अफगानिस्तानी शख्स ने 6 साल की बच्ची से की शादी, तालिबान बोला- '9 की उम्र तक करो इंतजार'

Jul 10, 2025 - 22:04
 0  0
अफगानिस्तानी शख्स ने 6 साल की बच्ची से की शादी, तालिबान बोला- '9 की उम्र तक करो इंतजार'

अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक 45 वर्षीय शख्स ने 6 साल की बच्ची से शादी कर ली. सोशल मीडिया पर जब बच्ची की दुल्हन की पोशाक में तस्वीरें वायरल हुई तो लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. बताया जा रहा है कि बच्ची को उसके पिता ने पैसे के लिए बेच दिया, जिसके बाद 45 साल के शख्स ने जबरन उससे शादी की. तालिबान सरकार के अफसरों ने कहा कि जब बच्ची 9 साल की हो जाएगी, तब उसे पति के घर भेजा जा सकता है.

'9 साल की उम्र में पति के घर जाएगी बच्ची'

अमेरिका स्थित अफगान मीडिया एजेंसी Amu.tv के अनुसार, यह शादी अफगानिस्तान के मरजाह जिले में हुई. इस शादी के लिए उसने बच्ची के परिवार को काफी पैसे दिए. वह शख्स इससे पहले भी दो शादियां कर चुका है. तालिबानी अफसरों ने उस व्यक्ति को बच्ची को अपने घर ले जाने से रोक दिया और कहा कि उसे नौ साल की उम्र में उसके पति के घर भेजा जा सकता है.

बच्ची के पिता और 45 वर्षीय दूल्हे को किया गया गिरफ्तार

लड़की के पिता और शादी करने वाले शख्स को मरजाह जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि दोनों पर कोई औपचारिक आरोप दर्ज नहीं किया गया है. साल 2021 में जब से अफगानिस्तान पर तालिबान की हुकुमत आई है तब से यहां बाल विवाह में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तालिबान की ओर से महिलाओं की शिक्षा और रोजगार पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ये और गंभीर हो गया है.

अफगानिस्तान में बढ़ रहे बाल विवाह के मामले

अफगानिस्तान में कानूनी तौर पर शादी के लिए कोई न्यूनतम आयु नहीं है. यहां की पिछली नागरिक संहिता में लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 16 साल निर्धारित की गई थी, लेकिन तालिबान सरकार ने उसे फिर से बहाल नहीं किया. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंध के कारण देश भर में बाल विवाह में 25 फीसदी की बढ़ोतरी और कम उम्र में बच्चे पैदा करने में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने मानवता के विरुद्ध अपराध मामले में तय किए आरोप

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला