भाई अब ट्रेन के पास खड़ा नहीं होगा... चलती ट्रेन से पड़ी ऐसी लात कि पेट पकड़कर बैठ गया लड़का, वीडियो वायरल

Jun 21, 2025 - 13:01
 0  0
भाई अब ट्रेन के पास खड़ा नहीं होगा... चलती ट्रेन से पड़ी ऐसी लात कि पेट पकड़कर बैठ गया लड़का, वीडियो वायरल

Boy Got Kicked Viral Video:  आज के समय में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी में इस कदर हावी हो चुका है कि लोग कंटेंट बनाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं.  कई मौकों पर उन्हें पता नहीं होता कि वह अपनी जान भी दांव पर लगा दे रहे हैं. पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो सोशल मीडिया पर इस तरह के बहुत से वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दिए हैं.

जहां रेलवे ट्रैक पर या ट्रेन के गुजरने दौरान लोग वीडियो बनाते हुए नजर आए है. जिनमें कई बार लोगों के साथ हादसे भी होते देखे गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर  काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां ट्रेक के करीब वीडियो बनाते हुए एक लड़के को चलती ट्रेन से लड़के ने लात मार दी है. 

वीडियो बना रहे लड़के को पड़ी लात

सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए आजकल के युवा जोखिम उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जोखिम इतना कि जान बचाने तक के लाले पड़ जाए. कोई किसी ऊंची इमारत पर चढ़कर वीडियो बनाता है. कोई बाइक पर खड़े होकर वीडियो बनाता है. तो कोई रेल ट्रैक पर. इन सभी जगहों पर जरा सी चूक से भारी नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: डांस ये कर रहा है शर्म हमें आ रही है! दूल्हे का डांस देखकर यूजर्स ने उड़ाई मौज, वीडियो हो रहा वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का एक रेल ट्रेक के बगल में खड़े होकर वीडियो बना रहा होता है. तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन उसके साइड से गुजरती है और उसमे बैठा एक पैसेंजर उस लड़के को जोरदार लात मार देता है. लात पड़ते ही वीडियो बना रहा लड़का हकबका जाता है. इसके बाद लड़का अपना पेट पड़कर जमीन पर बैठ जाता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Làddú Bàbú (@la_ddu2028)

यह भी पढ़ें: ड्रेस कोड चेक के बहाने लड़कियों को छूने लगा यूनिवर्सिटी का स्टाफ, वायरल वीडियो देख भड़के लोग

लोग बोले - 'अब ट्रेन के पास खड़ा नहीं होगा'

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @la_ddu2028 नाम के अकांउट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं. इस पर बहुत से लोगों के बहुत से कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ''भाई तुम्हें जानबूझ के उसे दुख पहुंचा कर क्या मिल गया.' एक और यूजर ने लिखा है 'इंसानियत आज भी जिंदा है भाई ने ट्रेन के नीचे आने से बचाया.' तो एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा ' भाई अब कभी ट्रेन के बगल में खड़ा नहीं होगा.'

यह भी पढ़ें: भारतीय शख्स को वियतनाम में 160 रुपये में मिला होटल, लोग बोले- झोपड़ी में सोया था क्या?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला