जिस राफेल ने चीरा पाकिस्तान का सीना! उसकी तारीफ कर रही खुद पाकिस्तानी एयरफोर्स, आसिम मुनीर को लगा शॉक!

Jul 14, 2025 - 08:20
 0  0
जिस राफेल ने चीरा पाकिस्तान का सीना! उसकी तारीफ कर रही खुद पाकिस्तानी एयरफोर्स, आसिम मुनीर को लगा शॉक!

Rafale Fighter Jet: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने जिस राफेल फाइटर जेट से पाकिस्तान में तबाही मचाई, उसकी पाक सेना और शहबाज शरीफ उसकी आलोचना कर रहे थे और दावा कर रहे थे कि उन्होंने तीन फाइटर जेट मार गिराए. इस बीच पाकिस्तान एयरफोर्स की ओर से राफेल फाइटर जेट की तारीफ की है. 

पाकिस्तान के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राफेल की तारीफ करते हुए कहा, 'यह सच नहीं है कि राफेल एक खराब विमान है. राफेल भी उतना ही शक्तिशाली है. एक बहुत ही शक्तिशाली विमान, अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए.' 

पाकिस्तान की ओर से भारत के सबसे अपडेटेड फाइटर जेट की तारीफ करना सामान्य बात नहीं है. हालांकि इसके पीछे की कई वजह भी सामने आई हैं कि आखिर पाकिस्तान ने क्यों राफेल की तारीफ की थी. राफेल भारतीय वायुसेना का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है. भारत ने 2016 में सरकार-से-सरकार सौदे के तहत फ्रांस से 36 राफेल खरीदे थे.

राफेल की तारीफ क्यों करने लगा पाकिस्तान?

दरअसल फ्रांस के जिस राफेल का भारत इस्तेमाल करता है, उसका इस्तेमाल उन देशों द्वारा भी किया जाता है, जिनके साथ पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध हैं. भारत की तरह कतर के पास भी 36 राफेल लड़ाकू विमान हैं. कतर ने सबसे पहले 2015 में 24 राफेल का ऑर्डर दिया था और उसके बाद 12 और राफेल लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दिया था.

दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश भी करने वाला है डील

इसी तरह मुस्लिम देश मिस्र के भी पाकिस्तान के साथ दोस्ताना संबंध हैं. उसके पास 54 राफेल फाइटर जेट हैं. मिस्र ने सबसे पहले 2015 में 24 राफेल का ऑर्डर दिया था और फिर 2021 में 30 और फाइटर जेट का ऑर्डर दिया था. संयुक्त अरब अमीरात जोकि OIC का सदस्य भी है. उसने भी साल 2021 में फ्रांस को 80 राफेल का ऑर्डर दिया था. इतना ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया ने भी फ्रांस के साथ राफेल फाइटर जेट की डील की है. उसे जल्द ही ये फाइटर जेट मिलने की उम्मीद है. 
 
फ्रांस के साथ पाकिस्तान ने भी की डिफेंस डील  

इसके अलावा पाकिस्तान के फ्रांस के साथ अच्छे संबंध रहे हैं और उसने कई डिफेंस डील भी की हैं. फ्रांस ने ही पाकिस्तान को मिराज III फाइटर बॉम्बर, मिराज V जेट, डेफ्ने-क्लास सबमरीन, हेलीकॉप्टर, अटलांटिक नेवल एयरक्राफ्ट और मिसाइलों समेत कई सैन्य सामान दिए हैं. हाल के कुछ सालों में भारत और फ्रांस के बीच अच्छे संबंध हुए हैं और भारत के साथ राफेल डील ने दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत किए हैं. हालांकि इस्लामाबाद पेरिस के साथ भी अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है. ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई हैं कि पाकिस्तान पेरिस के साथ कई और डील भी कर सकता है. 
 
राफेल के साथ मिलिट्री एक्सरसाइज कर चुका है पाकिस्तान 

पाकिस्तान ने कई मौकों पर ऐसे देशों के साथ मिलिट्री एक्सरसाइज की है, जिनके पास फ्रांस निर्मित राफेल फाइटर जेट हैं. सऊदी अरब में 'विक्ट्री स्पीयर 2025' के दौरान पाकिस्तान के JF-17, सऊदी के F-15, EF-2000, फ्रांस के राफेल और अमेरिका के F-16 फाइटर जेट्स ने भाग लिया था. साल 2024 में हुई एक्सरसाइज में भी JF-17 और राफेल शामिल हुए थे. 

यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने एक राफेल खो दिया क्योंकि...', Dassault Aviation के CEO ने पाकिस्तान का दावा किया खारिज

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला