इस लीग में खेलेंगे IPL के 10 बड़े स्टार, ऑक्शन में ऋषभ पंत और हर्षित राणा पर भी लगेगी बंपर बोली!

Jul 10, 2025 - 22:03
 0  0
इस लीग में खेलेंगे IPL के 10 बड़े स्टार, ऑक्शन में ऋषभ पंत और हर्षित राणा पर भी लगेगी बंपर बोली!

10 IPL Stars In Delhi Premier League Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस सीजन में आईपीएल के 10 बड़े सितारे खेलते हुए दिख सकते हैं. इस साल ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा और हर्षित राणा जैसे आईपीएल के बेहतरीन खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑक्शन में होंगे. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पंत टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भी सभी की नजरें पंत पर होगी, इस लीग में भी पंत पर बड़ी बोली लग सकती है.

इस दिन होगा DPL का ऑक्शन, IPL के इन 10 बड़े खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन 6 और 7 जुलाई को होगा. जहां 6 जुलाई को पुरुष खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं 7 जुलाई को महिला खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.

इस साल पुरुष ऑक्शन में आईपीएल के 10 बड़े सितारे दिखेंगे. जिसमें पंत, ईशांत, हर्षित, प्रियांश आर्या, सुयश शर्मा, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह और अनुज रावत का नाम शामिल है.

इस बार 6 नहीं, 8 टीमें होंगी दिल्ली प्रीमियर लीग का हिस्सा

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. लेकिन इस सीजन में कुल 8 टीमें होंगी. दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की. पहली टीम, आउटर दिल्ली फ्रैंचाइजी को सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व वाली कंसोर्टियम ने हासिल किया. वहीं दूसरी टीम, नई दिल्ली फ्रैंचाइजी को भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड के बीच साझेदारी में ₹9.2 करोड़ में हासिल किया गया.

इन दो नई टीमों के अलावा पहले से ही इस लीग में, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लॉयंस शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-  IND vs ENG U19 2nd ODI: वैभव सूर्यवंशी की पारी बर्बाद, एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने की अच्छी बल्लेबाजी, एक ने लगाया शतक; जानिए दूसरे ODI में क्या हुआ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला