यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 27 जून से शुरू होगी चॉइस फिलिंग

Jun 25, 2025 - 11:36
 0  0
यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 27 जून से शुरू होगी चॉइस फिलिंग

उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत पहले राउंड की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 27 जून 2025 से शुरू होगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकेंगे.

2 जुलाई तक भरें विकल्प

पहले राउंड के लिए कॉलेज और कोर्स का विकल्प भरने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2025 है. इसके बाद 3 जुलाई को राउंड 1 का सीट आवंटन परिणाम घोषित किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने विकल्प भर लें ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो.

दो चरणों में होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

JEECUP 2025 की काउंसलिंग दो चरणों में होगी. पहले चरण में तीन राउंड होंगे, जिसमें सामान्य अभ्यर्थी भाग लेंगे. वहीं दूसरा चरण अल्पसंख्यक (मुस्लिम/अल्पसंख्यक) संस्थानों की आरक्षित सीटों के लिए होगा. इस विशेष चरण में दो राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

किन छात्रों को मिलेगा मौका?

इस काउंसलिंग में वही छात्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने JEECUP 2025 परीक्षा में ग्रुप A, B, C, D, F, G, H, I, K1 से K8 और L ग्रुप की परीक्षा पास की हो. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान, चॉइस फिलिंग और फिर सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से गुजरना होगा.

यह भी पढ़ें:  JNU में फिर उठी अपनी एंट्रेंस परीक्षा की मांग, छात्रसंघ का आंदोलन तेज; जानें छात्रों की मांग और कुलपति का रुख

सीट मिलने के बाद क्या करें?

सीट आवंटन के बाद छात्रों को दो विकल्प दिए जाएंगे - फ्लोट और फ्रीज. अगर छात्र किसी बेहतर कॉलेज की उम्मीद रखते हैं तो वे "फ्लोट" चुन सकते हैं और अगले राउंड में भाग ले सकते हैं. वहीं, "फ्रीज" का मतलब है कि छात्र आवंटित कॉलेज को स्वीकार कर रहा है और आगे की काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेगा.

दोनों ही विकल्प चुनने के बाद छात्रों को 3,000 सीट एक्सेप्टेन्स फीस और 250 काउंसलिंग फीस यानी कुल 3,250 का भुगतान करना होगा. फ्रीज विकल्प चुनने वाले छात्रों को फिर अपने नजदीकी सहायता केंद्र में जाकर दस्तावेज़ों का सत्यापन कराना होगा. इसके बाद उन्हें कॉलेज जाकर शेष फीस जमा करनी होगी, तभी उनका एडमिशन फाइनल माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला