आज आप जरूरतमंद सरकार और अन्य समारोह आयोजित हुआ आज के मुख्य सामाचार पर विचार विमर्श और अन्य वरिष्ठ पत्रकार सम्मेलन आयोजित हुआ

May 24, 2025 - 13:29
 0  1
आज आप जरूरतमंद सरकार और अन्य समारोह आयोजित हुआ आज के मुख्य सामाचार पर विचार विमर्श और अन्य वरिष्ठ पत्रकार सम्मेलन आयोजित हुआ

: *टैक्स शेयर और ग्रांट बढ़ाए वित्त आयोग, CM सुक्खू ने डा. अरविंद पनगढिय़ा को दिया नया मेमोरेंडम* 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डा. अरविंद पनगढिय़ा को दिया नया मेमोरेंडम

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को नई दिल्ली में वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढिय़ा से भेंट कर राज्य के लिए नई वित्तीय डिमांड रखी हैं। इस दौरान राज्य सरकार के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोग के समक्ष प्रस्तुति दी और एक अतिरिक्त ज्ञापन भी सौंपा। यह पहली बार हुआ है कि वित्त आयोग को एडिशनल मेमोरेंडम दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त आयोग हिमाचल के लिए टैक्स की होरिजेंटल डेवोल्यूशन में फॉर्मूला बदले और बर्फ से ढके क्षेत्र को भी फोरेस्ट एरिया माने। इससे टैक्स इवेल्युएशन फार्मूले में राज्य का हिस्सा 10 फीसदी से बढक़र 12.5 फीसदी हो जाएगा। सीएम ने कहा कि राजस्व घाटा अनुदान में हर साल कटौती करने का फार्मूला 15वें वित्त आयोग ने गलत दिया था। पिछले पांच वर्षों में राज्य को 37,119 करोड़ मिले, लेकिन वर्तमान वित्त वर्ष में यह राशि सबसे कम 3257 करोड़ है। वित्त आयोग यह सुनिश्चित करे कि अगले पांच वर्ष की अवधि में राज्य को 50000 करोड़ का रेवेन्यू डिफिसिट ग्रांट मिले। मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग से हिमाचल को ग्रीन फंड या ग्रीन बोनस देने की भी मांग की, जो देश के पर्यावरण और इकोलॉजिकल सेवाओं के लिए भरपाई के तौर पर होगा। हिमाचल ने सुझाव दिया है कि पहाड़ी राज्यों के लिए स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंस स्कीम में से 50000 करोड़ का फंड इसके लिए बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने हिमालयन क्षेत्र के लिए डिजास्टर रिस्क इंडेक्स में भी बदलाव करने को कहा, ताकि हिमाचल को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ में ज्यादा पैसे मिल सकें। एडिशनल मेमोरेंडम में यह मांग भी की गई है कि राज्य को ऋण के जाल से निकलने के लिए विशेष मदद आर्थिक पैकेज के तौर पर की जाए। उन्होंने कहा कि देश के पहाड़ी राज्य भौगोलिक दृष्टि से विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं, इसलिए उन्हें उनका उचित हक मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कमी के कारण राज्य को नुकसान हुआ है और इसके लिए राज्य को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। डा. पनगढिय़ा ने आश्वासन दिया कि आयोग राज्य के आग्रह पर विचार करेगा। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे। (एचडीएम)

: *Kangra News: सियासत में कांगड़ा के नेताओं की पकड़ कमजोर, साढ़े तीन दशकों से न मिला सीएम* 

15 विधायकों वाले जिला को साढ़े तीन दशकों से न मिला सीएम, न पार्टी अध्यक्ष

राजनीतिक तौर पर कांगडा हिमाचल का सबसे बड़ा जिला है। इस बड़े जिले से 15 विधायक हिमाचल विधानसभा के लिए निर्वाचित होते हैं। लेकिन राजनीतिक पकड़ में जिला कांगड़ा करीब साढ़े तीन दशकों से कमजोर दिखाई दे रहा है। क्षेत्रीय असंतुलन और कांगड़ा की राजनैतिक तौर पर अनदेखी के स्वर समय-समय पर सुनने को मिलते हैं। लेकिन हिमाचल की राजनीति का विश्लेषणात्मक अध्ययन करें तो शांता कुमार को छोडक़र न तो यहां से कोई मुख्यमंत्री बन सका है और न ही पार्टी अध्यक्ष। अब 35 वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन कांगड़ा जिला मुख्यमंत्री पद और भाजपा के अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर है। शिमला जिला जो तीसरे नंबर का जिला है, उसने दो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और ठाकुर रामलाल दिए और सिरमौर से हिमाचल प्रदेश के निर्माता माने जाने वाले डॉक्टर वाई एस परमार मुख्यमंत्री रहे हैं।

हमीरपुर से वर्तमान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हंै और इससे पहले प्रेम कुमार धूमल दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनकी विधानसभा में हार के चलते अवसर मंडी को मिला और प्रदेश की राजनीति में 10 विधायकों वाले दूसरे नंबर के जिले से जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री बने। बारीकी से अवलोकन किया जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं कि पूर्व सीएम शांता कुमार को यह पद उनके व्यक्तित्व के कारण हासिल हुए थे न कि बड़े जिले का प्रतिनिधित्व करने के कारण। वह आज से 35 वर्ष पूर्व भाजपा के अध्यक्ष थे, जो कांगडा जिला से संबंध रखते थे। जिला मंडी, ऊना, सिरमौर से दो-दो नेता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। सोलन, शिमला, बिलासपुर और कुल्लू से भी एक- एक नेता प्रदेश अध्यक्ष बन चुके हैं। ऐसी ही हालत कांग्रेस की है। कांग्रेस के नेता भी कांगड़ा का सरकार में मुखिया या पार्टी अध्यक्ष के तौर पर प्रतिनिधत्व नहीं कर पाए हैं। —एचडीएम

अध्यक्ष के लिए दोनों पार्टियां कर रहीं कसरत

इस बात का जिक्र करना इसलिए भी आवश्यक है कि अभी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करना है। ऐसे में कांगड़ा जिला को प्रतिनिधित्व का मौका मिलता है तो यह कांगड़ा के लिए बड़े सम्मान की बात होगी। अभी दोनों ही राजनीतिक दल प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को गुणा भाग कर रहे हैं, जिसमें कई नेताओं के नाम भी चर्चा में आ रहे हैं।

: *ग्रामीण क्षेत्र में भू-अधिग्रहण मुआवजा अब दोगुना, हाई कोर्ट ने रद्द की फैक्टर-वन वाली सरकार की अधिसूचना* 

हाई कोर्ट ने रद्द की फैक्टर-वन वाली हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना

हिमाचल हाई कोर्ट ने ग्रामीण क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण मुआवजा दोगुना करने के आदेश दिए हैं। सुन्नी डैम प्रभावितों की केस में न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने ये आदेश देते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना को भी रद्द कर दिया। यह अधिसूचना पहली अप्रैल, 2015 को जारी की गई थी, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण मुआवजे में फैक्टर वन लगाने को कहा था। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राइट टू फेयर कंपनसेशन एंड ट्रांसपेरेंसी इन लैंड एक्विजिशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट एक्ट 2013 की मूल भावना के खिलाफ राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन की थी। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र को भूमि अधिग्रहण मुआवजे में एक नहीं माना जा सकता, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि की कीमत कम होती है। अपने फैसले में खंडपीठ ने कहा कि राज्य सरकार की अधिसूचना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अन्याय हो रहा है।

इसलिए इस अधिसूचना को रद्द किया किया जाता है। याचिका कर्ताओं को राज्य सरकार फेक्टर-2 के हिसाब से 30 सितंबर 2025 से पहले सभी जरूरी लाभ जारी करे। यह फैसला बेशक सुन्नी डैम प्रभावितों के मामले में आया है, लेकिन राज्य सरकार ने 2015 से सभी सरकारी भूमि अधिग्रहण इसी अधिसूचना के अनुसार किये हैं। इसलिए इसी फैसले के आधार पर बाकी परियोजना प्रभावित भी कोर्ट से रिलीफ मांग सकते हैं। इसी अवधि में हिमाचल में बड़े फोरलेन बने हैं, जिनमें हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। इस फैसले के बाद राज्य सरकार पर अब बड़ी देनदारी बन सकती है।

: *AAP विधायक के घर विजिलेंस की रेड, सीएम मान बोले, अपना हो या पराया, किसी को बख्शा नहीं जाएगा* 

पंजाब के जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के घर और अन्य ठिकानों पर विजिलेंस कि रेड हुई है। यह एक्शन आप सरकार द्वारा अपने ही विधायक के खिलाफ लिया गया है। रेड के बाद विजीलेंस की टीम विधायक अरोड़ा को गिरफ्तार कर अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गई। विजिलेंस टीम ने बीते दिन सुबह 845 पर विधायक के अशोक नगर स्थित घर पर रेड की। जिसके बाद सुबह से लेकर 4 बजे तक उनसे पूछताछ की गई और लगभग 4 बजे विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार विधायक के पर्सनल असिस्टेंट को भी टीम ने हिरासत में लिया है। विधायक पर आरोप है कि जालंधर नगर निगम के जरिए उन्होंने लोगों को नोटिस भिजवाए। फिर रुपए लेकर नोटिसों को रफा दफा करा दिया। इस मामले में विधायक पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। वहीं सबंधित एरिया के एचएचओ ने जानकारी देते हुए कहा कि विजिलेंस की रेड पड़ी है हम यहाँ पर सुरक्षा के लिए तैनात हैं। गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होने हां में जवाब दिया और कहा कि विधायक को टीम गिरफ्तार कर यहाँ से ले गई है।

इससे आगे हम कुछ नहीं कह सकते। जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कड़े शब्दों में कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह कोई भी हो चाहे वह किसी भी पद पर हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक बार फिर आम जनता को पता चल गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भ्रष्टाचार कौन कर रहा है चाहे वह अपना हो या पराया अगर कोई भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ है।

: *किन्नौर की बेटी ने रचा इतिहास, बनीं, माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली विश्व की पहली दृष्टिहीन महिला* 

 यदि दृढ़ता और इच्छाशक्ति हो तो किसी भी चुनौती को आसानी से पार किया जा सकता है। इसी दृढ़ता और इच्छा शक्ति के बल पर किन्नौर जिला की चांगो गांव से संबंध रखने वाली 29 वर्षीय दृष्टिहीन पर्वतारोही छोंजिन अंगमो ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर विश्व की पहली दृष्टिहीन महिला बनने का इतिहास रचा है। छोंजिन अंगमो की इस बड़ी उपलब्धि पर आज उन का घर परिवार गांव सहित पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। काठमांडू ;नेपाल से वॉट्सएप call पर दिव्य हिमाचल से सीधी बात करते हुए छोंजिन अंगमो ने बताया कि मेरा सपना था कि एक दिन माउंट एबरेस्ट को फतह करना। इस सफलता के लिए उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का धन्यवाद किया जिसने उन्हें स्पांसर किया है।

बता दे कि छोंजिन अंगमो स्वयं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ही कार्यरत है। उन्होंने बताया कि अपने बैंक के सहायता से ही मैने अपने सपने को पूरा किया है। छोंजिन अंगमो ने पायनियर एवरेस्ट एक्सपीडिशन के तहत 19 मई 2025 की सुबह लगभग 8:34 बजे एवरेस्ट पर फतह हासिल की। इस अभियान में उन्हें उनके गाइड डांडू शेरपा और ओम गुरुंग ने सहायता की। यह भी बता दे कि दृढ़ संकल्प व इच्छाशक्ति के कारण ही छोंजिन अंगमो ने दृष्टिहीन होने के बावजूद इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है। उन की अब तक के जीवन काल में और भी कई ढेरों सारी उपलब्धियां है।

: *PMGSY: पीएम ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माण को लेकर केंद्र ने जारी किए नए आदेश* 

गिफ्ट डीड नहीं विभाग के नाम करनी होगी म्यूटेशन

बिना जमीन दिए नहीं बन पाएगी सडक़

चौथे चरण में बननी है 700 किलोमीटर सडक़ें

प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सडक़ निर्माण को लेकर केन्द्र सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत हिमाचल में सडक़ों का काम चौथे चरण में किया जाना है जिसके तीन चरण यहां लगभग पूरे हो चुके हैं। अभी तीसरे चरण का काम चल रहा है मगर भविष्य में केन्द्र सरकार चौथे चरण में हिमाचल को 700 किलोमीटर सडक़ों का तोहफा दे रही है। मगर इसमें साफ कहा गया है कि लोगों से जमीन ली जाए और उस जमीन की अब गिफ्ट डीड नहीं बल्कि म्यूटेशन करवाया जाएगा। यानि पहले जमीन की म्यूटेशन होगी उसके बाद ही सडक़ निर्माण का काम आगे बढ़ेगा। पहाड़ी प्रदेश में पीएमजीएसवाई की सडक़ों का निर्माण बिना जमीन दान किए नहीं हो सकता है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियां इस तरह की हैं कि जहां से सडक़ निकलेगी वहां पर लोगों की अपनी मलकियत आती है। ऐसे में सरकार इस जमीन का मुआवजा नहीं दे सकती। इस मुआवजे से बचने के लिए सरकार ने तय किया है कि जो भूमि मालिक जमीन को दान करेगा वहीं पर सडक़ आगे बढ़ सकेगी लेकिन अब यह निर्देश आए हैं कि केवल गिफ्ट डीड बनाने से काम नहीं चलेगा। जमीन की म्यूटेशन पहले विभाग के नाम पर होगी उसके बाद ही वहां पर सडक़ निर्माण का काम आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसे कई मामलों में देखा गया है कि गिफ्ट डीड होने के बाद भी विवाद हो जाता है। इस विवाद से बचने के लिए केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि जमीन की म्यूटेशन विभाग के नाम पर की जाए। जब यह म्यूटेशन होगी और जमीन विभाग के नाम पर आ जाएगी तभी इसपर काम बढ़ेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस तरह के निर्देश मिलने के बाद अब फील्ड को भी इसे सरकुलेट कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के चौथे चरण के तहत लगभग 700 किलोमीटर सडक़ों का निर्माण होना है।

वैसे राज्य सरकार यह प्रयास कर रही है कि केन्द्र सरकार 1500 किलोमीटर सडक़ों को इस प्रोजेक्ट के दायरे में लाए जिसके लिए लगातार बातचीत चल रही है। मगर अभी तक 700 किलोमीटर पर ही बात बनी है। इतने किलोमीटर सडक़ों की मैपिंग का काम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार इस मैपिंग के बाद कुछ क्षेत्रों का दौरा करने के लिए दिल्ली से विशेष टीम भी हिमाचल आएगी। केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नरेडा नामक एजैंसी को यह काम सौंप रखा है लिहाजा फिजिकली वैरिफिकेशन के लिए टीम ने यहां आना है। वह किन-किन एरिया का दौरा करेंगे अभी तक इसका कोई पता नहीं चल सका है। राज्य में पीएमजीएसवाई वरदान साबित हुआ है। इसके तहत छोटे छोटे गांवों तक सडक़ पहुंच चुकी है। हालांकि इसके पहले चरण के तहत अभी चार सडक़ों का काम पूरा नहीं हो पाया है मगर दूसरे व तीसरे चरण के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। इसमें कुछ क्षेत्रों में एक्सटेंशन केन्द्र सरकार ने दी है। बहरहाल यहां लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ङ्क्षसह पहले ही कह चुके हैं कि सडक़ बनानी है तो लोग अपनी जमीन को दान करें। मगर अब जमीन दान करने के साथ उसका म्यूटेशन भी करना होगा जिसके लिए हाल ही में दिल्ली से निर्देश आए हैं। यहां यह भी बता दें कि प्रदेश में सालों पहले से बनी सडक़ों जिनके लिए लोगों ने जमीन दान की थी अब उसका मुआवजा मांगा जा रहा है। ऐसे करीब 1600 मामले अदालतों में चले गए हैं जिसपर सरकार को कैबिनेट सब कमेटी बनानी पड़ी है। इसी तरह के मामलों में न केवल राज्य सरकार फंसी हुई है बल्कि केन्द्रीय मंत्रालयों को भी घेरा गया है। यही वजह है कि पहले जमीन की म्यूटेशन करवाए जाने के आदेश दिल्ली से आए हैं। पीएमजीएसवाई का काम हिमाचल में देख रहे अफसरों ने फील्ड को इस संबंध में सूचित कर दिया है और लोक निर्माण मंत्री के सामने भी स्थिति रखी है। अब देखना होगा कि इन शर्तों के बाद यहां चौथे चरण में कितनी सडक़ों का निर्माण हो सकेगा।

: *कॉलेज प्रिंसिपल पर लगे छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप, छात्र- छात्राओं का फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग* 

छात्रा के साथ छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल

छात्र- छात्राओं का फूटा गुस्सा, कार्रवाई की उठाई मांग

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मामले पर दो दिन में मांगी रिपोर्ट

हमारे समाज में शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है। क्यूंकि शिक्षक बच्चों के उनके भविष्य का रास्ता दिखता है। माँ -बाप की ऊँगली छोड़कर बचे शिक्षक का हाथ थाम लेते है। और माँ बाप भी अपने बाद एक शिक्षक पर सबसे ज्यादा भरोसा करते है क्यंकि उन्हें विशवास होता है की उनके बच्चे एक सुरक्षित हाथ में है। लेकिन क्या जिसे भगवान माना है वह हैवान बन सकता है , क्या जहाँ बच्चे अपना भविष्य बनाने जाते है वहां उनका भविष्य खराब किया जा रहा है ,क्या लड़कियां अब शिक्षण संस्थानों में भी सुरक्षित नहीं है। ये तमाम सवाल इसलिए उठ रहे है क्यूंकि एक कॉलेज के प्रिंसिपल पर आरोप लगा है छात्रा से छेड़खानी का। और ऐसे में ये मामला बहुत बड़ा हो जाता है क्यूंकि शिक्षण संसथान को मंदिर माना जाता है और इस मंदिर में जो छात्रों का मार्गदर्शन करते है उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है। ऐसे में इस तरह का आरोप लगना वो भी एक प्रिंसिपल पर , यह कोई छोटी बात नहीं है।

मामला हिमाचल प्रदेश के राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का है। इस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल पर कॉलेज की छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है। पुलिस ने पीडि़त छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। दरअसल ये बात तब उठी जब पिछले कल यानि की 22 मई को एक वीडियो वायरल हुआ। और इस वीडियो में जो देखा गया उसने हर किसी को हैरान कर दिया। वीडियो में देखा गया की अस्पताल में छात्रा भर्ती थी और उसके ऊपर कंबल ओढ़ा गया था जिसके बाद प्रिंसिपल कम्बल के अंदर हाथ डालकर उससे छेड़छाड़ कर रहा है। इसी दौरान किसी ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया। हलाकि यह वीडियो 2024 का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं ने गुरुवार रात को प्रदर्शन भी किया। छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल अक्सर लड़कियों को परेशान करता है। उन्हें अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकतें करता है। वह लड़कियों को गलत मैसेज भेजता है और कॉल भी करता है। जवाब न देने पर उन्हें धमकाया जाता है।

बता दें की प्रिंसिपल मोंगा मंडी के सुंदरनगर में भी तैनात रहा है। वहां पर उस पर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। कल वहां छात्रा की शिकायत की कॉपी बिलासपुर के बंदला कॉलेज में पहुंची। वीडियो वायरल होने और सुंदरनगर कॉलेज की शिकायत देखकर छात्र और छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन किया। रात करीब 11 बजे तक छात्र नारेबाजी करते रहे। और प्रिंसिपल का पुतला भी जलाया गया। बांदला पंचायत के प्रधान भी वहां पहुंचे और उन्होंने ने भी इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेने की बात कही है। पुलिस को भी इस बात की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले से संबद्ध कॉलेज निदेशक कम डायरेक्टर को पूछताछ के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया इस तरह का वीडियो वायरल होने के चलते और शिकायत मिलने के चलते पुलिस ने कॉलेज निदेशक कम डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन बाद में कॉलेज में हंगामा हो गया। पुलिस द्वारा पूछताछ भी की गई। अब पुलिस ने आईपीसी की धारा-354-ए के तहत मामला दर्ज किया। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत पहुंची थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर छात्रा से संबधित वीडियो वायरल हुआ था। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।

इस मामले पर तकनीकी शिक्षा मंत्री- राजेश धर्माणी का भी बड़ा बयान सामने आया है छेड़छाड़ मामले को लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कई आरोप लगाए है और अब स्टूडेंट्स कॉलेज निदेशक कम प्राचार्य को टर्मिनेट करने की मांग की कर रहे है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में जांच की जा रही है। क्यूंकि वीडियो 2024 का है ऐसे में सवाल ये भी है की आखिर इस वीडियो को 1 साल बाद को सामने लाया गया। अब पुलिस छानबीन में इन सब सवालों के जबाब मिल पाएंगे।

[: *HP Weather: 29 मई तक बारिश, ओलावृष्टि के साथ चमकेगी बिजली, तूफान चलने की आशंका* 

Himachal Weather:

मेघ गर्जना के साथ बिजली चमकेगी, तूफान चलने की आशंका

तेज धूप के बीच 38 डिग्री तक पहुंच गया पांवटा का पारा

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा दिनों में मौसम का रुख कुछ अलग ही है। जहां पर जब बारिश हो, तो वहां ठंडक हो जाती है, लेकिन बारिश जहां नहीं होती, वहां तेज धूप खिलती है। ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी होती है। राज्य के पांवटा साहिब में तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया है, जो कि शुक्रवार को 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं सबसे कम तापमान केलांग का 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है, उसके अनुसार 29 मई तक मौसम का रुख यूं ही बरकरार रहेगा, जिसमें कई स्थानों पर बारिश होगी, मेघ गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, तो कुछेक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।

कई इलाकों में न्यूनत्तम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी शिमला की बात करें, तो यहां पर रात को लोग उमस भरी गर्मी महसूस कर रहे हैं। 24, 27 व 29 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का संकेत दिया है। वहीं 24 मई को कुछ स्थानों पर तूफान चलने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। 25 मई से 29 तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा,कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला सोलन आदि क्षेत्रों में यलो अलर्ट रहेगा, जहां पर तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है। यहां पर तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलेंगी।

: *अस्पताल से सिरिंज लेकर भागा युवक, कुनिहार चिकित्सालय में वाकया, नशे की लत से जोड़ा जा रहा मामला* 

नशे की कथित लत ने युवा वर्ग को सरकारी अस्पतालों से इंजेक्शन लगाने के लिए सिरिंज (सुई) चुराने के लिए बाध्य कर दिया है। कैमिस्ट की दुकानों पर सिरिंज न मिल पाने के कारण एक युवा हॉस्पिटल से ही कई सिरिंज चुराकर भाग गया। मामला कुनिहार के नागरिक चिकित्सालय का है। यहां के अस्पताल में एक युवा अपने किसी दूसरे साथी के साथ मेडिकल चैकअप को आया। सूत्रों के अनुसार वह इधर-उधर घूमता रहा तथा मौका मिलते ही वहां पर तैनात मेडिकल स्टाफ के सामने कई पतली सूई वाली सिरिंज उठाकर भाग गया। इससे पहले स्टाफ का कोई सदस्य संभल पाता, वह रफूचक्कर हो गया। पहले तो इस मामले पर कोई प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, लेकिन कुछ घंटों में ही जब यह एपीसोड पूरे क्षेत्र में वायरल हो गया, तो मामला फिर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में यह भी पता चला है कि जब युवक सिरिंज चुराने अस्पताल के अंदर गया था, तो बाहर उसका एक साथी बाइक स्टार्ट करके उसकी प्रतीक्षा में था।

जैसे ही मौका पाकर युवक ने सिरिंज चुराई, तो बाहर बाइक पर दोनों युवक फरार हो गए। क्षेत्र में फैली चर्चा के मुताबिक इस घटना को युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की लत से जोड़ा जा रहा है। दवाइयों की दुकानों पर सख्ती होने के कारण नशेडिय़ों को इंजेक्शन लगाने के लिए सूई नहीं मिल रही है। अपनी इस लत को पूरा करने के लिए संभवत: युवकों ने सरकारी अस्पताल को निशाना बनाया। कुनिहार क्षेत्र में युवाओं में बढ़ती नशे की लत ने अभिभावकों को परेशान कर रखा है।। डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि इस आशय की शिकायत आई है तथा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

: *एक मतदान केंद्र पर होंगे 1200 वोटर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोलीं, आयोग के नवाचार पर काम शुरू* 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, समावेशी और प्रभावी बनाने हेतु शुरु की गई नई पहलों को हिमाचल प्रदेश में भी प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पहलों को छह प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें मतदाता, राजनीतिक दल, प्रक्रियागत सुधार, कानूनी प्रावधान, चुनाव कार्मिक और निर्वाचन आयोग के प्रशासनिक सुधार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की गई है, ताकि कतारों और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बहुमंजिला इमारतों एवं घनी कॉलोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

इसके अलावा मृत्यु पंजीकरण की जानकारी अब सीधे आरजीआई रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के डेटाबेस से प्राप्त कर मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इस दिशा में संपूर्ण देश में सीईओए डीईओ और ईआरओ स्तर पर 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गई जिनमें 28,000 से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के परिपेक्ष्य में राज्य में आयोजित बैठकों में जिला स्तर पर 57 और उपमंडल स्तर पर 200 राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।

मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे मेंमोबाइल बैन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के मद्देनजर दो महवपूर्ण निर्णय लिए हैं। आयोग के उपनिदेशक पी. पवन के अनुसार अब मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में मतदाताओं के मोबाइल फोन को जमा करने के लिए प्रबंध किए जाएंगे। ये मोबाइल स्विच ऑफ मोड में ही जमा किए जाएंगे और इन्हें रखने के लिए बॉक्स या बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है। मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले मतदाता अपने मोबाइल फोन निर्धारित स्थान पर जमा करवा सकेगा। मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

आयोग के एक अन्य निर्णय के अनुसार अब उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार से 100 मीटर की दूरी पर वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप के वितरण के लिए सेंटर या बूथ स्थापित कर सकते हैं। किन्हीं कारणों से वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप साथ न लाने वाले मतदाताओं के लिए यह निर्णय काफी सुविधाजनक साबित होगा। आयोग ने ये दोनों महत्वपूर्ण निर्णय लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 और निर्वाचन संचालन नियम-1961 के विभिन्न प्रावधानों के तहत ही लिए हैं।

: *क्लीनिक से चरस, नशीली दवाइयां-इंजेक्शन बरामद, पुलिस ने छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया आरोपी* 

बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के स्पेशल सैल ने मानपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव टाणा (बागवानिया) में एक कथित बंगाली क्लीनिक पर छापामारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने विश्वजीत मंडल पुत्र निरोध मंडल निवासी टाणा बागवानिया से 859 ग्राम चरस, 380 नशीले कैप्सूल, 292 नशीली गोलियां और 63 नशीले इंजेक्शन बरामद किए।

विशेष बात यह है कि आरोपी द्वारा संचालित इस तथाकथित बंगाली क्लीनिक के पास किसी भी प्रकार का अधिकृत लाइसेंस या अनुमति नहीं है। पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है कि यह क्लीनिक कब से चल रहा था और इसमें इलाज के नाम पर किन-किन गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया की इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

: *कांग्रेस प्रवक्ता आक्रामक अंदाज में रखें अपना पक्ष, दिल्ली में सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी के निर्देश* 

दिल्ली में सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी के निर्देश, कुलदीप राठौर ने भी की मुलाकात

एआईसीसी के प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने शुक्रवार को दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह केवल शिष्टाचार भेंट थी और इसमें कोई ज्यादा बातचीत नहीं हुई। कुलदीप राठौर दिल्ली गए हैं, जहां पर शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय व राज्य प्रवक्ताओं का सम्मेलन था। इसमें विशेष रूप से हिमाचल से कुलदीप राठौर गए थे, वहीं दीपक शर्मा भी इस सम्मेलन में गए हुए थे। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टी प्रवक्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने देश भर से आए करीब 140 प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि बीजेपी के ट्रैप में नहीं फंसना है। टीवी डिबेट में अपना पक्ष आक्रामक तरीके से रखें। बीजेपी के पास तथ्यों और इतिहास का अभाव है, जो कांगेे्रस प्रवक्ताओं के पास भरपूर है, जिसका पूरा इस्तेमाल करें। कुलदीप राठौर ने कहा कि बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी का मजबूती से पक्ष रखने के दिशा निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस के सभी प्रवक्ता अब नए सिरे से नई रणनीति के साथ पूरी आक्रामता से पलटवार करेंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांगेस अध्यक्ष पद को लेकर कुलदीप राठौर का नाम भी सामने आ रहा है। राहुल गांधी ने उन्हें हाल ही में गुजरात की बड़ी जिम्मेदारी दी है, जहां पर उन्हें एक विधानसभा का पर्यवेक्षक बनाया है। गांधी परिवार से उनका अच्छा संपर्क है और वह पूर्व में भी पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बहरहाल, दिल्ली में कुलदीप राठौर की राहुल गांधी से मुलाकात जरूर हुई, लेकिन यह मुलाकात मात्र शिष्टाचार भेंट थीे।

रजनी पाटिल से मिलेंगे

कुलदीप राठौर ने बताया कि उनकी राहुल गांधी से भी मुलाकात हुई और यह केवल शिष्टाचार भेंट थी। क्योंकि यहां पार्टी का कार्यक्रम था, इसलिए प्रदेश के मसलों पर कोई बात नहीं हो पाई। कुलदीप राठौर दिल्ली में रजनी पाटिल से भी मुलाकात करेंगे। बताया जाता है कि शनिवार को उनका रजनी पाटिल से मिलने का कार्यक्रम है। वहीं इन दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी दिल्ली में ही हैं। मुख्यमंत्री भी अपने इस दौरे के दौरा शनिवार या रविवार को रजनी पाटिल से मुलाकात कर सकते हैं। वैसे शनिवार को उन्होंने नीति आयोग की बैठक में शिरकत करनी है मगर बैठक के बाद रजनी पाटिल से भी मिल सकते हैं।

: *अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एप्पल को धमकी, भारत में आईफोन बनाए तो 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे* 

 अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में आईफोन बनाने को लेकर एप्पल को एक बार फिर धमकी दी है। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा अमरीका में बेचे जाने वाले आईफोन का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अमरीका में ही होना चाहिए।

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीधे तौर पर एप्पल के सीईओ टिम कुक को बता दिया है कि यदि एप्पल अमरीका में आईफोन नहीं बनाएगा, तो कंपनी पर कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते कि एप्पल के प्रोडक्ट भारत में बने। पिछले हफ्ते ट्रंप ने कंपनी के सीईओ टिम कुक से कहा था कि भारत में फैक्टरियां लगाने की जरूरत नहीं है।

: *भारत ने बढ़ाया एयरस्पेस बैन, पाकिस्तानी विमानों के लिए अब 23 जून तक पाबंदी, दुश्मन ने भी बढ़ाई रोक* 

पाकिस्तानी विमानों के लिए अब 23 जून तक पाबंदी, तिलमिलाए दुश्मन ने भी बढ़ाई रोक

पहलगाम हमले के बाद भारत-अमरीका के रिश्तों में तनाव चरम पर है। इस हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। तनाव के माहौल में भारत ने पाकिस्तान के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था। अब एक बार फिर इस पाबंदी को भारत ने एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है। भारत ने इस बाबत नोटम भी जारी कर दिया है। नए नोटम के मुताबिक, यह 23 जून, 2025 तक प्रभावी रहेगा। वहीं, दूसरी ओर भारत की कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भी भारतीय उड़ानों के लिए अपनी हवाई क्षेत्र पाबंदी को एक और महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है। भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए नोटम को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। यह 23 जून, 2025 तक प्रभावी रहेगा।

इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत एसीएफटी और पाकिस्तानी एयरलाइनों/ऑपरेटरों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाली या पट्टे पर ली गई एसीएफटी के लिए स्वीकृत नहीं है। इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं। इससे पहले भारत ने 30 अप्रैल को बड़ा कदम उठाते हुए नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया था। नोटम के तहत भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक अपने एयरस्पेस को सभी पाकिस्तानी यात्री विमानों और सैन्य विमानों के लिए बंद कर दिया था। बता दें यह कदम तब उठाया गया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान खौफ में है और दोनों देशों के बीच तनाव है।

: *Mamata Banerjee : ममता की सरकार से अपील, संसद का विशेष सत्र बुलाएं* 

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार से अपील की है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। ममता ने कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत का रुख दुनिया को बताने के लिए भारत का ऑल पार्टी डेलिगेशन विदेशों में गया हुआ है। उनके सुरक्षित लौटने के बाद सत्र बुलाया जा सकता है। तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय हित और संप्रभुता की रक्षा में केंद्र के उठाए गए किसी भी कदम के साथ दृढ़ता से खड़ी है।

ममता से पहले कांग्रेस और सीपीआई ने भी सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग रखी थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चि_ी लिखी थी।

: *डाटा वेयरहाउस-क्लियरिंग एजेंसी शुरू, पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अतुल वर्मा ने किया शुभारंभ* 

पुलिस मुख्यालय शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस राज्य डाटा वेयरहाउस एंड क्लियरिंग एजेंसी का उद्घाटन शुक्रवार का डीजीपी अतुल वर्मा ने किया। इस समारोह में डीजी विजिलेंस अशोक तिवारी, डीजीपी क्राइम अजय कुमार यादव, एडीजीपी, एडीजीपी एल एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी, डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला, रंजना, उमापति जम्वाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर डीजीपी अतुल वर्मा ने कहा कि हम स्मार्ट गवर्नेंस और कुशल पुलिसिंग की नींव को मजबूत करने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम उठा रहे हैं।

एकीकृत पुलिस डाटा वेयरहाउस का उद्घाटन न केवल एक तकनीकी मील का पत्थर है, बल्कि यह डेटा संचालित कानून प्रवर्तन की दिशा में एक दूरदर्शी छलांग है। उन्होंने कहा कि यह केंद्रीकृत मंच राज्य भर के सभी पुलिस विभागों और संबद्ध एजेंसियों से डाटा को एकीकृत करेगा – अपराध प्रवृत्तियों, कानूनी कार्यवाही, कानून और व्यवस्था, यातायात पैटर्न, खुफिया जानकारी और अधिक के एक व्यापक, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण को सक्षम करेगा।

: *Vimal Negi Death Case: पुलिस के झगड़े ने सीबीआई तक पहुंचाया केस* 

अदालत के सामने भिड़ गए डीजीपी-एसपी शिमला; कोर्ट ने कहा, अब एसआईटी सही जांच करे, तो भी शक होगा

पुलिस के झगड़े ने हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले का केस सीबीआई तक पहुंचा दिया हैं। चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में डीजीपी अतुल वर्मा ने खुद एसआईटी जांच पर सवाल उठाए हैं। डीजीपी ने अदालत में दिए एफेडेविट में कहा है कि एसआईटी इस मामले की जांच को आत्महत्या की ओर ले जा रही है। दो दिन पहले सभी पक्षों को सुनने के बाद टिप्पणी की है कि डीजीपी और एसपी के आपसी टकराव की वजह से मामले में न्याय मिलने में देरी हो रही है। तब उन्होंने फैसला सुरक्षित रख दिया था। अब उन्होंने आदेश सुना दिए हैं। गौर हो कि डीजीपी अतुल वर्मा ने विमल नेगी की मौत मामले की जांच को लेकर शिमला पुलिस की एसआईटी की जांच को लेकर सवाए उठाए थे। विमल नेगी मौत मामले में डीजीपी ने अपनी पुलिस की एसआईटी की पोल खोल दी। सबूतों से छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है।

जरूरी एविडेंस भी प्रीजर्व नहीं किए गए। डीजीपी के एफिडेविट में भी ये चीजें हाइलाइट की गई हैं। अदालत में दो दिन पहले की सुनवाई में मालूम पड़ा कि विमल नेगी की जेब से बरामद पेन ड्राइव एएसआई पंकज ने अपनी जेब में रख दी थी। डीजीपी की रिपोर्ट में भी यह सवाल उठाए गए हैं। वहीं, एसपी शिमला ने भी बीते दिनों अदालत में डीजीपी द्वारा गठित की गई एसआईटी को पोल खोल दी। डीजीपी द्वारा गठित की एसआईटी की जांच में एएसआई ने विमल नेगी की पेन ड्राइव छुपाई थी, जबकि शिमला पुलिस ने एएसआई द्वारा छिपाई गई पेन ड्राइव का ढूंढा है। अदालत में सामने आए दोनों पक्षों के विवाद के बाद अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने विमल नेगी मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि डीजीपी और एसपी के आपसी टकराव की वजह से मामले में न्याय मिलने में देरी हो रही है। अब यदि एसआईटी सही जांच भी करे, तो भी लोगों को इस पर भरोसा नहीं होगा।

विमल नेगी मौत मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

10 मार्च, 2025 को चीफ इंजीनियर विमल नेगी शिमला से टैक्सी हायर करके बिलासपुर गए।

11 मार्च को विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी की शिकायत पर सदर पुलिस थाना शिमला में विमल नेगी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

15 मार्च को डीजीपी ने एडीजीपी हैडक्वार्टर ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में डीएसपी अमित कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की, जिसमें एसएचओ सदर धर्मसेन नेगी, एसएचओ घुमारवीं अमिता देवी, एएसआई सदर यशपाल को शामिल किया।

18 मार्च को विमल नेगी का शव जिला बिलासपुर में गोबिंदसागर झील से थाना तलाई के तहत गाह धनीपखर से बरामद किया।

19 मार्च को एम्स बिलासपुर में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

19 मार्च को दोपहर बाद परिजनों ने शव एचपीपीसीएल मुख्यालय बीसीएस शिमला में रखकर चक्का जाम और प्रदर्शन किया। उन्होंने कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों पर प्रताडि़त और गलत काम करने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए।

19 मार्च को किरण नेगी की शिकायत पर पुलिस थाना न्यू शिमला में कारपोरेशन के निदेशक देशराज, एमडी हरिकेश मीणा और निदेशक शिवम प्रताप सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।

19 मार्च को ही प्रदेश सरकार ने निदेशक देशराज को सस्पेंड किया और आईएएस व एमडी पावर कारपोरेशन हरिकेश मीणा को पद से हटाया।

19 मार्च को प्रदेश सरकार ने हाई पावर कमेटी का गठन किया गया। इसका जिम्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को सौंपा गया।

20 मार्च को विमल नेगी का उनके पैतृक गांव कटगांव किन्नौर में अंतिम संस्कार किया गया।

20 मार्च को एसपी शिमला ने एएसपी नवदीप सिंह की अध्यक्षता में विमल नेगी के मौत के कारणों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। इसमें डीएसपी शक्ति सिंह, डीएसपी विक्रम चौहान, इंस्पेक्टर मनोज कुमार शामिल थे।

26 मार्च को प्रदेश उच्च न्यायालय ने देशराज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की।

4 अप्रैल को देशराज को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली।

7 अप्रैल को आईएएस हरिकेश मीणा को प्रदेश उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिली।

21 अप्रैल को विमल नेगी की पत्नी ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

20 मई को प्रदेश उच्च न्यायालय ने शिमला पुलिस को कोर्ट की अनुमति के बिना चार्जशीट दायर नहीं करने पर आदेश दिए।

21 मई को प्रदेश उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच सौंपने की याचिका का फैसला सुरक्षित रखा।

23 मई को प्रदेश उच्च न्यायालय ने विमल नेगी मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए।

विमल नेगी के परिजन बोले हाई कोर्ट से मिला न्याय

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर विमल नेगी के परिजनों ने कहा कि हाई कोर्ट ने जो उन्हें न्याय दिया है, उसके लिए वह अदालत का धन्यावाद करते हैं। विमल नेगी के भाई ने कहा कि भविष्य में जिन अधिकारियों ने हमारे भाई के केस को दबाने की कोशिश की, उनके खिलाफ वह प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार हमारे साथ नहीं है। अभी तक बहुत सारे तथ्यों को दबाने की भी कोशिश की है। हमें कोर्ट पर ही विश्वास था कि उन्हें कोर्ट से ही न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इसमें कोई काम नहीं किया और उन्होंने खुद जा जाकर पुलिस को सबूत दिए, तब जाकर पेनड्राइव और मोबाइल ढूंढने का प्रयास किया। विमल नेगी का मोबाइल उनकी जेब में था, उसके फोटो भी उन्होंने दिए हैं, लेकिन आज तक फोन नहीं मिला। न्याय मंच के अध्यक्ष ने कहा कि विमल नेगी प्रयोजित तरीके से हत्या की गई है। पावर कॉरपोरेशन में कई घोटाले हैं। उन्होंने कहा कि न्याय मंच का संघर्ष जारी रहेगा। हाई कोर्ट के फैसले के बाद हम उम्मीद करते हैं कि सीबीआई निष्पक्ष रहेगी।

पेनड्राइव छिपाने पर एएसआई सस्पेंड

पुलिस विभाग ने शुरू की जांच, उपकरण फार्मेट करने का आरोप

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में पेन ड्राइव छिपाने के आरोप में सदर पुलिस थाना शिमला के एएसआई पंकज को सस्पेंड कर दिया गया है। चीफ इंजीनियर विमल नेगी के शव से बरामद पेन ड्राइव को छिपाने के आरोप में एएसआई पंकज को निलंबित किया गया है। पुलिस विभाग ने इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में एएसआई की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके आधार पर यह अनुशासनात्मक कदम उठाया गया है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान 21 मई को डीजीपी द्वारा हाई कोर्ट में दाखिल किए एफएडेविट में शिमला पुलिस की एसआईटी की जांच पर सवाल उठाए गए थे। डीजीपी ने इस मामले में एएसआई की भूमिका पर सवाल उठाया था और कहा था कि एएसआई पंकज को विमल नेगी के शव के पास पेनड्राइव मिली थी, जिसे की छुपा लिया गया था और बाद में पेनड्राइव को फार्मेट कर दिया था।

इस दौरान एएसआई पंकज फोन पर भी किसी से बात कर रहा था। डीजीपी ने कहा कि सुबूतों से छेड़छाड़ के चलते एएसआई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस मामले में उसी दिन, एसपी शिमला संजीव गांधी ने अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर स्थिति स्पष्ट की। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि विमल नेगी की मौत और पोस्टमॉर्टम बिलासपुर जिला में हुआ, जो शिमला पुलिस की अधिकार सीमा से बाहर आता है। इसी वजह से मामले की शुरुआत में शिमला पुलिस की सीधी भूमिका नहीं बन सकी।

: *शहीद अग्निवीर नवीन पंचतत्त्व में विलीन, कांगड़ा के थुरल में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार* 

भारतीय सेना में अग्निवीर तैनात कांगड़ा के थुरल के हलूं निवासी नवीन कुमार (25) का उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नवीन कुमार कारगिल के द्रास सेक्टर में बलिदान हुए थे। गत 20 मई मध्यरात्रि नवीन जब ड्यूटी पर तैनात थे, तब वहां भूस्खलन की चपेट में आ गए। गत बुधवार सुबह नवीन की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार बेसुध हो गया।

जवान नवीन परिवार का इकलौता बेटा था। बहन की शादी हो चुकी है। माता, बहन, दादा-दादी का रो-रो कर बुरा हाल है। नवीन के पिता भी 13 जैक में हवलदार सेवानिवृत्त हुए थे, जिनका पांच वर्ष पहले देहांत हो चुका है। नवीन दिसंबर, 2022 में भर्ती हुए थे। वह 13 जैक में कारगिल के द्रास सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात थे। एसडीएम धीरा सलीम आजम, सुलाह के विधायक विपिन सिंह परमार आदि ने जवान को श्रद्धांजलि दी।

[: *भारतीय डेलीगेशन के मास्को पहुंचने से पहले यूके्रन का हमला, एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक से लैंडिंग में देरी* 

एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक से लैंडिंग में देरी, 40 मिनट तक आसमान में अटके

रूस की राजधानी मास्को गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का विमान गुरुवार को 40 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा। दरअसल, मॉस्को के आसमान में यूक्रेन के ड्रोन मौजूद थे। इसके कारण विमान के लैंडिंग में भी देरी हुई। इस डेलिगेशन का नेतृत्व डीएमके सांसद कनिमोझी कर रही हैं। रूसी अधिकारियों के मुताबिक, एयर डिफेंस फोर्स ने रातभर में 105 ड्रोन मार गिराए, जिनमें से 26 मॉस्को की तरफ उड़ रहे थे।

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने टेलीग्राम पर बताया कि गिरते मलबे के कारण कुछ जगहों पर नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रूसी मीडिया के अनुसार, मॉस्को से लगभग 400 किलोमीटर दूर येलेट्स शहर पर कई यूके्रनी ड्रोन ने हमला किया। यूके्रनी ड्रोन हमलों की वजह से रूस की 153 उड़ानें प्रभावित हुईं। हवाई सेवा एजेंसी ‘रोसावियात्सिया’ ने मॉस्को के शेरमेत्येवो, डोमोडेडोवो, झुकोवस्की और वोनुकोवो एयरपोट्र्स पर उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दीं। इस वजह से हजारों यात्री प्रभावित हुए।

: *मेजर सुधीर वालिया का बलिदान भुला नहीं सकते* 

कारगिल युद्ध में दिखाया शौर्य, कुपवाड़ा में आतंकियों को मार ओढ़ा शहादत का चोला

देश और विदेश में अपनी बहादुरी का जलवा दिखाने वाले मेजर सुधीर वालिया को उनके दोस्त उनकी बहादुरी के लिए ‘रैंबो’ नाम से पुकारते थे। पालमपुर के बनूरी गांव से संबंध रखने वाले मेजर सुधीर वालिया ने कारगिल की लड़ाई में भी अपने शौर्य का परिचय दिया था। वह कारगिल के युद्ध के बाद 29 अगस्त, 1999 को कुपवाड़ा के जंगलों में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। मेजर सुधीर वालिया का जन्म 24 मई, 1969 को हुआ था। उन्होंने 1988 में भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और चार जाट रेजिमेंट का हिस्सा बने। कमीशन के तुरंत बाद वह उन सैनिकों का हिस्सा बन गए, जिन्हें भारत-श्रीलंका समझौते के तहत शांति मिशन पर श्रीलंका भेजा गया था। श्रीलंका में उन्हें शांति दूत के रूप में पुकारा जाता था। पेंटागन में 70 देशों के प्रतिनिधि गए थे, उसमें भारत की ओर से उन्होंने टॉप किया था।

श्रीलंका से लौटने के बाद, उन्हें नौ पैराशूट कमांडो रेजिमेंट में ले जाया गया, जो भारतीय सेना का एक विशेष बल है, मेजर वालिया ने जम्मू-कश्मीर में कई आपरेशन किए। दो बार सियाचिन क्षेत्र में तैनात हुए और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक के एडीसी के रूप में भी कार्यरत थे। उन्होंने नौ वर्ष की सैन्य सेवा में 15 मेडल प्राप्त किए। उन्होंने भारतीय सेना में दो बार लगातार सेना मेडल प्राप्त किया था। मेजर सुधीर वालिया को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। इंडियन आर्मी के रैंबो और शांतिकाल के सर्वोच्च सेना मेडल अशोक चक्र से सम्मानित मेजर सुधीर वालिया के बहादुरी के किस्सों को मुंबई की फ्रीलांस लेखिका जयश्री लक्ष्मीकांत ने पुस्तक में पिरोया है। ‘कूमार’-‘दी वारियर वी नो, दि ह्यूमन वी डोंट’ में मेजर की बहादुरी के अनेक किस्से हैं। (एचडीएम)

आज देंगे श्रद्धांजलि

शहीद मेजर सुधीर वालिया की स्मृति में पालमपुर में प्रतिमा स्थापित की गई है। उनकी जयंति पर शनिवार को सुबह सात बजे प्रतिमा स्थल पर पौधारोपण किया जाएगा। साढ़े दस बजे श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। बनूरी स्थित रावमापा में भी शहीद की याद में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

: *हिमकेयर के लिए 40 करोड़ जारी, इन अस्पतालों को होगा भुगतान* 

हिमकेयर के लंबित भुगतान को चुकाने के लिए राज्य सरकार ने 40 करोड़ रुपए जारी किए हैं। वित्त और योजना विभाग से ये मंजूरी तीन बड़े अस्पतालों के लिए आई है। स्वास्थ्य विभाग अब इस पैसे को जारी करेगा। इनमें आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और पीजीआई चंडीगढ़ शामिल हैं। दो अस्पतालों को 15-15 करोड़ और एक को 10 करोड़ रुपए जारी होंगे। हालांकि हिम केयर और आयुष्मान में कुल पेंडेंसी 426 करोड़ रुपए की है। इस भुगतान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वित्त विभाग से मामला उठाया था। इस बकाया राशि में से 124 करोड़ की राशि प्राइवेट अस्पतालों की है, जिसमें अब भी सरकार ने डायलिसिस करने की अनुमति दे रखी है।

बाकी राशि में अधिकतर सरकारी अस्पताल हैं। इसमें आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज, पीजीआई चंडीगढ़ और एम्स जैसे बड़े अस्पताल भी हैं, जहां बकाया ज्यादा है। पेंडेंसी ज्यादा होने के कारण हिमकेयर के तहत इलाज भी अधिकतर सरकारी अस्पतालों में पहले जैसी गति में अब नहीं मिल रहा है। पहले सरकार ने भी हिम केयर और सहारा योजना का भुगतान 30 अप्रैल से पहले करने को वित्त विभाग को कहा था। इस योजना को कैबिनेट सब कमेटी अलग से भी देख रही है। दो बार कैबिनेट में प्रेजेंटेशन हो चुकी है, इसलिए इस भुगतान में भी देरी हुई। हालांकि राज्य के निजी संस्थानों में किए जा रहे डायलिसिस का भुगतान भी अभी तक नहीं हो पाया है।

80 से ज्यादा प्राइवेट सेंटर वर्तमान में डायलिसिस कर रहे हैं। हिम केयर योजना के तहत प्रति डायलिसिस 1500 रुपए का भुगतान इन्हें होता है। पिछले सप्ताह इन लोगों ने भी शिमला जाकर स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की थी। इनका भुगतान करने को लेकर भी फाइल अलग से चली हुई है। हालांकि अभी आयुष्मान को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। फाइल पर योजना विभाग ने लिखा है कि इसमें स्टेट शेयर का भुगतान करना अब संभव नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार की इस योजना में पैसा हिमाचल का ज्यादा लग रहा है। इसलिए इस योजना को लेकर भी अभी अंतिम फैसले का इंतजार करना होगा। इन योजनाओं का मामला दोबारा से कैबिनेट में भी जा सकता है।

: *CM सुक्खू ने CJI बीआर गवई को दी बधाई* 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई से भेंट कर उन्हें पदोन्नयन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री सुक्खू ने इस अवसर पर श्री गवई को देवभूमि हिमाचल प्रदेश आने के लिए भी आमंत्रित किया।

: *हिमकेयर को लेकर सरकार ने बनाया नया नियम, इलाज से पहले बताना होगा, ‘नहीं हैं सरकारी मुलाजिम के आश्रित*

हिमकेयर को लेकर सरकार ने बनाया नया नियम, योजना का लाभ लेने से पहले मरीजों को देना होगा सत्यापन पत्र

प्रदेश के मेडिकल कालेजों एवं हिम केयर के लिए अधिकृत अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में अब हर कोई हिमकेयर योजना का लाभ नहीं ले पाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में बाकायदा अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि हिमकेयर का लाभ लेने से पहले संबंधित रोगी को यह बताना होगा कि वह किसी सरकारी मुलाजिम या किसी पेंशनर का आश्रित है या नहीं। इसके लिए बाकायदा उसे एक सत्यापन पत्र भी भरना होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संबंधित मरीज वास्तव में हिमकेयर सुविधा के लिए योग्य है। मुख्यमंत्री हिमाचल हैल्थकेयर योजना का लाभ सिर्फ पात्र मरीजों को मिले, इसके लिए यह पैरामीटर तैयार किया गया है। वहीं, प्रदेश के मेडिकल कालेज में जिन काउंटर से हिमकेयर योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाता है, उन कर्मचारियों को भी चैक रखने के लिए कहा गया है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना का लाभ सरकारी, पेंशनर तथा आश्रित भी ले रहे थे। हालांकि सरकारी कर्मचारियों /पेंशनर्ज तथा आश्रितों के लिए रिइम्बर्समेंट का प्रावधान भी होता है। सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर व उनके आश्रितों द्वारा इस योजना का लाभ लेने की वजह से प्रदेश सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा था। हिमकेयर योजना के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों की ही करोड़ों की कर्जदार प्रदेश सरकार हो चुकी है। ऐसे में इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने एक नियम तय किया है। वर्तमान में हिमाचल में हिमकेयर योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।

हिमकेयर कार्डधारकों को पैनलबद्ध अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक का कैशलेस उपचार प्रदान किया जाता है। उपचार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से प्रदान किया जाता है, लेकिन वर्तमान में ऐसा कोई तंत्र उपलब्ध नहीं है, जिससे यह पता चल सके कि उक्त कार्डधारक सरकारी कर्मचारी, पेंशनर या फिर उनका आश्रित है, जिसके पास राज्य सरकार की चिकित्सा प्रतिपूर्ति नीति की सुविधा है। इसी के मद्देनजर लाभार्थियों से उपरोक्त जानकारी एकत्रित करने के लिए एक फार्म तैयार किया गया है, जिस पर लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने के समय कैशलेस उपचार प्राप्त करने के लिए अपनी जानकारी प्रदान करनी होगी। सरकारी जानकारी सत्यापन फार्म पर भरने के उपरांत चिकित्सा अधीक्षक, संबंधित डाक्टर तथा प्रधानाचार्य की मोहर लगेगी। इसके बाद मरीज का उपचार शुरू किया जाएगा।

: *नहीं चाहिए ऐसी औलाद पंजाब में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता को गोली मारी, सबूत मिटाने के लिए घर के भीतर जलाई लाश*

पंजाब के बठिंडा में जो घटना हुई है उससे हर कोई हैरान है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को गोली माकर मौत की नींद सुला दिया। इतना ही नहीं आरोपी बेटे ने पिता की लाश को घर के भीतर ही जला दिया।

पंजाब के बठिंडा में कलयुगी बेटे ने पिता का कत्ल कर दिया। हत्या के सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने घर में ही पिता की लाश जला दी। लेकिन अपराध और सच्चाई छुप नहीं सकती थी और आरोपी बेटे की करतूत जग जाहिर हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बठिंडा के गांव सिवियां के रहने वाले 49 वर्षीय यादविंदर सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी ने अपने बुजुर्ग पिता को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था। 

Jitendra: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔

    *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*

       *🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*

     *📜 24 मई 2025*

                 *शनिवार*

 *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082

*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* द्वादशी - 19:23 तक

*🗒पश्चात्-* त्रयोदशी 

*🌠नक्षत्र-* रेवती - 13:49 तक

*🌠पश्चात्-* अश्विनी 

*💫करण-* कौलव - 09:00 तक

*💫पश्चात्-* तैतिल 

*✨योग-* आयुष्मान - 14:59 तक

*✨पश्चात्-* सौभाग्य 

*🌅सूर्योदय-* 05:26

*🌄सूर्यास्त-* 19:09

*🌙चन्द्रोदय-* 27:33

*🌛चन्द्रराशि-* मीन - 13:49 तक

*🌛पश्चात्-* मेष

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:50 से 12:45

*🤖राहुकाल-* 08:52 से 10:35

*🎑ऋतु-* ग्रीष्म 

*⏳दिशाशूल-* पूर्व 

*✍विशेष👉*

*_🔅आज शनिवार को 👉 ज्येष्ठ बदी द्वादशी 19:23 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , मुकेश शास्त्री द्वारा संकलित पंचांग , मधुसूदन द्वादशी , शनि प्रदोष व्रत , महापंचक जारी , पंचक 13:49 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , श्री अनन्तनाथ जी जन्म - तप कल्याणक (जैन , ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी) , भारतीय महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल जन्म दिवस , श्री करतार सिंह सराभा जयन्ती , पहलवान गुरु श्री हनुमान स्मृति दिवस , विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस , पार्कों का यूरोपीय दिवस व राष्ट्रमंडल दिवस (महारानी विक्टोरिया के जन्मदिन पर , मार्च माह के दूसरे सोमवार का भी विशेष वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें)।_*

*_🔅कल रविवार को 👉 ज्येष्ठ बदी त्रयोदशी 15:54 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , मासिक शिवरात्रि व्रत।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹

*तूष्णीम्भावेन वै तत्र* 

      *न क्रुद्धमभिसंवदेत्।* 

 *श्रेय एवाभिधातव्यं* 

      *कर्तव्यं च प्रहृष्टवत् ॥* 

         ★महाभारतम् अनुशासनपर्व ९६

*अर्थात्👉* 

     _सदा कल्याणकारी बात ही बोले और प्रसन्नता - पूर्वक कल्याणकारी कर्म ही करें। संन्यासी कुपित हो तो उसके सामने चुप ही रहे, बातचीत न करें॥_

🌹

*24 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1653 – जर्मन संसद ने फर्डिनेंड द्वितीय को ऑस्ट्रिया का राजा घोषित किया।

1689 – ब्रिटिश संसद ने प्रोटेस्टेंट इसाइयों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी।

1798 – यूनाइटेड आयरिशमैन ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत की।

1824 - अंग्रेजों ने प्रथम आंग्ल-बर्मी युद्ध में रंगून और बर्मा पर कब्ज़ा कर लिया।

1830 – अमेरिका में पहली बार यात्री रेलरोड सेवा की शुरुआत हुई।

1854 - एंथनी बर्न्स बोस्टन में यूएस डिप्टी मार्शल द्वारा गिरफ्तार किया गया।

1875 – सैय्यद अहमद खान ने अलीगढ़ में मुहम्मदीन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की जो वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध है।

1883 – ब्रुकलिन और मैनहट्टन को जोड़ने वाले ब्रुकलिन ब्रिज को यातायात के लिए खोला गया।

1903 - पेरिस में ऑटोमोबाइल के लिए मैड्रिड दौड़ शुरू हुई, जिसमें आठ लोग मारे गए।

1915 – थॉमस अल्वा एडिशन ने टेलीस्क्राइब का अविष्कार किया।

1921 उत्तरी आयरलैंड के नए संसद के लिए प्रथम आम चुनाव का आयोजन किया गया।

1922 रूसी और इटली ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस पंचांग को डारेक्ट हमसे प्राप्त करने के लिए "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।

1930 – एमी जॉनसन नामक महिला अकेले विमान उड़ाकर लंदन से ऑस्ट्रेलिया पहुंची।

1931 – पहली वातानुकूलित यात्री ट्रेन अमेरिका के वाल्टमोर ओहियो मार्ग पर चलाई गई।

1955 - पेरिस में स्टेड रॉलेंड-गैरोस में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट खोला गया।

1957 - ताइवान के ताइपेई शहर में अमेरिका विरोधी दंगे फूट पड़े।

1959 – सम्राज्य दिवस का नाम बदलकर राष्ट्रमंडल दिवस किया गया (कन्फर्म नहीं)।

1964 – रेफरी के एक विवादास्पद फैसले से स्टेडियम में ही भगदड़ मच गई। जिससे 300 से ज्यादा लोग मारे गए।

1981 - टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी शहर में एक अनाज की लिफ्ट में विस्फोट होने से 9 लोग मारे गए और 30 घायल हुए।

1985 – बंगलादेश में चक्रवाती तूफान से दस हजार लाेग मरे।

1986 – मार्गरेट थैचर इजरायल का दौरा करने वाली ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री बनी।

1991 इजरायल के प्रधानमंत्री इट्ज़हैक शमीर द्वारा अधिकृत ऑपरेशन सुलैमान शुरू किया गया।

1993 – कुर्द विद्रोहियों ने तुर्की में 33 सैनिकों और पांच नागरिकों की हत्या की।

1994 - मीना (सऊदी अरब) में हज से जुड़े एक समारोह के समय भगदड़ मच जाने से 250 लोगों से भी अधिक हाजियों की मृत्यु।

2000 - दक्षिण लेबनान से 22 साल का ख़ूनी दौर समाप्त कर इस्रायली सेना वापस लौटी।

2001 – नेपाल के 15 वर्षीय शेरपा तेंबा शेरी माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने।

2002 – रूस और अमेरिका ने मास्को की संधि पर हस्ताक्षर किये।

2002 - नेपाल में नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को नेपाली कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया।

2003 - इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन ने पश्चिम एशिया शांति योजना को स्वीकार किया।

2004 – उत्तर कोरिया ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया।

2005 - एनबी इंकबेयर मंगोलिया के राष्ट्रपति चुने गये।

2007 - एमा निकोलसन रिपोर्ट यूरोपीय संघ की संसद में पारित।

2008- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ाने का फ़ैंसला किया।

2013 – राफेल कोरेया ने तीसरी बार इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

2014 – थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को सैन्य तख्तापलट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

2019 - सूरत के एक चार मंजिला वाणिज्यिक परिसर में दोपहर आग लगने से एक कोचिंग क्लास के कम से कम 20 छात्रों की मौत हो गई ।

2019 - भारतीय वायुसेना - सुखोई विमान से 500 किलो के गाइडेड बम का सफल परीक्षण , 30 किमी दूर लक्ष्य पर सटीक प्रहार किया ।

2020 - वंदेभारत मिशन के अंतर्गत विशेष विमान लंदन से 93 यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंचा।

2021 - मलयेशिया के कुआलालंपुर में दो मेट्रो लाइट रेल ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिस कारण 200 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हो गए। 

2021 - भारत और इजराइल ने कृषि में सहयोग के लिए तीन साल की कार्य योजना पर हस्ताक्षर किए।

2021 - माली में सैन्य अधिकारियों ने अंतरिम सरकार के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री को हिरासत में लिया।

2022 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्‍वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्‍मेलन में शामिल हुए।

2022 - कर्नाटक में हुबली के बाहरी इलाके में बस व लारी की टक्कर से 8 लोगों की मौत हुई तथा 25 घायल हुए।

2022 - भारतीय नौसेना 

(आईएन) और बांग्लादेश की नौसेना (बीएन) के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'बोंगोसागर' का तीसरा संस्करण बांग्लादेश के पोर्ट मोंगला में शुरू हुआ।

2023 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के समापन के बाद दिल्ली पहुंचे।

2023 - राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रांची में झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन किया।

2023 - पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक यूटी खादर को सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।

2023 - नामदेव शिरगांवकर को भारत ताइक्वांडो प्रमुख के रूप में निर्विरोध चुना गया।

2024 - महाराष्ट्र के डोंबिवली की फैक्ट्री में गुरुवार को बॉयलर फटने से धमाके में मरने वालों की संख्या आज 10 तक पहुंची , 64 घयल।

2024 - उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में करंट की चपेट में ट्रैक्टर ट्राली आने से मासूम बच्चों और महिलाओं समेत 19 लोग झुलसे।

2024 - अंबाला में एक ट्रक और मिनी बस की गुरुवार देर रात आपस में टक्कर होने से करीब सात लोगों की मौत व लगभग 25 घायल हुए।

2024 - अमेरिकी संगीतकार डौग इंगल (74) का निधन हुआ।

*24 मई को जन्मे व्यक्ति👉*

1819 - महारानी विक्टोरिया - ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैण्ड की महारानी।

1896 - करतार सिंह सराभा - भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक।

1899 - काज़ी नज़रुल इस्लाम - प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक थे।

1920 - नीलमणि राउत्रे - भारत के राजनीतिज्ञ।

1928 - जन कृष्णमूर्ति एक भारतीय राजनीतिक नेता थे जो २००१ में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने।

1952 - रंजन मथाई - भारत के पूर्व 'भारतीय विदेश सचिव'।

1954 - बछेंद्री पाल - माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला।

1955 - राजेश रोशन - सुप्रसिद्ध संगीतकार रौशनलाल नागरथ के सुपुत्र।

*24 मई को हुए निधन👉*

1543 - निकोलस कॉपरनिकस - प्रसिद्ध यूरोपिय खगोलशास्त्री व गणितज्ञ थे।

1879 - विलियम लायड गैरिसन - अमेरीकी दासता विरोधी आंदोलन के नेता।

1905 - प्रतापचंद्र मज़ूमदार - ब्रह्मसमाज के प्रसिद्ध नेता।

1950 - लॉर्ड वेवेल - ब्रिटिश सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और भारत के वाइसराय थे। 

1981 - एस. के. पाटिल (सदाशिव कानोजी पाटील) - एक अनुभवी स्वतंत्रता सेनानी, वे एक योग्य पत्रकार, विद्वान और वक्ता थे।

1990 - के. एस. हेगड़े- भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष।

1999 - गुरु हनुमान - भारत के महान् कुश्ती प्रशिक्षक (कोच) व पहलवान।

2000 - मजरूह सुल्तानपुरी, हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार और शायर।

2010 - वीरेंद्र भाटिया समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे ।

2020 - झारखंड के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य तथा वित्‍त मंत्री राजेन्‍द्र प्रसाद सिंह का निधन हुआ।

2023 - सोन स्पाइक ली की फ़िल्मों के बेसिस्ट व संगीतकार बिल ली (94) का निधन हुआ।

2023 - अमेरिकी अभिनेता जॉर्ज महारिस (94) का निधन हुआ।

2023 - अमेरिकी गायिका, गीतकार और अभिनेत्री टीना टर्नर (83) का निधन हुआ।

*24 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 श्री अनन्तनाथ जी जन्म - तप कल्याणक (जैन , ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी)।

🔅 भारतीय महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल जन्म दिवस।

🔅 श्री करतार सिंह सराभा जयन्ती।

🔅 पहलवान गुरु श्री हनुमान स्मृति दिवस।

🔅 विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस।

🔅 पार्कों का यूरोपीय दिवस।

🔅 राष्ट्रमंडल दिवस (महारानी विक्टोरिया के जन्मदिन पर , मार्च माह के दूसरे सोमवार का भी विशेष वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

      *आज का राशिफल* 

 *24 मई 2025 , शनिवार* 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका मन नए-नए कामों में लगेगा। दोस्तों के साथ मिलकर आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। अचानक आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे , खरीददारी करेंगे। बच्चों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध बनेंगे। मन अन्य प्रकार का सा रह सकता है। जीवनसाथी के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा। धार्मिक विचारों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

 आज आपकी आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। बिजनेस करने वाले लोगों को मिलाजुला फल मिलेगा। आपके सामने कई चुनौतियां उत्पन्न हो सकती है जिसका सामना करने के लिए आप तैयार रहें। अनजाने लोगों के ऊपर जरूरत से ज्यादा भरोसा मत कीजिए। सामाजिक क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में कठिन मेहनत करनी पड़ सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका आज का दिन बहुत शुभ रहेगा। आपको अपनी किस्मत का भरपूर सहयोग मिलने वाला है। पुराने रुके हुए काम पूरे होंगे। आपको अपनी मेहनत का मन मुताबिक फायदा मिल सकता है। जो लोग काफी लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनको अच्छी नौकरी मिलने की उम्मीद है। अचानक रिश्तेदारों से फोन पर बातचीत हो सकती है, जिससे आपका मन हर्षित होगा। जरूरतमंदों की मदद करने का मौका मिलेगा। करियर में आगे बढ़ने के अवसर हाथ लग सकते हैं।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण नजर आ रहा है। आप जिस क्षेत्र में कोशिश करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने के योग हैं। आपकी किसी बड़ी योजना का अच्छा फायदा मिल सकता है। भविष्य के लिए धन इकट्ठा करने में आप सफल रहेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा। जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन दूर हो सकती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। नया वाहन खरीदने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ नजर आ रहा है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका आज का दिन फायदेमंद साबित होगा। रुके हुए कामों में गति आएगी। आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। अचानक अपनों से कोई खुशखबरी मिल सकती है। पैसा कमाने के कई मार्ग हासिल होंगे। आज आप पैसों का उधार लेन-देन मत कीजिए। छात्रों को कठिन विषयों पर फोकस करना होगा। आपके पास कुछ नई जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। आप अपनी बुद्धिमानी से विषम परिस्थितियों पर काबू पाने में सक्षम रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका आज का दिन बेहद खुशनुमा रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अचानक किसी महत्वपूर्ण मामले में फैसला लेना पड़ेगा। आपके द्वारा लिया गया फैसला फायदेमंद साबित हो सकता है। प्यार के मामले में आप भाग्यशाली होंगे। आप अपने प्रिय के साथ किसी अच्छी जगह घूमने की योजना बना सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में पदोन्नति मिलेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका आज का दिन बेहतरीन रहेगा सामाजिक क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है। आपकी सोच सकारात्मक रहेगी। जीवन में आज ढेरों खुशियां आएंगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा। प्रेम जीवन में सुधार आने की संभावना है। परिवार के लोगों के साथ आप बेहतरीन समय व्यतीत करेंगे। पुराने किए गए निवेश का अच्छा मुनाफा मिलेगा। आमदनी बढ़ेगी। आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। आपके द्वारा बनाए गए पुराने संपर्क फायदेमंद साबित हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा।

*ये राशिफल डायरेक्ट हमसे प्राप्त करें* 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपको रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलने के योग नजर आ रहे हैं। कार्यालय में आपके कार्यों की सराहना होगी। अचानक लाभ मिलने के योग हैं। आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को प्रभावित करेंगे। भाग्य प्रबल रहेगा। प्रेम जीवन में रोमांस का अवसर मिल सकता है। पूजा-पाठ में आपका अधिक मन लगेगा। यदि आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह वापस मिलने की उम्मीद है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन मौज मस्ती भरा व्यतीत होने वाला है। सामाजिक मेलजोल से आपको खुशी और सुकून मिलेगा। कामकाज में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। नौकरी के क्षेत्र का माहौल आपके पक्ष में रहने वाला है। जो लोग प्रेम प्रसंग में हैं, वह अपने प्रिय के साथ रोमांस भरा पल व्यतीत करेंगे। प्रिय आपकी भावनाओं को समझेगा। बहुत ही जल्द आपका प्रेम विवाह हो सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। व्यापार के सिलसिले में लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं। अचानक खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी। आपको अपना नजरिया सकारात्मक रखना होगा। सभी से मधुर सम्बंध बनाएँ रखें व हर प्रकार के वाद-विवाद से दूर रहें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज सकारात्मक बने रहना होगा। आपके मन में कोई पुरानी बात चिंता का कारण बन सकती है। आप कहीं पैसा निवेश कर सकते हैं। घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपको अपने किसी जरूरी काम में सफलता हासिल होगी। प्रेम जीवन अच्छा रहेगा। बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। विवाह योग्य लोगों को विवाह का अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन अति उत्तम रहेगा। लाभ के कई अवसर हाथ लग सकते हैं। आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आएगा। खर्चों में कमी आएगी। बच्चों की तरफ से टेंशन कम होगी। पारिवारिक जीवन की परेशानियों का समाधान हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। खानपान में रुचि बढ़ेगी। किसी पुरानी योजना का अच्छा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है। 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

        🙏धन्यवाद।🙏

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

[24/05, 7:35 am] +91 94185 64267: 2️⃣4️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

         *!! संत की सरलता !!*

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

एक गांव में एक संत निवास करते थे। संत का व्यवहार बहुत ही सरल, ज्ञानी, कर्तव्यनिष्ठ, शांत था। संत के इस व्यवहार से बच्चे बहुत ज्यादा खिल्ली उड़ाते रहते थे, लेकिन कभी संत बुरा नहीं मानते।

अपने इस व्यवहार के कारण संत का स्वभाव आसपास में मशहूर था। गांव के लोग अपनी समस्या भी संत के पास लेकर आते और उचित मार्गदर्शन से संतुष्ट भी होते थे। इन सभी व्यवहार के कारण बच्चे-बूढ़े सभी के लिए चहेते भी थे। 

एक बार बच्चों को कुछ शैतानी सूझी। बच्चों ने संत के साध्वी को जाकर भड़काया कि संत बाबा को आज बहुत सारा गन्ना मिला है, पर पता नहीं आपके पास आते आते आपके लिए बचा पाएंगे कि नहीं, सभी को रास्ते में बांटते आ रहे हैं।

संत की साध्वी थोड़ा झगड़ालू व चिड़चिड़ा प्रवृत्ति की थी, तब तक संत अपने कुटिया की ओर पहुँच गए। बच्चे शीघ्रता से छिप गए, परंतु साध्वी संत के हाथों में मात्र एक ही गन्ना देखकर गुस्सा से आगबबूला हो गई और गुस्से से बोली कि मात्र एक ही गन्ना लेकर आये हो, (गन्ना छीनकर) जाओ इसे भी किसी को बांट दो कहकर फेक दिया, जिससे गन्ना दो टुकड़ा हो जाता है। संत जी ये देखकर शांति से बोलते हैं कि तुम्हारा भी कोई जवाब नहीं, कितना सुंदर बराबर दो भाग में टुकड़ा किये हो। चलो मैं स्नान कर के आता हूं फिर गन्ना खाएंगे। 

इस प्रकार संत के स्वभाव से साध्वी का गुस्सा शांत हो जाता है और बच्चे अपने शरारती स्वभाव पर लज्जित हो भाग जाते हैं।

उधर संत जी नदी में स्नान कर रहे होते हैं तो क्या देखते हैं कि एक बिच्छू का बच्चा पानी में बह रहा है, संत जी बिच्छु के बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं परंतु बिच्छू के बच्चा स्वभाव वश संत को डंक मारता है और जल में पुनः हाथ से गिर जाता है। यह प्रक्रिया तीन चार बार होते देख पास में स्नान कर रहे ग्रामीण, संत से बोलते हैं कि बाबा आपको बिच्छू का बच्चा डंक पे डंक मार रहा है और आप उसे बचाने पर तुले हैं..!!

संत बड़ी ही सरलता से बोलते हैं कि यह बिच्छू का बच्चा होते हुए भी अपना स्वभाव नहीं छोड़ रहा है तो हम मनुष्यों का स्वभाव क्यों छोड़े..!!

हमें तो किसी असहाय प्राणियों की रक्षा करनी ही चाहिए और फिर कमंडल में पकड़ कर बिच्छू के बच्चे को बाहर निकाल ही लेते हैं।

*शिक्षा:-*

विषम परिस्थितियों में भी हमें अपना धैर्य नहीं खोकर कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए..!!

*सदैव प्रसन्न रहिए - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*

*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

7: . *जय श्री राम*

*शनिवार, 24 मई 2025 के मुख्य समाचार*

🔸पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए 23 जून तक बंद किया एयरस्पेस, PAK सरकार ने जारी किया NOTAM

🔸विदेश में बनने वाले सभी स्मार्टफोन पर लगेगा टैरिफ, एप्पल भी शामिल : डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

🔸तख्तापलट की कगार पर बांग्लादेश : ढाका में सत्ता की जंग और 'ब्लडी कॉरिडोर' का विवाद!

🔸ऑल पार्टी डेलिगेशन: गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, 'पाकिस्तान आतंकवाद को ट्रेनिंग, पैसा, पनाह देता है'

🔸आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला जर्मनी का साथ, एस जयशंकर के सामने किया बड़ा ऐलान

🔸गैंगरेप के आरोपियों ने बेल मिलते ही निकाला रोड शो और मनाया जश्न, नई FIR दर्ज लिया हिरासत में 

🔸​All Party Delegation: भारतीय सांसदों ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा, आतंकवाद से लड़ाई में भारत को मिला रूस का साथ

🔸भारत में फिर लौटा कोरोना, अहमदाबाद में 20 मरीज मिले:गाजियाबाद में 4 केस, दिल्ली में एडवाइजरी जारी; देश में अब तक 312 मामले

🔸हारुन की दूसरी बीवी पाकिस्तान में, तुफैल के आतंकी कनेक्शन:यूपी ATS ने 2 जासूस पकड़े; PAK फौज के अफसर की बीवी को भेजता था सूचनाएं

🔸IMF बोला- पाकिस्तान ने शर्तें पूरी कीं इसलिए लोन दिया:भारत ने कहा था- पैकेज का इस्तेमाल आतंक में होगा, IMF ने नहीं माना

🔸पाकिस्तानी विमानों के लिए भारत अभी नहीं खोलेगा एयर स्पेस, 23 जून तक जारी रहेगी पाबंदी

🔸​​मंत्री शाह बोले- हाथ जोड़कर आप सबसे माफी मांगता हूं:कर्नल सोफिया पर दिया था विवादित बयान, वीडियो जारी कर कहा- ये मेरी भाषाई भूल थी

🔸बांग्लादेश: सेना प्रमुख का दिसंबर में चुनाव कराने पर ज़ोर, कहा- स्थिरता के लिए निर्वाचित सरकार जरूरी

🔸भारत ने सेलेबी की सुरक्षा मंज़ूरी रद्द करने के बारे में तुर्की से चर्चा की, बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची कंपनी

🔸​​​​​इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में 75 से भी अधिक आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया

🔸​उत्तर प्रदेश में सीएम युवा योजना से बढ़ रहा युवाओं का स्वरोजगार, अब तक 40,000 से अधिक को मिला ब्याज मुक्त ऋण

🔸​सुप्रीम कोर्ट की फटकार: कोटा में छात्रों की आत्महत्या पर राजस्थान सरकार को नोटिस।

🔸रूस में बाल-बाल Drone हमले से बचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल का विमान, हवा में काटता रहा चक्कर

🔹173 पर गिरे थे 3 विकेट, फिर ढह गई RCB की पूरी टीम; हैदराबाद ने 42 रनों से रौंदा

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                          जय हो🙏

: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

   *शनिवार - 24- मई - शनिवार*

                       👇🏻

*===============================*

*1* पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बैठक, सभी राज्यों के CM शामिल होंगे; विकसित भारत के लिए विकसित राज्य एजेंडे पर चर्चा होगी

*2* बर्लिन में जयशंकर बोले- भारत का आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, हमने कभी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं किया; पाकिस्तान से द्विपक्षीय बात होगी, इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं

*3* यूरोप ने पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही को मजबूत और लोकतंत्र को कमजोर किया, जयशंकर ने पश्चिम को सुनाई खरी-खरी

*4* परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत, बर्दाश्त नहीं करेंगे आतंकवाद, जर्मनी में एस जयशंकर की दो टूक

*5* कोरोना रिटर्न्स! दिल्ली में अस्पतालों को बेड तैयार रखने के निर्देश, गुजरात में 20 और यूपी में 4 नए मामले, देश में 312 एक्टिव केस

*6* ध्वस्त हो चुकी विदेश नीति... PM के बाद अब FM जयशंकर पर राहुल गांधी हमलावर, पूछे तीन सवाल

*7* ‘आप विपक्ष के नेता हैं या निशान-ए-पाकिस्तान’, भाजपा का राहुल गांधी पर तंज

*8* CJI केंद्रित है सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था, बड़े बदलाव की दरकार; विदाई भाषण में जस्टिस ओका का अहम संदेश

*9* नहीं बरती नरमी, पाक विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस में जारी रहेगी नो-एंट्री, एक महीने और बढ़ा बैन

*10* राहुल आज पुंछ जाएंगे, पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से मिलेंगे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरा दौरा; अप्रैल में श्रीनगर में घायलों से मिले थे

*11* राम मंदिर के प्रथम तल पर विराजे राम दरबार, भगवान नर्वदेश्वर भी स्थापित, 5 जून होगी प्राण प्रतिष्ठा

*12* उत्तर भारत जहां लू और भीषण गर्मी से तप रहा है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी तट पर अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में धूल भरी आंधी और तापमान में गिरावट के आसार जताए गए हैं

*13* हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से हराया, ईशान किशन ने 48 बॉल पर 94 रन बनाए, पैट कमिंस को 3 विकेट

*14* ट्रम्प ने एपल से कहा- भारत में आईफोन मत बनाओ, ऐसा किया तो 25% टैरिफ लगाएंगे; जो फोन अमेरिका में बेचे जाएंगे, वे यहीं बनेंगे

*15* RBI सरकार को रिकॉर्ड ₹2.69 लाख करोड़ सरप्लस ट्रांसफर करेगा, ये पिछले साल से 28% ज्यादा, तब 2.10 लाख करोड़ रुपए का ट्रांसफर हुआ था

*==============================*

: ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭

 🌄 🇮🇳𝐒𝐇𝐔𝐁𝐎𝐔𝐃𝐇a𝐘🙏

 𝕴𝖓𝖉𝖎𝖆`𝖘 1𝖘𝖙 𝖂𝖍𝖆𝖙𝖘𝖆𝖕𝖕 𝕹𝖊𝖜𝖘, 𝓼𝓲𝓷𝓬𝓮 2013  

 ╰ ╰╰ ON ─ ╰ ╰ ╰

 *24 मई (शनिवार)* 

 * वैदिक रितु/* वासंत

 * Drik Ritu*: Grishma (समर)

 S पकtum :: *कृष्णपश * 

 (पूर्णिमांता कैलेंडर में) 

 *विक्रम समवत - 2082* 

 * महीना*: JYESHTA 12

 (अमंता कैलेंडर में) 

 *शाका समवत - 1947* 

  * महीना*: वैषाक 27

  * तीथी:* डवदशी (7:20 बजे तक) ट्रेयदाशी

 *नक्षत्र*: रेवती (1:48 बजे तक) अश्विनी

  * राहु*: 09:05 पूर्वाह्न - 10:44 पूर्वाह्न

  * बुद्ध का जीवन* https://youtu.be/h81wek22tv0

 ________________________

  *आज के शीर्ष समाचार* 

 ---------------------------------------

 1। पीएम मोदी ने शुक्रवार को उत्तर -पूर्व को भारत के विकास के एक नए उपरिकेंद्र के रूप में वर्णित किया। उन्होंने उत्तर -पूर्व को est अष्टालक्ष्मी -आठ पूर्वोत्तर राज्यों के रूप में कहा - एक विकसित भारत (विकीत भारत) के लिए एक मॉडल के रूप में। आतंकवाद और नक्सलवाद पर केंद्र सरकार के शून्य-सहिष्णुता रुख पर जोर देना और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना। 

 2। भारत मौसम विभाग के अनुसार। दो मौसम प्रणालियों को राज्य में भारी बारिश लाने और दक्षिण -पश्चिम मानसून को सक्रिय करने की संभावना है, जो 27 मई के आसपास केरल पर शुरू होने की उम्मीद है।

 3। मध्य प्रदेश ने दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वाले अच्छे सामरी को प्रोत्साहित करने के लिए राहेयर योजना की शुरुआत की है। यह निर्णय इंदौर में ऐतिहासिक राजवाड़ा किले में आयोजित एक विशेष कैबिनेट बैठक के दौरान किया गया था। यह योजना उन व्यक्तियों को 25,000 रुपये का इनाम प्रदान करती है जो दुर्घटना पीड़ितों को चिकित्सा सुविधाओं में परिवहन में मदद करते हैं। इस पहल का उद्देश्य 2022 में 54,000 से अधिक दुर्घटनाओं की सूचना देने वाले राज्य में सड़क के घातक को कम करना है।

 4। दिल्ली सरकार ने छत के सौर पैनल स्थापित करने वाले घरों के लिए सब्सिडी की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा को बढ़ावा देना है। सरकार अगले तीन वर्षों में 2,30,000 घरों में सौर पैनल स्थापित करना चाहती है।

 5। भारत की सबसे पुरानी पर्वल्ली पर्वत श्रृंखला, बहाली पहल से गुजर रही है। हाल ही में, अरवली परिदृश्य बहाली के लिए रणनीतियों को तैयार करने के लिए, राजस्थान के उदयपुर में एक राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस आयोजन का नेतृत्व केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, श्री भूपेंद्र यादव ने किया था। अरवल्ली रेंज राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली सहित कई राज्यों में फैली हुई है। इस क्षेत्र को शहरीकरण, खनन और वनों की कटाई के कारण गंभीर गिरावट का सामना करना पड़ा है।

 6। कर्नाटक के गवर्नर थ्वारचंद गेहलोट ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए आरक्षित किया, जो कि धन के एक सामान्य पूल के लिए समृद्ध हिंदू मंदिरों से राजस्व के एक उच्च हिस्से का उपयोग करने के लिए एक बिल की मांग करता है।

 बिल के अनुसार, मंदिरों की सकल आय का 10%, जिनकी सकल वार्षिक आय 1 करोड़ रुपये से अधिक है, को आम पूल में रखा जाएगा। 

 । 

 8। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आधिकारिक तौर पर 2025 को "गागानियन वर्ष" के रूप में घोषित किया है, जो भारत के महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष यान कार्यक्रम में एक निर्णायक चरण को चिह्नित करता है। दिसंबर 2018 में अनुमोदित गागानन कार्यक्रम, भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में भेजने और भारत द्वारा निरंतर मानव अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

 9। चुनाव आयोग (ECI) ने चुनाव दिवस के संचालन में तेजी लाने और मतदान के अनुभव में सुधार करने के प्रयास में दो महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। इन्हें मोबाइल फोन डिपॉजिट सेवाओं की स्थापना और मतदान स्थलों के पास चुनाव पर अधिक कड़े नियमों को लागू करने के साथ करना होगा। 

 10। अंडमान और निकोबार द्वीपों पर हवाई क्षेत्र को 23 मई और 24 मई, 2025 के लिए बंद कर दिया गया है, भारतीय अधिकारियों द्वारा एयरमैन (NOTAM) को नोटिस जारी करने के बाद, एक संभावित अंतर-द्वीप मिसाइल या हथियार प्रणाली परीक्षण की तैयारी का संकेत दिया। 

 11। तमिलनाडु में स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टी लगभग दो सप्ताह में समाप्त होने की संभावना है। अधिकांश कक्षाओं के लिए, 25 अप्रैल को छुट्टियां शुरू हुईं, परीक्षा के पूरा होने के बाद। तमिलनाडु सरकार के अनुसार, इसकी योजना 2 जून को स्कूलों को फिर से खोलने की है। हालांकि, हीटवेव संभवतः अधिकारियों को गर्मियों की छुट्टियों का विस्तार करने के लिए मजबूर कर सकता है।

 12। तेलंगाना मौसम की रिपोर्ट@ 24 मई: 9 तेलंगाना जिलों के लिए भारी बारिश चेतावनी, शेष 24 के लिए गरज की चेतावनी। ये जिले आदिलाबाद, निर्मल, निजामाबाद, जग्तियाल, राजन्ना सिरकिला, विकाराबाद, सांगारेडे, मेडक और कामारेडी हैं।

 ---------------------------------------

         *कानूनी रिपोर्ट* 

 ---------------------------------------

 1। सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को किरू हाइड्रोपावर भ्रष्टाचार मामले के संबंध में पूर्व जम्मू और कश्मीर गवर्नर सत्य पाल मलिक और पांच अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। 

 2। पंजाब सतर्कता ब्यूरो शुक्रवार (23 मई, 2025) को भ्रष्टाचार के मामले में जालंधर में एएपी विधायक रमन अरोड़ा के घर पर छापा मारा। 

 3। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को नंगल डैम में 296 CISF कर्मियों की एक टुकड़ी को तैनात करने के लिए केंद्र में कहा, यह कहते हुए कि उनकी सरकार उस पर खर्च के रूप में एक भी पैसा नहीं देगी।

 केंद्र ने सीआईएफएफ दल को बांध से पानी साझा करने के लिए पंजाब और हरियाणा के बीच गतिरोध के बीच नांगल बांध के लिए एक आतंकवाद-रोधी सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए मंजूरी दे दी है। 

 4। भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने अवैध आव्रजन पर अपने दृढ़ रुख की पुष्टि की है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारत में वैध दस्तावेज के बिना रहने वाले सभी विदेशियों को बांग्लादेशी नागरिकों सहित - भारतीय कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। 

 5। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा शिवसेना पार्टी ने भारतीय विमानन कंपनियों से मुंबई से तुर्की के लिए उड़ानें संचालित नहीं करने का आग्रह किया, जिसमें दावा किया गया कि देश को दिए गए पर्यटन राजस्व का उपयोग भारत के खिलाफ किया जा रहा है।

 ------- *गलतफहमी *------------

 आंध्र प्रदेश में, एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए क्योंकि वे जिस कार में यात्रा कर रहे थे, वह शुक्रवार को प्रकासम जिले के कोमारोलु मंडल के ताड़ीचारलामोतु गांव के पास एक लॉरी से टकरा रहा था। पीड़ित नंदयाल जिले के महानंदी मंदिर की तीर्थयात्रा के बाद घर लौट रहे थे।

 ---------------------------------------

             *वित्त* 

 ---------------------------------------

  *भारतीय रुपया मूल्य* 

  * USD * ₹ 85 (लगभग) 

 💷 * GBP *) 114 (लगभग)

 € * यूरो *: ₹ 96 लगभग) 

  * 🇨🇳 चीन युआन:*: ₹ 12 

 🇦🇪 * यूएई दिरहम *: ₹ 23

  🇵🇰 * पाक रुपे *: ₹ 0.30

  🇧🇩*b'desh taka **: ₹ 0.70

 🇱🇰 * श्रीलंका *: ₹ 0.28 

 🇳🇵 * नेपाल *: ₹ 0.62

 🇲🇻 * मालदीव *: ₹ 5.52 

 ---------------------------------------

  *Bse sensex* 

 81,721.08 +769.09 (0.95%) 🌲

  *निफ्टी* 

  24,853.15 +243.45 (0.99%) 🌲 -----------------------------------------------

  *वित्तीय पूंजी मुंबई में दरें* 

  * सोना*: ₹ 97,500/ 10gm (24 KRT) 

  * चांदी*: K 100,000/किग्रा

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को सरकार को लेखांकन वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये का लाभांश भुगतान करने की घोषणा की।

 ---------------------------------------

  *मनोरंजन समाचार* 

 ---------------------------------------

 

 1। मुंबई पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में आगंतुकों के प्रवेश और निकास को विनियमित करने की योजना बना रही है, जो कि बंड़्रा में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का निवास है, परिसर में अतिचार की घटनाओं के बाद। 

 2। निर्माता फिल्म की तारीख की अफवाहों को समाप्त करते हैं

  Kantara Chapter1, जो 2 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। निर्माताओं ने प्रशंसकों को यह भी आश्वासन दिया कि प्रतीक्षा इसके लायक होगी और सभी से आग्रह किया कि सभी अटकलें से बचें और अस्वीकृत अपडेट साझा करने से बचना चाहिए।

 3। कर्नाटक सरकार के बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को प्रतिष्ठित मैसूर सैंडल सोप के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त करने का निर्णय कन्नड़ कार्यकर्ताओं, सांस्कृतिक आंकड़ों और नेटिज़ेंस से व्यापक रूप से बढ़ गया है, जो इस कदम को स्थानीय प्रतिभा के रूप में देखते हैं।

 इस फैसले का बचाव करते हुए, केएसडीएल के प्रबंध निदेशक डॉ। प्रसांत पीकेएम ने बताया कि कंपनी के and 1,800 करोड़ वार्षिक राजस्व का केवल 12% कर्नाटक से आता है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से बाकी बाकी है।

 4। विजय कनकमामेला द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म तेलुगु फिल्म भैरवम के आसपास एक विवाद भड़क गया है। एलुरु में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान निर्देशक द्वारा की गई एक राजनीतिक टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हैशटैग #Boycottbhairavam को स्पार्क करते हुए व्यापक बैकलैश को ट्रिगर किया है। फिल्म, 30 मई को रिलीज के लिए स्लेटेड, बेलमकोंडा साई श्रीनिवास, मंचू मनोज और नारा रोहिथ में प्रमुख भूमिकाओं में शामिल हैं। 

 ---------------------------------------

           *रक्षा समाचार* 

 ---------------------------------------

  

 1। भारतीय सेना के मेजर रोहित कादियन ने ताइवान में 11 वीं विश्व मास्टर्स गेम्स में चार पदक जीते हैं। 

 उन्होंने 1500 मीटर की दौड़ (40-45 आयु वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता। 800 मीटर और 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक, और 400 मीटर की घटना में एक कांस्य। 

 2। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (23 मई, 2025) को फैसला सुनाया कि 1986 में वापस डेटिंग करने वाले बैचों से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के समूह ए अधिकारियों को "सभी उद्देश्यों" के लिए "संगठित सेवाओं" के रूप में मान्यता प्राप्त है।

 3। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र और भारतीय वायु सेना को एक महिला अधिकारी से सेवा से रिहा नहीं करने का निर्देश दिया, जो ऑपरेशन बालकोट और ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा था, लेकिन स्थायी आयोग से इनकार कर दिया गया था। 

 4। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 22 मई 2025 को नई दिल्ली में, रक्षा स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान द्वारा लिखित "रेडी, प्रासंगिक और पुनरुत्थान: ए ब्लूप्रिंट फॉर द ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ द इंडियाज़ मिलिट्री" को जारी किया।

 5। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने रुद्राम श्रृंखला के रूप में जानी जाने वाली हवा से सतह मिसाइलों का एक परिष्कृत परिवार विकसित किया है, जो देश की सटीक हड़ताल और दुश्मन एयर डिफेंस (SEAD) क्षमताओं के दमन में एक महत्वपूर्ण उन्नति का प्रतिनिधित्व करता है। 

 ---------------------------------------

 ✈ *अंतर्राष्ट्रीय समाचार * 

 ---------------------------------------

 

 1। जर्मनी ने 1 जुलाई, 2025 से शुरू होने वाले वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों के लिए अनौपचारिक अपील प्रणाली को समाप्त कर दिया है। जर्मन सरकार द्वारा महत्वपूर्ण प्रक्रियात्मक परिवर्तन की घोषणा की गई थी। 

 2। टेक अरबपति एलोन मस्क के स्पेसएक्स के स्वामित्व वाले स्टारलिंक ने बांग्लादेश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की पेशकश शुरू कर दी है। लॉन्च की पुष्टि करते हुए, स्टारलिंक ने कहा कि इसकी सेवाएं अब दक्षिण एशियाई राष्ट्र के पूरे क्षेत्र में उपलब्ध हैं। इसके साथ, स्टारलिंक की तकनीक तक पहुंचने के लिए भूटान के बाद बांग्लादेश भारत का दूसरा पड़ोसी बन गया।

 3। बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर कोलकाता-आधारित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) के साथ of 180.25 करोड़ ($ 21 मिलियन) रक्षा अनुबंध को रद्द कर दिया है, जो जुलाई 2024 में साइन किए गए भारत के डिफेंस मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। 

 4। भारत ने 50 साल से अधिक ब्रिटिश नियंत्रण के बाद मॉरीशस के लिए वापस डिएगो गार्सिया के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एटोल सहित, चागोस द्वीपसमूह की संप्रभुता को स्थानांतरित करने के लिए यूनाइटेड किंगडम के ऐतिहासिक निर्णय का गर्मजोशी से स्वागत किया है।

 5। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 2 रईसिना टोक्यो संवाद को संबोधित करते हुए, भारत के एक व्यापक दृष्टिकोण को न केवल भविष्य के लिए तैयार बल्कि सक्रिय रूप से वैश्विक भविष्य को आकार देने के रूप में प्रस्तुत किया, जिसमें भारत-जापान साझेदारी को गहरा करने पर विशेष ध्यान दिया गया। 

 6। भारत ने तुर्की को एक मजबूत राजनयिक संदेश जारी किया है, जिसमें अंकारा ने पाकिस्तान के साथ अपने प्रभाव का उपयोग करने का आग्रह किया है ताकि सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने लंबे समय से समर्थन को समाप्त कर सके। 

 ---------------------------------------

 🌎 * विश्व समाचार * 🌍 

 ---------------------------------------

 1।

 अफगानिस्तान सुरक्षा क्षेत्र में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने, हिंसक अपराधों का मुकाबला करने, अफगानिस्तान में चीन के हितों की रक्षा करने और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने के लिए तैयार है। 

 अफगानिस्तान ने वखान कॉरिडोर नामक क्षेत्र की एक संकीर्ण पट्टी को साझा किया, जो अफगानिस्तान के बदख्शान प्रांत को चीन के अस्थिर शिनजियांग प्रांत से जोड़ता है, जहां बीजिंग ने पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) पर एक दरार शुरू की है, जो कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा के साथ संबंध बनाए रखता है।

 2। बांग्लादेश वर्तमान में देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के रूप में बढ़े हुए राजनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रहा है, कथित तौर पर राजनीतिक विभाजन को गहरा करने के बीच प्रभावी ढंग से कार्य करने में असमर्थता के कारण इस्तीफे पर विचार कर रहा है। 

 3। बांग्लादेश के सेना के प्रमुख जनरल वेकर-उज-ज़मान ने कथित तौर पर अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस को सीधी चेतावनी दी है: दिसंबर तक राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करें। इस सप्ताह एक बंद दरवाजे वाले सैन्य दरबार में, सेना प्रमुख ने म्यांमार के राखीन राज्य के लिए यूनुस सरकार के प्रस्तावित "मानवतावादी" गलियारे को भी बंद कर दिया, इसे "खूनी गलियारे" और राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए खतरा कहा।

 4। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने सेना प्रमुख असिम मुनीर का मजाक उड़ाया है, जिन्हें कुछ दिनों पहले फील्ड मार्शल के रूप में पदोन्नत किया गया था।

 मुनिर में खुदाई करते हुए, पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा कि उन्हें 'राजा' शीर्षक से सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि देश जंगल के कानून द्वारा शासित है। 

 1959 में, पूर्व-आर्मी जनरल अयूब खान पहले ऐसे अधिकारी थे जिन्हें सम्मान माना जाता था कि उन्हें पा,किस्तान की सर्वोच्च सैन्य रैंक माना जाता है।

 ---------------------------------------

 🚣🚴🏇🏊 *खेल * 

 ---------------------------------------

 1। *भारतीय लीग 2025 * 

 74 टी 20

 22 मार्च - 03 जून

 (ए) *शुक्रवार, २३ मई २०२५ * 

 65 वां मैच • लखनऊ, भरत रत्ना श्री अतील बिहारी वजपेय एकना क्रिकेट स्टेडियम

 सनराइजर्स-हयादीराबाद

 एसआरएच: 231-6 (20)

 बनाम

 रॉयल-चैलेंजर्स-बेंगलुरु

 आरसीबी: 189 (19.5)

 सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रन जीते

 (b) *66 वां मैच * 

 शनिवार, 24 मई 2025

 जयपुर, सवाई मंसिंह स्टेडियम

 

 पंजाब किंग्स

 बनाम

 दिल्ली राजधानियाँ

 आज @ 7:30 बजे

 2। भारत में क्रिकेट के लिए नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के अंडर 19 दस्ते की घोषणा की है। 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक निर्धारित टीमों को 50 ओवर वार्म-अप मैच में एक-दूसरे का सामना करना पड़ेगा, इसके बाद एफिव-मैच यूथ वन-डे सीरीज़ और दो मल्टी-डे मैच होंगे।

 Vaibhav Suryavanshi, जो अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में एक सदी को तोड़ने के बाद सुर्खियों में आए थे, भी खेलेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाने वाले आयुष मट्रे को द कप्तान के रूप में नामित किया गया है। अभिगियान कुंडू को उप-कप्तान नामित किया गया है।

 --------------------------------------------------

 Ⓝⓐⓥⓔⓔⓝ ⓚⓤⓜⓐⓡ

 🇮🇳 * भारत के बारे में तथ्य * 🇮🇳

 ===========================

 * बीकानेर राजस्थान में चूहा मंदिर '। करनी माता मंदिर एक गंतव्य है जहां पैदल यात्री तीर्थयात्री चूहों के साथ कम्यून करते हैं। मंदिर में, पर्यटक और उपासक चूहों को अपने पैरों के पार चलाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, क्योंकि यह एक अच्छा शगुन माना जाता है जो उपासक को भाग्य प्रदान करता है। इसके अलावा, भोजन और पीने के पानी को खाने के लिए जो पहले एक चूहे द्वारा नमूना लिया गया है, को भी पवित्र माना जाता है।

 ===========================

 * दिन के बारे में सोचा* 🙏🏻💐

  अभ्यास सही बनाता है ===============================

 *joke of the day*

 कॉफी शॉप wth पत्नी में चिंटू।

 * चिंटू*: जलदी पाई, कॉफी थांडी हो जय गि।

 * पत्नी*: तुम इतनी जल्दी क्यों हो?

 * चिनटू*: bywaqkof दर सूची dekh😳🤥

 हॉट कॉफी रु .15☕🤪😝

 कोल्ड कॉफी ।45

 ==========================

 *😳why❓❓❓*

 ===========================

 *बुल्स लाल क्यों से नफरत करते हैं?*

  बुल्स रंग से नफरत नहीं करते हैं यह एक सिद्ध तथ्य है कि वे केवल ब्लूज़ और येलो में देखते हैं। वे केवल लाल केप पर प्रतिक्रिया करते हैं क्योंकि आंदोलनों के चारों ओर फड़फड़ाता है। बैल, अन्य सभी मवेशियों के साथ, रंग-अंधा से लाल रंग के होते हैं।

 ===========================

 *संस्कृत सीखें*🙏🏻

 ===========================

 * Rayrach, अतिवृषtun*: बहुत अधिक अधिक व व व व

 ===========================

  🤔 * यह कैसे काम करता है *⁉ ==================================

 * कैल्शियम कार्बाइड* का उपयोग कुछ देशों में कृत्रिम रूप से फलों को पकने के लिए किया जाता है। जब कैल्शियम कार्बाइड नमी के संपर्क में आता है, तो यह एसिटिलीन गैस का उत्पादन करता है, जो प्राकृतिक पकने वाले एजेंट, एथिलीन के प्रभाव में समान है। एसिटिलीन पकने की प्रक्रिया को तेज करता है। कैटेलिटिक जनरेटर का उपयोग एथिलीन गैस का उत्पादन करने के लिए किया जाता है। एथिलीन सेंसर का उपयोग गैस की मात्रा को ठीक से नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है। कवर किए गए फल पकने वाले कटोरे या बैग व्यावसायिक रूप से उपलब्ध हैं। ये कंटेनर फल के चारों ओर एथिलीन और कार्बन डाइऑक्साइड गैसों की मात्रा को बढ़ाते हैं, जो पकने को बढ़ावा देता है।

 ===========================

 💁🏻‍ *आज GK * * 

 ===========================

 * कथकली* केरल का नृत्य है

 * कुचिपुड़ी*: आंध्र

  प्रदेश

 * भरतनातम* तमिलनाडु का एक नृत्य है

 ===========================

 * आज जन्मे* 🐣💐

 ===========================

  Bachendri Pal (जन्म 24 मई 1954) एक भारतीय पर्वतारोही है, जो 1984 में माउंट एवरेस्ट के शिखर सम्मेलन में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्हें 2019 में भारत सरकार द्वारा तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

 ===========================

  🙏🏻 *मुहावरे और वाक्यांश * 

 ==========================

  आप अपना केक नहीं कर सकते और इसे भी खा सकते हैं 

 आपके पास सब कुछ नहीं हो सकता

 ===========================

 *विलोम शब्द* 

 निराशा एक्स होप

 *समानार्थी शब्द* 

  

  Baffle - Bewilder, भ्रमित

 ===========zßà83

========

 🛕 *वेदिक ज्ञान * 

 (कृपया सूचित करें, यदि दी गई जानकारी वास्तविक तथ्यों से भिन्न है) ======================================

 * भ्रम का प्रतीकात्मक अर्थ*: ब्रह्म चार हाथ चार वेदों में से प्रत्येक का प्रतीक हैं: रिग वेद, समा, यजुहर, और अथर्व वेद।  

 ब्रह्मा के चार सिर भी हैं जो उत्तर, पूर्व, दक्षिण और पश्चिम का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे चार तत्वों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं, क्योंकि उनके पास पांच सिर थे, लेकिन शिव ने एक क्रोध में एक को नष्ट कर दिया, जिससे ब्रह्मा की आत्मा को मार दिया गया।

 ब्रह्मा अक्सर अपने हाथों में से एक पुस्तक के साथ रहता है जो दुनिया में ज्ञान का प्रतीक है। 

 * स्वान*: ब्रह्मा को अक्सर एक हंस की सवारी करते हुए देखा जाता है, उसका पवित्र वाहन जिसके लिए वह यात्रा करता है। हंस एक अनुग्रह का प्रतीक है। इसे " * हम्सा क्षीरा न्याया *" कहा जाता है। हम्सा - स्वान, क्षीरा - दूध, और न्या - निर्णय/न्याय/विधि/नियम। यह माना जाता है कि हम्सा (हंस) दूध को पानी से अलग कर सकता है और केवल दूध पी सकता है।

 स्वान हमेशा महिमा, पवित्रता, स्नेह, प्रेम, महिमा और दिव्यता से जुड़ा होता है।

 भगवान ब्रह्मा एक कमल के फूल पर बैठते हैं। कमल के फूल का महत्व यह है कि यह गंदी मिट्टी से बढ़ता है और फिर भी शुद्ध और सुंदर रहने का प्रबंधन करता है। इसी तरह, कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहाँ से हैं, हमें कमल के फूल की तरह शुद्ध और सुंदर रहना चाहिए, बिना हमारे परिवेश को प्रभावित किए।

 पुष्कर के पास दुनिया का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर है

 ===========================

 🧬 *स्वास्थ्य देखभाल: घरेलू उपचार *🩺

 ।

 *नीम का पेड़* । दवा बनाने के लिए छाल, पत्तियां और बीज का उपयोग किया जाता है। कम बार, जड़, फूल और फल का भी उपयोग किया जाता है।

 नीम की पत्ती का उपयोग कुष्ठ रोग, आंखों के विकार, खूनी नाक, आंतों की कीड़े, पेट की गड़बड़ी, भूख न लगना, त्वचा के अल्सर, हृदय और रक्त वाहिकाओं के रोगों (हृदय रोग), बुखार, मधुमेह, मसूड़ों की बीमारी (मसूड़े की बीमारी), और यकृत की समस्याओं के लिए किया जाता है। पत्ती का उपयोग जन्म नियंत्रण के लिए भी किया जाता है और गर्भपात का कारण बनता है।

 छाल का उपयोग मलेरिया, पेट और आंतों के अल्सर, त्वचा रोगों, दर्द और बुखार के लिए किया जाता है।

 फूल का उपयोग पित्त को कम करने, कफ को नियंत्रित करने और आंतों के कीड़े का इलाज करने के लिए किया जाता है।

 फल का उपयोग बवासीर, आंतों कीड़े, मूत्र पथ संबंधी विकार, खूनी नाक, कफ, आंखों के विकार, मधुमेह, घाव और कुष्ठ रोग के लिए किया जाता है।

 नीम टहनियाँ का उपयोग खांसी, अस्थमा, बवासीर, आंतों कीड़े, कम शुक्राणु स्तर, मूत्र विकार और मधुमेह के लिए किया जाता है। ट्रोपिक्स में लोग कभी -कभी टूथब्रश का उपयोग करने के बजाय नीम टहनियाँ चबाते हैं, लेकिन इससे बीमारी हो सकती है; नीम टहनियाँ अक्सर फसल के 2 सप्ताह के भीतर कवक के साथ दूषित होती हैं और उन्हें बचा जाना चाहिए।

 ===========================

 *सम्मान*

 *Ch nαʋҽҽɳ kɱαɾ ..*। ✒

 ।

 *🙏 *plz इसे साझा करें *

: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 24 मई 2025*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*

🌤️ *शक संवत -1947*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात-महाराष्ट्र वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी शाम 07:20 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती दोपहर 01:48 तक तक तत्पश्चात अश्विनी*

🌤️ *योग -आयुष्मान शाम 03;01 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:36 तक*

🌤️ *सूर्योदय - 05:59*

🌤️ *सूर्यास्त - 07:11*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- शनिप्रदोष व्रत,पंचक समाप्त दोपहर 01:48*

💥 *विशेष- द्वादशी को पूतिका (पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *25 मई 2025 रविवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 *-श्री सुरेशानंन्दजी*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

  🌷 *आर्थिक लाभ,बुद्धिलाभ और पुण्यलाभ एक साथ* 🌷

  ➡️ *26 मई 2025 सोमवार को दोपहर 12:11 से 27 मई सूर्योदय तक सोमवती अमावस्या है।*

 💰 *दरिद्रता मिटाने हेतु* 💰

👉🏻 *जिनको रोजी – रोटी में बरकत न पड़ती हो वे सोमवती अमावस्या के दिन मौन रहकर प्रात: स्नान करें तो १००० गोदान का फल मिलेगा और पीपल देवता की १०८ परिक्रमा करें तथा प्रार्थना करें : ‘हे वृक्षराज ! आपकी जड़ में ब्रह्मा, मध्य में विष्णु और शिखर में शिव तत्व हैं, आपको मेरा नमस्कार है | आप मेरे द्वारा की हुई पूजा को स्वीकार करें और मेरे पापों का हरण करें |’ इससे आरोग्य भी प्राप्त होगा |*

🌿 *ऐसे ही तुलसी की १०८ परिक्रमा करें और प्रार्थना करें : ‘हे तुलसी माँ ! आप मेरे घर की दरिद्रता – दीनता नष्ट करें |’*

💰 *दरिद्रता मिटाने के लिए तथा जो नौकरीवाले लोग हैं या जो काम-धंदे में विफल हुए हैं अथवा जिनको किसीसे कुछ लेना बनता है और रुका हुआ है उनके लिए यह बहुत जरूरी है |*

👉🏻 *पायें जप का दस लाख गुना लाभ*

👉🏻 *सोमवती अमावस्या को किया हुआ जप सूर्यग्रहण के समान १० लाख गुना फलदायी होता है | चौदस की रात्रि को जप करते-करते सोना और सुबह उठकर थोडा शांतमय जप में बैठना | जप की संख्या बढ़ाना नहीं, जप के अर्थ में शांत होते जाना |*

👉🏻 *करोड़ काम छोड़कर सोमवती अमावस्या को हरि का भजन और तुलसी की परिक्रमा तुम्हे करनी ही चाहिए | कोई महिला मासिक धर्म में हो तो उसको छुट है , बाकी के लोग यह जरुर करना | इससे आपको बहुत लाभ होगा | आर्थिक लाभ होगा, बुद्धिलाभ होगा और पुण्यलाभ भी होगा |*

  🙏🏻 *ऋषि प्रसाद – नवम्बर २०२० से*

📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*

📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏

[: 👇👇👇👇

*SOS परीक्षा को बिना Late Fee 20 जून तक करें आवेदन, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक महीना बढ़ाई डेट*

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक महीना आगे बढ़ाई तिथि

स्टाफ रिपोर्टर— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) में सितंबर, 2025 में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रवेश तिथि को एक महीना आगे खिसकाया गया है। इससे पहले के शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के तहत 22 मई से ही एक हज़ार विलंब शुल्क लगना शुरू हो गया था। बोर्ड की ओर से एसओएस में प्रवेश के लिए छात्रों को एक महीने का अतिरिक्त समय बिना विलंब शुल्क के 20 जून तक प्रवेश का मौका दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत सितंबर, 2025 में आयोजित की जाने वाली आठवीं, दसवीं तथा जमा दो कक्षाओं व विशेष श्रेणी सुधार की दसवीं व जमा दो की विभिन्न परीक्षाओं हेतु आवेदन प्रक्रिया में संशोधन किया गया है।

एक हज़ार विलंब शुल्क के साथ आवेदन 21 जून से 10 जुलाई तक किए जा सकते हैं। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एसओएस परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी कर दी गई हंै।

एसओएस परीक्षा शुल्क

आठवीं कक्षा में नवीन प्रवेश हेतु 2400, दसवीं में तीन हज़ार तथा जमा दो में 2900 निर्धारित है। ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट टीओसी या पुन: प्रवेश के लिए आठवीं में 2600, दसवीं में 2900 तथा जमा दो में 2800 शुल्क लिया जाएगा। एक विषय या सभी विषयों में पुन: परीक्षा देने हेतु आठवीं व जमा दो में 800 तथा दसवीं में एक हज़ार शुल्क निर्धारित है। प्रदर्शन सुधार हेतु दसवीं और जमा दो में एक हज़ार शुल्क रखा गया है।

अतिरिक्त विषय हेतु शुल्क 1100 है। पहले प्रयास में थ्योरी 1500 और प्रैक्टिकल के लिए 250, दूसरे प्रयास में दो हज़ार थ्योरी और 350 प्रैक्टिकल, तथा तीसरे प्रयास में थ्योरी 2500 और 450 प्रैक्टिकल शुल्क लिया जाएगा।

: *29 मई तक बारिश, ओलावृष्टि के साथ चमकेगी बिजली, तूफान चलने की आशंका*

मेघ गर्जना के साथ बिजली चमकेगी, तूफान चलने की आशंका

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा दिनों में मौसम का रुख कुछ अलग ही है। जहां पर जब बारिश हो, तो वहां ठंडक हो जाती है, लेकिन बारिश जहां नहीं होती, वहां तेज धूप खिलती है। ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी होती है। राज्य के पांवटा साहिब में तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया है, जो कि शुक्रवार को 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं सबसे कम तापमान केलांग का 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है, उसके अनुसार 29 मई तक मौसम का रुख यूं ही बरकरार रहेगा, जिसमें कई स्थानों पर बारिश होगी, मेघ गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, तो कुछेक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।

कई इलाकों में न्यूनत्तम तापमान

TRNDKB JEETUDR JEETUDEHATI में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी शिमला की बात करें, तो यहां पर रात को लोग उमस भरी गर्मी महसूस कर रहे हैं। 24, 27 व 29 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का संकेत दिया है। वहीं 24 मई को कुछ स्थानों पर तूफान चलने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। 25 मई से 29 तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा,कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला सोलन आदि क्षेत्रों में यलो अलर्ट रहेगा, जहां पर तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है। यहां पर तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला