ISRO में साइंटिस्ट और इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका, 14 जुलाई तक करें आवेदन

Jun 25, 2025 - 11:35
 0  0
ISRO में साइंटिस्ट और इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका, 14 जुलाई तक करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसरो ने साइंटिस्ट और इंजीनियर के 39 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जो भी उम्मीदवार अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है.

इसरो द्वारा ग्रुप-A कैटेगरी के तहत साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून से 14 जुलाई 2025 के बीच ISRO की वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

  • सिविल इंजीनियरिंग – 18 पद
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 10 पद
  • रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग – 9 पद
  • आर्किटेक्चर – 1 पद
  • ऑटोनॉमस बॉडी के तहत सिविल इंजीनियर – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE या B.Tech किया होना चाहिए और कम से कम 65% अंक हासिल किए होने चाहिए. इसके अलावा संबंधित विषय में विशेषज्ञता और निर्धारित योग्यताएं होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है (14 जुलाई 2025 तक). OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष और SC/ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन कैसे होगा?

पार्ट I में विषय से जुड़े 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी. पार्ट II में एप्टीट्यूड और एबिलिटी से संबंधित 15 प्रश्न होंगे, जिनमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:  JNU में फिर उठी अपनी एंट्रेंस परीक्षा की मांग, छात्रसंघ का आंदोलन तेज; जानें छात्रों की मांग और कुलपति का रुख

आवेदन कैसे करें?

  1. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.
  2. इसके बाद उम्मीदवार “Careers” सेक्शन में जाएं और रजिस्ट्रेशन करें
  3. फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  4. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  5. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें
  6. फिर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें

यह भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला