छोटे मियां के हाते में शनिवार रात एक बजे होजरी कारोबारी के घर घुसे नकाबपोश तीन बदमाशों ने बच्ची के पिस्टल लगाकर महिला के जेवरात और मोबाइल लूट लिया। महिलाओं के शोर मचाने पर इलाके के लोग जागे तो वह बैग छाेड़कर भाग गए।