आज सुबह के 100 मुख्य समाचार पत्र ✉ और फिर कार उद्योग व व्यापार संबंध खराब प्रदर्शन कर उड़ाए एक तरफ आकर्षित हुए

Jun 11, 2025 - 08:50
 0  0

     TRNDKB 

JITENDRA KUMAR TRN LIVE 

 SIT Videos, Be Safe By SIT, Be Safe, Chhavi Mittal, How To Protect Yourself, Internet Stories, Stay Safe, Your Safety, Hacker, Online Hacker, Hacking, Harrassment, How To Be Safe, Protection, Cyber : *चंबा में बार से 23 पेटी शराब जब्त, सरोह में पुलिस, आबकारी एवं कराधान विभाग की छापामारी* 

शहर से सटे सरोल कस्बे में पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग की संयुक्त टीम ने एक बार में छापेमारी के दौरान ऊना नंबर-एक ब्रांड की 23 पेटियां बरामद की है। इस संबंध में बार संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने अवैध शराब की खेप को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस की एसआईयू सैल टीम के प्रभारी डीएसपी मंयक शर्मा की अगवाई में आबकारी एवं कराधान विभाग ने बार से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में बार संचालक मौके पर शराब का वैध परमिट नहीं दिखा पाया।

आरोपी बार संचालक के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि जिला में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जारी धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।

: *गिरि नदी में डूबने से मां-बेटी की मौत* 

कोटखाई के दरबार गांव में कपड़े धोते समय पैर फिसलने से दर्दनाक हादसा

पानी मेंं तैरते मिले दोनों शव छानबीन में जुटी पुलिस

मौके पर कपड़े, कंबल, जूते बाल्टी बरामद

शिमला जिला के कोटखाई तहसील अंतर्गत दरबार गांव के पास स्थित गिरि नदी में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों महिलाएं नदी में कपड़े धोने गई थीं। पानी गहरा होने और चट्टानों की मौजूदगी के चलते दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना को सूचना प्राप्त हुई कि दो महिलाएं दरबार के पास गिरि नदी पुल के नीचे गिर गई हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी स्वयं स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव खड्ड के किनारे पानी से बाहर मिला जबकि दूसरी महिला का शव थोड़ी दूरी पर पानी में मिला। मौके पर दो बाल्टियां, कंबल, कपड़े, जूते-चप्पल और सर्फ एक्सल का पैकेट भी पड़ा मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि महिलाएं कपड़े धोने के लिए खड्ड में गई थीं। घटनास्थल पर पानी काफी गहरा था और वहां बड़ी-बड़ी चट्टानें थीं। मौके पर ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई थी। मृतकों की पहचान दरबार गांव निवासी सुनील शर्मा की पत्नी कांता शर्मा (47) और बेटी ममता शर्मा (30) के रूप में हुई है।

सुनील शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह सुबह नौ बजे अपने बड़े बेटे लव शर्मा के साथ सेब के बागान में काम पर गए थे। घर पर उसकी पत्नी कांता, बेटी ममता और छोटा बेटा कुश शर्मा मौजूद थे। कुश ने बताया कि दोपहर को मां और बहन कपड़े धोने के लिए गिरी खड्ड गई हैं। सुनील शर्मा ने जब बार-बार फोन किया और पत्नी व बेटी ने कॉल रिसीव नहीं किया तो उन्होंने कुश को खड्ड भेजा। कुछ देर बाद कुश ने फोन कर बताया कि ममता खड्ड में डूब गई है और कांता लापता है। सुनील अपने बड़े बेटे और अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि ममता का शव पानी में पड़ा था और कांता का कहीं पता नहीं था। बाद में ग्रामीणों ने कांता का शव भी पानी से बाहर निकाला। एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि दोनों की मौत डूबने से हुई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

: *नवंबर 2026 तक पूरी हो शौंगटौंग परियोजना* 

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अधिकारियों को दिया लक्ष्य; मौके पर जाकर देखा बैराज का काम, काम में ढिलाई न बरतने के निर्देश

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की शौंगटौंग परियोजना नवंबर2026 में पूरी करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि परियोजना में अब किसी भी तरह से देरी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से हिमाचल प्रदेश को बड़ा फायदा होने वाला है और यह प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर हिमाचल को बनाने में मददगार साबित होगा। सीएम ने सोमवार को शौंगटौंग के परियोजना स्थल का दौरा करने के दौरान अधिकारियों को काम में ढिलाई नहीं बरतने को कहा है। उन्होंने निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारियों को भी तेजी से प्रोजेक्ट पूरा करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने 450 मेगावाट क्षमता की इस परियोजना के पावर हाउस का दौरा किया और वहां चल रही व्यवस्थाओं को जाना । इसके बाद मुख्यमंत्री ने बैराज साइट का दौरा कर वहां अधिकारियों से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शौंगटौंग पहले ही लगभग 20 साल की देरी से बन रही परियोजना है। अगले साल परियोजना का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके कार्य में कई तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और अब सरकार चाहती है कि कोई परेशानी पेश न आए और यह परियोजना जल्द पूरी हो जाए।

तीन परियोजनाओं से हिमाचल को हो रहा बड़ा फायदा

पावर कॉरपोरेशन ने इससे पहले काशंग बिजली परियोजना और सावड़ा कुडू परियोजना के अलावा सैंज परियोजना का निर्माण पूरा कर लिया है। इन तीन परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को जहां अच्छी खासी बिजली मिल रही है, वहीं बड़ी आमदनी भी सरकारी एजेंसी को हो रही है। आने वाले समय में निर्माणाधीन परियोजनाओं का काम पूरा करके हिमाचल पावर कॉरपोरेशन सरकार का सबसे बड़ा कमाऊपूत बन सकता है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान साफ कहा कि बिजली बोर्ड और पावर कॉरपोरेशन नई परियोजना बनाने में पूरी तरह से सक्षम है। वर्तमान सरकार ने इन्हें काम करने का पूरा मौका दिया है।

प्राकृतिक आपदा के बदले एक पैसा नहीं दिया केंद्र ने

सीएम सुक्खू ने पूर्व सरकार राज्य पर कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ रुपए की देनदारी छोडक़र गई, लेकिन हमारी सरकार ने भ्रष्ट व्यवस्था के दरवाजों को बंद कर तीन हजार करोड़ बचाए हैं। प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन केंद्र सरकार ने आज तक एक भी पैसा प्रदेश को जारी नहीं किया है। प्रदेश सरकार ने अपने आर्थिक संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक राहत पैकेज जारी कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है।

किन्नौर के चारों ब्लॉक में खुलेंगे सीबीएसई स्कूल

मुख्यमंत्री ने किन्नौर के चार खंडों में सीबीएसई से संबद्ध स्कूल खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने खेल परिसर और इंडोर स्टेडियम के लिए 10-10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने को खेलो क्रिकेट टुक्पा क्वीन टीम के 11 सदस्यों को 10-10 हजार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी खेल परिसर की आधारशिला रखने के बाद युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला। इससे पहले उन्होंने जिला प्रशिक्षण संस्थान में पांच महिला मंडलों को सामान खरीदने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने डाइट की वार्षिक पत्रिका नारकसाड का विमोचन भी किया।

भूमि पट्टे के मालिकाना हक के प्रमाणपत्र बांटे

मुख्यमंत्री ने आइस स्केटिंग रिंक कल्पा में आयोजित कार्यक्रम में वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत कल्पा ब्लॉक के 25 लाभार्थियों को भूमि पट्टे के मालिकाना हक के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। सीएम ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम, 2006 के अंतर्गत प्रदेश में 460 लोगों को घर बनाने के लिए पट्टे दिए गए हैं। किन्नौर जिला के कल्पा ब्लॉक के 25 लोगों को भूमि पट्टे वितरित किए गए हैं।

किन्नौर को मिलीं 96 करोड़ की सौगातें

सीएम सुखविंदर सुक्खू ने किए विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास

मोहिंद्र नेगी — रिकांगपिओ (किन्नौर)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किन्नौर विधान सभा क्षेत्र में 48-48 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घटन एवं शिलान्यास किए। इनमें आठ करोड़ रुपए की लागत से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) रिकांगपिओ में ऑडिटोरियम का शिलान्यास, कल्पा में 29.88 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजीव गांधी खेल परिसर का शिलान्यास तथा 10.60 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यूथ होस्टल, कल्पा का उद्घाटन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान 75 साल में पहली बार शिप्की-ला को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। अब पर्यटक केवल आधार कार्ड और टोकन लेकर शिप्की-ला जा सकते हैं।

इससे जहां किन्नौर की आर्थिकी को बल मिलेगा तो वहीं पर्यटक भी यहां पहुंच सकेंगे। मुख्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश ने सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट में प्रदेश के ण्क लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओपीएस बहाल की, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश को मिलने वाली 1600 करोड़ रुपए की ग्रांट को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए केंद्र 50 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवा रहा था, लेकिन प्रदेश हितों को ध्यान में रखते हुए हमने इसे वापस करने का निर्णय लिया और अब राज्य सरकार अपने स्तर पर इस कार्य को करेगी।

: *जयराम का आरोप, प्रदेश में आउटसोर्स माफि या सक्रिय* 

नेता प्रतिपक्ष ने एनटीटी भर्ती मामले को लेकर घेरी सरकार

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आउटसोर्स के जरिए चल रही एनटीटी भर्ती के मामले में प्रदेश भर से धांधली के समाचार सामने आ रहे हैं। भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने ही पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और सरकार के चहेतों को बैक डोर से मदद करने के आरोप लगाए हैं। सरकार इस तरीके से मनमानी नहीं कर सकती। सिर्फ चहेतों का भला करने के लिए प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को जनादेश नहीं दिया है। एनटीटी की भर्ती में हो रही धांधली को सरकार रोके और निष्पक्ष रूप से भर्ती प्रक्रिया का संचालन करे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही शिकायतों की सरकार निष्पक्ष जांच करवाएं और दोषी लोगों पर कार्रवाई करे। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि प्रदेश में आउटसोर्स भर्ती माफिया सक्रिय हो चुका है।

सरकार ने इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका परिणाम अब सामने आ रहा है। जिन जगहों पर भी एनटीटी की भर्ती चली हुई है, वहां हर जगह से खास लोगों को बैक डोर से फेवर करने की शिकायतें आ रही हैं। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इस मामले में दखल दें और एनटीटी में हो रही हर प्रकार की धांधली रोकें।

मोदी सरकार के 11 साल का कार्यकाल बेमिसाल

जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल का सेवा काल सेवा, सुशासन, बड़े संकल्प, उनकी सिद्धि और गरीब.कल्याण को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवाकाल को अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा। गत 11 वर्षों में गरीब, किसान, महिला, युवा सहित हर वंचित वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में मोदी जी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।

: *हर क्षेत्र में मिले बराबर हिस्सेदारी, अंबेडकर महासभा के राज्य अधिवेशन में सरकार से मांगी राहत* 

ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा का राज्य अधिवेशन दं्रग में आयोजित हुआ। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश बहादुर, राष्ट्रीय महासचिव रीना गावस्कर वाल्मीकि, प्रदेश अध्यक्ष रूपरेखा तथा पूर्व विधायक जगजीवन पाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। अधिवेशन में बहुजन समाज को हर क्षेत्र में बराबर की हिस्सेदारी, एससी-एसटी विकास निधि एक्ट बनाने, महिलाओं पर अत्याचार रोकने तथा राजनीति में संसदीय स्तर पर 40 फीसदी आरक्षण की मांग बुलंद की गई। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों पर जातिगत आधार पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया तथा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा प्रदत्त समानता के अधिकार को अक्षरश: लागू करने की मांग उठाई । उन्होंने कहा कि उन्हें अपने मौलिक अधिकारों से जानबूझ कर वंचित रखा जा रहा है।

उनका कहना था कि प्रदेश की विधानसभा में बहुजन समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे 17 विधायक लोगों के हितों में आवाज उठाने में नाकाम रहे हैं जबकि उनसे जुड़ी तमाम योजनाएं केवल कागजों में सिमट कर रह गई हैं। उधर जगजीवन पाल ने भी महासभा के एजेंडे पर मुहर लगाते हुए उनकी मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा समानता का अधिकार और समान अवसर संविधान की देन हैं तथा सभी नागरिकों के हितों की रक्षा हर सरकार का पहला कत्र्तव्य होना चाहिए।

: *अब सोशल मीडिया अकाउंट से ठग रहे साइबर ठग* 

लोगों को अधिक पैसा देने और मार्केटिंग का झांसा देकर रहे ठग

साइबर सेल शिमला की टीम ने ठगों से सतर्क रहने की अपील

साइबर ठग आए दिन नई-नई तरकीबों का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं। लेकिन अब साइबर ठग सोशल मीडिया और बैंक खातों को किराए पर लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, इन्फ्लूएंसर इकोनॉमी के बढऩे से सोशल मीडिया को एक पैसे कमाने के उपकरण के रूप में देखा जाने लगा है। साइबर ठग इसका फायदा उठाते हैं और और अब सोशल मीडिया यूजर्स को को मार्केटिंग का झांसा देकर जल्दी और ज्यादा पैसे देने का वादा कर रहे हैं। अगर यूजर्स इस झांसे में फंस जाते हैं, तो वे अपने अकाउंट का नियंत्रण खो सकते हैं और यहां तक कि कानूनी समस्याओं में भी पड़ सकते हैं। साइबर ठगी की घटनाएं इन दिनों बढ़ती ही जा रही हैं।

कई देशों में सोशल मीडिया और बैंक खातों को किराए पर देने का एक वैध तरीका है। कुछ कंपनियां इस पर आधारित व्यवसाय चला रही हैं, जिनका दावा है कि यूजर्स प्रोफाइल को किराए पर लेकर और सकारात्मक संदेश पोस्ट करके ब्रांड की पहुंच बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इसका दूसरा पक्ष खतरनाक भी है। सोशल मीडिया हासिल करने के बाद धोखेबाज इन खातों का उपयोग जालसाजी, धोखाधड़ी और गलत जानकारी फैलाने के लिए करते हैं। हमने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी, जिसमें एक खाता प्रति माह 10000-15000 रुपए देने का वादा किया गया था, यह इस आधार पर था कि खाता कितने यूजर्स से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि टेलीग्राम पर एक धोखेबाज ने खुद को एक अमरीकी ऊर्जा कंपनी का प्रतिनिधि बताया और पासवर्ड साझा करने के बदले कुछ रुपए से अधिक देने की पेशकश की।

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि कई बार सोशल मीडिया खाता मालिक जो अपने खाते में अपने ई-मेल के माध्यम से लॉगिन करते हैं, वे अपने ई-मेल खाते तक पहुंच खो सकते है। डीआईजी मोहित चावला ने कहा कि कोई प्रतिष्ठित कंपनी आपके लिंक्डइन खाते तक पहुंच प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे इसके बजाय सहयोग या समर्थन चाहते होंगे। जो सोशल मीडिया खाते इस तरह की पेशकश करते हैं, वे भी कुछ संकेत दे सकते हैं।

: *केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले विक्रमादित्य सिंह, रखी यह मांग* 

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से भूभुजोत सुरंग सहित घटासनी-शिल्हा- बधानी-भूभुजोत-कुल्लू सड़क के सामरिक महत्व के दृष्टिगत इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग रक्षा संबंधी सामग्री की सुचारू आवाजाही के लिए बेहतर मार्ग साबित होगा और इससे यात्रा की दूरी 55 किलोमीटर कम होगी।

लोक निर्माण मंत्री ने ढली से रामपुर तक एनएच-05 के फोरलेन के निर्माण कार्य को प्राथमिकता प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने वर्तमान में राजमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का भी आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि राज्य सरकार द्वारा पांच राष्ट्रीय राजमार्गों को प्रधानमंत्री गति शक्ति में शामिल करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने इस संबंध में मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया।

विक्रमादित्य सिंह ने सीआरएफ के तहत 130 करोड़ रुपए की धनराशि शीघ्र जारी करने और राज्य में सीआरएफ कार्यों की वार्षिक सीमा को बढ़ाकर 250 करोड़ रुपए करने का भी अनुरोध किया। नितिन गडकरी ने मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ढली-रामपुर फोरलेन प्रक्रिया को भी सैद्धांतिक रूप से मंजूरी प्रदान की।

: *प्रिंसीपल और हैडमास्टर की रुकेगी इन्क्रीमेंट, शिक्षा मंत्री के निर्देश पर डाटा तैयार करने में जुटा विभाग* 

बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट पर अब न केवल सब्जेक्ट वाइज शिक्षकों की इन्क्रीमेंट रुकेगी, बल्कि स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल हैडमास्टर पर भी इसकी गाज करेगी। इस सत्र के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्कूल शिक्षा निदेशक को इस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि विभाग केवल सब्जेक्ट वाइज ही खराब रिजल्ट का डाटा न देखें, बल्कि किस स्कूल का रिजल्ट खराब है, इसकी भी लिस्ट तैयार करे। ऐसे में शिक्षकों के साथ-साथ हैडमास्टर और प्रिंसीपल की भी इन्क्रीमेंट रोकी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा-10 व 12वीं में खराब परिणाम देने वाले पर कार्रवाई की तैयारी है। ऐसे शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि (एनुअल इंक्रीमेंट) रोकने व एसीआर में पुअर परफॉर्मेंस को अंकित किया जा सकता है। नियमों में पहले से इसका प्रविधान है। इसमें कहा गया है कि वह स्कूल व विषयवार परीणाम तैयार करें। यानी किस स्कूल का परिणाम कितना प्रतिशत रहा। दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में टॉप 500 विद्यार्थियों की सूची भी अलग से तैयार की जाएगी। किन क्षेत्रों में विद्यार्थी पिछड़े हैं, इसकी जांच कर भविष्य में और बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा। शून्य से 25 और 26 से 50 फीसदी व 50 से अधिक परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों की अलग से सूची बनाई जाएगी। इसके साथ यह भी डाटा तैयार किया जा रहा है कि किस स्कूल में कितने बच्चों के 80 प्रतिशत व 60 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं।

शिक्षक संगठन जता रहे विरोध

खराब परीक्षा परिणाम आने पर शिक्षकों की इंक्रीमेंट न रोकने की मांग राजकीय टीजीटी कला संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने प्रदेश सरकार से की है। इनका कहना है कि नियमित सेवा होने के बाद पिछले सत्रों की खराब परीक्षा परिणाम के चलते इंक्रीमेंट रोकने से अधिक आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों ने स्कूलों में स्टाफ उपलब्ध नहीं होने के चलते स्कूल के सारे डाक कार्य और गैर शैक्षिक कार्य किए हैं, उनकी इंक्रीमैंट रोकने की बजाय चेतावनी जारी करना सही कदम होना था। उन्होंने कहा कि कोविड में बच्चों की पढ़ाई में हुए नुक्सान के चलते अगले सत्रों 2021 से 2023 तक काफी गिरावट हुई थी, ऐसे में इसका सारा जिम्मा शिक्षकों पर नहीं थोपा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा परिणाम शून्य था, संघ उनकी इंक्रीमैंट बहाली के लिए नहीं कह रहा है मगर जिन स्कूलों में औसत से नीचे परिणाम आने पर इंक्रीमैंट रोकने के लिए आदेश हुए हैं, उन पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ ने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से इस फैसले को शीघ्र रिव्यू करने की अपील की है।

बीते साल भी हुई थी कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष 25 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले 116 स्कूलों के 250 शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा था। विभाग ने इन शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी थी। यही नहीं खराब परिणाम को उनकी एसीआर में भी अंकित किया गया है। इस साल भी विभाग ऐसी ही कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। वहीं विभाग इन दिनों डाटा तैयार करने में जुटा है।

: *पाकिस्तान आर्मी ने ही पुंछ गुरुद्वारे पर किया था हमला, आईएसआई एजेंट का खुलासा, यू-ट्यूबर दोस्त से कन्फर्म किया* 

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट कर चुके पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट नासिर ढिल्लों का नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह कबूल कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत में बैठे सूत्रों ने उसे कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां भेजी थीं। नासिर ने कहा कि पाक आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाया।

मैंने अपने वहां के यू-ट्यूबर दोस्त से बात कर इसे कन्फर्म किया। साथ ही गुरुद्वारे के एक व्यक्ति से भी बात की। हालांकि नासिर ने अपने वीडियो में उन लोगों का नाम नहीं बताया। साथ ही उसने भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी की फोटो दिखाकर भडक़ाने की कोशिश भी की। नासिर ने यह वीडियो अपने चैनल पर ऑपरेशन सिंदूर (सात-आठ मई की रात) के तीन दिन बाद यानी 10 मई, 2025 को अपलोड किया था।

: *लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई की पदोन्नति, भारतीय सेना में उपसेना प्रमुख बनाए, डीजीएमओ भी रहेंगे* 

ऑपरेशन सिंदूर में सफल भूमिका निभाने वाले भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को पदोन्नति दी गई है। उन्हें अब भारतीय सेना का उप सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। बतौर उप सेना प्रमुख वह रणनीति मामलों को देखेंगे। उप सेना प्रमुख बनने के बावजूद लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई पूर्व की भांति फिलहाल डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन यानी डीजीएमओ का कार्यभार भी संभालते रहेंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, उप सेना प्रमुख (रणनीति) के पद पर पदोन्नत किए गए हैं। भारतीय सेना में यह एक महत्त्वपूर्ण पद है।

सेना के सभी ऑपरेशनल कार्यक्षेत्र, उप सेना प्रमुख (रणनीति) के कार्यालय को रिपोर्ट करते हैं। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य स्तर पर होने वाली बातचीत का नेतृत्व डीजीएमओ द्वारा किया जाता है।

: *रूसी हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह, तीन साल में सबसे डरावनी रात, हवाई प्रहार में बरसाए 500 ड्रोन-मिसाइलें* 

रूस और यूके्रन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध में बीती रात यूक्रेन के लिए काफी खौफनाक रहा, जब रूस ने यूके्रन पर 479 ड्रोन और 20 मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। यूके्रनी वायु सेना ने बताया कि इस हमले में खासतौर से देश के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। बीते दिनों यूके्रन ने रूस के एयरबेस को निशाना बनाया था और इसके बाद किया गया यह हमला काफी बड़ा माना जा रहा है। यूके्रन की वायु सेना ने दावा किया कि उसने 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

यूके्रनी दावों के मुताबिक, 10 ड्रोन और मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुंच सकीं। हमले में एक शख्स घायल हुआ है। हालांकि, इन यूके्रनी दावों की किसी तरह से पुष्टि नहीं की गई है।

यूके्रन को बचने के लिए एयर डिफेंस की जरूरत

यूके्रन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी मोर्चों पर हालात बेहद खराब हैं। उन्होंने रूसी हमलों से हो रहे नुकसान पर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी। यूके्रन को अपने पश्चिमी सहयोगियों से विशेष रूप से एयर डिफेंस सिस्टम की और मदद की जरूरत है, लेकिन अमरीका की नीति को लेकर अनिश्चितता के कारण स्थिति खराब बनी हुई है।

: *कर्ज के पहाड़ तले दबा पाक, अब तक के सर्वोच्च स्तर पर ऋण, आर्थिक सर्वे में हुआ खुलासा* 

चार साल में बढक़र 23 लाख करोड़ रुपए हुआ लोन

भारत से पंगा लेने वाला पड़ोसी देश पाकिस्तान कर्ज के बोझ तले दबकर कराह रहा है। सोमवार को जारी पाकिस्तान के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट से पता चला है कि उसका कर्ज अब तक के सबसे ऊंचे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले से ही खस्ताहाल पाकिस्तान की माली हालत और बद से बदतर हो गई है। आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का कुल सार्वजनिक कर्ज (मार्च 2025 तक) 76,007 अरब पाकिस्तानी रुपए (76 ट्रिलियन) तक पहुंच गया है, जो देश के इतिहास में अब तक का रिकॉर्ड सर्वोच्च ऋण है।

इसका मतलब है कि भारतीय रुपए में यह कर्ज 23 लाख करोड़ रुपए है। रिपोट्र्स में कहा गया है कि पाकिस्तान का यह सार्वजनिक ऋण पिछले चार सालों में बढक़र लगभग दोगुना हो गया है, क्योंकि यह 2020-21 में कर्ज का यह आंकड़ा 39,860 अरब रुपए था। दस साल पहले, पाकिस्तान का सार्वजनिक ऋण 17,380 अरब रुपए था। इस तरह से देखें तो पिछले एक दशक में पाकिस्तान के सार्वजनिक ऋण में लगभग पांच गुना का इजाफा हुआ है।

: *मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, जानिए क्या कहा* 

न जवाबदेही और न बदलाव, सिर्फ प्रचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल में कोई जवाबदेही नहीं, बल्कि सिर्फ प्रचार हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र वर्तमान के बारे में बात करना छोड़ अब 2047 के सपने बेच रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ट्रेन हादसे के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर यह हमला किया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने एक्स पर कहा कि जब मोदी सरकार 11 साल की सेवा का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है- ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत।

’ राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय रेल करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज यह असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

: *पहलगाम रूट पर फेस रिकोग्निेशन सिस्टम, अमरनाथ यात्रा के दौरान कैमरे में संदिग्ध दिखते ही करेगा अलर्ट* 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के पहलगाम रूट पर फेस रिक्गनिशन सिस्टम (एफआरएस) लगाया है। यह सिस्टम ब्लैक लिस्टेड लोगों और घाटी में एक्टिव आतंकियों के कैमरे में आते ही सुरक्षा बलों को अलर्ट करेगा, ताकि तीर्थयात्रियों पर किसी भी तरह के आतंकवादी हमले को रोका जा सके। इसके लिए आतंकियों और संदिग्ध ओवरग्राउंड वर्कर्स की तस्वीरें इस सिस्टम में अपलोड की गई हैं। बालटाल रूट पर भी यह सिस्टम लगाए जा रहे हैं। एफआरएस डिजिटल तस्वीरों या वीडियो से चेहरे एनालिसिस करके, डेटाबेस से मिलाकर व्यक्ति की पहचान करता है।

यह फैसला 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद आया है। बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। तीन जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाली यात्रा पहली बार 38 दिन की हो रही है। नौ अगस्त को छड़ी मुबारक के साथ रक्षाबंधन के दिन पूरी होगी। इस साल यात्रा की अवधि पिछले साल के 52 दिनों के मुकाबले घटाकर 38 दिन कर दी गई है।

: *इतिहास रचने जा रहे एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की उड़ान टली* 

खराब मौसम के चलते अब बुधवार को भरेंगे उड़ान

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनने जा रहे भारतीय वायुसेना के शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उड़ान को फिलहाल टाल दिया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को जानकारी दी कि एक्सियोम-4 (एएक्स-4) मिशन की लांचिंग अब 10 जून के बजाय 11 जून को होगी।

इस बदलाव की वजह मौसम की खराब स्थिति बताई गई है। इसरो ने एक्स पर पोस्ट किया कि मौसम की परिस्थितियों के कारण भारतीय गगनयात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने के लिए एक्सियोम-4 मिशन का प्रक्षेपण 10 जून, 2025 से स्थगित कर 11 जून कर दिया गया है। अब यह मिशन 11 जून को शाम साढ़े पांच बजे लांच होगा।

41 साल बाद भारत का अंतरिक्ष में नया अध्याय

शुभांशु शुक्ला इस मिशन के साथ भारत के लिए अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह भारत का दूसरा मानव अंतरिक्ष मिशन होगा, इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत रूस के सोयूज यान से उड़ान भरी थी। शुभांशु शुक्ला स्पेसएक्स के फाल्कॉन-9 राकेट से उड़ान भरेंगे, जो अमरीका के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया जाएगा। इस मिशन में उनके साथ पेगी व्हिटसन (कमांडर, अमरीका), टीगोर कापु (हंगरी) और स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्निएव्स्की (पोलैंड) होंगे।

: *कांग्रेस का आरोप, संविधान के पन्नों पर सिर्फ तानाशाही की स्याही पोती* 

एक ओर मोदी सरकार अपने कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर उपलब्धियों का बखान कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में देश के लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने को गहरा झटका दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि सरकार ने 11 साल में संविधान के पन्नों पर केवल तानाशाही की स्याही पोती है। भाजपा-आरएसएस ने हर संवैधानिक संस्था को कमजोर किया है और उनकी स्वतंत्रता पर हमला किया है।

उन्होंने कहा कि चाहे जनमत के खिलाफ जाकर पिछले दरवाजे से सरकारें गिराना हो या जबरन एक दलीय तानाशाही थोपना हो, इस दौरान राज्यों के अधिकारों की अनदेखी की गई और संघीय ढांचा कमजोर हुआ। खडग़े ने कहा कि लगातार घृणा, धमकी और भय का माहौल फैलाने की कोशिश की जा रही है। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्गों का शोषण लगातार बढ़ा है। उन्हें आरक्षण और समान अधिकारों से वंचित करने की साजिश जारी है। मणिपुर हिंसा भाजपा की प्रशासनिक विफलता का सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते सार्वजनिक बचत 50 साल में सबसे कम और आर्थिक असमानता 100 साल में सबसे ज्यादा हो गई है।

: *मोदी सरकार के 11 साल के* *कार्यकाल पर राहुल गांधी ने साधा निशाना* 

न जवाबदेही और न बदलाव, सिर्फ प्रचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल में कोई जवाबदेही नहीं, बल्कि सिर्फ प्रचार हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र वर्तमान के बारे में बात करना छोड़ अब 2047 के सपने बेच रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ट्रेन हादसे के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर यह हमला किया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने एक्स पर कहा कि जब मोदी सरकार 11 साल की सेवा का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है- ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत।

’ राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय रेल करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज यह असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

: *कांगड़ा जिला में गर्मी का कहर… पारा 44 के पार, कफ्र्यू से हालात* 

डमटाल, जसूर, जवाली सबसे ज्यादा गर्म; धर्मशाला के पहाड़ भी तपे, गर्म हवाओं, चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- धर्मशाला

अपनी शांत और ठंडी वादियों के लिए विश्व भर में विख्यात पर्यटन नगरी धर्मशाला, अब अप्रत्याशित रूप से गर्मी की मार झेल रही है। जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय असंतुलन के लगातार बढ़ते प्रभावों के चलते देवभूमि का यह नगीना अब अपनी चिर-परिचित ठंडक खोता जा रहा है और पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी बढ़ते तापमान से जूझना पड़ रहा है। इस दौरान जिला कांगड़ा में 40.4 तापमान दर्ज किया गया। जिला में गर्मी के कारण डमटाल, जसूर, जवाली सबसे ज्यादा गर्म रहे। इसे ग्लोबल वार्मिंग का असर या हिल स्टेशन में हो रहा अंधाधुंध निर्माण कसूरवार है। यह सवाल अब सबके मन में कौंधने लगा है। पिछले कुछ समय से धर्मशाला के मौसम में आए बदलाव ने सभी को चौंका दिया है, जिस धर्मशाला में मई-जून के महीने में भी हल्की ठंडक और सुहावने मौसम का आनंद लिया जाता था, वहां अब पारा लगातार चढ़ रहा है।

दिन में धूप इतनी चटक हो गई है कि दोपहर के समय घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पर्यटक, जो यहां की सुहावनी आबोहवा का लुत्फ उठाने आते थे, वे भी अब गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप से परेशान नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में धर्मशाला में ऐसी गर्मी पहले कभी नहीं देखी। सैलानियों की मानें तो वे कहते है कि हमेशा सुना था कि धर्मशाला शांत और ठंडी जगह है, और इसीलिए हम यहां आए थे, लेकिन यहां तो दिल्ली-एनसीआर जैसी गर्मी महसूस हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव केवल धर्मशाला तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक जलवायु परिवर्तन का एक व्यापक प्रभाव है। बढ़ता शहरीकरण, पेड़ों की कटाई, प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि जैसे कारक इस स्थिति को और भी बदतर बना रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह के मौसमी बदलाव चिंता का विषय हैं, क्योंकि यह न केवल पर्यटन उद्योग को प्रभावित करते हैं, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र और जल संसाधनों पर भी गहरा असर डालते हैं।

नगरोटा सूरियां में 44 डिग्री पहुंचा तापमान

नगरोटा सूरियां। नगरोटा सूरियां में सोमवार को पारा 44 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, जिससे बाजारों में गर्मी के कारण कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका है। इस तेज गर्मी के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति मजबूरन किसी काम के लिए आ रहा है, तो मुंह पर कपड़ा रखकर गर्मी में बाहर निकल रहे हैं। दुकानदारो का कहना है कि गर्मी से यही हाल रहा, तो कैसे आगे भुगतान होगा, जबकि कुछ दुकानदारों का कहना है गर्मी के कारण एक हफ्ते के लिए दुकानदारों को घूमने के लिए बाहर जाना चहिएए। उधर नगरोटा सूरियां में आजकलजल शक्ति विभाग द्वारा में मेन पाइप पानी की राइजिंग का कार्य लगाने के कारण पिछले तीन दिनों से लोगों को पीने के लिए पानी न मिलने से पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है, जबकि राइजिंग पाइप का कार्य बहुत ही तेजी से ठेकेदार द्वारा किया गया है ताकि लोगों तुरंत शिघ्र पानी मिल सके। गर्मी के कारण यात्रियों के न होने के कारण बसें भी खाली सडक़ पर दौड़ रही हैं।

: *Himachal News : जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल को बिना रैंप दे दी फायर एनओसी* 

टांडा मेडिकल कालेज में विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

डाक्टर राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में नवनिर्मित जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल भवन दिन प्रतिदिन नए-नए विवादों में घिरता जा रहा है। अब नया विवाद खड़ा हो गया है बिना रैंप के ही फायर एनओसी जारी कर दी गई है। 44 करोड़ की लागत से बन रहे भवन का एक साल पहले उद्घाटन होने के बाद भी रैंप का काम शुरू नहीं हो पाया है।

दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रेशर के कारण जल्दबाजी में जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल भवन के धरातल मंजिल को शुरू किया जा रहा है, लेकिन असमंजस की स्तिथि यह है की जब तक रैंप नहीं बनेगा तब तक अग्निशमन विभाग एनओसी कैसे जारी कर सकता है। जब तक किसी भी अस्पताल में रैंप की व्यवस्था नहीं होती है तब तक एनओसी जारी नहीं की जा सकती है। एचडीएम

स्ट्रेचर पर महिलाएं

प्रदेश की गर्भवती महिलाएं जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल भवन के अधूरे निर्माण कार्य के चलते टांडा अस्पताल में 50 बिस्तरों को सांझा करने को मजबूर हैं। आज भी गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के बाद स्ट्रेचर पर रात बिताने तथा एक बिस्तर को दो-दो महिलाएं बांटने को मजबूर हैं। नया भवन शुरू होने से बिस्तरों की संख्या 50 से बढक़र 200 हो जाती।

छह साल बाद भी काम अधूरा

44 करोड़ से बने जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में रैंप के लिए अलग से तीन करोड़ 31 लाख की राशि भी जारी हो चुकी है, परंतु अभी तक रैंप का कार्य अधूरे में लटका हुआ है। विवादों में घिरे इस भवन का उद्घाटन होने के बावजूद अधूरा निर्माण कार्य जारी है। नए रैंप निर्माण के लिए प्रदेश सरकार पर तीन करोड़ 31 लाख रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा है, जबकि रैंप का काम इन्हीं 44 करोड़ की राशि में होना चाहिए था। छह साल बाद भी काम अधूरा ही है।

स्वास्थ्य मंत्री शांडिल के आदेश हवा

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने छह महीने के अंदर रैंप को बनाने के आदेश जारी किए थे, परंतु अभी तक रैंप के लिए अतिरिक्त राशि जारी होने के बावजूद भी कार्य शुरू नहीं हो सका है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने सबसे पहले भवन के रैंप, दीवारों में दरारें, 100 दरवाजों के खराब होने व फायर एनओसी का मुद्दा गंभीरता से उठाए थे।

: 👇👇👇

*Himachal Weather: हिमाचल को जलाने लगा जून, कई शहरों में पारा 40 डिग्री पार* 

जून महीना पहाड़ प्रदेश हिमाचल को जलाने लगा और सोमवार को सीजन में पहली बार प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को छू गया है। मानसून के पहुंचने से ठीक पहले प्रदेश में गर्मी कहर बरपा रही है। पिछले दो दिन के भीतर ही अधिकतम तापमान में तीन डिग्री से ज्यादा की वृद्धि हो गई है। सोमवार को हिमाचल के कई शहर 40 डिग्री पार कर गए। सिरमौर जिला के काला अंब और पावंटा साहिब में रविवार को तापमान 45.0 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि हमीरपुर के नेरी में 42.6 और ऊना में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है। यह इन गर्मियों का सर्वाधिक स्तर है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कांगड़ा में 40.4 और बिलासपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। नाहन और मंडी में भी लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हीट वेव के कारण इस हफ्ते अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का और इजाफा होगा। हिमाचल में लोगों को अगले चार दिन गर्मी का प्रकोप झेलना होगा।

पूर्वानुमान यह भी है कि 13 से 15 जून के बीच हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 13 जून से कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बिजली की गर्जना के साथ तेज तूफान चलेगा और कई क्षेत्रों में बारिश भी होगी। 15 जून के बाद हिमाचल में मानसून कभी भी पहुंच सकता है। इस बारिश के बाद ही अधिकतम तापमान में थोड़ी राहत प्रदेश को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून के आने की तिथि भी 10 दिन एडवांस है। इस बार के लिए मानसून की बारिश को औसत से ज्यादा बताया गया है।

13 तक ऐसे ही जलाता रहेगा सूरज

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश को चिलचिलाती धूप से 13 जून तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। 13 जून से 15 जून के बीच हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 13 जून से कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बिजली की गर्जना के साथ तेज तूफान चलेगा और कई क्षेत्रों में बारिश भी होगी। ऐसे में प्रदेश को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बन रही है। 15 जून के बाद हिमाचल में मानसून कभी भी पहुंच सकता है।

यंू जल रहा पहाड़ी प्रदेश

शहर अधि.तापमान

काला अंब 45.0, पावंटा साहिब 45.0, नेरी 42.6, ऊना 42.4, कांगड़ा 40.4, नाहन 41, बिलासपुर 40.1, बीबीएन 40, चंबा 39.6, मंडी 39.4, भरमौर 35, सोलन 32, मनाली 30.5, शिमला 30, कल्पा 27.9

: *ख़बरें एक ही पेज मे*

👇👇👇👇👇👇👇

 *हिमाचल को जलाने लगा जून, कई शहरों में पारा 40 डिग्री पार*

जून महीना पहाड़ प्रदेश हिमाचल को जलाने लगा और सोमवार को सीजन में पहली बार प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को छू गया है। मानसून के पहुंचने से ठीक पहले प्रदेश में गर्मी कहर बरपा रही है। पिछले दो दिन के भीतर ही अधिकतम तापमान में तीन डिग्री से ज्यादा की वृद्धि हो गई है। सोमवार को हिमाचल के कई शहर 40 डिग्री पार कर गए। सिरमौर जिला के काला अंब और पावंटा साहिब में रविवार को तापमान 45.0 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि हमीरपुर के नेरी में 42.6 और ऊना में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है। यह इन गर्मियों का सर्वाधिक स्तर है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कांगड़ा में 40.4 और बिलासपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। नाहन और मंडी में भी लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हीट वेव के कारण इस हफ्ते अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का और इजाफा होगा। हिमाचल में लोगों को अगले चार दिन गर्मी का प्रकोप झेलना होगा।

पूर्वानुमान यह भी है कि 13 से 15 जून के बीच हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 13 जून से कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बिजली की गर्जना के साथ तेज तूफान चलेगा और कई क्षेत्रों में बारिश भी होगी। 15 जून के बाद हिमाचल में मानसून कभी भी पहुंच सकता है। इस बारिश के बाद ही अधिकतम तापमान में थोड़ी राहत प्रदेश को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून के आने की तिथि भी 10 दिन एडवांस है। इस बार के लिए मानसून की बारिश को औसत से ज्यादा बताया गया है।

13 तक ऐसे ही जलाता रहेगा सूरज

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश को चिलचिलाती धूप से 13 जून तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है

 *पानी को गिड़गिड़ा रहे पाकिस्तान के सामने बड़ी शर्त, भारत ने क्या कहा, जानिए इस खबर में*

भारत ने कहा; आतंकवाद से जुड़ी चिंताएं दूर करो, संधि को देना होगा पूरी तरह से नया रूप

पानी के लिए गिड़गिड़ा रहे पाकिस्तान से भारत सिंधु जल संधि पर तब तक कोई बातचीत नहीं करेगा, जब तक आतंकवाद से जुड़ी चिंताएं दूर नहीं होतीं और संधि को पूरी तरह नया रूप नहीं दिया जाता। पाकिस्तान ने बातचीत के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन भारत ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सैयद अली मुर्तजा ने कई बार भारत से संपर्क किया है और भारत से अपील की है कि वह सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले पर पुनर्विचार करे। उन्होंने भारत की जल संसाधन सचिव देबाश्री मुखर्जी को कई पत्र लिखे हैं और कहा है कि पाकिस्तान भारत की ओर से उठाई गई आपत्तियों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार, जब तक आतंकवाद से जुड़ी भारत की चिंताओं का समाधान नहीं होता और संधि को पूरी तरह नया रूप नहीं दिया जाता, तब तक भारत किसी भी स्तर पर पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेगा। देबाश्री मुखर्जी ने इस फैसले की जानकारी पाकिस्तान को औपचारिक रूप से दी थी।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 1960 की सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से रोक दिया था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। विश्व बैंक की मध्यस्थता में बनी यह संधि 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के जल के बंटवारे और उपयोग को लेकर बनी हुई है। सिंधु नदी प्रणाली में मुख्य नदी सिंधु और उसकी सहायक नदियां शामिल हैं। सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बाद भारत अब यह योजना बना रहा है

 *कर्ज में डूबे हिमाचली ऊर्जा उत्पादकों को राहत देगी सरकार*

‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांगड़ा में भी लगेगा 200 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट

कर्ज में डूबे हुए हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा उत्पादकों को सरकार बड़ी राहत प्रदान करेगी। जिन ऊर्जा उत्पादकों के प्रोजेक्ट 50 फीसदी से ज्यादा बन चुके हैं, उनको लेकर सरकार विस्तृत अध्ययन करेगी और जल्दी ही बड़े फैसले लिए जाएंगे। यह ऐलान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने किन्नौर दौरे के दौरान किया। मुख्यमंत्री सोमवार को किन्नौर जिला में निर्माणाधीन 450 मेगावाट की शौंगटौंग बिजली परियोजना के काम को देखने के लिए पहुंचे थे। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार ने दिसंबर 2026 तक इस प्रोजेक्ट को बनाने का लक्ष्य रखा है। यह प्रोजेक्ट हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। यहां से 1000 करोड़ करोड़ रुपए की बिजली पैदा होगी। उन्होंने परियोजना का दौरा करने के बाद ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश के छोटे ऊर्जा उत्पादकों को राहत देने के लिए सरकार जल्दी ही कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश को अमल में लाएगी। मुख्यमंत्री ने यहां एक और ऐलान करते हुए कहा कि कांगड़ा जिला में 200 मेगावाट क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। यह हिमाचल की सबसे बड़ी सोलर परियोजना होगी, जिसका काम हिमाचल पावर कारपोरेशन को दिया जा रहा है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश जियो थर्मल परियोजनाओं की तरफ भी ध्यान दे रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा का दोहन किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 मेगावाट की पेखूबेला परियोजना के अलावा अघलार व भंजाल परियोजनाएं भी तैयार की जा रही हैं, जिससे सर्दियों के दिनों में राज्य को दूसरे प्रदेशों से बिजली नहीं खरीदनी पड़ा

 *जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल को बिना रैंप दे दी फायर एनओसी*

टांडा मेडिकल कालेज में विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

डाक्टर राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में नवनिर्मित जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल भवन दिन प्रतिदिन नए-नए विवादों में घिरता जा रहा है। अब नया विवाद खड़ा हो गया है बिना रैंप के ही फायर एनओसी जारी कर दी गई है। 44 करोड़ की लागत से बन रहे भवन का एक साल पहले उद्घाटन होने के बाद भी रैंप का काम शुरू नहीं हो पाया है।

दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रेशर के कारण जल्दबाजी में जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल भवन के धरातल मंजिल को शुरू किया जा रहा है, लेकिन असमंजस की स्तिथि यह है की जब तक रैंप नहीं बनेगा तब तक अग्निशमन विभाग एनओसी कैसे जारी कर सकता है। जब तक किसी भी अस्पताल में रैंप की व्यवस्था नहीं होती है तब तक एनओसी जारी नहीं की जा सकती है।

स्ट्रेचर पर महिलाएं

प्रदेश की गर्भवती महिलाएं जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल भवन के अधूरे निर्माण कार्य के चलते टांडा अस्पताल में 50 बिस्तरों को सांझा करने को मजबूर हैं। आज भी गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के बाद स्ट्रेचर पर रात बिताने तथा एक बिस्तर को दो-दो महिलाएं बांटने को मजबूर हैं। नया भवन शुरू होने से बिस्तरों की संख्या 50 से बढक़र 200 हो जाती।

छह साल बाद भी काम अधूरा

44 करोड़ से बने जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में रैंप के लिए अलग से तीन करोड़ 31 लाख की राशि भी जारी हो चुकी है, परंतु अभी तक रैंप का कार्य अधूरे में लटका हुआ है। विवादों में घिरे इस भवन का उद्घाटन होने के बावजूद अधूरा निर्माण कार्य जारी है। नए रैंप निर्माण के लिए प्रदेश सरकार पर तीन करोड़ 31 लाख रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा है, जबकि रैंप का काम इन्हीं 44 करोड़ की राशि में होना चाहिए था

 *ट्रैफिक पुलिस को गर्मी से राहत देगा एसी हेल्मेट, दिल्ली-राजस्थान-गुजरात की तर्ज पर कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा*

हिमाचल में दिल्ली-राजस्थान-गुजरात की तर्ज पर कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा

दिल्ली, राजस्थान और गुजरात जैसे बड़े राज्यों के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी यातायात पुलिस एयर कंडीशन (एसी) हेल्मेट का प्रयोग करते हुए नजर आएगी। प्रदेश में एकमात्र जिला बिलासपुर में एसी हेल्मेट का ट्रायल शुरू कर दिया है। अभी फिलहाल दो हेल्मेट प्रायोगिक तौर पर कंपनी से लिए गए हैं, जिनमें से एक हेल्मेट की बिजली कैपेसिटी छह से सात घंटे जबकि दूसरे की अढ़ाई से तीन घंटे की है। यातायात पुलिस को छह से सात घंटे की बिजली कैपेसिटी वाला एसी हेल्मेट दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को हेल्मेट पहनाकर ट्रायल शुरू किया है। अगले दो चार दिन तक ट्रायल के रिजल्ट आएंगे, जिसके आधार पर अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

गुजरात की एक कंपनी से पुलिस ने एसी हेल्मेट लिए हैं। एक हेल्मेट की बाजार में कीमत 25 हजार रुपए है। ट्रायल सक्सेस रहने के बाद बजट का प्रावधान कर कंपनी को एसी हेल्मेट का ऑर्डर दिया जाएगा। यह हेल्मेट यातायात पुलिस कर्मियों को दिया है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल के अनुसार वर्तमान समय में गर्मी के मौसम को ध्यान रखते हुए जिला बिलासपुर में यातायात नियंत्रण के लिए एसी हेल्मेट का परीक्षण किया है। इसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियंत्रण के लिए तैनात कर्मियों को गर्मी से निजात दिलाना है।

 *भक्तों को प्रसाद के साथ मिलेगा मां शूलिनी का सिक्का*

राज्य स्तरीय माता शूलिनी मेले के दौरान 20 से देश भर के श्रद्धालुओं के घर पहुंचेगा देवी का आशीर्वाद

प्रदेश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की आस्था का केंद्र बना मां शूलिनी मंदिर व मां शूलिनी पीठम अब भक्तों के घर-घर तक पहुंचेगा। इस वर्ष सोलन में 20 से 22 जून तक होने वाले राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में विशेष सिक्के दिए जाएंगे। इन सिक्कों के माध्यम से मां शूलिनी का आशीर्वाद सीधे भक्तों के घरों तक पहुंचेगा, जिससे वे हर पल देवी से जुड़ाव महसूस कर सकेंगे। भक्तों को मां शूलिनी से जोडऩे और मेले की पवित्रता को जन-जन तक पहुंचाने का यह एक अनूठा प्रयास है। बता दें कि राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, और इस बार भी श्रद्धालुओं को मां शूलिनी के फोटोयुक्त सिक्के प्रसाद के रूप में मिलेंगे। मां शूलिनी सेवा समिति द्वारा मेले के लिए लगभग पचास हजार सिक्के बनवाए गए हैं। इन सिक्कों पर मां शूलिनी का नाम और उनका चित्र अंकित है, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक बनेगा।

मां शूलिनी सेवा समिति के प्रधान मंजुल अग्रवाल ने बताया कि समिति हर वर्ष शूलिनी माता के सिक्के बनवाकर वितरित करती है और इस साल भी यह परंपरा जारी है। समिति ने शूलिनी मेले को भव्य रूप देने के लिए 400 झंडे भी दुकानों के बाहर लगाए हैं, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल बन सके। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों के साथ पूरे शहर को सजाने का काम भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि विशेष सिक्के 20 जून को मेले के शुभारंभ पर शोभा यात्रा के दौरान प्रसाद के साथ वितरित किए जाएंगे। इसके बाद मेले के अगले दो दिनों, यानी शनिवार और रविवार को ये सिक्के गंज बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर में प्रसाद के

 *महिला ने रची सामूहिक दुष्कर्म की कहानी, जांच में खुलासा, सर्वजीत और अमन कौर कभी आए ही नहीं मंडी*

पुलिस की जांच में खुलासा, सर्वजीत और अमन कौर कभी आए ही नहीं मंडी

बल्ह में दर्ज हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में महिला ने प्लानिंग के साथ दुष्कर्म की पूरी कहानी रची है। महिला ने जिन व्यक्तियों पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, वह दरअसल कभी मंडी आए ही नहीं हैं। न ही उन्हें दर्ज हुई एफआईआर के बारे में कोई जानकारी थी। दुष्कर्म के बाद कुछ अज्ञात व्यक्ति आरोपितों को अपना रिश्तेदार बताते हुए सुंदरनगर के एडवोकेट गोपाल के पास बेल लगाने के लिए पहुंचे और आरोपित चंडीगढ़ के रहने वाले सर्वजीत और अमन कौर की बेल लगाने के लिए कागजात दिए। बेल रिजेक्ट हुई तो मंडी पुलिस को इन दोनों के बारे में पता चला। पुलिस की टीम चंडीगढ़ पंहुची। जब घर पर रेड हुई तो आरोपियों को इस बारे में पता चला।

पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो सीडीआर और सीसीटीवी के माध्यम से पिछले कई दिनों की उनकी लोकेशन चंडीगढ़ में ही थी। यह कहानी महिला द्वारा रची गई है। पुलिस द्वारा जब वकीलों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्ति उनके पास आए थे और रिश्तेदार कह कर बेल के लिए अर्जी लगाने को कहा। उन्होंने सारे कागजात भी जमा करवाए थे, जिसमें आधार भी शामिल था। एडवोकेट गोपाल और सत्या से पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने इनसे बेल लगवाने वाले व्यक्तियों के नंबर और डिटेल भी ले ली है। बता दें कि पंजाब की रहने वाली युवती ने 30 मई को अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बल्ह थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने कहा था कि उसके साथ 27 मई को सामुहिक दुष्कर्म हुआ है। मामले में युवती ने पजांब के सर्वजीत, उसकी पत्नि अमनकौर और एक युवक पर एफआईआर दर्ज करवाई थीं

 *आग उगल रहे सूर्यदेव, हिमाचल में प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना बेहाल, इस दिन से बारिश के आसार*

प्रदेश में प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना बेहाल, चार शहरों का तापमान 40 डिग्री पार

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के चार शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। ऊना का सर्वाधिक तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री के उछाल के साथ 42.4 डिग्री पहुंच गया है। कांगड़ा का पारा भी नॉर्मल से 1.7 डिग्री ज्यादा के साथ 40.4 डिग्री, बिलासपुर का तापमान 2.3 डिग्री के उछाल के बाद 40.1 डिग्री और हमीरपुर के नेरी का तापमान 2.3 डिग्री के साथ 42.6 डिग्री हो गया है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा हो गया है। शहरों के तापमान में सामान्य की तुलना में पांच से डिग्री का उछाल आया है। मंडी का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 5.6 डिग्री ज्यादा के साथ 39.4 डिग्री, कल्पा का तापमान 27.9 डिग्री पहुंच गया है।

तीन दिन और सताएगी गर्मी

प्रदेश में अगले तीन दिन भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग की माने तो तापमान में दो से चार डिग्री का उछाल आएगा। 12 जून तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।

13 जून से बारिश के आसार

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 13 जून को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। इस दिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले तीन दिन तक रहेगा और पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, जून में अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में लू

बीबीएन । औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में है। सोमवार को क्षेत्र का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। सुबह से ही

 *चंबा में बार से 23 पेटी शराब जब्त, सरोह में पुलिस, आबकारी एवं कराधान विभाग की छापामारी*

शहर से सटे सरोल कस्बे में पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग की संयुक्त टीम ने एक बार में छापेमारी के दौरान ऊना नंबर-एक ब्रांड की 23 पेटियां बरामद की है। इस संबंध में बार संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने अवैध शराब की खेप को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस की एसआईयू सैल टीम के प्रभारी डीएसपी मंयक शर्मा की अगवाई में आबकारी एवं कराधान विभाग ने बार से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में बार संचालक मौके पर शराब का वैध परमिट नहीं दिखा पाया।

आरोपी बार संचालक के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि जिला में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जारी धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।

 *शिमला मे गिरि नदी में डूबने से मां-बेटी की मौत*

कोटखाई के दरबार गांव में कपड़े धोते समय पैर फिसलने से दर्दनाक हादसा

पानी मेंं तैरते मिले दोनों शव छानबीन में जुटी पुलिस

मौके पर कपड़े, कंबल, जूते बाल्टी बरामद

शिमला जिला के कोटखाई तहसील अंतर्गत दरबार गांव के पास स्थित गिरि नदी में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों महिलाएं नदी में कपड़े धोने गई थीं। पानी गहरा होने और चट्टानों की मौजूदगी के चलते दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना को सूचना प्राप्त हुई कि दो महिलाएं दरबार के पास गिरि नदी पुल के नीचे गिर गई हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी स्वयं स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव खड्ड के किनारे पानी से बाहर मिला जबकि दूसरी महिला का शव थोड़ी दूरी पर पानी में मिला। मौके पर दो बाल्टियां, कंबल, कपड़े, जूते-चप्पल और सर्फ एक्सल का पैकेट भी पड़ा मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि महिलाएं कपड़े धोने के लिए खड्ड में गई थीं। घटनास्थल पर पानी काफी गहरा था और वहां बड़ी-बड़ी चट्टानें थीं। मौके पर ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई थी। मृतकों की पहचान दरबार गांव निवासी सुनील शर्मा की पत्नी कांता शर्मा (47) और बेटी ममता शर्मा (30) के रूप में हुई है।

सुनील शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह सुबह नौ बजे अपने बड़े बेटे लव शर्मा के साथ सेब के बागान में काम पर गए थे। घर पर उसकी पत्नी कांता, बेटी ममता और छोटा बेटा कुश शर्मा मौजूद थे। कुश ने बताया कि दोपहर को मां और बहन कपड़े धोने के लिए गिरी खड्ड गई हैं। सुनील शर्मा ने जब बार-बार फोन किया और पत्नी व बेटी ने कॉल रिसीव नहीं किया तो उन्होंने कुश को खड्ड भेजा।

 *नवंबर 2026 तक पूरी हो शौंगटौंग परियोजना*

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अधिकारियों को दिया लक्ष्य; मौके पर जाकर देखा बैराज का काम, काम में ढिलाई न बरतने के निर्देश

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की शौंगटौंग परियोजना नवंबर2026 में पूरी करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि परियोजना में अब किसी भी तरह से देरी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से हिमाचल प्रदेश को बड़ा फायदा होने वाला है और यह प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर हिमाचल को बनाने में मददगार साबित होगा। सीएम ने सोमवार को शौंगटौंग के परियोजना स्थल का दौरा करने के दौरान अधिकारियों को काम में ढिलाई नहीं बरतने को कहा है। उन्होंने निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारियों को भी तेजी से प्रोजेक्ट पूरा करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने 450 मेगावाट क्षमता की इस परियोजना के पावर हाउस का दौरा किया और वहां चल रही व्यवस्थाओं को जाना । इसके बाद मुख्यमंत्री ने बैराज साइट का दौरा कर वहां अधिकारियों से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शौंगटौंग पहले ही लगभग 20 साल की देरी से बन रही परियोजना है। अगले साल परियोजना का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके कार्य में कई तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और अब सरकार चाहती है कि कोई परेशानी पेश न आए और यह परियोजना जल्द पूरी हो जाए।

तीन परियोजनाओं से हिमाचल को हो रहा बड़ा फायदा

पावर कॉरपोरेशन ने इससे पहले काशंग बिजली परियोजना और सावड़ा कुडू परियोजना के अलावा सैंज परियोजना का निर्माण पूरा कर लिया है। इन तीन परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को जहां अच्छी खासी बिजली मिल रही है, वहीं बड़ी आमदनी भी सरकारी एजेंसी को हो रही है।

 *जयराम का आरोप, प्रदेश में आउटसोर्स माफि या सक्रिय*

नेता प्रतिपक्ष ने एनटीटी भर्ती मामले को लेकर घेरी सरकार

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आउटसोर्स के जरिए चल रही एनटीटी भर्ती के मामले में प्रदेश भर से धांधली के समाचार सामने आ रहे हैं। भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने ही पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और सरकार के चहेतों को बैक डोर से मदद करने के आरोप लगाए हैं। सरकार इस तरीके से मनमानी नहीं कर सकती। सिर्फ चहेतों का भला करने के लिए प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को जनादेश नहीं दिया है। एनटीटी की भर्ती में हो रही धांधली को सरकार रोके और निष्पक्ष रूप से भर्ती प्रक्रिया का संचालन करे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही शिकायतों की सरकार निष्पक्ष जांच करवाएं और दोषी लोगों पर कार्रवाई करे। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि प्रदेश में आउटसोर्स भर्ती माफिया सक्रिय हो चुका है।

सरकार ने इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका परिणाम अब सामने आ रहा है। जिन जगहों पर भी एनटीटी की भर्ती चली हुई है, वहां हर जगह से खास लोगों को बैक डोर से फेवर करने की शिकायतें आ रही हैं। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इस मामले में दखल दें और एनटीटी में हो रही हर प्रकार की धांधली रोकें।

मोदी सरकार के 11 साल का कार्यकाल बेमिसाल

जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल का सेवा काल सेवा, सुशासन, बड़े संकल्प, उनकी सिद्धि और गरीब.कल्याण को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवाकाल को अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा। गत 11 वर्षों में गरीब, किसान, महिला, युवा सहित

*अब सोशल मीडिया अकाउंट से ठग रहे साइबर ठग*

लोगों को अधिक पैसा देने और मार्केटिंग का झांसा देकर रहे ठग

साइबर सेल शिमला की टीम ने ठगों से सतर्क रहने की अपील

साइबर ठग आए दिन नई-नई तरकीबों का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं। लेकिन अब साइबर ठग सोशल मीडिया और बैंक खातों को किराए पर लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, इन्फ्लूएंसर इकोनॉमी के बढऩे से सोशल मीडिया को एक पैसे कमाने के उपकरण के रूप में देखा जाने लगा है। साइबर ठग इसका फायदा उठाते हैं और और अब सोशल मीडिया यूजर्स को को मार्केटिंग का झांसा देकर जल्दी और ज्यादा पैसे देने का वादा कर रहे हैं। अगर यूजर्स इस झांसे में फंस जाते हैं, तो वे अपने अकाउंट का नियंत्रण खो सकते हैं और यहां तक कि कानूनी समस्याओं में भी पड़ सकते हैं। साइबर ठगी की घटनाएं इन दिनों बढ़ती ही जा रही हैं।

कई देशों में सोशल मीडिया और बैंक खातों को किराए पर देने का एक वैध तरीका है। कुछ कंपनियां इस पर आधारित व्यवसाय चला रही हैं, जिनका दावा है कि यूजर्स प्रोफाइल को किराए पर लेकर और सकारात्मक संदेश पोस्ट करके ब्रांड की पहुंच बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इसका दूसरा पक्ष खतरनाक भी है। सोशल मीडिया हासिल करने के बाद धोखेबाज इन खातों का उपयोग जालसाजी, धोखाधड़ी और गलत जानकारी फैलाने के लिए करते हैं। हमने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी, जिसमें एक खाता प्रति माह 10000-15000 रुपए देने का वादा किया गया था, यह इस आधार पर था कि खाता कितने यूजर्स से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि टेलीग्राम पर एक धोखेबाज ने खुद को एक अमरीकी ऊर्जा कंपनी का प्रतिनिधि बताया और पासवर्ड साझा करने के बदले कुछ रुपए से अधिक देने की पेशकश की।

: *कांगड़ा जिला में गर्मी का कहर… पारा 44 के पार, कफ्र्यू से हालात* 

डमटाल, जसूर, जवाली सबसे ज्यादा गर्म; धर्मशाला के पहाड़ भी तपे, गर्म हवाओं, चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- धर्मशाला

अपनी शांत और ठंडी वादियों के लिए विश्व भर में विख्यात पर्यटन नगरी धर्मशाला, अब अप्रत्याशित रूप से गर्मी की मार झेल रही है। जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय असंतुलन के लगातार बढ़ते प्रभावों के चलते देवभूमि का यह नगीना अब अपनी चिर-परिचित ठंडक खोता जा रहा है और पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी बढ़ते तापमान से जूझना पड़ रहा है। इस दौरान जिला कांगड़ा में 40.4 तापमान दर्ज किया गया। जिला में गर्मी के कारण डमटाल, जसूर, जवाली सबसे ज्यादा गर्म रहे। इसे ग्लोबल वार्मिंग का असर या हिल स्टेशन में हो रहा अंधाधुंध निर्माण कसूरवार है। यह सवाल अब सबके मन में कौंधने लगा है। पिछले कुछ समय से धर्मशाला के मौसम में आए बदलाव ने सभी को चौंका दिया है, जिस धर्मशाला में मई-जून के महीने में भी हल्की ठंडक और सुहावने मौसम का आनंद लिया जाता था, वहां अब पारा लगातार चढ़ रहा है।

दिन में धूप इतनी चटक हो गई है कि दोपहर के समय घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पर्यटक, जो यहां की सुहावनी आबोहवा का लुत्फ उठाने आते थे, वे भी अब गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप से परेशान नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में धर्मशाला में ऐसी गर्मी पहले कभी नहीं देखी। सैलानियों की मानें तो वे कहते है कि हमेशा सुना था कि धर्मशाला शांत और ठंडी जगह है, और इसीलिए हम यहां आए थे, लेकिन यहां तो दिल्ली-एनसीआर जैसी गर्मी महसूस हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव केवल धर्मशाला तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक जलवायु परिवर्तन का एक व्यापक प्रभाव है। बढ़ता शहरीकरण, पेड़ों की कटाई, प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि जैसे कारक इस स्थिति को और भी बदतर बना रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह के मौसमी बदलाव चिंता का विषय हैं, क्योंकि यह न केवल पर्यटन उद्योग को प्रभावित करते हैं, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र और जल संसाधनों पर भी गहरा असर डालते हैं।

नगरोटा सूरियां में 44 डिग्री पहुंचा तापमान

नगरोटा सूरियां। नगरोटा सूरियां में सोमवार को पारा 44 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, जिससे बाजारों में गर्मी के कारण कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका है। इस तेज गर्मी के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति मजबूरन किसी काम के लिए आ रहा है, तो मुंह पर कपड़ा रखकर गर्मी में बाहर निकल रहे हैं। दुकानदारो का कहना है कि गर्मी से यही हाल रहा, तो कैसे आगे भुगतान होगा, जबकि कुछ दुकानदारों का कहना है गर्मी के कारण एक हफ्ते के लिए दुकानदारों को घूमने के लिए बाहर जाना चहिएए। उधर नगरोटा सूरियां में आजकलजल शक्ति विभाग द्वारा में मेन पाइप पानी की राइजिंग का कार्य लगाने के कारण पिछले तीन दिनों से लोगों को पीने के लिए पानी न मिलने से पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है, जबकि राइजिंग पाइप का कार्य बहुत ही तेजी से ठेकेदार द्वारा किया गया है ताकि लोगों तुरंत शिघ्र पानी मिल सके। गर्मी के कारण यात्रियों के न होने के कारण बसें भी खाली सडक़ पर दौड़ रही हैं।

: *चंबा मेडिकल कॉलेज को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस, प्रबंधन ने की डॉक्टरों की तैनाती की मांग*

*चंबा मेडिकल कॉलेज को डॉक्टरों की कमी पर नेशनल मेडिकल काउंसिल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिस पर प्रबंधन ने नोटिस की जानकारी सरकार को दे दी है और सरकार से चंबा में डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग की है।*

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रही डॉक्टरों की कमी पर नेशनल मेडिकल काउंसिल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। *यह नोटिस मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को जारी किया गया है। इसमें डॉक्टरों की कमी का कारण पूछा गया है।*

प्रबंधन ने नोटिस की जानकारी सरकार को दे दी है और सरकार से चंबा में डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग की है। जल्द एनएमसी की टीम दोबारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेगी। इसमें डॉक्टरों सहित अन्य जरूरी स्टाफ को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी। कुछ माह पहले जब एनएमसी की टीम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। उस दौरान मेडिकल कॉलेज में 40 फीसदी डॉक्टरों की कमी पाई गई थी। इस कमी को दूर करने के लिए प्रबंधन ने नोटिस मिलते ही सरकार को अवगत करवा दिया।

सरकार एनएमसी के दौरे से पहले चंबा में डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ के पद भरने में प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले सरकार ने चंबा में रेडियोलॉजिस्ट सहित अन्य पदों पर डॉक्टरों की तैनाती के आदेश हुए। इसमें कई ने ज्वाइन भी कर लिया है लेकिन कई डॉक्टरों ने अपनी ट्रांसफर के ऑर्डर ही रद्द करवा दिए। ऐसे में सरकार और प्रबंधन के लिए एनएमसी का निरीक्षण परेशानी पैदा कर सकता है। पिछले निरीक्षण की तुलना में इस बार डॉक्टरों की कमी में अंतर होना चाहिए। यदि कमी पहले की तरह बरकरार नजर आई तो एनएमसी दोबारा नोटिस जारी कर सकती है। फिलहाल सरकार और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एनएमसी के दौरे को लेकर अपनी तैयारियां पूरी करने में लगे हैं।। 

*मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. मानिक सहगल ने बताया* कि एनएमसी के नोटिस के बाद मेडिकल कॉलेज में कई डॉक्टरों ने ज्वाइन किया है। इसमें महिला रोग, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी विभाग शामिल हैं। आगामी दिनों में होने वाले निरीक्षण को लेकर प्रबंधन पूरी तैयारी कर रहा है।

: *बीकॉम तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में बेटियों की बल्ले-बल्ले, संजौली की अंकिता बनीं टॉपर*

*एचपीयू शिमला ने बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। टॉप टेन में सभी बेटियां हैं। विवि ने मेरिट कुल 2,538 विद्यार्थियों में से 2,324 ने परीक्षा पास की है।*

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अप्रैल-2025 में करवाई बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। *परिणाम 97.56 फीसदी रहा है। खास बात यह है कि इसमें बेटियों की बल्ले-बल्ले हुई है। टॉप टेन में सभी बेटियां हैं। विवि ने मेरिट कुल 2,538 विद्यार्थियों में से 2,324 ने परीक्षा पास की है*। बीकॉम अंतिम वर्ष की विवि की ओर से जारी मेरिट में संजौली कॉलेज की छात्रा अंकिता ने सर्वाधिक 8.64 सीजीपीए लेकर टॉप किया है।

डिग्री कॉलेज दौलतपुर चौक ऊना की सिमरन 8.62 सीजीपीए के साथ दूसरे और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली की शिवांगी सलाथिया ने 8.56 सीजीपीए के साथ तीसरा स्थान पाया है। सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज नादौन हमीरपुर की छात्रा पायल शर्मा और डिग्री कॉलेज नालागढ़ सोलन की मीनाक्षी ने 8.54 सीजीपीए प्राप्त कर चौथा। संजौली कॉलेज की शगुन चंदेल और इसी कॉलेज की शगुन सिंह ने 8.45 सीजीपीए के साथ पांचवां, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज कोटखाई शिमला की मालविका सूद ने 8.42 सीजीपीए के साथ छठा, वीरभद्र सिंह राजकीय कॉलेज सीमा शिमला की दीक्षिता, टीजेसीएम कॉलेज सुजानपुर टिहरा हमीरपुर की सानवी जैन, बीकेडी महिला डिग्री कॉलेज पावंटा साहिब सिरमौर की रंजना कौंडल और इसी कॉलेज की अनुपमा ने 8.38 सीजीपीए के साथ मेरिट में सातवां स्थान पाया। दौलतपुर चौक ऊना की काजल 8.36 सीजीपीए के साथ आठवां, आरकेएमवी शिमला की स्मृति ने 8.33 सीजीपीए के साथ नौंवा और संजौली डिग्री कॉलेज की मुस्कान ने 8.31 सीजीपीए के साथ मेरिट में दसवां स्थान पाया।

*मेरिट में संजौली कॉलेज की पांच, जिले से आठ छात्राएं*

विश्वविद्यालय की ओर से रिकाॅर्ड एक माह में घोषित किए गए बीकॉम अंतिम वर्ष के नतीजों की जारी मेरिट में शिमला के संजौली कॉलेज की पांच छात्राओं ने टॉप टेन सूची में स्थान पाया है। शिमला से टॉप टेन में आठ छात्राएं शामिल हैं। घोषित परीक्षा परिणाम ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी इसे अपनी लॉगइन आईडी का उपयोग कर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बीकॉम अंतिम वर्ष की इस परीक्षा में मेरिट और पास हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और मात्र एक महीने के भीतर परिणाम तैयार करने में सहयोग करने के लिए कॉलेज प्राचार्यों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही समय से परिणाम घोषित किया जा सका है।

: *मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उठाया हिमाचल का यह बड़ा मुद्दा*

 

  

*पठानकोट-मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की अत्यंत आवश्यकता है। इससे लगभग 55 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी। यह सड़क एक स्थायी राजमार्ग के रूप में कार्य करेगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी सहायता मिलेगी। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की।*

*उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पठानकोट-मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण* *घटासनी-शिल्हा-बधानी-भूभूजोत-कुल्लू सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से इस परियोजना को मंजूरी देने का आग्रह किया। राजनाथ सिंह ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।*

: 10 जून 2025

  हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति द्वारा सोमवार को पुस्तकालय भवन किलाड़ में समिति के सभापति श्री अनिल शर्मा जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्य श्री केवल सिंह पठानिया जी -उप-मुख्य सचेतक, विधायक डॉ. हंस राज जी, श्री जीत राम कटवाल जी, श्री इंद्र सिंह जी, डॉ. जनक राज जी, श्री मलेंद्र राजन जी और कैप्टन रंजीत सिंह जी उपस्थित रहे। लोक लेखा समिति ने लंबित ऑडिट पैराज की समीक्षा की और विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 समिति ने बैठक में विभिन्न एजेंडो पर चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा बनाए गए ऐसे भवन जिनका वर्तमान में उपयोग नहीं किया जा रहा है के बारे में एक माह के भीतर पूरा ब्यौरा माँगा। इसके अलावा सच्चे जोत मार्ग पर अब तक हुए कुल खर्चे का ब्यौरा भी एक माह में उपलब्ध करवाने बारे भी समिति द्वारा निर्देश दिए गए। बैठक में वन विभाग, स्वास्थय, जल शक्ति व शिक्षा सहित अन्य विभागों पर विस्तृत चर्चा की गई।  

    लोक लेखा समिति के सभापति,श्री अनिल शर्मा जी ने कहा कि पांगी घाटी प्रदेश का सर्वाधिक दुर्गम क्षेत्र है जहाँ आज भी बिजली, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करने कि आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि समिति पांगी घाटी की समस्याओं से संबंधित मुद्दों को सरकार के समक्ष रखेगी ताकि इन समस्याओं को शीघ्र समाधान किया जा सके। इसके अतिरिक्त समिति पाई गई कमियों का कड़ा संज्ञान लेगी व सरकार के समक्ष रखेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा विकास योजनाओं के लिए जारी धनराशि निर्धारित समय अवधि में खर्च हो ताकि क्षेत्रवासियों को यथाशीघ्र योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हों चुके हैं की जानकारी अपने क्षेत्र के विधायक के माध्यम से सरकार तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

  

      इससे पहले लोक लेखा समिति के सदस्यों ने मिंधल माता मंदिर व सिद्ध बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा घाटी व प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

  

बैठक में आवासीय आयुक्त पांगी, श्री रमन घरसंगी जी ने समिति के सभापति व सभी सदस्यों का विधिवत स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया तथा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। आवासीय आयुक्त ने समिति को आश्वस्त किया कि इस बैठक में समिति की ओर से जारी दिशा-निर्देशों व सुझावों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

: *हम दो-हमारे दो’ से नई मुसीबत, सेना को नया एयर डिफेंस सिस्टम, पढ़ें देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें* 

भारत की आबादी इस साल के अंत तक 1.46 अरब तक पहुंचने का अनुमान है, लेकिन प्रजनन दर 1.90 प्रति महिला तक गिर गई है, जो आबादी के स्तर को बनाए रखने के लिए जरूरी 2.1 से कम है। नीतिगित हस्तक्षेप के जरिए अगर इस ट्रेंड को बदला नहीं गया, तो भारत में जनसंख्या के स्तर को लंबे समय तक बनाए रख पाना चुनौतीपूर्ण होगा। संयुक्त राष्ट्र की नई जनसांख्यिकी रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की प्रजनन दर प्रतिस्थापन दर से नीचे आ गई है। ‘वास्तविक प्रजनन संकट’ शीर्षक वाली यूएनएफपीए की ‘विश्व जनसंख्या स्थिति रिपोर्ट 2025’ घटती प्रजनन क्षमता से घबराने के बजाय अधूरे प्रजनन लक्ष्यों पर ध्यान देने को कहती है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लाखों लोग अपने प्रजनन लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं। कम या अधिक जनसंख्या के बजाय वास्तविक संकट यही है और इसका उत्तर बेहतर प्रजनन क्षमता में निहित है।

भारतीय सेना को जल्द ही नया एयर डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है। डिफेंस के अधिकारियों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनाती के लिए क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (क्यूआरसैम) की तीन रेजिमेंट खरीदने जा रहा है। यह डील 30 हजार करोड़ की होगी। क्यूआरसैम दिन और रात दोनों समय कारगर है, इसकी सफल टेस्टिंग भी की जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, इस डिफेंस सिस्टम को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है। यह एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। क्यूआरसैम सिस्टम में मूविंग टारगेट खोजने, ट्रैक करने और कम समय में फायर करने की कैपेसिटी है।

: *मैदानों की गर्मी ने पहाड़ के टूरिज्म में भरी जान* 

सभी पर्यटक स्थलों पर भीड़, समर सीजन बंपर रहने की उम्मीद

शिमला में रोजाना आ रहे दस हजार से ज्यादा वाहन

निजी और सरकारी होटलों में अच्छी ऑक्युपेंसी

मैदानी राज्यों की गर्मी ने इस बार हिमाचल के टूरिस्ट सीजन को नया सहारा दिया है। उत्तर भारत के राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां पडऩे के बाद गर्मी से राहत के लिए पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। पर्यटन कारोबारियों को यह भी लग रहा है कि पहलगाम के आतंकी हमले के बाद श्रीनगर जाने का प्लान बनाने वाले कुछ पर्यटक भी हिमाचल की तरफ को मुड़े हैं। इसका असर हिमाचल के टूरिस्ट डेस्टिनेशन में देखने को मिल रहा है। चाहे बात शिमला की हो, कुल्लू-मनाली की या फिर मकलोडगंज या डलहौजी की, हर शहर के होटलों में आक्युपेंसी फुल चल रही है और टूरिस्ट की भीड़ देखी जा रही है। पुलिस और ट्रैफिक के माध्यम से आ रहा डाटा भी इसकी पुष्टि कर रहा है। शिमला शहर में औसतन 10000 गाडिय़ां रोज आ रही हैं, जबकि मनाली की तरफ गाडिय़ों की संख्या इससे कई गुना ज्यादा है। अटल टनल और लाहुल-स्पीति में ताजा बर्फबारी की खबरों का असर मनाली के टूरिस्ट सीजन पर एकदम होता है। पर्यटन कारोबारी और पर्यटन विभाग का आकलन है कि इस बार यदि मानसून में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, तो समर सीजन थोड़ा लंबा चलेगा। हिमाचल में मानसून के पहुंचने की तारीख 15 से 20 जून के बीच है और यह देखना होगा की शुरुआत किस तरह की होती है? राज्य के पर्यटन विभाग को भी 2025 में टूरिज्म से खासी उम्मीद है।

2024 में हिमाचल में कुल 1,81,24,694 पर्यटक आए थे, जिनमें से 82,765 विदेशी थे, जबकि 1,80,41,929 पर्यटक देश के ही थे। यह 2023 के मुकाबले करीब 13 फीसदी ज्यादा संख्या थी। 2025 की शुरुआत भी अच्छी हुई है। 2024 में पहले चार महीनों यानी जनवरी से अप्रैल तक करीब 53,81,435 पर्यटक आए थे। इस बार इस अवधि में 40,67,051 पर्यटकों की संख्या अब तक है। हालांकि मई और जून महीने का आंकड़ा अभी देखना होगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी राजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन शहरों में अच्छा रश चल रहा है और बैड ऑक्युपेंसी भी 80 फ़ीसदी के आसपास है। सीजन को देखते हुए एचपीटीडीसी ने मनाली के नगर कैसल होटल की रिपेयर भी कर ली है। यदि मानसून की शुरुआत सामान्य रही, तो समर सीजन थोड़ा लंबा चलेगा।

आज से दिल्ली-लेह रूट पर दौड़ेगी एचआरटीसी

कुल्लू। दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा 11 जून यानी बुधवार को दिल्ली से आरंभ होगी। 12 जून को केलांग से लेह के लिए यह बस बाकायदा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। एचआरटीसी के निदेशालय से एचआरटीसी केलांग डिपो प्रबंधन को इस रूट पर बस चलाने की परमिशन मिल गई है। वहीं, पर्यटकों का इंतजार भी अब खत्म होने वाला है।

: *सेना को मिलेगा नया एयर डिफेंस सिस्टम* 

डीआरडीओ से 30 हजार करोड़ में खरीदी जाएंगी क्यूआरसैम की तीन रेजिमेंट

भारतीय सेना को जल्द ही नया एयर डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है। डिफेंस के अधिकारियों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनाती के लिए क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (क्यूआरसैम) की तीन रेजिमेंट खरीदने जा रहा है। यह डील 30 हजार करोड़ की होगी। क्यूआरसैम दिन और रात दोनों समय कारगर है, इसकी सफल टेस्टिंग भी की जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, इस डिफेंस सिस्टम को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है। यह एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। क्यूआरसैम सिस्टम में मूविंग टारगेट खोजने, ट्रैक करने और कम समय में फायर करने की कैपेसिटी है।

लगभग 30 किलोमीटर की रेंज के साथ क्यूआरसैम मीडियम से कम डिस्टेंस में मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम और आकाश जैसी मौजूदा एयर डिफेंस सिस्टम को सपोर्ट करेगी। इस डिफेंस सिस्टम के सेना में शामिल करने के लिए काउंसिल की बैठक जून के चौथे सप्ताह में हो सकती है। अभी भारत के पास आकाशतीर, एस-400 सिस्टम और आयरन ड्रोम जैसे एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं। इन्होंने ही भारत-पाकिस्तान के बीच सात से 10 मई तक चले संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की ओर से भेजे गईं चीनी मिसाइलें और तुर्किस ड्रोन्स को खत्म किया था। अब भारतीय सेना की ताकत और बढऩे वाली है।

: *One nation, One election: वन नेशन-वन इलेक्शन पर राय जानने हिमाचल आएगी कमेटी* 

18-19 जून को शिमला में प्रशासनिक सचिवों, पुलिस, मुख्य निर्वाचन आयुक्त से बैठक

‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर होने जा रहे संविधान संशोधन की संयुक्त समिति हिमाचल के दौरे पर आ रही है। समिति का यह दौरा 18 और 19 जून को रखा गया है। इसके लिए मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव कमलेश कुमार पंत ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की ओर से सभी संबंधित विभागों को एडवांस में सूचित किया गया है। केंद्र की मोदी सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए संविधान में 129वां संशोधन करने जा रही है। इसे कंस्टीट्यूशन अमेंडमेंट बिल-2024 का नाम दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में आधिकारिक तौर पर केंद्र सरकार की ऐसी कोई कमेटी इससे पहले नहीं आई है। इसलिए वन नेशन- वन इलेक्शन के नफे-नुकसान पर पहली बार चर्चा होगी।

ज्वॉइंट कमेटी ने जो एजेंडा पहले भेजा है, उसमें राज्य से कुछ जवाब मांगे गए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य की अर्थव्यवस्था पर बार-बार हो रहे चुनाव का क्या प्रभाव होता है? बार-बार हो रहे चुनाव की वित्तीय लागत और व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव किस तरह का है? कमेटी ने यह भी पूछा है कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट में क्या बदलाव होना चाहिए और पिछले छह विधानसभा चुनावों में एमसीसी कितना प्रभावित रहा? क्या आचार संहिता लगने के कारण राज्य की फैसला लेने की क्षमता प्रभावित होती है? अन्य विभागों से चुनाव की ड्यूटी के लिए जो कर्मचारी लिए जाते हैं, उसका क्या असर होता है? इसी असर के बारे में अन्य विभागों से लिए जाने वाले वाहनों और भावनाओं के इम्पैक्ट को भी पूछा गया है। कमेटी ने पुलिस शिक्षा और प्रशासनिक ढांचे पर होने वाले असर के बारे में भी जवाब मांगा है।

इनसे चर्चा करेगी केंद्र सरकार की संयुक्त समिति

केंद्र सरकार की यह संयुक्त समिति राज्य सरकार के सभी प्रशासनिक सचिवों के अलावा हिमाचल पुलिस के डीजीपी तथा लॉ एंड आर्डर देख रहे एडीजीपी से चर्चा करेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ विधानसभा के सचिव को भी बुलाया गया है। सभी जिलों के जिलाधीश वर्चुअल तरीके से बैठक से जुड़ेंगे, जबकि शिमला के डीसी को व्यक्तिगत तौर पर हाजिर रहने को कहा गया है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव को भी बुलाया है।

: *Kapil Sibal : जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग जस्टिस शेखर पर मेहरबानी क्यों* 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति और उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सिब्बल ने सवाल पूछा कि जगदीप धनखड़ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के नोटिस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जज को बचाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल सांप्रदायिक बयान दिया था। इसके साथ ही सिब्बल ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ लाए जा रहे महाभियोग प्रस्ताव का विरोध करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्यसभा सभापति ने शेखर यादव के खिलाफ इन-हाउस जांच को सुप्रीम कोर्ट में चि_ी लिखकर रुकवा दिया, उस तरह की चि_ी यशवंत वर्मा के मामले में क्यों नहीं लिखी गई।

इन-हाउस रिपोर्ट के आधार पर मंत्री किरेन रिजिजू जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाकर उन्हें पद से हटाना चाहते हैं और इसके लिए वह वकीलों से सलाह भी ले रहे हैं। कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर सरकार जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लेकर आती है, तो हम इसका विरोध करेंगे, क्योंकि यह पूरी तरह से असंवैधानिक है। अगर ऐसा होता है, तो इससे न्यायपालिका की आजादी को बहुत बड़ा खतरा है। सिर्फ इन-हाउस रिपोर्ट के आधार पर किसी जज को पद से नहीं हटाया जा सकता। सरकार न्यायाधीश जांच अधिनियम की अनदेखी करना चाहती है और यह न्यायपालिका को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।

: *मोदी सरकार के 11 साल में देश का मान बढ़ा, शिमला में बोले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, दुनिया मानती है भारत का लोहा* 

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शिमला में केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता में कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान की नजर से देखती है। भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। आज का भारत नया भारत है ,जो न किसी से डरता है, न झुकता है, न नजर चुराता है और न किसी के आगे हाथ फैलाता है। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल भी मौजूद थे। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि दुनिया में जब कोरोना आया, तो हमने एक नहीं दो-दो वैक्सीन ईजाद की, पर कांग्रेस ने इसका मजाक उड़ाया। प्रधानमंत्री ने न केवल 140 करोड़ जिंदगियों को बचाया, बल्कि 118 देशों को वैक्सीन देकर दुनिया को भी बचाया। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी के आह्वान पर दुनिया के 175 देशों ने 21 जून को योग दिवस के रूप में स्वीकार किया। किसी को विश्वास नहीं था कि भारत जी-20 सम्मेलन का इतना शानदार आयोजन करेगा, लेकिन मोदी सरकार ने जिस सफलतापूर्वक जी-20 सम्मेलन सम्पन्न करवाया, उसका लोहा पूरी दुनिया ने माना।

यूके्रन-रशिया का जब युद्ध शुरू हुआ, तो हमने 23 हजार छात्रों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और 28 देशों के छात्र भी हमारा तिरंगा झंडा हाथ में लेकर वहां से सुरक्षित बाहर निकले। पहलगाम की आतंकी घटना के बाद देश बदला चाहता था और हमारे प्रधानमंत्री ने बिहार की पावन भूमि से कहा था कि इस घटना को अंजाम देने वालों को मिट्टी में मिला देंगे और ऐसा करके भी दिखाया। यह दुनिया में पहली बार हुआ किसी परमाणु हथियार वाले देश पर इतना बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन हुआ। हमारी पराक्रमी सेना ने 23 मिनट के अंदर आतंकवादियों को नेस्तोनाबूत कर दिया और पाकिस्तान के 11 एयर बेस को तबाह कर दिया। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारा वित्त वर्ष 2025-26 का रक्षा बजट दो लाख 81 हजार करोड़ रुपए है ,जो 2013-14 में लगभग दो लाख 53 हजार करोड़ था। पहले भारत को आयातक देश के रूप में जाना जाता था, हमारे पास न बुलेट प्रूफ जैकेट्स थीं औरी न बूट थे, लेकिन अब हमारी सेनाएं पूरी तरह आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। पिछले वर्ष हमने रक्षा क्षेत्र में लगभग 23500 करोड़ रुपए का निर्यात किया। हम दुनिया के 92 देशों को अस्त्र-शस्त्र दे रहे हैं। इस बार का हमारा रक्षा निर्यात का लक्ष्य 50 हजार करोड़ का है ।

विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। मोदी सरकार का यह 11 वर्षों का कार्यकाल स्वर्णिम कार्यकाल रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि हम 2047 तक पीएम मोदी के विचार के साथ विकसित राष्ट्र के लक्ष्य का प्राप्त करेंगे।

जयराम बोले, आज पूरी दुनिया में ब्रांड मोदी की चर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ब्रांड मोदी की चर्चा है। यह चर्चा उनकी अनवरत तपस्या के कारण है। असंभव को संभव कर दिखाने की क्षमता के कारण है। आर्थिक, सामरिक, वैज्ञानिक और कूटनीतिक उपलब्धियों के लिहाज से यह कार्यकाल अभूतपूर्व है। विकास, गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत के लिए मोदी का यह सेवाकाल अद्वितीय है। जो पहले कभी नहीं हुआ, वह आज संभव हुआ है। यह प्रधानमंत्री का विजन और दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है। प्रधानमंत्री के स्वर्णिम 11 साल का सेवाकाल इस बात का प्रमाण है कि सेवा से प्रेरित शासन व्यवस्था के द्वारा आम नागरिक के जीवन में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। संकल्प, साधना और राष्ट्रभक्ति से ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का सफल नेतृत्व किया जा सकता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि 11 साल के कार्यकाल में वह चीजें भी संभव हुईं, जिसके बारे में कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी। आज कश्मीर से धारा 370 खत्म है। एक निशान, एक संविधान और एक प्रधान का सपना साकार हुआ है। दुनिया के सबसे उंचे चिनाब रेल ब्रिज से होकर वंदे भारत गुजरती है, तो कश्मीर से कन्या कुमारी को जोडऩे का एक सदी पहले देखा गया सपना पूरा होता है। राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ करोड़ों सनातनियों के 500 साल पुराना सपना साकार हुआ। दुनिया के सबसे बड़े जीवन बीमा से 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री इलाज का सपना पूरा हुआ।

: *Himachal Weather : प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना हुआ बेहाल, इन चार जिलों में लू का यलो अलर्ट* 

हिमाचल में गर्मी का प्रकोप जारी है। मैदानी राज्यों में लू चलने की चेतावनी के बीच हिमाचल में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को भी राज्य के कई शहर 40 डिग्री से ऊपर रहे। ऊना जिला का तापमान 44.2 डिग्री, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, सुंदरनगर का तापमान भी 40 डिग्री से ऊपर रहा है। हमीरपुर के नेरी का तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने 10, 11 और 12 जून को ऊना जिला के साथ कुल्लू, मंडी तथा सोलन जिला में भी हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन यह क्रम जारी रहेगा और अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।

पूर्वानुमान कहता है कि 13 से 16 जून के बीच में हिमाचल में मौसम बदलेगा और कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 13 और 14 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है। 15 और 16 जून को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इसलिए 14 जून के बाद ही अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून थोड़ा एडवांस है और 15 से 20 जून के बीच कभी भी पहुंच सकता है।

: *Australia Vs SouthAfrica : आस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में डब्ल्यूटीसी फाइनल आज* से

लाड्र्स में दोपहर बाद तीन बजे से टकराएंगे पैट कमिंस तेंबा बावुमा

आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला बुधवार से खेला जाना है, जो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉड्र्स में आयोजित होगा। इसे अगर ‘टेस्ट क्रिकेट का वल्र्ड कप कहा जाए, तो बुरा नहीं होगा, क्योंकि इस खिताब के लिए लड़ाई दो साल तक चलती है। अभी तक दो बार इसका आयोजन हुआ है। एक बार न्यूजीलैंड और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता है। दोनों बार भारत फाइनल में था। इस बार साउथ अफ्रीका के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम को तेंबा बावुमा लीड करेंगे। यह मुकाबला 11 जून, 2025 से लॉड्र्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मार्नस लाबुशेन उस्मान ख्वाजा के साथ ओपन करेंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने बताया कि एडन मार्करम के साथ रायन रिकेलटन पारी की शुरुआत करेंगे।

कमिंस ने बताया कि तेज गेंदबाजी अटैक में उनके साथ हेजलवुड और स्टार्क शामिल हैं। स्पिनर के रूप में नाथन लॉयन को शामिल किया गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने बताया कि रियन रिकेलटन पारी की शुरुआत करेंगे। वियान मुल्डर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। कप्तान ने इस फैसले पर कहा, मुल्डर इस पोजिशन के हिसाब से काफी युवा हैं, लेकिन उन्होंने पिछले दो साल में जिस तरह से खुद को विकसित किया है। मैं उससे प्रभावित हूं। यह फैसला उन्हें कॉन्फिडेंस देगा। साउथ अफ्रीका की फाइनल-11 में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। कगिसो रबाडा तेज गेंदबाजी को लीड करेंगे, इनमें मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी भी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया— पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका— तेंबा बावुमा (कप्तान), रियन रिकेलटन, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहाम, काइल वेरेने, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

: *पांवटा साहिब की कृतिका ने फतेह की माउंट एवरेस्ट* 

‘दिव्य हिमाचल’ को वीडियो भेजकर साझा की उपलब्धि

राष्ट्रीय कैडेट कोर के अभियान दल ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर वहां तिरंगा फहराया है। दल के सदस्यों का दिल्ली के डीजी-एनसीसी कैंप में भव्य स्वागत किया गया। इस दल में शामिल पांवटा डिग्री कालेज की छात्रा कृतिका शर्मा भी मौजूद रही। कृतिका शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ को अपना एक वीडियो भेजकर इस उपलब्धि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह सफर बहुत मुश्किल व रोमांचित था, परंतु माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराना उनके लिए गर्व की बात थी। उन्होंने कहा कि माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराना उनका सपना था, जो पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि माउंट एवरेस्ट का सफर चैलेंजिंग था। खासतौर पर इस पर्वत पर चढ़ते हुए मौसम का बदलना बड़ा चैलेंज था।

उन्होंने कहा कि उनको उनके अध्यापकों द्वारा बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी गई थी, जिसके कारण यह संभव हो पाया। उन्होंने अपने परिजनों के अलावा कालेज के प्रधानाचार्य व उनकी एनसीसी की अध्यापक डा. पूजा भाटी का धन्यवाद किया। कृतिका ने कहा कि वह कबड्डी की खिलाड़ी है और देश के लिए खेलना चाहती है, जिसके लिए वह पूरी तैयारी कर रही हैं।

ऊना की साक्षी भारद्वाज जाएंगी जापान

सोलन। जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाडला की छात्रा व नन्हीं वैज्ञानिक साक्षी भारद्वाज का चयन जापान के प्रतिष्ठित सकूरा (साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम) के लिए हुआ है। यह प्रदेश के गौरव की बात है कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से अयोजित की जाने वाली इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत देशभर से चयनित 54 नन्हे वैज्ञानिकों (विद्यार्थियों) में साक्षी भी शामिल है। वह 15 से 21 जून तक जापान की विज्ञान व प्रौद्योगिकी को बारिकी से समझेगी। एससीईआरटी की प्राचार्या रजनी सांख्यान ने साक्षी को बधाई दी है।

ऑस्ट्रेलिया में ऊन कातना-बुनना सिखाएंगी नग्गर की महिलाएं

नग्गर। 11 से 22 जून तक कुल्लवी व्हिम्स नग्गर की दो प्रमुख महिला कारीगर लता और सपना ऑस्ट्रेलिया के फ्रेमेंटल शहर में आयोजित एक विशेष वर्कशॉप में हिस्सा लेंगी। इस कार्यशाला का उद्देश्य हिमाचली देशी ऊन और उससे जुड़ी पारंपरिक तकनीक को दुनिया के सामने लाना है। उनके साथ भृगु राज आचार्य, कुल्लवी व्हिम्स और हिमालयन ब्रदर्स ट्रस्ट के सह संस्थापक, निशा सुब्रमण्यमए जो इस यात्रा में सांस्कृतिक साझेदारी निभा रही हैं। इस वर्कशॉप में स्थानीय उपकरणों से ऊन कातना, प्राकृतिक रंगाई, पारंपरिक बुनाई, बुनाई और फेल्टिंग की तकनीकें सिखाई जाएंगी। भृगु राजआचार्य ने बताया कि हम हिमालय से न केवल ऊन ले जा रहे हैं, बल्कि अपने लोगों की पहचान, महिलाओं की शक्ति और हस्तनिर्मित परंपराओं की गरिमा भी साथ ले जा रहे हैं।

स्क्वाड्रन कमांडर कमल कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक

बैजनाथ, तिनबड़। बैजनाथ के एनएसजी में कार्यरत स्क्वाड्रन कमांडर कमल कुमार को राष्ट्रपति की तरफ से पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (गृह मंत्रालय) भारत सरकार ने उन्हें यह प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया। कमल कुमार का कहना है कि इस अवसर पर मंत्री का अभिभाषण न केवल प्रेरणादायक था, बल्कि हम सभी के लिए एक नई ऊर्जा का स्रोत बना। उल्लेखनीय है कि कमल कुमार ख्याति प्राप्त एक चित्रकार भी हैं। उनका घर बैजनाथ के पपरोला के साथ लगते गांव खडानाल में है।

: *धोनी आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल, उपलब्धि पाने वाले 11वें भारतीय; माही बोले, मेरे लिए गर्व की बात* 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। आईसीसी ने इसकी घोषणा की। धोनी यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। आईसीसी ने धोनी के करियर को लेकर कहा, 17,266 इंटरनेशनल रन, 829 शिकार और 538 मैच… ये आंकड़े सिर्फ उनकी प्रतिभा ही नहीं, बल्कि उनकी निरंतरता, फिटनेस और लंबे करियर का प्रमाण हैं। वहीं, धोनी ने इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में नाम आना एक बहुत बड़ा सम्मान है। दुनियाभर के दिग्गज खिलाडिय़ों की सूची में अपना नाम देखना मेरे लिए गर्व की बात है। यह पल मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।

आईसीसी की ओर से हॉल ऑफ फेम 2025 की लिस्ट में कुल सात खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। इनमें पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं। पुरुष खिलाडिय़ों में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, भारत के महेंद्र सिंह धोनी, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी शामिल हैं। वहीं, महिला क्रिकेटरों में पाकिस्तान की सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर को यह सम्मान मिला है। आईसीसी ने बताया कि 2007 में जब भारत वनडे वल्र्ड कप में जल्दी बाहर हो गया था, तब मुश्किल परिस्थिति में टी-20 वल्र्ड कप के लिए धोनी को कप्तान बनाया गया।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने बधाई दी

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि हॉल ऑफ फेम के जरिए हम उन खिलाडिय़ों को सम्मान देते हैं, जिन्होंने शानदार खेल दिखाकर क्रिकेट को खास बनाया। जय शाह ने कहा, इस साल हमें सात बेहतरीन खिलाडिय़ों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का मौका मिला है।

: *TMC में सुपर स्पेशियलिटी की लिफ्टें खराब, मरीजों सहित तीमारदारों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें* 

मरीजों सहित तीमारदारों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें, सामान पहुंचाने में भी आ रहीं मुश्किलें

डाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी की तीनों लिफ्टें एक महीने से खराब पड़ी हुई हैं। इसके कारण मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें धरातल से चौथी मंजिल तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार के बाद रैंप या सीढिय़ों से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। सुपर स्पेशियलिटी में ऑनकोलॉजी नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलोजी, सीटीवीएस, कैथ लैब, गैस्ट्रोलॉजी, एंडोक्रोनोलॉजी और हैप्टोमोलॉजी विभाग स्थित हैं और प्रतिदिन लगभग हजार से ज्यादा मरीज इन विभागों में अपना उपचार करने के लिए पहुंचते हैं। कुछ मरीज चलने फिरने में असमर्थ होते हैं और उन्हें ऊपर की मंजिलों में स्थित विभागों में जाने के लिए लिफ्ट्स की अति आवश्यकता होती है।

दूसरी तरफ मेडिकल स्टोर की लिफ्ट सहित अन्य दो लिफ्टें भी बंद पड़ी हैं। इसके कारण वार्ड ब्वॉयज को भारी सिलेंडरों सहित ऑपरेशन के सामान को कंधे पर उठाकर चौथी मंजिल तथा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक तक पहुंचाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, मेडीकल स्टोर की सीढियां भारी सिलेंडरों के कारण टूट गई हैं। दूसरी तरफ स्टाफ की लिफ्ट लगभग एक साल से बंद पड़ी है। प्रशासन का कहना है कि लिफ्टों का मरम्मत कार्य चल रहा है। थोड़ा समय लगेगा, परंतु जल्द लिफ्टों को ठीक कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को ज्यादा असुविधा न हो।

: *छह महीने बाद डिपुओं में मिलेगा रिफाइंड, केंद्र की एक्साइज ड्यूटी के कारण दामों में बढ़ोतरी, बाजार से सस्ता* 

हिमाचल प्रदेश में राशन के सरकारी डिपुओं में छह महीने बाद रिफाइंड तेल मिलेगा। हालांकि इस बार तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन फिर भी यह तेल बाजार से सस्ता मिलेगा। तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी का कारण केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में हुई बढ़ोतरी को बढ़ाया जा रहा है। इसके कारण उपभोक्ताओं को पिछली बार की तुलना में ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे। लंबे समय से डिपो पर रिफाइंड तेल नहीं मिल रहा था। सरकारी डिपो पर पहुंचने वाले तेल के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन अब तेल बढ़े हुए दामों के साथ आएगा। जो तेल करीब 110 से 120 प्रति लीटर मिल रहा था, अब वह तेल 134 लीटर और टैक्स पेयर के लिए 144 प्रति लीटर मिलेगा। हालांकि, इसके पीछे बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी को वजह बताया जा रहा है, लेकिन जाहिर है कि इसका सीधा-सीधा असर गरीब और लोअर मिडल क्लास की जेब पर पडऩे वाला है।

खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उचित मूल्य की दुकान पर दो तरह खाद्य तेल दिए जाते हैं। इसमें लगभग 80 फीसदी सरसों और 20 फीसदी रिफाइंड तेल दिया जाता है। पिछले कुछ समय से रिफाइंड तेल के टेंडर मेच्योर नहीं हो पा रहे थे, जिसके चलते सरकारी डिपो पर तेल की सप्लाई नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में सप्लाई उपलब्ध होगी, मगर इस बार तेल के दाम पहले के मुकाबले बढ़े हुए हैं। एनएफएस और एपीएल परिवारों को रिफाइंड तेल 134 रुपए प्रति लीटर और करदाताओं को 144 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार तेल का दाम काफी बढ़ा हुआ है।

: *दिल्ली-लेह रूट पर यात्रा को हो जाएं तैयार, केलांग डिपो देश के सबसे लंबे रूट पर आज से शुरू करेगा बस सेवा* 

देश की सबसे अधिक ऊंचाई से गुजरने वाली दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर निगम की बस सेवा बुधवार को दिल्ली से आरंभ होने वाली है। केलांग से लेह के लिए बस बाकायदा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। एचआरटीसी के निदेशालय से केलांग डिपो प्रबंधन को इस रूट पर बस चलाने की परमिशन मिल गई है। अब बस सीधी दिल्ली से लेह चलेगी। गत वर्ष भी एचआरटीसी केलांग डिपो ने केलांग से लेह के लिए 12 जून को ही इस रूट पर बस भेजी थी। देश के सबसे ऊंचाई वाले लंबे रूट में यात्री लेह से दिल्ली लगभग 990 किलोमीटर का सफर मात्र 30 घंटों में करीब 1826 रुपए में कर सकेंगे।

इस बार किराए में बढ़ोतरी की गई। बस शुरू होते ही बाहरी राज्यों के सैलानी दिल्ली से लेह के लिए निगम बस में सफर कर यहां की वादियों को आसानी से कर सकेंगे। दिल्ली से लेह तक का सफर अब अटल टनल बनने के बाद अब 36 के बजाय 30 घंटों में होता है। एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम आयुष उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर 11 जून से बस सेवा आरंभ हो रही है। 11 जून को दिल्ली से बस चलेगी और 12 जून को केलांग से हरी झंडी दिखाकर लेह के लिए रवाना किया जाएगा।

एचआरटीसी बस में ऊंचे-ऊंचे दर्रों के दीदार

दिल्ली-मनाली-केलांग-लेह मार्ग पर सैलानी 16500 फुट ऊंचे बारालाचा दर्रे, 15547 फुट ऊंचे नाकुला दर्रे, 13480 फुट तंगलांग ला और 16616 फुट ऊंचे लाचुंगला दर्रे का दीदार करते हैं। यहां पर सैलानियों के लिए थोड़ी देर बस को रोका जाता है और सैलानी दर्रे पर फोटोग्राफी का मजा लेते हैं।

: *शूलिनी मेले के नाम पर छपवाईं फर्जी पर्चियां, नालागढ़ में प्रिटिंग प्रेस से जाली पर्चियां बरामद, एक गिरफ्तार* 

शूलिनी मेले के नाम पर फर्जी चंदा पर्चियां छपवाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किया गया युवक एक डिपो होल्डर का भाई है और इसी ने शहर की एक प्रिंटिंग प्रेस को 1200 से अधिक पर्चियां छापने का आदेश दिया था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, लेकिन यह मामला अब प्रशासनिक प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और सरकारी प्रतिष्ठान के नाम के दुरुपयोग पर गहराते सवाल छोड़ गया है। पुलिस की जांच के घेरे में सिविल सप्लाई विभाग का संबंधित अधिकारी और प्रिंटिंग प्रेस संचालक भी है । बताया जा रहा है की सूत्रों के मुताबिक शूलिनी मेला के लिए स्थानीय अधिकारी की ओर से डिपो होल्डर के भाई को एक चंदा पर्ची दी गई थी, ताकि वह क्षेत्र में जनसहयोग के लिए चंदा इक_ा कर सके। लेकिन वह पर्ची उससे से कहीं गुम हो गई। इसी डर में कि कहीं विभागीय कार्रवाई न हो जाए, उसके भाई ने उसी पर्ची की हूबहू नकल तैयार करवाई और एक स्थानीय प्रिंटिंग प्रेस में सैकड़ों नकली पर्चियां छपवा दीं।

डीसी सोलन को जब इसकी भनक लगी तो छानबीन शुरू हुई और नालागढ़ शहर की एक प्रिंटिंग प्रेस में छापे के दौरान 1294 पर्चियां बरामद हुई । पर्चियों में ‘शूलिनी मेला कमेटी सोलन’ के नाम के साथ डीसी सोलन का मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और स्कैनर कोड तक छपा था। जांच के दौरान जब एक पर्ची (क्रमांक 7201) को स्कैन किया गया, तो उसमें डीसी कम चेयरमैन के खाते की डिटेल सामने आ गई, जिससे इस फर्जीवाड़े की गंभीरता और बढ़ गई। यही नहीं, पर्ची पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी दर्ज नहीं था । पुलिस को दिए बयान में संदीप ने दावा किया कि उसका उद्देश्य किसी प्रकार की ठगी नहीं था, बल्कि वह मूल पर्ची की अनुपलब्धता के कारण घबराहट में प्रिंटिंग प्रेस से 1200 से अधिक पर्चियां छपवा लीं। पुलिस खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिसने मूल पर्ची जारी की थी। पुलिस थाना नालागढ़ के प्रभारी राकेश राय ने बताया कि इस मामले में पर्ची छपवाने वाले संदीप सिंगला को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया है उससे पूछताछ की गई है।

: *प्रियंका गांधी से मिले मुकेश अग्रिहोत्री, प्रदेश के राजनीतिक हालात संग सरकार के काम पर भी चर्चा* 

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राजनीतिक चर्चा भी हुई। वहीं, प्रदेश सरकार के काम पर भी चर्चा की गई। मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विभागों की जानकारी भी सांझा की। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का कुशलक्षेम भी पूछा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री के नाते प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में विशेष रूप से सरकार लाने में अपना योगदान दिया।

दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई है और अनेक विषयों पर चर्चा हुई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी को लगातार मजबूत बनाने के लिए जिस प्रकार से फील्ड में काम किया है, वह सबके लिए प्रेरणा है।

: *हिमाचल सरकार के अढ़ाई साल, किए कई कमाल, CM सुक्खू बोले, बॉर्डर टूरिज्म शुरू कर की ऐतिहासिक पहल* 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का आज अढ़ाई साल का समय पूरा होने जा रहा है। सरकार के अढ़ाई साल के इस कार्यकाल में कई महत्त्वपूर्ण कार्य हुए, जिसमें मंगलवार का एक और दिन इतिहास का गवाह बन गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिपकिला दर्रे पर थे, जहां से सामने चीन अधिकृत तिब्बत का बॉर्डर नजर आता है। इसी रास्ते से होकर लोग सालों तक व्यापार भी करते रहे। शिपकी-ला पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार के लिए यह दिन ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को उनकी सरकार के अढ़ाई साल पूरे होने जा रहे हैं, इससे पहले एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बॉर्डर टूरिज्म को शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि न केवल शिपकी-ला, बल्कि किन्नौर जिला के कुछ और स्थान पर भी बॉर्डर तक टूरिस्ट आ सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉर्डर टूरिज्म को विकसित करने के लिए उनकी सरकार ने और विशेष कर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के विशेष प्रयास रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिपकी-ला दर्रा खुलने से वह बेहद खुश हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉर्डर टूरिज्म पहला पड़ाव है, यहां से अभी शुरुआत हुई है। इसके बाद सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि इस रास्ते के जरिए पवित्र कैलाश मानसरोवर की यात्रा हो उन्होंने कहा कि यहां से कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए मात्र दो-तीन किलोमीटर का रोड तैयार किया जाना है और गाड़ी से लोग कैलाश मानसरोवर तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा है, जो हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बेहद महत्व रखती है। धार्मिक महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार इस पर जल्द से जल्द निर्णय ले, इसके लिए जल्दी ही वह रक्षा मंत्रालय से बात करेंगे। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद बंद हुए व्यापार को खोलने के लिए भी राज्य सरकार विशेष रूप से प्रयास करेगी, जिसके लिए यहां के लोग भी डिमांड कर रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय से करेंगे बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लगातार इस संबंध में प्रयास करती रही है और आज उनके यह प्रयास रंग लाए हैं। जल्दी ही रक्षा मंत्रालय से अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा की रक्षा मंत्रालय ने हमारी बात को सुना है और आज देश भर के लोग यहां बॉर्डर पर चीन अधिकृत तिब्बत सीमा को देखने के लिए पहुंच सकते हैं।

: *HP News: हमीरपुर का नेरी सबसे गर्म स्थान, 43 डिग्री पहुंचा तापमान, मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में खुलासा* 

आईएमडी (इंडिया मेटोरोलॉजी डिपार्टमेंट) यानी मौसम विज्ञान केंद्र की पिछले कुछ समय से आ रही रिपोर्टों से खुलासा हुआ है कि हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला का नेरी क्षेत्र सबसे गर्म स्थल है। दरअसल दो वर्ष पूर्व यहां स्थापित किए ऑटोमेटिक वैदर स्टेशन की रिपोर्टों के बाद सामने आए नेरी के टैंपरेचर ने इसे प्रदेश का सबसे गर्म स्थल बताया है। मंगलवार को नेरी का तापमान 43.3 डिग्री के आसपास रहा। तापमान के लिहाज से नेरी को सबसे गर्म दर्शाने में इस क्षेत्र की साइट और भौगोलिक स्थितियां काफी अहम रोल निभाती हैं। सर्वप्रथम तो यह कि नेरी की समुद्र तल से ऊंचाई 640 मीटर है जो कि प्रदेशभर के अन्य स्थानों की अपेक्षा सबसे कम बताई जाती है।

डुग्घा में स्थापित होगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

जिला मुख्यालय हमीरपुर से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित डुग्घा में भी हमीरपुर और आसपास के तापमान की अब सही जानकारी मिल जाएगी। दरअसल यहां भी ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन इंटॉल करने की तैयारी की जा रही है। पहले ब्बॉयज स्कूल हमीरपुर में इसके लिए साइट देखी गई थी लेकिन टेक्निकल कारणों के चलते इसे डुग्घा शिफ्ट किया गया।

इसलिए खास है नेरी

हमीरपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित नेरी काफी डाउन प्लेस पर स्थित है। खैर और चीड़ के जंगलों समेत अन्य गर्म वनस्पतियों से घिरे इस स्थान में हार्टिकल्चर एवं फोरेस्ट्री कालेज है। दूसरा यहां ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान है। इसके अलावा यहां कुछ ही दूरी पर हर्बल गार्डन भी है, जो कि प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा हर्बल गार्डन है। पिछले कुछ वर्षों में यह इलाका काफी डिवेल्प हुआ है।

: *स्कूलों में लाइब्रेरी की होगी ग्रेडिंग, शिक्षा विभाग ने पांच मानक किए तय, ज्ञान के भंडार का मिलेगा आंकड़ा* 

शिक्षा विभाग ने पांच मानक किए तय, ज्ञान के भंडार का मिलेगा आंकड़ा

राज्य के सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों की अब ग्रेडिंग होगी। प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों की ग्रेडिंग करवाने का निर्णय लिया है। किस स्कूल का पुस्तकालय कितना बड़ा है, उसके पास कितना ज्ञान का भंडार है, इसका पता पुस्तकालय की ग्रेडिंग से चल सकेगा। पढऩे के लिए कितना एरिया है। क्या बच्चे यहीं आकर पढ़ते हैं या किताबें भी इश्यू करवाते हैं। इसी तरह कितनी किताबें इश्यू करवाई जैसी चीजों को देखा जाएगा। इसमें पांच स्तर का आकलन किया जाएगा। उपनिदेशक कार्यालय से इसके लिए टीमें भेजी जाएगी। जो स्कूलों का निरीक्षण कर वहां पर पुस्तकालय को देखेगी, ताकि ग्रेडिंग के लिए सही जानकारी विभाग के पास आ सकें। इसके लिए विभाग ने पांच अलग-अलग मानदंड तय किए हैं।

लेवल एक में यह देखा जाएगा कि पुस्तकालय में कितनी किताबें हैं, कितने अखबार और मैग्जिन है। क्या टायलट की सुविधा है। बच्चे कितने समय के लिए पुस्तकालय आते हैं। लेवल दो में किताबों की संख्या 500 तय है। इसके अलावा हिंदी व अंग्रेजी समाचार कितने आते हैं। पुस्तकालय में बैठने के लिए कितनी जगह हैं।

कितने बाहर के लोग पढ़ रहे, जानकारी मिलेगी

2000 किताबें और इंटरनेट जैसी सुविधा यदि पुस्तकालय में मिल रही है तो उसका ग्रेड सबसे अच्छा होगा। सरकारी स्कूलों में बच्चों के अलावा बाहर के कितने लोग पुस्तकालय में पढऩे के लिए आ रहे हैं, इसका पता भी लगेगा। ग्रेडिंग पुस्तकालय की सुविधाओं के हिसाब से होगी। जब संस्थान में किताबें होगी व बैठने के लिए उचित स्थान होगा तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लोग स्कूल के पुस्तकालय आएंगे। उन्हें गांवों से उठकर शहर की लाइब्रेरी में नहीं आना पड़ेगा।

: *हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में तीन नए अनुसंधान केंद्र* 

कुलपति प्रो. महावीर सिंह के नेतृत्व में बड़ा शैक्षणिक कदम

एचपीयू के नए कुलपति प्रो. महावीर सिंह के नेतृत्व में एक अहम शैक्षणिक पहल के तहत तीन नए अंतर विषयी अनुसंधान केंद्रों की स्थापना करने जा रहा है। ये केंद्र ग्रीन एनर्जी, आपदा प्रबंधन तथा साइबर-फिजिकल सिस्टम्स पर केंद्रित होंगे। इन तीन केंद्रों के नाम ग्रीन एनर्जी एवं नैनो टेक्नोलॉजी केंद्र, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु सहनशीलता केंद्र, साइबर-फिजिकल सिस्टम्स केंद्र हैं। ग्रीन एनर्जी केंद्र में मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु सामग्री, सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन भंडारण और नैनो टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान होगा।

स्वयं कुलपति प्रो. महावीर सिंह, जो एक प्रतिष्ठित भौतिक विज्ञानी हैं, इस केंद्र के अनुसंधान में सक्रिय योगदान देंगे। इस केंद्र का संचालन प्रो. नैनजीत सिंह नेगी (भौतिकी विभाग) और डा. रमेश ठाकुर (रसायन विभाग) के संयुक्त नेतृत्व में होगा। आपदा प्रबंधन एवं जलवायु सहनशीलता केंद्र का उद्देश्य राज्य में बढ़ रही भू-स्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी आपदाओं से निपटने हेतु तकनीकी समाधान विकसित करना है।

: *राहुल गांधी से मिले विक्रमादित्य सिंह, वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण का दिया निमंत्रण* 

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण के लिए निमंत्रण दिया। बता दें कि 23 जून को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है। इसी को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने राहुल गांधी को निमंत्रण दिया है।

: *ऐप से चालान कर सकेंगे 13 विभागों के अधिकारी* 

ग्रीन हिमाचल उद्देश्य के लिए प्लास्टिक उपयोग पर कार्रवाई

हिमाचल सरकार ने अपने कार्यकाल के अढ़ाई वर्षों के दौरान हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ एवं हरित राज्य बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनका उद्देश्य पर्यावरण प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाना, कमजोर पारिस्थितिकी तंत्रों की रक्षा करना तथा सतत् विकास को बढ़ावा देना है। इस दिशा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में अनेक उच्च स्तरीय बैठकें हुई हैं, जिनके सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं। प्रदेश में 500 मिलीलीटर पानी की प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध, स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान, सौर ऊर्जा के पर्याप्त दोहन पर बल, हरित परिवहन गलियारों का निर्माण, कार्बन फुटप्रिंट के लिए पारंपरिक ईंधन वाहनों के प्रयोग को हतोत्साहित कर इसके स्थान पर ई-वाहनों को बढ़ावा देना और ग्रीन स्कूल कार्यक्रम आदि ऐसी प्रमुख पहल हैं, जिनके माध्यम से राज्य सरकार हिमाचल को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है। पर्यावरण संरक्षण का संदेश स्कूली बच्चों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों को 6,00,000 स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतलें वितरित करने की घोषणा की है।

पोलिथीन टेरेफ्थेलेट से बनी बोतलों के उपयोग पर प्रतिबंध

प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग से संबंधित नियमों को काफी सख्त बना दिया है। हिमाचल प्रदेश में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी कार्यक्रमों और होटलों में पोलिथीन टेरेफ्थेलेट (पीईटी) से बनी बोतलों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ‘प्लास्टिक चैलेंजिंग मोबाइल ऐप’ पर्यावरण कानूनों के प्रवर्तन को डिजिटल बनाने की दिशा में नवोन्मेषी पहल है। इस ऐप के साथ, 13 विभागों के अधिकारी अब अपने मोबाइल उपकरणों के माध्यम से सीधे चालान जारी करने में सक्षम होंगे, जिससे कागज आधारित प्रक्रियाओं की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

जागरूकता के लिए 2.5 लाख घरों का दौरा

हिमाचल प्रदेश में गांवों एवं शहरों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य के साथ लगभग दो माह तक चलने वाले ‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर कार्यक्रम’ की शुरुआत पांच फरवरी को की गई थी। इस अभियान में शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के महत्त्व के बारे में शिक्षित करना था। यह अभियान अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता, समाधान शिविरों के आयोजन और ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल पर केंद्रित था। इस कार्यक्रम में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए स्वयं सहायता समूहों के 962 सदस्यों, 14 गैर सरकारी संगठनों और 85 स्कूलों के छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने दो बार लगभग 2.5 लाख घरों का दौरा किया।

: *हिमाचल की गाड़ियों से नंगल में वसूला जाएगा टोल टैक्स, नगर निगम की बैठक में रखा प्रस्ताव* 

 पंजाब में नंगल नगर परिषद ने मंगलवार को संजय साहनी की अध्यक्षता में आयोजित परिषद की बैठक में नंगल की ओर से पंजाब में प्रवेश करने वाले पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के वाहन मालिकों से टोल टैक्स वसूलने का प्रस्ताव रखा है। कांग्रेस पार्षदों के प्रवक्ता परमजीत सिंह पम्मा ने मंगलवार को कहा कि बैठक के दौरान पार्षदों का मानना ​​था कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब में नंगल के अंतर्गत आते अजौली, मैहतपुर और ब्रमला से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों पर टोल टैक्स वसूल रहा है, जो अनुचित है और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि कोई भी राज्य सरकार एनएचएआई द्वारा निर्मित सड़क पर अपना टोल बैरियर स्थापित नहीं कर सकती है। नियमों के अनुसार टोल बैरियर के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल टैक्स से राहत प्रदान की जाती है।

पम्मा ने कहा कि जब तक हिमाचल प्रदेश सरकार नंगल निवासियों को टोल टैक्स से राहत नहीं देती, तब तक हिमाचल प्रदेश से नंगल में प्रवेश करने वाले चार पहिया वाहनों को टोल टैक्स देना पड़ेगा, जिससे पंजाब सरकार का राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को निवासियों के व्यापक हित में नंगल नगर परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी देनी चाहिए।

: *युवक से की थी साढ़े तीन लाख की ऑनलाइन ठगी, नूरपुर पुलिस ने बिहार से दबोचा आरोपी* 

 जिला पुलिस नूरपुर ने ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में एक आरोपी अजीत कुमार पुत्र कांता पासवान निवासी खेतलपुरा (बिहार) को खेतलपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कुलदीप राज गुप्ता निवासी जसूर ने 8 अप्रैल 2025 को थाना नूरपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी कर उसके खाते से 3 लाख 56 हजार 799 रुपए निकाल लिए हैं जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की तथा गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें रवाना की।

इस दौरान पुलिस ने अजीत कुमार पुत्र कांता पासवान निवासी खेतलपुरा बिहार को उसके घर से गिरफ्तार करके नूरपुर लाया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस बारे में एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोप में अजीत कुमार पुत्र कांता पासवान निवासी खेतलपुरा (बिहार) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ करके अन्य गिरोह के सदस्यों का भी पता लगाया जाएगा।

: इंडियन एयरफोर्स में सुनहरा मौका, 153 पदों पर निकली भर्ती, यह है आवेदन करने की लास्ट डेट

By: divyahimachal 

आईएएफ ने 10वीं-12वीं पास के लिए 153 पदों पर निकाली नई भर्ती, 15 जून तक करें आवेदन

इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर आ गया है। हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ‘ग्रुप सी’ सिविलियन पदों के लिए फॉर्म निकाले हैं। लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर, कारपेंटर, एमटीएस समेत ढेरों पदों पर ये भर्तियां आई हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भेजने की लास्ट डेट 15 जून, 2025 है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। भारतीय वायुसेना ने यह सीधी भर्ती 153 पदों के लिए घोषित की है।

ऊपर बताई वैकेंसी एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पनगढ़, वेस्ट बंगाल-713148 के लिए हैं। इन भर्तियों के अलावा एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स स्टेशन, तेजपुर असम के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क के 01, वेस्टर्न एयर कमांड, (आईएएफ) में हिंदी टाइपिस्ट की 01, एयरफोर्स सेंट्रल अकाउंट्स ऑफिस (एएफसीएओ), आईएएफ में लोअर डिवीजन क्लर्क के 03 पदों पर और वैकेंसी निकली है।

योग्यता : आईएएफ सरकारी नौकरी के इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। एलडीसी क्लर्क के पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। स्टोर कीपर के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे। वहीं सिविलयन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, कुक पेंटर, कारपेंटर, हाउस कीपिंग स्टाफ, मेस स्टाफ, एमटीएस पदों के लिए मेट्रिकुशेलन/10वीं पास/समकक्ष योग्यता होना चाहिए। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

आयुसीमा : फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं आरक्षित अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट मिलेगी।

पदों का विवरण

लोअर डिवीजन क्लर्क 14

हिंदी टाइपिस्ट 02

कुक (ओजी) 12

स्टोर कीपर 16

बढ़ई (एसके) 03

पेंटर (एसके) 03

मल्टी-टास्किंग स्टाफ 53

मैस स्टाफ 07

लॉन्ड्रीमैन 03

हाउस कीपिंग स्टाफ 31

वल्कनाइजर 01

सिविलियन मैकेनिकल

ट्रांसपोर्ट ड्राइवर 08

चयन प्रक्रिया

एयरफोर्स की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ प्रैक्टिकल/ फिजिकल टेस्ट आदि चरणों से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमरीकल एप्टिट्यूट, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

: चार बेटों का कत्ल: मारने से पहले दिए चिप्स-पकोड़े, ट्रेन को पास आता देख बिलख रहे थे, पर नहीं पसीजा पिता का दिल

मनोज चारों बच्चों पवन, कारू, मुरली और छोटू को पार्क में घुमाने के बहाने घर से लेकर निकले थे।

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चार बच्चों को लेकर मनोज जब पहुंचा तो उन्हें बहलाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स के साथ चिप्स व पकोड़े भी ले गया था। बच्चों को साथ बैठाकर उसने ये खिलाया-पिलाया। फिर जब ट्रेन आती दिखी तो मनोज ने चारों बच्चों को अपने साथ पकड़ लिया। 

 पत्नी के अवैध संबंध के शक में अंधा हो चुका था मनोज

ट्रेन जैसे-जैसे पास आ रही थी तो बच्चे रोने-बिलखने लगे, लेकिन पत्नी के अवैध संबंध के शक में अंधे हो चुके मनोज का दिल अपने चार बच्चों के रोने-बिलखने से भी नहीं पसीजा और ट्रेन की टक्कर लगने तक बच्चों को पकड़े रखा।

पार्क घुमाने के बहाने ले गया था बच्चों को

मृतक की पत्नी प्रिया ने बताया कि परिवार के साथ एक सप्ताह पहले ही वापस फरीदाबाद आई थी। मंगलवार दोपहर पति मनोज चारों बच्चों पवन, कारू, मुरली और छोटू को पार्क में घुमाने के बहाने घर से लेकर निकले थे। प्रिया ने पति से कहा भी था कि धूप ज्यादा हो रही है, इसलिए शाम को ले जाना, लेकिन घूमने की बात सुनकर बच्चे भी जिद करने लगे और मनोज उन्हें अपने साथ ले गया।

मुझ पर करते थे शक

मनोज की पत्नी प्रिया ने पुलिस को बताया कि पति उस पर शक करते थे। वह किसी से भी फोन पर बात करती थी तो उनको लगता था कि वह उनका कोई आशिक है। कई बार प्रिया ने उनको बताया भी कि वह अपने भाई से बात करती है। उसके बावजूद वह उसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा करता था।

परिवार के आने बाद होगा पोस्टमार्टम

जीआरपी डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि इस घटना की सूचना मृतक के परिवार को बिहार में दे दी गई है। मृतक के परिवार के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पत्नी का कहना है कि वह उसके ऊपर शक करते थे। इस बात को लेकर झगड़ा भी होता था। इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में परिवार के लोग ही बता पाएंगे।

: 👇👇👇👇

*एचआरटीसी पेंशनर बोले, 15 तारीख से पहले मिले पेंशन*

बिलासपुर के जिला परिषद सभागार में हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन राज्य परिषद की बैठक राज्य प्रधान देवराज ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन बिलासपुर इकाई के सचिव रमेश जम्वाल ने किया। महासचिव नानक शांडिल ने त्रैमासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बैठक का एजेंडा अनुमोदन के लिए पेश किया। इस पर पूरे प्रदेश की इकाइयों से आए हुए पेंशनरों/वरिष्ठ नागरिकों ने एजेंडा पर चर्चा कर अपनी विचार सांझा किए। राज्य प्रधान देवराज ठाकुर ने कहा कि सरकार ने प्रति माह को 15 तारीख को निगम के पेंशनरों को पेंशन दिए जाने पर सहमति जताई थी, लेकिन इस माह अभी तक पेंशन प्राप्त नहीं हुई है। पेंशनर ने सरकार से अपना वादा पूरा करने की गुहार लगाई है।

बैठक में मांग की गई है कि वर्ष 2024 से सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को तुरंत प्रभाव से पेंशन लगाई जाए। बैठक में दयाल सिंह कंवर, देवराज ठाकुर, नानक शांडिल, सुरेंद्र गौतम, राजेंद्र ठाकुर, लेखराज शर्मा, गौरी लाल भारती, चूड़ा मणी, किशोरी लाल, देविंद्र चौहान, नथु राम ठाकुर, रमेश जमवाल, रामा नंद ठाकुर आदि के साथ साथ यूनिटों से आए साथियों ने रिपोर्ट पर चर्चा कर अपने विचार प्रस्तुत किए।

: 👇👇👇👇👇

*हिमाचल सरकार के अढ़ाई साल, किए कई कमाल, CM सुक्खू बोले, बॉर्डर टूरिज्म शुरू कर की ऐतिहासिक पहल*

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का आज अढ़ाई साल का समय पूरा होने जा रहा है। सरकार के अढ़ाई साल के इस कार्यकाल में कई महत्त्वपूर्ण कार्य हुए, जिसमें मंगलवार का एक और दिन इतिहास का गवाह बन गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिपकिला दर्रे पर थे, जहां से सामने चीन अधिकृत तिब्बत का बॉर्डर नजर आता है। इसी रास्ते से होकर लोग सालों तक व्यापार भी करते रहे। शिपकी-ला पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार के लिए यह दिन ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को उनकी सरकार के अढ़ाई साल पूरे होने जा रहे हैं, इससे पहले एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बॉर्डर टूरिज्म को शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि न केवल शिपकी-ला, बल्कि किन्नौर जिला के कुछ और स्थान पर भी बॉर्डर तक टूरिस्ट आ सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉर्डर टूरिज्म को विकसित करने के लिए उनकी सरकार ने और विशेष कर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के विशेष प्रयास रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिपकी-ला दर्रा खुलने से वह बेहद खुश हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉर्डर टूरिज्म पहला पड़ाव है, यहां से अभी शुरुआत हुई है। इसके बाद सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि इस रास्ते के जरिए पवित्र कैलाश मानसरोवर की यात्रा हो उन्होंने कहा कि यहां से कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए मात्र दो-तीन किलोमीटर का रोड तैयार किया जाना है और गाड़ी से लोग कैलाश मानसरोवर तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा है, जो हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बेहद महत्व रखती है। धार्मिक महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार इस पर जल्द से जल्द निर्णय ले, इसके लिए जल्दी ही वह रक्षा मंत्रालय से बात करेंगे। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद बंद हुए व्यापार को खोलने के लिए भी राज्य सरकार विशेष रूप से प्रयास करेगी, जिसके लिए यहां के लोग भी डिमांड कर रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय से करेंगे बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लगातार इस संबंध में प्रयास करती रही है और आज उनके यह प्रयास रंग लाए हैं। जल्दी ही रक्षा मंत्रालय से अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा की रक्षा मंत्रालय ने हमारी बात को सुना है और आज देश भर के लोग यहां बॉर्डर पर चीन अधिकृत तिब्बत सीमा को देखने के लिए पहुंच सकते हैं।

: 👇👇👇👇

*इंडियन एयरफोर्स में सुनहरा मौका,153 पदों पर निकली भर्ती, यह है आवेदन करने की लास्ट डेट*

आईएएफ ने 10वीं-12वीं पास के लिए 153 पदों पर निकाली नई भर्ती, 15 जून तक करें आवेदन

इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर आ गया है। हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ‘ग्रुप सी’ सिविलियन पदों के लिए फॉर्म निकाले हैं। लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर, कारपेंटर, एमटीएस समेत ढेरों पदों पर ये भर्तियां आई हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भेजने की लास्ट डेट 15 जून, 2025 है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। भारतीय वायुसेना ने यह सीधी भर्ती 153 पदों के लिए घोषित की है।

ऊपर बताई वैकेंसी एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पनगढ़, वेस्ट बंगाल-713148 के लिए हैं। इन भर्तियों के अलावा एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स स्टेशन, तेजपुर असम के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क के 01, वेस्टर्न एयर कमांड, (आईएएफ) में हिंदी टाइपिस्ट की 01, एयरफोर्स सेंट्रल अकाउंट्स ऑफिस (एएफसीएओ), आईएएफ में लोअर डिवीजन क्लर्क के 03 पदों पर और वैकेंसी निकली है।

योग्यता : आईएएफ सरकारी नौकरी के इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। एलडीसी क्लर्क के पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। स्टोर कीपर के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे। वहीं सिविलयन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, कुक पेंटर, कारपेंटर, हाउस कीपिंग स्टाफ, मेस स्टाफ, एमटीएस पदों के लिए मेट्रिकुशेलन/10वीं पास/समकक्ष योग्यता होना चाहिए। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

आयुसीमा : फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं आरक्षित अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट मिलेगी।

पदों का विवरण

लोअर डिवीजन क्लर्क 14

हिंदी टाइपिस्ट 02

कुक (ओजी) 12

स्टोर कीपर 16

बढ़ई (एसके) 03

पेंटर (एसके) 03

मल्टी-टास्किंग स्टाफ 53

मैस स्टाफ 07

लॉन्ड्रीमैन 03

हाउस कीपिंग स्टाफ 31

वल्कनाइजर 01

सिविलियन मैकेनिकल

ट्रांसपोर्ट ड्राइवर 08

चयन प्रक्रिया

एयरफोर्स की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ प्रैक्टिकल/ फिजिकल टेस्ट आदि चरणों से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमरीकल एप्टिट्यूट, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

: 👇👇👇👇

*स्कूलों में लाइब्रेरी की होगी ग्रेडिंग, शिक्षा विभाग ने पांच मानक किए तय, ज्ञान के भंडार का मिलेगा आंकड़ा*

शिक्षा विभाग ने पांच मानक किए तय, ज्ञान के भंडार का मिलेगा आंकड़ा

राज्य के सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों की अब ग्रेडिंग होगी। प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों की ग्रेडिंग करवाने का निर्णय लिया है। किस स्कूल का पुस्तकालय कितना बड़ा है, उसके पास कितना ज्ञान का भंडार है, इसका पता पुस्तकालय की ग्रेडिंग से चल सकेगा। पढऩे के लिए कितना एरिया है। क्या बच्चे यहीं आकर पढ़ते हैं या किताबें भी इश्यू करवाते हैं। इसी तरह कितनी किताबें इश्यू करवाई जैसी चीजों को देखा जाएगा। इसमें पांच स्तर का आकलन किया जाएगा। उपनिदेशक कार्यालय से इसके लिए टीमें भेजी जाएगी। जो स्कूलों का निरीक्षण कर वहां पर पुस्तकालय को देखेगी, ताकि ग्रेडिंग के लिए सही जानकारी विभाग के पास आ सकें। इसके लिए विभाग ने पांच अलग-अलग मानदंड तय किए हैं।

लेवल एक में यह देखा जाएगा कि पुस्तकालय में कितनी किताबें हैं, कितने अखबार और मैग्जिन है। क्या टायलट की सुविधा है। बच्चे कितने समय के लिए पुस्तकालय आते हैं। लेवल दो में किताबों की संख्या 500 तय है। इसके अलावा हिंदी व अंग्रेजी समाचार कितने आते हैं। पुस्तकालय में बैठने के लिए कितनी जगह हैं।

कितने बाहर के लोग पढ़ रहे, जानकारी मिलेगी

2000 किताबें और इंटरनेट जैसी सुविधा यदि पुस्तकालय में मिल रही है तो उसका ग्रेड सबसे अच्छा होगा। सरकारी स्कूलों में बच्चों के अलावा बाहर के कितने लोग पुस्तकालय में पढऩे के लिए आ रहे हैं, इसका पता भी लगेगा। ग्रेडिंग पुस्तकालय की सुविधाओं के हिसाब से होगी। जब संस्थान में किताबें होगी व बैठने के लिए उचित स्थान होगा तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लोग स्कूल के पुस्तकालय आएंगे। उन्हें गांवों से उठकर शहर की लाइब्रेरी में नहीं आना पड़ेगा।

: 👇👇👇👇

*परमाणु डील होने तक रोक दें मौतें, अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से अपील*

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बात की है। उन्होंने 40 मिनट तक नेतन्याहू से कॉल पर बात की और साफ कहा कि हम ईरान के साथ परमाणु डील करना चाहते हैं। ऐसे में जब तक कोई डील नहीं हो जाती, तब तक के लिए बर्बादी और मौतें रोक दो। ट्रंप के साथ लंबी वार्ता के बाद नेतन्याहू ने एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई। पीएम ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप के साथ नेतन्याहू की वार्ता में ईरान से परमाणु डील की ही चर्चा हुई। ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि हमने ईरान के आगे प्रस्ताव रखा है। ईरान की तरफ से आने वाले कुछ दिनों में ही इस बारे में कोई जवाब मिल जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि हम इस सप्ताह के अंत तक ही ईरान के साथ दूसरे राउंड की वार्ता करने लगेंगे। हालांकि यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि नेतन्याहू ने ट्रंप की अपील पर क्या जवाब दिया।

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने न्यूक्लियर डील समेत कई मुद्दों पर बात की। दरअसल गुरुवार को ईरान और अमरीका के डेलिगेशन की मीटिंग होने वाली है। यह बैठक परमाणु वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए ही है। अमरीका का कहना है कि यदि ईरान अपने परमाणु अभियान को रोक देता है तो हम कुछ राहतें तत्काल प्रभाव से देने के लिए तैयार हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला