आज सुबह के 100 मुख्य समाचार प्राप्त हुआ, *किन्नौर के थैमगारंग के जवान का असम में निधन* हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के सांगला तहसील की थैमगारंग पंचायत के नायक पुष्पेंद्र नेगी, जो 19 डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे, असम में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया। जानकारी के अनुसार असम में तेज हवाओं के कारण पेड़ की टहनियों की चपेट में आने से उनका निधन हो गया। नायक पुष्पेंद्र अपने पीछे अपने पिता महेंद्र नेगी,

: *पहाड़ का दर्द सुने केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने अमित शाह से मुलाकात कर मांगी उदार सहायता*
मुख्यमंत्री सुक्खू ने अमित शाह से मुलाकात कर मांगी उदार सहायता, इस वर्ष 1000 करोड़ डूबे
केंद्र सरकार हिमाचल का दर्द समझे और प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान के लिए उदार सहायता उपलब्ध कराए। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री को बताया कि प्रदेश में भारी वर्षा और भू-स्खलन से अब तक लगभग एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि मानसून की अभी शुरुआत ही हुई है। प्राकृतिक आपदा के कारण कई लोगों की जान गई है तथा सडक़ों, पुलों, भवनों, पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं और विद्युत आपूर्ति परियोजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र सरकार से उदार सहायता का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 से प्रदेश को निरंतर प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है और पिछले तीन वर्षों में प्रदेश को लगभग 21 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
सीएम सुक्खू ने अमित शाह को बताया कि प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार राज्य आपदा राहत कोष और राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है। बार-बार प्राकृतिक आपदाएं आने के कारण प्रदेश के लिए अपने सीमित संसाधनों से पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण तथा बुनियादी ढांचे को बहाल करना बेहद कठिन हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए निधारित दिशा-निर्देश काफी कम है। उन्होंने वर्तमान सीमा को संशोधित कर इसे 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का आग्रह किया। इससे राज्य को राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में काफी मदद मिलेगी। अमित शाह ने मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
पनगढिय़ा से राजस्व घाटा अनुदान जारी रखने की मांग
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 16वें वित्तायोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढिय़ा से मुलाकात कर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए वित्तायोग से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने राज्य की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोग से राज्य के हित में सिफारिश करने का अनुरोध किया। उन्होंने आयोग से राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित राजस्व संसाधनों को ध्यान में रखते हुए राजस्व घाटा अनुदान जारी रखने का आग्रह किया।
गडकरी से बरसात में टूटी सडक़ें सुधारने का आग्रह
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय सडक़ एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों में सहयोग तथा प्रदेश की कुछ सडक़ों को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने एनएच परियोजनाओं में विभिन्न कारणों से हो रहे विलंब के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी।
: *ब्यास ने उगले नौ शव, डीएनए से होगी पहचान, जंजैहली में 12 परिजनों के लिए सैंपल 27 की तलाश जारी*
जंजैहली में 12 परिजनों के लिए सैंपल, मंडी जिला में आपदा में लापता 27 लोगों की तलाश जारी
मंडी त्रासदी में लापता हुए कुल 27 लोगों की जारी तलाश के बीच टशस से अब तक मिले नौ शवों की पहचान के लिए अब डीएनए सैंपलिंग का सहारा लिया जा रहा है। मंडी पुलिस ने जंजैहली में 12 लोगों के डीएनए सैंपल लिए हैं। जंजैहली क्षेत्र से ही 19 लोग लापता हुए हैं। लापता लोगों के लिए चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान थुनाग सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में बेशक कोई शव बरामद न हुआ हो, लेकिन ब्यास ने मंडी से लेकर देहरा तक नौ शव उगले हैं। ऐसे में लापता लोगों की पहचान के लिए जंजैहली में डीएनए सैंपलिंग की गई है। ब्यास द्वारा उगले इन शवों में चार महिलाओं के अलावा तीन पुरुषों और दो बच्चों की पार्थिव देह शामिल है। इन शवों की पहचान करने के लिए ही लापता लोगों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है। पुलिस थाना नगरोटा सुरयां के अधीन एक बच्ची का शव 13 जुलाई को बरामद किया गया है। इसी तरह से छह जुलाई को सुजानपुर पुलिस थाना के अंतर्गत ब्यास नदी में भी एक बच्ची का शव बरामद हुआ है। ब्यास में बीती चार और पांच जुलाई को कुल छह शव मिले थे।
इनमें से एक महिला का शव पुलिस थाना धर्मपुर से मिला है, जबकि जोगेंद्रनगर और ज्वालाजी से भी दो शव महिलाओं के बरामद किए गए हैं। इसी तरह दो शव फतेहपुर से भी बरामद हुए हैं। इनमें से एक शव महिला और एक पुरुष का है। रक्कड़ और सदर ऊना थाना क्षेत्र से मिले दोनों शव पुरूषों के हैं। मंडी त्रासदी के दौरान जंजैहली, गोहर और करसोग से कुल 27 लोग लापता चल रहे हैं। इसमें से सबसे अधिक जंजैहली क्षेत्र से 19 लोग हैं। गोहर से दो और करसोग से एक व्यक्ति लापता है। पखरैर के कुल 11 लोग लापता चल रहे हैं, जबकि थुनाग से चार, झुढाई से एक, पांडव शिल्ला से दो और लंबाथाच से एक व्यक्ति लापता है। स्यांज के पंगल्यूरू से पांच और तल्वाड़ा से दो लोग अब भी लापता हैं। करसोग के कुट्टी से एक व्यक्ति लापता चल रहा है।
इंद्र ने खोई हैं तीन बेटियां और पत्नी
थुनाग त्रासदी में इंद्र सिंह ने बेटी एकता, वीमांशी और कुनाशी के साथ पत्नी कांता देवी को भी खो दिया है। त्रासदी की भेंट गोकुल चंद, भुवनेश्वरी, सुर्यांश और उवर्शी भी चढ़ी हैं। इसके अलावा स्वर्ण सिंह, सानिया और अरुण सिंह अभी तक लापता ही हैं। आपदा में लापता लोगों में बल्ह से संबंध रखने वाले प्रवक्ता सोहन लाल भी शामिल हैं। उनकी पहचान के लिए परिजनों को डीएनए सैंपल लिया गया है।
: *Monsoon: हिमाचल में झमाझम बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने हफ्ते भर के लिए जारी किया यलो अलर्ट*
हिमाचल प्रदेश में अगले एक सप्ताह के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट दिया है। राज्य के कई जिलों में इस दौरान व्यापक बारिश होने की चेतावनी दी गई है। हालांकि इस दौरान अत्यधिक बारिश की चेतावनी नहीं है, मगर भारी बारिश होगी। राज्य में अभी तक मॉनसून से बड़ा नुकसान हो चुका है। 818 करोड़ से ज्यादा का नुकसान आका गया है। राज्य में 199 रोड़ भी बंद पड़े हुए हैं। यहां आवाजाही पूरी तरह से बाधित है मौसम विभाग के अलर्ट की बात करें, तो 15 जुलाई को मंडी, शिमला व सोलन में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
वहीं, 16 जुलाई के लिए चंबा, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इसी तरह से 17 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 19 जुलाई को भी ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। इसी तरह से 20 व 21 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक वर्षा जुब्बड्हट्टी में दर्ज की गई है। यहां पर 56.0 मिलीमीटर बारिश हुई।
राज्य में 199 रोड बंद, 818 करोड़ से ज्यादा की चपत
राज्य में 199 रोड़ भी बंद पड़े हुए हैं। यहां आवाजाही पूरी तरह से बाधित है और इन मार्गों को खोलने का काम चल रहा है। इसके अलावा बिजली के 68 ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं, जबकि पेयजल की 171 योजनाएं अभी तक पूरी तरह से बंद हैं, जिनको बहाल करने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान 106 लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है।
: *मेडिकल कोडिंग: इसमें आप मेडिकल कोडर, बिलर जैसे इंटरेस्टिंग रोल्स में कर सकते हैं काम*
मेडिकल फील्ड अब सिर्फ डाक्टरों और एमबीबीएस छात्रों तक सीमित नहीं है। इस फील्ड में छात्रों के लिए और भी कई ऑप्शन हैं। ऐसे में इस फील्ड से ही रिलेटेड एक बेस्ट ऑप्शन कोर्स है मेडिकल कोडिंग, जो आजकल बहुत पॉपुलर हो रहा है। इसमें आपको मेडिकल के वड्र्स और प्रोसीजर को कोड्स में बदलने का काम करना होता है, जिससे हैल्थ सर्विसेज को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सके। इसके लिए आपको डाक्टर बनने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको सिर्फ कोर्स, ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन की जरूरत होती है। इस क्षेत्र में आप मेडिकल कोडर, मेडिकल बिलर जैसे आसान और इंटरेस्टिंग रोल्स में काम कर सकते हैं। यह एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जिसमें अच्छी सैलरी और करियर के मौके हैं। तो ऐसे में अगर आप मेडिकल फील्ड में काम करना चाहते हैं, तो मेडिकल कोडिंग एक बेटर और इंटरेस्टिंग करियर ऑप्शन हो सकता है…
मेडिकल कोडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तरह-तरह के डिटेल्स को स्टैंडर्ड कोड्स के रूप में बदल दिया जाता है। यह कोड्स मेडिकल, दवाओं, प्रोसेसेज और इलाज से संबंधित होते हैं। इसका पर्पस मेडिकल डाटा को इक_ा करना, सुरक्षित रूप से स्टोर करना और स्वास्थ्य सेवाओं के बिलिंग और क्लेम प्रोसेसिंग के लिए उसे उचित कोड्स में बदलना होता है। ये कोड्स स्वास्थ्य सेवाओं को समझने, आर्गेनाइज करने और क्लेम्स को सही तरीके से प्रोसेस करने में मदद करते हैं। जैसे-जब एक मरीज किसी बीमारी का इलाज करवाता है, तो डाक्टर उस बीमारी और इलाज को रिकॉर्ड करते हैं। मेडिकल कोडिंग में इन सभी जानकारी को डिटेल कोड्स में बदला जाता है, जैसे कि उस बीमारी का नाम, दी गई दवाइयां, उपचार, ऑपरेशन आदि। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्य सेवाओं का सही तरीके से बिलिंग किया जाए और बीमा कंपनियां सही क्लेम्स का पेमेंट करें।
कुछ खास स्किल्स जरूरी
मेडिकल कोडिंग एक स्पेशलाइज्ड और टेक्निकल फील्ड है, जिसमें कुछ खास स्किल्स जरूरी हैं, जैसे…
मेडिकल टर्मिनोलॉजी का ज्ञान
– मेडिकल कोडिंग में काम करने के लिए मेडिकल टर्मिनोलॉजी का अच्छे से ज्ञान होना जरूरी है।
-आपको शरीर के अंगों, रोगों, प्रक्रियाओं और दवाओं के नाम और उनके अर्थ के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
कोडिंग सिस्टम की नॉलेज
– मेडिकल कोडिंग में इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीज (आईसीडी), करंट प्रोसीजरल टर्मिनोलॉजी (सीपीटी) और हैल्थकेयर कॉमन प्रोसीजर कोडिंग सिस्टम(एचसीपीसीएस) जैसी कोडिंग सिस्टम का ज्ञान जरूरी है।
विज्ञप्ति और ध्यान
– मेडिकल कोडिंग में एक छोटी सी गलती भी बड़ी समस्याओं का कारण बन सकती है, इसलिए एक कोडर को बहुत ध्यान से काम करना होता है।
कम्प्यूटर और सॉफ्टवेयर की समझ
– मेडिकल कोडिंग के लिए कम्प्यूटर और संबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है।
– कोडिंग सॉफ्टवेयर जैसे 3एम और ऑप्टम360 का इस्तेमाल होता है, इसलिए इनका ज्ञान होना चाहिए।
समझ और विश्लेषण क्षमता
मेडिकल कोडर को मरीज के मेडिकल रिकॉर्ड को समझकर सही कोड्स का चयन करना होता है। इसके लिए एनालिटिकल स्किल्स की जरूरत
होती है।
इस फील्ड में ऐसे बढ़ाएं कदम
अगर आप मेडिकल कोडिंग में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा…
शैक्षिक योग्यता
मेडिकल कोडिंग में करियर बनाने के लिए आपको कम से कम 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करनी होती है। मेडिकल क्षेत्र से संबंधित डिग्री (जैसे बायोलॉजी) और मेडिकल कोडिंग सर्टिफिकेट कोर्स भी मददगार हो सकते हैं।
कोर्स और ट्रेनिंग
मेडिकल कोडिंग के लिए कई संस्थान विशेष कोर्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स कराते हैं। कुछ जरूरी कोर्स जैसे…
– मेडिकल कोडिंग सर्टिफिकेट कोर्स: यह कोर्स आपको मेडिकल कोडिंग की बेसिक जानकारी देता है, जिसमें आप स्वास्थ्य सेवाओं को मानक कोड्स में बदलने की प्रक्रिया सीखते हैं।
– मेडिकल टर्मिनोलॉजी कोर्स: इस कोर्स में आप मेडिकल शब्दावली (जैसे रोगों, उपचारों और दवाओं के नाम) को समझने और उपयोग करने की जानकारी प्राप्त करते हैं।
– आईसीडी और सीपीटी कोडिंग कोर्स: आईसीडी (इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीज) और सीपीटी (करंट प्रोसीजरल टर्मिनोलॉजी)कोडिंग कोर्स में, आप इन मानक कोडिंग सिस्टम्स की पढ़ाई करते हैं, जो मेडिकल डाटा को व्यवस्थित और वर्गीकृत करते हैं।
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन
मेडिकल कोडिंग में करियर बनाने के लिए आपको सर्टिफिकेशन की जरूरत हो सकती है। अमरीकन अकेडमी ऑफ प्रोफेशनल कोडर्स (एएपीसी) और अमरीकन हैल्थ इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट एसोसिएशन (एएचआईएमए) जैसी संस्थाएं कोडिंग में सर्टिफिकेशन देती हैं।
इंटर्नशिप
यदि आपने कोडिंग का कोर्स किया है, तो इंटर्नशिप के समय आप प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस सीख सकते हैं। यह अनुभव आपकी नौकरी की संभावनाओं को बढ़ाता है।
शानदार विकल्प
मेडिकल कोडिंग में कई प्रकार की जॉब्स हैं और हर एक की अपनी फीचर्स, जिम्मेदारियां और सैलरी स्ट्रक्चर होती हैं। यहां हम कुछ जॉब्स के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हें आप मेडिकल कोडिंग में कर सकते हैं…
1. मेडिकल कोडर
मेडिकल कोडर का काम मरीजों के चिकित्सा रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी को सही कोड में बदलना होता है। यह कोड मरीज के ट्रीटमेंट्स, टेस्ट्स, ड्रग्स और अन्य मेडिकल प्रोसीजर से संबंधित होते हैं। कोडिंग के समय इन कोड्स का सही तरीके से चयन करना बहुत जरूरी होता है, ताकि बाद में स्वास्थ्य बीमा कंपनियां और अस्पताल सही क्लेम प्रोसेस कर सकें।
सैलरी (शुरुआत में): 20,000-30,000 रुपए प्रतिमाह
एक्सपेरिएंस्ड कोडर: 40,000-60,000 रुपए प्रतिमाह
काम करने के स्थान: अस्पताल, क्लीनिक, हैल्थकेयर आउटसोर्सिंग कंपनियां
2. मेडिकल बिलिंग
मेडिकल बिलिंग का काम मेडिकल कोडिंग के साथ जुड़ा हुआ होता है। मेडिकल बिलिंग स्पेशलिस्ट मेडिकल प्रोसीजर और ट्रीटमेंट्स के लिए बिल तैयार करते हैं और हैल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के साथ क्लेम प्रोसेस करते हैं। इस नौकरी में आपको डाक्यूमेंट्स की तैयारी, क्लेम फाइलिंग और पेमेंट रिसीप्ट जैसे काम करने होते हैं।
सैलरी (शुरुआत में): 25,000 – 35,000 रुपए प्रतिमाह
एक्सपेरिएंस्ड बिलर: 45,000 – 70,000 रुपए प्रतिमाह
काम करने के स्थान: अस्पताल, क्लीनिक, हैल्थ इंश्योरेंस कंपनियां, मेडिकल प्रैक्टिस
3. कोडिंग ऑडिटर
कोडिंग ऑडिटर को यह सुनिश्चित करना होता है कि सभी मेडिकल कोड सही तरीके से लागू किए गए हैं और ऑडिटिंग प्रोसेसेज में किसी भी तरह की गलती नहीं है। वे कोडिंग की सटीकता की समीक्षा करते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि सभी बिलिंग और क्लेम सही तरीके से फाइल किए गए हैं या नहीं।
सैलरी (शुरुआत में): 40,000-50,000 रुपए प्रतिमाह
एक्सपेरिएंस्ड ऑडिटर: 60,000-100000 रुपए प्रतिमाह
काम करने के स्थान: अस्पताल, हैल्थकेयर संगठन, हैल्थ इंश्योरेंस कंपनियां
4. मेडिकल कोडिंग स्पेशलिस्ट
यह एक हाई लेवल का कोडिंग प्रोफेशनल होता है जो विशेष रूप से मेडिकल प्रोसीजर, टेस्ट्स और जटिल मामलों के कोडिंग में माहिर होता है। इस नौकरी में काम करने वाले प्रोफेशनल वेरियस मेडिकल कंडीशंस और प्रोसेसेज के लिए एक्सपर्ट कोड देते हैं और कॉम्प्लेक्स मेडिकल डाटा की एक्सप्लनेशन करते हैं।
सैलरी (शुरुआत में): 35,000 – 50,000 रुपए प्रतिमाह
एक्सपेरिएंस्ड स्पेशलिस्ट: 70,000 – 1,00,000 रुपए प्रतिमाह
काम करने के स्थान: बड़े अस्पताल, मेडिकल रिसर्च संस्थान, हैल्थ इंश्योरेंस कंपनियां
5. हैल्थ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजिस्ट
हैल्थ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजिस्ट का काम हैल्थकेयर डाटा को ऑर्गेनाइज्ड और सेफ करना होता है। इसमें आपको मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड को सुरक्षित तरीके से व्यवस्थित करना और उनकी गोपनीयता को बनाए रखना होता है। साथ ही, हैल्थकेयर सॉफ्टवेयर के जरिए इन सूचनाओं का मैनेजमेंट करना भी इस नौकरी का हिस्सा होता है।
सैलरी (शुरुआत में): 30,000-40,000 रुपए प्रतिमाह
एक्सपेरिएंस्ड टेक्नोलॉजिस्ट: 50,000 – 80,000 रुपए प्रतिमाह
काम करने के स्थान: अस्पताल, क्लीनिक, हैल्थकेयर आईटी कंपनियां
6. ऑनलाइन मेडिकल कोडर
ऑनलाइन मेडिकल कोडिंग में, आपको घर से काम करने का अवसर मिलता है। इस जॉब में आप अस्पतालों या अन्य हैल्थकेयर संस्थाओं के लिए मेडिकल रिकॉर्ड कोडिंग करते हैं। इस जॉब में आपको अपने कम्प्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करके मेडिकल रिकॉड्र्स और प्रक्रियाओं का सही तरीके से कोडिंग करना होता है।
सैलरी (शुरुआत में): 20,000 – 30,000 रुपए प्रतिमाह
अनुभवी ऑनलाइन कोडर: 40,000 – 60,000 रुपए प्रतिमाह
काम करने के स्थान: वर्क फ्रॉम होम, हैल्थकेयर कंपनियां, क्लीनिक्स
मेडिकल कोडिंग के बेनिफिट्स
सुरक्षित और स्थिर करियर: हैल्थकेयर इंडस्ट्री में हमेशा मेडिकल कोडर्स की जरूरत रहती है।
हाई सैलरी की संभावना: मेडिकल कोडिंग में मेहनत और अनुभव के आधार पर अच्छा वेतन मिल सकता है।
लचीलापन: कई मेडिकल कोडिंग जॉब्स में वर्क फ्रॉम होम का विकल्प भी होता है।
विकास के अवसर: मेडिकल कोडिंग में विशेषज्ञ बनने के बाद आप उच्च स्तर की जिम्मेदारियों को संभाल सकते हैं।
: *Himachal : प्रियंका गांधी से मिले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, त्रासदी और संगठन को लेकर हुई चर्चा*
जल्द होगी प्रदेश में कांग्रेस संगठन की घोषणा
दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने दौरे के दौरान मंगलवार सुबह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सीएम ने प्रियंका गांधी से काफी देर तक हुई बातचीत में हिमाचल में हुई आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से यहां मंडी जिला में बड़ा नुकसान हुआ है और नुकसान का आकलन एक हजार करोड़ तक पहुंच गया है। सरकार वहां पर अपने संसाधनों से आपदा राहत के काम कर रही है, मगर बड़ा नुकसान होने के चलते केंद्र सरकार की मदद की दरकार है। इस मुलाकात में सीएम ने कांग्रेस संगठन को लेकर भी चर्चा की है, जिसके बाद उम्मीद है कि अब जल्दी ही हिमाचल में कांग्रेस का नए सिरे से गठन हो जाएगा। अपने पिछले दौरे के दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रियंका गांधी से नहीं मिल पाए थे, परंतु मंगलवार सुबह उनसे मुलाकात हो गई।
बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इस बैठक से पहले कांग्रेस के सह-प्रभारी चेतन चौहान भी दिल्ली पहुंच गए थे और वह भी इस बैठक में मौजूद थे, क्योंकि दूसरे सह-प्रभारी विदित चौधरी हिमाचल में हैं। वहीं, कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल भी इस दौरान दिल्ली में नहीं थीं। प्रियंका गांधी के साथ चर्चा में सीएम ने स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को लेकर भी बात की है। क्योंकि यह कार्यक्रम आपदा के चलते टाल दिया गया है और सरकार ही इस कार्यक्रम को करवा रही है, लिहाजा केंद्रीय नेतृत्व को फिलहाल अगली तारीख देने को कहा गया है। क्योंकि खुद प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आना चाहती हैं, लिहाजा इस पूरे मामले पर भी उनसे चर्चा हुई। सीएम ने सुबह प्रियंका गांधी से मुलाकात की तो इसके बाद वह वित्तायोग के अध्यक्ष से भी मिले।
इनके साथ भी मुलाकात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अमित शाह व जगत प्रकाश नड्डा से भी उनकी मुलाकातें होनी हैं। सीएम ने कांग्रेस के कुछ अन्य आला नेताओं से भी मुलाकात की है। सीएम की बैठकों में सह-प्रभारी चेतन चौहान भी साथ रहे। वहीं, कांग्रेस के सह प्रभारी विदित चौधरी मंडी के आपदा ग्रस्त इलाकों में हैं और वहां की ग्राउंड रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे। राहत कार्यों की जानकारी वह प्रभारी रजनी पाटिल को देंगे।
: *क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी, लॉस एंजेलस 2028 का शेड्यूल जारी, इस डेट से शुरू होगा टूर्नामेंट*
लॉस एंजेलस में 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट की 128 साल बाद बहुप्रतीक्षित वापसी होने वाली है। अगले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के मैच कहां आयोजित होने वाले हैं? इसकी पुष्टि हो चुकी है। लॉस एंजेलस से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में ओलंपिक खेलों के क्रिकेट मैच 12 जुलाई से खेले जाएंगे। वहीं, मेडल मैच 19 जुलाई (भारत में 20 जुलाई) और 29 जुलाई 2028 को इसी मैदान पर आयोजित होंगे। हालांकि, आधिकारिक तौर पर शेड्यूल सामने नहीं आया और ये भी तय नहीं हैं कि कौन सी टीमें इसमें खेलेंगी। पुरुष और महिला वर्ग में कुल छह-छह टीमें और 180 खिलाड़ी ओलंपिक में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के कार्यक्रम के अनुसार, अधिकतर दिन दो मैच खेले जाएंगे, जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा। ओलंपिक में इससे पहले केवल एक बार 1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। उसमें तब केवल दो टीम ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने भाग लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने प्रतियोगिता के एकमात्र मैच में जीत हासिल करके स्वर्ण पदक जीता था। पुरुष और महिला वर्ग में कुल 90 खिलाडिय़ों का कोटा आबंटित होने के कारण 12 प्रतिस्पर्धी टीमें 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर सकती हैं। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी यानी आईओसी ने क्रिकेट, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वाश को 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल करने को मंजूरी दी थी।
क्वॉलिफिकेशन प्रोसेस नहीं बताया मेजबान यूएसए का खेलना तय
अब तक 2028 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफिकेशन प्रोसेस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लॉस एंजेलस ओलंपिक में अमरीका का खेलना तय माना जा रहा है, क्योंकि यूएसए को होस्ट होने के नाते मौका मिलेगा। इसका मतलब होगा कि अमरीका के अलावा पांच और टीमें हिस्सा ले सकेंगी और उन्हें क्वॉलिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।
: *मंडी के 113 स्कूल बर्बाद, करोड़ों का नुकसान*
स्कूलों को कुल सात करोड़ 82 लाख 66 हजार 543 रुपए का नुकसान
प्राकृतिक आपदा मंडी जिला के 113 स्कूलों पर कहर बनकर टूटी है। आपदा के चलते कई स्कूलों के भवन अनसेफ हो चुके हैं, जबकि कुछ स्कूलों की सुरक्षा दीवार सहित मैदानों का नामोनिशां मिट चुका है। शिक्षा विभाग की टीम ने जिलाभर के शिक्षण संस्थानों में हुए नुकसान का आकलन कर लिया है। इसमें 113 स्कूलों में भारी क्षति बताई गई है। इनमें 87 वरिष्ठ माध्यमिक और 26 हाई स्कूल शामिल हैं। वहीं पांच स्कूलों को मेजर डैमेज हुआ है। इससे शिक्षा विभाग को करीब सात करोड़ 82 लाख 66 हजार 543 रुपए का नुकसान हुआ है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश राजेश शर्मा द्वारा गठित टीम टीमों द्वारा मंडी जिला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर ली है।
टीम ने पाया है कि मंडी के करसोग और सराज-दो ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुट्टी करसोग-1 और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागी भनवास सिराज-2 के भवनों की स्थिति अत्यधिक गंभीर है। वहीं सीसे स्कूल लाम शाफड़ में भी नुकसान पहुंचा है। उक्त स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से नजदीकी प्राइमरी स्कूलों में शिफ्ट कर दिया है। जब तक प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों में व्यवस्था ठीक नहीं होती, तब तक नजदीकी स्कूल के भवनों में कक्षाएं चलती रहेंगी।
यहां स्कूलों में नुकसान
मंडी जिला के जोगिंद्रनगर विधानसभी क्षेत्र में 10 स्कूल, सराज में 26, नाचन में 12, सदर में तीन, दं्रग में 15, बल्ह में 10, धर्मपुर में 11, सुंदरनगर में नौ, सरकाघाट में आठ और करसोग विधानसभा क्षेत्र में नौ स्कूलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
इन स्कूलों में मेजर डैमेज
जिला के पांच स्कूलों में मेजर डैमेज हुआ है। इसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागी भनवास, बगस्याड, सीेसे स्कूल लाम शाफड़, नारायणगढ़ और हाई स्कूल रीड़ (धर्मपुर क्षेत्र) शामिल हंै। उक्त स्कूलों में एक करोड़ 49 लाख का नुकसान हुआ है।
: *दौलतपुर-रानीताल फोरलेन पर NHAI की लूट, नियमों की धज्जियां उड़ाकर आधे-अधूरे मार्ग पर सजाया टोल बैरियर*
नियमों की धज्जियां उड़ाकर 11 किलोमीटर आधे-अधूरे मार्ग पर सजा दिया टोल बैरियर
लोगों की जेब पर कैसे डाका मारा जा सकता है, केंद्रीय कानूनों का कैसे दुरुपयोग किया जा सकता है और डंडे और गुंडों के सहारे कैसे लूट मचाई जा सकती है, यह सब नेशनल हाई-वे अॅथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से बेहतर कोई नहीं बता सकता है। प्रदेश में अभी तक एक भी फोरलेन मार्ग एनएचएआई पूरी तरह तैयार नहीं कर पाया है, परंतु टोल टैक्स के नाम पर भारी भरकम वसूली शुरू कर दी है। ताजा तरीन मामला मटौर-शिमला फोरलेन मार्ग का है। यह मार्ग अभी तक सिर्फ दौलतपुर से रानीताल तक ही पूरा तैयार हुआ है और दूरी भी मात्र 11 किलोमीटर है, परंतु एक माह पूर्व भारी विरोध के बावजूद एनएचएआई ने टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है।
तकीपुर के साथ घट्टा में बनाया गया टोल प्लाजा इस समय लूट का अड्डा साबित हो रहा है। कांगड़ा से सबसे ज्यादा ट्रैफिक चंडीगढ़ के लिए है और ऐसे वाहन इस मार्ग का उपयोग केवल दौलतपुर से रानीताल ही करते हैं और दूरी मात्र 11 किलोमीटर बननी है और 11 किलोमीटर में ‘जजिया’ लगाने की छूट किसने दे दी, यह तो बड़ी-बड़ी बातें हांकने वाले केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ही बता सकते हैं। एनएचएआई के तय नियमों के मुताबिक 20 किलोमीटर तक टोल टैक्स नहीं लिया जा सकता है। एक टोल प्लाजा से दूसरे के बीच में 60 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए। यह प्लाजा मटौर से 12 किलोमीटर दूरी पर बना कर जनता की छाती पर मंूग दलने का ढांचा तैयार किया गया है। -एचडीएम
रिउंद पुल का काम अधूरा
दरअसल लोग फोरलेन को पूरा किए बिना टोल देने के हक में नहीं हैं । इसलिए एनएएचआई को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब रिउंद पुल का कार्य अधूरा है, तो फिर टोल प्लाजा क्यों चालू किया गया है। धमेड़ पंचायत के प्रधान राज कपूर, तकीपुर पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार व पहल संस्था के प्रधान विजय सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए इसे जल्दबाजी बताया है।
टोल बैरियर पर जीरो सुविधाएं
लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर शौचालय, पीने का पानी और छायादार क्षेत्र जैसी बुनियादी सुविधाएं। सडक़ के किनारे नियमित अंतराल पर विश्राम स्थल या हाई-वे विलेज, जहां भोजन, ईंधन और मरम्मत की सुविधाएं उपलब्ध हों। मापदंडों के अनुसार आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं जैसे एंबुलेंस और फस्र्ट एड सेंटर, जो टोल सडक़ के पास उपलब्ध होनी चाहिए। ट्रक ड्राइवरों के लिए पार्किंग क्षेत्र और विश्राम स्थल भी हों। दुर्घटना के मामले में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए क्रेन और रिकवरी वाहन की उपलब्धता भी हो। यदि उपरोक्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, तो टैक्स किस बात का दें।
कछियारी से रानीताल 15 मिनट में
उल्लेखनीय है कि यह टोल प्लाजा गत 12 जून से चालू किया गया है। वैसे टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों को राहत दी गई है, उन्हें 350 रुपए मासिक अदा करना होगा जबकि जीप-कार को जाने के लिए 25 रुपए और दोनों तरफ के 35 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं मासिक शुल्क 790 रुपए है। रिउंद पुल का कार्य दिसंबर में मुकम्मल होगा। ऐसे में कछियारी से रानीताल की दूरी 15 मिनट से भी कम समय में पूरी की जाएगी।
पुल-टनल चालू होने से दोगुना टोल टैक्स
लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा को कछियारी से ज्वालाजी तक मुकम्मल होने के बाद ही चालू किया जाए। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया कि टोल प्लाजा एनएचएआई के अधीन आता है और वहीं इसके लिए मानक तय करते हैं। प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रम सिंह मीणा का कहना है कि अभी तक 14 किलोमीटर सडक़ का निर्माण किया गया है उसी के अनुसार टोल लिया जा रहा है। रिउंद पुल व टनल चालू होने के बाद टोल की दरें लगभग दोगुनी हो जाएंगी। एनएचएआई के तर्क से लोग खफा है। जिला प्रशासन खासकर उपायुक्त कांगड़ा की तरफ से कोई भी एक्शन न लेने पर सरकार के प्रति भी रोष बढ़ रहा है।
: *जमीन के लिए पिता पर दराट से हमला, बैजनाथ मिनी सचिवालय में बेटे ने किए वार, जान लेने की कोशिश*
बैजनाथ के मिनी सचिवालय के प्रांगण में पुरानी रंजिश के चलते बेटे ने दराट से कई वार कर अपने ही पिता को लहुलूहान कर दिया। एक तरफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एक और बैजनाथ के न्यायालय के समीप हुई इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा व एसएचओ मनीश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान पुलिस ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए दराट को भी अपने कब्जे में लिया। जानकारी के मुताबिक बाप-बेटे की आपसी पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था।
इनका जमीनी विवाद काफी लंबे समय से चल रहा था व जानकारी यह भी मिली कि काफी समय पहले कथित आरोपी को भी उसके परिजनों के द्वारा लहूलुहान किया जा चुका था। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। सचिवालय परिसर में मौजूद लोगों के मुताबिक पहले आरोपियों ने गाड़ी के शीशों को तोड़ा। उसके बाद दराट से अचानक लेखराज निवासी ठारू पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद घायल लेखराज को सिविल अस्पताल बैजनाथ ले जाया गया, जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें पालमपुर ले जाया गया, जहां पर वे उपचाराधीन है। डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि इस मामले में विनोद कुमार निवासी ठारू व पवन कुमार निवासी पपरोला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
: *जलशक्ति विभाग के 500 करोड़ डूबे, डिप्टी सीएम बोले; जयराम का दर्द जायज, अकेले सराज में 200 करोड़ तबाह*
हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से जल शक्ति विभाग को 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान सराज विधानसभा क्षेत्र में हुआ। सराज में करीब 200 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग की टीमें यहां पर राहत कार्यों में जुटी हुई है। पेयजल योजनाओं को को बहाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र से हिमाचल को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र से भी हिमाचल प्रदेश को आपदा से निपटने के लिए मदद की दरकार है, तभी कुछ राहत आपदा प्रभावितों को मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने राहत एवं पुनर्वास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह खुद भी मंडी जिला का दौरा करने के लिए गए थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सराज विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं, उनका दर्द भी जायज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपदा में राजनीति नहीं करती है।
संगठन के गठन में नहीं होनी चाहिए देरी
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष किसे बनाया जाता है, यह पार्टी हाईकमान तय करेगा। संगठन के गठन में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। पार्टी हाईकमान को अब शीघ्र संगठन का गठन करे, ताकि पार्टी की गतिविधियों व कार्यक्रमों का संचालन किया जा सके।
एचआरटीसी कर्मियों की देनदारियों का भी भुगतान
मुकेश ने कहा कि एचआरटीसी के चालक-परिचालकों की देनदारियों का जल्द भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन जारी कर दिया गया है। पेंशन भी लगातार दी जा रही है। कर्मचारियों की जो मांगे हैं , उनका निपटारा कर दिया जाएगा। निगम के प्रबंध निदेशक इसको लेकर बैठक करेंगे।
: *भारत में पांच साल में 65 फ्लाइट्स के इंजन बंद*
आरटीआई में खुलासा, हवा में और टेकऑफ के दौरान हुआ शटडाउन, 17 महीने में 11 मेडे कॉल
भारत में पिछले पांच साल में 65 फ्लाइट्स में उड़ान के दौरान हवा में या टेकऑफ करते समय इंजन बंद (शटडाउन) हुए। इससे पता चलता है कि हर महीने कम से कम एक विमान का इंजन बंद हुआ। हालांकि, सभी मामलों में पायलट एक ही इंजन से विमान को नजदीकी एयरपोर्ट तक पहुंचाने में सफल रहे। एक अंग्रेजी समाचार पत्र को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी में यह बात सामने आई है। दरअसल, अहमदाबाद हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट से पता चला था कि विमान के दोनों इंजन बंद होने की वजह से हादसा हुआ था। वहीं, आरटीआई रिपोर्ट से यह भी पता चला कि पहली जनवरी, 2024 से 31 मई, 2025 के बीच 17 महीनों में 11 फ्लाइट्स से मेडे कॉल आईं। इनमें तकनीकी गड़बड़ी की सूचना देकर एमरजेंसी लैंडिंग की मांग की गई। इनमें से चार फ्लाइट्स ने हैदराबाद में लैंडिंग की।
आरटीआई रिपोर्ट में 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग ड्रीमलाइनर और 19 जून को इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई फ्लाइट शामिल नहीं है। फ्यूल कम होने की वजह से इंडिगो फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई थी। बता दें कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के एक महीने बाद एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने 15 पेज की शुरुआती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी। रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा विमान के दोनों इंजन बंद होने की वजह से हुआ था। जिसके बाद भारत में रजिस्टर्ड सभी बोइंग विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच की जा रही है। इस बारे में डीजीसीए ने एयरलाइंस को 14 जुलाई को आदेश जारी किया था और जांच 21 जुलाई तक पूरी करने को कहा गया था।
फ्रेंच शब्द से लिया मेडे
मेडे शब्द फ्रेंच शब्द ‘एमेडर’ से लिया गया है। इसका मतलब है ‘मुझे बचाओ’। मेडे कॉल आमतौर पर रेडियो के माध्यम से एटीसी या आसपास के अन्य विमानों को भेजा जाता है। इस सिग्नल का उपयोग तुरंत मदद मांगने के लिए किया जाता है, ताकि एमरजेंसी से
: *पेंशनरों के हक की लड़ाई को एसोसिएशन एकजुट*
घुमारवीं में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में सरकार से मांगा बकाया भुगतान
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन खंड घुमारवीं की बैठक एक निजी होटल में प्रधान नरोत्तम धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत दिवंगत पेंशनरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन से की गई। इसके बाद खंड महासचिव रवि शर्मा ने सभी पदाधिकारियों व पेंशनरों का स्वागत किया। बैठक में सभी युनिट प्रधानों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और प्रदेश स्तर पर संगठन को तोडऩे की कोशिश कर रहे नेताओं की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त पेंशनरों के लंबित वित्तीय लाभ शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का आह्वान किया। राज्य महासचिव हुकम सिंह ठाकुर ने प्रदेश स्तरीय गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि संगठन हर स्तर पर पेंशनरों की आवाज उठा रहा है।
जिला प्रधान जगदीश दिनेश ने कहा कि पेंशनरों के हक की लड़ाई में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और हर मंच पर संघर्ष जारी रहेगा। बैठक के अंत में नरोत्तम धीमान के जिला महासचिव पद पर चयन के चलते रिक्त हुए पद पर सर्वसम्मति से सुनील शर्मा को नियुक्त किया गया। वरिष्ठ उपप्रधान कर्म देव गौतम ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में भराड़ी युनिट से राजकुमार शर्मा, हटवाड़ से रतनलाल शर्मा, कुठेड़ा से जोगिंदर वर्मा, दधोल से सुनील, अमरपुर से रमेश सांख्यान, औहर से सीताराम, शहरी इकाई से हरि सिंह ठाकुर, जिला प्रधान जगदीश दिनेश, वरिष्ठ उपप्रधान कर्म देव गौतम, राज्य महासचिव हुकम सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान लेखराम शर्मा व राज्य कार्यकारिणी उपप्रधान तारा चंदेल, नंद भारद्वाज, नीलम शर्मा, अमरनाथ भारद्वाज, सीताराम नेगी, चमन जसवाल, कुलवंत सिंह ठाकुर, श्याम लाल शर्मा, कालीदास शर्मा, शशिपाल चंदेल, विद्यासागर, सोहनलाल, कर्म सिंह, जगनाथ, अनिल खजुरिया, कश्मीर सिंह, रमेश चंद व बुद्धि सिंह सहित पंजगाईं युनिट से अश्विनी शर्मा मौजूद रहे।
: *सेवा केंद्रों में बनेंगे लाइसेंस-आरसी, आफिस के चक्करों से मिलेगा छुटकारा, पांच अन्य सेवाएं जल्द होगी शुरू*
पंजाब सरकार के फैसले से आफिस के चक्करों से लोगों को मिलेगा छुटकारा, पांच अन्य सेवाएं जल्द होगी शुरू
पंजाब सरकार ने आम लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए अब राजस्व विभाग से संबंधित 5 सेवाएं और ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी से संबंधित परिवहन विभाग की 30 सेवाएं सेवा केंद्रों पर उपलब्ध करवा दी हैं। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के लोगों को बड़ी राहत देते हुए अब डीड रजिस्ट्रेशन, ड्राफ्ट डीड तैयार करना, प्री. एग्जामिनेशन के लिए डीड जमा करना, स्टांप ड्यूटी का भुगतान, म्यूटेशन के लिए अनुरोध ;विरासत या पंजीकृत डीड के आधार पर रिटर्न की एंट्री के लिए अनुरोध, अदालत के आदेशों, बैंक लोन मॉर्गेज या बैंक ऋण बंधक माफी से संबंधित सेवाएं, फर्द बद्र रिकॉर्ड में सुधार के लिए अनुरोध, डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित फर्द के लिए अनुरोध और ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 16 सेवाएं और आरसी से संबंधित 14 सेवाएं अब सेवा केंद्र से उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि जो नागरिक सेवा केंद्रों पर नहीं आ सकते, वे फोन नंबर 1076 पर डायल करके घर बैठे ही इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं में लर्नर लाइसेंस से संबंधित सेवाएं, जैसे नया आवेदन, पता परिवर्तन, नाम परिवर्तन, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंसए इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं जैसे डुप्लीकेट लाइसेंस, नवीनीकरण जहां टेस्ट ट्रैक पर जाने की जरूरत नहीं होती, प्रतिस्थापन, पता परिवर्तन, नाम परिवर्तन, जन्मतिथि में सुधार, ड्राइविंग लाइसेंस एक्सट्रैक्ट प्री-रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस सरेंडर, पब्लिक सर्विस व्हीकल का बैज, कंडक्टर लाइसेंस का नवीनीकरण, लर्नर लाइसेंस का विस्तारए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट शामिल हैं। आरसी से संबंधित सेवाओं में डुप्लीकेट आरसी, गैर वाणिज्यिक वाहन के स्वामित्व में परिवर्तन, किराया खरीद जारी रखना स्वामित्व परिवर्तन नाम परिवर्तन की स्थिति में, किराया खरीद समझौते का समर्थन, एलएमवी का फिटनेस प्रमाण पत्र, अतिरिक्त जीवन कर का भुगतान स्वामित्व परिवर्तन की स्थिति में, आरसी विवरण देखना, आरसी के लिए एनओसी, परिवहन सेवा रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना, आरसी में पता परिवर्तन, वाहन में परिवर्तन और किराया खरीद समझौते की समाप्ति शामिल हैं।
: *राशन डिपो में मिलेंगे ब्रांडेड कैच मसाले, उपभोक्ताओं को बाजार से इतने फीसदी कम दरों पर उपलब्ध होंगे नामी प्रोडक्ट*
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में राशन डिपो अब सिर्फ चीनी, चावल और दालों तक ही सीमित नहीं रहेंगे। एक महत्त्वपूर्ण पहल के तहत उपभोक्ताओं को अब जाने-माने कैच मसालों सहित कई ब्रांडेड उत्पाद बाजार से भी सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे। यह कदम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कांगड़ा जिला में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लगभग पौने पांच लाख उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद आसानी से और किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है।
इस अभिनव योजना के तहत, कांगड़ा जिला के 1135 सस्ते राशन डिपो में कैच मसालों के 145 से अधिक उत्पादों को शामिल किया जाएगा। उपभोक्ताओं को इन सभी ब्रांडेड उत्पादों पर बाजार मूल्य से पांच फीसदी की सीधी छूट मिलेगी। उन्हें गांव में ही कवालिटी प्रोडक्ट भी मिल पाएंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं तक बेहतरीन उत्पाद पहुंचाने के लिए कई प्रतिष्ठित और नामी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। डाबर, बजाज, टाटा और अब कैच जैसी बड़ी कंपनियां इस पहल का हिस्सा हैं।
प्रदेश भर में विस्तार की योजना
जिला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि कैच कंपनी के साथ करार हो चुका है और उपभोक्ताओं को इन सभी उत्पादों पर पांच फीसदी तक की छूट दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांगड़ा जिले में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इस सुविधा को पूरे हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में लागू किया जाएगा, जिससे राज्य भर के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
: *प्रभावितों के पुनर्वास में कोई कसर नहीं छोड़ेेंगे*
जयराम बोले, लोगों तक पहुंचाएंगे सरकारी योजनाओं का लाभ
नेता प्रतिभा की जयराम ठाकुर ने कहा कि राहत के साथ-साथ अब इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के पुनर्वस की दिशा में साथ-साथ काम करना पड़ेगा। हम हिमाचल के हर आपदा प्रभावित के पुनर्वासन के लिए की जान से जुटे हैं। आपदा प्रभावितों के हित की बात हम हर मंच से उठा रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। यह तबाही इतनी बड़ी है कि बिना सबका साथ दिए इससे उबरना कठिन होगा। अभी भी बहुत सी सडक़ें नहीं खुल पाई हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हजारों की संख्या में लोग आपदा राहत शिविरों में या अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए हैं। ऐसे लोगों की घर वापसी भी सुनिश्चित करानी है। उन्हें सुरक्षित आशियाना देना, समय से आवश्यक सेवाएं और सुविधा देना भी हमारी जिम्मेदारी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को समय से सरकार की पुनर्वासन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। क्योंकि अभी बारिश की शुरुआत है आगे भी भारी बरसात की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। ऐसे में पारदर्शिता के साथ प्रभावितों को लाभ पहुंचाने की योजना क्रियान्वित करनी होगी।
उन्होंने आपदा प्रभावितों के हक की आवाज को हर मंच पर प्रमुखता से उठाने का भरोसा भी दिया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों के राहत कार्य और राहत सामग्री वितरण समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की और संबंधित लोगों को उचित निर्देश दिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस आपदा में प्रभावितों की मदद करने के लिए जिस तरीके से जन सहयोग मिला वह अकल्पनीय है। लोगों ने स्वत: आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच बढ़ चढक़र सहयोग किया। तन, मन, धन, वाणी और कर्म से हजारों की संख्या में दानी सज्जन आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़े हुए, जिससे लोगों को न सिफज़् समय पर उचित राहत मिली बल्कि उनका हौसला भी बढ़ा। आगे भी पुनवाज़्सन की योजनाओं में जन सहयोग की व्यापक पैमाने पर आवश्यकता होगी। हर्ष की बात यह है कि पुनर्वासन की योजनाओं में भी बहुत से संस्थान, गैर सरकारी संगठन, आम लोग आगे आ रहे हैं और भविष्य में हरसंभव सहायता का आश्वासन दे रहे हैं। प्रदेश सरकार से आग्रह है कि लोगों के हुए नुकसान का संपूर्ण आंकड़ा दस्तावेजों के साथ जारी किया जाए।
: *सस्ते राशन की दुकानों में जल्द मिलेगी मलका-उड़द की दाल, खाद्य आपूर्ति निगम ने केंद्र सरकार को भेजी डिमांड*
प्रदेश के राशन डिपो में जल्द ही मलका, दाल चना और उड़द की दाल भी उपभोक्ताओं को मिलेगी। खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से मलका, दाल चना और उड़द की दाल की डिमांड केंद्र सरकार को भेज दी गई है। एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के राशन डिपुओं में मलका, दाल चना और उड़द की दालों के दाम होने के बाद खाद्य आपूर्ति निगम दालों का सप्लाई ऑर्डर जारी करेगी। दाल चना, मलका और उड़द की दालों को सप्लाई जल्द ही प्रदेश के राशन गोदामों में पहुंच जाएगी। इसके बाद राशन डिपो में इन दालों की सप्लाई मिलना शुरू हो जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में करीब साढ़े 19 लाख राशनकार्ड होल्डर परिवार हैं। प्रदेश सरकार तीन दालें मलका, माश और दाल चना, दो लीटर तेल रिफाइंड और सरसों के अलावा चीनी और एक किलो नमक सबसिडी पर दिया जा रहा है, जबकि गेहूं और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंधक निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है कि दाल चना, मलका और उड़द की दालों की डिमांड भेजी गई है। जल्द ही दाल चना, मलका और उड़द की दालों के दाम फाइनल होने के बाद दालों की सप्लाई गोदामों में पहुंच जाएगी।
: *किन्नौर के थैमगारंग के जवान का असम में निधन*
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के सांगला तहसील की थैमगारंग पंचायत के नायक पुष्पेंद्र नेगी, जो 19 डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे, असम में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया। जानकारी के अनुसार असम में तेज हवाओं के कारण पेड़ की टहनियों की चपेट में आने से उनका निधन हो गया। नायक पुष्पेंद्र अपने पीछे अपने पिता महेंद्र नेगी, माता सरला देवी, पत्नी कीर्ति नेगी और छह वर्षीय बेटे एतिक को छोड़ गए हैं।
थैमगारंग और पूरे किन्नौर जिले में शोक की लहर है। सेना द्वारा परिवार को दी गई जानकारी के अनुसार नायक पुष्पेंद्र की पार्थिव देह को असम से दिल्ली फिर चंडीगढ़ लाया जाएगा। इसके बाद सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव थैमगारंग पहुंचाया जाएगा, जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
: *15 लाख की ठगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, नकली सोने के गहने देकर लगाया था चूना*
हमीरपुर ज़िला के पुलिस थाना नादौन के तहत नकली सोने के गहने देकर 15 लाख रुपए की ठगी का मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है। आरोपियों की पहचान बबलू पुत्र जेठिया निवासी देवलोदा रावणपाण्डा, तहसील बलई जिला दुर्ग (छतीसगढ़) और देवी पत्नी देवा निवासी आकाश बिहार, गली नंबर 4 चंचल पार्क दिल्ली के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधा पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची है। आरोपियों को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया है।
मामले में गांव कोट के करतार चंद ने पांच जून को थाना नादौन में शिकायत दी थी। ठगी के आरोपी ने पहले शिकायतकर्ता को असली सोना दिखाया। उसके बाद नकली गहने थमाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। शिकायकर्ता को झांसे में लेने के लिए पहले आरोपी ने शिकायतकर्ता से घी खरीदा। शिकायतकर्ता को कहा कि इनको खेत में सोना मिला है। सोने को यह बेचना चाहता है, क्योंकि अपनी बहन की शादी के लिए रुपयों की जरूरत है।
आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को दो मनके सोने के दिए तथा कहा कि सुनार से चैक करवा लो, तभी इसकी कीमत चुकाना। शिकायतकर्ता ने सुनार से सोने के दोनों मनके चैक करवाए। सुनार ने कहा कि यह शुद्ध सोना है। इसके उपरांत शिकायतकर्ता को भरोसा हो गया तथा उक्त व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को नादौन में बुलाया, जहां उसके साथ एक अन्य व्यक्ति व महिला भी थी। आरोपी ने शिकायतकर्ता को सोने के मनकों की एक माला दी व शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपए की धनराशि ले ली। बाद में जब शिकायतकर्ता ने वह सोने की माला के मनके चैक करवाए तो वे जाली पाए गए। कोई अन्य धातु के मनके देकर धोखाधड़ी की है।
: *युवक की हत्या कर रास्ते में फेंक दी लाश, ठियोग में सनसनीखेज वारदात*
शिमला के पुलिस थाना ठियोग के क्षेत्र में एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। किसी ने उसकी हत्या कर शव को रास्ते में फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय सामने आई जब गांव कलिंद के निवासी अंकुश शर्मा के पास दो नेपाली मजदूर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि वे गांव से महोरी की ओर जा रहे थे। रास्ते में महोरी के पास उन्हें एक नेपाली युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मजदूरों से खबर मिलने पर अंकुश शर्मा ने तुरंत पंचायत प्रधान को बताया। प्रधान ने भी तुरंत पुलिस थाना ठियोग को इसकी सूचना दी। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में शव की स्थिति देखकर लग रहा है कि युवक की हत्या की गई है।
सोमवार देर रात पुलिस थाना ठियोग के एसएचओ की अगवाई में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पहचान की कोशिशें जारी हैं। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि इस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच हो रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक वहां तक कैसे पहुंचा और उस पर किसने हमला किया।
: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की 16 जुलाई 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश...*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 16 जुलाई 2025*
*बुधवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* श्रावण
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* षष्ठी - 21:04 तक
*🗒पश्चात्-* सप्तमी
*🌠नक्षत्र-* पूर्वभाद्रपद - 05:47 तक
*🌠पश्चात्-* उत्तरभाद्रपद
*💫करण-* गर - 09:55 तक
*💫पश्चात्-* वणिज
*✨योग-* शोभन - 11:56 तक
*✨पश्चात्-* अतिगण्ड
*🌅सूर्योदय-* 05:33
*🌄सूर्यास्त-* 19:20
*🌙चन्द्रोदय-* 22:57
*🌛चन्द्रराशि-* मीन - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* कोई नहीं
*🤖राहुकाल-* 12:26 से 14:10
*🎑ऋतु-* वर्षा
*⏳दिशाशूल-* उत्तर
*✍विशेष👉*
*_🔅आज बुधवार को 👉 श्रावण बदी षष्ठी 21:04 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सूर्य की कर्क संक्रान्ति 17:32 पर (विषेश पुण्यकाल 11:08 से संक्रान्ति काल तक तत्पश्चात सामान्य पुण्यकाल संक्रान्ति काल से सूर्यास्त तक , घृत - धेनु दान , मन्दाकिनी स्नान) , पंचक जारी , विघ्नकारक भद्रा 21:03 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 28:51 से , राजयोग 21:02 से , सर्वदोषनाशक रवियोग 05:47 से 28:51 तक , संकल्पादि में प्रयोजनीय वर्षा ऋतु प्रारंभ , निरयन सूर्य दक्षिणायन , श्री रामजीबाबा पुण्यतिथी - मोर्शी (अमरावती) , स्वतन्त्रता सेनानी अरुणा आसफ़ अली जयन्ती , श्री धनराज पिल्लै जन्म दिवस , श्री नर बहादुर भण्डारी स्मृति दिवस , साझा सेवा केंद्र (सीएससी) दिवस , भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) स्थापना दिवस (97वां) व विश्व सर्प दिवस (World Snake Day)।_*
*_🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 श्रावण बदी सप्तमी 19:11 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , शीतला सप्तमी (उड़ीसा ) ,भानु सप्तमी , श्री कालाष्टमी व्रत (पंचांगभेद से कल भी)।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*उपस्थिते विवाहे तु*
*यज्ञे दानेऽपि वा विभो ।*
*मोहात् करोति यो विघ्नं*
*स मृतो जायते कृमिः ॥८१॥*
★ महाभारत अनुशासनपर्व १११
*अर्थात् 👉*
_प्रभो ! जो विवाह , यज्ञ अथवा दान का अवसर आने पर मोहवश उस में विघ्न डालता है, वह भी मरने के बाद कीड़ा ही होता है॥८१॥_
🌹
*16 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1439 – इंग्लैंड में बीमारी फैलने के डर से चुंबन पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
1465 – फ्रांस के मोंटलहेरी में युद्ध छिड़ा।
1519 – मार्टिन लूथर और धार्मिक चिंतक जॉन ऐक के बीच लेपजिग के प्लेसिनबर्ग कैसल में सार्वजनिक बहस शुरू।
1661 – स्वीडिश बैंक ने यूरोप में पहला नोट जारी किया।
1769 - फादर जूनिपेरो सेरा कैलिफोर्निया में पहला मिशन, मिशन सैन डिएगो पाया।
1779 - जनरल एंथोनी वेन की अगुआई वाली संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ब्रिटिश सैनिकों से स्टॉनी पॉइंट, न्यूयॉर्क पर कब्जा कर लिया।
1790 – अमेरिकी कांग्रेस ने कोलंबिया राज्य की स्थापना को मंजूरी दी।
1798 – अमेरिका में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा विभाग बना और अमेरिकी मरीन अस्पताल अधिकृत।
1856 – हिंदू विधवाओं के पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली।
1890 – पार्किंसस नामक एक डॉक्टर ने पार्किंसस बीमारी और उसके अस्तित्व में आने की प्रक्रिया के बारे में अपनी जॉच पूरी की। उन्हीं के नाम पर बीमारी का नाम पार्किन्सन्स रखा गया।
1894 – जापान और इंग्लैंड के बीच आओकि-किम्बरली की संधि पर हस्ताक्षर हुए।
1900 – रूस ने मंचूरिया में चीनी लोगों के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू किया।
1925 – इराक में राजा फैसल ने बगदाद में पहली संसद स्थापित की।
1926 – नेशनल जियोग्राफिक ने पहली बार समुद्र के भीतर के दृश्यों का प्राकृतिक रंगीन फोटों निकाली।
1929 - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) की स्थापना हुई।
1935 – अमेरिका के ओक्लाहोमा सिटी में पहला ऑटोमैटिक पार्किंग मीटर लगा।
1942 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में पुलिस ने 13,152 यहूदियों को गिरफ्तार किया।
1942 - संयुक्त राज्य अमेरिका ने फिनलैंड के साथ राजनयिक संबंध ख़तम किया।
1945 – अमरीका ने परमाणु बम का पहला परीक्षण किया।
1950 – फुटबॉल विश्व कप के चौथे संस्करण के फाइनल में ब्राजील को हरा उरुगवे चैंपियन बना।
1951 – एशिया का देश नेपाल, ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ।
1969 – अपोलो-11 यान से चंद्रमा पर पहुंचने वाले बज एल्ड्रिन पहले व्यक्ति बने और उनके चांद पर पहले कदम की फोटो प्रसारित हुई।
1970 – इराक में संविधान लागू हुआ।
1981 – भारत ने परमाणु परीक्षण किया।
1988 - पडी एशडाउन ब्रिटेन में लिबरल डेमोक्रेट के नेता बने।
1990 – फिलीपींस में 7.7 की तीव्रता के भूकंप में 400 लोग मारे गये।
1990 – यूक्रेन ने स्वतंत्रता की घोषणा की।
1993 – ब्रिटेन की खुफिया सेवा, एमआई5 के किसी सदस्य ने फोटो खिंचवा कर पहली बार औपचारिक रूप से जनता के सामने अपनी पहचान खोली।
1999 - जॉन एफ़. कैनेडी के पुत्र जॉन एफ़. कैनेडी जूनियर की विमान दुर्घटना में मृत्यु।
2001 - जैक्स रोगे (बेल्जियम) अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के आठवें अध्यक्ष बने।
2002 - पराग्वे में आपातकाल की घोषणा।
2003 - पाकिस्तान, सऊदी अरब और 53 अन्य इस्लामी देश, इस्रायल को 2005 तक मान्यता देने पर राजी।
2004 - चीन ने उत्तरी चीन के सबसे बड़े तटीय शहर त्यानचिन में पहला आनलाइन वायु सुरक्षा अभ्यास किया।
2006 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित।
2007 - बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना वाजिद को धन वसूली के एक मामले में गिरफ़्तार किया गया।
2007 – जापान के निगाटा तट पर 6.8 तीव्रता के आए भूकंप आने से आठ लोगों की जानें गई और 800 लोग घायल हुए। एक परमाणु ऊर्जा केंद्र भी ध्वस्त हो गया।
2008 - ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने गाजा क्षेत्र की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द की।
2008 - अमेरिका ने अगले पांच सालों में पाकिस्तान को साढ़े सात अरब डॉलर की असैनिक मदद के लिए एक विधेयक पेश किया।
2011- देश में पिछले एक दशक में गांवों की तुलना में शहरी आबादी ढाई गुना से भी अधिक तेज़ी से बढ़ी । 2011 - भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दशक में देश की जनसंख्या में 17.64 प्रतिशत का इजाफ़ा हुआ है। यह वृद्धि गांवों में 12.18 और शहरी क्षेत्रों में 31.80 प्रतिशत की रही है।
2015 – वैज्ञानिकों ने प्लूटाे ग्रह की क्लोज़-अप तस्वीरें जारी कीं।
2019 - सुश्री अनुसुइया उइके छत्तीसगढ़ और श्री बिस्वा भूषण हरिचंदन आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बने।
2019 - पाकिस्तान ने 139 दिन बाद भारतीय समेत अन्य विमानों के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया।
2020 - भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, जर्मनी और फ्रांस के साथ “एयर बबल” बनाया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की कि भारत फ्रांस और अमेरिका के साथ अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन को फिर से शुरू करेगा।
2021 - महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत व एक महिला पायलट गंभीर रूप से घायल हुई।
2021 - भोपाल से 120 KM दूर विदिशा जिले के गंजबसौदा हादसे में 24 घंटे बाद कुएं में गिरे लोगों काे निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ, 11 लोगों की मौत हुई व 20 लोग सुरक्षित बचाए गए।
2022 - ब्रिटेन में, पहली बार भीषण गर्मी पड़ने का रेड अलर्ट जारी होने के बाद देश में आपातकाल की घोषणा की गई।
2022 - गुजरात में रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.2 की तीव्रता का भूकम्प आया।
2022 - रूस ने यूक्रेन के ज्यादातर हिस्सों में रॉकेट हमले तेज किए , 16 नागरिकों की मौत हुई।
2022 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश का दौरा कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।
2022 - आईएनएस सिंधुध्वज (पनडुब्बी) ने 35 साल की शानदार अवधि तक अपनी सेवाएं देने के बाद भारतीय नौसेना को अलविदा कहा।
2023 - शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री श्री लॉरेंस वोंग ने तीसरे सिंगापुर - भारत हैकथॉन के विजेताओं को गुजरात के गांधीनगर में सम्मानित किया।
2023 - भारत और इंडोनेशिया ने भारत-इंडोनेशिया आर्थिक व वित्तीय संवाद शुरू करने की घोषणा की।
2023 - चीन में अब तक का सबसे अधिक तापमान 52.2 डिग्री सेल्सियस (126 डिग्री फारेनहाइट) शिनजियांग के तुरपान डिप्रेशन के सानबाओ कस्बे में दर्ज किया गया व ईरान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित फ़ारस की खाड़ी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 12:30 बजे तापमान 152 डिग्री फ़ारेनहाइट (66.7 डिग्री सेल्सियस) तक पहुँच गया।
2023 - जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने जापान सागर में संयुक्त नौसैनिक मिसाइल रक्षा अभ्यास किया।
2024 - मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर से तीर्थयात्रियों की बस टकराने से बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत व 7 गंभीर घायल हुए।
2024 - डोडा जिले के देसा के जंगलों में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन, नायक समेत चार जवान बलिदान हुए।
*16 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉*
1896 - ट्रीगवी ली - प्रसिद्ध मजदूर नेता, राजकीय अधिकारी, नॉर्वीयन राजनीतिज्ञ तथा जानेमाने लेखक थे।
1909 - अरुणा आसफ़ अली - 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम' में योगदान देने वाली प्रमुख महिलाओं में से एक।
1917 - जगदीशचन्द्र माथुर - प्रसिद्ध नाटककार।
1923 - के. वी. कृष्ण राव - भारतीय थल सेना के भूतपूर्व प्रमुख।
1937 - राजिन्दर कुमार धवन - राज्य सभा सांसद थे। इंदिरा गांधी के निजी सचिव व उनकी हत्या के वे प्रत्यक्षदर्शी रहे।
1939 - लाइबेरिया की प्रथम महिला राष्ट्रपति: रूथ पेरी।
1956 - भागवत कराद भारतीय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बने।
1968 - धनराज पिल्लै - भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी ।
1984 - कटरीना कैफ - बालीवुड अभिनेत्री।
1988 - अंशा सयद एक भारतीय अभिनेत्री।
*16 जुलाई को हुए निधन👉*
2005 – के. वी. सुबन्ना- प्रसिद्ध कन्नड़ नाटककार।
2013 - बारुन डे - भारतीय इतिहासकार (कन्फर्म नहीं)।
2017 - नर बहादुर भण्डारी सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री।
2019 - चरमपंथी समूह दलित पैंथर के संस्थापकों में से एक राजा ढाले का उनके आवास पर निधन।
2019 - 1971 के युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल घरया का निधन।
2020 - भारत के अर्जुन पुरस्कार विजेता और दिग्गज पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।
2020 - महाराष्ट्र की पहली महिला चुनाव आयुक्त बनकर इतिहास रचने वालीं नीला सत्यनारायण का कोरोना के कारण निधन हुआ।
2021 - सुरेखा सीकरी हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री थीं।
2021 - दानिश सिद्दीकी भारतीय फोटो जर्नलिस्ट थे, जो राष्ट्रीय रॉयटर्स मल्टीमीडिया टीम का नेतृत्व करते थे।
2022 - पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर निर्मल सिंह काहलों (79) का निधन हुआ।
2023 - अंग्रेजी - फ्रेंच गायिका और अभिनेत्री जेन मैलोरी बिर्किन (76) का निधन हुआ।
2024 - ऑस्ट्रेलियाई रग्बी लीग HOF प्रसारक डेविड मोरो (71) का कैंसर से निधन हुआ।
2024 - डच पत्रकार, रंगमंच समीक्षक और टीवी व्यक्तित्व जैक्स डी'एंकोना (86) का निधन हुआ।
*16 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री रामजीबाबा पुण्यतिथी - मोर्शी (अमरावती)।
🔅 स्वतन्त्रता सेनानी अरुणा आसफ़ अली जयन्ती।
🔅 श्री धनराज पिल्लै जन्म दिवस।
🔅 श्री नर बहादुर भण्डारी स्मृति दिवस।
🔅 साझा सेवा केंद्र (सीएससी) दिवस।
🔅 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) स्थापना दिवस (97वां)।
🔅 विश्व सर्प दिवस (World Snake Day)।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना, तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 16 जुलाई 2025*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - वर्षा ॠतु*
🌤️ *मास - श्रावण (गुजरात- महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 09:01 तक तत्पश्चात सप्तमी*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तरभाद्रपद 17 जुलाई प्रात: 04:50 तक तत्पश्चात रेवती*
🌤️ *योग - शोभन सुबह 11:57 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:45 से दोपहर 02:24 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 06:07*
🌤️ *सूर्यास्त - 07:22*
👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - कर्क संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से शाम 05:40 तक),पंचक*
💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*
💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *कर्क-संक्रांति* 🌷
➡ *16 जुलाई 2025 बुधवार को कर्क संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से शाम 05:40 तक)*
🙏🏻 *इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *श्रावण में सूर्य पूजा* 🌷
🙏🏻 *भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से शुरू हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 25 जुलाई, शुक्रवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को, हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि को सूर्य भगवान की पूजा विशेष फलदायी होती है । श्रावण के रविवार को शिवपूजा पाप नाशक कही गयी है। अतः रविवार को सूर्य भगवान की पूजा जरूर करें।*
🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*
*" कृता हस्ते सूर्यवारं नतेन्नाब्दं स सर्वभाक " अर्थात हस्तनक्षत्रीकृत रविवार को एक वर्ष तक नक्तव्यत द्वारा मनुष्य सब कुछ पा लेता है |*
🌞 *कहते हैं सूर्य शिव के मंदिर में निवास करता है अतः शिव मंदिर में भोलेनाथ तथा सूर्य दोनों की की पूजा अर्चना करनी चाहिए।*
🙏🏻 *शिवपुराण में सूर्यदेव को शिव का स्वरूप व नेत्र भी बताया गया है, जो एक ही ईश्वरीय सत्ता का प्रमाण है। सूर्य और शिव की उपासना जीवन में सुख, स्वास्थ्य, काल भय से मुक्ति और शांति देने वाली मानी गई है।*
🌞 *श्रावण में सूर्य पूजा कैसे करें :*
🙏🏻 *सूर्योदय के समय सूर्य को प्रणाम करें, सूर्य को ताम्बे (ताम्र) के लोटे से “जल, गंगाजल, चावल, लाल फूल(गुडहल आदि), लाल चन्दन" मिला कर अर्घ्य दें | सूर्यार्घ्य का मन्त्र: “ॐ एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहाणार्घ्यं दिवाकर” है। अगर यह नहीं बोल सकते तो ॐ अदित्याये नमः अथवा ॐ घृणि सूर्याय नमः का जप करे ।*
🙏🏻 *प्रतिदिन 12 ज्योतिर्लिंगों के नामों का स्मरण करें।*
🙏🏻 *शिवलिंग पर घी, शहद, गुड़ तथा लाल चन्दन अर्पित करें । सभी चीज़ें अर्पित न कर पाओ तो कोई भी एक अर्पित करें। लाल रंग के पुष्प जरूर अर्पित करें।*
🔥 *शिव मंदिर में ताम्बे के दीपक में ज्योत जलाएं।*
🙏🏻 *प्रतिदिन अत्यन्त प्रभावशाली आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें। भविष्यपुराण के अनुसार जो रविवार को नक्त-व्रत एवं आदित्यह्रदय का पाठ करते है वे रोग से मुक्त हो जाते हैं और सूर्यलोक में निवास करते हैं।*
*युधिष्ठिरविरचितं सूर्यस्तोत्र का पाठ करें।*
🙏🏻 *12 मुखी रुद्राक्ष भगवान सूर्य के बारह रूपों के ओज, तेज और शक्ति का केन्द्र बिन्दू है। इसे जो भी पहनता है उसे हर तरह का धन वैभव ज्ञान और सभी तरह के भौतिक सुख मिलते है।*
🙏🏻 *सूर्य यदि शनि या राहू के साथ हो तो रविवार को रुद्राभिषेक करवायें।*
🙏🏻 *प्रतिदिन गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार पाठ करें*
*निम्न मंत्र से शिव का ध्यान करें - "नम: शिवाय शान्ताय सगयादिहेतवे। रुद्राय विष्णवे तुभ्यं ब्रह्मणे सूर्यमूर्तये।।"*
*शिवप्रोक्त सूर्याष्टकम का नित्य पाठ करें ।*
🙏🏻 *दोनों नेत्रों तथा मस्तक के रोग में और कुष्ठ रोग की शान्ति के लिये भगवान् सूर्य की पूजा करके ब्राह्मणों को भोजन कराये। शिवलिंग पूजन आक के पुष्पों, पत्तों एवं बिल्व पत्रों से करें। तदनंतर एक दिन, एक मास, एक वर्ष अथवा तीन वर्षतक लगातार ऐसा साधन करना चाहिये। इससे यदि प्रबल प्रारब्धका निर्माण हो जाय तो रोग एवं जरा आदि रोगों का नाश हो जाता हैं।*
🌞 *सूर्याष्टकम*
*आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर ।*
*दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तुते ॥*
*सप्ताश्वरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपमात्मजम् ।*
*श्वेत पद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम ॥*
*लोहितं रथमारूढं सर्वलोकपितामहम् ।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्॥*
*त्रैगुण्यं च महाशूरं ब्रह्मविष्णुमहेश्वम् ।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*बृंहितं तेजःपुञ्जं च वायुमाकाशमेव च ।*
*प्रभुं च सर्व लोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*बन्धुकपुष्पसङ्काशं हारकुण्डलभूषितम् ।*
*एकचधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*तं सूर्यं जगत्कर्तारं महातेज: प्रदीपनम् ।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*तं सूर्यं जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम् ।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*॥इति श्री शिवप्रोक्तं सूर्याष्टकं सम्पूर्णम्॥*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी बहेन निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻
: *༺┇卐┇༻*
*श्री हरिहरौ*
*विजयतेतराम*
*सुप्रभातम*
*आज का पञ्चाङ्ग*
*_बुधवार, १६ जुलाई २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०५:४७
सूर्यास्त: 🌅 ०७:१८
चन्द्रोदय: 🌝 २२:५२
चन्द्रास्त: 🌜१०:४२
अयन 🌘 दक्षिणायणे
(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी)
मास 👉 श्रावण
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 षष्ठी (२१:०१ से
सप्तमी)
नक्षत्र 👉 पूर्वाभाद्रपद
(०५:४६ से उत्तराभाद्रपद)
योग 👉 शोभन (११:५७ से
अतिगण्ड)
प्रथम करण👉गर(०९:५२ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज
(२१:०१ तक)
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कर्क
चंद्र 🌟 मीन
मंगल🌟सिंह(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟कर्क(उदय,पश्चिम,मार्गी)
गुरु🌟मिथुन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष
(अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ
केतु 🌟 सिंह
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
*──────────────────*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
अमृत काल 👉 २४:१३ से २५:४६
रवि योग 👉 ०५:४६ से २८:५०
विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३७
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१८ से १९:३८
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१९ से २०:२०
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४३
राहुकाल 👉 १२:२३ से १४:०७
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०७:१० से ०८:५५
दुर्मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:५१
होमाहुति 👉 गुरु
दिशाशूल 👉 उत्तर
नक्षत्र शूल 👉 दक्षिण (०५:४६ तक)
अग्निवास 👉 पाताल (२१:०१ से पृथ्वी)
भद्रावास 👉 मृत्यु (२१:०१ से)
चन्द्र वास 👉 उत्तर
शिववास 👉 भोजन में (२१:०१ से श्मशान में)
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ - लाभ २ - अमृत
३ - काल ४ - शुभ
५ - रोग ६ - उद्वेग
७ - चर ८ - लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ - उद्वेग २ - शुभ
३ - अमृत ४ - चर
५ - रोग ६ - काल
७ - लाभ ८ - उद्वेग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
संक्रान्ति सूर्य कर्क में १७:३० से (पुण्यकाल सूर्योदय से १७:३० तक) आदि।
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०५:४६ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दि) नामाक्षर से तथा इसके बाद २८:५० तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दू, थ, झ, ञ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (दे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन - २७:१७ से ०५:३२
कर्क - ०५:३२ से ०७:५३
सिंह - ०७:५३ से १०:१२
कन्या - १०:१२ से १२:३०
तुला - १२:३० से १४:५१
वृश्चिक - १४:५१ से १७:१०
धनु - १७:१० से १९:१४
मकर - १९:१४ से २०:५५
कुम्भ - २०:५५ से २२:२१
मीन - २२:२१ से २३:४४
मेष - २३:४४ से २५:१८+
वृषभ - २५:१८+ से २७:१३+
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक - ०५:२६ से ०५:३२
शुभ मुहूर्त - ०५:३२ से ०५:४६
मृत्यु पञ्चक - ०५:४६ से ०७:५३
अग्नि पञ्चक - ०७:५३ से १०:१२
शुभ मुहूर्त - १०:१२ से १२:३०
रज पञ्चक - १२:३० से १४:५१
शुभ मुहूर्त - १४:५१ से १७:१०
चोर पञ्चक - १७:१० से १९:१४
शुभ मुहूर्त - १९:१४ से २०:५५
रोग पञ्चक - २०:५५ से २१:०१
शुभ मुहूर्त - २१:०१ से २२:२१
मृत्यु पञ्चक - २२:२१ से २३:४४
रोग पञ्चक - २३:४४ से २५:१८+
शुभ मुहूर्त - २५:१८+ से २७:१३+
शुभ मुहूर्त - २७:१३+ से २८:५०+
मृत्यु पञ्चक - २८:५०+ से २९:२७+
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन परिस्थितियां आपके लिये प्रतिकूल ही रहेंगी। स्वास्थ्य के साथ ही धन हानि के योग बन रहे है। नए कार्य का आरंभ फिलहाल टालें पुराने अधूरे कार्य पूर्ण करने पर अधिक ध्यान दे समय पर कार्य पूरे ना करने पर सम्मान हानि हो सकती है। व्यावसायिक काम काज को लेकर आज अन्य लोगो के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा अवकाश भी लेना पड़ सकता है। लाभ आशानुकूल ना होने से थोड़ी निरशा भी रहेगी। महिलाये वाणी के प्रयोग में संतुलन बरते बेवजह कलह के प्रसंग बनने से रंग में भंग वाली स्थिति बन सकती है। संध्या के आस-पास थकान के कारण किसी काम मे मन नही लगेगा लेकिन फिर भी घूमने फिरने मनोरंजन आदि के लिए तत्पर रहेंगे। शादीशुदा लोगो को किसी बात का पछतावा होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये सुनहरे अवसर प्रदान करेगा इसका समय रहते लाभ उठायें कल की अनुकूल परिस्थिति आज की मेहनत से ही बनेगी। आज दिन का पहला भाग थोड़ा अस्त व्यस्त रहेगा आवश्यक कार्य लेटलतीफी के कारण विलम्ब से पूर्ण होंगे। कार्य क्षेत्र पर भी मध्यान तक अव्यवस्था रहेगी जिस कारण लाभ होते होते रह सकता है। मध्यान से संध्या के बीच के समय व्यवसाय में आकस्मिक उछाल आएगा। थोड़े परिश्रम से अधिक लाभ कमा सकेंगे। महिलाये घर मे किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद खड़ा करेंगी विवेकपूर्ण व्यवहार करें। संध्या बाद कोई हानि हो सकती है। मनोरंजन की चाह आज मन मे ही रह जायेगी। सेहत छोटी मोटी बातो को छोड़ ठीक रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए अवश्य कोई शुभ समाचार देगा। आज आप दिन भर किसी ना किसी कारण से व्यस्त ही रहेंगे व्यस्तता को धन के साथ ना जोड़े अन्यथा मानसिक संताप रहेगा। आज संबंधों को ज्यादा महत्त्व दें निकट भविष्य में ये ही धन लाभ कराएंगे। कार्य व्यवसाय से काम चलाऊ आय आसानी से हो जाएगी निवेश बेझिझक होकर कर सकते है। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर करने पर भी परिजन किसी न किसी कारण से नाराज ही रहेंगे। गृहस्थ की बाते मित्र स्नेही जन से भी ना बांटे हानिकर हो सकता है। आज किसी के ऊपर छींटा कशी करने से बचे दिनचार्य को सामान्य व्यतीत करने का प्रयास करें स्वयं को श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर मे मान हानि हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप अन्यलोगों को नैतिक आचरण सिखाएंगे परन्तु इसे अपने ऊपर लागू ना करने से हास्य के पात्र बनेंगे। दिन का आरंभिक भाग शांति से व्यतीत होगा इसके बाद भाग-दौड़ बढ़ेगी लेकिन आज महनत का फल आशाजनक नही रहने से मानसिक चिंता रहेगी पर जाहिर नही करेंगे। व्यावसायिक क्षेत्र पर सहकर्मी मनमानी करेंगे क्रोध में आकर कटु वचन बोलेंगे जिस कारण संबंध खराब होने के साथ ही अव्यवस्था भी फैलेगी जिसे सुधारना आज आपके वश में नही होगा। धन लाभ के लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। संध्या के समय स्थिति आपके नियंत्रण में रहेगी धन लाभ के साथ आनंद दायक समय बिताएंगे। महिलाये स्वार्थ वश अत्यंत मीठा व्यवहार करेंगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपकी दिनचार्य असामान्य रहेगी। सेहत में सुधार आएगा परन्तु आपकी लापरवाही के कारण तकलीफ दोबारा हो सकती है। आज आप जो भी कामना करेंगे उसका विपरीत फल ही मिलने वाला है। व्यवसाय में अतिरिक्त आय कमाने के प्रलोभन में हाथ लगी पूंजी ना चली जाए इसका ध्यान रखना पड़ेगा आज गलत निर्णय अवश्य हानि का कारण बनेगा। परिजनों की जिद के आगे सामर्थ्य से अधिक खर्च करना पड़ेगा जिस कारण धन की कमी बनेगी। मित्र परिचितों से भी संबंधों में उदासीनता अधिक रहेगी। धार्मिक पूजा पाठ के प्रसंग बनेंगे परन्तु ध्यान कही और भटकने से दिखावा मात्र रहेगा। परिजनों से थोड़ी ख़ट पट के बाद सुख मिलेगा। दवाओं पर खर्च करना पड़ सकता है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपका मुख्य उद्देश्य धन प्राप्ति के साथ सुख सुविधाओं में भी वृद्धि करना रहेगा परन्तु इसमे आंशिक सफलता ही मिल सकेगी फिर भी आध्यात्म से जुड़े रहने के कारण इच्छा पूर्ति ना होने पर भी ज्यादा विचलित नही होंगे। कार्य व्यवसाय में नए विरोधी बनेंगे परन्तु आज आपका कुछ बिगाड़ नही सकेंगे। बीच-बीच मे आज क्रोध के प्रसंग बनेंगे फिर भी थोड़ा विवेक रहने से इन्हें अनदेखा करेंगे। आज आप जल्द पैसा कमाने वाले उपाय भी अपना सकते है जिनमे हानि होने की संभावना अधिक रहेगी। आवश्यकता अनुसार धन लाभ आज हो ही जायेगा धन के पीछे भागने की प्रवृति छोड़े। पारिवारिक सदस्य बेपरवाह होकर अपनी मस्ती में मस्त रहेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन भी धन धान्य में वृद्धिकारक बना रहेगा। दिन के आरंभ से ही कार्यो को लेकर गंभीर रहेंगे लेकिन महिलाये हर काम मे नखरे करेंगी। मध्यान के बाद का कुछ समय रुके धन को प्राप्त करने में व्यतीत होगा। कार्य क्षेत्र पर आज मनमानी ज्यादा करेंगे जिससे सहकर्मियों को असुविधा होगी फिर भी आज आप अपने व्यवहार से सभी को खुश रख सकेंगे। पारिवारिक स्थिति भी आज पहले से बेहतर बनेगी घरेलू कार्यो को लेकर व्यस्तता भी अधिक रहेगी। घर के बुजुर्गों से थोड़ी अनबन रहने की संभावना है फिर भी आज संध्या का समय परिजनों के साथ आनंद से बिताएंगे। पेट की परेशानी अथवा हाथ पैरों में शिथिलता रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन भी आपके लिए शुभ है लेकिन आज अतिआत्मविश्वास एवं अहम की भावना के कारण हानि एवं आपसी मनमुटाव रहेगा। आज अन्य लोगो को स्वयं की तुलना में निम्न आंकना परेशानी में डालेगा। अधिकारी वर्ग अथवा घर के बड़े लोग जानबूझ कर आपको ज्यादा कार्य सौंपेंगे जिससे भारी परेशानी होगी। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी लेकिन थकान अधिक अनुभव होगी। आज दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने में आपका सहयोग लिया जाएगा यथा सम्भव दूर रहें अन्यथा बैठे बिठाए अपमानित होना पड़ेगा। घरेलू जरूरतों की पूर्ति में विलंब झगड़े का कारण बनेगा। धन लाभ परिश्रम के बाद ही आशानुकूल रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपकी आज की दिनचार्य भी उथल-पुथल रहेगी। आज आपके आचरण से किसी ना किसी को परेशानी होगी आप अपने बड़बोले पन के कारण स्वयं ही मुसीबतों को न्योता देंगे। घर एवं बाहर का वातावरण आपके अमर्यादित आचरण से कलुषित हों सकता है। परिजनो से आज अधिकतर कार्यो में वैचारिक मतभेद रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर लापरवाह होकर कार्य करने पर अधिकारियो की डांट सुन्नी पड़ेगी। स्वभाव में भी आज सुस्ती अधिक रहेगी। धन लाभ के अवसर हाथ से निकलने की संभावना है। महत्त्वपूर्ण विषयो में निर्णय आज नाही ले तो उचित रहेगा। स्त्रियां
गलती करने पर दोष किसी और के सर डालने का प्रयास करेंगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा। फिर भी आज किसी पर भी आवश्यकता से अधिक विश्वास ना करें ना ही किसी को मन के भेद बताये बाद में परेशानी होगी। आज कही ना कहीं से आकस्मिक धन लाभ होगा जिससे रुके कार्यो में गति आएगी। कुछ दिनों से टल रही मनोकामना की पूर्ति आज कर सकेंगे। व्यवसाय में नए अनुबंध मिलेंगे लापरवाही से बचें अन्यथा हाथ से निकल भी सकते है। व्यापार विस्तार के लिए दिन शुभ है पर नए कार्य का आरंभ आज ना करें। धन का निवेश शीघ्र ही फलदायी होगा। मित्र अथवा रिश्तेदारों के कारण कुछ समय के लिये परेशानी में पड़ेंगे। यात्रा के योग बन रहे है इसमें सावधानी रखें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप योजनाए तो बहुत बनाएंगे परन्तु किसी ना किसी अभाव के कारण इन्हें पूरा नही कर पाएंगे। आज के दिन आप अपनी भावनाओं को किसी के आगे सांझा करने से कतराएंगे आपसी संबंध को बचाना इसका मूल उद्देश्य रहेगा। लोगो की उद्दंडता को मजबूरन नजरअंदाज करना पड़ेगा। आर्थिक रूप से दिन सामान्य ही रहेगा। खर्च लायक आय आसानी से हो जाएगी। खर्च करने में भी मितव्ययता बरतेंगे। आज आप जिस भी कार्य को लेकर निश्चिन्त रहेंगे उसी में कुछ ना कुछ विघ्न उपस्थित होगा। सरकारी कार्य लंबित रहेंगे नौकरी में भी उत्साह की कमी रहेगी। पेट संबंधी व्याधि से परेशानी होगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपके मन की चंचलता एवं स्वभाव में उद्दंडता को छोड़ शेष सब उत्तम रहेगा। परिजनों अथवा बाहरी लोगों से बेबाकी से पेश आना भारी पड़ सकता है। आप आलस्य से भरे रहेंगे फिर भी आज जिस भी कार्य को करेंगे उसे अन्य की अपेक्षा कम समय मे एवं सफाई से पूर्ण कर लेंगे। व्यवसाय में आज ज्यादा उत्साह नही लेंगे लेकिन आकस्मिक कार्य आने से बेमन से करना पड़ेगा फिर भी धन लाभ उत्तम होगा नए लाभ के अनुबंध मिलेंगे परन्तु सहयोगियो की कमी रहने से कार्य आरंभ आज नही कर पाएंगे। घरेलू आवश्यकता के अलावा सुख के साधनों पर अधिक खर्च होगा। आज आपको कोई ठग भी सकता है सतर्क रहें।
*✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧✧*
︎
: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 16 जुलाई 2025*
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन परिस्थितियां आपके लिये प्रतिकूल ही रहेंगी। स्वास्थ्य के साथ ही धन हानि के योग बन रहे हैं। नए कार्य का आरंभ फिलहाल टालें, पुराने अधूरे कार्य पूर्ण करने पर अधिक ध्यान दें। समय पर कार्य पूरे ना करने पर सम्मान हानि हो सकती है। व्यावसायिक काम काज को लेकर आज अन्य लोगों के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा। अवकाश भी लेना पड़ सकता है। लाभ आशानुकूल ना होने से थोड़ी निराशा भी रहेगी। महिलाये वाणी के प्रयोग में संतुलन बरतें बेवजह कलह के प्रसंग बनने से रंग में भंग वाली स्थिति बन सकती है। संध्या के आस-पास थकान के कारण किसी काम में मन नहीं लगेगा लेकिन फिर भी घूमने फिरने मनोरंजन आदि के लिए तत्पर रहेंगे। शादीशुदा लोगों को किसी बात का पछतावा होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये सुनहरे अवसर प्रदान करेगा इसका समय रहते लाभ उठायें कल की अनुकूल परिस्थिति आज की मेहनत से ही बनेगी। आज दिन का पहला भाग थोड़ा अस्त व्यस्त रहेगा आवश्यक कार्य लेटलतीफी के कारण विलम्ब से पूर्ण होंगे। कार्य क्षेत्र पर भी मध्यान तक अव्यवस्था रहेगी जिस कारण लाभ होते होते रह सकता है। मध्यान से संध्या के बीच के समय व्यवसाय में आकस्मिक उछाल आएगा। थोड़े परिश्रम से अधिक लाभ कमा सकेंगे। महिलाये घर मे किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद खड़ा करेंगी विवेकपूर्ण व्यवहार करें। संध्या बाद कोई हानि हो सकती है। मनोरंजन की चाह आज मन मे ही रह जायेगी। सेहत छोटी मोटी बातो को छोड़ ठीक रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए अवश्य कोई शुभ समाचार देगा। आज आप दिन भर किसी ना किसी कारण से व्यस्त ही रहेंगे व्यस्तता को धन के साथ ना जोड़े अन्यथा मानसिक संताप रहेगा। आज संबंधों को ज्यादा महत्त्व दें निकट भविष्य में ये ही धन लाभ कराएंगे। कार्य व्यवसाय से काम चलाऊ आय आसानी से हो जाएगी निवेश बेझिझक होकर कर सकते है। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर करने पर भी परिजन किसी न किसी कारण से नाराज ही रहेंगे। गृहस्थ की बाते मित्र स्नेही जन से भी ना बांटे हानिकर हो सकता है। आज किसी के ऊपर छींटा कशी करने से बचे दिनचार्य को सामान्य व्यतीत करने का प्रयास करें स्वयं को श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर मे मान हानि हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप अन्यलोगों को नैतिक आचरण सिखाएंगे परन्तु इसे अपने ऊपर लागू ना करने से हास्य के पात्र बनेंगे। दिन का आरंभिक भाग शांति से व्यतीत होगा इसके बाद भाग-दौड़ बढ़ेगी लेकिन आज महनत का फल आशाजनक नही रहने से मानसिक चिंता रहेगी पर जाहिर नही करेंगे। व्यावसायिक क्षेत्र पर सहकर्मी मनमानी करेंगे क्रोध में आकर कटु वचन बोलेंगे जिस कारण संबंध खराब होने के साथ ही अव्यवस्था भी फैलेगी जिसे सुधारना आज आपके वश में नही होगा। धन लाभ के लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। संध्या के समय स्थिति आपके नियंत्रण में रहेगी धन लाभ के साथ आनंद दायक समय बिताएंगे। महिलाये स्वार्थ वश अत्यंत मीठा व्यवहार करेंगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपकी दिनचार्य असामान्य रहेगी। सेहत में सुधार आएगा परन्तु आपकी लापरवाही के कारण तकलीफ दोबारा हो सकती है। आज आप जो भी कामना करेंगे उसका विपरीत फल ही मिलने वाला है। व्यवसाय में अतिरिक्त आय कमाने के प्रलोभन में हाथ लगी पूंजी ना चली जाए इसका ध्यान रखना पड़ेगा आज गलत निर्णय अवश्य हानि का कारण बनेगा। परिजनों की जिद के आगे सामर्थ्य से अधिक खर्च करना पड़ेगा जिस कारण धन की कमी बनेगी। मित्र परिचितों से भी संबंधों में उदासीनता अधिक रहेगी। धार्मिक पूजा पाठ के प्रसंग बनेंगे परन्तु ध्यान कही और भटकने से दिखावा मात्र रहेगा। परिजनों से थोड़ी ख़ट पट के बाद सुख मिलेगा। दवाओं पर खर्च करना पड़ सकता है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपका मुख्य उद्देश्य धन प्राप्ति के साथ सुख सुविधाओं में भी वृद्धि करना रहेगा परन्तु इसमे आंशिक सफलता ही मिल सकेगी फिर भी आध्यात्म से जुड़े रहने के कारण इच्छा पूर्ति ना होने पर भी ज्यादा विचलित नही होंगे। कार्य व्यवसाय में नए विरोधी बनेंगे परन्तु आज आपका कुछ बिगाड़ नही सकेंगे। बीच-बीच मे आज क्रोध के प्रसंग बनेंगे फिर भी थोड़ा विवेक रहने से इन्हें अनदेखा करेंगे। आज आप जल्द पैसा कमाने वाले उपाय भी अपना सकते है जिनमे हानि होने की संभावना अधिक रहेगी। आवश्यकता अनुसार धन लाभ आज हो ही जायेगा धन के पीछे भागने की प्रवृति छोड़े। पारिवारिक सदस्य बेपरवाह होकर अपनी मस्ती में मस्त रहेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन भी धन धान्य में वृद्धिकारक बना रहेगा। दिन के आरंभ से ही कार्यो को लेकर गंभीर रहेंगे लेकिन महिलाये हर काम मे नखरे करेंगी। मध्यान के बाद का कुछ समय रुके धन को प्राप्त करने में व्यतीत होगा। कार्य क्षेत्र पर आज मनमानी ज्यादा करेंगे जिससे सहकर्मियों को असुविधा होगी फिर भी आज आप अपने व्यवहार से सभी को खुश रख सकेंगे। पारिवारिक स्थिति भी आज पहले से बेहतर बनेगी घरेलू कार्यो को लेकर व्यस्तता भी अधिक रहेगी। घर के बुजुर्गों से थोड़ी अनबन रहने की संभावना है फिर भी आज संध्या का समय परिजनों के साथ आनंद से बिताएंगे। पेट की परेशानी अथवा हाथ पैरों में शिथिलता रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन भी आपके लिए शुभ है लेकिन आज अतिआत्मविश्वास एवं अहम की भावना के कारण हानि एवं आपसी मनमुटाव रहेगा। आज अन्य लोगो को स्वयं की तुलना में निम्न आंकना परेशानी में डालेगा। अधिकारी वर्ग अथवा घर के बड़े लोग जानबूझ कर आपको ज्यादा कार्य सौंपेंगे जिससे भारी परेशानी होगी। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी लेकिन थकान अधिक अनुभव होगी। आज दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने में आपका सहयोग लिया जाएगा यथा सम्भव दूर रहें अन्यथा बैठे बिठाए अपमानित होना पड़ेगा। घरेलू जरूरतों की पूर्ति में विलंब झगड़े का कारण बनेगा। धन लाभ परिश्रम के बाद ही आशानुकूल रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपकी आज की दिनचार्य भी उथल-पुथल रहेगी। आज आपके आचरण से किसी ना किसी को परेशानी होगी आप अपने बड़बोले पन के कारण स्वयं ही मुसीबतों को न्योता देंगे। घर एवं बाहर का वातावरण आपके अमर्यादित आचरण से कलुषित हों सकता है। परिजनो से आज अधिकतर कार्यो में वैचारिक मतभेद रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर लापरवाह होकर कार्य करने पर अधिकारियो की डांट सुन्नी पड़ेगी। स्वभाव में भी आज सुस्ती अधिक रहेगी। धन लाभ के अवसर हाथ से निकलने की संभावना है। महत्त्वपूर्ण विषयो में निर्णय आज नाही ले तो उचित रहेगा। स्त्रियां
गलती करने पर दोष किसी और के सर डालने का प्रयास करेंगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा। फिर भी आज किसी पर भी आवश्यकता से अधिक विश्वास ना करें ना ही किसी को मन के भेद बताये बाद में परेशानी होगी। आज कही ना कहीं से आकस्मिक धन लाभ होगा जिससे रुके कार्यो में गति आएगी। कुछ दिनों से टल रही मनोकामना की पूर्ति आज कर सकेंगे। व्यवसाय में नए अनुबंध मिलेंगे लापरवाही से बचें अन्यथा हाथ से निकल भी सकते है। व्यापार विस्तार के लिए दिन शुभ है पर नए कार्य का आरंभ आज ना करें। धन का निवेश शीघ्र ही फलदायी होगा। मित्र अथवा रिश्तेदारों के कारण कुछ समय के लिये परेशानी में पड़ेंगे। यात्रा के योग बन रहे है इसमें सावधानी रखें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप योजनाए तो बहुत बनाएंगे परन्तु किसी ना किसी अभाव के कारण इन्हें पूरा नही कर पाएंगे। आज के दिन आप अपनी भावनाओं को किसी के आगे सांझा करने से कतराएंगे आपसी संबंध को बचाना इसका मूल उद्देश्य रहेगा। लोगो की उद्दंडता को मजबूरन नजरअंदाज करना पड़ेगा। आर्थिक रूप से दिन सामान्य ही रहेगा। खर्च लायक आय आसानी से हो जाएगी। खर्च करने में भी मितव्ययता बरतेंगे। आज आप जिस भी कार्य को लेकर निश्चिन्त रहेंगे उसी में कुछ ना कुछ विघ्न उपस्थित होगा। सरकारी कार्य लंबित रहेंगे नौकरी में भी उत्साह की कमी रहेगी। पेट संबंधी व्याधि से परेशानी होगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपके मन की चंचलता एवं स्वभाव में उद्दंडता को छोड़ शेष सब उत्तम रहेगा। परिजनों अथवा बाहरी लोगों से बेबाकी से पेश आना भारी पड़ सकता है। आप आलस्य से भरे रहेंगे फिर भी आज जिस भी कार्य को करेंगे उसे अन्य की अपेक्षा कम समय मे एवं सफाई से पूर्ण कर लेंगे। व्यवसाय में आज ज्यादा उत्साह नही लेंगे लेकिन आकस्मिक कार्य आने से बेमन से करना पड़ेगा फिर भी धन लाभ उत्तम होगा नए लाभ के अनुबंध मिलेंगे परन्तु सहयोगियो की कमी रहने से कार्य आरंभ आज नही कर पाएंगे। घरेलू आवश्यकता के अलावा सुख के साधनों पर अधिक खर्च होगा। आज आपको कोई ठग भी सकता है सतर्क रहें।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
: 1️⃣6️⃣❗0️⃣7️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! जाग उठा परोपकार !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक समय की बात है। गंगानगर गांव में राजू नामक एक व्यक्ति रहता था। गांव में आपसी भाईचारा और प्रेम बहुत था। इसलिए वहां के सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर रहा करते थे।
राजू नामक व्यक्ति अधेड़ उम्र होने के कारण ‘चाचा नम्बरदार’ के नाम से पहचाने जाते थे। सभी उनका मान-सम्मान और आदर सत्कार किया करते थे।
उनका अपना मकान गांव की चौपाल पर छोटा-सा था। उसके अंदर आम का एक पुराना पेड़ था जिनके फल गांव के बच्चे, बूढ़े और जवान सभी खाया करते थे।
राजू चाचा का स्वभाव कुछ इस प्रकार का था कि वे बच्चों को कुछ ज्यादा ही प्यार किया करते थे।
राजू चाचा हर साल बरसात के मौसम में जब आम पक जाते थे, तो गांव के सभी बच्चों को विशेष तौर पर आम की दावत दिया करते थे।
किसी कारणवश पिछले दौ वर्षों से यह परंपरा टूट गई थी। बच्चे उनकी इस बात पर बहुत नाराज रहने लगे थे। परंतु वे कर कुछ नहीं सकते थे, क्योंकि राजू चाचा का रौब भी बच्चों पर कम नहीं था।
पहले साल तो बच्चे उनकी इस हरकत पर – कि चाचा ने एक बार उनको आम की दावत नहीं दी – आम की फसल बर्बाद कर गये।
लेकिन दूसरे साल जब आम के पेड़ पर बोर आया और आमिया छोटी-छोटी बनने लगी, तो बच्चों ने देखा कि चाचा राजू आज गांव में नहीं है। तब सब बच्चों ने मिलकर आम के पेड़ पर पथराव कर दिया। उनकी सारी आमिया झाड़ दी। आमिया उठा-उठाकर बच्चे अपने अपने घर ले गये। कुछ ने खायी और कुछ ने बर्बाद की।
राजू चाचा को जब इस बात का पता चला तो इन्हें गुस्सा तो बहुत आया, मगर वे अपने गुस्से को पी गये। किंतु फिर वे किसी अच्छे से मौके की तलाश में रहने लगे।
फिर तिसरे साल आम का मौसम आया। राजू चाचा ने अपने पेड़ के आमों के अलावा कुछ आम बाजार से भी मंगवाये और फिर गांव में ऐलान कर दिया- आज पूरे गांव के बच्चों की उनके घर पर आम की दावत है।
इस ऐलान को सुनकर बच्चे बड़े खुश हुए। लेकिन वे जितना खुश थे, उससे कहीं ज्यादा हैरान भी थे। उस दिन हल्की वर्षा हो रही थी।
कुछ बच्चे तो डर के मारे नहीं गये थे और कुछ इस डर के मारे चले गए थे कि कहीं चाचा उनके न जाने पर नाराज न हो जायें। फिर भी गांव के लगभग आधे से अधिक बच्चे चाचा राजू के घर आम की दावत पर उपस्थित हुए।
हल्की हल्की बारिश पड़ रही थी। ठंडी ठंडी हवा चल रही थी। बच्चे मजे लेकर आम खा रहे थे।
जब आम समाप्त हो गए और बच्चे को अंगड़ाई आने लगी, तो अनायास ही एक बच्चे की नजर चाचा के घर के एक कोने की तरफ उठ गयी जहां छप्पर के नीचे एक बहुत बड़ा किसी वस्तु का ढ़ेर पुआल से ढका हुआ था। उस बच्चे ने यह बात अन्य बच्चों को इशारे से बतायी।
तब अंत में एक बच्चे ने डरते-डरते चाचा राजू से पूछ ही लिया- “चाचा जी, इस ढ़ेर में आपने किसके लिए क्या छुपा रखा है?”
राजू चाचा उसकी बात सुनकर खिलखिलाकर हंस पड़े और फिर उन्होंने अपनी पिछली गलती पर बच्चों के सामने पश्चाताप किया।
फिर वे बोले- “सुनो बच्चों… आम तो तुम्हें हर साल मिलेंगे ही, लेकिन अगर तुम मेरे मरने के बाद भी आम खाना चाहते हो तो मेरे पीछे आओ।” चाचा उठकर छप्पर पर बने ढ़ेर की ओर चल पड़े। बच्चे भी उनके पीछे-पीछे चल दिये।
चाचा ने ढ़ेर के ऊपर से पुआल हटाई और बच्चों से कहा- “बच्चों ! अपने दोनों हाथों में भरकर जितने भी आम ले जा सको, ले जाऔ।” बच्चों ने खुशी-खुशी ढ़ेर से आम उठाकर अपने दोनों हाथों में ले लिये।
उनकी खुशी को देखकर चाचा राजु की आंखों में आंसू छलक आये। वे बोले- “सुनो बच्चों ! अपने-अपने घर जाकर इन आमों को खाओ और इनकी गुठलियों को अपने-अपने घरों में और गांव भर में बो दो।”
“और आम के लिए कितने दिनों तक इंतजार करना होगा ?” बच्चों के बीच से एक धीमा स्वर उभरा। परंतु उस धीमे स्वर को चाचा राजू ने सुन लिया था।
तब उन्होंने जाते बच्चों को रोका और अपने बेटे के कंधों पर हाथ रख कर बोले- “जब तक तुम्हारे द्वारा बोये गये पेड़ों पर आम आयें, तब तक तुम हमारे पेड़ से हर साल आम खाना, मेरा बेटा तो यही पर तुम्हारे बीच रहेगा। यह तुम्हें हर साल अपने पेड़ के इसी प्रकार आम खिलायेगा। फिर जब तुम्हारे पेड़ों पर फल आने लगेंगे तो तुम जिंदगी भर अपने पेड़ों से आम खाना।”
चाचा राजू की बात सुनकर बच्चे खुश हुए। वे हल्ला-गुल्ला करते उनके घर से बाहर निकल गये। कई ने ‘चाचा जिंदाबाद’ की आवाज बुलंद की और फिर अपने-अपने घरों को रवाना हो गये।
*शिक्षा:-*
मित्रों! परोपकारी व्यक्ति का स्वभाव यदि कुछ समय के लिए सो जाए तो जल्द ही पुन: जाग जाता है। स्वभाव से मजबूर आदमी अपने स्वभाव को त्याग नहीं पाता। जैसे कि चाचा राजू ने बच्चों को इस बात की भी सीख दी कि यदि तुम यदि भविष्य में सुखी रहना चाहते हो, तो उसके लिए प्रयास आज से शुरू करो।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
: . *जय श्री राम*
*बुधवार, 16 जुलाई 2025 के मुख्य समाचार*
🔸निमिषा प्रिया को भारत सरकार के दखल से मिली राहत, टल गई सजा-ए-मौत
🔸ब्रह्मोस से भी बड़ा धमाका, भारत ने बनाई 8 MAC वाली मिसाइल, इसके आगे S-500 फेल
🔸धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला, PM मोदी ने किया स्वागत, कहा- भारत का गर्व हैं आप
🔸किसी दलित को भेज देते, कांग्रेस नेता को शुभांशु शुक्ला के स्पेस जाने पर आपत्ति
🔸अजमेर में मचा बवाल, मीट शॉप में चले ताबड़तोड़ चाकू, 2 युवकों को काट डाला, तनाव
🔸22 दिन तक मृत बच्चे का इलाज करते रहे डॉक्टर, अस्पताल ने वसूले लाखों; माता-पिता ने बेचा घर और गहने
🔸बर्दाश्त नहीं करेंगे आतंकवाद, SCO में जयशंकर ने चीन के सामने ही पाक को लताड़ा
🔸गूगल, यूट्यूब से हत्या के तरीके ढूंढकर पति का मर्डर:पत्नी ने क्राइम सीरियल के 100 एपिसोड देखे, नोट्स बनाए; पूरे घर में CCTV लगवाए
🔸कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर SC में सुनवाई कल:बैन लगाने के लिए एक आरोपी ने याचिका लगाई, कहा- ट्रायल प्रभावित हो सकता है
🔸हरियाणा की नाबालिग छांगुर बाबा के चंगुल में फंसी:बोली- पहले रेप, फिर स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया; अश्लील VIDEO दिखाकर डराते थे
🔸‘सर्कस चला रहे हैं विदेश मंत्री?’ शी जिनपिंग के साथ जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज
🔸Bihar: अब तक 83.66% वोटरों का डाटा कन्फर्म, व्हाट्सऐप से भी भेजा जा सकता है फॉर्म, 1 अगस्त को आएगी ड्राफ्ट लिस्ट
🔸JMM का ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ हुआ रिकवर, हेमंत सोरेन ने दिए थे जांच के आदेश
🔸Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, गहरी खाई में टैक्सी गिरने से 8 की मौत, चार घायल
🔸बालासोर मामले पर बढ़ी सियासी गर्मी, कांग्रेस का 17 जुलाई को 'ओडिशा बंद' का ऐलान, बीजेडी भी भड़की
🔸टेस्ला का भारत में पहला शोरूम ओपन, अमेरिका के मुकाबले कार खरीदना होगा महंगा
🔸सत्यजीत रे के पैतृक घर को बचाने आगे आया भारत, बांग्लादेश से सहयोग की अपील
🔸कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग कंपनी और पायलट को नोटिस:बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही, दो दिन पहले हुई थी गुजरात के टूरिस्ट की मौत
🔹हो गया पूरी तरह साफ... रोहित-विराट खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? बीसीसीआई ने कर दिया खुलासा
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
JITENDRA: *हिमाचल को 200 डाक्टर, 300 नर्सें जल्द*
लोकसेवा आयोग से भरे जाएंगे चिकित्सकों के पद, नर्सिंग स्टाफ के लिए आउटसोर्स भर्ती
हिमाचल में मेडिकल कालेज से लेकर फील्ड अस्पतालों में स्वास्थ्य से संबंधित स्टाफ की कमी दूर करने के लिए जल्द नियुक्तियां होने वाली हैं। राज्य के अस्पतालों को 200 डाक्टर मिलने वाले हैं, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया को लोकसेवा आयोग पूरी कर रहा है। राज्य सरकार रिजल्ट आने का इंतजार कर रही है और उसके बाद जरूरत के हिसाब से फील्ड के स्वास्थ्य संस्थानों को डाक्टर दिए जाएंगे। दूसरी तरफ, नर्सिंग स्टाफ मेडिकल कालेजों के लिए भरा जा रहा है। मेडिकल कालेजों को जल्द ही 300 प्रशिक्षित नर्सें मिलने जा रही हैं।
इनकी भर्ती आउटसोर्स से की जा रही हैं। साक्षात्कार के बाद अब चयनित नर्सों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इन नर्सों की तैनाती इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज, टांडा, हमीरपुर, नाहन, चंबा, नेरचौक तथा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा में की जाएगी। हर मेडिकल कालेज में 40 से 50 नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए साक्षात्कार दिए थे। यह भर्ती स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन को उनके यहां इंपैनल एजेंसी के माध्यम से करने को दी गई है।
डाक्टर गोपाल बेरी को स्वास्थ्य निदेशक बनने पर बधाई
शिमला। हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की वार्ता डाक्टर राजेश राणा अध्यक्ष हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। संघ ने एकमत से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का स्वास्थ्य निदेशक चिकित्सक समुदाय से नियुक्त करने पर हार्दिक धन्यवाद किया। संघ ने डा. गोपाल बेरी को नए स्वास्थ्य निदेशक बनने पर बधाई दीं। इस वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. अनुपम बधन और डा. सौरभ शर्मा, उपाध्यक्ष डा. करण छीब, महासचिव डाक्टर विकास ठाकुर, संयुक्त सचिव डा. जितेंद्र रुडक़ी, डा. सुनीश चौहान और डा. मोहित डोगरा, डा. प्रवीण चौहान कोषाध्यक्ष, डा. विजय राय प्रेस सचिव, बिलासपुर इकाई से डा. प्रदीप कुमार, चंबा इकाई से डा. करण हितैषी, हमीरपुर इकाई से डा. सुरिंदर डोगरा, डा. वेंकटेश रनौत और डा. रिषभ, कांगड़ा इकाई से डा. अंकुश बडिय़ाला, लाहुल स्पीति से डा. धीरज बंसल, मंडी इकाई से डा. नवीन परमार, शिमला इकाई से डा. दीपक कैंथला और डा. योगराज वर्मा, सिरमौर इकाई से डा. पीयूष तिवारी, उना इकाई से डा. चेतन मोदगिल मौजूद रहे।
: *मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 21 व 22 जुलाई को होंगे कलाकारों के ऑडिशन*
*राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में होंगे ऑडिशन*
*चंबा, 16 जुलाई*
*अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों के लिए 21 व 22 जुलाई को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में ऑडिशन (स्वर परीक्षा) का आयोजन किया जा रहा है।*
*यह जानकारी अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने दी।*
*उन्होंने बताया कि कलाकारों के चयन प्रक्रिया को लेकर तीन ऑडिशन कमेटियों का गठन किया गया है।* *ऑडिशन दोनों दिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक लिए जाएंगे।*
*21 जुलाई को भरमौर, पांगी, सलूणी, चुराह, भटियात तथा डलहौजी उपमंडलों से संबंधित कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।*
*चंबा उपमंडल एवं जिला से बाहर के कलाकारों के ऑडिशन 22 जुलाई को होंगे।*
: *मोटापे के खिलाफ CBSE का मोर्चा*
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों में बढ़ते मोटापे की समस्या पर गंभीरता से ध्यान देते हुए सभी संबद्ध स्कूलों के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को शिक्षा जितनी ही प्राथमिकता देना है, ताकि एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा मिल सके। सीबीएसई के नए निर्देशों के अनुसार, अब सभी स्कूलों में ‘ऑयल बोर्ड’ लगाए जाएंगे। इन बोड्र्स का मुख्य लक्ष्य छात्रों में खाने में तेल की मात्रा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। स्कूल अपनी सुविधा और रचनात्मकता के अनुसार इन बोड्र्स का डिजाइन तैयार कर सकते हैं, जिससे बच्चे आसानी से समझ सकें कि स्वस्थ खान-पान क्यों महत्त्वपूर्ण है। सीबीएसई ने अपने निर्देश में कहा है कि स्कूलों को चाहिए कि वह बच्चों को सीढिय़ां चढऩे, पैदल चलने के लिए प्रेरित करें, तो वहीं स्कूली बच्चों के बीच स्वस्थ भोजन और व्यायाम को बढ़ावा देने, जंक फूड कम करने और पौष्टिक खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देने का निर्देश सीबीएसई ने दिया है।
सीबीएसई की शैक्षणिक निदेशक डा. प्रज्ञा एम. सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि देश में बच्चों और वयस्कों दोनों में मोटापे की दर चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। लिहाजा, छात्रों में खानपान की आदतें सुधारने और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गई है। सीबीएसई ने स्कूलों में ऑयल और शुगर बोर्ड लगाने के लिए बच्चों में बढ़ते मोटापे का हवाला दिया है। इसके लिए सीबीएसई ने नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे (एनएफएचएस) -5 2019-20 और लेंसट जीबीडी 2021 की रिपोर्ट का जिक्र किया है। एनएफएचएस में कहा गया है कि देश में मोटापा बढ़ रहा है और पांच लोगों में से एक मोटापे से ग्रसित है। वहीं लेंसट की रिपोर्ट, जो साल 2025 में प्रकाशित हुई है, उसमें कहा गया है कि साल 2021 में भारत में 18 करोड़ लोग मोटापे से ग्रसित थे। इसी अनुपात में साल 2050 तक भारत 44.90 करोड़ लोग मोटापे से ग्रसित होंगे।
नए निर्देश
खाने में तेल की मात्रा घटाने
को लेकर बढ़ेगी जागरूकता
सभी आधिकारिक दस्तावेजों पर अब मोटापे से बचाव से
जुड़े संदेश छपेंगे
जंक फूड की जगह पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता, नियमित व्यायाम को मिलेगा बढ़ावा
स्कूल अपनी सुविधा
अनुसार बना सकते हैं ऑयल बोर्ड का डिज़ाइन
: *मुगल निर्दयी और क्रूर…बदल गई 8वीं की NCERT किताब, जानिए अकबर के बारे में क्या लिखा*
एनसीईआरटी की नई किताब में पेश की गई मुगल काल की नई समीक्षा, कक्षा आठ के सिलेबस में शामिल हुआ पाठ
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की आठवीं क्लास की नई सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगल शासकों को लेकर कुछ सख्त बातें लिखी गई हैं। किताब में बाबर को ‘बहुत ही निर्दयी और क्रूर विजेता’ कहा गया है, जिसने कई शहरों की पूरी आबादी को मरवा दिया। वहीं, अकबर के बारे में लिखा गया है कि उसका शासन एक तरफ से सहनशील था, लेकिन उसमें जालिम फैसले भी थे। इसके अलावा औरंगजेब के बारे में कहा गया है कि उसने कई मंदिरों और गुरुद्वारों को तुड़वाया।
इसके साथ ही किताब में एक जरूरी चेतावनी भी दी गई है कि इतिहास में जो गलतियां या घटनाएं हुई हैं, उसके लिए आज के समय में किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहिए यानी आज की पीढ़ी को बीते वक्त के झगड़ों को दोहराना नहीं चाहिए। किताब में मुगलों और दिल्ली सल्तनत के समय को ‘धार्मिक असहिष्णुता’ और हिंसा से भरा समय बताया गया है, जिसमें कई बार गांवों और शहरों को लूटा गया, मंदिरों और ज्ञान के केंद्रों को तबाह किया गया। किताब में कहा गया है कि यह समय इतिहास का ‘काला दौर’ था। इसके साथ ही एक स्पेशल नोट में कहा गया है कि ‘इतिहास को समझना जरूरी है, लेकिन उसकी वजह से आज के लोगों को दोष नहीं देना चाहिए’। इस किताब का नाम है ‘एक्सप्लोरिंग सोसायटी- इंडिया एंज्ञ बियोंड’ और इसे इस हफ्ते ही स्कूलों में पढ़ाने के लिए जारी किया गया है।
इससे पहले मुगलों और दिल्ली सल्तनत के बारे में जानकारी सातवीं क्लास में दी जाती थी, लेकिन अब नए सिलेबस में यह सब आठवीं में लाया गया है। नई किताब में 13वीं से 17वीं शताब्दी तक के भारतीय इतिहास को कवर करने वाले चैप्टर ‘भारत के राजनीतिक मानचित्र का पुनर्निर्माण’ में दिल्ली सल्तनत के उत्थान और पतन और उसके प्रतिरोध, विजयनगर साम्राज्य, मुगलों और उनके प्रतिरोध और सिखों के उत्थान पर प्रकाश डाला गया है। इसमें सल्तनत काल को राजनीतिक अस्थिरता और सैन्य अभियानों से भरा बताया गया है। सल्तनत और मुगलों पर आधारित खंडों में मंदिरों पर हमलों और कुछ शासकों की क्रूरता के कई संदर्भ हैं, जिनमें से किसी का भी उल्लेख कक्षा सातवीं की उस पुरानी एनसीईआरटी पुस्तक में नहीं है, जिसमें छात्रों को इतिहास के इस काल के बारे में बताया गया था।
किताब में विशेष नोट
किताब में एक विशेष चेतावनी में कहा गया है कि इतिहास को समझना जरूरी है, लेकिन उसकी वजह से आज के लोगों को दोष नहीं देना चाहिए।
: *71 दवाओं की कीमतों में संशोधन, इन गंभीर बीमारियोंं के मरीजों को मिलेगी राहत*
डायबिटीज-कैंसर मरीजों को राहत, नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने तय किए दाम
एनपीपीए ने जारी की नोटिफिकेशन लोगों को उचित रेट पर मिलेंगी दवाइयां
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से 71 आवश्यक दवाओं की अधिकतम खुदरा कीमतें संशोधित कर दी हैं। इनमें कैंसर, डायबिटीज, अल्सर और गंभीर संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं। एनपीपीए ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। नई व्यवस्था के तहत दवा निर्माता कंपनियां तब ही जीएसटी जोड़ सकेंगी, जब उन्होंने उस दवा की कीमत पर जीएसटी जमा किया हो या जमा करना बाकी हो। एनपीपीए द्वारा जारी सूची में कैंसर की दवाओं पर खास फोकस किया गया है। उदाहरण के लिए रिलायंस लाइफ साइंसेज की ट्रास्टुजुमाब इंजेक्शन, जो ब्रेस्ट और पेट के कैंसर के इलाज में काम आती है, अब 11,966 प्रति वायल की दर से उपलब्ध होगी।
वहीं, टॉरंट फार्मास्यूटिकल्स की पेप्टिक अल्सर की तीन दवाओं के संयोजन से बनी टैबलेट 162.50 प्रति टैबलेट में मिलेगी। गंभीर संक्रमण के इलाज में काम आने वाली एक कॉम्बीपैक दवा 626 प्रति वायल और एक अन्य दवा 515.50 प्रति वायल की दर से बेची जाएगी। डायबिटीज की दवाओं की कीमतों में भी संशोधन किया गया है। एनपीपीए के नोटिफिकेशन में 25 एंटीडायबिटिक दवाओं की नई कीमतें तय की गई हैं, जिनमें सिटाग्लिप्टिन और एम्पाग्लिफ्लोजिन वाले कई कॉम्बिनेशन शामिल हैं। इससे डायबिटीज के मरीजों को किफायती दरों पर दवाएं मिलने में मदद मिलेगी। बता दें कि फरवरी में एनपीपीए ने निर्देश जारी किए थे कि सभी दवा निर्माता अपनी नई कीमतों की सूची राज्य ड्रग कंट्रोलर, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और सरकार के पास भेजें। इसके अलावा हर दवा विक्रेता और डीलर को यह नई सूची अपनी दुकान या कार्यालय में ऐसी जगह लगानी होगी, जहां ग्राहक आसानी से उसे पढ़ सकें। यह नियम ऑनलाइन दवा विक्रेताओं पर भी लागू होगा। एनपीपीए भारत में दवाओं की अधिकतम खुदरा कीमतें तय करने वाली संस्था है, ताकि जीवन रक्षक दवाएं सभी नागरिकों को उचित दर पर उपलब्ध हो सकें। नई कीमतों के लागू होने से कैंसर, डायबिटीज और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लाखों मरीजों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।
: *हिमाचल में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फर्जीबाड़ा, आयुर्वेदिक विभाग के कई डाक्टर शिकंजे में*
नौकरी पाने के लिए गलत तरीके से प्रमाणपत्र बनवाने की करतूत पकड़ी गई
विजिलेंस जांच में खुलासा
बिलासपुर, धर्मशाला, हमीरपुर और मंडी में जाली प्रमाणपत्रों से पाई नौकरी
जांच का दायरा बढ़ा, तो अन्य विभागों में भी निकलेंगे कई शातिर
हिमाचल प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों को लेकर एक बड़ा फर्जीबाड़ा सामने आया है, जिसने राज्य में हडक़ंप मचा दिया है। विजिलेंस जांच में खुलासा हुआ है कि कई अपात्र व्यक्तियों ने फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल कर ली। इनमें से कुछ तो आयुर्वेदिक विभाग में डाक्टर के पद पर तैनात हो गए हैं। इतना ही नहीं, जांच आगे बढ़ी तो अन्य विभागों में भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने आयुर्वेदिक विभाग में मंडी, धर्मशाला, हमीरपुर और बिलासपुर में फर्जी दस्तावेज बनाने और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप में केस दर्ज कर लिए हैं। सूत्रों के अनुसार, इनमें से तीन मामलों को तो स्वीकृति भी मिल चुकी है, जिससे यह साफ है कि जांच की आंच अब तेजी से आगे बढ़ेगी।
यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को इस संबंध में शिकायत की। गहन जांच के बाद पता चला कि कुछ अभ्यार्थियों ने डाक्टर बनने के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए न केवल अपनी पारिवारिक आय छिपाई, बल्कि कुछ ऐसे भी थे जो पहले से ही किसी अन्य सरकारी सेवा में कार्यरत थे। यह सीधे तौर पर पात्रता मानदंडों का उल्लंघन है, क्योंकि यह लाभ केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जा सकता है, जिनके परिवार में सरकारी सेवा में कोई नहीं हैं और जिनकी पारिवारिक आय निर्धारित सीमा से कम है। उल्लेखनीय है कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं। इस फजीबाड़े ने इस महत्त्वपूर्ण आरक्षण प्रणाली की पारदर्शिता और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विजिलेंस की यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि इस तरह के कदाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी गलत प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल करने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अधिकारी भी जांच के दायरे में
इस पूरे प्रकरण में केवल ये डाक्टर ही नहीं, बल्कि उन अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी कटघरे में आ गई है, जिन्होंने आंखें मूंदकर ये फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी किए। विजिलेंस इस जांच को आगे बढ़ा रही है और ऐसी संभावना है कि आने वाले समय में प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी भी कानून के शिकंजे में आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार फर्जीबाड़े के इस मामले में सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा में पांच, मंडी में चार, हमीरपुर में चार और बिलासपुर में एक केस दर्ज किया गया है। इन आयुर्वेदिक विभाग के कर्मियों की तैनाती 2022 में बैचवाइज आधार पर हुई थी।
: *Himachal Weather : आज इन सात जिलों के लिए येलो अलर्ट, मानसून से अब तक 883 करोड़ का नुकसान*
21-22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट
आज सात जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 21 व 22 जुलाई को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। इस दिन प्रदेश के कई इलाकों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। इससे पूर्व यहां 17 जुलाई के लिए सात जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है। इन जिलों के अधिकांश स्थानों पर काफी बारिश होने की संभावना जताई गई है। उधर, राज्य में मानसून से अभी तक 883.15 करोड़ रूपए का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में इस मॉनसून की वजह से 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग अभी भी लापता हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई को प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। वहीं 18 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिला में यलो अलर्ट रहेगा। 19 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में भारी बारिश हो सकती है। 20 जुलाई को केवल सिरमौर में ही बारिश बताई गई है । 21 व 22 जिलों के अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट कई स्थानों के लिए है।
: *पुरानी वीडियो ने रोके सैलानियों के कदम, मनाली-लेह रूट पर थमे सैलानियों के कदम*
मनाली से लेह तक का सफर अब सिर्फ रोमांचक नहीं, बल्कि आरामदायक भी हो गया है। परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही नियमित बस सेवा में सवार यात्रियों के लिए यह यात्रा एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई है। बर्फीली वादियों, ऊंचे दर्रों और घाटियों से होकर गुजरती यह बस न केवल पर्यटकों को गंतव्य तक पहुंचाती है, बल्कि रास्ते में हिमालय की अनुपम छटा का भी साक्षी बनाती है। बता दें कि परिवहन निगम की यह सेवा हर साल गर्मियों में हजारों पर्यटकों को सुरक्षित और सुंदर यात्रा अनुभव देने में सफल रहती है। साहसिक यात्रा और प्राकृतिक सौंदर्य का यह मेल निश्चित ही यात्रियों के दिल में हमेशा के लिए बस जाता है। वहीं लेह घूमने का शौक रखने वाले यात्रियों की संख्या भी अब यहां काफी कम हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों कुल्लू के सैंज घाटी में बाढ़ से हुए नुकसान के बाद से और मंडी में आई आपदा के बाद से सैलानियों की संख्या घटते ही यहां दिल्ली-मनाली-सेह जाने वाले सैलानियों की संंख्या में भी कमी दर्ज की जा रही है। बुधवार को मनाली से लेह के लिए गई बस सेवा में केवल 25 यात्रियों ने ही सफर किया है। परिवहन निगम के आरएम अंशित शर्मा ने कहा कि मनाली से बसें प्रात: 4 से 5 बजे के बीच रवाना होती हैं। यात्रा अवधि यह यात्रा लगभग 12 से 15 घंटे की होती है, जो सडक़ की स्थिति और मौसम पर निर्भर करती है। (एचडीएम)
आनंद में बदला सफर
कुल्लू निवासी रमेश ठाकुर, योगराज, प्रकाश ठाकुर जो पहली बार इस मार्ग से लेह गए थे, का कहना है कि इससे पहले हमने इस यात्रा को लेकर घबराहट महसूस की थी। निगम की बस में सफर इतना आरामदायक रहा कि पूरा सफर आनंद में बदल गया। युवाओं की मानें तो सैलानियों की संख्या भी काफी कम हो गई है, जो बस में देखने को मिला है।
एचपीटीडीसी की टैम्पो टै्रवलर सेवा भी उपलब्ध
मनाली से लेह जाने वालों के लिए हिमाचल परिवहन निगम के अलावा एचपीटीडीसी की टैम्पो टै्रवलर भी यहां उपलब्ध है, जो कि एक दिन छोड़ कर मनाली से लेह का सफर तय करवाती है। सुबह पांच बजे मनाली से यह टैम्पो ट्रैवलर सेवा रहती है और शाम करीब छह बजे यानी 11 घंटे के बीच में लेह तक यात्रियों को पहुंचा देती है।
: *चीन-पाकिस्तान और तु्र्की का घमंड तोड़ेगा भारत, ये नया एयर डिफेंस सिस्टम चटाएगा धूल*
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन, पाकिस्तान और तुर्की की तिकड़ी को पूरी दुनिया ने देखा। चीनी विमानों और तुर्की के ड्रोन की मदद से पाकिस्तान भारत पर हमले की कोशिश करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका। अब भारत ने बुधवार को एक नए एयर डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक ट्रायल कर लिया है। यह भारत का मेड इन इंडिया एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे डीआरडीओ ने बनाया है। आकाश प्राइम नामक एयर डिफेंस सिस्टम का 15 हजार फुट की ऊंचाई पर लद्दाख सेक्टर में सक्सेसफुल ट्रायल किया गया।
इस नए डिफेंस सिस्टम की सफलता के बाद अब भविष्य में कोई भी दुश्मन देश, भारत पर आंख उठाने की कोशिश भी करता है, तो उसकी हार होना तय है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षणों के दौरान, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों ने अत्यंत ऊंचाई वाले क्षेत्र में तेज गति से चलने वाले लक्ष्य विमानों पर दो सीधे प्रहार किए। आकाश प्राइम सिस्टम भारतीय सेना में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी और चौथी रेजिमेंट का गठन करेगी। इस सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीनी विमानों और तुर्की ड्रोनों का उपयोग करके पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों को विफल करने में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
: *Himachal Weather : आज इन सात जिलों के लिए येलो अलर्ट, मानसून से अब तक 883 करोड़ का नुकसान*
21-22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट
आज सात जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 21 व 22 जुलाई को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। इस दिन प्रदेश के कई इलाकों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। इससे पूर्व यहां 17 जुलाई के लिए सात जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है। इन जिलों के अधिकांश स्थानों पर काफी बारिश होने की संभावना जताई गई है। उधर, राज्य में मानसून से अभी तक 883.15 करोड़ रूपए का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में इस मॉनसून की वजह से 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग अभी भी लापता हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई को प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। वहीं 18 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिला में यलो अलर्ट रहेगा। 19 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में भारी बारिश हो सकती है। 20 जुलाई को केवल सिरमौर में ही बारिश बताई गई है । 21 व 22 जिलों के अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट कई स्थानों के लिए है।
: *HP TGT Recruitment : राज्य चयन आयोग को अब तक मिले 63,750 आवेदन, जानें अंतिम तिथि*
937 पदों पर होनी है भर्ती, 31 जुलाई तक कर पाएंगे अप्लाई
शिक्षा विभाग में टीजीटी के 937 पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आयोग ने दूसरी बार बढ़ा दिया है। वहीं आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभ्यर्थियों के इस उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक आयोग को 63,750 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से अभी तक 63, 227 अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क भी जमा करवा दिया है। बता दें कि पहले आवेदन की लास्ट डेट तीन जुलाई थी, जिसे 17 जुलाई तक बढ़ाया गया था, लेकिन गत दिवस अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी गई है।
ऐसे में माना जा रहा है कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा। वहीं ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) की बात करें, तो आयोग के पोर्टल पर अब तक 97,139 पंजीकरण हो चुके हैं। सबसे अधिक 37,679 आवेदन टीजीटी (आट्र्स) के लिए आए हैं। वहीं नॉन-मेडिकल के लिए 13,813 ने, जबकि मेडिकल के लिए 11,735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बता दें कि आयोग की ओर से नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि इन 937 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा आर एंड पी नियमों के तहत स्नातक स्तर की होगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) द्वारा पिछले महीने टीजीटी के 937 पदों की भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें टीजीटी आट्र्स के 437, टीजीटी नॉन मेडिकल के 343 पद और टीजीटी मेडिकल के 169 पद भरे जाने हैं। उधर, अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अब तक परीक्षा का सिलेबस जारी नहीं किया गया है। इससे उम्मीदवारों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
आवेदन स्टेटस
कुल आवेदन : 63,750
टीजीटी आट्र्स : 37,679
नॉन-मेडिकल : 13,813
मेडिकल : 11,735
बरसात में नेटवर्क की दिक्कत और अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए कमीशन के समक्ष विषय रखा गया था। अब आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई की गई है। अब तक 63,750 आवेदन ऑनलाइन हुए हैं। डेट बढ़ाई है तो यह आंकड़ा और बढऩे की संभावना है।
डा. विक्रम महाजन, सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग
: *Himachal Ki Awaz : इंदौरा में इवेंट का हिस्सा बनने उमड़े प्रतिभागी, दिखा जो*
‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ पावर्ड बाय अरनी यूनिवर्सिटी का कारवां बुधवार को अरनी यूनिवर्सिटी के प्रांगण में पहुंचा। आरनी यूनिवर्सिटी में ‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ ऑडिशन में जूनियर और सीनियर गु्रप में प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई। ऑडिशन के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में अरनी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. विवेक सिंह मौजूद रहे। इस दौरान प्रतिभागियों ने हिंदी, पहाड़ी, सूफी गीतों सहित भजन गाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। निर्णायक मंडल में शामिल हिमाचल के प्रसिद्ध गायक अक्षय ने ऑडिशन के दौरान हुनर को परखा। ‘हिमाचल की आवाज सीजन-10 ऑडिशन में जूनियर कैटागरी में आठ से 16 साल आयु वर्ग के बच्चे व किशोर भाग ले रहे हैं। वहीं, सीनियर गु्रप में 17 साल से अधिकतम आयु के प्रतिभागी दमखम दिखा रहे हैं। ऑडिशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जूनियर व सीनियर केटागीरी के प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल के लिए होगा। सेमीफाइनल से ग्रैंड फिनाले में प्रवेश मिलेगा। ग्रैंड फिनाले में विजेताओं पर इनामों के साथ ही गीत-संगीत के क्षेत्र में बड़े मुकाम के दरवाजे भी खुलेंगे। जूनियर व सीनियर वर्ग के विनर ग्रेड फिनाले में अलग-अलग चुने जाएंगे। (एचडीएम)
‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयास सराहनीय
अरनी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. विवेक सिंह ने कहा कि हिमाचल की आवाज जैसे मंच उपलब्ध करवाना ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ का सराहनीय कदम है। दिव्य हिमाचल प्रदेश के कोन-कोने से टेलेंट की खोज कर उन्हें मुकाम तक पहुंचाने के लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां ऑडिशन देने आए जूनियर व सीनियर केटागरी के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी धन्यवाद करता हूं कि वे अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए हर मंच पर उनका हौसला बढ़ाने के लिए साथ हैं। मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि इन बच्चों के सपनों को पूरा करने में इनके अभिभावकों के साथ-साथ अरनी यूनिवर्सिटी भी सहयोगी है।
: *Japan Open 2025 : सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन दूसरे दौर में, पीवी सिंधु बाहर*
कोरियाई खिलाड़ी ने दी मात
जापान ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु टोक्यो में हो रहे जापान ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें कोरिया की सिम यू-जिन ने लगातार दो गेम में हरा दिया। 37 मिनट तक चले इस मैच में दोनों ही गेम में कोरियाई खिलाड़ी हावी रहीं। उन्होंने पहले गेम में 21-15 और दूसरे में 21-14 से हराया। मेंस डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी राउंड-16 में पहुंच गई है। वहीं मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन टूर्नामेंट के राउंड-16 में पहुंच गए हैं।
भारतीय जोड़ी दोनों गेम में हावी
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बुधवार को मेंस डबल्स मैच में कि डोंग-जू और कांग मिन ह्युक की जोड़ी को 21-18 21-10 से हराकर अगले राउंड में अपना स्थान पक्का कर लिया। यह मैच 40 मिनट तक चला। दोनों ही गेम में रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी कोरियाई खिलाडिय़ों पर हावी रही।
लक्ष्य सेन ने वांग जिनसेंग को हराया
लक्ष्य सेन ने पहले राउंड में चीनी खिलाड़ी वांग जिनसेंग को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। उन्होंने चीनी खिलाड़ी को 21-11, 21-18 से हराया। वहीं वूमंस डबल्स रुतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की जोड़ी मंगलवार को शुरुआती दौर में ही जापान की कोकोना इशिकावा और मायको कावाज़ोई से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई।
: *प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना : कांगड़ा-चंबा के इतने गांव जुड़ेंगे सडक़ से*
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना चार में डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी
चंबा जिला को 639 करोड़, कांगड़ा जिला को 46 करोड़ की दरकार
250 आबादी वाले गांवों को बनेगी सडक़ें; चंबा के 66, कांगड़ा के दस शामिल
प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा व चंबा के अति दुर्गम 77 गांवों को सडक़ों से जुडऩे की आखिर उम्मीद जग गई है। इसमें जिला चंबा को 66 सडक़ों से अनछुए गांवों को 639 करोड़ व कांगड़ा को 46 करोड़ के बजट की दरकार है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई)चार में लोक निर्माण विभाग कांगड़ा-चंबा नोर्थ जोन की ओर से केंद्र को डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर तैयार कर अंतिम स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। अब केंद्र की ओर से उक्त 77 सडक़ मार्गों के लिए बजट प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद जल्द ही इसी वर्ष के लक्ष्य के तहत उक्त सडक़ों के माध्यम से अनछुए गांवों को सडक़ सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसमें अहम है कि इसमें इस बार मात्र 250 आबादी वाले गांवों को सडक़ें बनाने के लिए चयनित किया गया है।
उक्त सडक़ मार्गों को तैयार करने के लिए विभाग की ओर से फोरेस्ट क्लियरेंस व मालिकाना हक वाली निजी जमीन की म्युटेशन भी पहले ही विभाग के नाम कर ली गई है। अब केंद्र को विस्तार से औपचारिक्ताओं को पूरा करने के बाद डीपीआर भेजी गई है। ऐसे में अब बजट अप्रूवल मिलने के बाद इसी वर्ष उक्त 77 सडक़ मार्गों के लिए कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो सकेगा। अब केंद्र सरकार से कभी भी बजट प्रदान किया जा सकता है। इससे इसी वर्ष उक्त 77 सडक़ों के माध्यम से गांवों को सडक़ से जोडऩे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पीएमजीएसवाई-चार में 250 आबादी वाले सडक़ सुविधा से वंचित कांगड़ा-चंबा के 77 गांवों की डीपीआर बजट के अंतिम अप्रूवल के लिए केंद्र को भेजे गए हैं। जल्द ही केंद्र से बजट की सहमति मिलने पर बजट जारी होने पर वंचित गांवों को सडक़ सुविधा मिल पाएगी
ई. विकास सूद, मुख्य अभियंता कांगड़ा-चंबा नोर्थ जोन
: *रेरा कार्यालय धर्मशाला शिफ्ट करने पर लगी रोक, जानिए क्या रहा कारण*
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) कार्यालय को धर्मशाला शिफ्ट करने पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा ने जनहित याचिका में अंतरिम राहत को लेकर दायर आवेदन की सुनवाई के पश्चात यह आदेश जारी किए। प्रार्थी ने आवेदन में कहा है कि सरकार केवल नीति निर्धारक होने के नाते इस कार्यालय को धर्मशाला शिफ्ट करने पर तुली हुई है, जबकि सरकार के पास एक भी ऐसा तर्कसंगत कारण नहीं है, जिस कारण यह कार्यालय धर्मशाला शिफ्ट किया जाए।
प्रार्थी का कहना है कि यदि रेरा कार्यालय को धर्मशाला शिफ्ट किया जाता है, तो अधिकांश भर्तियां नए सिरे से करनी पड़ेंगी और नए कर्मी रेरा कार्यालय के कार्यों में पारंगत न होने के कारण अथॉरिटी के मकसद को पूरा नहीं कर पाएंगे। कोर्ट को बताया गया कि रेरा कार्यालय में अधिकतर कर्मी आउटसोर्स पर कार्यरत हैं और उन्हें कार्यालय शिफ्ट होने पर विस्थापित होना पड़ेगा।
: *18 जुलाई से सक्रिय होगा एग्री मशीनरी पोर्टल, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए करें आवेदन*
कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसानों को आधुनिक मशीनरी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा एग्री मशीनरी पोर्टल 18 जुलाई, 2025 को दोपहर 12 बजे से सक्रिय किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश के किसान विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अनुदान हेतु आवेदन कर सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि कृषि कार्यों के मशीनीकरण से किसानों की कार्यक्षमता एवं आमदनी बढ़ती है, लागत में कमी आती है और उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार होता है। कृषि विभाग का उद्देश्य किसानों को नई, आधुनिक और उन्नत किस्म की कृषि मशीनरी व उपकरण उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों और छोटे खेतों को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों के अनुकूल कृषि यंत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को ट्रैक्टर, पावर टिल्लर, पावर वीडर और अन्य कृषि उपकरण www.ijjchruddha.in. पोर्टल के माध्यम से अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे केवल केंद्र सरकार से पंजीकृत फर्मों तथा स्वीकृत मॉडल की मशीनरी की खरीद करें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानों को आधुनिक मशीनरी के माध्यम से खेती को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने किसानों से इस पोर्टल का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
: *HP Weather: हिमाचल में मानसून का कहर जारी, अब तक 106 लोगों की मौत, 35 अभी भी लापता*
हिमाचल प्रदेश के अनेक हिस्सों में मानसूनी बारिश का कहर जारी है और आज कुछ लापता लोगों के शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 106 हो गयी। अभी भी कम से कम 35 लोग लापता हैं। इस बीच भारी वर्षा के कारण राज्य बुनियादी ढांचे और संपत्ति को हुए व्यापक नुकसान से जूझ रहा है। पिछले 26 दिनों में यहां 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। इस बीच बुधवार को यह संकट और गहरा गया जब एसजेवीएनएल ने 1500 मेगावाट क्षमता वाले नाथपा झाकड़ी बांध के द्वार खोल दिए और सतलुज नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ दिया।
अधिकारियों ने बढ़ते जलस्तर के कारण लोगों से नदी किनारों से दूर रहने का आग्रह किया है। एसजेवीएनएल द्वारा जनहित में जारी एक अलर्ट में लोगों को कहा गया है “सतलुज नदी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।” भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटों में शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने राज्य के कई इलाकों को तबाह कर दिया है। कोठी में 44 मिमी और जट्टन बैराज में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। नरकंडा में 39 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलीं हैं। इस बीच राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार मानसूनी प्रकोप ने राज्य की 257 प्रमुख सड़कों को प्रभावित किया है। इससे राष्ट्रीय राजमार्गों के कई हिस्से क्षतिग्रस्त या अवरुद्ध हो गए हैं और पूरे राज्य में 15 पुल बह गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग तीन, पांच और 505 सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और इनकी मरम्मत का काम जारी है।
मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से व्यापक क्षति हुई है। अकेले मंडी में सबसे अधिक संपत्ति का नुकसान हुआ है जहां 599 घर और 277 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। क्षेत्र में 482 मवेशी मारे गए हैं जबकि छह पुल नष्ट हो गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा राहत और बचाव अभियान जारी है।
राज्य में 20 जून से अब तक 22 बार बादल फटने की घटनाएं, 18 बार भूस्खलन और 31 बार अचानक बाढ़ आ चुकी हैं। कांगड़ा में खनियारा खड्ड में अचानक आई बाढ़ में कई मज़दूर बह गए। यहां सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई लापता बताए गए हैं। राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और जहाँ तक हो सके घरों में ही रहें क्योंकि अगले कुछ दिनों में कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।
: *हिमाचल के इस फोरलेन पर थमेगी वाहनों की स्पीड, पुलिस प्रशासन ने लगाए 40 बैरिकेड्स*
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने एक नई पहल की है। पुलिस प्रशासन ने बिलासपुर जिला के अधीन आने वाले फोरलेन की तीन प्रमुख जगहों पर जिग जैग टाइप में करीब 40 बैरिकेड्स लगाए हैं। साथ ही यातायात नियमों की पालना करने के नियम भी अंकित किए गए हैं। इसमें हिमाचल के प्रवेश द्वार पर कैंचीमोड़ के पास और बलोह बैरियर के पास 32 बैरिकेड्स लगाए गए हैं। इन दोनों जगहों पर फोरलेन के दोनों तरफ 8-8 बैरिकेड््स स्थापित हुए हैं। इसके अलावा मंडी-भराड़ी फोरलेन पर 8 बैरिकेड्स लगे हैं। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि वाहनों की स्पीड कम करने के उद्देश्य से यह बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
: *Kangra: सिद्धपुरघाड़ में सेंधमारी, रिटायर कैप्टन के घर से 80 हजार की नकदी ले उड़े शातिर*
जवाली। ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड़ के वार्ड नंबर दो में मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल कुमार ने बताया कि हमारा भाई स्वर्ण सिंह सेना से बतौर कैप्टन रिटायर हैं। वह अपनी पत्नी सत्या देवी का ईलाज करवाने के लिए लगभग डेढ़ माह से दिल्ली मैं है। कमल कुमार ने बताया कि मकान की देखभाल के लिए हमें कहा गया है। उन्होंने बताया कि मेरे भाई स्वर्ण सिंह ने मुझे फोन करके बताया कि कैंटीन का कार्ड बनवाने के लिए कुछ कागज चाहिए जिसके लिए मैं आपको सुबह वीडियो कॉल करूंगा।
बुधवार सुबह जब मेरा बेटा अखिल चंबियाल घर गया तो घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। अखिल ने मुझे इसके बारे में बताया तो हम अंदर गए। अंदर अलमारी खुली पड़ी थी और समान बैड सहित नीचे बिखरा पड़ा था। उसी समय अपने भाई कैप्टन स्वर्ण सिंह को जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि घर की अलमारी में लगभग 80 हजार रुपए नकद रखे हुए हैं। अलमारी के पास गए तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा चोर 80 हजार रुपए की नकद राशि को ले गए हैं। इसके अलावा क्या-क्या चोरी हुआ है यह तो मालिक स्वयं आकर बता पाएंगे।
कमल कुमार ने इसकी सूचना पंचायत उपप्रधान महेश कुमार चंबियाल को दी। उन्होंने पुलिस थाना जवाली को सूचित कर दिया। जवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना को लेकर डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज किए हैं तथा आगामी जांच की जा रही है।
: *सावधान! सतलुज नदी से दूर रहें लोग, नाथपा-झाखड़ी बांध से छोड़ा जा रहा है पानी*
सतलुज नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है। ऐसे में सतलुज नदी के किनारे जाना जोखिम भरा हो सकता है। रामपुर के नाथपा-झाकड़ी बांध में जल प्रवाह बढऩे के चलते प्रशासन ने लोगों को नदी से उचित दूरी बनाए रखने का आह्वान किया है। साथ ही विकास खंड कार्यालय, पुलिस, राजस्व और एनएचएआई के अधिकारियों से जागरुकता फैलाने और लोगों को सतर्क करने की अपील की है। आज सुबह से रेडियल गेट के माध्यम से लगभग 50 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। नाथपा बांध से बहाव में कुल संभावित डिस्चार्ज करीब 124 क्यूमेक्स तक पहुंच सकता है। यदि जल प्रवाह और बढ़ा, तो अतिरिक्त पानी और भी छोड़ा जा सकता है।
जिला प्रशासन ने खंड विकास अधिकारी, पुलिस, राजस्व और राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आम लोगों को सतर्क करें कि वे सतलुज नदी के आसपास न जाएं, क्योंकि नाथपा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे जान-माल को खतरा हो सकता है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे स्वयं भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सतलुज नदी से दूर रहने की सलाह दें। किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बरतना आवश्यक है। लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता वाहन के माध्यम से लाउड स्पीकर से लोगों को सतलुज नदी से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
: 👇👇👇👇👇
हिमाचल में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फर्जीबाड़ा, आयुर्वेदिक विभाग के कई डाक्टर शिकंजे में
नौकरी पाने के लिए गलत तरीके से प्रमाणपत्र बनवाने की करतूत पकड़ी गई
विजिलेंस जांच में खुलासा
बिलासपुर, धर्मशाला, हमीरपुर और मंडी में जाली प्रमाणपत्रों से पाई नौकरी
जांच का दायरा बढ़ा, तो अन्य विभागों में भी निकलेंगे कई शातिर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों को लेकर एक बड़ा फर्जीबाड़ा सामने आया है, जिसने राज्य में हडक़ंप मचा दिया है। विजिलेंस जांच में खुलासा हुआ है कि कई अपात्र व्यक्तियों ने फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल कर ली। इनमें से कुछ तो आयुर्वेदिक विभाग में डाक्टर के पद पर तैनात हो गए हैं। इतना ही नहीं, जांच आगे बढ़ी तो अन्य विभागों में भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने आयुर्वेदिक विभाग में मंडी, धर्मशाला, हमीरपुर और बिलासपुर में फर्जी दस्तावेज बनाने और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप में केस दर्ज कर लिए हैं। सूत्रों के अनुसार, इनमें से तीन मामलों को तो स्वीकृति भी मिल चुकी है, जिससे यह साफ है कि जांच की आंच अब तेजी से आगे बढ़ेगी।
यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को इस संबंध में शिकायत की। गहन जांच के बाद पता चला कि कुछ अभ्यार्थियों ने डाक्टर बनने के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए न केवल अपनी पारिवारिक आय छिपाई, बल्कि कुछ ऐसे भी थे जो पहले से ही किसी अन्य सरकारी सेवा में कार्यरत थे। यह सीधे तौर पर पात्रता मानदंडों का उल्लंघन है, क्योंकि यह लाभ केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जा सकता है, जिनके परिवार में सरकारी सेवा में कोई नहीं हैं और जिनकी पारिवारिक आय निर्धारित सीमा से कम है। उल्लेखनीय है कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं। इस फजीबाड़े ने इस महत्त्वपूर्ण आरक्षण प्रणाली की पारदर्शिता और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विजिलेंस की यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि इस तरह के कदाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी गलत प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल करने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अधिकारी भी जांच के दायरे में
इस पूरे प्रकरण में केवल ये डाक्टर ही नहीं, बल्कि उन अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी कटघरे में आ गई है, जिन्होंने आंखें मूंदकर ये फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी किए। विजिलेंस इस जांच को आगे बढ़ा रही है और ऐसी संभावना है कि आने वाले समय में प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी भी कानून के शिकंजे में आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार फर्जीबाड़े के इस मामले में सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा में पांच, मंडी में चार, हमीरपुर में चार और बिलासपुर में एक केस दर्ज किया गया है। इन आयुर्वेदिक विभाग के कर्मियों की तैनाती 2022 में बैचवाइज आधार पर हुई थी।
: 👇👇👇👇
*प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना : कांगड़ा-चंबा के 77 गांव जुड़ेंगे सडक़ से*
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना चार में डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी
चंबा जिला को 639 करोड़, कांगड़ा जिला को 46 करोड़ की दरकार
250 आबादी वाले गांवों को बनेगी सडक़ें; चंबा के 66, कांगड़ा के दस शामिल
प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा व चंबा के अति दुर्गम 77 गांवों को सडक़ों से जुडऩे की आखिर उम्मीद जग गई है। इसमें जिला चंबा को 66 सडक़ों से अनछुए गांवों को 639 करोड़ व कांगड़ा को 46 करोड़ के बजट की दरकार है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई)चार में लोक निर्माण विभाग कांगड़ा-चंबा नोर्थ जोन की ओर से केंद्र को डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर तैयार कर अंतिम स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। अब केंद्र की ओर से उक्त 77 सडक़ मार्गों के लिए बजट प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद जल्द ही इसी वर्ष के लक्ष्य के तहत उक्त सडक़ों के माध्यम से अनछुए गांवों को सडक़ सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसमें अहम है कि इसमें इस बार मात्र 250 आबादी वाले गांवों को सडक़ें बनाने के लिए चयनित किया गया है।
उक्त सडक़ मार्गों को तैयार करने के लिए विभाग की ओर से फोरेस्ट क्लियरेंस व मालिकाना हक वाली निजी जमीन की म्युटेशन भी पहले ही विभाग के नाम कर ली गई है। अब केंद्र को विस्तार से औपचारिक्ताओं को पूरा करने के बाद डीपीआर भेजी गई है। ऐसे में अब बजट अप्रूवल मिलने के बाद इसी वर्ष उक्त 77 सडक़ मार्गों के लिए कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो सकेगा। अब केंद्र सरकार से कभी भी बजट प्रदान किया जा सकता है। इससे इसी वर्ष उक्त 77 सडक़ों के माध्यम से गांवों को सडक़ से जोडऩे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पीएमजीएसवाई-चार में 250 आबादी वाले सडक़ सुविधा से वंचित कांगड़ा-चंबा के 77 गांवों की डीपीआर बजट के अंतिम अप्रूवल के लिए केंद्र को भेजे गए हैं। जल्द ही केंद्र से बजट की सहमति मिलने पर बजट जारी होने पर वंचित गांवों को सडक़ सुविधा मिल पाएगी
ई. विकास सूद, मुख्य अभियंता कांगड़ा-चंबा नोर्थ जोन
What's Your Reaction?






