लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, टेक ऑफ करते ही बना आग का गोला

Jul 14, 2025 - 08:20
 0  0
लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, टेक ऑफ करते ही बना आग का गोला

लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार (13 जुलाई, 2025) को एक विमान क्रैश हो गया. यह विमान रनवे से टेकऑफ करने के कुल ही पलों के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हवाई अड्डे पर इस विमान के क्रैश होने के बाद चश्मदीदों ने आसमान में आग के गोले को उठता हुआ देखा.

दुर्घटनाग्रस्त विमान Beech B200 सुपरकिंग एयर था, जो लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट से नीदरलैंड के लेलिस्टैड के लिए उड़ान भरने वाला था. इस विमान के अनुमानित उड़ान का समय दोपहर 3:45 बजे था.

दुर्घटनाग्रस्त बीच बी200 सुपरकिंग एयर, एक ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप वाला विमान है. यह करीब 12 हवाई यात्रियों को ले जाने में सक्षम होता है. हालांकि, दुर्घटना के समय प्लेन में कितने लोग सवार थे, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, कई चश्मदीदों ने कहा कि उन्होंने साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार (13 जुलाई, 2025) को करीब शाम चार बजे बहुत बड़ा आग का गोला देखा.  

रनवे से 40 मिनट पहले एक अन्य विमान ने भरी थी उड़ान

वहीं, ESN Report ने इस विमान दुर्घटना के बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “अभी-अभी साउथएंड एयरपोर्ट पर एक बीचक्राफ्ट विमान को टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होते हुए देखा. एयरपोर्ट पर यह घटना उस समय हुई जब लगभग 40 मिनट पहले एक सेसना विमान ने भी रनवे ने उड़ान भरी थी. विमान में सवार लोगों के लिए हम संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. यह दुर्घटना बेहद दुखद है. हम कुछ ही समय पहले विमान के क्रू सदस्यों को हाथ हिलाकर अलविदा कर रहे थे.”

विमान दुर्घटना पर बोले साउथएंड वेस्ट एंड लेह के सांसद

वहीं, साउथएंड वेस्ट एंड लेह के सांसद डेविड बर्टन-सैंपसन ने इस विमान दुर्घटना को लेकर अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया. सांसद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैं साउथएंड एयरपोर्ट पर हुए विमान दुर्घटना के बारे में जानता हूं. कृपया उस स्थान से दूर रहें और सभी आपातकालीन सेवाओं को उनका काम करने दें. मेरी संवेदनाएं दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.

यह भी पढ़ेंः हेलीकॉप्टर की तरह लैंडिंग, शॉर्ट टेक ऑफ... गेमचेंजर है अमेरिका का F-35B फाइटर जेट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला