कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर ही विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास हो रहे : प्रह्लाद जोशी

Jul 14, 2025 - 08:19
 0  0
कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर ही विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास हो रहे : प्रह्लाद जोशी

कांग्रेस के एक विधायक की ओर से भाजपा पर कर्नाटक सरकार गिराने का आरोप लगाए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार (13 जुलाई, 2025) को पलटवार करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के मद्देनजर सत्तारूढ़ पार्टी में ही विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ के प्रयास हो रहे हैं.

कांग्रेस के एक विधायक ने दावा किया है कि भाजपा कर्नाटक में सरकार गिराने की योजना बना रही है और उसने केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से 55 विधायकों को निशाना बनाने के लिए एक सूची तैयार की है.

मुद्दों को भटकाने की साजिश

हुंगुंड से कांग्रेस विधायक विजयानंद कशप्पनवर ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को आरोप लगाया कि भाजपा ने 55 कांग्रेस विधायकों की सूची तैयार की है, ताकि अगर वे भाजपा में शामिल नहीं हुए तो उन पर ईडी या सीबीआई के छापे डलवाए जा सकें.

विजयानंद के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए जोशी ने कहा, ‘क्या उन्होंने (विजयानंद ने) ईडी की सूची में आने के लिए कुछ (गलत) किया है? जिन्होंने गलत किया है, वे ईडी की नजर में आएंगे, दूसरे नहीं. जो सही हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है और उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. 55 विधायकों का यह दावा मुद्दों को भटकाने की साजिश है.’

कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त शुरू

पत्रकारों से यहां बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने समर्थन जुटाने के लिए कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी है.

जोशी ने दावा किया, ‘सिद्धरमैया ने हाल ही में कहा था कि शिवकुमार के पास ज्यादा विधायकों का समर्थन नहीं है, इसलिए दोनों अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए अपने धनबल का इस्तेमाल कर रहे हैं. विधायकों को खरीदने के लिए तैयार दोनों ही लोग वहां (कांग्रेस में) मजबूत हैं, इसलिए हमारे (भाजपा) लिए वहां प्रयास करने का कोई मौका नहीं है और हम ऐसी चीजों में शामिल नहीं होना चाहते हैं.’

जनादेश है तो कार्यकाल पूरा करे कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा का आधिकारिक रुख जनादेश के विरुद्ध नहीं जाने का है. कांग्रेस को 5 साल का कार्यकाल पूरा करना चाहिए, क्योंकि उसके पास जनादेश है, लेकिन आंतरिक कलह के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए वे विधायकों से ऐसे बयान दिलवा रहे हैं कि भाजपा उनके 55 विधायकों को निशाना बना रही है.

ये भी पढ़ें:- 'पायलट को दोषी ठहराना बंद करें', अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर क्या बोले पूर्व AREB चीफ?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला