025 को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने एचपीएसईडीसी के बुनियादी ढांचे, दस्तावेजों और प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रस्ताव को संतोषजनक पाया और लाइसेंस प्रदान करने की अनुशंसा के लिए अपनी स्वीकृति दी। यह भर्ती एजेंट लाइसेंस प्राप्त करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।
पंजीकरण पूरा होने के बाद, एचपीएसईडीसी हिमाचल प्रदेश के नौकरी चाहने वालों को वैध अंतरराष्ट्रीय भर्ती एजेंसियों तक पहुंच प्रदान करने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पहल पारदर्शिता, सुरक्षा और सभी कानूनी नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए रोजगार अवसरों को बढ़ाएगी और अनियंत्रित प्रवासन से उत्पन्न जोखिमों को कम करेगी। उधर, हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि यह प्रयास राज्य के श्रमिकों को सशक्त बनाने और हिमाचल प्रदेश की कार्यबल को वैश्विक स्तर पर बेहतर अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
: *पार्वती में बहे यूपी के दो युवक, डैम से पानी छोड़े जाने के कारण हादसा, एक शव बरामद*
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी में गुरुवार को यूपी के दो युवक बह गए, इनमें से एक युवक की लाश बरामद हुई है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है। हादसा गुरुवार दोपहर दो बजे के आसपास पेश आया। पुलिस और रेस्क्यू दलों ने सूचना मिलते ही नदी में बहे युवकों को ढूंढने के लिए सर्च आपरेशन शुुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि एनएचपीसी द्वारा डैम से पानी छोडऩे पर नदी का जलस्तर बढ़ गया और कसोल के पास नदी के तेज बहाव में दो युवक चपेट में आए और दोनों बह गए। दोनों उत्तर प्रदेश के हैं। यहां पर घूमने आए थे। कुछ लोगों ने युवकों को नदी में बहते हुए देखा।
इसकी सूचना तुरंत पुलिस मणिकर्ण पुलिस को दी। वहीं, मणिकर्ण पुलिस थाना और लोकल रेस्क्यू टीमों ने मौके पर सर्च ऑपरेशन मौके पर आकर शुरू कर दिया। घटना स्थल से काफी आगे एक युवक का शव बरामद हुआ। वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है। युवक की पहचान प्रशांत चौरसिया निवासी वाराणसी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस घटना की पुष्टि एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी रेस्क्यू आपरेशन जारी रहेगा।
: *केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा से मिले CM सुक्खू, कैंसर केयर सेंटर के लिए केंद्र से मांगा सहयोग*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक सहायता के बारे में अवगत करवाया। बैठक के दौरान आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वयन और प्रगति व स्वास्थ्य अधोसंरचना के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने कैंसर केयर सेंटर के लिए केंद्र से सहयोग तथा राज्य में मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए अस्पतालों में नवीनतम चिकित्सा तकनीक और आधुनिक उपकरणों के लिए आग्रह किया। उन्होंने पहाड़ी राज्यों की कठिन भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं के मानदंडों में ढील देने का भी आग्रह किया तथा लंबित धनराशि जारी करने की मांग की। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने राज्य को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
: *हाथ लग गए हैं तगड़े सुराग, हिमाचल में होने जा रहा है बड़ा पर्दाफाश*
महज दो दिन में 11 ग्राम से अधिक चिट्टा पकड़े जाने के मामलों के बाद हमीरपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिससे हिमाचल में नशे का बड़ा पर्दाफाश होने वाला है। पुलिस अब चिट्टे के ग्राहकों का डाटा तैयार करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही चिट्टे की आपूर्ति करने वालों के बारे में भी जानकारी पुलिस को मिली है। हालांकि पुलिस अभी तक मामले को डिसक्लोज नहीं कर रही, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में सप्लायर का पर्दाफाश संभव है। वहीं ग्राहकों का भी आंकड़ा पुलिस के पास होगा, जिसके बाद आगामी उचित कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की माने तो बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर ही पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। चिट्टे के जो दो मामले पकड़े गए हैं, उनके तार भी एक दूसरे से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इसी को आधार मानकर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिट्टा पकड़े जाने के दो मामले पुलिस थाना भोरंज में दर्ज हुआ है। इनमें एक मामले में करीब छह ग्राम चिट्टा, जो कि 18 मई को पकड़ा गया है, वहीं दूसरे मामले में साढ़े पांच ग्राम चिट्टा 20 मई को पकड़ा गया है। दोनों मामलों में करीब पांच लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। पांच लोगों की गिरफ्तारियों के बाद पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर पुलिस कई ऐसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जोकि चिट्टे के ग्राहक हैं। इनके माध्यम से मुख्य सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस हरेक पहलू से मामले की जांच कर रही है। मात्र दो दिनों में 11 ग्राम से अधिक चिट्टा पकड़ा गया है। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
भगत सिंह ठाकुर
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर
: *संख्याः 581/2025 शिमला 22 मई, 2025*
*मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट*
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की। *उन्होंने हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक सहायता के बारे में अवगत करवाया। बैठक के दौरान आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वयन और प्रगति व स्वास्थ्य अधोसंरचना के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई।*
मुख्यमंत्री ने कैंसर केयर सेंटर के लिए केंद्र से सहयोग तथा राज्य में मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए अस्पतालों में नवीनतम चिकित्सा तकनीक और आधुनिक उपकरणों के लिए आग्रह किया। उन्होंने पहाड़ी राज्यों की कठिन भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं के मानदंडों में ढील देने का भी आग्रह किया तथा लंबित धनराशि जारी करने की मांग की।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने राज्य को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती तथा मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर भी उपस्थित थे।
.0.
: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*आज का पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 23 मई 2025*
*शुक्रवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* एकादशी - 22:32 तक
*🗒पश्चात्-* द्वादशी
*🌠नक्षत्र-* उत्तरभाद्रपद - 16:03 तक
*🌠पश्चात्-* रेवती
*💫करण-* बव. - 11:57 तक
*💫पश्चात्-* बालव
*✨योग-* प्रीति - 18:36 तक
*✨पश्चात्-* आयुष्मान
*🌅सूर्योदय-* 05:26
*🌄सूर्यास्त-* 19:09
*🌙चन्द्रोदय-* 26:56
*🌛चन्द्रराशि-* मीन - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:50 से 12:45
*🤖राहुकाल-* 10:35 से 12:17
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पश्चिम
*✍विशेष👉*
*_🔅आज शुक्रवार को 👉 ज्येष्ठ बदी एकादशी 22:32 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , संकलनकर्ता मुकेश शास्त्री , अचला / अपरा एकादशी व्रत (सभी के लिए) , जलक्रीड़ा एकादशी (उड़ीसा) , महापंचक / पंचक जारी , बुध वृष राशि में 13:01 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग 16:03 से सूर्योदय तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 16:03 से , " संत श्री पारनेरकर महाराज जयंती / वार्षिकोत्सव - पारनेर (अ. नगर) , माँ भद्रकाली जयन्ती (ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी) , मेला भद्रकाली एकादशी (कपूरथला पंजाब) , मेला जखोली (उत्तराखंड) , श्री प्रहलाद चुन्नीलाल जयन्ती , संयुक्त राष्ट्र (यूएन) इंटरनेशनल डे टू एंड ऑब्सटेट्रिक फिस्ट्यूला (International Day to End Obstetric Fistula) , अन्तर्राष्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस / काला दिवस (कन्फर्म नहीं ) व विश्व कछुआ दिवस।_*
*_🔅कल शनिवार को 👉 ज्येष्ठ बदी द्वादशी 19:23 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , मधुसूदन द्वादशी , शनि प्रदोष व्रत।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*उपलभ्य तु विज्ञानं*
*ज्ञानं वाप्यनसूयकः ।*
*तथैव वर्तेद् गुरुषु*
*भूयांसं वा समाहितः॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व ९६
*अर्थात् 👉*
_ज्ञान या विज्ञान को प्राप्त कर लेने पर भी दोषदृष्टि से रहित हो गुरुजनों के प्रति पहले ही जैसा सद्भाव रखें अथवा एकाग्रचित्त होकर पहले से भी अधिक श्रद्धाभाव रखे ॥_
🌹
*23 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1420- आस्ट्रिया और सीरिया से यहूदियों को निकाला गया।
1592 – वियेना में जिओरडनो ब्रूनो को गिरफ्तार किया गया था। क्योंकि उनका मानना था कि पृथ्वी सूरज के चारों ओर घूमती है, न कि सूरज पृथ्वी के चारों ओर घूमता है। उनकी इस मान्यता का धर्म-विरुद्ध हरकत माना गया था।
1706 - जॉन चर्चिल (मार्लबोरो का राजकुमार) ने फ्रांस को हराया, जिसमे 17,000 लोग मारे गए।
1707 - सेंटोरिनी काल्डेरा में ज्वालामुखी विस्फोट शुरू हुआ। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1805- गवर्नर-जनरल लॉर्ड वेलेजली ने एक आदेश के अंतर्गत दिल्ली के मुग़ल बादशाह के लिए एक स्थायी प्रावधान की व्यवस्था की थी।
1879 – रूसी लेखक इवान तुर्गेनेफ़ को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय ने नागरिक कानून में डॉक्टरेट की उपाधि दी। वे दुनिया के ऐसे पहले लेखक थे, जिसे यह सम्मान दिया गया था।
1904 – वियेना में पहली कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था।
1915 - प्रथम विश्व युद्ध के समय इटली ने आस्ट्रिया, हंगरी तथा जर्मनी के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की थी।
1928 – 'इतालिया' नामक जैप्लिन वायुपोत में उत्तरी ध्रुव तक पहुँचने का पहला अभियान शुरू हुआ था।
1949 - पश्चिम जर्मनी संविधान को अंगीकार करने के बाद औपचारिक रूप से अस्तित्व में आया।
1951 - वह आज का ही दिन था जब चीन सरकार द्वारा जबरन अपना 17 सूत्रीय एजेंडा तिब्बत पर थोपा गया था।
1977 - बेनिन ने संविधान को अंगीकार किया।
1984 - बछेन्द्री पाल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फ़तह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी।
1985 – एक बाँझ औरत ने इलाज के बाद सात बच्चों को एक साथ जन्म दिया था। इनमें से तीन नवजात ही जीवित रहे, लेकिन वे तीनों भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थे। परख नली शिशुओं के जन्म की यह पहली बड़ी कोशिश असफल सिद्ध हुई थी।
1999 - योहानिस रौ संघीय जर्मनी के नये राष्ट्रपति नियुक्त।
2001 - पाकिस्तान का भारत को एम.एफ़.एन. का दर्जा देने से पुन: इंकार।
2004 - बांग्लादेश में तूफ़ान के कारण मेघना नदी में नाव डूबने से 250 डूबे।
2004 - सिंगापुर में जहाज़ के टैंकर से टकराने के कारण 4000 कारें डूबी।
2008 - भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
2008 - अंतर्राष्ट्रीय संस्था इण्टरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर स्ट्रेण्ड्राइजेशन द्वारा डिस्टिलरी को आईएसओ 9001 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
2008 - नेपाल के राजा ज्ञानेन्द्र ने नारायणहिती महल ख़ाली किया।
2008 - सोमालिया के समुद्री अपहर्ताओं ने भारतीय कर्मियों वाला जहाज़ छोड़ा।
2008 - पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से नाता तोड़ा।
2009 - भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति 'रोह मू ह्यून' ने अपने घर के नज़दीक पहाडियों से छलांग लगाकर आत्महत्या की।
2010 - मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालाकृष्णन की अध्यक्षता में भारत के उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने बिना विवाह किये महिला और पुरुष का एक साथ रहना अपराध नहीं माना।
2016- भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) ने आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से पूरी तरह से भारत में बने स्पेस शटल RLV-TD को लॉन्च किया।
2019 - भारत में लोकसभा चुनाव की गिनती शुरू हुई , भाजपा को बहुमत मिला।
2020 - भारत सरकार ने अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल का संशोधित परामर्श जारी किया।
2021 - उत्तरी इटली में एक खूबसूरत पर्वतीय इलाके में केबल कार (Cable Car) दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिरी जिससे लगभग 13 लोगों की मौत व दो बच्चे घायल हुए।
2021 - अमेरिका के अनुभवी गोल्फर फिल मिकेलसन पीजीए चैंपियनशिप मेजर खिताब जीतने वाले विश्व के सबसे उम्रदराज गोल्फर बने।
2022 - भारत और अमरीका ने जापान के तोक्यों में निवेश प्रोत्साहन समझौते पर हस्ताक्षर किए।
2022 - ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी नेता अल्बनीज़ी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
2022 - ओएनजीसी इंडियन गैस एक्सचेंज पर घरेलू गैस का व्यापार करने वाली भारत की पहली खोज एवं उत्पादन कंपनी बनी।
2023 - भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत दूसरी टीआईडब्ल्यूजी बैठक बेंगलूरू में शुरू हुई।
2023 - महाराष्ट्र में नागपुर-पुणे हाईवे पर ट्रक-बस की टक्कर से 7 की मौत व 13 ज़ख्मी हुए।
2023 - भारतीय नौसेना ने INS मोरमुगाओ मिसाइल का सफल परीक्षण किया , सफलतापूर्वक सुपरसोनिक लक्ष्य भेदा।
2024 - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 4 जुलाई को समय से पहले आम चुनाव कराने का आह्वान किया।
2024 - भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्टन ने दक्षिण चीन सागर में पूर्वी बेड़े की परिचालन तैनाती के तहत मनीला, फिलीपींस की अपनी यात्रा पूरी की।
*23 मई को जन्मे व्यक्ति👉*
1848 - कार्ल विल्हेम ओटो लिलिएनथल का जन्म। इन्होंने इंसान को पहली बार उड़ना सिखाया। उनकी उड़ान ने क्रांति कर दी।
1896 - कमलाबाई होसपेट नागपुर स्थित मटरू सेवा संघ नामक सामाजिक संस्था की सहसंस्थापिका थी।
1918 - प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य, एक भारतीय भौतिक विज्ञानी और गणितज्ञ थे।
1919 - महारानी गायत्री देवी - जयपुर राजघराने की राजमाता थी।
1923 - अन्नाराम सुदामा - राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार।
1931 - वसुंधरा कोमकली, जिन्हें वसुंधरा ताई के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय शास्त्रीय संगीतकार थीं।
1949 - ऐलन गार्सिया - पेरू के पूर्व राष्ट्रपति।
*23 मई को हुए निधन👉*
1930 - राखालदास बंद्योपाध्याय - प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार तथा पुरातत्त्ववेत्ता।
1983 - जिनेन्द्र वर्णी महाराज एक प्रसिद्ध जैन विद्वान थे (12 अप्रैल 1983 का भी वर्णन मिलता है)।
2010 - कानू सान्याल- भारतीय नक्सली आंदोलन के जनक ।
2010 - वेतुरी सुंदरम्मा मूर्ति, तेलुगु चलचित्र गीतकार।
2011 - चन्द्रबली सिंह - एक लेखक होने के साथ-साथ उत्कृष्ठ कोटि के अनुवादक (06 जून का भी वर्णन)।
2011 - एन. मरियम पिचै- भारतीय राजनीतिज्ञ ।
2011 - चिदानन्द दासगुप्ता भारतीय फ़िल्म निर्देशक, फ़िल्म समीक्षक, फ़िल्म इतिहासकार थे।
2020 - मोहित बघेल एक भारतीय फिल्म अभिनेता।
2020 - जापान की पेशेवर पहलवान हाना किमुरा का निधन।
2021 - श्रीकुमार बनर्जी - (परमाणु ऊर्जा उद्योग के पूर्व अध्यक्ष) एक भारतीय धातुकर्म इंजीनियर थे, का 70 की आयु में निधन हुआ।
2022 - माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शिवाजी पटनायक (92) का निधन हुआ।
2023 - हरियाणवी रागनी गायक पालेराम दहिया (68) का हृदय गति रुकने से निधन हुआ।
2023 - अमेरिकी गिटार बजाने वाला शेल्डन रेनॉल्ड्स (63) का निधन हुआ।
2024 - अमेरिकी डॉक्यूमेंटरी फ़िल्मनिर्माता मॉर्गन स्परलॉक (53) का निधन हुआ।
*23 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 संत श्री पारनेरकर महाराज जयंती / वार्षिकोत्सव - पारनेर (अ. नगर)।
🔅 माँ भद्रकाली जयन्ती (ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी)।
🔅 मेला भद्रकाली एकादशी (कपूरथला पंजाब)।
🔅 मेला जखोली (उत्तराखंड)।
🔅 श्री प्रहलाद चुन्नीलाल जयन्ती।
🔅 संयुक्त राष्ट्र (यूएन) इंटरनेशनल डे टू एंड ऑब्सटेट्रिक फिस्ट्यूला (International Day to End Obstetric Fistula)।
🔅 अन्तर्राष्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस / काला दिवस (कन्फर्म नहीं )।
🔅 विश्व कछुआ दिवस।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 23 मई 2025*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात-महाराष्ट्र वैशाख)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - एकादशी रात्रि 10:29 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तरभाद्रपद शाम 04:02 तक तत्पश्चात रेवती*
🌤️ *योग -प्रीति शाम 06:37 तक तत्पश्चात आयुष्मान*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:36 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 05:59*
🌤️ *सूर्यास्त - 07:11*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- अपरा- जलक्रीडा-भद्रकाली एकादशी;पंचक*
💥 *विशेष- हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *अपरा एकादशी* 🌷
➡️ *22 मई 2025 गुरूवार को रात्रि 01:12 यानि (23 मई 01:12 AM) से 23 मई, शुक्रवार को रात्रि 10:29 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष - 23 मई, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*
🙏🏻 *‘अपरा एकादशी’ को उपवास करके भगवान वामन की पूजा करने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो श्रीविष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है ।इसका महात्म पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *शनिप्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 24 मई, शनिवार को शनिप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*23 मई 2025 , शुक्रवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका का दिन व्यस्त रहने पर भी उत्तम रहेगा। अनचाहे मेहमान शाम को आ सकते हैं। कारोबार और परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा। परिश्रम का फल पूर्ण रूप से मिलेगा। न्याय पक्ष मजबूत होगा। धन लाभ होगा। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। जीवनसाथी पर विशेष भरोसा रखें। जरूरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है। तबीयत पर ध्यान दें।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपके दिन की शुरुआत नए संकल्पों से होगी। परिजनों के साथ किसी आयोजन में शामिल होंगे। अच्छा व्यवहार आपके व्यक्तित्व को और निखार सकता है। अपने परिवार की भावनाओं को समझकर अपने गुस्से पर काबू रखें। रोमानी नजरिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपके लिए संपत्ति के बड़े सौदे लाभदायक रहेंगे। आपकी समझ और अनुभव से भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कार्यों में निर्धारित सफलता नहीं प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन की शुरुआत में आपका स्वभाव गरम रहेगा। दिनचर्या को बदलें। अपने करीबी लोगों से आज धोखा न मिले इसलिए सतर्क रहें। व्यय वृद्धि सम्भव है। मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे। अचानक हुई रोमांटिक मुलाकात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आपके प्रिय की गैरहाजिरी आज आपके दिल को नाजुक बना सकती है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
समय अनुकूल रहेगा । आज आप अपने कपड़े रहन-सहन इन सब के अलावा अपने व्यवहार पर भी ध्यान दें। कई लोग आप से नाराज हैं उनको मनाने का सुअवसर रहेगा। रुका हुआ धन प्रयास करने पर मिलेगा। आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खींचेगा। छोटे से प्रवास का आयोजन आप कर पाएंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। तबादला हो सकता है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपके परिजनों का स्वास्थ्य नरम रहेगा। लंबे समय से चले आ रहे लंबित कार्यो को आज गति मिलेगी। विचारों की भरमार आपको मानसिक रूप से स्वस्थ बनाएगी। माता और स्त्रीवर्ग सम्बंधी चिंता सताएगी। आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की ज़रूरत है। जहाँ दिल की बजाय दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आज के दिन यात्रा स्थगित रखें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज पढ़ाई पर कम ध्यान देने या घर की बजाय दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने की वजह से बच्चे असंतोष का कारण बन सकते हैं। राजकीय सहयोग से कार्य सिद्धि होगी। समय से भोजन और पर्याप्त, नींद न आने के कारण शरीर में अस्वस्थता अनुभव होगा। अपने काम पर ध्यान दें। दूसरों की निंदा करने से बचें। धार्मिक लाभ मिलेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज किसी बड़े प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनेगी। दुकान, मकान के विवाद आपसी समझौते से हल होंगे। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। विदेशगमन की संभावना भी है। किसी धार्मिक स्थल की भेंट से सात्विकता में वृद्धि होगी। फिर भी स्वास्थ्य संभालिएगा। कार्यभार आज कुछ अधिक रहेगा। परिजनों से विवाद से बचें। नए दोस्त बनेंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। व्यापारी अपने व्यापार में धन लगाकर नए कार्य का प्रारंभ कर सकेंगे और भविष्य के लिए योजना भी बना पाएंगे। प्रेम-प्रसंग में सावधानी रखें, अन्यथा मान सम्मान को ठेस लग सकती है। अत्यधिक कामुकता के कारण विपरीत लिंगीय व्यक्ति के प्रति आकर्षण अनुभव करेंगे। कारोबार की बाधा दूर होकर कार्यसिद्धि होगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका दिन मिलाजुला रहेगा। उदासीन वृत्ति और संदेह की भावना आपके मन को बेचैन बनाएंगे। दैनिक कार्य विलंब से पूरे होंगे। परिश्रम अनुसार फल कम मिलेगा। जीवनसाथी के साथ गलतफहमी के कारण विवाद न करें। सामाजिक कार्यों में भाग लेने जाना होगा। बुजुर्गों और मित्रों का सहयोग मिलेगा। मित्रमंडल में नए मित्र जुड़ेंगे।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आप कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें, अन्यथा उलझ सकते हैं। आज परिवार को समय देने से आनंद मिलेगा। व्यापारियों को व्यापार में लाभ होगा। भागीदारी लाभदायक साबित होगी। प्रेमी-प्रेमिका से प्रेम में सफलता मिलेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
लग्न योग है।मांगलिक प्रसंग आयोजित किए जाएंगे। आज आपकी एकाग्रता का अभाव मानसिक अस्वस्थता बढ़ाएगा। पैसे की लेन-देन या जमानत विचार करके करें । संतान और पत्नी की तरफ से लाभ होगा। प्रवास का आयोजन किए जाने की संभावना है। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन से बचें। स्वास्थ्य लाभ होगा।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
🙏धन्यवाद।🙏
: 2️⃣3️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! जाग उठा परोपकार !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक समय की बात है। गंगानगर गांव में राजू नामक एक व्यक्ति रहता था। गांव में आपसी भाईचारा और प्रेम बहुत था। इसलिए वहां के सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर रहा करते थे।
राजू नामक व्यक्ति अधेड़ उम्र होने के कारण ‘चाचा नम्बरदार’ के नाम से पहचाने जाते थे। सभी उनका मान-सम्मान और आदर सत्कार किया करते थे।
उनका अपना मकान गांव की चौपाल पर छोटा-सा था। उसके अंदर आम का एक पुराना पेड़ था जिनके फल गांव के बच्चे, बूढ़े और जवान सभी खाया करते थे।
राजू चाचा का स्वभाव कुछ इस प्रकार का था कि वे बच्चों को कुछ ज्यादा ही प्यार किया करते थे।
राजू चाचा हर साल बरसात के मौसम में जब आम पक जाते थे, तो गांव के सभी बच्चों को विशेष तौर पर आम की दावत दिया करते थे।
किसी कारणवश पिछले दौ वर्षों से यह परंपरा टूट गई थी। बच्चे उनकी इस बात पर बहुत नाराज रहने लगे थे। परंतु वे कर कुछ नहीं सकते थे, क्योंकि राजू चाचा का रौब भी बच्चों पर कम नहीं था।
पहले साल तो बच्चे उनकी इस हरकत पर – कि चाचा ने एक बार उनको आम की दावत नहीं दी – आम की फसल बर्बाद कर गये।
लेकिन दूसरे साल जब आम के पेड़ पर बोर आया और आमिया छोटी-छोटी बनने लगी, तो बच्चों ने देखा कि चाचा राजू आज गांव में नहीं है। तब सब बच्चों ने मिलकर आम के पेड़ पर पथराव कर दिया। उनकी सारी आमिया झाड़ दी। आमिया उठा-उठाकर बच्चे अपने अपने घर ले गये। कुछ ने खायी और कुछ ने बर्बाद की।
राजू चाचा को जब इस बात का पता चला तो इन्हें गुस्सा तो बहुत आया, मगर वे अपने गुस्से को पी गये। किंतु फिर वे किसी अच्छे से मौके की तलाश में रहने लगे।
फिर तिसरे साल आम का मौसम आया। राजू चाचा ने अपने पेड़ के आमों के अलावा कुछ आम बाजार से भी मंगवाये और फिर गांव में ऐलान कर दिया- आज पूरे गांव के बच्चों की उनके घर पर आम की दावत है।
इस ऐलान को सुनकर बच्चे बड़े खुश हुए। लेकिन वे जितना खुश थे, उससे कहीं ज्यादा हैरान भी थे। उस दिन हल्की वर्षा हो रही थी।
कुछ बच्चे तो डर के मारे नहीं गये थे और कुछ इस डर के मारे चले गए थे कि कहीं चाचा उनके न जाने पर नाराज न हो जायें। फिर भी गांव के लगभग आधे से अधिक बच्चे चाचा राजू के घर आम की दावत पर उपस्थित हुए।
हल्की हल्की बारिश पड़ रही थी। ठंडी ठंडी हवा चल रही थी। बच्चे मजे लेकर आम खा रहे थे।
जब आम समाप्त हो गए और बच्चे को अंगड़ाई आने लगी, तो अनायास ही एक बच्चे की नजर चाचा के घर के एक कोने की तरफ उठ गयी जहां छप्पर के नीचे एक बहुत बड़ा किसी वस्तु का ढ़ेर पुआल से ढका हुआ था। उस बच्चे ने यह बात अन्य बच्चों को इशारे से बतायी।
तब अंत में एक बच्चे ने डरते-डरते चाचा राजू से पूछ ही लिया- “चाचा जी, इस ढ़ेर में आपने किसके लिए क्या छुपा रखा है?”
राजू चाचा उसकी बात सुनकर खिलखिलाकर हंस पड़े और फिर उन्होंने अपनी पिछली गलती पर बच्चों के सामने पश्चाताप किया।
फिर वे बोले- “सुनो बच्चों… आम तो तुम्हें हर साल मिलेंगे ही, लेकिन अगर तुम मेरे मरने के बाद भी आम खाना चाहते हो तो मेरे पीछे आओ।” चाचा उठकर छप्पर पर बने ढ़ेर की ओर चल पड़े। बच्चे भी उनके पीछे-पीछे चल दिये।
चाचा ने ढ़ेर के ऊपर से पुआल हटाई और बच्चों से कहा- “बच्चों ! अपने दोनों हाथों में भरकर जितने भी आम ले जा सको, ले जाऔ।” बच्चों ने खुशी-खुशी ढ़ेर से आम उठाकर अपने दोनों हाथों में ले लिये।
उनकी खुशी को देखकर चाचा राजु की आंखों में आंसू छलक आये। वे बोले- “सुनो बच्चों ! अपने-अपने घर जाकर इन आमों को खाओ और इनकी गुठलियों को अपने-अपने घरों में और गांव भर में बो दो।”
“और आम के लिए कितने दिनों तक इंतजार करना होगा ?” बच्चों के बीच से एक धीमा स्वर उभरा। परंतु उस धीमे स्वर को चाचा राजू ने सुन लिया था।
तब उन्होंने जाते बच्चों को रोका और अपने बेटे के कंधों पर हाथ रख कर बोले- “जब तक तुम्हारे द्वारा बोये गये पेड़ों पर आम आयें, तब तक तुम हमारे पेड़ से हर साल आम खाना, मेरा बेटा तो यही पर तुम्हारे बीच रहेगा। यह तुम्हें हर साल अपने पेड़ के इसी प्रकार आम खिलायेगा। फिर जब तुम्हारे पेड़ों पर फल आने लगेंगे तो तुम जिंदगी भर अपने पेड़ों से आम खाना।”
चाचा राजू की बात सुनकर बच्चे खुश हुए। वे हल्ला-गुल्ला करते उनके घर से बाहर निकल गये। कई ने ‘चाचा जिंदाबाद’ की आवाज बुलंद की और फिर अपने-अपने घरों को रवाना हो गये।
*शिक्षा:-*
मित्रों! परोपकारी व्यक्ति का स्वभाव यदि कुछ समय के लिए सो जाए तो जल्द ही पुन: जाग जाता है। स्वभाव से मजबूर आदमी अपने स्वभाव को त्याग नहीं पाता। जैसे कि चाचा राजू ने बच्चों को इस बात की भी सीख दी कि यदि तुम यदि भविष्य में सुखी रहना चाहते हो, तो उसके लिए प्रयास आज से शुरू करो।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
: 2️⃣3️⃣💎0️⃣5️⃣💎2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*🔥 आज की प्रेरणा प्रसंग 🔥*
*🌹 आसक्ति का परिणाम 🌹*
एक संन्यासी विरक्त भाव से शान्ति से जंगल में रहते हुए ईश्वर प्राप्ति हेतु तप करता रहता था। एक दिन वहाँ से इक राहगीर व्यापारी गुजरा और उसने विश्राम हेतु एक रात वहीं उन संन्यासी की कुटिया में बितायी। वह संन्यासी के स्वभाव व सेवा से बहुत प्रसन्न हुआ और जाने से पहले उस व्यापारी ने संन्यासी को एक सुंदर कम्बल दान में दिया। संन्यासी को वह कम्बल बहुत आकर्षक लगा।
वे उसे बार-बार छू कर निहारता रहता। ऐसा सुन्दर व कोमल कम्बल उसने कभी नहीं देखा था, वह अब हर क्षण उस कम्बल को नज़रों के सामने रखता। अतः संन्यासी का दिनों दिन उस कम्बल से लगाव गहरा होता गया। अब उसको हर समय कम्बल की चिंता सताती कि वह ख़राब या गन्दा न हो जाये, या फिर कहीं कोई और उसे चुरा न ले आदि।
समय के साथ साथ ऐसा परिवर्तन हुआ कि जो श्रद्धा – प्रेम व लगाव उसके मन में परमात्मा के लिये था उसका स्थान अब उस कम्बल ने लिया था। अंततः कम्बल के प्रति आसक्ति के परिणामस्वरूप जब उसकी मृत्यु का क्षण आया तब भी उस समय उसके मन में अंतिम ख़्याल केवल कम्बल का ही आया। जिसके कारणवंश वह संन्यासी जो परमात्मा से अत्यंत प्रेम करता था परन्तु कम्बल के प्रति गहन आसक्ति की वजह से उसके जीवन व हृदय में परमात्मा का स्थान दूसरे नम्बर पर हो गया था और वह कम्बल अब उसकी पहली प्राथमिकता हो गया था, अत: प्राण त्यागते समय भी केवल कम्बल का विचार ही उसके मन में उत्पन्न हुआ।
जैसा कि श्रीकृष्ण ने गीता के 8:5 श्लोक में कहा है कि जो कोई भी, मृत्यु के समय, अपने शरीर को छोड़ते समय केवल मेरा स्मरण करते हुए शरीर का त्याग करता है, वह मुझे व मेरा स्वभाव प्राप्त कर लेता है। इसमें कोई संदेह नहीं है। परन्तु उस संन्यासी को परमात्मा से अधिक लगाव सांसारिक वस्तु — एक कम्बल से हो गया था अंततः उसी का ही ख़्याल उसे मरते समय आया।
परिणामस्वरूप अब वह संन्यासी अगले जन्म मे पतंगा (कपड़े का कीड़ा – moth) बन कर पैदा हुआ। और लगभग अगले एक सौ जन्मों तक जब तक वह कम्बल कीड़ों द्वार खा कर पूर्णतः नष्ट नहीं हो गया तब तक वह संन्यासी बार -बार वही पंतगे का कीट बन कर पैदा होता रहा।
*👉शिक्षा*
अब इस कहानी के आधार पर अगर हम इस तथ्य का अवलोकन करें कि जीवन में हमें जो भी मिलता है क्या वह ईश्वर की कृपा है या हमारे कर्मों का फल! तो हम पाते हैं कि ईश्वर की कृपा तो सब के लिए बराबर मात्रा में बहती है परन्तु इस अस्थायी तथा नश्वर संसार के असंख्य सांसारिक आकर्षण व लगाव वह छतरियाँ हैं । जिन्हें हम अपने सर पर छतरी की तरह खुला रखते हैं और परमात्मा की उस कृपा को स्वयं तक पहुँचने से स्वयं ही रोक देते हैं। ईश्वर ने अपनी लीला द्वारा हर वस्तु का निर्माण किया है, व उनसे आनन्द पाने के लिये हमें इन्द्रियां भी प्रदान की है। व उसके साथ-साथ परमात्मा ने हमारे क्रमिक विकास व उसे (पूर्ण परमात्मा) जो जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य है को प्राप्त करने के लिये – हमारे हृदय में सदा अतृप्त रहने वाली एक तड़प व बेचैनी का भाव भी भर दिया है। जिसके कारण हम इस संसार में जब भी परमात्मा के अलावा कुछ भी और प्राप्त करते हैं तो निश्चितता कुछ समय के पश्चात हमारे मन में उस वस्तु के प्रति असंतुष्टी का भाव या फिर उसे खोने का भय शीघ्र ही उत्पन्न हो कर हमें बेचैन करने लगता है..!!
*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, वो पर्याप्त है।।*
: . *जय श्री राम*
*शुक्रवार, 23 मई 2025 के मुख्य समाचार*
🔸भारत की तुर्की को कड़ी चेतावनी- दोस्ती चाहिए तो पाक से नाता तोड़ो, आतंक से दूरी बनाओ
🔸जम्मू कश्मीर पर कोई भी द्विपक्षीय चर्चा केवल PoK को खाली करने पर होगी: MEA
🔸जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक सिंधु जल संधि रहेगी निलंबित: भारत
🔸अमेरिका में बड़ा विमान हादसा: रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन, सभी यात्री जिंदा जले
🔸पाकिस्तान से परेशान हुआ ईरान, सीमा पर बनाएगा दीवार
🔸भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति खतरनाक मोड़ ले सकती थी: शहबाज शरीफ
🔸'खुद को राजा घोषित क्यों नहीं किया', फील्ड मार्शल बनने पर इमरान खान ने जनरल मुनीर पर किया कटाक्ष
🔸इंडिगो पायलट ने टर्बुलेंस में पाकिस्तान को कॉन्टैक्ट किया था:एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी, परमिशन नहीं मिलने पर श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग की
🔸सरकार बोली-खतरा था, इसलिए तुर्किये की कंपनी का क्लियरेंस कैंसिल:दिल्ली हाईकोर्ट में कल फिर सुनवाई; एयरपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने पर सेलेबी बॉम्बे हाईकोर्ट भी पहुंची
🔸Spying For Pakistan: जासूसी के आरोप में एक और गिरफ्तार, यूपी ATS ने मोहम्मद तुफैल को दबोचा
🔸Jammu Kashmir News: किश्तवाड़ में एनकाउंटर, सेना का एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
🔸ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : देशनोक करणी माता के दरबार से विकास योजनाओं का शुभारंभ
🔸बहादुरी-बलिदान के लिए जवानों को मिले गैलेंट्री अवॉर्ड्स:राष्ट्रपति ने 6 कीर्ति चक्र, 33 शौर्य चक्र दिए; डाइस से उतरीं, शहीदों की मांओं को गले लगाया
🔸सीबीआई ने 2,200 करोड़ रुपये के कीरू हाइड्रोपावर घोटाले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
🔸भारत ने चागोस द्वीप मॉरीशस को देने के ब्रिटेन के फैसले का किया स्वागत
🔸ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच : पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुआ तीसरा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
🔸पीएम नेतन्याहू की दो टूक: खून का बदला खून से लेंगे,अमेरिका में इजरायली दूतावास के 2 अफसरों की हत्या
🔹मिचेल मार्श का शतक, पूरन की तबाही के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर; LSG ने गुजरात को 33 रनों से हराया
🔹इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिली जगह
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*शुक्रवार - 23- मई -2025*
👇🏻
*==============================*
*1* विदेश मंत्रालय बोला- बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं, तुर्किये से कहा- पाकिस्तान को समझाए कि आतंक का साथ न दे; PAK से केवल द्विपक्षीय बातचीत
*2* पहचान करो, वापसी तय करो; अवैध बांग्लादेशियों पर भारत सख्त, विदेश मंत्रालय की यूनुस सरकार को दो टूक
*3* जयशंकर बोले- पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर धार्मिक कट्टरपंथी, उनके भाषण के 5 दिन बाद पहलगाम हमला हुआ; PAK सरकार और सेना आतंकवाद में शामिल
*4* बहादुरी-बलिदान के लिए जवानों को मिले गैलेंट्री अवॉर्ड्स, राष्ट्रपति ने 6 कीर्ति चक्र, 33 शौर्य चक्र दिए; डाइस से उतरीं, शहीदों की मांओं को गले लगाया
*5* सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है आपका खून? PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला, पूछे तीन सवाल
*6* मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए।सिर्फ इतना बताइए,आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?,ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?,आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?,आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!
*7* सुधरने को तैयार नहीं पाकिस्तान, खतरे में थी 220 से ज्यादा लोगों की जान;दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा तो पायलट ने शुरुआत में एटीसी लाहौर से संपर्क किया। सूत्रों ने बताया कि पायलट ने एटीसी लाहौर से इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पाकिस्तान ने मना कर दिया
*8* अब NEET-PG में मेडिकल संस्थानों को फीस डिटेल्स देनी होगी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश; सीट ब्लॉक करने पर पेनल्टी लगेगी, स्टूडेंट्स 2 राउंड ही काउंसलिंग कर सकेंगे
*9* 'दुनिया करे पाकिस्तान की खुलेआम निंदा', यूएई में भारत ने खूब लताड़ा पाक; एक भारतीय दल पहुंचा रूस
*10* श्रीकांत शिंदे का डेलिगेशन अबूधाबी पहुंचा, शिवसेना सांसद बोले- UAE आतंकियों को पनाह देने वालों के साथ नहीं, भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा
*11* जयपुर में मिठाइयों के नाम से हटाया गया 'पाक', दुकानदारों ने अपनाया 'श्री' का विकल्प, गुदपाक और मोतीपाक अब गुदश्री मोतीश्री मिठाई का नाम होगा
*12* छह बच्चों की मां भांजे के साथ फरार, पति ने लगाई एसपी से गुहार, यूपी के उन्नाव में रिश्ते हुए तार-तार
*13* शहबाज शरीफ ने फिर दी गीदड़भभकी, बोले- खतरनाक मोड़ ले सकते थे भारत-PAK के बीच जंग के हालात
*14* मिचेल मार्श का शतक, पूरन की तबाही के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर; LSG ने गुजरात को 33 रनों से हराया
*15* मौसम विभाग के अनुसार यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्य भीषण गर्मी से तप रहे हैं। कई राज्यों में बारिश भी देखने को मिल रही है। लेकिन इससे गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिल रही हैं। इस बीच दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत मिली है।
*16* ITC का चौथी तिमाही में मुनाफा 300% बढ़ा, ये 19,727 करोड़ रुपए रहा, ₹14.25 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी
*===============================*
: ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭
🌄 🇮🇳𝐒𝐇𝐔𝐁𝐎𝐔𝐃𝐇a𝐘🙏
𝕴𝖓𝖉𝖎𝖆`𝖘 1𝖘𝖙 𝖂𝖍𝖆𝖙𝖘𝖆𝖕𝖕 𝕹𝖊𝖜𝖘, 𝓼𝓲𝓷𝓬𝓮 2013
╰ ╰╰ ON ─ ╰ ╰ ╰
*23 मई (शुक्रवार)*
* वैदिक रितु/* वासंत
* Drik Ritu*: Grishma (समर)
S पकtum :: *कृष्णपश *
(पूर्णिमांता कैलेंडर में)
*विक्रम समवत - 2082*
* महीना*: JYESHTA 11
(अमंता कैलेंडर में)
*शाका समवत - 1947*
* महीना*: वैषाक 26
* तीथी:* एकदशी (10:30 बजे तक) द्वादशी
*नक्षत्र*: उत्तरा भद्रपद
* राहु*: 10:44 पूर्वाह्न - 12:23 बजे
*सौर प्रणाली के बारे में तथ्य*
https://youtu.be/
________________________
*आज के शीर्ष समाचार*
---------------------------------------
1। दक्षिण -पश्चिम मानसून (SWM) सीज़न केरल पर एक सप्ताह पहले एक शुरुआती और मजबूत शुरुआत करने के लिए तैयार है, लेकिन इसकी भविष्य की प्रगति अनिश्चित है। अनिश्चितता अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ट्विन साइक्लोनिक सिस्टम के गठन से उपजी है।
2। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान सममन तहदी (पीएम-किसान) योजना के लिए भारत भर में एक व्यापक संतृप्ति अभियान शुरू किया है। 31 मई, 2025 तक चल रहा है, यह प्रयास योजना के लाभों के तहत प्रत्येक पात्र किसान को शामिल करने का प्रयास करता है, यह सुनिश्चित करता है कि वे समय पर वित्तीय सहायता प्राप्त करें। पीएम-किसान योजना के तहत, केंद्र सरकार प्रत्येक 2,000 रुपये की तीन किस्तों में पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान करती है।
3। कर्नाटक कैबिनेट ने अभी तक गुरुवार को विवादास्पद सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण (जाति की जनगणना) की रिपोर्ट पर एक निर्णय को फिर से स्थगित कर दिया क्योंकि 11 अप्रैल के बाद तीन कैबिनेट बैठकों में चर्चा के बाद भी बहस अनिर्णायक रही।
4। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, पाकिस्तान आतंकवाद के माध्यम से प्रॉक्सी युद्ध का सहारा लेता है क्योंकि यह भारत के साथ सीधा युद्ध नहीं जीत सकता है।
5। सरकार ने विकलांग व्यक्तियों को केंद्र सरकार के आवास के आवंटन में 4% आरक्षण की घोषणा की, जो सार्वजनिक सेवाओं में इक्विटी, गरिमा और पहुंच की दिशा में पर्याप्त कदम उठाती है।
6। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यमुना नदी की सफाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने के लिए नई दिल्ली में एक उच्च स्तर की बैठक की, जिससे पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, और दिल्ली में सीवेज सिस्टम में सुधार हो।
7। मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली हाई-स्पीड रेल परियोजना ने 300 किमी के वियाडक्ट्स के साथ एक प्रमुख निर्माण मील का पत्थर हासिल किया है।
8। आंतरायिक बारिश उत्तराखंड को मारती है, बार्कोट में भारी गिरावट; चार धाम यात्रा जारी है। कोई नुकसान नहीं हुआ है।
9. यूनियन हेवी इंडस्ट्रीज मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक बसों के रोलआउट पर नई दिल्ली में एक बैठक की अध्यक्षता की। सत्र मुख्य रूप से तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली और गुजरात राज्यों पर केंद्रित था। भारी उद्योग मंत्रालय ने सूचित किया है कि, पीएम ई-ड्राइव योजना के वर्तमान चरण के तहत, बेंगलुरु को लगभग 4,500 इलेक्ट्रिक बसें, 2,000 हैदराबाद, 2,800 से दिल्ली, 1,000 से अहमदाबाद को, और 600 बसों को सूरत को दी जाएगी।
10। गुजरात ने पांच वर्षों में अपनी एशियाई शेर की आबादी में 32% की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें 2025 में संख्या 891 हो गई है।
11। * तेलंगाना, जाति की जनगणना के आधार पर बैकवर्डनेस इंडेक्स बनाने के लिए *: राज्य सरकार के विशेषज्ञ कार्य समूह का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में, जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना में 243 उप-जाति में असमानताओं को मापने के लिए जाति जनगणना डेटा का उपयोग करके एक 'समग्र बैकवर्डनेस इंडेक्स' तैयार करेंगे।
12। एक इंडिगो पायलट का संचालन दिल्ली-श्रीनागर उड़ान का संचालन करता है, जिसे बुधवार को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा, ने शुरू में लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल की अनुमति मांगी, जो अशांति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का संक्षेप में उपयोग करने की अनुमति थी, लेकिन अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था।
13। चुनाव आयोग ने देश भर में आवासीय उच्च-वृद्धि वाले परिसरों में इन-हाउस पोलिंग बूथ स्थापित करने का फैसला किया है, एक खंड के बीच मतदाता मतदान को बढ़ाने की उम्मीद है कि अक्सर वोट करने के लिए बाहर जाने के बारे में कमी होती है।
14। डॉ। सरोज घोष, एक प्रसिद्ध विज्ञान संचारक और भारत के विज्ञान संग्रहालय आंदोलन के पीछे संस्थापक व्यक्ति, 17 मई, 2025 को 89 वर्ष की आयु में सिएटल में निधन हो गया। नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) के पहले महानिदेशक के रूप में, उन्होंने विज्ञान बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
15। अगले तीन दिनों के लिए गुजरात, कोंकन, गोवा, कर्नाटक और केरल पर बहुत भारी बारिश के लिए एक लाल अलर्ट जारी किया गया है। भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिण कोंकण-गोवा से पूर्व-मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव वाला क्षेत्र उत्तर की ओर बढ़ने और आगे बढ़ने की संभावना है।
---------------------------------------
*कानूनी रिपोर्ट*
---------------------------------------
1। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिका पर अपने अंतरिम आदेशों को आरक्षित किया। मुख्य न्यायाधीश ब्राई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मासीह की एक पीठ ने तीन दिनों में अंतरिम आदेश के बिंदु पर मामले को सुना।
2। महाराष्ट्र में ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों ने मंगलवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया, ताकि राज्य सरकार की ई-बाइक टैक्सियों और बाइक पूलिंग सेवाओं की हालिया मंजूरी का विरोध किया जा सके, जबकि यह निर्णय लिया गया कि यह निर्णय प्रमुख हितधारकों से परामर्श किए बिना किया गया था। ड्राइवरों ने अंधेरी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के बाहर एक विरोध प्रदर्शन किया।
3। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व जम्मू -गवर्नर सत्य पाल मलिक के खिलाफ एक चार्जशीट दायर की है और सात अन्य लोगों ने किस्त्वर में किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ रुपये से अधिक के सिविल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट्स के पुरस्कार में कथित अनियमितताओं के संबंध में।
4। खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए, भारत के शीर्ष खाद्य नियामक, FSSAI ने राज्य के अधिकारियों को कैल्शियम कार्बाइड जैसे प्रतिबंधित फल पकने वाले एजेंटों के उपयोग पर दरार करने के लिए कहा है, खासकर आम के मौसम के दौरान। यह कदम रसायन को कम करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी प्रवर्तन अभियान का हिस्सा है।
------- *गलतफहमी *------------
1। 21 मई को दिल्ली में दो लोग मारे गए, शाम को राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़े तूफान के बाद। दिल्ली फायर सर्विसेज ने बताया कि विभाग को घरों के पतन, पेड़ों और बिजली के खंभे को उखाड़ने से संबंधित लगभग 60 कॉल मिले।
2। अमृतसर हूच त्रासदी के बाद, जिसने इस महीने की शुरुआत में 27 लोगों की जान का दावा किया था, बस्ती जोधवाल में कथित तौर पर शराब का सेवन करने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई।
---------------------------------------
*वित्त*
---------------------------------------
*भारतीय रुपया मूल्य*
* USD * ₹ 85 (लगभग)
💷 * GBP *) 114 (लगभग)
€ * यूरो *: ₹ 96 लगभग)
* 🇨🇳 चीन युआन:*: ₹ 12
🇦🇪 * यूएई दिरहम *: ₹ 23
🇵🇰 * पाक रुपे *: ₹ 0.30
🇧🇩*b'desh taka **: ₹ 0.70
🇱🇰 * श्रीलंका *: ₹ 0.28
🇳🇵 * नेपाल *: ₹ 0.62
🇲🇻 * मालदीव *: ₹ 5.52
---------------------------------------
*Bse sensex*
80,951.99 −644.64 (0.79%) 🔻
*निफ्टी*
24,609.70 −203.75 (0.82%) 🔻 -----------------------------------------------
*वित्तीय पूंजी मुंबई में दरें*
* सोना*: ₹ 97,500/ 10gm (24 KRT)
* चांदी*: K 100,000/किग्रा
1। अनिल अंबानी के रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने भारत के निजी रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास को चिह्नित करते हुए, तोपखाने के गोले, विस्फोटकों और प्रणोदकों की आपूर्ति करने के लिए जर्मन हथियार निर्माता Rhinmetall AG के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है।
2। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत करने के अंतिम चरण में हैं, जिसका उद्देश्य 8 जुलाई, 2025 से पहले इसे समाप्त करना है, जो कि भारतीय माल पर अमेरिका द्वारा अतिरिक्त 26% पारस्परिक टैरिफ को लागू करने के लिए है।
---------------------------------------
*मनोरंजन समाचार*
---------------------------------------
1। * भूल चुक माफ * मूवी 23 मई, 2025 को आज रिलीज़ होने वाली है।
निर्माता: दिनेश विजन
निर्देशक: करण शर्मा
*स्टार कास्ट*
राजकुमार राव
वामिका गब्बी
2। अभिनेता तमन्नाह भाटिया को कर्नाटक सरकार द्वारा मैसूर सैंडल सोप के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसमें दो साल तक फैले ₹ 6.20 करोड़ के सौदे के तहत।
हालाँकि, इस फैसले ने आलोचना की है, कई सवालों के साथ कि एक कन्नड़ अभिनेता को भूमिका के लिए क्यों नहीं चुना गया।
---------------------------------------
*रक्षा समाचार*
---------------------------------------
1। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू ने गुरुवार को छह कीर्ति चक्रों को सम्मानित किया, जिसमें चार मरणोपरांत शामिल थे, सेना के कर्मियों को और जम्मू -जम्मू और कश्मीर पुलिस ने अदम्य साहस और कर्तव्य की लाइन में असाधारण वीरता प्रदर्शित करने के लिए।
कीर्ति चक्र भारत का दूसरा सबसे बड़ा मयूरला वीरता पुरस्कार है।
2। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल अगले सप्ताह मास्को का दौरा करने के लिए निर्धारित है, जिसमें शेष दो एस -400 वायु रक्षा प्रणाली इकाइयों की शीघ्र वितरण के लिए रूसी सरकार से आग्रह किया गया है, जो भारत ने खरीदे हैं।
3। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने भारत के सशस्त्र बलों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी निजी छात्रवृत्ति शुरू की है। 'जय जवान छात्रवृत्ति' 100% ट्यूशन शुल्क छूट प्रदान करता है 22 लाख सक्रिय रक्षा और अर्धसैनिक कर्मियों के लिए।
4। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ साझेदारी में, भारत की महत्वाकांक्षी परियोजना कुशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है, जो रूसी एस -400 वायु रक्षा प्रणाली के लिए स्वदेशी विकल्प है।
5। जम्मू और कश्मीर के किश्त्वर में गुरुवार की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के किश्त्वार में मुठभेड़ के बाद कम से कम 3-4 आतंकवादी फंस गए। सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम द्वारा खुफिया-आधारित ऑपरेशन एक सप्ताह बाद आता है जब दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद विरोधी संचालन पर छह आतंकवादियों को समाप्त कर दिया गया था। यह मुठभेड़ शोपियन और नादर क्षेत्र के केलर क्षेत्र में हुई थी।
6। रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में वेस्टर्न एयर कमांड एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के साथ परिचालन चर्चा की। जनरल चौहान ने संयुक्त तैयारियों और तालमेल के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
।
---------------------------------------
✈ *अंतर्राष्ट्रीय समाचार *
---------------------------------------
1। विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2025 में बढ़े तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की मध्यस्थता की।
2। विदेश मामलों के मंत्री एस। जयशंकर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में भारत की स्थिति को दृढ़ता से दोहराया है, इस बात पर जोर देते हुए कि यह क्षेत्र भारत के सही है और अवैध कब्जे के तहत क्षेत्रों को उनके सही मालिक-इंडिया को वापस कर दिया जाना चाहिए।
3। भारत से एक सर्व-पार्टी संसदीय प्रतिनिधिमंडल, सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में, 22 से 24 मई, 2025 तक जापान का दौरा कर रहा है, जम्मू और कश्मीर में हाल के पाहलगाम आतंकी हमले के बाद एक वैश्विक आउटरीच के हिस्से के रूप में। प्रतिनिधिमंडल की यात्रा भारत के आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के अटूट रुख को रेखांकित करती है।
4। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने क्षेत्रीय तनावों को बढ़ाने के बीच बांग्लादेश को एक जबरदस्त चेतावनी जारी की है, विशेष रूप से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सिलेगुरी गलियारे के बारे में-जिसे अक्सर "चिकन की गर्दन" के रूप में संदर्भित किया जाता है-जो मुख्य भूमि भारत और इसके उत्तर-पूर्व की राज्यों के बीच महत्वपूर्ण भूमि लिंक के रूप में कार्य करता है।
5। भारत ने पाकिस्तान के लिए अंकारा के हालिया समर्थन के जवाब में तुर्की को एक मजबूत और असमान संदेश जारी किया है, विशेष रूप से पाहलगाम, जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले के बाद। भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि द्विपक्षीय संबंधों की नींव एक -दूसरे की मुख्य चिंताओं के प्रति आपसी सम्मान और संवेदनशीलता होनी चाहिए।
6। तालिबान के लिए भारत के हालिया राजनयिक आउटरीच के मद्देनजर, चीन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के साथ तेजी से अपनी सगाई को तेज कर दिया है, जो तनाव में वृद्धि के बीच क्षेत्रीय प्रभाव और स्थिरता के लिए नए सिरे से धक्का का संकेत देता है।
7। भारत ने नई दिल्ली के व्यक्तित्व नॉन ग्रेटा में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी को घोषित किया है और उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है।
8। श्रीलंका के लिए भारत के उच्चायुक्त, संतोष झा, ने 24 श्रीलंकाई प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जो भारत के संसदीय अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के लिए एक सप्ताह के लंबे समय तक क्षमता-निर्माण कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली के लिए नेतृत्व किया।
---------------------------------------
🌎 * विश्व समाचार * 🌍
---------------------------------------
1। यूनाइटेड किंगडम ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और चुनाव और रणनीतिक रूप से स्थित चागोस द्वीपों पर मॉरीशस के लिए संप्रभुता सौंपा। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि यह कदम एक यूएस-यूके सैन्य अड्डे का भविष्य सुनिश्चित करता है जो ब्रिटिश सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। समझौते के तहत, यूनाइटेड किंगडम मॉरीशस को कम से कम 99 वर्षों के लिए आधार को वापस लाने के लिए प्रति वर्ष 136 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा।
2। इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो स्टाफ सदस्यों की हत्या पर झटका दिया है। उन्होंने हमले के बाद दुनिया भर में इज़राइल के मिशनों में सुरक्षा के सुदृढीकरण का आदेश दिया है।
3। इजरायल की सेना ने कहा है कि इसने दक्षिणी लेबनान के यटर क्षेत्र में ड्रोन हड़ताल में हिजबुल्लाह के कुलीन रडवान बल के एक कमांडर को मार डाला। हालाँकि, सेना ने कमांडर के नाम का खुलासा नहीं किया।
4। अमेरिका और ईरान के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का पांचवीं दौर आज रोम में होगा।
5। बांग्लादेश ने बांग्लादेश के माध्यम से म्यांमार के राखीन राज्य को "मानवीय गलियारे" की अनुमति देने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ। खलीलुर रहमान ने कहा कि सरकार ने न तो चर्चा की है और न ही किसी भी पार्टी के साथ इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा करने का इरादा है।
---------------------------------------
🚣🚴🏇🏊 *खेल *
---------------------------------------
*इंडियन प्रीमियर लीग 2025*
74 टी 20
22 मार्च - 25 मई
(ए) गुरुवार, २२ मई २०२५
64 वां मैच • अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
लखनऊ-सुपर-जायंट्स
एलएसजी: 235-2 (20)
बनाम
गुजरात-टितन
जीटी: 202-9 (20)
लखनऊ सुपर दिग्गज 33 रन से जीते
(b) शुक्रवार, २३ मई २०२५
65 वां मैच • लखनऊ, भरत रत्ना श्री अतील बिहारी वजपेय एकना क्रिकेट स्टेडियम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बनाम
सनराइजर्स हैदराबाद
आज # 7:30 बजे
2। शूटर कनक ने जर्मनी के सुहल में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) जूनियर विश्व कप में भारत का पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। पिछले साल लीमा में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता कनक ने स्वर्ण पदक का दावा करने के लिए महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 239 रन बनाए।
3। बैडमिंटन में, भारत के किडम्बी श्रीकांत और ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी कुआलालंपुर में मलेशिया के मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ी है।
4। केंद्रीय खेल मंत्री मानसुख मंडविया ने कहा कि केंद्र देश भर में एक लीग संस्कृति विकसित करने के लिए इस साल 13 नए पेशेवर खेल लीग स्थापित करेगा। इन खेलों में योग, साइकिलिंग, बास्केटबॉल, तीरंदाजी और मुक्केबाजी शामिल हैं।
--------------------------------------------------
Ⓝⓐⓥⓔⓔⓝ ⓚⓤⓜⓐⓡ
🇮🇳 * भरत के बारे में तथ्य * 🇮🇳
===========================
भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का अवलोकन करता है। इस दिन को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के लिए मनाया जाता है, जिनकी 1991 में इस दिन की हत्या कर दी गई थी।
40 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र के भारतीय प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई, 1991 को तमिल ईलम (LTTE) के मुक्ति बाघों द्वारा की गई थी। राजीव अपनी मां इंदिरा गांधी के बाद हत्या करने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री थे, जिन्हें उनके अंगरक्षकों द्वारा मार दिया गया था।
===========================
*😀 दिन के बारे में**
===========================
सबसे बड़ा पाप यह सोचना है कि आप कमजोर हैं ===================================
*joke of the day*
===========================
गणितीय रूपांतरण
शिक्षक- अगर *1000 किलोग्राम = टन। *
फिर, 3000 किलोग्राम के लिए
कितना?
* चिंटु* -🤔🙄
टन! टन! टन! 🤪
===========================
*😳why❓❓❓*
===========================
*हमारे पास फिंगरप्रिंट क्यों हैं और वे अद्वितीय क्यों हैं?*
हमारे उंगलियों के निशान उस वातावरण को दर्शाते हैं जो हमने सामना किया था जब हमारा जीवन शुरू हुआ था। एक व्यक्ति की उंगलियों के निशान तब बनते हैं जब वे अपनी माँ के गर्भ में एक छोटे से भ्रूण का विकास करते हैं। फिंगरप्रिंट हर व्यक्ति के लिए पूरी तरह से अद्वितीय हैं।
फिंगरप्रिंट पैटर्न गठन में दो घटक होते हैं: विकासात्मक और आनुवंशिक। इसलिए भले ही समान जुड़वाँ आनुवंशिक रूप से समान हों, गर्भ में भ्रूण द्वारा सामना किया जाने वाला दबाव उनकी उंगलियों के निशान को प्रभावित कर सकता है। प्रिंट एपिडर्मिस के बीच के संबंध से निर्धारित होता है जो बाहरी त्वचा परत और त्वचा की अंतर्निहित है जिसे डर्मिस कहा जाता है।
विभिन्न घर्षण रिज पैटर्न रक्तचाप जैसे कारकों से प्रभावित होते हैं, रक्त में ऑक्सीजन का स्तर, मातृ और भ्रूण दोनों, गर्भ में भ्रूण द्वारा अपनाई गई स्थिति, इसलिए वे अद्वितीय हैं।
===========================
*संस्कृत सीखें*🙏🏻
===========================
वे सभी मंदिर गए।
*ते rayrach yamautacuthumautham
===========================
🤔 * यह कैसे काम करता है *⁉ ==================================
एक andrainbow सूर्य के प्रकाश और वायुमंडलीय स्थितियों के कारण होता है। प्रकाश एक पानी की बूंद में प्रवेश करता है, धीमा हो जाता है और झुकता है क्योंकि यह हवा से सघन पानी तक जाता है। प्रकाश बूंद के अंदर से प्रतिबिंबित करता है, इसके घटक तरंग दैर्ध्य-या रंगों में अलग होता है। जब प्रकाश बूंद से बाहर निकलता है, तो यह एक इंद्रधनुष बनाता है।
===========================
💁🏻 *आज GK * *
===========================
बैंकों को विभिन्न प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है। नीचे दिए गए भारत में बैंक प्रकार हैं:-
केंद्रीय अधिकोष
सहकारी बैंक
वाणिज्यिक बैंक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी)
स्थानीय क्षेत्र बैंक (प्रयोगशाला)
विशेष बैंक
छोटे वित्त बैंक
===========================
* आज जन्मे* 🐣💐
===========================
महारानी गायत्री देवी (कूच बेहर की राजकुमारी गायत्री देवी के रूप में पैदा हुईं; 23 मई 1919 - 29 जुलाई 2009), 1940 से 1949 तक जयपुर की तीसरी महारानी कंसोर्ट थे, उनकी शादी महाराजा सवादाई मन सिंह II से हुई।
जयपुर राज्य के लिए अपने पति के हस्ताक्षर के बाद भारत संघ का हिस्सा बनने के लिए और 1970 में उनके सौतेले बेटे की खिताब की धारणा, उन्हें जयपुर के राजमाता महारानी गायत्री देवी के रूप में जाना जाता था।
===========================
*मुहावरे और वाक्यांश*
===========================
जल्दी उड़ने वाला पक्षी कीड़ा प्राप्त करता है
आने वाले पहले लोगों को सबसे अच्छा सामान मिलेगा।
===========================
*विलोम शब्द*
निराशा एक्स होप, चीयर
*समानार्थी शब्द*
गुस्सा - उग्र, irate
==============================
🛕 *वेदिक ज्ञान *
(कृपया सूचित करें, यदि दी गई जानकारी वास्तविक तथ्यों से भिन्न है) ======================================
* शूर्पनखा*: रावण की बहन जिनके कान और नाक लक्ष्मण द्वारा काट दी गई थीं। शूर्पनखा रावण की मौत का मुख्य कारण था। वास्तव में उनके पति विद्याजिह्वा को रावण द्वारा मार दिया गया था, इसलिए बदला लेने के लिए वह श्री राम का चयन करते हैं, जो केवल रावण को मार सकते हैं।
भ्रमविव्रता पुराण के अनुसार, यह लिखा गया था कि सर्पानखा ने ब्रह्मा को अपने अगले जन्म में अपने पति के रूप में राम के रूप में प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। ब्रह्मा ने उसे वरदान दिया। वह वह युवती थी जिसने गंभीर भक्ति के साथ कृष्ण (राम या विष्णु के अवतार) की सेवा की थी। उसका नाम कुबजा था, जिसके बैकबोन पर तीन स्टॉप थे। श्री कृष्ण ने उन लोगों को गायब कर दिया और इसलिए वह और अधिक सुंदर हो गईं। वह भगवान कृष्ण की पत्नियों में से एक थी।
===========================
🧬 *स्वास्थ्य देखभाल: घरेलू उपचार *🩺
।
*अदरक पाउडर*: सिर्फ 1-1.5 ग्राम अदरक विभिन्न प्रकार के मतली को रोकने में मदद कर सकता है, जिसमें कीमोथेरेपी से संबंधित मतली, सर्जरी के बाद मतली और सुबह की बीमारी शामिल है।
अदरक को रक्त शर्करा के स्तर को कम करने और टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों में विभिन्न हृदय रोग जोखिम कारकों में सुधार करने के लिए दिखाया गया है।
मासिक धर्म की शुरुआत में ले जाने पर अदरक मासिक धर्म के दर्द के खिलाफ बहुत प्रभावी प्रतीत होता है।
===========================
*सम्मान*
*Ch nαʋҽҽɳ kɱαɾ ..*। ✒
।
*🙏 *plz इसे साझा करें *
: *हिमाचल मनरेगा लेबर के लिए मिले 248 करोड़, केंद्र सरकार ने दी राशि, दिसंबर से लंबित है भुगतान*
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा के तहत हिमाचल को एक अच्छी खबर मिली है। भारत सरकार से लंबित 248 करोड़ का भुगतान हो गया है। यह पैसा वेजिज का है, *जो दिसंबर, 2024 से लंबित था। अब पंचायत में मनरेगा कामगारों को यह भुगतान हो जाएगा। हालांकि अभी भी मनरेगा के मैटेरियल में 52 करोड़ और प्रशासनिक खर्चों में करीब नौ करोड़ का भुगतान बाकी है*। इस कारण पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्राम रोजगार सेवकों और तकनीकी सहायकों का वेतन भी नहीं दे पा रहा है। विभाग के डाटा के मुताबिक हिमाचल में पिछले वित्त वर्ष में 1534 करोड़ का काम मनरेगा के तहत हुआ। पिछले साल के लिए 300 लाख कार्य दिवसों का लक्ष्य था, जबकि 395 लाख कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं। यानी परफॉर्मेंस 136 फीसदी रही है, लेकिन अभी तक 31 मार्च, 2025 तक की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ था।
अब जाकर ये भुगतान हुआ है। 27 दिसंबर, 2024 से मनरेगा कामगारों को उनकी दिहाड़ी अब दी जानी है। हिमाचल में मनरेगा के तहत 7.16 लाख हाउस होल्ड और 10.26 लाख लोग पंजीकृत हैं, जिन्हें रोजगार चाहिए होता है। भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत सरकार ने मनरेगा के तहत होने वाले काम पर अभी तक कैपिंग लगा दी है। राज्य सरकार ने 417 लाख कार्य दिवसों की डिमांड की थी, जबकि भारत सरकार ने अभी तक सिर्फ 250 लाख कार्य दिवस ही अप्रूव किए हैं। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि कार्य दिवस बढ़ाने को लेकर बाद में मामला केंद्र से अलग से टेकअप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 31 मार्च, 2024 तक की अवधि के लेबर कंपोनेंट के पैसे आ गए हैं। इनका वितरण किया जा रहा है।
: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
👇👇👇👇
*राशन डिपो में बिकेंगे डाबर-बजाज के ब्रांडेड प्रोडक्ट, खाद्य आपूर्ति विभाग से कंपनियों का करार*
खाद्य आपूर्ति विभाग से कंपनियों का करार, 180 से ज्यादा उत्पाद बेच सकेंगे डिपोधारक
राज्य की उचित मूल्य की दुकानों में अब नामी कंपनियों के प्रोडेक्ट भी विशेष छूट पर दिए जाएंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लोगों को अच्छे प्रोडक्ट मुहैया करवाने की पहल करते हुए कुछ नामी कंपनियों से करार किया है। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से शुरू किया जा रहा है। जून महीने से राशन डिपुओं में नामी कंपनियों के ब्रांडेड प्रोडक्ट मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए महकमे ने डाबर और बजाज जैसी बड़ी एवं नामी कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है। करार के अनुसार कंपनियों ने 180 उत्पादों की लिस्ट को डिपुओं में बेचने के लिए दिया है।
विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश के सबसे बड़े जिले से शुरू होने जा रहे इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्रदेश भर के अन्य जिलों में चल रहे डिपुओं में ऐसी व्यवस्था की जाएगी। इन उत्पादों में हल्दी ड्रॉप्स, तुलसी ड्रॉप्स, अश्वगंधा, फेशियल किट, कॉकोनट ऑयल, गिलॉय, तुलसी जूस, फ्लॉर क्लीनर, कॉकोनट वाटर, हाजमोला, जन्म घुट्टी, कॉल्ड क्रीम, टूथ पेस्ट, ग्लूकोज, बॉडी टॉक तथा विभिन्न प्रकार के जूस समेत कुल 180 प्रोडक्ट शामिल हैं। हालांकि डिपो होल्डर की डिमांड के अनुसार ही कंपनी प्रोडक्ट डिपो को मुहैया करवाएगी। सरकार की इस पहल से ओपन मार्केट के तहत देश की नामी कंपनियां डायरेक्ट राशन डिपुओं में अपने प्रोडेक्ट सप्लाई कर सकेंगी।
अगले महीने सुविधा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह पंवार का कहना है कि बजाज और डॉबर कंपनी के साथ करार हो चुका है तथा संभावित जून माह तक कांगड़ा के डिपो में इन उत्पादों को भी बेचेंगे। इन उत्पादों में ग्राहकों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इससे लोगों को राशन डिपो पर भी ब्रांडेड उत्पाद मिल जाएंगे। कांगड़ा जिला में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। इसके बाद इस सेवा को पूरे प्रदेश में जारी किया जा सकता है।
पांच प्रतिशत डिस्काउंट
नामी कंपनियों के उत्पादों पर डिपो से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कांगड़ा में करीब 1135 सस्ते राशन के डिपो हैं। इन डिपुओं के माध्यम से करीब पौने पांच लाख उपभोक्ताओं के लिए जून से यह उत्पाद मिलना शुरू हो जाएंगे। कांगड़ा जिला में सफल प्रयोग के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की योजना बनाई गई है।
: 👇👇👇👇
*आधार से लिंक होगा परिवार रजिस्टर, ग्रामीणों क्षेत्रों में होगा सर्वेक्षण, पंचायत सचिव घर-घर जाकर जुटाएंगे ब्यौरा*
ग्रामीणों क्षेत्रों में होगा सर्वेक्षण, पंचायत सचिव घर-घर जाकर जुटाएंगे ब्यौरा
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य सभी ग्रामीण परिवारों के सदस्यों और उनके पशुधन का डिजिटल रिकार्ड तैयार करना है, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सके। पंचायती राज विभाग द्वारा 76 लाख ग्रामीण नागरिकों का आधार आधारित सत्यापन करने का लक्ष्य रखा गया है। पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने बताया कि यह सर्वेक्षण पंचायती राज विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन कर दिया गया है। इस सर्वेक्षण में हर परिवार के सभी सदस्यों का विवरण ऑनलाइन परिवार रजिस्टर में लिया जाएगा और उनकी पहचान को आधार सत्यापित किया जाएगा। राघव शर्मा ने बताया कि अभी तक 24.34 लाख सदस्यों का आधार आधारित सत्यापन हो चुका है, जबकि 51.66 लाख लोगों का सत्यापन शेष है।
हर सदस्य का आधार कार्ड द्वारा ओटीपी या फेस स्कैन के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। राशन कार्ड को परिवार से जोड़ा जाएगा, जिससे सभी सदस्यों की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी। राघव शर्मा ने बताया कि यह सर्वेक्षण नागरिकों को सरकारी योजनाओं जैसे राशन कार्ड, बीपीएल, पेंशन, आवास योजना आदि का लाभ प्राप्त करने में सहायक होगा। आधार आधारित सत्यापन से सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंच सकेगा। सभी विभागीय योजनाओं में परिवार रजिस्टर का डाटा उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में पशुधन गाय, बैल, भैंस आदि का भी पंजीकरण किया जाएगा, जिससे बेसहारा छोड़े गए पशुओं की पहचान और रिकार्ड रखना संभव होगा। पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि आपकी दी गई जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी और केवल सरकारी योजनाओं के उपयोग हेतु प्रयुक्त की जाएगी। ग्राम पंचायत सचिव का सहयोग करें और इस सर्वे को सफल बनाएं।
: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*हिमाचल 12वीं के अंग्रेजी ही नहीं, फिजिक्स में भी गलत स्कैन हुई थी आंसर-की, जानें पूरा मामला*
*हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गलत आंसर-की को स्कैन करने की गलती सिर्फ 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में ही नहीं, बल्कि जमा दो कक्षा के फिजिक्स विषय की आंसर-की में भी दोहराया है। पढ़ें पूरी खबर...*
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के अंग्रेजी ही नहीं, बल्कि फिजिक्स विषय में भी गलत आंसर-की को स्कैन कर दिया था। *यह आंसर-की उन अभ्यर्थियाें के लिए गलत थी, जो जिला लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र से संबंधित थे। खराब मौसम के कारण जिला लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र में शुरुआती तीन-चार परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था, जिसमें फिजिक्स विषय भी शामिल था।*
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गलत आंसर-की को स्कैन करने की गलती सिर्फ 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में ही नहीं, बल्कि जमा दो कक्षा के फिजिक्स विषय की आंसर-की में भी दोहराया है। फिजिक्स विषय में भी पहले हुए पेपर की आंसर-की को प्रदेशभर के अभ्यर्थियों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तरों को जांचने के लिए जारी कर दिया था, जबकि खराब मौसम के कारण जिला लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र में बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चार मार्च से शुरू न होकर माह के अंत में हुईं थीं। इसके चलते इन क्षेत्रों के लिए अलग से प्रश्नपत्र तैयार किया गया था, लेकिन बोर्ड प्रबंधन ने इन दो क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की आंसर-की को 5 मार्च को हुई परीक्षा के जारी आंसर-की से ही स्कैन करवा दिया था, लेकिन बाद में गलती का एहसास होने के बाद बोर्ड प्रबंधन ने संबंधित क्षेत्रों के लिए नए प्रश्नपत्र के हिसाब से तैयार आंसर-की को स्कैन कर रिजल्ट को संशोधित किया।
वहीं, अब 12वीं कक्षा के ही गणित विषय के अभ्यर्थियों ने भी उन्हें कम अंक मिलने की बात कही है। अभ्यर्थियाें का कहना है कि उन्होंने जिस हिसाब से गणित विषय की परीक्षा दी थी और उन्हें जिस हिसाब से अंक मिले हैं, वह प्रश्नपत्र का खुद मूल्यांकन करने के बाद दिए गए अंकों के मुकाबले कम हैं। इसी बीच संबंधित विषय के विशेषज्ञों ने भी दावा किया है कि उनके विद्यार्थियों का जो एवरेज स्कोर था, वह गणित विषय में भी कम रहा है।
*करवा सकते हैं पुनमूल्यांकन-पुनर्निरीक्षण*
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम से सभी छात्र संतुष्ट नहीं होते हैं। परिणाम के बाद हर बार बोर्ड के पास हजारों की तादाद में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन पहुंचते हैं। ऐसे में अगर अभ्यर्थियों को आशंका है कि उन्हें संबंधित विषय में कम अंक मिले हैं, तो वे पुनमूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की गलती की वजह से गलत आंसर-की को स्कैन किया है, उन पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






