कहां से की है प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा ने पढ़ाई-लिखाई? जानिए

Jun 25, 2025 - 11:36
 0  0
कहां से की है प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा ने पढ़ाई-लिखाई? जानिए

Miraya Vadra Education Qualification: प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा का अजा जन्मदिन है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की बेटी मिराया भले ही अब तक राजनीति से दूरी बनाए रखे हों, लेकिन वह चर्चा में रहती हैं...

मिराया वाड्रा भारत की उस राजनीतिक विरासत से आती हैं, जिसने देश की दशा और दिशा तय की है. उनकी परदादी इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं, जबकि परनाना जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. मिराया के दादा राजीव गांधी और दादी सोनिया गांधी का भी राजनीति में बड़ा योगदान है.

कितनी पढ़ी-लिखी हैं मिराया?

मिराया वाड्रा ने देहरादून के प्रतिष्ठित वेल्हम गर्ल्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. यह स्कूल देश के सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूलों में गिना जाता है. पढ़ाई में अच्छी होने के साथ-साथ मिराया को एडवेंचर एक्टिविटीज में भी दिलचस्पी है. फिलहाल वह इंस्ट्रक्टर लेवल डाइविंग कोर्स कर रही हैं.

वेल्हम गर्ल्स स्कूल की बात करें तो ये इस स्कूल की फीस काफी महंगी है. इस स्कूल की स्थापना साल 1957 में की गई थी. यह एक इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल है, जो कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) बोर्ड के अंतर्गत शिक्षा प्रदान करता है. यानी यहां CISCE के तहत ICSE और ISC बोर्ड की पढ़ाई कराई जाती है.  

यह स्कूल देहरादून के प्रसिद्ध और शांत इलाके डालनवाला में स्थित है.  वेल्हम गर्ल्स स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता रखता है, बल्कि यह इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (IPSC) का सदस्य भी है.

यह भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

पब्लिक में कब दिखीं मिराया?

मिराया आमतौर पर मीडिया से दूर रहती हैं, लेकिन 2024 की भारत जोड़ो यात्रा में उन्होंने अपने चाचा राहुल गांधी के साथ कदम मिलाकर चलते हुए सबका ध्यान खींचा. इसके बाद वायनाड लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान अपनी मां प्रियंका गांधी का समर्थन करते हुए भी वह दिखी थीं.

यह भी पढ़ें:  JNU में फिर उठी अपनी एंट्रेंस परीक्षा की मांग, छात्रसंघ का आंदोलन तेज; जानें छात्रों की मांग और कुलपति का रुख

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला