गाजा में पानी भर रहे लोगों पर इजरायल की स्ट्राइक, हमले में 19 की मौत, छह बच्चे भी शामिल

हमास के साथ सीजफायर की कोशिशों के बीच इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमले जारी हैं. इजरायल ने रविवार (13 जुलाई, 2025) को भी गाजा पट्टी में हमले किए. इन हमलों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, मरने वाले लोगों में छह बच्चे भी शामिल थे, जो वॉटर कलेक्शन पॉइंट पर मारे गए. वहीं, गाजा के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायल की ओर से यह हमला तब हुआ जब मध्यस्थ सीजफायर कराने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.
इजरायल और हमास के बीच पिछले 21 महीने से युद्ध जारी है. वहीं, इस युद्ध को रोकने और इजरायल के कुछ बंधकों को रिहा कराने के लिए हो रही बातचीत में अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पिछले सप्ताह अमेरिकी दौरे के दौरान वॉशिंगटन में थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की.
हालांकि, सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत के दौरान इजरायली सैनिकों की तैनाती पर एक नया विवाद खड़ा हो गया. इजरायल की ओर से उठाए गए इस कदम से सीजफायर समझौता होने की संभावना पर सवाल उठ रहे हैं.
युद्ध खत्म करने को लेकर इजरायल और हमास ने दिए बयान
इजरायल ने स्पष्ट किया है कि वह यह युद्ध तभी खत्म करेगा, जब हमास उसके सामने आत्मसमर्पण करेगा, अपने हथियारों का त्याग करेगा और अस्तित्व से पूरी तरह से गायब हो जाएगा. हमास ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. हमास का कहना है कि वह बचे हुए सभी 50 बंधकों को रिहा करने को तैयार है, जिनमें से आधे से कम के जिंदा होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसके बदले हमास इजरायल से युद्ध खत्म करने और इजरायली सेनाओं की संपूर्ण वापसी की मांग कर रहा है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया बयान
वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (13 जुलाई, 2025) को कहा, “इजरायल के साथ हो रहे युद्ध में अब तक 58,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय अपनी गिनती में आम नागरिकों और युद्ध के लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करता है, लेकिन मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं.
यह भी पढ़ेंः इस्लामिक आतंकियों ने मचाया कत्लेआम, 66 लोगों के चाकू से रेत दिए गले, मरने वालों में महिलाएं-बच्चे भी
What's Your Reaction?






