आज सुबह के 100 मुख्य समाचार पत्र*हादसे में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन* *अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में सवार थे। जो उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व सीएम विजय रुपाणी के निधन की पुष्टि गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने की है।*

Jun 13, 2025 - 14:00
 0  0
आज सुबह के 100 मुख्य समाचार पत्र*हादसे में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन*  *अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में सवार थे। जो उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व सीएम विजय रुपाणी के निधन की पुष्टि गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने की है।*

: *चंबा वाहन से युवती को टक्कर मारने का आरोपी नहीं चढ़ा हत्थे*

*वाहन से युवती को टक्कर मारने का आरोपी नहीं चढ़ा हत्थे*

*10 मई को टांडा मेडिकल कॉलेज में युवती ने तोड़ा दम*

*परिजनों ने कहा-चालक समय पर अस्पताल पहुंचा देता तो शायद बच जाती बेटी*

*चंबा*। वाहन की टक्कर से जान गंवाने वाली 21 वर्षीय युवती का पिता गुलाम रसूल पुत्र फते मोहम्मद निवासी कुरांह डाकघर मैहला बेटी को न्याय दिलवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। *चार मई को भरमौर-पठानकोट एनएच पर कुरांह के समीप बेटी जेनम को अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार कर भाग गया। आरोपी चालक अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।*

पीड़ित पिता गुलाम रसूल ने बताया कि परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और बेटा है। सबसे छोटी बेटी चार मई को कुरांह स्थित दुकान से सामान खरीदने के लिए दोपहर के समय निकली थी। इस बीच भरमौर की ओर से तेज रफ्तार आई अज्ञात गाड़ी ने बेटी को टक्कर मार दी और चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग गया। खून से लथपथ बेटी को हाईवे पर तड़पता देखकर राहगीरों, ग्रामीणों और परिजनों ने उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया लेकिन 10 मई को बेटी ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने की बात कही। टक्कर मारने वाले चालक को तलाश न कर पाने की बात कहते हुए परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। बाद में पुलिस अधिकारी के समझाने पर उन्होंने हामी भरी। युवती के दादा ने बताया कि टक्कर मारने के बाद यदि वाहन चालक उनकी बेटी को अस्पताल समय पर पहुंचा देता तो शायद वह जिंदा होती। पंचायत प्रधान गागला लाल हुसैन ने बताया कि परिवार गरीब तबके से संबंध रखता है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से परिवार की मदद की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि वाहन टक्कर मारकर भाग गया है। उसकी तलाश के लिए हाईवे पर स्थित दुकानों के सीसीटीवी कैमरे भी चेक करवाए गए हैं। गाड़ी का नंबर पता नहीं चल पाया है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

TRNLIVE: *चबा 2020 में हुआ पहला शिलान्यास, 2025 में हो रहा भूमि पूजन*

चंबा। पुलिस मैदान बारगाह में इंडोर स्टेडियम पांच सालों से राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया है। *मंगलवार को सदर विधायक नीरज नैयर ने स्टेडियम का भूमि पूजन किया। वहीं 2020 में पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने इस स्टेडियम का शिलान्यास किया था और एक साल में इसके बनने की बात कही थी।* लेकिन, स्टेडियम बनना तो दूर की बात है, उसकी नींव भी नहीं बन पाई। इसके बाद 2022 में पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंबा में भरी जनसभा में घोषणा करते हुए कहा कि जिले के हरेक विधानसभा क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। इसमें चंबा विधानसभा क्षेत्र में बनने वाला यह स्टेडियम भी शामिल था। लेकिन, यह घोषणा सिर्फ राजनीतिक मंच तक ही सीमित रही। न तो कभी किसी भाजपा नेता ने इस घोषणा को पूरा करने की जहमत उठाई और न ही इस मुद्दे पर विपक्ष ने कभी आवाज उठाई।

ऐसे में एक बार फिर से स्टेडियम का भूमि पूजन होने पर युवाओं को इससे बनने पर भरोसा नहीं हो रहा है। पहले भी शिलान्यास और घोषणाएं हुईं, लेकिन स्टेडियम नहीं बन पाया। अबकी बार स्टेडियम बनेगा या नहीं, इसको लेकर युवाओं में असमंजस बना हुआ है। स्थानीय युवाओं संजय शर्मा, भविंद्र कुमार, अजय कुमार, महिंद्र सिंह, राज कुमार, सोनू, नीरज, कपिल और मनीष कुमार ने बताया कि जिस प्रकार पहले शिलान्यास और घोषणाओं तक स्टेडियम सीमित रहा। उसी तरह से इस बार भी भूमि पूजन तक यह स्टेडियम सीमित नहीं रहना चाहिए।

TRNLIVE: *हीट वेव को लेकर आम नागरिक बरतें सावधानियां : डीसी*                                                                          

   धर्मशाला, 11 जून। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला के कुछ क्षेत्रों में गर्म हवाएं सभी नागरिकों से सतर्क रहने तथा लू से बचने के लिए सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।

    *हीटस्ट्रोक या लू लगने से बचाव के लिए बरतें सावधानियां:* 

लू लगे व्यक्ति को छाया में लेटा दें स अगर तंग कपडे हों तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें, ठंडें गीले कपडें से शरीर पोंछें ठंडें पानी से नहलायें, अपने घर को ठंडा रखें, परदे, शटर आदि का इस्तेमाल करें तथा रात में खिड़कियाँ खुली रखें और अगर आपकी तबीयत ठीक न लगें या चक्कर आयें तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें, व्यक्ति को ओआरएस-नींबू पानी तथा नमक चीनी का घोल पीने को दे, जो कि शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सकें।

 *कड़ी धूप में बाहर निकलने से करें परहेज* 

जहाँ तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें तथा अधिक तापमान में कठिन काम न करें स जहाँ तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर के काम से बचें शराब, चाय, कॉफी, अत्यधिक मीठे पेय पदार्थ, कोलड्रिंक्स गैस वाले पदार्थों का सेवन न करें, धूप में बच्चों को न खेलने दें, बासी खाना न खाएं स गर्मी की चरम सीमा में खाना न बनाएं, धूप में बच्चों और पालतू जानवरों को गाड़ी में अकेला न छोड़ने से परहेज करें।

: *चंबा में दो युवकों की खड्ड में डूबकर मौत हो गई। बता दे दोनों युवक चुराह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चरडा़ निवासी है। जिसमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है।*

TRNDKB JITENDRAKUMAR *आत्मनिर्भर हिमाचल के लिए गांवों को करेंगे मजबूत* 

अढ़ाई साल का कार्यकाल पूरा करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का संदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है, जिसके लिए पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान विभिन्न प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सपना केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करके ही साकार किया जा सकता है, क्योंकि हिमाचल की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि और बागवानी पर निर्भर है। इसलिए कृषक समुदाय की आर्थिकी को मजबूत करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्राकृतिक खेती से उत्पन्न जैविक उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य सरकार ने हिम-भोग हिम-मक्की ब्रांड नाम से प्राकृतिक खेती से उत्पादित मक्की का आटा उपलब्ध करवाया है। यह उत्पाद सतत कृषि और किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लाहुल-स्पीति और किन्नौर को छोडक़र राज्य के 10 जिलों में प्राकृतिक खेती करने वाले 1590 किसान परिवारों से 4,000 क्विंटल से अधिक मक्की की खरीद की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आलू का उत्पादन बढ़ाने के लिए ऊना जिला में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से आलू प्रसंस्करण प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, प्रदेश में उत्पादित मसालों को नई पहचान दिलाने के लिए हमीरपुर जिला में स्पाइस पार्क विकसित करने की योजना भी तैयार की गई है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से हिम-भोग हिम-मक्की का आटा उपलब्ध करवाया है। हिम-भोग हिम-मक्की आटा सरकार द्वारा प्राधिकृत पोर्टल हिम-ईरा पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस पहल का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों आबादी के लिए प्राकृतिक रूप से उगाई गई मक्की का आटा सुलभ उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि लगभग 400 मीट्रिक टन मक्की की खरीद के लिए 1.20 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किए गए हैं। इस वित्त वर्ष से सरकार ने कच्ची हल्दी के लिए एमएसपी प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसे ‘हिमाचल हल्दी’ ब्रांड नाम से प्रसंस्करण और विपणन किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने चरणबद्ध तरीके से 9.61 लाख किसानों को प्राकृतिक खेती से जोडऩे का लक्ष्य रखा है।

लोन चुकाने को जमीन नहीं बेचेगा किसान

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस अढ़ाई साल पहले सत्ता में आई थी, तो उन्होंने पाया कि किसान ऋण राशि चुकाने के लिए मजबूरी में अपनी जमीन बेच रहे हैं। हमारी सरकार ने ऐसे किसानों को एकमुश्त निपटान के रूप में ब्याज अनुदान योजना के माध्यम से सहायता करने का निर्णय लिया, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर थे। पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान कृषि अर्थव्यवस्था में बदलाव देखा जा रहा है, जिसमें किसान अपना ध्यान प्राकृतिक खेती की ओर केंद्रित कर रहे हैं। राज्य में बड़ी संख्या में किसानों ने रसायन मुक्त खेती को अपनाया है, जो इस तथ्य से स्पष्ट है कि प्रदेश की लगभग सभी पंचायतों के 2,23,000 किसानों और बागवानों ने आंशिक या पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती को अपनाया है।

TRNLIVE: *Kangra Airport : कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए फंडिंग फॉर्मूला बदलेगी सरकार* 

हुडको का फंडिंग फॉर्मेट देखने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना गए मुख्य सचिव

कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट को विस्तार देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए हिमाचल सरकार ने फंडिंग फार्मूला बदलने पर विचार शुरू किया है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्राथमिकता का है, इसलिए हर संभावना पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में हिमाचल के पास एक भी एयरपोर्ट ऐसा नहीं है, जहां पर बड़े जहाज उतर सकें। राज्य सरकार भारत सरकार की हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन यानी हुडको के फंडिंग फॉर्मेट को स्टडी करना चाह रही है। हुडको ने कांगड़ा एयरपोर्ट में निवेश की इच्छा जताई है। इस एजेंसी ने इससे पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई परियोजनाओं को फंड किया हुआ है। यह फंडिंग लोन के जरिए है। कांग्रेस शासित तेलंगाना में हुडको ने 12,677 करोड़ के 12 प्रोजेक्ट लोन के जरिए मंजूर किए हैं। 12677 करोड़ के इन प्रोजेक्ट्स में गरीबों के मकान के लिए इंदिरा मां स्कीम में 3000 करोड़, रीजनल रिंग रोड की लैंड एक्विजिशन के लिए 2700 करोड़ और गोदावरी वाटर सप्लाई स्कीम के लिए 2224 करोड़ के प्रोजेक्ट हैं। इसलिए राज्य सरकार लोन के इस फार्मूले को समझाना चाह रही है। प्रोजेक्ट के महत्त्व को देखते हुए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना खुद यह फॉर्मेट समझने गए हैं। वह विजयवाड़ा और हैदराबाद का दौरा करेंगे और संबंधित अधिकारियों से भी बात करेंगे।

भू-अधिग्रहण के 350 करोड़ बांट चुकी है सरकार, 3500 करोड़ रुपए चाहिए

कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य सरकार को भूमि अधिग्रहण पर ही 3500 करोड़ खर्च करने हैं। अभी तक राज्य सरकार 350 करोड़ भूमि अधिग्रहण के बाद प्रभावितों में बांट चुकी है, जबकि 900 करोड़ के अवार्ड हो चुके हैं। राज्य सरकार कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 14 गांवों की 122 हेक्टेयर जमीन लेने जा रही है। इसमें 10 गांव कांगड़ा और चार गांव शाहपुर तहसील के हैं। इस भूमि अधिग्रहण में 942 परिवार प्रभावित होंगे, जिन्हें बसाने के लिए राज्य सरकार 15 हेक्टेयर जमीन भी उपलब्ध करवाएगी। इस भूमि अधिग्रहण में कुल 27928 पेड़ जा रहे हैं, जिनमें 9678 फलदार पौधे भी शामिल हैं। भूमि अधिग्रहण क्षेत्र में 24,011 कच्चे और 1,22,078 वर्ग मीटर पक्के स्ट्रक्चर भवन निर्माण के लिए जा रहे हैं। बहरहाल, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गगल एयरपोर्ट परियोजना रफ्तार पकड़ेगी।

TRNDKB: *Heatwave Alert : गर्मी का प्रकोप जारी, हिमाचल के दस जिलों में लू का अलर्ट, कई शहरों में पारा 40 डिग्री पार* 

हिमाचल में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी, कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

हिमाचल में प्रचंड गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है तथा प्रदेशवासियों को दो दिन और गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। इस दौरान प्रदेश के 10 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है। जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहुल-स्पीति को छोडक़र बाकी सभी जिलों में हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग ने बताया है। ऊना जिला में अगले दो दिन लू चलने का खतरा है। यही अलर्ट बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, के लिए भी है। शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए 12 जून को लू चलने का अलर्ट दिया गया है। बुधवार को भी राज्य के कई शहर 40 डिग्री से ऊपर रहे। ऊना जिला का तापमान सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इसी तरह कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, सुंदरनगर का तापमान भी 40 डिग्री से ऊपर रहा है। हमीरपुर के नेरी का तापमान लगातार दूसरे दिन 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है।

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन भी यह क्रम जारी रहेगा और अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। पूर्वानुमान कहता है कि 14 से 16 जून के बीच में हिमाचल में मौसम बदलेगा और कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 14 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है। 15 और 16 जून को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इसके चलते 14 जून के बाद ही अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी। इसके बाद का मौसम मानसून के हिमाचल पहुंचने की तारीख पर निर्भर करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून थोड़ा एडवांस है और 15 से 20 जून के बीच कभी भी प्रदेश में पहुंच सकता है।

गर्मी सिर्फ दो दिन और

मौसम विभाग ने 14 जून से कई जिलों में तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते दो दिन बाद प्रदेश को प्रचंड गर्मी से राहत मिल जाएगी। 16 तक राहत की बौछारों का अनुमान है और फिर मानसून भी दस्तक देने वाला है।

दिल्ली में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली भीषण गर्मी की चपेट में है और मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। कई इलाकों में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 12 जून तक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, 13 जून की रात से राहत की उम्मीद जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश की संभावना है।

: *Ultra Violet Water Treatment Plant: देहरा में बनेगा पहला हाइटेक अल्ट्रा वायलेट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट* 

अब पीने के पानी का ही नहीं, सेहत का ध्यान भी रखेगा जल शक्ति महकमा, पायलट प्रोजेक्ट के बाद पूरे राज्य में लागू होगी योजना

हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब साफ स्वच्छ पानी मिलेगा। सीएम सुक्खू ने इस दिशा में एक बड़ी पहल की है। जानकारी के अनुसार हिमाचल सरकार अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य का पहला अत्याधुनिक अल्ट्रावायलेट (यूवी) ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट पर 43 करोड़ रुपए खर्च आएंगे। हिमाचल प्रदेश अब स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्तवपूर्ण कदम उठा रहा है। राज्य का पहला अत्याधुनिक अल्ट्रा वायलेट (यूवी) ट्रीटमेंट प्लांट देहरा में स्थापित किया जा रहा है, जो पीने के पानी से बैक्टीरिया और अन्य अशुद्धियों को प्रभावी ढंग से शुद्ध करेगा। यह तकनीक अब तक मुख्य रूप से विदेशों में अपनाई जाती थी, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश के लोगों को शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक पानी उपलब्ध कराने में सहायक होगी। इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

देहरा की कुल 28 पेयजल परियोजनाओं में से 24 परियोजनाओं के पीने के पानी को इस नई आधुनिक यूवी तकनीक से फिल्टर किया जाएगा। यह पहल पुरानी उपचार विधियों से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करते हुए, लोगों के लिए सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करेगी। पारंपरिक जल उपचार विधियों में अक्सर क्लोरीन या अन्य रसायनों का उपयोग किया जाता था, जिनके स्वास्थ्य पर संभावित नकारात्मक प्रभाव होने की आशंका रहती थी। उधर जल शक्ति विभाग के चीफ इंजिनियर दीपक गर्ग का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खू ने पीने के पानी के साथ उसकी शुद्वता के लिए बड़े स्तर पर काम करने के निर्देश हैं। उसी कड़ी में देहरा मेंं पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इसे एक साल में पूरा किया जाएगा।

साल भर मिलेगा साफ पानी

देहरा में शुरू होने वाली इस पहली महत्वाकांक्षी परियोजना को ऑटोमेशन से जोड़ा जा रहा है, जिससे संचालन और रखरखाव में आसानी होगी। यह इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि देहरा के लिए बनाई गई अधिकांश पेयजल योजनाएं ब्यास नदी पर आधारित हैं। बरसात के समय में ब्यास नदी में अत्यधिक मात्रा में गाद आ जाती है, जिससे पानी मटमैला हो जाता है और उसे शुद्ध करना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। इस आधुनिक तकनीक से इस समस्या का बड़ा लाभ मिलेगा और लोगों को साल भर पीने के लिए अच्छा और शुद्ध पानी मिल पाएगा।

ऐसे करता है काम

यूवी ट्रीटमेंट एक गैर-रासायनिक प्रक्रिया है, जो पराबैंगनी प्रकाश का उपयोग करके पानी में मौजूद सूक्ष्मजीवों जैसे बैक्टीरिया और वायरस को निष्क्रिय करती है, जिससे वे प्रजनन करने और बीमारी फैलाने में असमर्थ हो जाते हैं। यह आधुनिक तकनीक स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी मानी जा रही है, क्योंकि यह बिना किसी रसायन के उपयोग के पानी को शुद्ध करती है।

दो तकनीकों का उपयोग

इस परियोजना में गैसीय क्लोरीनेशन और यूवी ट्रीटमेंट प्लांट तकनीक दोनों का उपयोग किया जा रहा है। यह एक समग्र दृष्टिकोण है, जो पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहलुओं को संबोधित करता है। देहरा में इस अत्याधुनिक यूवी ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना हिमाचल प्रदेश में शुद्ध पेयजल आपूर्ति में क्रांति लाने वाली एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह न केवल लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा, बल्कि राज्य को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराने की दिशा में एक मॉडल भी स्थापित करेगा।

: *किन्नौर पर तेजी से हो रहा ग्लोबल वार्मिंग का असर, चोटियों पर नहीं दिख रही बर्फ, सिर्फ रेतीले पहाड़* 

रात और दिन लगाने पड़ रहे पंखे

चोटियों पर नहीं दिख रही बर्फ, सिर्फ रेतीले पहाड़

अभी नहीं बढ़ा सतलुज का जलस्तर

हिमाचल प्रदेश का जनजातीय क्षेत्र किन्नौर ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है। लगातार किन्नौर जिला पर ग्लोबल वार्मिंग का असर बढ़ता जा रहा है। इन दिनों भारी संख्या में टूरिस्ट किन्नौर जिला और लाहुल-स्पीति की तरफ जा रहे हैं यह सुखद है, परंतु जिस तरह से मौसम ने करवट ली है और मैदानी इलाकों जैसी गर्मी दिन के समय वहां महसूस की जा रही है वह चिंता की बात है। जलवायु परिवर्तन के चलते पहाड़ों पर जहां बर्फ से लकदक ग्लेशियर नजर आने चाहिए थे वह कहीं नजर नहीं आ रहे। वहीं अभी तक सतलुज में भी जलस्तर उतना नहीं बढ़ा है, जितना इन दिनों मे बढ़ जाता था। इन हालातों ने चिंता बढ़ा दी है स्थानीय लोग भी चिंतित हैं, जिनका कहना है कि इसी साल में इस तरह का हाल है तो आगामी वर्षों में क्या होगा। यहां के लोग बताते हैं कि जून महीने में कभी भी इस तरह की गर्मी का एहसास किन्नौर जिला में नहीं हुआ जैसा इस बार हो रहा है। चाहे रिकांगपियो हो या फिर कल्पा या फिर शिपकि ला दर्रा ही क्यों न हो वहां पर भी दिन के समय में तेज गर्मी का एहसास हो रहा है।

एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ काफी संख्या में लोग शिपकी ला दर्रे पर पहुंचे थे, जहां पर भी गर्मी एहसास हुआ। सभी लोग यह कहते सुने गए कि किन्नौर में ऐसा हाल है, जैसा शिमला सोलन चंडीगढ़ में होता है। इन दिनों में यहां का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से ज्यादा है। सर्द दिनों में किन्नौर जिला के इलाकों में मौसम ठंडा रहता है और खासकर इन गर्मियों के दिनों में जब मैदानी इलाकों में ज्यादा गर्मी पड़ती है तो लोग किन्नौर जिला की तरफ जाते हैं। यहां पर एक विशेष टूरिस्ट सीजन इसी मौसम में लगता है, लेकिन अब यहां भी मैदानों की तरह गर्मी का एहसास होना शुरू हो चुका है, जिससे पर्यटक भी निराश हैं। यहां पहुंचे दूसरे राज्यों के लोगों की बात माने तो उनका कहना है कि वह लोग मैदानी इलाकों की गर्मी से बचने के लिए शिमला या फिर इसे आगे किन्नर तक पहुंच गए हालांकि यहां का मौसम बेहद सुहावना है, लेकिन उतनी ज्यादा ठंड उन्हें महसूस नहीं हो रही है। यहां सतलुज नदी भी अब तक अपने उफान पर नहीं पहुंची है, जबकि किन्नौर जिला की चोटियां पर कहीं बर्फ नजर नहीं आ रही।

बिजली परियोजनाओं में उत्पादन किस हद तक बढ़ सकता है यह आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। मौके पर जाकर जब देखा गया तो कुछ इस तरह का एहसास वहां ग्लोबल वार्मिंग का हुआ। जिस तरह की गर्मी इन दिनों मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर महसूस हो रही है वैसा ही मौसम किन्नौर में भी है। अगर यहां बारिश हो जाए तो ही ठंडक हो पाती है वरना दिन और रात पंखे लगाने पड़ रहे हैं।

किन्नौर जिला में कई ऐसे खूबसूरत स्थल है जिन्हें देखने के लिए लोग लालायित रहते हैं। यहां की मनोहरी चोटिया कल कल करते नदी नाले सहसा ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं खासकर ठंडा मौसम यहां लोगों को खूब लुभाता है, परंतु अब किन्नर वह किन्नर नहीं रहा यहां के हालात लगातार बदलते जा रहे है, जिन पर चिंता करने की बेहद ज्यादा जरूरत है।

: *BPL के लिए इतने परिवारों ने किया आवेदन, पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रहे सत्यापन* 

जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में होगी बीपीएल सूची को लेकर चर्चा

15 अक्तूबर तक बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य

बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से 2.15 लाख परिवारों के आवेदन किया है। ग्रामीण विकास विभाग ने बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई तय की गई थी। इस दौरान प्रदेश विभिन्न जिलों से ग्रामीण विकास विभाग के पास बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए दो लाख 15 हजार 139 परिवारों ने आवेदन किया है। प्रदेश में सबसे अधिक बीपीएल के लिए आवेदन कांगड़ा जिला से 47 हजार 316 आवेदन आए हैं। इसके अलावा सबसे कम लाहौल स्पीति जिला में 467 आवेदन आए हैं। बीपीएल के लिए आए आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंचायतों में बीपीएल चयन के लिए एसडीएम द्वारा पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तीन सदस्यों की कमेटियां गठित की गई हैं। पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमेटी बीपीएल परिवारों के आवेदन का सत्यापन कर रही हैं। बीपीएल परिवारों का चयन जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में किया जाएगा। बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए 50 हजार से कम वार्षिक आय वाले परिवारों ने घोषणा पत्र के साथ आवेदन किए हैं। बीपीएल परिवारों के चयन के लिए जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में पारदर्शी रूप से चर्चा की जाएगी।

बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी। बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए परिवारों की पहचान के लिए तय किए गए मानदंडों में ऐसे परिवार जिनमें 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हैं। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष की आयु से अधिक के वृद्धजन ही सदस्य हैं और 18-59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं है। ऐसे परिवार जिनमें महिला मुखिया हो और जिसमें 18 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो। जिसमें विधवा /अविवाहित / तलाकशुदा / परित्यक्त महिलाएं शामिल होंगी। ऐसे परिवार जिनके मुखिया में 50 प्रतिशत से अधिक विकलांगता हों। ऐसे परिवार जिनके सभी वयस्क सदस्यों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन काम किया हो। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनके कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, नस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हैं, जिसके कारण वे स्थायी रूप से अक्षम हो गए हैं।

इन मानदंडों में से किसी एक या अधिक को पूरा करते हैं, ऐसे परिवारों को बीपीएल की सूची में शामिल किया जाएगा। ऐसे परिवार जिनमें एक से अधिक ऐसे सदस्य हों जो कि कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हैं उन्हें चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। एक से अधिक असुविधा वाले परिवारों को चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।

बीपीएल के लिए किस जिला में कितने आवेदन

कांगड़ा जिला में 47,316

मंडी जिला में 41,160

चंबा जिला में 40,357

शिमला जिला में 26,202

हमीरपुर जिला में 12,570

कुल्लू जिला में 10,131

बिलासपुर जिला में 10,198

सोलन जिला में 9,622

सिरमौर जिला में 7,972

ऊना जिला में 7,293

किन्नौर जिला में 1851

लाहौल स्पीति में 467

: *ट्राउट उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगी केंद्र सरकार, धर्मशाला में बोले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल* 

धर्मशाला में बोले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, मोदी सरकार ने मजबूत की विकसित भारत की नींव

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता कर कहा कि हिमाचल में ट्राउट मछली के उत्पादन के लिए केंद्र सरकार सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल के किसान कृत्रिम गर्वाधान से गाय की नस्लों व संख्या को बढ़ाकर दूध के उत्पादन को बढ़ा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत की नींव को मजबूत किया है। मोदी सरकार का 11 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा है। मोदी राज आधुनिक भारत का स्वर्ण काल माना जाएगा। वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र होगा, सुपर पावर बनकर विश्व में नंबर वन होगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा बजट में खासी बढ़ोतरी की है। पूर्व में देश के कई जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे, जबकि वर्तमान में नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। नक्सली घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई है। भारत वर्तमान में दूध उत्पादन में विश्व भर में नंबर वन पर है, जबकि मत्स्य पालन में भारत विश्व में दूसरे पायदान पर है। उन्होंने कहा कि रक्षा निर्यात में वर्ष 2014 से 34 गुणा वृद्धि देखी गई है। भारत प्रमुख वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि देश भर में 116 करोड़ मोबाइल यूजर हैं। एसपी सिंह बघेल ने इस दौरान मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल में देश भर में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं की जानकारी भी दी।

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाक को सबक सिखाया

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा समन्वित त्रिसेवा प्रतिक्रिया के रूप में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इस अवसर पर विधायक सुधीर शर्मा, पवन काजल, पूर्व मंत्री सरवीण चौधरी, विशाल नेहरिया, प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु, देवेंद्र कोहली व चंद्र भूषण नाग मौजूद रहे।

: *HP Weather : गर्मी से निचोड़ डाला हिमाचल, अंगारे बरसा रहे सूर्यदेव, सूती कपड़े पहने ज्यादा पानी पीएं* 

— प्रचंड गर्मी में लू से बचने के लिए आईजीएमसी के चिकित्सक की सलाह

गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। तेज गर्मी से लोगों को लू लगने का खतरा जाता है। साथ ही गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन का खतरा भी बना रहता है। आईजीएमसी के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. बलबीर वर्मा ने बताया कि गर्मी में मसल्स में शुगर के घटने से, ज्यादा पसीना आने से बॉडी में डिहाइड्रेशन बढऩे लगती है। ये परेशानी सभी उम्र के लोगों को हो सकती है, लेकिन बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। लू लगने का सबसे ज्यादा खतरा वृद्ध, गर्भवती और नवजात शिशुओं को रहता है। इसके अलावा लू से अन्य लोगों को भी खतरा रहता है। डा. बलवीर वर्मा ने बताया कि लू से बचाव का एकमात्र तरीका सावधानी रखना है। लू लगने के कारण व्यक्ति बीमार हो सकता है। शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिससे चक्कर आने की संभावना बढ जाती है। बाहर निकलते समय छाते का प्रयोग करना चाहिए। सूती कपड़े हों तो बेहतर है, लेकिन कपड़े खुले होने चाहिए।

डिहाइड्रेशन से कैसे बचें

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए हमेशा अपने साथ वाटर बॉटल रखनी चाहिए। दिन में कम से कम आठ गिलास पानी का सेवन करना चाहिए। पानी में ओआरएस का घोल मिलाकर पीने से भी काफी हद तक डिहाइड्रेशन से बचा जा सकता है।

लू से बचाव के तरीके

गर्मी में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़ों का उपयोग करें। बिना खाना खाए घर से बाहर न निकलें। ज्यादा भीड़ वाली जगह,गर्म घुटन भरे कमरों, रेल व बस में यात्रा कम से कम करें। काफी मात्रा में पानी पिएं।

ऐसे कपड़ों से खुद को रखें ठंडा

गर्मियों में कॉर्टन सबसे अच्छा कपड़ा होता है। कॉर्टन के कपड़े पसीना जल्दी सूखा देते हैं, जिससे शरीर ठंडा रहता है। इसलिए गर्मी के मौसम में हल्के रंग के कॉर्टन कपड़े पहनें। गर्मियों में ढीले और आरामदायक कपड़े पहने ताकि शरीर को हवा मिलती रहे।

: *Shimla News: शिमला में करंट से टीमेट की मौत, धामी में मीटर को खंभे से कनेक्शन देते समय लगा झटका* 

प्रदेश की राजधानी शिमला के धामी क्षेत्र में पेश आए एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरविंद्र उम्र 30 साल निवासी गांव त्रिपल तहसील हरिपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मृतक हरविंद्र विद्युत बोर्ड में टीमेट के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि शिमला के धामी क्षेत्र के पास 16 मील के पास बिजली खंभे पर काम करते समय हरविंद्र करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हरविंद्र धामी में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि हरविंद्र की करीब डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी, इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। मामले की शिकायत हरविंद्र के पिता रविंद्र कुमार ने पुलिस थाना बालुगंज में दर्ज करवाई है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना बालुगंज में रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण हुई। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब हरविंद्र स्थानीय व्यक्ति के घर बिजली मीटर लगाने पहुंचे थे। इस दौरान विद्युत बोर्ड ने लाइट भी नहीं काटी थी। जब वह खंभे सर्विस वायर जोड़ रहे थे, तभी एचटी लाइन की चपेट में आ गए और नीचे गिर गए। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए धामी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 125, 106 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

: *दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस की नई टीम के ऐलान की तैयारी, CM सुक्खू के साथ रजनी पाटिल ने की ड्राफ्ट पर चर्चा* 

मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ रजनी पाटिल ने की ड्राफ्ट पर चर्चा

दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस के ऐलान की तैयारी चल रही है। वहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ प्रभारी रजनी पाटिल की चर्चा हुई है। लगातार दो दिन रजनी पाटिल से सीएम की बैठक दिल्ली में हुई। मुख्यमंत्री मंगलवार को शिपकी-ला दौरे से शिमला लौटने के तुरंत बाद दिल्ली रवाना हो गए थे। उनके दिल्ली जाने के साथ ही हिमाचल कांग्रेस के गठन को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली गए। ऐसे में मुख्यमंत्री के एकाएक दिल्ली जाने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म है और उनके दिल्ली दौरे के अंदर खाते कई मायने निकाले जा रहे है। सूत्रों के अनुसार पार्टी हाईकमान द्वारा डिप्टी स्पीकर विनय कुमार को भी दिल्ली बुलाया गया, जो कि मंगलवार को दिल्ली गए थे। इसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष के लिए उनका नाम भी लिया जा रहा था। बहरहाल मुख्यमंत्री ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, दोनों सह प्रभारियों सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर सत्ता-संगठन से जुड़े मसलों पर चर्चा की। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी सप्ताह प्रदेश कांग्रेस के नए सिरे से गठन पर मोहर लग जाएगी।

देखा जाए तो कांग्रेस की प्रदेश से लेकर जिला व ब्लॉक कमेटियां बीते सात माह से भंग चल रही है और इस समय संगठन में इकलौती पदाधिकारी के तौर पर प्रतिभा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पर बनी हुई है। हालांकि उनका भी उक्त पद पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में नए चेहरे को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जाने की चर्चाएं भी जोर पकड़े हुए है। गौर हो कि अपने दिल्ली दौरे के तहत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की है। इसी तरह लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा सहित अन्य नेताओं से मिले है। बताया जा रहा कि सीएम गुरुवार को वापस शिमला लौट आएंगे। राहुल गाध्ंाी विदेश यात्रा पर हैं, वहीं केसी वेणुगोपाल से सीएम मिल सकते हैं। रजनी पाटिल को सह प्रभारियों की जो रिपोर्ट मिली है, उसी पर उन्होंने सीएम से दिल्ली में बात हुई है।

मंत्रिमंडल विस्तार पर भी जल्द लगेगी मुहर

प्रदेश सरकार में मंत्री के रिक्त चल रहे एक पद को भी जल्द भरा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में भी मुख्यमंत्री हाईकमान से चर्चा कर सकते है। वहीं, एक मंत्री को ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसा होने से सुक्खू कैबिनेट में दो नए चेहरे शामिल होंगे। होलीलॉज समर्थक प्रतिभा सिंह को ही पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद पर बनाए रखने की पैरवी कर रहे हंै। मुख्यमंत्री सुक्खू भी कह चुके है कि प्रतिभा सिंह को ही दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने अच्छा काम किया है।

कद्दावर नेता को ही सौंपी जानी चाहिए जिम्मेदारी

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात के दौरान अपना पक्ष रखा है कि यदि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कोई बदलाव होता है, तो किसी कद्दावर नेता को ही यह कमान सौंपी जाए। इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप राठौर भी यह बात कह चुके हैं। अब हाईकमान को आगामी निर्णय लेना है। गौर हो कि हिमाचल में कांग्रेस अलग अलग गुटों में बंटी हुई है। ऐसे में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर सभी में खासी खींचतान मची हुई है। प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में विधायक संजय अवस्थी, सुरेश कुमार, विनोद सुल्तानपुरी सहित अन्य नेताओं के नाम लिए जा रहे है। इसी तरह मंत्री अनिरुद्ध सिंह का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए उछाला जा रहा है। पहले विधायक कुलदीप राठौर का नाम भी लिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह इस दौड़ में शामिल ही नहीं है। हालांकि वे भी हाईकमान की पसंद बताए जा रहे है।

: *सोनम समेत पांचों आरोपी आठ दिन के रिमांड पर* 

सबूतों से हुआ सामना, तो टूट गई सोनम, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

मेघालय में हनीमून के दौरान पति राज रघुवंशी का मर्डर करवाने की आरोपी सोनम और उसके कथित पे्रमी राज कुशवाह के साथ कुल पांच आरोपियों को कोर्ट ने आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मंगलवार को इन पांचों को गिरफ्तार करने के बाद शिलांग लाया गया था, जिसके बाद इन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। रिमांड पर लेने के बाद मेघालय पुलिस आरोपियों का आमना-सामना करा सकती है। साथ ही क्राइम सीन रीक्रिएट भी कराएगी। इसी बीच बताया जा रहा है कि सोनम ने पुलिस के सामने अपराध कबूल कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार राजा रघुवंशी मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने जब सोनम को सबूत दिखाए, तो वह टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि राजा की हत्या में शामिल है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। गौर हो कि 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात की थी और उसके बाद दोनों लापता हो गए थे। दो जून को राजा का शव मिला। 17 दिन से गायब सोनम नौ जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ।

: *डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग में बड़ी ट्रेड डील, चीन के दुर्लभ खनिज खरीदेगा अमरीका* 

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग में बड़ी ट्रेड डील, बदले में चीनी छात्रों को कालेज में मिलेगी एंट्री

अमरीका और चीन के बीच एक नया व्यापार समझौता सामने आया है, जिसके तहत अमरीका अब चीन से रेयर अर्थ मिनरल्स (दुर्लभ मृदा खनिज) और मैग्नेट्स खरीदेगा। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बदले में अमरीका चीनी छात्रों को अपने कालेजों व विश्वविद्यालयों में दाखिला देने की इजाजत देगा, जैसा कि पहले तय हुआ था। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ भी बढ़ाकर 55 फीसदी कर दिए जाएंगे।

यह समझौता ऐसे समय हुआ है, जब चीन के शिनजियांग प्रांत से जुड़ी आपूर्ति श्रृंखलाओं में जबरन मजदूरी को लेकर कई वैश्विक ब्रांड्स की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ‘ग्लोबल राइट्स कंप्लायंस’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के शिनजियांग क्षेत्र में खनिजों की खुदाई और प्रोसेसिंग में उइगर मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों से जबरन मजदूरी कराई जा रही है।

: *युवा पीढ़ी कोर्ट के तौर-तरीके नहीं सीखना चाहती, महिला वकील के बर्ताव पर नाराज सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी* 

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को टिप्पणी की कि आज की पीढ़ी अदालत के तौर-तरीके (कोर्ट क्राफ्ट) नहीं सीखना चाहती। न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने यह टिप्पणी उस समय की, जब एक युवा वकील अदालत का आदेश पढ़े जाते समय बहुत सामान्य तरीके से वहां से जाने लगीं। जब मामला सुनवाई के लिए आया, तो वकील ने अदालत से कहा कि कार्य स्थगन के लिए एक पत्र वितरित किया गया है। जब पीठ ने आदेश पढऩा शुरू किया, तो वह वहां से जाने लगीं। पीठ ने इस पर नाखुशी जताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी अदालत के तौर-तरीके नहीं सीखना चाहती। मामलों को पढऩा केवल 30 प्रतिशत है, बाकी 70 प्रतिशत अदालत के तौर-तरीके हैं। बता दें कि मामला मार्च का है। दिल्ली के एक कोर्ट में सुनवाई के बीच वादी सुशील कुमार वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान सिगरेट पीने लगे। तीस हजारी कोर्ट के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश शिव कुमार सुनवाई कर रहे थे।

कोर्ट ने सुशील कुमार से सवाल किया है कि कोर्ट की कार्यवाही के बीच वीसी पर सिगरेट पीने के लिए आपके खिलाफ ऐक्शन क्यों न लिया जाए? आदेश में कहा गया है कि जब दूसरे मामलों की सुनवाई चल रही थी, तब कुमार को फोन पर बात करते हुए देखा गया था। तब उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी गई थी, क्योंकि इससे अदालत की कार्यवाही पर असर पड़ रहा था। हालांकि, उन्होंने कोर्ट की आपत्ति पर ध्यान नहीं दिया और उसके बाद उनका ऑडियो म्यूट कर दिया गया। जब उनके केस पर सुनवाई शुरू हुई, तो इस बर्ताव के बारे में पूछा गया। उन्होंने अदालत से माफी मांगी और दोबारा ऐसा नहीं करने का वादा किया।

: *आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ मामले में अब कर्नाटक सरकार का बड़ा बयान* 

भगदड़ के लिए बीसीसीआई-आरसीबी जिम्मेदार

हाई कोर्ट में कर्नाटक सरकार का बड़ा बयान; कहा, बिलकुल अवैध था आरसीबी का कार्यक्रम, सोशल मीडिया से पूरी दुनिया बुलाई

बंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए आरसीबी के जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ मामले में अब कर्नाटक सरकार ने बड़ा बयान दिया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने स्पष्ट रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) को इस हादसे के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने हाई कोर्ट में बताया कि इस इवेंट के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। आरसीबी का कार्यक्रम बिलकुल अवैध था। आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया को बुला लिया था। यह बात उस वक्त सामने आई, जब कोर्ट में चार लोगों की याचिका पर सुनवाई हुई, जिनमें आरसीबी के मार्केटिंग हैड निखिल सोसाले भी शामिल हैं। इन लोगों ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के जज एसआर कृष्ण कुमार की सिंगल बेंच कर रही है। राज्य सरकार की ओर से पेश हुए एडवोकेट जनरल शशि किरण शेट्टी ने कोर्ट में कहा कि आरसीबी ने 29 मई को पंजाब के खिलाफ मैच जीत लिया था और उन्हें पता था कि वह फाइनल में पहुंच चुके हैं। इसके बावजूद उन्होंने न तो जीत का जुलूस (विक्ट्री परेड) निकालने की अनुमति ली और न ही स्टेडियम में जश्न मनाने के लिए परमिशन मांगी।

शेट्टी ने बताया कि तीन जून को मैच शुरू होने से सिर्फ एक घंटे पहले आयोजकों ने प्रशासन को एक चि_ी दी, जिसमें लिखा था कि वे विक्ट्री परेड आयोजित करेंगे यानी वे इजाजत नहीं मांग रहे थे, बस अपने प्लान की जानकारी दे रहे थे। इसके बावजूद, आरसीबी ने तीन जून की रात 11:30 बजे से लेकर चार जून की सुबह तक सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए, जिनमें फैन्स को विक्ट्री परेड और सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। एडवोकेट जनरल ने कोर्ट में कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने पूरी दुनिया को बुला लिया हो। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के बाहर करीब 3.5 से 4 लाख लोग पहुंच गए, जबकि स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 33,000 लोगों की थी। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजकों ने कभी यह नहीं बताया कि किसे अंदर आने दिया जाएगा। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में सिर्फ इतना लिखा था कि सभी फैन्स आएं और टीम के लिए चीयर करें।

शिवकुमार बोले, मैं तो रॉयल चैलेंज पीता भी नहीं

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) टीम को खरीदने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है और चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने कभी रॉयल चैलेंज तक नहीं पी। शिवकुमार ने कहा कि मैं बचपन से कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य जरूर हूं, लेकिन मेरे पास इस तरह की चीजों के लिए समय नहीं है। मुझे क्रिकेट प्रबंधन से जुडऩे के कई प्रस्ताव मिले, लेकिन मैं तो अपनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहा। उसे भी परिवार के हवाले कर दिया है। फिर आरसीबीक्यों खरीदूंगा? उन्होंने मजाकिया लहजे में जोड़ा- मैं तो रॉयल चैलेंज (शराब ब्रॉन्ड) पीता भी नहीं।

: *11 साल में 33 गलतियां, ऐसा पीएम नहीं देखा, खडग़े का प्रधानमंत्री मोदी पर वार, जड़ा यह आरोप* 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। श्री खडग़े ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर 11 साल के अपने शासनकाल में 33 गलतियां करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो और लोगों को ट्रैप करता हो तथा युवाओं को धोखा देता हो। कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए खडग़े ने कहा कि वे 55 सालों से सत्ता में हैं और 65 सालों से राजनीति में हैं, लेकिन पीएम मोदी जैसा कोई नहीं हुआ।

श्री खडग़े ने कहा कि 11 साल हो गए हैं और 33 गलतियां हो चुकी हैं। आप जानते हैं और मैं संसद में भी कहता रहा हूं – मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो, इतनी गलतियां करता हो, लोगों को फंसाता हो, युवाओं को धोखा देता हो, गरीबों को फंसाकर वोट लेता हो। मैं 55 साल से सत्ता में हूं और 65 साल से राजनीति में हूं, उनके जैसा कोई नहीं हुआ।

भारत की बात पहले गंभीरता से सुनती थी दुनिया

कांग्रेस ने कहा है कि पहले भारत की अपनी विदेश नीति रही है और हमारी बात दुनिया गंभीरता से सुनती थी, लेकिन आज हालात यह है कि पहलगाम आतंकवादी हमले पर दुनिया इस घटना की आलोचना तो करती है, लेकिन कोई भारत के साथ खड़ा नहीं हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल से लेकर डा. मनमोहन सिंह के कार्यकात तक इस नीति में कभी कोई परिवर्तन नहीं आया, जिसके कारण पूरी दुनिया के लोग भारत की आवाज को गंभीरता से सुनते भी थे और जुड़ते भी थे।

उन्होंने कहा कि आज हालात एकदम बदल गए हैं। हालात यह है कि पहलगाम आतंकवादी हमला हुआ है। इस आतंकवादी घटना की पूरी दुनिया ने आलोचना तो की है, लेकिन इस घटना को लेकर कोई देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। ऊपर से भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधे घंटे पहले ट््वीट कर कह दिया था कि मैंने सीजफायर करवा दिया है।

: *इंग्लैंड दौरे पर अय्यर की अनदेखी से भडक़े गांगुली* 

चयनकर्ताओं को लताड़ा बोले, मौका देना चाहिए था

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें मौका मिलना चाहिए। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेली जाएगी। आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है। सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा रहे हैं और उन्हें इस टीम में होना चाहिए था।

पिछला एक साल उनके लिए शानदार रहा है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम से बाहर रखा गया। वह अब दबाव में रन बना रहे हैं, जिम्मेदारी ले रहे हैं और शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह खेल रहे हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट अलग है, लेकिन मैं उन्हें इस सीरीज में शामिल करना चाहता था, ताकि देख सकूं कि वह क्या कर सकते हैं।

: *WTC Final: ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी लड़खडाई* 

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रनों के स्कोर पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को लडखड़ाई और उसके बल्लेबाज संघर्ष करते देखे गये। दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने 22 ओवर में 43 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये है। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम(शून्य) का विकेट गवां दिया। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद रियान रिकलटन (16) भी स्टार्क का शिकार बने। वियान मुल्डर (छह) को पैट कमिंस ने बोल्ड आउट किया। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स (दो) को जॉश हेजलवुड ने बोल्ड आउटकर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी करा दी। दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका 43 रन पर चार विकेट गवांकर संघर्ष करती दिखी। कप्तान टेम्बा बावूमा (नाबाद तीन) और डेविड बेडिघंम (नाबाद आठ) क्रीज पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिये। जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले कगिसो रबाडा (पांच विकेट) और मार्को यानसन (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था भोजनकाल के बाद स्टीव स्मिथ और बो वेब्स्टर ने ऑस्ट्रेलिया पारी को संभाला । दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। 42वें ओवर में एडन मारक्रम ने स्टीव स्मिथ को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्टीव स्मिथ ने 10 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। इसके बाद एलेक्स कैरी (23) रन बनाकर केशव महाराज को शिकार बने। इसके बाद रबाड़ा और यानसन ने ऑस्ट्रेलिया पारी को समेटने में देर नहीं लगाई। बो वेब्स्टर ने 11 चौकों की मदद से (72) रनों की पारी खेली। उन्हें रबाड़ा ने आउट किया। कप्तान पैट कमिंस (एक) और मिचेल स्टार्क (एक) को रबाड़ा ने बोल्ड आउट किया।

नेथन लायन (शून्य) को मार्को यानसन बोल्ड किया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 56.4 ओवर में 212 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। लार्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (शून्य) का विकेट 12रन के स्कोर पर गवां दिया। उन्हें कगिसो रबाडा ने बेडिघम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कैमरन ग्रीन (चार) को भी रबाड़ा ने आउट किया। जमने का प्रयास कर रहे मार्नस लाबुशेन (17) को 18वें ओवर में मार्को यानसन ने आउटकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड (11) भी मार्को यानसन का शिकार बने। यानसन के आउट होते भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। दक्षिण अफ्रीका ने भोजनकाल तक ऑस्ट्रेलिया के 23.2 ओवर में 67 रन चार विकेट झटकर मैच में अपना दबदबा बना लिया था दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाड़ा ने पांच और मार्को यानसन ने तीन विकेट लिये। केशव महाराज और एडन मारक्रम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

: *ब्राजील ने FIFA वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई, पैराग्वे को कड़े मुकाबले में 1-0 से हराया* 

ब्राजील ने पैराग्वे को 1-0 से हराकर 2026 फीफा वल्र्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। नए कोच कार्लो एंचेलोटी के नेतृत्व में यह टीम की पहली जीत थी। रियल मैड्रिड के स्टार विनीसियस जूनियर ने 44वें मिनट में गोल करके ब्राजील को टूर्नामेंट में जगह दिलाई। 2026 फीफा वल्र्ड कप कनाडा, अमरीका और मेक्सिको में आयोजित किया जाएगा।

: *Sub-Junior Hockey Tournament: हॉकी में मंडी-हमीरपुर ने जीता चैंपियन का खिताब* 

राज्य स्तरीय जूनियर और सब-जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को नालागढ़ के गुरु नानक पब्लिक स्कूल जगातखाना के खेल मैदान में हुआ। टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में मंडी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऊना को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, सब-जूनियर वर्ग में हमीरपुर ने मंडी को 2-0 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। जूनियर वर्ग के फाइनल में मंडी और ऊना की टीमें आमने-सामने रहीं। पहले हाफ से ही मंडी की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दागे और ऊना की रक्षापंक्ति को कोई मौका नहीं दिया।

ऊना ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन मंडी के मजबूत डिफेंस को भेदना उनके लिए मुश्किल साबित हुआ। इस वर्ग में हमीरपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। सब-जूनियर वर्ग के फाइनल में हमीरपुर और मंडी के बीच मुकाबला खेला गया। हमीरपुर की टीम ने दोनों हाफ में एक-एक गोल करते हुए मंडी को 2-0 से शिकस्त दी। ऊना की टीम इस वर्ग में तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा, शाहपुर के विधायक रणबीर सिंह, और भारतीय हॉकी टीम के कोच एवं महासचिव रमेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का संचालन हॉकी संघ सोलन के संयुक्त सचिव राज कुमार, किन्नौर के संयुक्त सचिव अनिल चंदेल और हमीरपुर के संयुक्त सचिव अजय पटियाल की देखरेख में किया गया। प्रतियोगिता की सफलता में नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर समिति के सहयोग की सराहना की गई। इस अवसर पर समिति के प्रधान जतिंद्र सिंह, कैशियर इंद्रजीत सिंह, स्कूल के चेयरमैन सरदार नसीब सिंह, सचिव सरदार महेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य जतिंद्र कौर, वाइस प्रिंसीपल अंजना सेठी, कुलवंत सिंह, चरणजीत सिंह, सुरमुख सिंह, परमजीत ग्रेवाल, नरेंद्र सिंह, पार्षद महेश गौतम, चमन सिंह, जसप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह सहित गुरु नानक एजुकेशनल ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

: *Counseling : काउंसलिंग को ऑनलाइन करें अप्लाई* 

तकनीकी विवि में बीटेक, बी फार्मेसी सहित अन्य विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। तकनीकी विवि परिसर व संबंधित सरकारी/निजी शिक्षण संस्थानों में बीटेक, बी फार्मेसी, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बी आर्क सहित अन्य विषयों की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पात्र अभ्यर्थी 30 जून तक काउंसिलिंग का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। तकनीकी विवि और संबंधित शिक्षण संस्थानों में बीटेक (लेटरल व डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (लेटरल व डायरेक्ट एंट्री), बी आर्क, एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, एमए/एमएससी योग, बीएससी एचएमसीटी/ बीएचएमसीटी, फार्मा डी में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसिलिंग फॉर्म भरना होगा।

उपरोक्त सभी स्नातक व स्नातकोत्तर विषय में प्रवेश के लिए पात्रता संबंधित जानकारी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर लगी सूचना विवरणिका में देख सकते हैं, जिसमें सभी विषयों में प्रवेश के लिए पात्रता का पूरा ब्यौरा दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) दी है, उन्हें भी काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा बीटेक में डायरेक्ट एंट्री के लिए जेईई मेन परीक्षा देने वाले को भी काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

: *शारीरिक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग* 

संघ ने तकनीकी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा

शारीरिक शिक्षक की भर्ती पक्रिया जल्द शुरू की जाए। प्रदेश के 25 हजार बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक इंतजार में बैठे हैं। यह मांग प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी से की है। बुधवार को संघ ने ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें बताया कि बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक पिछले कई वर्षों से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। अधिकतर लोगा 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। सरकार ने आते ही 870 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन विभाग ने उस पर उच्च न्यायालय से रोक लगवा ली थी।

पदेश के सरकारी स्कूलों में लगभग 2150 पद रिक्त हैं। संघ ने आग्रह किया है कि जो लोग एनसीटीई की गाइडलाइन और आर एंड पी नियमों को पूरा करते हैं, उन अभ्यार्थियों को जल्द से जल्द सरकारी नौकरी दी जाए। सभी विभागों में पिछले पांच सालों से लगातार भर्ती पक्रिया चली है। शारीरिक शिक्षकों के पद 2016 और 2018 में आंशिक रूप से नए नियमों के तहत भरे गए थे। उस समय एनसीटीई और आर एंड पी रूल का पूरा ध्यान रखा गया था।

Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App

: *UPSC Prelims Exam : 14161 होनहारों ने पास किया यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम* 

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सफल अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट देख सकते हैं। कुल 14161 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इन सफल अभ्यर्थियों को अब मेन्स एग्जाम में बैठना होगा। मेन्स में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। प्रीलिम्स के नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। यूपीएससी ने कहा है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2025 के माक्र्स, कट ऑफ अंक और उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइटhttps://upsc.gov.in पर सिविल सेवा परीक्षा, 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2025 की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही अपलोड की जाएंगी।

यानी फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद इन्हें जारी किया जाएगा। यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया गया था। पिछले साल 13.4 लाख उम्मीदवारों में से सिर्फ 14627 ने प्रीलिम्स पास किया था। यूपीएससी प्रीलिम्स कट-ऑफ पिछले साल 75.41 से बढक़र 87.98 हो गई थी। प्रीलिम्स परीक्षा का सामान्य अध्ययन पेपर-2 क्वालिफाइंग पेपर होता है। कट-ऑफ केवल यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 1 के आधार पर तैयार होती है।

979 पदों पर होगी भर्ती

इस बार यूपीएससी सीएसई 2025 के जरिए आईएएस व आईपीएस समेत 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अपडेटेड वैकेंसी ब्रेकअप के मुताबिक आईएएस के 180, आईएफएस के 55, आईपीएस के 150, आईए एंड एएस के 28 और आईसीएएस के 15 पदों पर भर्ती होगी। आईएएस के 180 पदों में 74 अनारक्षित हैं। 28 एससी, 13 एसटी, 47 ओबीसी, 18 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आईपीएस में 60 पद अनारक्षित हैं। 22 एससी, 11 एसटी, 42 ओबीसी, 15 ईब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

: *हमीरपुर की कंचन को ‘इंडियन हीरोज अवार्ड’, सम्मान पाने वालों में हिमाचल की पहली महिला* 

शिमला में नवाजीं, सम्मान पाने वालों में हिमाचल की पहली महिला

हाल ही में शिमला स्थित गेयटी थियेटर व काली बाड़ी ऑडिटोरियम में आयोजित 70वीं अखिल भारतीय नाटक और नृत्य प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न क्षेत्रों कला, समाजसेवा व साहित्य में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को ‘इंडियन हीरोज पुरस्कार-2025’ समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इन विभूतियों में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाली 29 वर्षीय कंचन शर्मा को भी इंडियन हीरोज अवार्ड से सम्मानित किया गया। कंचन के अलावा सम्मान पाने वालों में इस वर्ष पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित हरिमन शर्मा (सेब सम्राट), पद्मश्री-2022 विद्यानंद सरेक (पहाड़ी साहित्य एवं लोक कलाकार) डॉ. केएल सहगल (हिमाचली लोक गायक) व नाटी किंग कुलदीप शर्मा (मशहूर पहाड़ी गायक) प्रमुख रहे।

कंचन को यह सम्मान मिलना इसलिए भी गर्व की बात है क्योंकि वह इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली हिमाचल की पहली महिला बनी हैं। कंचन शर्मा को यह पुरस्कार उनकी जुवेनाइल जस्टिस (बाल न्याय) के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय और साहसिक कार्य के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने न केवल बाल अधिकारों के संरक्षण में कार्य किया है, बल्कि जेलों में बंद कैदियों के मानवाधिकार और कल्याण के लिए भी लगातार आवाज उठाई है। कंचन शर्मा पेशे से एक पत्रकार हैं। उनके इस योगदान को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलना न केवल हमीरपुर, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गर्व का विषय है।

: *UPI पेमेंट पर दुकानदारों से चार्ज वसूलने की तैयारी* 

 *तीन हजार की पेमेंट पर नौ रुपए लगेगा चार्ज, दो महीने में लागू हो सकता है नया नियम* 

केंद्र सरकार दुकानदारों यानी मर्चेंट से 3000 रुपए से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगाने की तैयार में है। इसके लिए 0.3 फीसदी मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) दोबारा लागू किए जा सकते हैं। यानी आप 3,000 रुपए से ज्यादा का यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो दुकानदार को बैंक को नौ रुपए तक फीस देनी होगी। नया नियम बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स के बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल खर्चों को देखते हुए लाया जा सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक दो महीने के भीतर नए नियम लागू किए जा सकते हैं। हाल ही में पीएमओ, वित्त मंत्रालय और अन्य विभागों की बैठक हुई है। सभी स्टेकहोल्डर्स (बैंक, फिनटेक कंपनियां, एनपीसीआई) से चर्चा के बाद ही पॉलिसी लागू होगी।

: *सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बनी डाक्युमेंट्री यूट्यूब पर रिलीज* 

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को मानसा कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने बुधवार को उनकी उस मांग को नामंजूर कर दिया है, जिसमें उन्होंने बेटे सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बनी डाक्युमेंट्री फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। दूसरी तरफ, कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद बीबीसी वल्र्ड सर्विस ने बुधवार को यूट्यूब पर अपनी इस डाक्युमेंट्री को रिलीज कर दिया। खास बात यह है कि डाक्युमेंट्री को सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन के मौके पर ही रिलीज किया गया है। मूसेवाला का जन्म 11 जून, 1993 को हुआ था। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इसके प्रीमियर पर रोक लगाने की मांग की थी। उनका कहना था कि इस डाक्युमेंट्री से उनके बेटे की छवि खराब होगी। गौर हो कि बीबीसी ने डाक्युमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने वाले गोल्डी बराड़ से बात की है। गोल्डी बराड़ ने बीबीसी को बताया कि अपने अहंकार में मूसेवाला ने कुछ ऐसी गलतियां कीं, जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता था। उसके पास उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्हें अपने किए का नतीजा भुगतना ही था। गोल्डी बराड़ ने बताया कि उनके बीच पहला विवाद पंजाब के एक गांव में कबड्डी मैच को लेकर हुआ था।

मूसेवाला ने इस टूर्नामेंट का प्रचार किया था, जबकि इसका आयोजन बिश्नोई के विरोधी बंबीहा गैंग ने किया था। वह हमारे विरोधियों को बढ़ावा दे रहे थे। तभी लॉरेंस और अन्य लोग उनसे नाराज़ हो गए। हालांकि बिश्नोई के एक सहयोगी विक्की मिद्दुखेड़ा की मदद से इस विवाद को सुलझा लिया गया था, लेकिन अगस्त 2021 में मोहाली में गैंगस्टरों ने मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी, तो सिद्धू मूसेवाला के प्रति बिश्नोई की दुश्मनी उस हद तक पहुंच गई थी, जहां से वापसी मुमकिन नहीं थी। इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली थी। गोल्डी बराड़ ने आगे बताया कि उन्हें पूरा यक़ीन है कि सिंगर मूसेवाला मिद्दुखेड़ा की हत्या में शामिल थे। उनके मैनेजर शगनप्रीत सिंह ने मिद्दुखेड़ा की हत्या से पहले बंदूकधारियों की मदद की थी और मूसेवाला ख़ुद भी इसमें शामिल रहे होंगे। हम चाहते थे कि उन्हें उनके किए की सज़ा मिले। उन पर मुकदमा चलना चाहिए था। उन्हें जेल जाना चाहिए था, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी, इसलिए हमने इसे अपने ऊपर ले लिया। जब बहरे कानों को शराफ़त से कही बात समझ नहीं आती, तो गोली की आवाज़ ही सुनाई देती है।

: *तस्वीर के साथ बातें भी रिकार्ड करेंगे कैमरे, धर्मशाला के CCTV कैमरों में साउंड सिस्टम फिट करने की योजना* 

स्मार्ट सिटी धर्मशाला के स्थापित सीसीटीवी कैमरों में साउंड सिस्टम फिट करने की योजना

अब स्मार्ट सिटी धर्मशाला में स्थापित कैमरों में साउंड सिस्टम फिट करने की योजना बनाई गई है, जिसमें अब 350 से अधिक स्थापित सीसीटीवी कैमरों से वीडियो के साथ ऑडियो रिकार्ड करने का फीचर भी जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं, जरूरत पडऩे पर ऑडियो मैसेज कोई भी संदेश व आपदाओं के समय अलर्ट करने में भी उक्त सीसीटीवी कैमरे मददगार बन पाएंगे। धर्मशाला शहर के अति भीड़-भाड़, चौक व पर्यटक स्थलों में कैमरे स्थापित किए गए हैं, ऐसे में सांउड सिस्टम कनेक्ट होने से स्मार्ट सिटी के कैमरों का ओर अधिक बेहतरीन तरीके से प्रयोग किया जा सकेगा। प्रदेश सरकार, नगर निगम व स्मार्ट सिटी धर्मशाला का आत्याधुनिक तकनीक पर फोक्स किया जा रहा है। इसके तहत ही कैमरे स्थापित करने को प्रपोजल तैयार करने के एमसी व स्मार्ट सिटी को सीएम सुक्खू की ओर से दिशा-निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने कांगड़ा जिला के दौरे के दौरान पिछले सप्ताह चार जून को देहरा से पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चक्षु चक्र का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया था। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में दो करोड़ 62 लाख रुपए में 229 सीसीटीवी व आईटीएमस कैमरे स्थापित किए हैं, जिसमें हर पल की निगरानी कंमाड कंट्रोल सेंटर में की जा रही है, जबकि स्मार्ट सिटी की ओर से चरान में अलग से कंमाड कंट्रोल सेंटर बनाने के साथ ही 120 कैमरे भी स्थापित किए हैं। चरान में स्मार्ट सिटी के कंमाड कंट्रोल सेंटर सहित पुलिस सीसीसी के साथ लिंक कर दिए जाएंगे। एमसी धर्मशाला के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ कम एमडी जफर इकबाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चक्षु चक्र के साथ ही कैमरों में सांउड सिस्टम स्थापित किए जाने को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।

: *पांगी की सडक़ों पर आईबैक्स ने लगाई रौनक, चालक ने मोबाइल में कैद किया नजारा, वन्यजीव प्रेमी खुश* 

गोंधला में वन मंडल के चालक ने मोबाइल में कैद किया नजारा, वन्यजीव पे्रमी खुश

वन मंडल पांगी के तहत गोंधला के समीप आईबैक्स के झुंड मोबाइल के कैमरे में कैद हुआ है। यह रोमांचक वीडियो अब वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति के प्रति समर्पित लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। बर्फीले पहाड़ों की पृष्ठभूमि में घूमते ये आईबैक्स हिमालय की जैव विविधता का जीवंत प्रमाण हैं। इस वीडियो को पांगी वन मंडल के चालक राकेश कुमार खन्ना ने हाल ही में चंबा जाते समय गोंधला के समीप कैद किया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बताते चलें कि इससे पहले वन मंडल पांगी के वन रक्षक ने चस्क भटोरी क्षेत्र में भी आईबैक्स के झुंड को मोबाइल के कैमरे में कैद किया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में इन विलुप्तप्राय वन्यजीवों की स्थायी उपस्थिति बनी हुई है।

उधर, वन मंडलाधिकारी रवि गुलेरिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग वानस्पतिक और वन्यजीव संसाधनों के संरक्षण को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। विभाग की निरंतर निगरानी, गश्त और संवेदनशील क्षेत्रों में मानवीय दखल को सीमित करने जैसी पहलें वन्यजीवों के सुरक्षित आवास की रक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वन विभाग की यह सजगता और स्थानीय कार्मिकों की सक्रियता इस बात का संकेत है कि यदि प्रकृति को खुला और सुरक्षित वातावरण मिले, तो वह चमत्कारी रूप स्वयं सामने लाती है। (एचडीएम

: *पावर कारपोरेशन के अधिकारियों का रिकार्ड खंगाल रही सीबीआई* 

दिल्ली से आई टीम कर रही विमल नेगी मौत प्रकरण की जांच

हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच को लेकर सीबीआई हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। सीबीआई की टीम जहां पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के आरोपी पूर्व अधिकारियों की प्रॉपटी रिटर्न सहित अन्य रिकॉर्ड खंगाल रही है। सीबीआई की टीम आरोपी अधिकारियों के समय में किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का रिकार्ड खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम आने वाले दिनों में पावर कॉरपोरेशन के पूर्व अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।

सीबीआई ने विमल नेगी मौत मामले में दिल्ली में एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है। सीबीआई विमल नेगी मौत मामले से जुड़े रिकार्ड को खंगाल रही है। इसके बाद सीबीआई की टीम पावर कारपोरेशन के कार्यालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। सीबीआई की एसआईटी में डीएसपी सीबीआई ब्रिजेंद्र प्रसाद सिंह, सीबीआई के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और सब-इंस्पेक्टर नीलेश सिंह

को विमल नेगी मौत मामले की जांच सौंपी है।

: *एक ही जगह होंगे प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र* 

शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में सरकार ने बनाई ज्वाइंट कमेटी

हिमाचल में प्री-स्कूल एजुकेशन और आंगनबाड़ी पोषण आहार की व्यवस्था को-लोकेशन के आधार पर चलेगी। यानी इन दोनों विभागों के संस्थानों को एक ही जगह लाने की कोशिश हो रही है। भारत सरकार से मिले ऐसे निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। इसमें कुल 10 मेंबर जोड़े गए हैं। शिक्षा विभाग के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अनूसुचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग यानी ईसोमसा को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। राज्य सरकार की ओर से बनाई गई संयुक्त समिति में शिक्षा सचिव राकेश कंवर अध्यक्ष होंगे, जबकि सेक्रेटरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मेंबर बनाए गए हैं। ईसोमसा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक इस कमेटी में मेंबर होंगे।

समग्र शिक्षा के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर और ज्वाइंट सेके्रटरी एजुकेशन के साथ-साथ ज्वाइंट सेक्रेटरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता भी सदस्य होंगे, जबकि एडिशनल डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस कमेटी को अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन सिस्टम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार हिमाचल में समयबद्ध तरीके से लागू करना है। इस स्कीम को लागू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर या ज्वाइंट डेक्लेरेशन और जरूरी गाइडलाइन भी बनानी होगी। यह काम इस कमेटी को एक महीने के अंदर करना है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में 2.85 लाख लाभार्थी एनरोल

हिमाचल में 18925 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बचे हैं, जिन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में कन्वर्ट किया जा रहा है। अभी 2716 आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में ही चल रहे हैं, जबकि 10000 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में हैं, जिन्हें गांव की ही स्कूल में शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। इन केंद्रों को चलाने के लिए 37 हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात हैं और केंद्रों में कुल बेनिफिशियरी का एनरोलमेंट 2.85 लाख से ज्यादा है। इनमें बच्चों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा है।

: *टॉप कालेजों को मिलेगी शाबाशी, पहले 20 रैंक पाने वाले महाविद्यालयों को राज्य सरकार देगी सम्मान* 

पहले 20 रैंक पाने वाले प्रदेश के महाविद्यालयों को समारोह में राज्य सरकार देगी सम्मान

प्रदेश के डिग्री कालेजों में पहले 20 स्थानों पर रहने वाले कालेजों के लिए प्रदेश सरकार सम्मान समारोह करवाएगी। हालांकि इसकी तिथि अभी फाइनल नहीं है, लेकिन इसके लिए कालेजों को तैयारी करने के लिए कहा गया है। इसमें टॉप में रहे कालेजों को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। इसमें पहली बार कालेजों को सेल्फ रैंकिंग का मौका दिया गया था। कालेजों ने खुद को ही रैंक दिए हैं। उसके बाद लिस्ट जारी की गई। कुल 141 डिग्री कालेजों में हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कालेज ने पहले स्थान पर बाजी मारते हुए शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली और आरकेएमवी कालेज को दूसरे तथा तीसरे स्थान पर धकेल दिया था। इस बार कालेजों को सेल्फ रैंकिंग का ऑप्शन दिया गया था।

इसमें पूछा गया था कि क्या वे इस रैंकिंग से संतुष्ट हैं। कालेजों की तरफ से आने वाले सुझाव और आपत्तियों का अवलोकन करने के बाद शिक्षा विभाग कालेजों की रैंकिंग की अंतिम सूची जारी की। वहीं, शिक्षा विभाग ने कालेजों को ग्रांट जारी करने के लिए यह नया फार्मूला बनाया है। इसके मुताबिक नए सत्र जिस कालेज का जो रैंक है, उसी आधार पर उसे ग्रंाट भी जारी की जाएगी। कालेजों में बेहतर रैंक हासिल करने के लिए कड़ी मशक्त करेंगे। संस्कृत कालेजों में फागली कालेज पहले स्थान पर और सोलन कालेज दूसरे स्थान पर है। यह रैंकिंग कुल आठ संस्कृत कालेजों में से है। बहरहाल तिथि तय होते ही प्रदेश सरकार सम्मान समारोह करवाएगी। इसमें प्रदेश के अव्वल कालेजों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए कालेजों को तैयारी करने के लिए कहा गया है।

: *प्रदेश में फिर से घरद्वार मिलेगा इलाज, मोबाइल हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर से सुविधा, चलता-फिरता अस्पताल किया तैयार* 

मोबाइल हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर से सुविधा, चलता-फिरता अस्पताल किया तैयार

प्रदेश में अब फिर से मोबाइल हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर से घरद्वार इलाज मिल पाएगा। केंद्र व हिमाचल सरकार के संयुक्त प्रयासों से जीवनधारा सेवा से इलाज व रोगों की जांच सुविधा को दोबारा बहाल किया जा रहा है। अब आत्याधुनिक एंबुलेंस को पूरी तरह तरह से चलते-फिरते अस्पताल के रूप में तैयार कर लिया गया है। अब संबंधित जांच व स्वास्थ्य उपकरणों को बाहरी राज्यों में दुरुस्त करने के बाद जीवनधारा नए स्वरूप के साथ प्रदेश में लौटकर अपने-अपने संबंधित जिलों में भी पहुंच गई हैं। कुछ समय तक उक्त योजना को प्रदेश में पूरी तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, जिसमें सरकार का कंपनी के साथ हुए करार व डाक्टरों की उपलब्धता न होने से बड़ी परेशानी बनी रही थी। अब उक्त सुविधा को प्रदेश में फिर से जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। इससे ग्रामीण परिवेश सहित लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों, बुजुर्गों व अन्य लोगों को घरद्वार ही स्वास्थ्य सेवाओं की राहत मिल पाएगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों को कुल 10 जीवनधारा एंबुलेंस प्रदान की गई हैं, जिसमें सबसे बड़े जिला कांगड़ा, मंडी व शिमला को दो-दो जीवनधारा एंबुलेंस प्रदान की गई हैंं। इसमें एक बड़ी मोबाइल वैन जिलों को दी गई है, जिसमें डाक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, लैब असिस्टेंट, बिस्तर की व्यवस्था होगी।

इसमें शरीर की स्क्रीनिंग, एक्सरे, प्रेग्नेंसी टेस्ट, शुगर, ब्लड टेस्ट किए जा सकेंगे। हिमाचल में उन क्षेत्रों में रहने वाले लोग जहां पर आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पातीं, वहां जीवनधारा लोगों का जीवन बचाएगी। लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 10 मोबाइल वैन संचालित की जाएंगी। इनमें कांगड़ा, मंडी, और शिमला जिलों को दो-दो और चंबा, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिलों को एक-एक वैन उपलब्ध करवाई गई है। जीवनधारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रदान की जाने वाली आवश्यक दवाइयां और अन्य सामग्री उपलब्ध होंगी। उधर, जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि जीवनधारा हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर को फिर से धरातल में उतारा जाएगा। राज्य सरकार के आगामी दिशा-निर्देशों के तहत घर-द्वार स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। (एचडीएम)

: *Chamba News : खड्ड में डूबे दो युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी* 

जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगती ग्राम पंचायत मंगला के अंतर्गत ओडरा खड्ड में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। हादसे में मृतकों की पहचान नितेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव भूलीण डाकघर चरड़ा तहसील चुराह जिला चंबा और वीरेंद्र पुत्र दुर्गाराम निवासी गांव उथार डाकघर चरड़ा तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। नितेश का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि वीरेंद्र के शव को खोजने के प्रयास जारी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नितेश और वीरेंद्र आज अपने कुछ साथियों के साथ ओडरा खड्ड में नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाते समय वीरेंद्र ने खड्ड में छलांग लगाई और अचानक डूबने लगा। उसे बचाने के लिए नितेश भी तुरंत खड्ड में कूद गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई। अन्य साथियों ने दोनों को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे। इसी बीच साथियों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर एसएचओ सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से नितेश का शव तो कुछ ही देर में बरामद कर लिया गया। लेकिन वीरेंद्र के शव की तलाश लगातार जारी है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। बरामद किए शव को मेडिकल कॉलेज चंबा भिजवा दिया गया है। जबकि दुसरे शव की तलाश जारी है।

: *टॉप कालेजों को मिलेगी शाबाशी, पहले 20 रैंक पाने वाले महाविद्यालयों को राज्य सरकार देगी सम्मान*

पहले 20 रैंक पाने वाले प्रदेश के महाविद्यालयों को समारोह में राज्य सरकार देगी सम्मान

प्रदेश के डिग्री कालेजों में पहले 20 स्थानों पर रहने वाले कालेजों के लिए प्रदेश सरकार सम्मान समारोह करवाएगी। हालांकि इसकी तिथि अभी फाइनल नहीं है, लेकिन इसके लिए कालेजों को तैयारी करने के लिए कहा गया है। इसमें टॉप में रहे कालेजों को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। इसमें पहली बार कालेजों को सेल्फ रैंकिंग का मौका दिया गया था। कालेजों ने खुद को ही रैंक दिए हैं। उसके बाद लिस्ट जारी की गई। कुल 141 डिग्री कालेजों में हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कालेज ने पहले स्थान पर बाजी मारते हुए शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली और आरकेएमवी कालेज को दूसरे तथा तीसरे स्थान पर धकेल दिया था। इस बार कालेजों को सेल्फ रैंकिंग का ऑप्शन दिया गया था।

इसमें पूछा गया था कि क्या वे इस रैंकिंग से संतुष्ट हैं। कालेजों की तरफ से आने वाले सुझाव और आपत्तियों का अवलोकन करने के बाद शिक्षा विभाग कालेजों की रैंकिंग की अंतिम सूची जारी की। वहीं, शिक्षा विभाग ने कालेजों को ग्रांट जारी करने के लिए यह नया फार्मूला बनाया है। इसके मुताबिक नए सत्र जिस कालेज का जो रैंक है, उसी आधार पर उसे ग्रंाट भी जारी की जाएगी। कालेजों में बेहतर रैंक हासिल करने के लिए कड़ी मशक्त करेंगे। संस्कृत कालेजों में फागली कालेज पहले स्थान पर और सोलन कालेज दूसरे स्थान पर है। यह रैंकिंग कुल आठ संस्कृत कालेजों में से है। बहरहाल तिथि तय होते ही प्रदेश सरकार सम्मान समारोह करवाएगी। इसमें प्रदेश के अव्वल कालेजों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए कालेजों को तैयारी करने के लिए कहा गया है।

: *एसपी इल्मा के खिलाफ कांग्रेस विधायक की शिकायत प्रिविलेज कमेटी को भेजी, विस सचिवालय ने की कार्रवाई*

विधायक राम कुमार की ओर से तत्कालीन एसपी बद्दी रहीं इल्मा अफरोज पर जासूसी करने के आरोप लगाते हुए कहा था कि यह एक विधायक के विशेषाधिकार हनन का मामला है। वहीं, अब आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज के खिलाफ कांग्रेस विधायक रामकुमार की विशेषाधिकार हनन की शिकायत को हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी को भेज दिया गया है।

आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज के खिलाफ कांग्रेस विधायक रामकुमार की विशेषाधिकार हनन की शिकायत को हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी को भेज दिया गया है। राज्य विधानसभा सचिवालय ने यह कार्रवाई राज्य सरकार के गृह विभाग से जवाब आने के बाद की है। अब विशेषाधिकार हनन कमेटी इस संबंध में सुनवाई के बाद आगामी निर्णय लेगी।

विधानसभा सचिवालय ने गृह विभाग से इस संबंध में जवाब मांगा था। राज्य गृह विभाग ने इसकी जांच राज्य पुलिस मुख्यालय को सौंपी थी। पुलिस मुख्यालय ने विधानसभा सचिवालय को ही सीधे ही जांच रिपोर्ट पर अपना जवाब मेल कर दिया था, लेकिन वैधानिक तौर पर इसे डीजीपी के बजाय गृह सचिव के माध्यम से मांगा गया था। कानूनी कारणों से विधानसभा सचिवालय केवल सरकार के प्रशासनिक सचिव के माध्यम से आए मामले को ही देख सकता है तो इस पर गृह विभाग को ही जवाब देने को कहा गया था। राज्य गृह विभाग ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की जांच रिपोर्ट के साथ इल्मा अफरोज से आए रिप्लाई को आगे विधानसभा सचिवालय को भेजा। विधानसभा सचिवालय ने इसका निरीक्षण करने के बाद मामला प्रिविलेज कमेटी को भेज दिया है। इल्मा अफरोज वर्तमान में लाहौल-स्पीति की एसपी हैं।

यह है मामला

विधायक राम कुमार की ओर से तत्कालीन एसपी बद्दी रहीं इल्मा अफरोज पर जासूसी करने के आरोप लगाते हुए कहा था कि यह एक विधायक के विशेषाधिकार हनन का मामला है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय को शिकायत की थी। इसी पर गृह विभाग से जवाब मांगा गया था तो तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा ने इस विशेषाधिकार हनन नोटिस पर विधानसभा सचिवालय को जवाब देने से पहले डीजीपी से जांच रिपोर्ट मांगी थी।

: 👇👇👇👇

*एक ही जगह होंगे प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र*

*शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में सरकार ने बनाई ज्वाइंट कमेटी*

हिमाचल में प्री-स्कूल एजुकेशन और आंगनबाड़ी पोषण आहार की व्यवस्था को-लोकेशन के आधार पर चलेगी। यानी इन दोनों विभागों के संस्थानों को एक ही जगह लाने की कोशिश हो रही है। भारत सरकार से मिले ऐसे निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। इसमें कुल 10 मेंबर जोड़े गए हैं। शिक्षा विभाग के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अनूसुचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग यानी ईसोमसा को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। राज्य सरकार की ओर से बनाई गई संयुक्त समिति में शिक्षा सचिव राकेश कंवर अध्यक्ष होंगे, जबकि सेक्रेटरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मेंबर बनाए गए हैं। ईसोमसा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक इस कमेटी में मेंबर होंगे।

समग्र शिक्षा के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर और ज्वाइंट सेके्रटरी एजुकेशन के साथ-साथ ज्वाइंट सेक्रेटरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता भी सदस्य होंगे, जबकि एडिशनल डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस कमेटी को अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन सिस्टम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार हिमाचल में समयबद्ध तरीके से लागू करना है। इस स्कीम को लागू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर या ज्वाइंट डेक्लेरेशन और जरूरी गाइडलाइन भी बनानी होगी। यह काम इस कमेटी को एक महीने के अंदर करना है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में 2.85 लाख लाभार्थी एनरोल

हिमाचल में 18925 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बचे हैं, जिन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में कन्वर्ट किया जा रहा है। अभी 2716 आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में ही चल रहे हैं, जबकि 10000 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में हैं, जिन्हें गांव की ही स्कूल में शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। इन केंद्रों को चलाने के लिए 37 हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात हैं और केंद्रों में कुल बेनिफिशियरी का एनरोलमेंट 2.85 लाख से ज्यादा है। इनमें बच्चों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा है।

: 👇👇👇👇

*पावर कारपोरेशन के अधिकारियों का रिकार्ड खंगाल रही सीबीआई*

दिल्ली से आई टीम कर रही विमल नेगी मौत प्रकरण की जांच

हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच को लेकर सीबीआई हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। सीबीआई की टीम जहां पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के आरोपी पूर्व अधिकारियों की प्रॉपटी रिटर्न सहित अन्य रिकॉर्ड खंगाल रही है। सीबीआई की टीम आरोपी अधिकारियों के समय में किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का रिकार्ड खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम आने वाले दिनों में पावर कॉरपोरेशन के पूर्व अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।

सीबीआई ने विमल नेगी मौत मामले में दिल्ली में एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है। सीबीआई विमल नेगी मौत मामले से जुड़े रिकार्ड को खंगाल रही है। इसके बाद सीबीआई की टीम पावर कारपोरेशन के कार्यालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। सीबीआई की एसआईटी में डीएसपी सीबीआई ब्रिजेंद्र प्रसाद सिंह, सीबीआई के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और सब-इंस्पेक्टर नीलेश सिंह

को विमल नेगी मौत मामले की जांच सौंपी है।

: 👇👇👇👇

*दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस की नई टीम के ऐलान की तैयारी, CM सुक्खू के साथ रजनी पाटिल ने की ड्राफ्ट पर चर्चा*

मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ रजनी पाटिल ने की ड्राफ्ट पर चर्चा

दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस के ऐलान की तैयारी चल रही है। वहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ प्रभारी रजनी पाटिल की चर्चा हुई है। लगातार दो दिन रजनी पाटिल से सीएम की बैठक दिल्ली में हुई। मुख्यमंत्री मंगलवार को शिपकी-ला दौरे से शिमला लौटने के तुरंत बाद दिल्ली रवाना हो गए थे। उनके दिल्ली जाने के साथ ही हिमाचल कांग्रेस के गठन को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली गए। ऐसे में मुख्यमंत्री के एकाएक दिल्ली जाने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म है और उनके दिल्ली दौरे के अंदर खाते कई मायने निकाले जा रहे है। सूत्रों के अनुसार पार्टी हाईकमान द्वारा डिप्टी स्पीकर विनय कुमार को भी दिल्ली बुलाया गया, जो कि मंगलवार को दिल्ली गए थे। इसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष के लिए उनका नाम भी लिया जा रहा था। बहरहाल मुख्यमंत्री ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, दोनों सह प्रभारियों सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर सत्ता-संगठन से जुड़े मसलों पर चर्चा की। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी सप्ताह प्रदेश कांग्रेस के नए सिरे से गठन पर मोहर लग जाएगी।

देखा जाए तो कांग्रेस की प्रदेश से लेकर जिला व ब्लॉक कमेटियां बीते सात माह से भंग चल रही है और इस समय संगठन में इकलौती पदाधिकारी के तौर पर प्रतिभा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पर बनी हुई है। हालांकि उनका भी उक्त पद पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में नए चेहरे को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जाने की चर्चाएं भी जोर पकड़े हुए है। गौर हो कि अपने दिल्ली दौरे के तहत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की है। इसी तरह लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा सहित अन्य नेताओं से मिले है। बताया जा रहा कि सीएम गुरुवार को वापस शिमला लौट आएंगे। राहुल गाध्ंाी विदेश यात्रा पर हैं, वहीं केसी वेणुगोपाल से सीएम मिल सकते हैं। रजनी पाटिल को सह प्रभारियों की जो रिपोर्ट मिली है, उसी पर उन्होंने सीएम से दिल्ली में बात हुई है।

मंत्रिमंडल विस्तार पर भी जल्द लगेगी मुहर

प्रदेश सरकार में मंत्री के रिक्त चल रहे एक पद को भी जल्द भरा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में भी मुख्यमंत्री हाईकमान से चर्चा कर सकते है। वहीं, एक मंत्री को ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसा होने से सुक्खू कैबिनेट में दो नए चेहरे शामिल होंगे। होलीलॉज समर्थक प्रतिभा सिंह को ही पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद पर बनाए रखने की पैरवी कर रहे हंै। मुख्यमंत्री सुक्खू भी कह चुके है कि प्रतिभा सिंह को ही दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने अच्छा काम किया है।

कद्दावर नेता को ही सौंपी जानी चाहिए जिम्मेदारी

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात के दौरान अपना पक्ष रखा है कि यदि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कोई बदलाव होता है, तो किसी कद्दावर नेता को ही यह कमान सौंपी जाए। इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप राठौर भी यह बात कह चुके हैं। अब हाईकमान को आगामी निर्णय लेना है। गौर हो कि हिमाचल में कांग्रेस अलग अलग गुटों में बंटी हुई है। ऐसे में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर सभी में खासी खींचतान मची हुई है। प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में विधायक संजय अवस्थी, सुरेश कुमार, विनोद सुल्तानपुरी सहित अन्य नेताओं के नाम लिए जा रहे है। इसी तरह मंत्री अनिरुद्ध सिंह का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए उछाला जा रहा है। पहले विधायक कुलदीप राठौर का नाम भी लिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह इस दौड़ में शामिल ही नहीं है। हालांकि वे भी हाईकमान की पसंद बताए जा रहे है।

: *पांगी की सडक़ों पर आईबैक्स ने लगाई रौनक, चालक ने मोबाइल में कैद किया नजारा, वन्यजीव प्रेमी खुश*

गोंधला में वन मंडल के चालक ने मोबाइल में कैद किया नजारा, वन्यजीव पे्रमी खुश

वन मंडल पांगी के तहत गोंधला के समीप आईबैक्स के झुंड मोबाइल के कैमरे में कैद हुआ है। यह रोमांचक वीडियो अब वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति के प्रति समर्पित लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। बर्फीले पहाड़ों की पृष्ठभूमि में घूमते ये आईबैक्स हिमालय की जैव विविधता का जीवंत प्रमाण हैं। इस वीडियो को पांगी वन मंडल के चालक राकेश कुमार खन्ना ने हाल ही में चंबा जाते समय गोंधला के समीप कैद किया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बताते चलें कि इससे पहले वन मंडल पांगी के वन रक्षक ने चस्क भटोरी क्षेत्र में भी आईबैक्स के झुंड को मोबाइल के कैमरे में कैद किया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में इन विलुप्तप्राय वन्यजीवों की स्थायी उपस्थिति बनी हुई है।

उधर, वन मंडलाधिकारी रवि गुलेरिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग वानस्पतिक और वन्यजीव संसाधनों के संरक्षण को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। विभाग की निरंतर निगरानी, गश्त और संवेदनशील क्षेत्रों में मानवीय दखल को सीमित करने जैसी पहलें वन्यजीवों के सुरक्षित आवास की रक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वन विभाग की यह सजगता और स्थानीय कार्मिकों की सक्रियता इस बात का संकेत है कि यदि प्रकृति को खुला और सुरक्षित वातावरण मिले, तो वह चमत्कारी रूप स्वयं सामने लाती है।

: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

*चंबा:जिले का सबसे बड़े अस्पताल में दर्द निवारक इंजेक्शन भी नहीं*

चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष में मरीजों को दर्द निवारक इंजेक्शन भी बाहर से खरीद कर लगवाने पड़ रहे हैं। *गैस की वजह से पेट में होने वाली दर्द में डॉक्टर मरीजों को पैनटॉप इंजेक्शन लिखते हैं जो आपातकालीन कक्ष में मौजूदा समय में खत्म हो चुके हैं। यह इंजेक्शन मरीज खरीदकर लगवा रहे हैं जबकि, आपातकालीन कक्ष में इस प्रकार की जरूरी दवाई होना काफी जरूरी है।* क्योंकि, रात को दर्द से पीड़ित लोग ही इलाज करवाने के लिए यहां पहुंचते हैं। कई बार मरीजों के पास पैसे भी नहीं होते। ऐसे हालात में मरीजों को अपना इलाज करवाना मुश्किल हो जाता है। डॉक्टर सीधे पर्ची पर इंजेक्शन का नाम लिख देते हैं और स्टाफ नर्स मरीजों को इंजेक्शन बाहर से लाने के लिए बोल देती हैं। यदि मरीज इंजेक्शन खरीद कर ले आता है तो उसे लगा दिया जाता है अन्यथा इंजेक्शन का जुगाड़ होने तक मरीज को इंतजार करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों हरीश कुमार, आशा, सुरेश कुमार, प्यार चंद, संजय शर्मा, शक्ति प्रसाद, विनोद कुमार, गुरमीत और योग राज ने बताया कि मेडिकल कॉलेज जिले का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है। ओपीडी सेवाएं शाम को जब बंद हो जाती हैं, तो सभी मरीज आपातकालीन कक्ष में इलाज करवाने के लिए जाते हैं। ऐसे में वहां दर्द निवारक इंजेक्शन न मिलना काफी चिंता का विषय है। इस दिशा में प्रबंधन को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। उधर, मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. मानिक सहगल ने बताया कि कक्ष में मरीजों को दर्द निवारक इंजेक्शन क्यों नहीं लगाया जा रहा, इसके बारे में पूछताछ करके समस्या का निदान करवाया जाएगा।

: *242 लोग थे सवार, अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश*

अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में क्रू समेत 242 लोग मौजूद थे. 

 सूचना के अनुसार ये विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश कर गया. क्रैश के बाद विमान में आ लग गई है. अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में 130 पैसेंजर मौजूद थे. अहमदाबाद से एअर इंडिया की ये विमान बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर विमान थी. ये विमान 11 साल पुरानी थी. जब विमान ने अपना सिग्नल खोया तो उस वक्त ये प्लेन समुद्र तल से 625 फीट ऊपर था. इस प्लेन को कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे. उनके साथ थे फर्स्ट ऑफिसर कुंदन.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार इस विमान में क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान में 2 पायलट और क्रू मेंबर के 10 लोग सवार थे.

ताजा जानकारी के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को मौके पर भेज दिया गया है. BSF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. ये विमान दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था और यहां से लंदन के लिए रवाना होने वाला था. इस दुखद दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि विमान हादसा मेघानीनगर में हुआ है.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार ये विमान 13.39 पर रनवे संख्या 23 से उड़ान भरी. इसके बाद विमान ने तुरंत MAYDAY मैसेज ATC को दिया. इस मैसेज का मतलब है कि विमान में इमरजेंसी है. इसके बाद जब ATC ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला.रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर ज़मीन पर गिर गया. दुर्घटनास्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया है. 

DGCA के अनुसार टेक ऑफ करने के 5 मिनट बाद ही विमान क्रैश कर गया. 

जानकारी मिली है कि इस विमान में ब्रिटेन के 53 लोग सवार थे. पुर्तगाल के 7 और कनाडा का 1 व्यक्ति सवार थे. जबकि 169 भारतीय विमान में सवार थे. विमान में क्रू के 12 लोग मौजूद थे. 

विमान क्रैश की घटना के बाद पास की एक बिल्डिंग में भी आग लग गया है. ये बिल्डिंग भी पूरा जलकर खाक हो गया है. घटनास्थल का दृश्य डरावना है. यहां पर सभी चीजें काली दिख रही हैं. विमान पूरा जल गया है. यहां पर कुछ भी बचा हुआ नहीं दिख रहा है.

घटना के बाद अहमदाबाद के आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी सेवाओं को एक्टिवेट कर दिया गया है. घटनास्थल से यात्रियों को अस्पताल लाने के लिए 5 बड़े एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है. एअर इंडिया ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा है कि फ्लाइट संख्या AI171 जो कि अहमदाबाद-लंदन गैटिविक के लिए दी हादसे का शिकार हो गई है. हम घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. 

घटनास्थल से आई तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान टेकऑफ करने के बाद आसमान में जाता है, विमान को थोड़ा एलिवेशन मिलता है, यानी विमान थोड़ी ऊंचाई पर पहुंचता है, लेकिन इसके बाद विमान सीधे नीचे आते हुआ दिखता है और कुछ ही सेंकेंड में विमान आग के गोले में तब्दील हो जाता है.

घटना के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां के सभी फ्लाइट सस्पेंड कर दिए गए हैं.

सूचना मिली है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. एअर इंडिया द्वारा जारी पैसेंजर लिस्ट में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम शामिल है. 

इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर कहा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हं. मैंने अधिकारियों को दुर्घटना में तत्काल बचाव एवं राहत कार्य करने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

 घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह ने भी मुझसे बात की है और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है."

घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की है, नागरिक उड्डयनमंत्री घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद की ओर रवाना हो रहे हैं.

: *हादसे में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन*

*अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में सवार थे। जो उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व सीएम विजय रुपाणी के निधन की पुष्टि गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने की है।*

: *अहमदाबाद विमान हादसा: 204 लोगों की मौत की पुष्टि, मृतकों के रिश्तेदारों का लिया जाएगा DNA सैंपल*

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने के बाद अब तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। *अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक 204 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 41 घायल लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे।*

*शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट की व्यवस्था*

इस बड़े हादसे के बाद मारे गए लोगों की पहचान करना मुश्किल हो गया है, इसलिए अब अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मृतकों के परिजनों से DNA सैंपल लिए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया बी.जे. मेडिकल कॉलेज के कसोटी भवन (परीक्षण केंद्र) में हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि जिनके परिजन इस हादसे में लापता हैं, वे माता-पिता, बच्चे या नजदीकी रिश्तेदार होकर DNA सैंपल दे सकते हैं। इससे जल्द से जल्द शवों की पहचान की जा सकेगी। प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों से सहयोग करने की अपील की है।

*घायलों का इलाज जारी, हेल्पलाइन नंबर भी जारी*

वहीं हादसे में घायल हुए 50 लोगों का इलाज अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है। अस्पताल प्रशासन ने यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके मरीजों की स्थिति की जानकारी ली जा सकती है।

*कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे विमान*

हादसे के वक्त विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे, जो बहुत ही अनुभवी पायलट माने जाते थे। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी मौजूद थे। कैप्टन सुमित को 8200 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था। विमान हादसे के बाद दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

*विमान में किन देशों के लोग थे सवार*

एयर इंडिया की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, *विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे।* यह हादसा इतना बड़ा था कि विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत से टकरा गया, जिससे और भी ज्यादा नुकसान हुआ।

: *Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में विमान क्रैश, 244 लोगों की मौत, एक यात्री बचा* 

एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में सिर्फ एक यात्री के बचने की खबर है, जिसका इलाज जारी है। बाकी क्रू मेंबर्स सहित सभी यात्रियों के मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि लंदन जा रही फ्लाइट नंबर एआई-171 ने दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 1.39 बजे यह अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कालेज एवं सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के छात्रावास तथा आवासीय क्वार्टरों के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। उस समय प्लेन 625 फुट की ऊंचाई पर था। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश,सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। बाकी दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स थे।

हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन की जानकारी भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने एक्स पर हादसे के एक घंटे बाद ही दे दी थी, हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। हादसे की जगह से मिले ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके थे कि उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल आ रही है। उनकी पहचान डीएनए टेस्ट के बाद ही संभव होगी। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) अहमदाबाद विमान हादसे की जांच करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेताओं ने हादसे पर शोक जताया है। एयर इंडिया टाटा ग्रुप की कंपनी है। टाटा समूह ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक-एक करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। घायलों के चिकित्सा व्यय को भी टाटा ग्रुप ही वहन करेगा। इसके अतिरिक्त बीजे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता की जाएगी।

चमत्कार, बच गया विश्वास कुमार सुनाई हादसे की खौफनाफ कहानी

इतने खतरनाक क्रैश में जिंदा बचे यात्री 40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश विमान की सीट 11ए पर थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह सब बहुत जल्दी हुआ। जब मैं उठा, तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं। मैं डर गया और वहां से भागा। मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थे। किसी ने मुझे पकड़ लिया और एंबुलेंस में डालकर अस्पताल ले आया। ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुछ दिनों के लिए अपने परिवार से मिलने भारत आए थे और अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ ब्रिटेन वापस जा रहे थे। विश्वास ने बताया कि वह 20 सालों से लंदन में रह रहे हैं। उनकी पत्नी और बच्चे भी लंदन में ही रहते हैं।

15 साल में पहली बार क्रैश हुआ बोइंग 787 विमान

अहमदाबाद। अहमदाबाद में क्रैश हुआ एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन एक मॉडर्न एयरक्राफ्ट है, जिसे दिसंबर 2013 में बोइंग कॉमर्शियल एयरप्लेन्स ने बनाया था। बोइंग 787 विमान के 15 साल के इतिहास में यह पहला क्रैश है। हालांकि इससे पहले लीथियम आयन बैटरियों में आग और बॉडी के जोड़ों में गैप जैसी शिकायतें आई थीं। यह मिड-साइज, ट्विन-इंजन, वाइड-बॉडी जेट है, जो लंबी दूरी की उड़ानों के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक बार में 14,000 किलोमीटर तक उड़ सकता है।

प्लेन के अंदर विजय रूपाणी की आखिरी तस्वीर

फ्लाइट क्रैश से ठीक पहले विमान के अंदर की एक तस्वीर सामने आई है। यह प्लेन के अंदर का फोटो बताया जा रहा, जब गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का फोटो आगे बैठी एक महिला यात्री ने लिया था।

: *दिल्ली में डटे विनय कुमार, मल्लिकार्जुन खडग़े से होगी बैठक, रजनी पाटिल से बात कर वापस लौटे CM सुक्खू* 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर तेज हुई कदमताल, रजनी पाटिल से बात कर वापस लौटे सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार दिल्ली में हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मुलाकात के बाद ही वापस लौटेंगे। सूत्रों के अनुसार 14 जून को उनकी खडग़े से मुलाकात तय है। चूंकि अभी खडग़े दिल्ली में नहीं हैं, मगर पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल ने विनय कुमार को वहां रुकने को कहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रजनी पाटिल से मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपनी तरह से जो नाम देने थे, उन पर चर्चा कर ली है और गेंद हाइकमान के हाथ में है। सीएम से पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री और विक्रमादित्य सिंह भी रजनी पाटिल से मिल चुके हैं, वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी। हालांकि प्रियंका गांधी को उन्होंने 23 जून का शिमला आने का आमंत्रण दिया है, मगर इस बहाने वहां प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चा हो चुकी है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद पर किसे बिठाया जाए, इसे लेकर मामला पूरी तरह से गरमा गया है। मुख्यमंत्री सुक्खू गुरुवार दोपहर दिल्ली से वापिस शिमला लौट आए और सीधे एक कार्यक्रम में पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक सुक्खू ने हाइकमान को संगठन के प्रारूप, राज्य अध्यक्ष को लेकर अपनी राय दे दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य अध्यक्ष का ऐलान जल्द हो जाएगा। अब कुछ दिनों में ही इसकी घोषणा हो जाएगी और प्रदेशाध्यक्ष के साथ पूरी कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया जाएगा। अध्यक्ष पद की रेस में एक नया नाम जुड़ विनय कुमार का जुड़ गया है। कांग्रेस अनुसूचित जाति वोटरों को साधने के लिए श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार के नाम पर भी चर्चा कर रही है। इससे पहले विनोद सुल्तानपुरी का नाम भी चल रहा है और कहीं न कहीं धनी राम शांडिल को लेकर भी बात हुई है। पुख्ता सूत्रों की मानें तो इन पर पार्टी विचार कर रही है। सुल्तानपुरी मुख्यमंत्री की पसंद हैं। वहीं पार्टी ने विनय कुमार को भी दिल्ली बुलाया था, जोकि अभी दिल्ली में हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से उनकी 14 जून को बैठक प्रस्तावित है। खडग़े अभी कर्नाटक के दौरे पर हैं, जिनके वापस लौटने के बाद ही यह बैठक होगी। विनय कुमार कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह मौजूदा समय में विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं। इससे पहले कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी और भोरंज से विधायक सुरेश कुमार का नाम भी चर्चा में रहा है। पार्टी हाइकमान अनुभव, जमीनी स्तर पर पकड़ व संगठन में किए कार्यों को देख चुके नेता के बारे में सोच रही है।

ऐसे में विनय कुमार भी एक बड़ा विकल्प हैं। कांग्रेस पार्टी का जो भी अध्यक्ष बनेगा, अगला विधानसभा चुनाव उसी के नेतृत्व में होगा, यह तय है। ऐसे में मिशन-2027 को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस अपने अध्यक्ष व कार्यकारिणी का विस्तार करेगा। पार्टी का एक धड़ा चाहता है कि प्रतिभा सिंह के कार्यकाल को अभी बढ़ाया जाए, जबकि एक धड़ा कुलदीप राठौर के पक्ष में भी है। कुछ नामों पर सहमति नहीं बनती है, तो फिर कुलदीप राठौर पर बात आएगी जिन्हें न्यूट्रल माना जाता है और वह हाइकमान में भी पैठ रखते हैं। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह के अलावा विधायक संजय अवस्थी सहित कुछ और नाम अध्यक्ष पद के लिए चले हैं। यहां बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं पर इस बार दांव नहीं खेला जाएगा, बल्कि नए चेहरे को संगठन की कमान दी जा सकती है।

ताजपोशी के बाद प्रदेश कांग्रेस में कई बदलाव संभव

कांग्रेस पार्टी विनय कुमार को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपती है, तो कई बदलाव होने तय हैं। विनय कुमार विधानसभा उपाध्यक्ष हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र से संबंध रखते हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र से मंत्री ज्यादा हंै। ऐसे में किसी एक मंत्री को ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि यह तब होगा यदि विनय कुमार को अध्यक्ष बनाया जाता है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी विदित चौधरी व चेतन चौहान ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। दोनों ने खुद फील्ड में जाकर कार्यकर्ताओं व आम लोगों से बात की है। इस रिपोर्ट पर मंथन हो रहा है।

: *Himachal News : सीएम सुखविंदर सुक्खू का ऐलान, आलू का समर्थन मूल्य घोषित करेगी सरकार* 

 *सीएम सुखविंदर सुक्खू का ऐलान, प्राकृतिक खेती से उत्पादित फसलों के खरीद मूल्यों में की जाएगी बढ़ोतरी* 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ऊना जि़ला में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत आलू प्रसंस्करण संयत्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही आलू का समर्थन मूल्य घोषित करेगी, जिससे किसानों की आर्थिकी को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री यहां हिमाचल प्रदेश रिवाइटलाइजिंग रेनफेड एग्रीकल्चर नेटवर्क द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बहु-हितधारक परामर्श सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे। प्राकृतिक खेती के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आगामी वर्ष अनेक नवीन योजनाएं कार्यान्वित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि असंतुलित भोजन से लोगों में पोषण से संबंधित समस्याओं में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के उत्तरी-पूर्वी राज्यों के बाद हिमाचल प्रदेश में कैंसर के मामलों में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी जा रही है। खान-पान की आदतों में बदलाव भी इसका मुख्य कारण हो सकता है। इसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 80 प्रतिशत आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। कृषि हिमाचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में इसका लगभग 14 प्रतिशत योगदान है। वर्तमान में मौसम में जिस प्रकार से प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है, वह कृषि के लिए चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्राकृतिक खेती से उत्पादित फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। सरकार आने वाले समय में प्राकृतिक खेती उत्पादों के समर्थन मूल्य में और बढ़ोतरी करेगी तथा यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

पारंपरिक फसलें उगाने के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी देना होगा ध्यान

सीएम सुक्खू ने कहा कि जलवायु सहनशील कृषि, दालें और व्यापक पशुपालन एवं चरवाहों को बढ़ावा, पारंपरिक बीज प्रणाली का अधिक उपयोग, जल सुरक्षा और मृदा संरक्षण पर बल आदि ऐसे कदम हैं, जिनके माध्यम से हम इन चुनौतियों का मज़बूती से सामना कर सकते हैं। ऐसे पारंपरिक बीज और फसलें हैं, जो कि प्राकृतिक खेती से उगती हैं, पोषण से भरपूर होती हैं तथा पानी की आवश्यकता भी कम रखती है। हमें ऐसी पारंपरिक फसलों को पुन: इस्तेमाल में लाना होगा। इनमें शोध के माध्यम से और सुधार लाना होगा, ताकि हम भावी पीढ़ी को पैष्टिक आहार व स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित कर सकें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्राकृतिक खेती के अनुभवों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने प्राकृतिक खेती से जुड़े प्रदेश के किसानों की सराहना करते हुए सरकार द्वारा इस दिशा मे किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। पदमश्री नेक राम शर्मा ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, पदम श्री हरिमन, कृषि विशेषज्ञ डॉ. सभ्यसाची दास, विभिन्न अधिकारी व कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मौजूद थे।

कांगड़ा यूनिटी मॉल पर सीएम ने ली रिपोर्ट

दिल्ली से लौटकर जिला की विकास परियोजनाओं की समीक्षा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यहां जि़ला कांगड़ा के धर्मशाला और विभिन्न उपमंडलों में निर्माणाधीन तथा प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंनेे धर्मशाला में पीएम यूनिटी मॉल के निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ‘एक जि़ला-एक उत्पाद’ महत्त्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक जि़ले में एक विशिष्ट उत्पाद को बढ़ावा देना है। योजना क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने, रोजग़ार के अवसर सृजित करने, स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जि़ला कांगड़ा में सभी परियोजनाओं के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण और फॉरेस्ट से संबंधित स्वीकृतियों का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।

प्रदेश में आतिथ्य क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इससे रोजग़ार और स्वरोजग़ार के अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जि़ला के विभिन्न उप-मंडलों में निर्माणाधीन व प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा भी की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण आरडी नजीम, निदेशक उद्योग डॉ. युनुस, प्रमुख अभियंता प्रदीप कुमार, विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जबकि उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

: *Paragliding : न मानव परिंदों के पंखों की जांच; न सुरक्षा के इंतजाम, ऐसे कैसे चलेगा काम* 

बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग की टेंडम उड़ानों में लापरवाही; पर्यटकों की सुरक्षा पर संकट, पायलटों के पास न वैध बीमा, न होती है ग्लाइडर्ज की तकनीकी जांच

विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी में टेंडम पैराग्लाइडिंग की उड़ानों को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। आजकल निचले इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक बीड़ बिलिंग घाटी पहुंच रहे हैं। बता दें कि बिलिंग घाटी हर वर्ष हजारों पर्यटकों को अनोखा रोमांचक अनुभव प्रदान करती है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी से यह रोमांच जानलेवा बनता जा रहा है। साडा प्रशासन द्वारा टेकऑफ साइट बिलिंग में पायलटों की जांच के लिए छह कर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन यह जांच केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। पायलटों से प्रति उड़ान 75 रुपए शुल्क लेकर उन्हें उड़ान भरने की अनुमति दी जाती है, परंतु यह शुल्क सुरक्षा की गारंटी नहीं बन पा रहा है। घाटी में वर्तमान में लगभग 300 पायलट सक्रिय हैं, जो बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को टेंडम उड़ानें करवा रहे हैं, लेकिन इनमें से कई पायलटों के पास न तो वैध बीमा है और न ही उनके ग्लाइडर तकनीकी जांच से प्रमाणित है। यह स्थिति पर्यटकों की जान को सीधा खतरे में डाल रही है। पर्यटन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक पायलट को हर वर्ष अपने ग्लाइडर की तकनीकी जांच करवानी होती है और टेंडम उड़ान के लिए पर्यटक का बीमा अनिवार्य होता है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि कई पायलट इन नियमों का पालन नहीं कर रहे। घाटी में निगरानी के लिए आठ मार्शल तैनात हैं। साथ ही पर्वतारोहण संस्थान और पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि भी अधिकृत हैं, लेकिन नियमित निरीक्षण न के बराबर हो रहा है।

अकसर कार्रवाई तब होती है, जब कोई हादसा घटित हो जाता है। इन मार्शल का काम पायलटों पर नजर रखना, मौसम अनुकूल है या नहीं यह देखना और साथ में लैंडिंग साइट क्योर की निगरानी करना है। हाल ही में लैंडिंग साइट क्योर में आवारा पशु के कारण पायलट की जान बड़ी मुश्किल से बची। इस दौरान आवारा पशु उसके ग्लाइडर को ही अपने साथ ले भागा। गनीमत यह रही कि पायलट ने ग्लाइडर के हुक का समय रहते खोल लिया, नहीं तो कोई हादसा हो सकता था। पर्यटन विभाग एवं पर्वतारोहण संस्थान द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के तहत हर पायलट को मान्य दस्तावेज रखने, वार्षिक उपकरण निरीक्षण कराने एवं पर्यटकों का बीमा करवाना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद वर्तमान में इन नियमों की अनदेखी हो रही है। इस पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।

पर्यटकों-जनप्रतिनिधियों की प्रशासन से मांग

घाटी में आए पर्यटकों ने भी पायलटों के दस्तावेजों की जांच और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की मांग की है। लोगों का कहना है कि बिलिंग घाटी की पहचान विश्वस्तरीय पैराग्लाइडिंग स्थल के रूप में है, लेकिन यदि सुरक्षा मानकों की इसी तरह अनदेखी होती रही, तो यह पहचान खतरे में पड़ सकती है। प्रशासन को चाहिए कि वह नियमों को सख्ती से लागू करे और पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। पर्यटकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन से अपील की गई है कि उड़ानों की निगरानी को सख्ती से लागू किया जाए और बिना वैध दस्तावेजों के उड़ान भरने वाले पायलटों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई

साडा पैराग्लाइडिंग के सुपरवाइजर रणविजय का कहना है कि पैराग्लाइडरों की बीमा की चैकिंग की जा रही है। किसी भी पायलट को बिना ग्लाइडर चैकिंग और बिना दस्तावेजों के उड़ान भरने नहीं दी जाती है। साडा के चेयरमैन एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम का कहना है कि जल्द ही घाटी में पायलटों के दस्तावेजों और उपकरणों की विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा और नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। अगर फिर भी कोई पायलट बिना दस्तावेज जांचएबिना इंश्याोरेंस या फिर साडा प्रशासन पर्यटन विभाग द्वारा बनाए कानून की अवेहलना करता पकड़ा जाएगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके ग्लाइडर जब्त किए जाएंगे।

: *जून में सिर्फ यहीं सुकून, यह है हिमाचल की असली जन्नत, होटल फुल, टूरिज्म पीक पर* 

ठंडी वादियों में सुकून की तलाश, कुल्लू में सैलानियों की आई बाढ़, होटल फुल, टूरिज्म पीक पर, पर्यटन कारोबारियों की भी चांदी

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। तापमान कई जगह 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी से परेशान लोग राहत की तलाश में हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं, और ऐसे में इस गर्मी से बचने का सबसे पसंदीदा ठिकाना बना है हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत ज़िला – कुल्लू।

तपती झुलसाती गर्मी के बीच कुल्लू- मनाली में इन दिनों सिर्फ आपको जन्न्त का एहसास होगा।

यहां हल्की सर्द हवाएं, ठंडा मौसम, बहती ब्यास नदी और हरियाली से घिरी घाटियां पर्यटकों को सुकून दे रही हैं, सुबह और शाम की ठंडी हवा और दिन का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच ही रहता है। जिसकी वजह से कुल्लू- मनाली सैलानियों के लिए गर्मी से राहत देने वाला स्वर्ग बन गया है। आज जहां पूरा देश तप रहा था वहीं कुल्लू के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश बरस रही थी, यकीनन ये कुदरत का ही तोहफा है। जिले में जून के दूसरे सप्ताह से पर्यटन कारोबार में भारी उछ़ाल आया है। बंजार की जिभी, सोझा और तीर्थन घाटी पूरी तरह से पैक है। मणिकर्ण और मनाली के होटलों की ऑक्यूपेंसी भी 80 प्रतिशत के पार जा पहुंची है। जिले में रोज 4,500 पर्यटक वाहनों में 25,000 से अधिक सैलानी कुल्लू की ठंडी वादियों में पहुंचने लगे हैं। सबसे अधिक पर्यटक वाहन मनाली में दाखिल हो रहे हैं। यहां 3,000 से अधिक की एंट्री हो रही है। इनमें 100 से ज्यादा वोल्वो बसें भी शामिल हैं। अटल टनल में बीते एक सप्ताह में करीब 73 हजार सैलानियों के वाहन आर पार हुए हैं। बीते तीन दिनों में करीब 73 हज़ार से अधिक पर्यटक कुल्लू मनाली घूमने पहुंचे हैं।

—-

वीकेंड हो या फिर कोई आम दिन मनाली में तो आपको यू लगेगा कि सैलानियों की बाढ़ सी आ गई है। पर्यटन कारोबार में यहां खूब उछाल देखने को मिल रहा है। हर दिन हजारों पर्यटक कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं। होटल, रिसॉर्ट और होमस्टे लगभग फुल बुक चल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि मौसम साथ दे गया तो जुलाई में भी पर्यटन कारोबारियों की इस बार चांदी होगी।

मनाली की बात करें तो यहां फिर मॉल रोड़ पर पर्यटकों का हजुम है। खूबसूरत झरने और एडवेंचर स्पोर्ट्स का आपको यहां संगम देखने को मिलेगा। इन दिनों जोगनी वॉटरफॉल पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है, इसके अलावा हडिंबा माता मंदिर, सोलंगनाला की और भी काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं, पर्यटक यहां रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, जंगल ट्रेकिंग और लोकल फूड का भी जमतक लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटक अटल टनल, रोहतांग और लाहौल के सिस्सू जैसे स्थानों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। रोहतांग में बर्फबारी के नज़ारे सैलानियों को आकर्षित कर रहे हैं, जबकि सोलंगनाला में एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लिया जा रहा है। यहां ब्यास के किनारे पर्यटक जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि पानी के भीतर जाना पर्यटकों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। ऐसे में पानी से दूरी बनाकर रखने में ही समझदारी है। इसके अलावा शांति पसंद लोगों के लिए शांत वातावरण के लिए नग्गर जैसे जगह जन्नत का एहसास करवा रही हैं। वहीं कुल्लू में कसोल और तोष, में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

दिव्य हिमाचल संवाददाता शालिनि राय भारद्वाज ने ब्यास किनारे पहुंची, जहां राफ्टिंग करवाई जाती है। यहां ग्राउंड जीरों पर किस तरह सैलानी मजा कर रहे हैं देखिए ये रिपोर्ट वहीं दूसरी ओऱ मॉल रोड़ पहुंचे पर्यटकों से भी बातचीत की गई । तो पर्यटकों के चहरे पर सुकुन है तो वहीं कारोबारियों के चेहरे पर उम्मीद- होटलियर एसोसिएशन मनाली के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर का क्या कहना है आईए बताते हैं

अब जाहिर है पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है तो सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता करना जरूरी है। ऐसे में प्रशासन भीड़ से निपटने के लिए और शांति बनाए रखने के लिए किस तरह काम कर रहा है। पर्यटकों की भारी भीड़ से सड़क जाम, पार्किंग की कमी और लोकल ट्रैफिक पर दबाव जैसी चुनौतियां भी सामने आई हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए कैसे काम किया जा रहा है जानिए SP कुल्लू से…

तो क्या आप तैयार है तपती गर्मी के बीच राहत पाने के लिए, तो जरूर आए हिमाचल यहां आपको सकुन के साथ हिमाचल की संस्कृति भी देखने को मिलेगी। आज से तो देश के सबसे ऊंचे बस रूट पर Delhi Leh Bus रूट HRTC की बस सेवा भी शुरू हो गई है। अगर आप चांहे तो बस में भी सफर कर इन खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं।

: *Manimahesh Yatra : भोले के भक्तों को देनी होगी 100 रुपए सेनिटेशन फीस* 

चंबा के भरमौर स्थित मणिमहेश झील हिंदुओं और शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है

आधिकारिक मणिमहेश यात्रा से पहले और बाद में आने वाले हर यात्राी को चुकाना होगा शुल्क

भगवान भोले नाथ के पवित्र धाम मणिमहेश में अधिकारिक यात्रा से पहले और बाद में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुल्क तय कर दिया है। इसके तहत प्रति यात्री 100 रुपए एंट्री कम सेनिटेशन फीस के रूप में लिया जाएगा। ईको डिवलपमेंट कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में यह बड़ा फैसला लिया है। साथ ही बैठक में यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर सजने वाली छोटी बड़ी दुकानों और होटल-ढ़ाबों को लेकर भी निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को ईको डिवेलपमेंट कमेटी मणिमहेश की एक अहम बैठक उपमंडल मुख्यालय भरमौर में हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएफओ भरमौर माने नवनाथ ने की, जबकि विभाग के अधिकारी और कमेटी सदस्यों ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में नॉन यात्रा के दौरान मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों के लिए एंट्री कम सेनिटेशन फीस तय की गई है। इसके तहत प्रति यात्री अथवा श्रद्धालु 100 रुपए का शुल्क चुकता करना होगा। बैठक में लिए फैसले के अनुसार यात्रा के दौरान दुकानें, होटल व ढाबा लगाने वालों को ईको डिवेलपमेंट सोसायटी के मेंबर सेक्रेटरी वन परिक्षेत्र अधिकारी भरमौर के कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के दौरान संचालक को इसमें दुकान का क्षेत्र भी दर्शाना होगा।

बैठक में छोटी दुकान व ढाबे के लिए 500 रुपए, जबकि बड़ी दुकान व ढाबे के लिए 3000 रुपए पंजीकरण शुल्क तय किया है। इसके अलावा बैठक में फैसला लिया गया है कि दुकान अथवा ढाबे के आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलाने पर संबंधित संचालक को 5000 रुपए जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि मणिमहेश यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर एक संस्था ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में शिकायत दायर की थी, जिसके बाद एनजीटी ने मामले पर सुनवाई करते हुए कड़े आदेश जारी किए थे। इसी की अनुपालना के तहत ईको डिवेलपमेंट सोसायटी मणिमहेश की गठन हुआ और उसकी बैठक में उपरोक्त अहम फैसले लिए हैं। बैठक में तहसीलदार भरमौर तेज राम, डीएफओ वाइल्ड लाइफ चंबा कुलदीप जम्वाल, वन मंडल भरमौर के अधीक्षक शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

: *रोहडू, चंबा, सिरमौर में तूफान के साथ बारिश, अन्य जिलों में प्रचंड गर्मी, इस दिन से मिल सकती है राहत* 

Himachal Weather:

प्रदेश के अन्य जिलों में प्रचंड गर्मी; 15 तक लू चलने का अलर्ट, 16 जून से बदल सकता है मौसम

मौसम को लेकर गुरुवार को एक अलग ही अंदाज देखा गया। जहां एक तरफ शिमला के रोहडू में शाम के समय आधे इलाके में घना अंधेरा छा गया और तूफान के साथ बारिश हुई, चंबा, सिरमौर के रोनहाट में भी बारिश हुई है, वहीं प्रदेश के अन्य सभी क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी ने लोगों की हालत पतली कर दी। मौसम विभाग ने 15 जून तक कई जिलों में लू चलने का अलर्ट दिया है। 16 जून से मौसम में कुछ स्थानों पर बदलाव भी हो सकता है और लोगों का गर्मी से राहत मिल सकती है। फिलहाल राज्य के मैदानी इलाकों में सूरज की किरणें आग उगल रही हैं। ऊना, नेरी, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, धौलाकुआं में भीषण गर्मी ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है। गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। प्रदेश के मैदानी इलाकों में जहां जमकर गर्मी पड़ रही है, वहीं जिला शिमला के रोहडू में बादल जमकर बरसे हंै, जिससे लोगों ने गर्मी से कुछ हद तक राहत ली है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में अभी दो से तीन दिन और लू चलेगी। किन्नौर, लाहुल-स्पीति व चंबा को छोडक़र शेष जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 15 से 18 जून के बीच प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, जो तप रहे हिमाचल को गर्मी से राहत लेकर आ सकता है।बीते 24 घंटों के दौरान भुंतर, ऊना व मंडी में कई स्थानों पर हीटवेव रिकॉर्ड की गई है। गुरुवार को भी मंडी, ऊना, कांगड़ा व बिलासपुर में कई स्थानों पर गर्म हवाएं चली हैं। प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है।

2005, 2019 में था इतना पारा

प्रदेश के ऊना में 2005 व 2019 में जून माह के दौरान सबसे अधिक तापमान रिकार्ड किया गया था। 21 जून, 2005 को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री आंका गया था। इसके अलावा 10 जून, 2019 को भी अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, जो जून माह में अभी तक का सर्वाधिक है।

कहां, कितना अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

ऊना 43.0, बिलासपुर 39.8, हमीरपुर 39.0, कांगड़ा 37.8, मंडी 37.6, धौलाकुआं 37.1, नेरी 41.2, भुंतर 37.5, धर्मशाला 36.2

: *Himachal News : कारोबार के लिए 30 लाख का लोन देगा वित्त निगम* 

अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की बैठक में दी गई योजनाओं पर जानकारी

हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की 53वीं बैठक यहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान निगम द्वारा राज्य में अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा की गई। इसै दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धनी राम शांडिल ने बताया कि यह निगम अल्पसंख्यक समुदायों को पर्यटन एवं कृषि अथवा कृषि संबंधित गतिविधियों, पारंपरिक व्यवसायों, कारीगरी, तकनीकी या लघु उद्योगों, परिवहन एवं सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 30 लाख रुपए तक के टर्म लोन की सुविधा प्रदान करता है। इन कार्यों में जनरल स्टोर, ढाबे, कपड़े की दुकान, डेयरी यूनिट, मेडिकल शॉप, कम्प्यूटर शॉप, टेंट हाउस, नाई की दुकान, ट्यूबवैल, मधुमक्खी पालन और टैक्सी इत्यादि की स्थापना, सुदृढ़ीकरण अथवा विस्तार शामिल हैं।

निगम द्वारा अधिकतम 20 लाख रुपए तक की शिक्षा ऋण सुविधा भी प्रदान की जाती है, साथ ही स्वयं सहायता समूहों को ऋण और मशीनरी एवं उपकरण खरीदने हेतु भी ऋण उपलब्ध कराए जाते हैं। डा. शांडिल ने योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सामुदायिक स्तर पर सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। वित्त वर्ष 2024-25 में निगम द्वारा 150 लाभार्थियों को कुल 8.71 करोड़ रुपए वितरित किए गए। वहीं, हिमाचल प्रदेश दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम द्वारा 65 दिव्यांगों को 4.37 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। बैठक में 2025-26 के लिए राजस्व बजट, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए आंतरिक एवं वैधानिक ऑडिटर्ज की नियुक्ति तथा निदेशकों की नियुक्ति सहित विभिन्न एजेंडों पर चर्चा कर उन्हें स्वीकृति दी गई।

106 करोड़ के लोन बांटे

एचपीएमएफडीसी द्वारा 31 मार्च, 2025 तक 106.56 करोड़ रुपये के ऋण 3635 लाभार्थियों को वितरित किए गए हैं, जबकि एचपीडीएफडीसी द्वारा 64.05 करोड़ रुपए के ऋण 1962 लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं। एचपीएमएफडीसी के अधिकांश लाभार्थी सिरमौर (1590), शिमला (589), सोलन (390), चंबा (315), बिलासपुर (286), मंडी (253), कुल्लू (56), कांगड़ा (43), ऊना (38), किन्नौर (18), लाहुल-स्पीति (11) तथा हमीरपुर (8) से हैं।

: *अब उतराई में चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, आईआईटी मंडी ने किया नया शोध, ईवी सेक्टर को बड़ी राहत* 

भारत सरकार ने सरकार 2030 तक देश के वाहन बेड़े का 30 प्रतिशत विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए उपभोक्ताओं को ईवी वाहनों पर सरकार सबसिडी भी प्रदान कर रही है, लेकिन आज भी ईवी वाहनों की रेंज क्षमता सबसे बड़ी समस्या है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी रेंज क्षमता और चार्जिंग एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। पहाड़ी राज्यों में ईवी वाहन न सिर्फ चढ़ाई पर अधिक बैटरी खपत करते हैं, बल्कि उतराई में बे्रक लगाने से बैटरी की खपत होती है, लेकिन अब आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों ने इसका हल निकाल लिया है। अब उतराई पर बे्रक मारते समय ईवी वाहन बैटरी खपत नहीं करेंगे, बल्कि ऊर्जा को रीजेनरेट करते हुए बैटरी की रेंज क्षमता को बढ़ाएंगे। इस शोध से बैटरी की रेंज क्षमता में 18 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि ईवी सेक्टर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आईआईटी मंडी के डा. हिमांशु मिश्रा और एमडी इरशाद अंसारी द्वारा किए गए शोध आईपीएमएसएम कपल्ड आईए ड्राइव का उपयोग करके पहाड़ी क्षेत्र में थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन ट्रेक्शन के लिए लोड इम्यूलेशन के साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को तैयार किया है।

इस सिस्टम ने डाउनहिल ट्रेक्शन के दौरान ऊर्जा रिकवरी में 18.6 प्रतिशत की वृद्धि का प्रदर्शन किया है, जो वर्तमान ईवी उपयोगकर्ताओं को परेशान करने वाली रेंज चिंता को हल करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण छलांग है। शोध में एक उपयोगकर्ताओं के लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम पेश किया गया है, जो एक संशोधित वोल्टेज स्रोत इन्वर्टर (वीएसआई) सेटअप के साथ एकीकृत है। मानक छह स्विच संचालन के बजाय, प्रस्तावित विधि केवल निचले तीन स्विच का उपयोग करती हैै, जिसमें मोटर के अनुमानित बैक इलेक्ट्रोमोटिव बल (बैक ईएमएफ ) द्वारा निर्देशित पल्स चौड़ाई मॉड्यूलेशन रणनीति होती है। यह तकनीक सुनिश्चित करती है कि कम गति पर अधिकतम ऊर्जा का संचयन किया जाए और बैटरी में वापस किया जाए, जिसमें कम गति भी शामिल है, जहां सामान्य आरबी सिस्टम कम प्रभावी होते हैं।

: *इस साल अवैध शराब के 103 मामले, 5438.771 बल्क लीटर दारू बरामद, तस्करों पर कार्रवाई* 

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस वित्त वर्ष अवैध शराब से संबंधित कुल 103 मामले दर्ज किए, जिसमें 5438.771 बल्क लीटर अवैध शराब राज्य के विभिन्न जिलों से बरामद की गई तथा 18743 लीटर लाहन भी नष्ट की गई है। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यालय स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। इस दल के अधिकारियों द्वारा सोलन में एक संयत्र बॉटलिंग प्लांट में छापा मारा गया तथा निरीक्षण के दौरान ईएनए के स्टॉक में भारी कमी पाई गई। इसके अतिरिक्त संयत्र से अवैध होलोग्राम तथा लेबल भी बरामद हुए। विभाग द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। संयंत्र में पाई गई अनियमितताओं के लिए विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। विभाग ने एक अन्य मामले में भी ऐसी ही कार्रवाई अमल में लाई थी, जिसके अंतर्गत सिरमौर में एक संयंत्र का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा पाया गया कि लाइसेंस धारक रात के समय अवैध रूप से शराब का निर्माण कर रहा था।

उक्त संयंत्र से अवैध होलोग्राम और लैबल भी बरामद हुए। संयत्र में मौजूद स्प्रिट व शराब के स्टॉक में भी भारी भिन्नता पाई गई। विभाग द्वारा लाइसेंसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई तथा प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पिछले कुछ समय से अवैध शराब के विरुद्ध पूरे राज्य में विभागीय टीमों द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिला चंबा में चंडीगढ़ से लाई गई अंग्रेजी शराब विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त की गई तथा ऊना और बिलासपुर में अवैध बीयर पकड़ी गई। आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

: *Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह* 

सोनम की शादी के 11 दिन पहले बना लिया था मर्डर का प्लान

शिलांग। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाह है। उसने राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले ही मर्डर का प्लान बना लिया था। यह खुलासा मेघालय पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने किया है। शिलांग एसपी विवेक स्येम ने गुरुवार शाम को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि तीन आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी 19 मई को ही शिलांग पहुंच गए थे।

राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को इंदौर पहुंची। यहां वह सात जून तक रही। इसके बाद राज के साथ ही गाजीपुर गई। बता दें कि 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात हुई थी। दो जून को राजा का शव मिला था। 17 दिन से गायब सोनम नौ जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ था।

: *मौत की उड़ान : जमीन पर गिरते ही आग का गोला बना एयर इंडिया का विमान* 

अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान आकाश में संघर्ष करता नजर आया और अगले ही पल रिहायशी इलाके में जा गिरा। गुरुवार को यह त्रासदी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जहां विमान टेकऑफ के तुरंत बाद नीचे आने लगता है और एक भीषण विस्फोट के साथ कै्रश हो जाता है। जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन जाता है। आसमान में आग का गुबार उठता है, जिसके बाद धुएं का बादल फैल जाता है। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई देता है कि विमान रनवे से उड़ान भरने के बाद करीब 625 फुट की ऊंचाई पर पहुंचा और फिर अचानक नीचे की ओर मुड़ गया। अगले ही क्षण, एक रिहायशी इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जहां एक मेडिकल कालेज के छात्र लंच कर रहे थे। फुटेज ने न केवल हादसे के भयावह पल को कैद किया है, बल्कि इस त्रासदी की गंभीरता को भी उजागर किया है, जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी…

अपनों की तलाश में अस्पताल के बाहर बदहवास घूम रहे परिजन

किसी की बहन, तो किसी की बेटी जा रही थी लंदन

अहमदाबाद विमान हादसे ने दर्जनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के बाहर तनाव और बेचैनी का माहौल है। लोग अपनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। अस्पताल प्रशासन से कोई पुख्ता जानकारी न मिल पाने के कारण परिजन बदहवासी की हालत में अस्पताल परिसर के बाहर इंतजार कर रहे हैं। हादसे में मारे गए या घायल लोगों की जानकारी न मिलने से परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है। हर कोई अपनों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच अस्पताल के बाहर लोग रोते बिलखते नजर आए। एक महिला, जो एक यात्री की पड़ोसी है, ने बताया कि मेरी पड़ोसन की बेटी उस फ्लाइट में थी। अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है। हमें अंदर जाने की इजाजत भी नहीं मिल रही है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति, जो सिविल अस्पताल के बाहर मौजूद थे, ने भावुक स्वर में कहा कि मेरी बहन और बहनोई दोनों फ्लाइट में थे। उन्हें लंदन जाना था, अपनी बेटी से मिलने। मेरी भानजी ने लंदन से फोन किया और बताया कि उसके मम्मी-पापा इस फ्लाइट में थे। मैं तुरंत यहां भागा आया, लेकिन अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

प्लेन क्रैश से पहले पायलट ने तीन बार दिया था सिग्नल

विमान हादसे को लेकर कई तरह की जानकारियों सामने आ गई हैं, जिसमें सबसे अहम जानकारी यह है कि विमान के पायलट की ओर से क्रैश से ठीक पहले करीबी एटीसी को सिग्नल भेजा गया था, जो कि खतरे का अंदेशा बता रहा था और इसी के कुछ पल के बाद विमान क्रैश कर गया। डीजीसीए की ओर से विमान हादसे के बाद विस्तार से जानकारी दी गई है। सबसे अहम जानकारी जो दी गई है, वह ये है कि अहमदाबाद एअरपोर्ट के रनवे 23 से इस विमान ने दोपहर 1:38 पर उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही इसने करीबी एटीसी को मेडे कॉल दी थी, लेकिन इसके बाद विमान की ओर से एटीसी को कोई सिग्नल नहीं दिया गया। उड़ान के कुछ सेकंड बाद ही विमान एयरपोर्ट परिसर के बाहर गिर गया।

तीन बार बोला जाता है…मेडे…मेडे…मेडे

किसी भी फ्लाइट में ‘मेडे कॉल’ एक एमरजेंसी मैसेज होता है, जो पायलट उस वक्त देता है, जब विमान किसी गंभीर संकट में हो और यात्रियों या क्रू की जान को खतरा हो। जैसे कि विमान का इंजन फेल होना, विमान में आग लगना, हवा में टकराव का खतरा या हाईजैक जैसी स्थिति बन जाए। इस कॉल के जरिए कोई भी पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और नजदीकी विमानों को अलर्ट करता है कि प्लेन को तुरंत मदद की जरूरत है। इसे प्लेन के रेडियो पर तीन बार बोला जाता है—मेडे मेडे मेडे, ताकि साफ हो जाए कि यह मजाक नहीं, बल्कि असली संकट है।

डाक्टरों के हॉस्टल पर गिरा प्लेन इमारत में फंस गया पिछला हिस्सा

एयर इंडिया का विमान रनवे से उड़ान भरने के साथ ही एयरपोर्ट के पास बीजे मेडिकल कालेज के रेजिडेंट डाक्टर्स हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया, जिससे इमारत में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त इमारत में मौजूद कई लोग भी इससे हताहत हुए हैं। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा (टेल) हॉस्टल के ऊपर फंसा हुआ है।

डाक्टर पति-पत्नी और तीन बच्चों की जान गई

बांसवाड़ा की डा. कोनी व्यास, उनके पति डाक्टर प्रतीक जोशी, बच्चे प्रद्युत जोशी, मिराया जोशी और नकुल जोशी की भी विमान क्रैश में मौत हो गई। उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा के प्रबंधन ने बताया कि डॉ. कोनी व्यास ने एक महीने पहले यहां से जॉब छोड़ दी थी। वह पति के साथ ही रहने के लिए लंदन जा रही थी, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया।

धमाके के बाद सडक़ों पर बिखरी लाशें

हाथ ठेलों से भी अस्पताल पहुंचाए शव

एयर इंडिया के प्लेन के क्रैश होते ही जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना खौफनाक था कि आसपास की सडक़ों पर लाशें बिखरी दिखीं। जले शवों को पहचानना तक मुश्किल हो रहा है। कुछ लोग सडक़ पर पड़े एक महिला के कटे सिर का वीडियो बनाते दिखे। उधर, हादसे के शिकार लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाने के लिए कई एंबुलेंस को लगाया गया। एंबुलेंस की कमी आने पर शवों को हाथ ठेलों से भी लाया गया। ज्यादातर शव पूरी तरह जले थे।

कैप्टन सुमित सभरवाल के पास था 8200 घंटे उड़ान का अनुभव

विमान को उड़ाने वाले पायलट और को-पायलट दोनों को काफी ज्यादा अनुभव था। विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे। वह लाइन ट्रेनिंग कैप्टन हैं और उन्हें 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव है। कैप्टन की सहायता करने वाले फस्र्ट ऑफिसर (को-पायलट) क्लाइव कुंदर को 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था। विमान में 230 यात्री और दो पायलटों सहित 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। दो वरिष्ठ केबिन क्रू सदस्यों की पहचान श्रद्धा धवन और अपर्णा महादिक के रूप में की गई है। केबिन क्रू के अन्य सदस्यों में साइनिता चक्रवर्ती, नगनथोई कोंगब्रेलटपम शर्मा, दीपक पाठक, मैथिली पाटिल, इरफान शेख, लैमनुनथेम सिंगसन, रोशनी सोंघारे राजेंद्र और मनीषा थापा थे।

अहमदाबाद विमान हादसा दिल दहलाने वाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा दुख जताया है और प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।

मृतकों के परिजन को एक-एक करोड़ देगा टाटा ग्रुप

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दुखद समय में हमारे पास शब्द नहीं हैं, जो इस गम को पूरी तरह बयान कर सकें। टाटा ग्रुप की तरफ से सहायता की तीन घोषणाएं कीं। (1) मृतकों के परिजन को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी, (2) सभी घायलों का इलाज पूरी तरह टाटा ग्रुप की ओर से कराया जाएगा। (3) बीजे मेडिकल कालेज के छात्रावास के निर्माण में भी टाटा ग्रुप मदद करेगा।

भीषण विमान हादसों ने हिलाई दुनिया

कभी हवा में टकरा गए दो प्लेन, तो कभी खाई में गिरकर हुए टुकड़े-टुकड़े

7 अगस्त, 2020 : एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन क्रैश

केरल के कोझिकोड में सात अगस्त, 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया था। इसमें 21 यात्रियों की मौत हुई थी, जबकि 110 लोग घायल हुए थे। इसमें कोरोना के दौरान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारतीयों को लाया जा रहा था।

22 मई, 2010 : कर्नाटक में खाई में गिरा प्लेन

22 मई, 2010 को एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 812 दुबई से कर्नाटक आ रही थी। विमान में 166 लोग सवार थे। लैंडिंग के समय मौसम ठीक था, लेकिन रनवे छोटा और थोड़ा ऊंचाई पर बना हुआ था। पायलट ने विमान को जमीन पर देर से उतारा, जिससे ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची। नतीजा यह हुआ कि विमान रनवे से आगे फिसलता चला गया और खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। हादसे में 158 की मौत हो गई। जांच में सामने आया कि पायलट बहुत थके हुए थे और समय पर निर्णय नहीं ले सके, जिससे यह गंभीर दुर्घटना हुई।

17 जुलाई, 2000 : पटना में भीषण विमान हादसा

बिहार की राजधानी पटना में 17 जुलाई, 2000 को अलायंस एयर का बोइंग 737- 2ए8 विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में 56 यात्रियों की मौत हो गई थी। इनमें से 51 के शव विमान में मिले थे और पांच जमीन पर पाए गए थे। लैंडिंग के दौरान प्लेन सरकार की आवासीय कॉलोनी पर क्रैश हो गया था।

12 नवंबर, 1996 : हरियाणा में दो प्लेन टकराए

भारत का अब तक का सबसे बड़ा प्लेन हादसा 12 नवंबर, 1996 को हुआ, जिसे चरखी दादरी विमान हादसा कहा जाता है। यह हादसा हरियाणा के चरखी दादरी के पास उस समय हुआ, जब दो प्लेन हवा में एक-दूसरे से टकरा गए। इस टक्कर में दोनों विमानों में सवार सभी 349 लोग मारे गए थे। एक विमान सऊदी एयरलाइंस फ्लाइट 763 और दूसरा कजाकिस्तान एयरलाइंस फ्लाइट 1907 था। यह इतिहास की सबसे भयावह मिड-एयर टक्कर है। यह हादसा कजाकिस्तान के पायलट की गलती की वजह से हुआ था।

26 अप्रैल, 1993 : एयरपोर्ट पर ट्रक से फ्लाइट टकराई

26 अप्रैल, 1993 को इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 491 औरंगाबाद से मुंबई जा रही थी। जैसे ही विमान ने उड़ान भरना शुरू किया, उसी समय रनवे पर एक ट्रक मौजूद था। पायलट को ट्रक समय पर दिखाई नहीं दिया और विमान उससे टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई और वह टूट गया। हादसे में 55 लोगों की जान चली गई।

पहली जनवरी 1978 : अरब सागर में समाया प्लेन

पहली जनवरी, 1978 को मुंबई से उड़ान भरते ही बोइंग 747 अरब सागर में गिर गया। दिशा भ्रम और तकनीकी खराबी की वजह से हुए हादसे में 213 लोगों की मौत हो गई। प्लेन मुंबई से दुबई जा रहा था।

: *सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार,महंगाई और बेरोजगारी चरम पर* 

 समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। भ्रष्टाचार के कारण अन्याय, अत्याचार हो रहा है। वसूली और जमीनों की लूट हो रही है। इस सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है। हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी की भयंकर स्थिति है। सपाप्रमुख आज यहां गोमती नगर के विभूतिखंड स्थित होटल बजट इन के उद्घाटन एवं पुस्तक भेंट कार्यक्रम के पश्चात एकत्र लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। होटल बजट इन के मालिकों सर्वश्री श्रवण यादव एवं शिवदास रस्तोगी ने सपा प्रमुख का स्वागत किया। श्री यादव कहा कि कारोबार लोगों को जोड़ता है। नौकरी और रोजगार देता है लेकिन भाजपा नफरत फैलाने का काम करती है। समाज में दूरी पैदा करती है। भाजपा किसान विरोधी है। समाजवादी सरकार में किसान बाजार बनाया था। वहां किसानों को सुविधा मिलती थी लेकिन किसान बाजार भाजपा को पसंद नहीं आया। आरएसएस और उसके प्रमुख समेत संघ के लोग स्वदेशी की बात करते हैं लेकिन पूरा भारतीय बाजार चीनी सामानों से भरा पड़ा है। भाजपा सरकार चीनी सामानों के आयात पर रोक क्यों नहीं लगाती है।

श्री यादव ने कहा कि युवाओं को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है। कुछ हजार नौकरियों के लिए लाखों नौजवान फार्म भरते है। तैयारी करते है। इंतजार करते हैं। भाजपा सरकार परीक्षाएं नहीं करा पाती है। परीक्षाएं होती है तो पेपर लीक हो जाता है। भाजपा सरकार से युवा दुःखी और पीड़ित है। भाजपा सरकार ने नई पीढ़ी के सामने संकट पैदा किया है। भाजपा सरकार विकास और रोजगार को रोकने वाली है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के 11 वर्ष में और यूपी के लगभग 9 वर्ष के इन दोनों की 20 वर्ष की सरकार में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ। प्रदेश की बिजली, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सब बर्बाद कर दिया। उत्तर प्रदेश में आठ सालों में भाजपा सरकार ने एक भी यूनिट बिजली उत्पादन बढ़ाने का काम नहीं किया। बिजली व्यवस्था को जानबूझ कर बर्बाद कर दिया। अब बिजली का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है। समाजवादी पार्टी बिजली के निजीकरण के खिलाफ है। भाजपा बिजली विभाग का निजीकरण कर विभाग की नौकरियों में आरक्षण खत्म करना चाहती है। भाजपा ने बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया लेकिन उपभोक्ताओं को महंगा बिजली बिल आता है। बिजली उपभोक्ताओं का बिल आधा होना चाहिए।

श्री यादव ने देश में जातीय जनगणना जल्द से जल्द कराने की मांग करते हुए कहा कि नई टेक्नालॉजी है इसका प्रयोग कर जातीय जनगणना सही आंकड़ों के साथ जल्दी करायी जानी चाहिए। जातीय जनगणना को लेकर जनता को सावधान भी रहना पड़ेगा क्योंकि देखा गया है कि भाजपा आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करती है। जो मरने वाले आंकड़ों को लेकर झूठ बोल सकता है वह कुछ भी कर सकता है। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार आने पर गोमती रिवरफ्रंट पर महाराजा सुहेल देव की प्रतिमा लगेगी तो उनके हाथ में सोने की तलवार होगी। वे बहुत वीर और बहादुर थे। भाजपा के लोग छोटे दिल के लोग है। बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगी है। जिस व्यक्ति ने महाराजा सुहेल देव का सबसे पहले सम्मान किया और जमीन दान दिया उसे नहीं पूछा गया। श्री यादव ने पश्चिम बंगाल में भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी जी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है। भगवान जगन्नाथ जी का भव्य मंदिर बनाया है। वहां हर दिन 40 हजार लोग दर्शन करने आ रहे है। ममता जी ने भगवान जगन्नाथ जी का वैसा ही मंदिर बना कर श्रद्धालुओं को सुविधा देने का काम किया है। श्री अखिलेश यादव को मशहूर बिरहा गायक श्री काशीनाथ यादव ने अपने गीत संग्रह धरती के धरोहर अखिलेश पुस्तक भेंट की।

: *बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़, तृणमूल कांग्रेस, भाजपा ने की निंदा* 

 पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को बांग्लादेश में सिराजगंज जिले के शाहजादपुर में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की। तृणमूल कांग्रेस ने यहां अपने बयान में कहा, “हम बांग्लादेश के सिराजगंज जिले में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। गुरुदेव बंगाल की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक और साहित्य और मानवतावाद के वैश्विक प्रतीक हैं। इस तरह का अनादर प्रत्येक बंगाली की पहचान और गौरव का अपमान हैं। हमारे प्रतीक भीड़ के गुस्से का शिकार नहीं हैं।” पार्टी ने केंद्र सरकार से इस गंभीर घटना का संज्ञान लेने और द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बंगलादेश में संबंधित अधिकारी तेजी से कार्रवाई करें और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करें।

केंद्रीय मंत्री एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा, “शर्मनाक। अपमानजनक! नोबेल पुरस्कार विजेता और वैश्विक आइकन कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर को भी नहीं बख्शा गया। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के शासन में कविगुरु टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ की गई।” उन्होंने आरोप लगाया कि कट्टरपंथी लोगों की भीड़ ने टैगोर के ऐतिहासिक कचहरीबाड़ी में धावा बोला और टैगोर विरोधी नारे लगाए तथा उनके पैतृक घर में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ़ एक इमारत पर नहीं है। यह बंगाली पहचान की आत्मा, स्वतंत्र विचार की विरासत और कला और बुद्धि के प्रतीक पर सीधा हमला है। फिर भी यूनुस प्रशासन चुप है। एक सवाल ज़ोर से गूंजता है – क्या टैगोर अब बांग्लादेश में भी ‘अपराधी’ हैं, सिर्फ़ इसलिए कि वह हिंदू थे।”

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी घटना की तीखी निंदा की है। अधिकारी ने अपने एक्स पर लिखा, “मैंने कल कोलकाता में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद में महाप्रभु जगन्नाथ देव की स्नान यात्रा के अवसर पर अपने भाषण के दौरान इस मुद्दे को उठाया। यह पश्चिम बंगाल के हिंदुओं के लिए एक चेतावनी है। जब चरमपंथी ताकतें अपनी जमीन बना लेती हैं, तो वे किसी को नहीं छोड़तीं, यहां तक ​​कि टैगोर जैसी विश्वव्यापी पूजनीय शख्सियत को भी नहीं। कचहरी बाड़ी पर हमला सिर्फ एक इमारत पर हमला नहीं है, यह हमारी साझा विरासत, हमारी पहचान और हमारे मूल्यों पर हमला है। ” उन्होंने अपने साथ घटना की वीडियो क्लिप भी पोस्ट की है।

: *बीसीसीआई नहीं, क्रिकेट आस्ट्रेलिया रोहित-विराट को देगा ग्रैंड विदाई* 

भारत की क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे। दोनों खिलाडिय़ों ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। भारत में उन्हें विदाई मैच नहीं मिला, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें शानदार विदाई देने की योजना बना रहा है। जब भारतीय टीम 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी, तब उन्हें विदाई दी जा सकती है। यह संभव है कि दोनों खिलाड़ी आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हों। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का लंबा सीजन आने वाला है। भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए खास तैयारी करने का इशारा किया है। इसमें कोहली और रोहित को खास विदाई देना भी शामिल हो सकता है। ग्रीनबर्ग ने कहा, लगभग दो दशकों में पहली बार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पूरे देश के हर राजधानी शहर और क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। हर शहर में हर खेल के लिए खास मार्केटिंग योजनाएं बनाई जा रही हैं।

: *निकोलस पूरन सिर्फ ट्रेलर, विंडीज के और खिलाड़ी भी लेंगे संन्यास* 

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरन सैमी का मानना है कि निकोलस पूरन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना खिलाडिय़ों को अपनी राष्ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित रखने की बढ़ती चुनौती को रेखांकित करता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि और भी खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं। पूरन ने 29 साल की उम्र में टी20 विश्व कप से ठीक आठ महीने पहले सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। यह आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज न केवल वेस्टइंडीज का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज है, बल्कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी भी है।

इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों के प्रारूप में लगातार छठी हार के बाद सैमी ने कहा, मेरी अंतररात्मा की आवाज कह रही थी कि ऐसा कुछ होगा। सैमी ने कहा कि उन्होंने इस क्रिकेटर और उनके एजेंट के साथ पहले हुई बातचीत के बाद पूरन के बिना योजना बनाना शुरू कर दिया था। सैमी ने कहा, आदर्श रूप से ऐसी प्रतिभा को मैं टीम में रखना पसंद करूंगा, लेकिन मैं किसी के करियर को नियंत्रित नहीं कर सकता।

: *कम्फर्ट जोन से बाहर निकलो, गंभीर ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया हौसला, बोले, टेस्ट सीरीज को यादगार बनाओ* 

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम से अपने ‘कम्फर्ट जोन’ (सहज स्थिति) से बाहर निकलने और संन्यास ले चुके स्टार खिलाडिय़ों विराट कोहली, रोहित शर्मा तथा आर अश्विन की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को ‘यादगार’ बनाने को कहा। भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा। दोनों टीम के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज 20 जून को लीड्स में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। गंभीर ने अश्विन, रोहित और कोहली के हाल ही में संन्यास का जिक्र करते हुए कहा, इस दौरे को देखने के दो तरीके हैं। एक तो यह कि हम अपने तीन सबसे अनुभवी खिलाडिय़ों के बिना हैं या हमें देश के लिए कुछ खास करने का यह अभूतपूर्व अवसर मिला है।

वह शुभमन गिल की अगवाई वाली मौजूदा टीम में कुछ खास हासिल करने के लिए ‘जुनून और प्रतिबद्धता’ महसूस कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं इस समूह को देखता हूं तो मुझे कुछ खास करने की भूख, जुनून और प्रतिबद्धता दिखती है। अगर हम त्याग करते हैं, अगर हम अपनी सहज स्थिति से बाहर आते हैं, अगर हम हर दिन नहीं बल्कि हर सत्र, हर घंटे और हर गेंद पर चुनौती पेश करना शुरू करते हैं तो मुझे लगता है कि हम इसे एक यादगार दौरा बना सकते हैं।’

: *Police Bharti exam: हिमाचल के पांच जिलों में पुलिस भर्ती परीक्षा, आधा घंटा पहले पहुंचें सेंटर* 

15 जून को मंडी-कांगड़ा-कुल्लू-शिमला और बिलासपुर में होगा रिटन एग्जाम

हिमाचल प्रदेश पुलिस में होने जा रही भर्ती को लेकर लोकसेवा आयोग ने लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी कर दी है। ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह लिखित परीक्षा आगामी रविवार यानी 15 जून को आयोजित की जाएगी। नई बात यह है कि प्रदेश के सिर्फ पांच जिलों में ही इस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और बिलासपुर जिले शामिल हैं। मंडी जिला में सुंदरनगर और बल्ह में भी सेंटर हैं, जबकि कांगड़ा में भी धर्मशाला और पालमपुर में अलग-अलग केंद्र होंगे। अन्य तीन जिलों में सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही परीक्षा केंद्र दिया गया है। शिमला जिला में भी सिर्फ शिमला शहर में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में आने से लेकर एडमिट कार्ड जनरेट करने तक की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इन्हें सूचित भी किया जा चुका है।

1088 पदों पर होगी भर्ती

हिमाचल सरकार 1088 पदों के लिए यह भर्ती करवा रही है, जिसमें 708 पद पुरुषों के लिए और 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए हैं। इस भर्ती के लिए एक लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन बहुत सारे ग्राउंड टेस्ट के लिए भी नहीं आए। ग्राउंट टेस्ट भी आधे से ज्यादा पास नहीं कर पाए थे। पहली बार पुलिस भर्ती में ड्रग्स का पता करने के लिए डोप टेस्ट भी लागू किया गया था। ग्राउंड टेस्ट पास करने के बाद करीब 16000 अभ्यर्थी ऐसे निकले हैं, जिन्हें लिखित परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है।

आधा घंटा पहले पहुंचें सेंटर

लोकसेवा आयोग की सेक्रेटरी निवेदिता नेगी ने बताया कि यह लिखित परीक्षा सुबह 11 से दोपहर बाद एक बजे तक होगी। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के माध्यम से बताया गया है कि 10:30 बजे के बाद नो एंट्री हो जाएगी, इसीलिए परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचे।

: *Result : बीएससी अंतिम वर्ष का रिजल्ट आउट, बिलासपुर की मानसी शर्मा पहले स्थान पर* 

मैरिट में लड़कियों के साथ लडक़े भी छाए, बिलासपुर की मानसी शर्मा पहले स्थान पर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 2890 छात्र बैठे थे, जिसमें 2143 छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया है। इसमें परीक्षा परिणाम 86.99 फीसदी रहा है। इसमें पहले स्थान पर डिग्री कालेज बिलासपुर की मानसी शर्मा ने 9.65 सीपीजीए हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर बिलासुपर कालेज के ही हरप्रीत कौर ने 9.37 सीपीजीए हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर विवेकानंद डिग्री कालेज के सौरव शर्मा ने 9.27 सीपीजीए हासिल किए हैं।

इसके साथ ही चौथे स्थान पर सुन्नी कालेज की मुस्कान और ऊना कालेज की खुशवीर कौर भी चौथे स्थान पर रही है। पांचवें स्थान पर ऊना कालेज की संजना देवी, नादौन कालेज के प्रांशुल छठे स्थान पर, नादौन कालेज की मोनिका ने सातवां, हमीरपुर कालेज के साहिल ठाकुर ने आठवां, हमीरपुर कालेज के सौरव धीमान ने नौवां और नालागढ़ डिग्री कालेज की कविता ने दसवां स्थान हासिल किया है। छात्र वेबसाइट पर ये परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

शास्त्री तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 91.94 फीसदी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से अप्रैल में ली गई शास्त्री तीसरे वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें कुल 434 छात्रों ने ये परीक्षा दी थी, जिसमें से 365 छात्र पाए हुए हैं। परीक्षा परिणाम 91.94 फीसदी रहा है। छात्र अपना रिजल्ट एचपीयू की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही एचपीयू ने कुछ परीक्षाओं की तिथियों में भी बदलाव किया है। इसमें एलएलबी, एमबीए एमकॉम, एमए एजुकेशन, एमटीटीएम, एमएड और एमएससी की परीक्षा तिथियों में विषयवार बदलाव किया गया है।

हमीरपुर के चार छात्र टॉप टेन में

हमीरपुर। एचपीय शिमला ने गुरुवार को बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें हमीरपुर जिला के चार छात्रों ने टॉप 10 में जगह पक्की कर हमीरपुर का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। मेरिट छात्रों में तीन छात्र और एक छात्रा का नाम शामिल है।

आईएएस अधिकारी बनेंगी मानसी

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के घोषित हुए बीएससी संकाय के परीक्षा परिणामों में प्रदेश में प्रथम रैंक पर रही बिलासपुर कालेज से बीएससी मेडिकल की डिग्री करने वाली मानसी शर्मा आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

गणित की प्रोफेसर बनेंगी हरप्रीत कौर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के घोषित हुए बीएससी संकाय के परीक्षा परिणामों में प्रदेश में द्वितीय रैंक पर रही बिलासपुर कालेज की बीएससी नॉन-मेडिकल की डिग्री लेने वाली हरप्रीत कौर गणित विषय की प्रोफेसर बनना चाहती है।

गणित के प्रोफेसर बनेंगे सौरव

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के घोषित हुए बीएससी संकाय के परीक्षा परिणामों में प्रदेश में तृतीय रैंक पर रहे घुमारवीं कालेज से बीएससी नॉन-मेडिकल की डिग्री लेने वाले सौरव शर्मा गणित विषय के प्रोफेसर बनना चाहते हैं।

: *इस दिन आ सकता है नीट यूजी रिजल्ट, इसी हफ्ते जारी होगी सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की* 

Post Code-962 Result :

इसी हफ्ते जारी होगी सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के दो सबसे बड़े एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट की तैयारी तेज कर दी है। चार मई को हुए मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी 2025 के नतीजे शुक्रवार तक आने की पूरी उम्मीद है। वहीं, इसी हफ्ते कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) की प्रोविजनल आंसर-की जारी होगी। मेडिकल एग्जाम, नीट 2025 में 22.76 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया और 20.8 लाख से ज्यादा ने एग्जाम दिया। वहीं, सीयूईटी 2025 में 13,54,699 यूनीक कैंडिडेट्स में से करीब 80 प्रतिशत ने एग्जाम दिया है।

इन दोनों बड़े एग्जाम्स में 34 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की भागीदारी रही है। नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर-की तीन जून को जारी की गई थी। स्टूडेंट्स की आपत्तियों की जांच की गई है। जिसके बाद अब नीट फाइनल आंसर-की 2025 पीडीएफ के साथ नीट का रिजल्ट जारी होगा। एनटीए को मेडिकल एंट्रेंस का रिजल्ट 14 जून तक जारी करना है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार तक रिजल्ट आ सकता है।

: *Patwari Bharti : नए नियमों से होगी पटवारी भर्ती, इतने पद भरेगा राजस्व विभाग* 

जिलाधीश के बजाय अब डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड होंगे अप्वाइंटिंग अथॉरिटी

हिमाचल में पटवारियों की भर्ती अब नई भर्ती नियमों के तहत होगी। इसके लिए ड्रॉफ्ट पर काम शुरू हो गया है और अभी मामला राजस्व विभाग और कार्मिक विभाग के बीच उलझा हुआ है। दूसरी तरफ, राज्य सरकार ने पटवारी के 874 पद भरने की अनुमति दे दी है, लेकिन इन्हें स्टेट कैडर में डालने के कारण भर्ती नियम नए सिरे से बनाने पड़ रहे हैं। पटवारी के पद जब स्टेट कैडर में नहीं थे, तो उनके लिए अप्वाइंटिंग का अथॉरिटी संबंधित जिला के जिलाधीश होते थे, लेकिन नए नियमों के ड्रॉफ्ट में अप्वाइंटिंग अथॉरिटी डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड को बनाया जा रहा है।

स्टेट कैडर होने के कारण नियुक्ति से लेकर प्रोमोशन इत्यादि की प्रक्रिया में भी बदलाव हो रहा है। इसलिए जब तक भर्ती नियम फाइनल नहीं हो जाते, तब तक इन पदों के अगेंस्ट नया चयन नहीं हो सकता। इन्हीं भर्ती नियमों में यह प्रावधान भी होगा कि 874 पदों के लिए होने वाले चयन की परीक्षा कौन लेगा? सामान्य तौर पर इस परीक्षा को राज्य चयन आयोग को दिया जा सकता है, लेकिन इसका फैसला भी नए नियमों में ही होना है। यही कारण है कि अभी तक इस भर्ती को शुरू नहीं किया जा सका है।

: *IIT प्लेसमेंट में पैसों की बारिश, 2.14 करोड़ हाईएस्ट पैकेज, नौ छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का जॉब ऑफर* 

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खडग़पुर ने 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन में बड़ी कामयाबी हासिल की है। अब तक आईआईटी खडग़पुर को 1,800 से ज्यादा जॉब ऑफर मिल चुके हैं, जिनमें 409 प्री-प्लेसमेंट ऑफर और 25 इंटरनेशनल ऑफर शामिल हैं। इतना ही नहीं इस सीजन का हाईएस्ट पैकेज दो करोड़ के पार पहुंच गया। ग्लोबल लेवल पर जॉब मार्केट में चुनौतीपूर्ण हालात होने के बावजूद संस्थान ने ये आंकड़े हासिल किए हैं। जो यह दिखाता है कि संस्थान ने इंडस्ट्री में अपने मजबूत कनेक्शन और बेहतरीन पोजिशन कायम कर रखी है। प्लेसमेंट में मिले जॉब ऑफर्स से यह साफ पता चलता है कि आईआईटी खडग़पुर के स्टूडेंट्स की अलग-अलग सेक्टर्स में काफी डिमांड है।

क्योंकि प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत ही आईआईटी खडग़पुर के स्टूडेंट्स के लिए बेहद शानदार रही। पहले दो दिनों में 800 से ज्यादा ऑफर मिले और तीसरे दिन तक ये आंकड़ा 1,000 को पार कर गया। इस प्लेसमेंट सीजन की सबसे बड़ी अचीवमेंट है नौ स्टूडेंट्स को 1-1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का पैकेज का मिलना। इनमें सबसे हाईएस्ट पैकेज 2.14 करोड़ रुपए तक पहुंचा। ये ऑफर वल्र्ड की प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनियों से आए हैं, जो आईआईटी खडग़पुर की ट्रेनिंग, इनोवेशन कल्चर और स्टूडेंट क्वालिटी पर भरोसे को दर्शाते हैं।

: *मुंबई, राजस्थान, यूपी से जुड़े बैंक फ्रॉड के तार, राज्य सहकारी बैंक मामले में साइबर कमांडों की टीम ने चार किए गिरफ्तार* 

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ की राशि उड़ाने के मामले के तार मुंबई, राजस्थान और यूपी से जुड़े हैं। साइबर कमांडों की टीम ने मुंबई, राजस्थान, यूपी में अलग-अलग जगहों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए साइबर कमांडों की चार अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। इसके अलावा साइबर सैल ने एक टेक्निकल टीम भी मामले की जांच के लिए गठित की है। साइबर कमांडों की टीमों ने राजस्थान के उदयपुर, मुंबई, यूपी के बरेली और दिल्ली से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साइबर कमांडों की टीम ने राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ की राशि उड़ाने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब दो और आरोपियों को नामजद किया है। मामले की जांच के लिए साइबर कमांडों की टीम नामजद किए गए आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है। टीम पता लगा रही है कि आरोपियों के तार कहां-कहां जुड़े हैं और इस नेटवर्क को कौन सा गिरोह चला रहा है।

मामले की जांच साइबर कमांडों की दो और टीम बाहरी राज्यों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए भेजी गई हैं। साइबर सैल की जांच में पता चला है कि राज्य सहकारी बैंक फ्रॉड मामले में म्यूल बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया है। म्यूल बैंक खाता, यानी कि जिसका बैंक खाता फ्रॉड में उपयोग किया गया है, उसे इस मामले की जानकारी ही नहीं थी। वहीं, मामले की जांच कर रही सर्टइन की टीम ने भी मामले की जांच को लेकर अभी तक साइबर सैल को रिपोर्टर नहीं दी है। ऐसे में साइबर सैल की टीमों को मामले की जांच के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हलांकि साइबर सैल की टीम ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच में आरोपियों से पूछताछ के दौरान राज्य सहकारी बैंक के फ्रॉड से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। उधर, डीआईजी मोहित चावला का कहना है कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ रुपये की संदिग्ध ऑनलाइन निकासी के मामले में चार अलग-अलग राज्यों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीआईजी मोहित चावला ने बताया कि मामले की जांच में दो और आरोपियों को नामजद किया गया है।

: *मुआवजे पर फैसले के खिलाफ होगी अपील* 

राजस्व विभाग ने दिल्ली स्थित न्यायवादी को एसएलपी दायर करने को कहा

भू-अधिग्रहण पर दोगुना के बजाय चार गुणा मुआवजा देने संबंधी हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार अपील में जा रहा है। राजस्व विभाग ने दिल्ली स्थित राज्य सरकार के न्यायवादी को इस बारे एसएलपी दायर करने को कहा है। इस बारे में राजस्व विभाग ने विधि विभाग से सलाह मांगी थी। इसी सलाह पर अब इस फैसले के खिलाफ अपील की जा रही है। राज्य सरकार ये तर्क ले रही है कि मुआवजे के लिए भू-अधिग्रहण के नए कानून के तहत फैक्टर लगाने का फैसला राज्य सरकार का है। कानून में भी फैक्टर-वनया टू में से विकल्प चुनने का प्रावधान है। कई राज्यों ने फैक्टर वन और कई राज्यों ने फैक्टर-टू लगाया है। बहुत से राज्यों ने ग्रेडिड फार्मूले का इस्तेमाल किया है। इसलिए राज्य सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जा रही है। दरअसल, हिमाचल हाई कोर्ट ने ग्रामीण क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण मुआवजा दोगुना करने के आदेश दिए हैं।

सुन्नी डैम प्रभावितों की केस में न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने यह आदेश देते हुए पिछले महीने राज्य सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना को भी रद्द कर दिया था। यह अधिसूचना पहली अप्रैल, 2015 को जारी की गई थी, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण मुआवजे में फैक्टर वन लगाने को कहा था। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि राइट टू फेयर कंपनसेशन एंड ट्रांसपेरेंसी इन लैंड एक्विजिशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट एक्ट-2013 की मूल भावना के खिलाफ राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन की थी। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र को भूमि अधिग्रहण मुआवजे में एक नहीं माना जा सकता, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि की कीमत कम होती है। अपने फैसले में खंडपीठ ने कहा कि राज्य सरकार की अधिसूचना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अन्याय हो रहा है।

: *बनेर खड्ड में डूबे 2 युवक, गाहलियां के पास नहाते वक्त नहीं लगा सके गहराई का अंदाजा* 

 कांगड़ा के रानीताल में गुरुवार दोपहर 1 बजे के करीब ग्राम पंचायत गाहलियां के पास बनेर खड्ड में नहाने उतरे दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर निवासी, जो कि लकड़ी काटने का काम करते हैं और गाहलियां में किराए का मकान लेकर रहते थे, गुरुवार दोपहर खड्ड में कपड़े धोकर नहाने के लिए पानी में उतर गए।

इस दौरान नहाते-नहाते वे गहरे पानी की ओर चले गए और डूब गए। उनके साथ मौजूद साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे मृतकों की पहचान राजेंद्र कुमार (36) और अशोक कुमार जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई। लंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

: *जून ड्रॉपिंग से नुकसान न हुआ, तो बंपर सेब* 

3.44 करोड़ सेब की पेटियां होने का अनुमान, ज्यादा गर्मी के कारण इस बार यह महीना है संवेदनशील

हिमाचल प्रदेश में इस सेब सीजन के दौरान सरकारी महकमे ने सेब की बंपर फसल की उम्मीद जताई है। इस साल जिस तरह का मौसम रहा है, उससे उम्मीद है कि तीन करोड़ 44 लाख के आसपास सेब पेटियां होंगी, जो कि पिछले साल से काफी ज्यादा है। विशेषज्ञों की मानें तो जून महीने में जिस तरह का तापमान चल रहा है और गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है, उससे सेब को विपरीत असर पड़ता है। इससे सेब खुद ब खुद गिरने लगता है। जून महीने में यह ड्रॉपिंग नहीं होती है, तो ही यहां पर इस तरह की बंपर फसल होगी। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं और सरकार ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस संबंध में गुरुवार को एक बैठक भी बागबानी मंत्री ने ली है। फिलहाल अगले सेब सीजन के लिए जो आंकड़े बागबानी महकमे ने तैयार किए हैं, उसके अनुसार यहां पर सेब की 3 करोड़ 44 लाख 739 पेटियां संभावित हैं। अगर मीट्रिक टन में बात करें, तो 689715 मीट्रिक टन सेब यहां पर उत्पादित हो सकता है। यह आंकड़े बागबानी विभाग ने सरकार के सामने रखे हैंं।

अगर हम पिछले साल वर्ष 2024-25 की बात करें तो पिछले सेब सेब सीजन में हिमाचल प्रदेश में 2 करोड़ 51 लाख 47 हजार 400 सेब पेटियां उत्पादित हुई थीं। यानि 502948 मीट्रिक टन सेब हुआ था। इस बार उससे कहीं ज्यादा सेब है, लेकिन चिंता इसी बात की है कि कहीं जून महीने की गर्मी से सेब की ड्रॉपिंग शुरू न हो जाए। ऐसा होता है, तो सेब को पूरा आकार नहीं मिल पाएगा, जिससे बागबानों को नुकसान होने की संभावना है। जो प्रस्तावित उत्पादन के आंकड़े बागवानी विभाग ने दिए हैं, उनको अगर जिलावार देखा जाए, तो पूरे शिमला जिला में 20275400 पेटियां होने की संभावना है। वहीं कुल्लू में 6580500 पेटियां हो सकती हैं, जबकि किन्नौर में 4152400, मंडी में 2646400, चंबा में 417000, सिरमौर में 319300, लाहुल-स्पीति में 63400, कांगड़ा में 19139, सोलन में 9950, बिलासपुर में 1850, हमीरपुर में 300 और ऊना में भी 100 पेटियां सेब हो सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया गया है।

: *मणीमहेश यात्रा भोले के भक्तों को देनी होगी 100 रुपए सेनिटेशन फीस*

चंबा के भरमौर स्थित मणिमहेश झील हिंदुओं और शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है

आधिकारिक मणिमहेश यात्रा से पहले और बाद में आने वाले हर यात्राी को चुकाना होगा शुल्क

भगवान भोले नाथ के पवित्र धाम मणिमहेश में अधिकारिक यात्रा से पहले और बाद में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुल्क तय कर दिया है। इसके तहत प्रति यात्री 100 रुपए एंट्री कम सेनिटेशन फीस के रूप में लिया जाएगा। ईको डिवलपमेंट कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में यह बड़ा फैसला लिया है। साथ ही बैठक में यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर सजने वाली छोटी बड़ी दुकानों और होटल-ढ़ाबों को लेकर भी निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को ईको डिवेलपमेंट कमेटी मणिमहेश की एक अहम बैठक उपमंडल मुख्यालय भरमौर में हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएफओ भरमौर माने नवनाथ ने की, जबकि विभाग के अधिकारी और कमेटी सदस्यों ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में नॉन यात्रा के दौरान मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों के लिए एंट्री कम सेनिटेशन फीस तय की गई है। इसके तहत प्रति यात्री अथवा श्रद्धालु 100 रुपए का शुल्क चुकता करना होगा। बैठक में लिए फैसले के अनुसार यात्रा के दौरान दुकानें, होटल व ढाबा लगाने वालों को ईको डिवेलपमेंट सोसायटी के मेंबर सेक्रेटरी वन परिक्षेत्र अधिकारी भरमौर के कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के दौरान संचालक को इसमें दुकान का क्षेत्र भी दर्शाना होगा।

बैठक में छोटी दुकान व ढाबे के लिए 500 रुपए, जबकि बड़ी दुकान व ढाबे के लिए 3000 रुपए पंजीकरण शुल्क तय किया है। इसके अलावा बैठक में फैसला लिया गया है कि दुकान अथवा ढाबे के आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलाने पर संबंधित संचालक को 5000 रुपए जुर्माना लगाने का निर्णय लिया

: 👇👇👇👇

*Patwari Bharti : नए नियमों से होगी पटवारी भर्ती, इतने पद भरेगा राजस्व विभाग*

जिलाधीश के बजाय अब डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड होंगे अप्वाइंटिंग अथॉरिटी

हिमाचल में पटवारियों की भर्ती अब नई भर्ती नियमों के तहत होगी। इसके लिए ड्रॉफ्ट पर काम शुरू हो गया है और अभी मामला राजस्व विभाग और कार्मिक विभाग के बीच उलझा हुआ है। दूसरी तरफ, राज्य सरकार ने पटवारी के 874 पद भरने की अनुमति दे दी है, लेकिन इन्हें स्टेट कैडर में डालने के कारण भर्ती नियम नए सिरे से बनाने पड़ रहे हैं। पटवारी के पद जब स्टेट कैडर में नहीं थे, तो उनके लिए अप्वाइंटिंग का अथॉरिटी संबंधित जिला के जिलाधीश होते थे, लेकिन नए नियमों के ड्रॉफ्ट में अप्वाइंटिंग अथॉरिटी डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड को बनाया जा रहा है।

स्टेट कैडर होने के कारण नियुक्ति से लेकर प्रोमोशन इत्यादि की प्रक्रिया में भी बदलाव हो रहा है। इसलिए जब तक भर्ती नियम फाइनल नहीं हो जाते, तब तक इन पदों के अगेंस्ट नया चयन नहीं हो सकता। इन्हीं भर्ती नियमों में यह प्रावधान भी होगा कि 874 पदों के लिए होने वाले चयन की परीक्षा कौन लेगा? सामान्य तौर पर इस परीक्षा को राज्य चयन आयोग को दिया जा सकता है, लेकिन इसका फैसला भी नए नियमों में ही होना है। यही कारण है कि अभी तक इस भर्ती को शुरू नहीं किया जा सका है।

: *जून ड्रॉपिंग से नुकसान न हुआ, तो बंपर सेब*

हिमाचल प्रदेश में इस सेब सीजन के दौरान सरकारी महकमे ने सेब की बंपर फसल की उम्मीद जताई है। इस साल जिस तरह का मौसम रहा है, उससे उम्मीद है कि तीन करोड़ 44 लाख के आसपास सेब पेटियां होंगी, जो कि पिछले साल से काफी ज्यादा है। विशेषज्ञों की मानें तो जून महीने में जिस तरह का तापमान चल रहा है और गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है, उससे सेब को विपरीत असर पड़ता है। इससे सेब खुद ब खुद गिरने लगता है। जून महीने में यह ड्रॉपिंग नहीं होती है, तो ही यहां पर इस तरह की बंपर फसल होगी। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं और सरकार ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस संबंध में गुरुवार को एक बैठक भी बागबानी मंत्री ने ली है। फिलहाल अगले सेब सीजन के लिए जो आंकड़े बागबानी महकमे ने तैयार किए हैं, उसके अनुसार यहां पर सेब की 3 करोड़ 44 लाख 739 पेटियां संभावित हैं। अगर मीट्रिक टन में बात करें, तो 689715 मीट्रिक टन सेब यहां पर उत्पादित हो सकता है। यह आंकड़े बागबानी विभाग ने सरकार के सामने रखे हैंं।

अगर हम पिछले साल वर्ष 2024-25 की बात करें तो पिछले सेब सेब सीजन में हिमाचल प्रदेश में 2 करोड़ 51 लाख 47 हजार 400 सेब पेटियां उत्पादित हुई थीं। यानि 502948 मीट्रिक टन सेब हुआ था। इस बार उससे कहीं ज्यादा सेब है, लेकिन चिंता इसी बात की है कि कहीं जून महीने की गर्मी से सेब की ड्रॉपिंग शुरू न हो जाए। ऐसा होता है, तो सेब को पूरा आकार नहीं मिल पाएगा, जिससे बागबानों को नुकसान होने की संभावना है। जो प्रस्तावित उत्पादन के आंकड़े बागवानी विभाग ने दिए हैं, उनको अगर जिलावार देखा जाए, तो पूरे शिमला जिला में 20275400 पेटियां होने की संभावना है। वहीं कुल्लू में 6580500 पेटियां हो सकती हैं, जबकि किन्नौर में 4152400, मंडी में 2646400, चंबा में 417000, सिरमौर में 319300, लाहुल-स्पीति में 63400, कांगड़ा में 19139, सोलन में 9950, बिलासपुर में 1850, हमीरपुर में 300 और ऊना में भी 100 पेटियां सेब हो सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया गया है।

: *Police Bharti exam: हिमाचल के पांच जिलों में पुलिस भर्ती परीक्षा, आधा घंटा पहले पहुंचें सेंटर*

15 जून को मंडी-कांगड़ा-कुल्लू-शिमला और बिलासपुर में होगा रिटन एग्जाम

हिमाचल प्रदेश पुलिस में होने जा रही भर्ती को लेकर लोकसेवा आयोग ने लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी कर दी है। ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह लिखित परीक्षा आगामी रविवार यानी 15 जून को आयोजित की जाएगी। नई बात यह है कि प्रदेश के सिर्फ पांच जिलों में ही इस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और बिलासपुर जिले शामिल हैं। मंडी जिला में सुंदरनगर और बल्ह में भी सेंटर हैं, जबकि कांगड़ा में भी धर्मशाला और पालमपुर में अलग-अलग केंद्र होंगे। अन्य तीन जिलों में सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही परीक्षा केंद्र दिया गया है। शिमला जिला में भी सिर्फ शिमला शहर में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में आने से लेकर एडमिट कार्ड जनरेट करने तक की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इन्हें सूचित भी किया जा चुका है।

1088 पदों पर होगी भर्ती

हिमाचल सरकार 1088 पदों के लिए यह भर्ती करवा रही है, जिसमें 708 पद पुरुषों के लिए और 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए हैं। इस भर्ती के लिए एक लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन बहुत सारे ग्राउंड टेस्ट के लिए भी नहीं आए। ग्राउंट टेस्ट भी आधे से ज्यादा पास नहीं कर पाए थे। पहली बार पुलिस भर्ती में ड्रग्स का पता करने के लिए डोप टेस्ट भी लागू किया गया था। ग्राउंड टेस्ट पास करने के बाद करीब 16000 अभ्यर्थी ऐसे निकले हैं, जिन्हें लिखित परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है।

आधा घंटा पहले पहुंचें सेंटर

लोकसेवा आयोग की सेक्रेटरी निवेदिता नेगी ने बताया कि यह लिखित परीक्षा सुबह 11 से दोपहर बाद एक बजे तक होगी। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के माध्यम से बताया गया है कि 10:30 बजे के बाद नो एंट्री हो जाएगी, इसीलिए परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचे।

: *दिल्ली में डटे विनय कुमार, मल्लिकार्जुन खडग़े से होगी बैठक, रजनी पाटिल से बात कर वापस लौटे CM सुक्खू*

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर तेज हुई कदमताल, रजनी पाटिल से बात कर वापस लौटे सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार दिल्ली में हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मुलाकात के बाद ही वापस लौटेंगे। सूत्रों के अनुसार 14 जून को उनकी खडग़े से मुलाकात तय है। चूंकि अभी खडग़े दिल्ली में नहीं हैं, मगर पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल ने विनय कुमार को वहां रुकने को कहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रजनी पाटिल से मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपनी तरह से जो नाम देने थे, उन पर चर्चा कर ली है और गेंद हाइकमान के हाथ में है। सीएम से पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री और विक्रमादित्य सिंह भी रजनी पाटिल से मिल चुके हैं, वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी। हालांकि प्रियंका गांधी को उन्होंने 23 जून का शिमला आने का आमंत्रण दिया है, मगर इस बहाने वहां प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चा हो चुकी है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद पर किसे बिठाया जाए, इसे लेकर मामला पूरी तरह से गरमा गया है। मुख्यमंत्री सुक्खू गुरुवार दोपहर दिल्ली से वापिस शिमला लौट आए और सीधे एक कार्यक्रम में पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक सुक्खू ने हाइकमान को संगठन के प्रारूप, राज्य अध्यक्ष को लेकर अपनी राय दे दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य अध्यक्ष का ऐलान जल्द हो जाएगा। अब कुछ दिनों में ही इसकी घोषणा हो जाएगी और प्रदेशाध्यक्ष के साथ पूरी कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया जाएगा। अध्यक्ष पद की रेस में एक नया नाम जुड़ विनय कुमार का जुड़ गया है। कांग्रेस अनुसूचित जाति वोटरों को साधने के लिए श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार के नाम पर भी चर्चा कर रही है। इससे पहले विनोद सुल्तानपुरी का नाम भी चल रहा है और कहीं न कहीं धनी राम शांडिल को लेकर भी बात हुई है। पुख्ता सूत्रों की मानें तो इन पर पार्टी विचार कर रही है। सुल्तानपुरी मुख्यमंत्री की पसंद हैं। वहीं पार्टी ने विनय कुमार को भी दिल्ली बुलाया था, जोकि अभी दिल्ली में हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से उनकी 14 जून को बैठक प्रस्तावित है। खडग़े अभी कर्नाटक के दौरे पर हैं, जिनके वापस लौटने के बाद ही यह बैठक होगी। विनय कुमार कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह मौजूदा समय में विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं। इससे पहले कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी और भोरंज से विधायक सुरेश कुमार का नाम भी चर्चा में रहा है। पार्टी हाइकमान अनुभव, जमीनी स्तर पर पकड़ व संगठन में किए कार्यों को देख चुके नेता के बारे में सोच रही है।

ऐसे में विनय कुमार भी एक बड़ा विकल्प हैं। कांग्रेस पार्टी का जो भी अध्यक्ष बनेगा, अगला विधानसभा चुनाव उसी के नेतृत्व में होगा, यह तय है। ऐसे में मिशन-2027 को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस अपने अध्यक्ष व कार्यकारिणी का विस्तार करेगा। पार्टी का एक धड़ा चाहता है कि प्रतिभा सिंह के कार्यकाल को अभी बढ़ाया जाए, जबकि एक धड़ा कुलदीप राठौर के पक्ष में भी है। कुछ नामों पर सहमति नहीं बनती है, तो फिर कुलदीप राठौर पर बात आएगी जिन्हें न्यूट्रल माना जाता है और वह हाइकमान में भी पैठ रखते हैं। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह के अलावा विधायक संजय अवस्थी सहित कुछ और नाम अध्यक्ष पद के लिए चले हैं। यहां बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं पर इस बार दांव नहीं खेला जाएगा, बल्कि नए चेहरे को संगठन की कमान दी जा सकती है।

ताजपोशी के बाद प्रदेश कांग्रेस में कई बदलाव संभव

कांग्रेस पार्टी विनय कुमार को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपती है, तो कई बदलाव होने तय हैं। विनय कुमार विधानसभा उपाध्यक्ष हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र से संबंध रखते हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र से मंत्री ज्यादा हंै। ऐसे में किसी एक मंत्री को ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि यह तब होगा यदि विनय कुमार को अध्यक्ष बनाया जाता है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी विदित चौधरी व चेतन चौहान ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। दोनों ने खुद फील्ड में जाकर कार्यकर्ताओं व आम लोगों से बात की है। इस रिपोर्ट पर मंथन हो रहा है।

: 👇👇👇👇

*क्या सी.बी.आई. हरिकेश मीणा और देशराज की जमानते रद्द करवा पायेगी?*

शिमला/शैल। क्या सी.बी.आई. देशराज और हरिकेश मीणा की जमानते रद्द करवा पायेगी? क्या सी.बी.आई. भ्रष्टाचार के आरोपों को प्रमाणित कर पायेगी? क्या ओंकार शर्मा और डॉ. अतुल वर्मा संजीव गांधी की एल.पी.ए. में जवाब दायर करेंगे? क्या विमल नेगी प्रकरण सुक्खू सरकार और कांग्रेस की सेहत पर प्रभाव डालेंगे? यह सारे सवाल संजीव गांधी की एल.पी.ए. पर सरकार और अन्य को नोटिस जारी होने के बाद चर्चा में आये हैं। क्योंकि संजीव गांधी ने उच्च न्यायालय की एकल पीठ के फैसले को एल.पी.ए. में इसी कारण से चुनौती दी है कि क्योंकि एकल पीठ में जो स्टेटस रिपोर्ट डी.जी.पी. ने दायर की है उसमें संजीव गांधी के बतौर एस.आई.टी. नियन्ता आचरण को लेकर कुछ प्रतिकूल टिप्पाणीयां है जिनका जवाब देने के लिये उन्हें समय नहीं मिला था। इसी तरह ओंकार शर्मा की प्रशासनिक जांच रिपोर्ट को लेकर सरकार को कुछ एतराज रहे हैं। इसीलिये एकल पीठ के फैसले के बाद सरकार ने ओंकार शर्मा, डी.जी.पी. अतुल वर्मा और संजीव गांधी को छुट्टी पर भेज दिया था। यह तय है कि सरकार ने इन लोगों को छुट्टी पर भेजने का फैसला किसी ठोस आधार पर ही लिया होगा। इसलिये एल.पी.ए. की सुनवाई में मान्य अदालत ने इन अधिकारियों को अपना जवाब दायर कर अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। स्व. विमल नेगी की मौत प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने इसी आधार पर सी.बी.आई. को सौंपने का फैसला लिया था क्योंकि इसमें डी.जी.पी. और संजीव गांधी की स्टेटस रिपोर्टों में अन्तः विरोध थे और ऐसे अन्तः विरोधों के चलते इन निष्कर्षों पर अविश्वास उठना स्वभाविक ही था। 

स्मरणीय है कि स्व. विमल नेगी की मौत के प्रकरण से उनके परिजनों ने पावर कारपोरेशन के शीर्ष अधिकारियों पर नेगी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं। इस प्रताड़ना का कारण यह बताया गया है कि स्व. नेगी पर इन अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार में सहभागिता और इसमें किसी भी तरह का अवरोध न डालने का दबाव रहा है। भ्रष्टाचार के इस आरोप का संकेत इंजीनियर ग्रोवर ने भी प्रशासनिक जांच में ओंकार शर्मा को सौंपे शपथ पत्र में दिया है। पावर कारपोरेशन में भ्रष्टाचार के आरोप लंबे अरसे से लगते आ रहे हैं। इन आरोपों को लेकर एक समय एक पत्र बम भी चर्चा में रह चुका है और उसमें लगे आरोपों को नजरअन्दाज कर दिया गया था। यह सामान्य समझ की बात है कि जिस संस्थान में सैकड़ो करोड़ की परियोजनाओं को अंजाम दिया जा रहा था वहां पर कर्मचारियों/अधिकारियों में कार्य संस्कृति को लेकर उभरे मतभेदों के मूल में भ्रष्टाचार का होना स्वभाविक है। क्योंकि कार्यस्थल पर आपसी मतभेदों का कारण पारिवारिक संबंध नहीं होते। स्व.नेगी के परिजनों और पावर इंजीनियर एसोसियेशन ने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। फिर जब स्व. नेगी का शव बरामद होता है तब उस समय उनके मोबाइल और पेन ड्राइव को गायब कर देना और उसे फारमैट करना वह भी उस व्यक्ति द्वारा जो किसी एस.आई.टी. का सदस्य ही नहीं था। उस कर्मचारी पंकज ने यह सब क्यों किया, किसके ईशारे पर किया यह अभी तक बाहर नहीं आया है। डी.जी.पी. की स्टेटस रिपोर्ट में इस पंकज के व्यवहार पर टिप्पणी है लेकिन शायद एस.आई.टी. की स्टेटस रिपोर्ट में नहीं है। 

इस प्रकरण में परिजनों और पावर इंजीनियर एसोसियेशन और प्रशासनिक जांच में जितने भी लोगों के ब्यान कमलबद्ध किये गये हैं सबने प्रताड़ना की पुष्टि की है। इस प्रताडना के मुख्य आरोप देशराज और हरिकेश मीणा पर लगे हैं और यह दोनों अग्रिम जमानत पर हैं। ऐसे में यह महत्वपूर्ण हो गया है कि क्या सी.बी.आई. इन अधिकारियों की जमानत रद्द करवा कर इन से गहन पूछताछ कर पायेगी? इसी तरह संजीव गांधी ने जो एतराज डी.जी.पी. की स्टेटस रिपोर्ट पर लगाये हैं यहां तक कह दिया है कि कुछ पूर्व मामलों मिडल बाजार के रसोई ब्लास्ट और फिर रामकृष्ण मिशन के ब्रह्मो समाज मामले में डी.जी.पी. और मुख्य सचिव की भूमिकाएं संदिग्ध रही हैं। यह आरोप अब आम चर्चा में आ गये हैं क्योंकि एक जिम्मेदार अधिकारी लगा रहा है। इन आरोपों के बाहर आने पर सरकार पर भी यह सवाल उठने शुरू हो गये हैं कि सरकार इन आरोपों पर अब तक चुप क्यों रही है। इस प्रकरण में अब सबकी नजरें इस पर लगी है क्या सी.बी.आई. देशराज और मीणा की अग्रिम जमानते रद्द करवा कर भ्रष्टाचार के आरोपों की सत्यता आम आदमी के सामने ला पायेगी? इसी के साथ यदि ओंकार शर्मा के छुट्टी पर और डी.जी.पी. अतुल वर्मा के सेवानिवृत हो चुकने के बाद क्या इन पदों पर तैनात नये अधिकारी उच्च न्यायालय में जवाब दायर करते हैं या नहीं। जवाब दायर न करने की स्थिति में माना जा रहा है कि संजीव गांधी को इस मामले में सीमित राहत का मार्ग स्वतः ही प्रशस्त हो जाता है।

: *आज का पंचांग और राशिफल* 

🔸➖🔸➖🔸➖🔸

*🔅दिनांक = 13-जून-2025*

*🔅दिन = शुक्रवार*

*🔅संवत् = 2082*

*🔅मास = आषाढ मास*

*🔅पक्ष = कृष्ण पक्ष*

*🔅तिथि= द्वितीय तिथि आज दोपहर 03 : 19 तक रहेगी*

मेष राशि :- आज का दिन अच्छा रहने वाला है।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा की बढ़ोतरी होगी।मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आज का समय शुभ है।धन लाभ के योग बन रहे हैं।दोस्तों के साथ समय व्यतीत करेंगे।

वृषभ राशि :- आज का दिन अत्यंत शुभ रहने वाला है।मानसिक शांति का अनुभव करेंगे।काफी समय से चली आ रही आर्थिक मंदी से आज छुटकारा मिलने की संभावना है।कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी,मान सम्मान में भी वृद्धि के योग बन रहे हैं।आपकी कामयाबी से विरोधी निराश होंगे।आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं।शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है।

मिथुन राशि :- आज का दिन मिलाजुला रहेगा।आर्थिक संबंधित परेशानियों से सामना हो सकता है।किसी भी बड़ी योजना में निवेश करने से पहले सोच विचार करें,अन्यथा भविष्य में नुकसान हो सकता है।किसी भी प्रकार की बहस में न पड़े,अपनी वाणी पर संयम रखें।राजनीति से जुड़े लोग सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते है।

कर्क राशि :- आज काफी उत्साहित रहेंगे।कार्यक्षेत्र में चल रहे गतिरोध दूर होंगे,हर काम में सफलता प्राप्त होगी।आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी,धन लाभ के भी योग बन रहे हैं।कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता प्राप्त होगी।विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।परिवार में सुख शांति रहेंगी।

सिंह राशि :- आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा।ज्यादा समय परिवार के साथ हंसी खुशी समय व्यतीत करेंगे।कार्यक्षेत्र में चल रही सभी परेशानियां खत्म होंगी।व्यापार में धन लाभ होने की संभावना है।मार्केटिंग में तरक्की के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।विद्यार्थियों पढ़ाई में सफलता प्राप्त होगी।

कन्या राशि :- आज शारीरिक थकान महसूस करेंगे।आर्थिक स्थितियां काफी ज्यादा उलझ सकती है।अपने सीनियर्स की आलोचना के शिकार हो सकते हैं,किसी भी प्रकार की बहस में न पड़े।आज के दिन धैर्य से काम ले।पैसों के लेन देन व उधार संबंधी मामलों पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें।

तुला राशि :- आज का दिन शुभ रहेगा।आर्थिक स्थिति बेहतर होंगी। कार्यक्षेत्र में किस्मत का सहयोग प्राप्त होगा,सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे व धन लाभ के अवसर मिलेंगे।व्यापार कर रहे जातकों को आज के दिन उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा।छात्रों का समय मौज मस्ती में रहने वाला है।

वृश्चिक राशि :- आज आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे।आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।कार्य क्षेत्र में आपकी सकारात्मक सोच और भरपूर आत्मविश्वास के कारण कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।नए व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज का दिन फायदेमंद साबित होगा।धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।घर पर किसी धार्मिक कार्य का आयोजन हो सकता है।

धनु राशि :- आज का दिन बेहतर साबित होगा।स्वास्थ्य में सुधार होगा।आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे,तो चल रही परेशानियां दूर होंगी।सभी कार्य अच्छे से हो जाएंगे।जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं,जिससे जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

मकर राशि :- आज का दिन मौज मस्ती से भरपूर रहेगा।आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।जल्दबाजी में आकर कोई भी बड़ा निर्णय न लें,नहीं तो भविष्य में परेशानी आ सकती है।कार्यक्षेत्र में बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।

कुंभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहने वाला है।नौकरी के कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होगी,साथ ही आपका प्रदर्शन उम्मीद से अच्छा रहेगा।रहन सहन में बदलाव करने की आवश्यकता है।जीवनसाथी के साथ किसी पुरानी बात को लेकर मतभेद हो सकता है,लेकिन आप अपनी समझदारी से इसे सुलझाने में सफल रहेंगे।व्यापार में आज अधिक लाभ होने की संभावना है।

मीन राशि :- आज का दिन उत्तम बना रहेगा।नौकरी कर रहे लोगों के कार्यक्षेत्र में कोई भी बड़ा फैसला लेना चाहते हैं तो उसमे सावधानी बरतें।शिक्षा ग्रहण कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है,सफलता जरूर मिलेगी।राजनीति कर रहे जातकों को थोड़ी-सी मेहनत और करनी होगी,जिससे आपको उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है।व्यापार करने वाले जातकों को अत्यधिक लाभ होता दिखाई दे रहा है।घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं।

*आपका दिन मंगलमय हो*

🔸🔹 🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला