राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने पूर्व ओनर राज कुंद्रा पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Jul 10, 2025 - 22:03
 0  0
राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने पूर्व ओनर राज कुंद्रा पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Raj Kundra Blackmailed Manoj Badale: राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने फ्रेंचाइजी के पूर्व को-ओनर राज कुंद्रा पर संगीन आरोप लगाए हैं. मनोज बडाले ने यूनाइडेट किंगडम की कोर्ट में राज कुंद्रा पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. मनोज बडाले इस वक्त राजस्थान रॉयल्स टीम में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखते हैं और उन्होंने बताया है कि राज कुंद्रा उन्हें ये कहकर ब्लैकमेल कर रहे हैं कि मनोज बडाले ने उनके साथ राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी को लेकर धोखाधड़ी की है.

RR के मालिक का राज कुंद्रा पर आरोप

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज बडाले के वकील ने ये दावा किया है कि राज कुंद्रा ने गंभीर आरोपों की रिपोर्ट भारतीय अधिकारियों से करने की धमकी देकर बडाले को ब्लैकमेल किया था. वहीं मनोज बडाले और इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स पूर्व मालिक राज कुंद्रा के खिलाफ 2019 के कॉन्फिडेंशियल सैटलमेंट एग्रीमेंट के उल्लंघन करने के आरोप में लंदन हाईकोर्ट में मुकदमा करने वाले थे.

राज कुंद्रा की आईपीएल 2015 तक राजस्ठान रॉयल्स में 11.7 फीसदी की हिस्सेदारी थी, लेकिन 2015 में उन पर आईपीएल में सट्टा लगाने का आरोप लगा, जिसमें वे दोषी पाए गए. इसके बाद राज कुंद्रा को हिस्सेदारी छोड़ने के लिए मजबूर होने पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के मालिक के वकील ने रॉयटर्स से बात करते हुए बताया कि राज कुंद्रा ने पिछले महीने अचानक ही मनोज बडाले को ईमेल किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि 'मुझे गुमराह किया गया और मेरी 11.7 फीसदी हिस्सेदारी के सही मूल्य से भी धोखा दिया गया है'.

राज कुंद्रा ने किया था इस बात का ऐलान

राज कुंद्रा ने 29 मई को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो जल्दी ही फाइनेंशियल मिसकंडक्ट के सबूत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने पेश करेंगे. राज कुंद्रा ने बताया कि 'इसमें कई शेयरधारक सौदों में धोखाधड़ी और हेरफेर से जुड़े मामले शामिल हैं'.

यह भी पढ़ें

Dravid vs Gambhir: बतौर हेड कोच गौतम गंभीर के पूरे हुए 11 मैच, अर्श से फर्श पर पहुंची टीम इंडिया; जानिए द्रविड़ की तुलना में कैसा है रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला