आज दोपहर का मुख्य समाचार पत्र ✉ हिमाचल प्रदेश आईपीएस कैडर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर खोला मोर्चा... जताया कड़ा ऐतराज...
विपिन राठौर रामराज मुज़फ्फरनगर के रामराज थाना मे एक माह से चल रहें अखण्ड यज्ञानुष्ठान का पूर्णाहुति व भंडारे के साथ समापन नंदनी गऊ धाम में आयोजित यज्ञानुष्ठान में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति दी फोटो-1 से 3 मीरापुर।संवाददाता-क्षेत्र के नंदनी गऊ धाम में एक माह से चल रहे अखण्ड यज्ञानुष्ठान का पूर्णाहुति व भंडारे के साथ समापन हो गया।इस दौरान ब्रह्मनिष्ठ आचार्य सत्यवीर जी महाराज ने यज्ञ का महत्व बताते हुए कहा कि यज्ञ की एक आहुति मनुष्य के कई पीढ़ियों के पापों का विनाश करती है। क्षेत्र के नंदनी गऊ धाम आश्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति पिछले एक माह से विशाल अखण्ड यज्ञानुष्ठान चल रहा था।बुधवार को इस अखण्ड यज्ञानुष्ठान का पूर्णाहुति व पूजा अर्चना व भंडारे के साथ विधिवत समापन हुआ।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु यज्ञानुष्ठान में सम्मलित हुए और पूर्णाहुति दी।इस दौरान ब्रह्मनिष्ठ आचार्य सत्यवीर जी महाराज व आचार्य वरुण ने मंत्रोचारण से वातावरण को भक्तिमय बनाएं रखा। इस दौरान नंदनी गऊ धाम के संस्थापक ब्रह्मनिष्ठ आचार्य सत्यवीर जी महाराज ने कहा कि यज्ञ के दौरान मनुष्य के मुख पर जो भाव होता है।उसे उसी भाव के अनुरूप फल मिलता है।उन्होंने कहा कि यज्ञ की एक आहुति मनुष्य जीवन के समस्त पापों का विनाश करती है।यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भजन व आरती हुई तथा बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान मुख्यरूप से आचार्य वरुण,चौ.अजीत सिंह,सुशील शर्मा,अभिषेक गर्ग,कमल प्रकाश आर्य,आकाश चौधरी,अचल गोयल एडवोकेट,शुभम त्यागी,जनेश्वर शर्मा,विक्रम सिंह,विपेन्द्र सुधा,रोहित बंसल,विधिचन्द शर्मा,नीलम त्यागी,सीमा चौधरी,शिवांगी शर्मा,बबीता शर्मा आदि मौजूद रहें। फोटो कैप्शन-1 से 4-मीरापुर की नंदनी गऊ धाम में आयोजित अखण्ड यज्ञ में आहुति देते श्रद्धालु
*_🕉️✡️श्री गणेशाय नम:✡️🕉️_*
*_⚜️🌞दैनिक पंचांग🌙⚜️_*
*_✡️⚡ - Jan - 2026⚡✡️_*
*_🔱💥New Delhi, India💥🔱_*
*_⚜️🌞पंचांग🌙⚜️_*
*_🔅 तिथि एकादशी 05:55 PM तक ✳️उसके बाद द्वादशी तिथि 🔥_*
*_🔅शुभ नक्षत्र अनुराधा अगले दिन के +03:04 AM तक ✳️_*
*_🔅 करण :-भद्रा 👇नहीं है। ✳️_*
बालव 05:55 PM तक,
कौलव अगले दिन 07:09 AM तक।
*_🔅 पक्ष कृष्ण✳️_*
🔅 योग गण्ड 07:55 PM
*_🔅 वार बुधवार✳️_*
*_☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*
🔅 सूर्योदय 07:15 AM
🔅 चन्द्रोदय +04:25 AM
*_🔅 चन्द्र राशि वृश्चिक🔥_*
🔅 सूर्यास्त 05:45 PM
🔅 चन्द्रास्त 01:48 PM
🔅 ऋतु शिशिर
*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 10:29 AM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत पौष
🔅 मास पूर्णिमांत माघ
*_☀ शुभ और अशुभ समय👇_*
*_☀ शुभ समय👇_*
🔅 अभिजित कोई नहीं
*_☀ अशुभ समय👇_*
🔅 दुष्टमुहूर्त 12:09 PM - 12:51 PM
🔅 कंटक 04:21 PM - 05:03 PM
🔅 यमघण्ट 09:21 AM - 10:03 AM
*_🔅 राहु काल 12:30 PM - 01:48 PM🔥_*
🔅 कुलिक 12:09 PM - 12:51 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 07:57 AM - 08:39 AM
🔅 यमगण्ड 08:33 AM - 09:52 AM
🔅 गुलिक काल 11:11 AM - 12:30 PM
*_☀ दिशा शूल👇_*
🔅 दिशा शूल उत्तर
*_☀ चन्द्रबल और ताराबल👇_*
*_☀ ताराबल👇_*
🔅 अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
*_☀ चन्द्रबल👇_*
🔅 वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ
*_💫🪴 जनवरी महीने 2026 के इन👇तारीखों में शुभाशुभ मुहुर्त🌹🥀_*
🔅 विवाह मुहूर्त
कृपया ध्यान दें👉 11 दिसम्बर को शुक्र अस्त हो गये हैं जो 1 फरवरी को उदय होंगे जिसके कारण इस बीच विवाह जैसे कार्य बन्द रहेंगे।
🔅 मुंडन मुहूर्त
21, 29
🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त
कोई मुहूर्त नहीं है
🔅 नामकरण मुहूर्त
14, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 29
🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त
21, 23, 28
🔅 कर्णवेध मुहूर्त
14, 19, 21, 24, 25, 26, 29, 31
🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त
14, 16, 21, 23, 25, 29, 30
🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त
21, 23, 28, 29, 30
🔅 वाहन खरीद मुहूर्त
14, 19, 21, 28, 29
🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
14, 23, 24, 29
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग
14, 18, 19, 25, 27, 28, 30
🔅 अमृत सिद्धि योग
14
🔅 पंचक
21
🔅 भद्रा
16, 22, 25, 29
*_⚜️लगन👇तालिका⚜️_*
सूर्योदय का समय: 07:15:13
सूर्योदय के समय लग्न धनु द्विस्वाभाव
268°49′03″
🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: 05:15 AM समाप्त: 08:01 AM
🔅 मकर चर
शुरू: 08:01 AM समाप्त: 09:00 AM
🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: 09:00 AM समाप्त: 10:29 AM
🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: 10:29 AM समाप्त: 11:55 AM
🔅 मेष चर
शुरू: 11:55 AM समाप्त: 01:30 PM
🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 01:30 PM समाप्त: 03:26 PM
🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 03:26 PM समाप्त: 05:41 PM
🔅 कर्क चर
शुरू: 05:41 PM समाप्त: 08:02 PM
🔅 सिंह स्थिर
शुरू: 08:02 PM समाप्त: 10:19 PM
🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: 10:19 PM समाप्त: अगले दिन 00:36 AM
🔅 तुला चर
शुरू: अगले दिन 00:36 AM समाप्त: अगले दिन 02:56 AM
🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: अगले दिन 02:56 AM समाप्त: अगले दिन 05:15 AM
*_⚜️6 बजे प्रातः👇 ग्रह स्पष्ट🪷_*
निरायण, Sidereal
ग्रह राशि
निरायण नक्षत्र, पद
निरायण
लग्न धनु 10°10' मूल4 भी
सूर्य धनु29°37' उत्तराषाढा1 भे
चन्द्र वृश्चिक6°15' अनुराधा1 ना
बुध ^ धनु24°51' पूर्वाषाढा4 ढा
शुक्र ^ मकर1°23' उत्तराषाढा2 भो
मंगल ^ धनु28°31' उत्तराषाढा1 भे
बृहस्पति * मिथुन25°24' पुनर्वसु2 को
शनि मीन2°55' पूर्वभाद्रपदा4 दी
राहू * कुम्भ17°20' शतभिष4 सू
केतु * सिंह17°20' पूर्व फाल्गुनी2 टा
यूरेनस * वृषभ3°26' कृत्तिका3 उ
नेपच्यून मीन5°30' उत्तरभाद्रपदा1 दू
प्लूटो मकर8°54' उत्तराषाढा4 जी
सायन, Tropical
ग्रह Tropical Position
सायन
लग्न 274°24'
सूर्य 293°50'
चन्द्र 240°28'
बुध ^ 289°4'
शुक्र ^ 295°36'
मंगल ^ 292°44'
बृहस्पति * 109°37'
शनि 357°8'
राहू * 341°33'
केतु * 161°33'
यूरेनस * 57°40'
नेपच्यून 359°43'
प्लूटो 303°8'
अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°13'
*_आज के लिए खास_*
*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है, इसके प्रयोग के लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक एवं प्रसारणकर्ता की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*
*_गोचर » सूर्य का मकर राशि मे..सूर्य का मकर राशि में गोचर (14 जनवरी 2026)_*
*_सूर्य का मकर राशि में गोचर: वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को नवग्रहों के राजा कहा जाता है जो 14 जनवरी 2026 की दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य को उग्र ग्रह माना जाता है और यह हर महीने अपनी राशि परिवर्तन करते हैं जिससे अलग-अलग राशियों पर सूर्य का भिन्न-भिन्न प्रभाव पड़ता है। यह विशेष आर्टिकल आपको “सूर्य का मकर राशि में गोचर” से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। बता दें कि कर्मफल दाता शनि महाराज की राशि मकर में सूर्य देव का गोचर महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह संसार और राशियों को प्रभवित करने का सामर्थ्य रखता है।_*
*_सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी 2026 को होगा।_*
*_जब सूर्य देव अपनी मूल त्रिकोण राशि सिंह में बैठे होते हैं, तब यह आपको सभी कार्यों में सकारात्मक परिणाम देते हैं। इसी प्रकार, जब यह मंगल महाराज के स्वामित्व वाली राशि मेष में स्थित होते हैं जो कि इनकी उच्च राशि है, तो यह जातक को आत्मविश्वास और शक्ति का आशीर्वाद देते हैं।राशि चक्र में सूर्य सिंह राशि के अधिपति देव हैं और यह कुंडली के पांचवें भाव को नियंत्रित करते हैं। बता दें कि कुंडली में पांचवां भाव संतान, बुद्धि और आध्यात्मिकता का होता है। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सूर्य का मकर राशि में गोचर सभी 12 राशियों के जातकों को सकारात्मक और नकारात्मक किस तरह से प्रभावित करेगा।_*
*_यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। सूर्य का मकर राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय👇_*
मेष राशि
*_मेष राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का मकर राशि में गोचर आपकी संतान के जीवन में प्रगति और सौभाग्य लेकर आएगा।करियर के क्षेत्र में आप अपनी मेहनत के बल पर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे और ऐसे में, आपके प्रमोशन के योग बनेगे। व्यापार की बात करें, तो ट्रेड से जुड़े जातकों को अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी और आप प्रतिद्वंदियों के लिए एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे।निजी जीवन में आप जीवनसाथी के साथ यादगार पल बिताएंगे। साथ ही, आप दोनों का रिश्ता भावनात्मक रूप से मज़बूत होगा। स्वास्थ्य के मामले में आप ऊर्जावान और उत्साह से पूर्ण रहेंगे जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे।_*
*_उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
वृषभ राशि
*_वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का मकर राशि में गोचर पिता और बड़े बुजुर्गों के साथ आपके रिश्ते में समस्याएं पैदा करेगा।जब बात आती है करियर की, तो इन जातकों को कार्यों में सफलता पाने में कठिनाई का अनुभव हो सकती है, जिससे आप तनाव में नज़र आ सकते हैं। सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आपके आर्थिक जीवन में थोड़ी अनिश्चितता रह सकती है क्योंकि आपको धन हानि होने की आशंका है। वहीं, व्यापार में आपको प्रतिद्वंदियों से हार का सामना करना पड़ सकता है।प्रेम जीवन में साथी के साथ आपके रिश्ते में अहंकार की समस्या जन्म ले सकती है जो कि आपके गलत बर्ताव का नतीजा हो सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से,आपको पैरों में जकड़न की शिकायत रह सकती है।_*
*_उपाय: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
मिथुन राशि
*_मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य देव आपके तीसरे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आपकी प्रगति धीमी रह सकती है और खुशियाँ भी नदारद रह सकती हैं। साथ ही, आपको व्यर्थ की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।करियर की बात करें, तो इन जातकों को आगे बढ़ने और सफलता पाने की राह में मुश्किलों से दो-चार होना पड़ सकता है। आप पर काम का दबाव भी बढ़ सकता है। व्यापार के क्षेत्र में भी आपको हानि होने की संभावना है जिसके चलते आपके रिश्ते बिज़नेस पार्टनर के साथ कमजोर हो सकते हैं। आर्थिक जीवन में उतार–चढ़ाव बने रहने का अनुमान है और ऐसे में, आपको धन हानि हो सकती है।निजी जीवन में आपका रिश्ता साथी के साथ मधुर न रहने की आशंका है और इसके फलस्वरूप, आपको रिश्ते में खुशी और संतुलन बनाए रखना कठिन लग सकता है। स्वास्थ्य को देखें, तो आप में ऊर्जा और आत्मविश्वास दोनों की कमी रह सकती है जिसके चलते आप तनाव में आ सकते हैं।_*
*_उपाय: बुधवार के दिन बुध ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
कर्क राशि
*_कर्क राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके दूसरे भाव के स्वामी हैं जो आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, आपका सारा ध्यान परिवार और उसकी प्रगति पर केंद्रित होगा।करियर के संबंध में आपका वरिष्ठों के साथ मतभेद हो सकता है। साथ ही, आप पर काम का बोझ भी बढ़ सकता है। धन से जुड़े मामलों में आपको धन हानि हो सकती है और ऐसे में, आपके लिए बचत करना मुश्किल होगा। व्यापार को देखें, तो सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आपको लाभ न होने की आशंका है जिसकी वजह व्यापार का सही प्रबंधन नहीं होगा।प्रेम जीवन में आपके रिश्ते में प्रेम और सौहार्द की कमी रह सकती है जिसकी वजह आप दोनों के बीच का अहंकार हो सकता है। बात करें स्वास्थ्य की, तो इन जातकों को अपने जीवनसाथी की सेहत पर धन खर्च करना पड़ सकता है।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ दुर्गाय नमः” मंत्र का 41 बार जाप करें।_*
सिंह राशि
*_सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके लग्न भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का मकर राशि में गोचर आपके जीवन में थोड़े प्रयासों से भी प्रगति और सफलता लेकर आएगा।करियर के क्षेत्र में आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं, जिससे आपके भीतर सेवा की भावना और काम के प्रति समर्पण में वृद्धि होगी। इस दौरान आपकी मेहनत और समर्पण को देखर वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित होंगे और ऐसे में, आपको प्रशंसा की प्राप्ति होगी।व्यापार की बात करें, तो सूर्य गोचर की अवधि में आप अच्छा ख़ासा लाभ कमाएंगे जिसके चलते आप अपने जीवन को सुख-सुविधा से पूर्ण बनाने में सक्षम होंगे। इन जातकों को नए व्यापार के मौके भी मिलेंगे जिससे मुनाफा बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी और धन लाभ होने की संभावना अधिक होगी।निजी जीवन में आप जीवनसाथी के प्रति ईमानदार और समर्पित रहेंगे। स्वास्थ्य के मामले में आपकी सेहत अच्छी रहेगी जो कि आपके भीतर के साहस और दृढ़ता का परिणाम होगा।_*
*_उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।_*
कन्या राशि
*_कन्या राशि वालों की कुंडली में सूर्य ग्रह आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे। सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आपका सारा ध्यान लक्ष्य पूरे करने और जीवन का आनंद लेने में होगा। इन लोगों की रुचि सट्टेबाजी और ट्रेडिंग में होगी। हालांकि, संतान की प्रगति आपके लिए चिंता का विषय हो सकती है।करियर की बात करें, तो सूर्य गोचर के दौरान ज्यादा प्रगति की उम्मीद बेहद कम होगी, जिसके चलते काम को लेकर आप असंतुष्ट रह सकते हैं। साथ ही, यह जातक नौकरी के बेहतर अवसरों की तलाश में नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं। इसके अलावा, कन्या राशि वालों को सूर्य गोचर की अवधि में व्यापार में मुनाफा कम और नुकसान ज्यादा होने की आशंका है।प्रेम जीवन में आपके और साथी के रिश्ते में विश्वास की कमी रह सकती है जो आपके बीच दूरी और असंतुष्टि की वजह बन सकती है। जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो आप संतान की सेहत और प्रगति को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं।_*
*_उपाय: मंगलवार के दिन देवी दुर्गा के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
तुला राशि
*_तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का मकर राशि में गोचर आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि करवाएगा। साथ ही, आपको संपत्ति के माध्यम से लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे।इन जातकों को करियर में ख़ुशी के पल देखने को मिलेंगे क्योंकि आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी। ऐसे में, आपको नौकरी में प्रगति मिलने की संभावना है। व्यापार के क्षेत्र में सूर्य गोचर की अवधि में आपको अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त होगा। आर्थिक जीवन में इन लोगों को औसत रूप से मुनाफा मिलेगा, परंतु खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।बात करें निजी जीवन की, तो जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता सामान्य रहेगा, लेकिन आपसी समझ में कमी रह सकती है। स्वास्थ्य के मामले में आपका अच्छा स्वास्थ्य बना रहेगा और साथ ही, आपको अपनी माता की सेहत पर व्यर्थ का धन ख़र्च करना पड़ सकता है जो आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है।_*
*_उपाय: प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का पाठ करें।_*
वृश्चिक राशि
*_वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके तीसरे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का मकर राशि में गोचर की अवधि में आपका ध्यान व्यक्तिगत विकार पर होगा और ऐसे में, आप काफ़ी प्रयास करते हुए दिखाई दे सकते हैं।बात करें करियर की, तो सूर्य गोचर के दौरान आपको काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं इसलिए आपका ध्यान यात्राओं पर होगा। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। व्यापार के संबंध में आप नए आइडिया या किसी नई नीति के साथ आगे बढ़ेंगे जिससे आपको लाभ होगा। सूर्य का मकर राशि में गोचर का समय आपके आर्थिक जीवन के लिए अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान आप धन कमाने के साथ-साथ बचत करने की स्थि\ति में होंगे।निजी जीवन में आपका व्यवहार साथी के प्रति काफ़ी हद तक अच्छा रहेगा और ऐसे में, आपका रिश्ता ख़ुशियों से भरा रहेगा। स्वास्थ्य को देखें, तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप प्रसन्न दिखाई देंगे। साथ ही, आपको कोई स्वास्थ्य समस्या भी परेशान नहीं करेगी।_*
*_उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
धनु राशि
*_धनु राशि वालों की कुंडली में सूर्य देव आपके नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आपको पिता का हर कदम पर साथ मिलेगा। आपको किस्मत का भी साथ मिलेगा।करियर के क्षेत्र में आपको अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर वरिष्ठों द्वारा सराहना की प्राप्ति होगी। साथ ही, आपके प्रमोशन के भी योग बनेंगे। व्यापार में आपको लाभ मिलेगा और आप एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर सामने आएंगे। आर्थिक जीवन में आप ज्यादा से ज्यादा धन कमाने में सक्षम होंगे जो कि पैतृक संपत्ति के माध्यम से प्राप्त होगी।निजी जीवन में आप साथी के साथ ख़ुश रहेंगे जो आपके मज़बूत आपसी तालमेल का परिणाम होगा। स्वास्थ्य की बात करें, तो इन जातकों में साहस कूट-कूटकर भरा होगा जिसके चलते आपकी सेहत अच्छी रहेगी।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ गुरवे नमः” का 21 बार जाप करें।_*
मकर राशि
*_मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके लग्न भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, इन जातकों को पैतृक संपत्ति और अप्रत्याशित स्रोतों के माध्यम से धन लाभ होगा जिससे आप काफी ख़ुश दिखाई देंगे। हालांकि, इस दौरान कुछ अप्रिय परिस्थितियां और समस्याओं का आपको सामना भी करना पड़ सकता है, जिन्हें आपको बुद्धिमानी से संभालना होगा।बात करें करियर की, तो आप संतुष्टि की कमी की वजह से नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं। वहीं, इस समय आपका व्यापार सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा, लेकिन आपको पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के द्वारा लाभ मिल सकता है। आर्थिक जीवन में आपको हानि होने की आशंका है जिसके चलते आप तनाव में आ सकते हैं।निजी जीवन में आपसी समझ की कमी वजह से आपकी साथी के साथ बहस हो सकती है। बात करें सेहत की, तो आपको कंधों और गले में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है।_*
*_उपाय: मंगलवार के दिन माता काली के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
कुंभ राशि
*_कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके सातवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का मकर राशि में गोचर आपके जीवन में सफलता पाने के मार्ग में बाधाएं लेकर आ सकता है।करियर के क्षेत्र में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से आप असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आपको नौकरी में बदलाव या नौकरी में स्थानांतरण जैसी परिस्थिति से गुजरना पड़ सकता है जो आपको पसंद नहीं आएगी। बात करें व्यापार की, तो आपको प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है और ऐसे में, आपका लाभ कम रह सकता है। आर्थिक जीवन में भी आप अधिक धन कमाने में नाकाम रह सकते हैं। यदि आप धन कमा भी लेंगे, तो आप उसकी बचत नहीं कर पाएंगे।निजी जीवन की बात करें, तो आपकी छवि पार्टनर की नज़रों में थोड़ी ख़राब हो सकती है जिससे आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य के मामले में पैरों में दर्द होने के कारण आप परेशान रह सकते हैं।_*
*_उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
मीन राशि
*_मीन राशि वालों की कुंडली में सूर्य महाराज आपके छठे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य का मकर राशि में गोचर आपको कार्यों में किए गए प्रयासों के द्वारा सफलता दिलाएगा। ऐसे में, आप अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को साबित कर सकेंगे। साथ ही, आप अपनी इच्छाओं को पूरा करके संतुष्ट दिखाई देंगे।करियर की बात करें, तो आपको जीवन के लगभग हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी, विशेष रूप से करियर में। यह जातक बेहद महत्वाकांक्षी होंगे इसलिए पेशेवर जीवन में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे।व्यापार को देखें, तो सूर्य गोचर की अवधि में आप एक नेता बनकर उभरेंगे। साथ ही, आप प्रतिद्वंदियों को नए तरीकों से मात देने में सफल होंगे। आर्थिक जीवन में आप धन कमाने की स्थिति में होंगे और ऐसे में, आप पैसों की बचत कर सकेंगे।निजी जीवन में आप साथी के साथ ख़ुश और ईमानदार दिखाई देंगे इसलिए आप रिश्ते को मज़बूत और खुशहाल बनाने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य के मामले में आप खुद को फिट बनाए रखेंगे जिसकी वजह आपके भीतर का साहस होगा।_*
*_उपाय: गुरुवार के दिन गुरु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
*_अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न_*
*_1. सूर्य का मकर राशि में गोचर कब होगा?_*
*_सूर्य देव 14 जनवरी 2025 को मकर राशि में गोचर करेंगे।_*
*_2. मकर राशि के स्वामी कौन हैं?_*
*_राशि चक्र की दसवीं राशि मकर के स्वामी शनि देव हैं।_*
*_3. सूर्य एक राशि में कितने दिन रहते हैं?_*
*_ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रह एक राशि में 30 दिन रहते हैं।_*
*_सूर्य गोचर का देश-दुनिया पर प्रभाव!:-सूर्य का मकर राशि में गोचर:-स्टॉक मार्केट में आएगा बड़ा बदलाव!👇_*
*_ज्योतिष समाचार, राशिफल:-सूर्य का मकर राशि में गोचर:- किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य का मकर राशि में गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।_*
*_14 जनवरी, 2026 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस गोचर का सभी राशियों समेत देश-दुनिया और स्टॉक मार्केट पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य व्यक्ति के अहंकार, पहचान और जीवन को दर्शाता है। सूर्य की जागरूक करने वाली रोशनी हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है, जीवन के उद्देश्य और दिशा को मजबूत करती है। जिस तरह सूर्य सौर प्रणाली का केंद्र है, उसी तरह यह हमारे अस्तित्व का केंद्र माना जाता है। यह हमारे अंदर की उस रोशनी का प्रतीक है जो चमकना चाहती है, सृजन करना चाहती है और पहचान पाना चाहती है।सूर्य ग्रह इच्छाशक्ति, खुद के विचारों को व्यक्त करने और नेतृत्व करने के गुण के कारक हैं। सूर्य दर्शाता है कि हम क्या बनने का प्रयास करते हैं और हम दुनिया में किस तरह पहचाने जाएंगे। राशि और भाव में सूर्य की स्थिति बताती है कि हमारे अंदर की रोशनी कहां सबसे ज्यादा चमकती है और हम स्वाभाविक रूप से अधिकार, रचनात्मकता, आत्मविश्वास और जीवन की ऊर्जा को कैसे व्यक्त करते हैं।_*
*_सूर्य का मकर राशि में गोचर:- समय:- सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी, 2026 को दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर होगा। सूर्य का मकर राशि में होने को उत्तरायण माना जाता है इसलिए यह बहुत शुभ समय होता है। तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इसका स्टॉक मार्केट, राशियों और देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा।👇_*
*_सूर्य का मकर राशि में होना: विशेषताएं:-कुंडली में सूर्य के मकर राशि में होने पर व्यक्ति ईमानदार, जिम्मेदार और अपने करियर को लेकर समर्पित रहता है। समाज में इनका खूब नाम और मान-सम्मान होता है। ये किसी भी चीज़ को समझने के लिए सक्रिय और उत्साही तरीका अपनाते हैं। ये किसी भी चीज़ पर बहुत अच्छे से फोकस कर सकते हैं।सूर्य के इस राशि में होने पर ये जातक अपनी आकांक्षाओं को बहुत गंभीरता से लेते हैं और व्यावहारिक स्वभाव के होते हैं। ये अपने करियर में बड़ी सफलता पाने के लिए मेहनत करते हैं या अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। इन्हें व्यापार के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करना पसंद होता है और ये आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं। ये समाज सेवा और राजनीति में रुचि रखते हैं। ये अक्सर लोगों की स्वीकृति और समर्थन प्राप्त करना चाहते हैं।ये भरोसेमंद और समर्पित होते हैं। ये हर चीज़ को तर्क से समझते हैं और जमीन से जुड़े होते हैं। काम के मामले में ये अपने लाभ, पद और आय की तलाश करते हैं। ये कभी-कभी लालची हो सकते हैं।बहुत ज्यादा बुद्धिमान होने के बावजूद ये अपनी बुद्धिमानी का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाते हैं। इन्हें पता होता है कि ये अपनी जिंदगी में क्या करना चाहते हैं। इन्हें अपने जीवन के उद्देश्य या मकसद की परवाह नहीं होती है। इन्हें लीवर से संबंधित समस्याएं, आंतों से जुड़े विकार और हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा रहता है। इनकी पत्नी और बच्चों की बात करें, तो ये उन्हें नियंत्रित करने की सोचते हैं।_*
*_पौराणिक कथाओं में सूर्य और शनि को पिता-पुत्र बताया गया है और शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं। हालांकि, वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य और शनि के बीच शत्रुता का संबंध है और ये दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। मकर पृथ्वी तत्व की राशि है और सूर्य निडर और निर्मम ग्रह है। मकर राशि चक्र की दसवीं राशि है। यह राशि अनुशासन और अपने काम पर ध्यान देने को दर्शाती है जबकि सूर्य आत्मा, स्वास्थ्य और देखभाल का कारक है। इन्हें व्यावसायिक यात्रा करना पसंद होता है।_*
*_सूर्य का मकर राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव_*
कर्क राशि
*_दूसरे भाव के स्वामी सूर्य देव इस राशि के सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कर्क राशि के जातकों को अपने संबंधों में सफलता मिलेगी और ये अपने रिश्तों को एक महत्वपूर्ण दोस्ती के रूप में देख सकते[15/01, 7:02 am] +91 94185 64267: *तुरंत ईरान छोड़ दें भारतीय नागरिक, बिगड़े हालात के बीच सरकार ने जारी की एडवाइजरी*
ईरान में हिंसक प्रदर्शन की वजह से भारत सरकार ने बुधवार को नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जो भी भारतीय नागरिक, चाहे वे छात्र हों, तीर्थयात्री हों, व्यापारी हों या पर्यटक, इस समय ईरान में हैं, उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकल जाना चाहिए। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि यह सलाह पांच जनवरी की पिछली एडवाइजरी के आगे की कड़ी है और ईरान की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए दी गई है। सरकार ने यह भी दोहराया है कि सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें विरोध प्रदर्शन या भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहना चाहिए। ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें और स्थानीय मीडिया पर नजर रखें, ताकि किसी भी नई जानकारी से अवगत रहें। उधर, ईरान और अमरीका के बीच तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर जारी हिंसक कार्रवाई और अमरीका की संभावित दखलअंदाजी को लेकर हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। इसी बीच ईरान ने अमरीका और उसके सहयोगी देशों को कड़ी चेतावनी दी है, जिसके बाद कतर में मौजूद अमरीका के सबसे बड़े सैन्य एयरबेस से कुछ कर्मियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट सेवाएं
वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने बताया कि अगर वॉशिंगटन ने ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के समर्थन में सैन्य हस्तक्षेप किया, तो क्षेत्र में मौजूद अमरीकी ठिकानों पर जवाबी हमला किया जाएगा। ईरान ने साफ शब्दों में कहा है कि सऊदी अरब, यूएई, तुर्की और कतर जैसे देशों में मौजूद अमेरिकी सैन्य अड्डे भी इसके दायरे में आएंगे। राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, कतर स्थित अमरीकी अल-उदीद एयरबेस से कुछ सैन्य और गैर सैन्य कर्मियों को बुधवार शाम तक वहां से हटने की सलाह दी गई थी। हालांकि, इसे पूरी तरह से निकासी आदेश नहीं, बल्कि एक पोश्चर चेंज यानी सतर्कता के स्तर में बदलाव बताया गया है। अभी बड़े पैमाने पर सैनिकों को हटाने जैसे संकेत नहीं मिले हैं, जैसा पिछले साल ईरान के मिसाइल हमले से पहले देखने को मिला था। इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अगर ईरान में प्रदर्शनकारियों को फांसी दी गई या हिंसा जारी रही, तो अमरीका बहुत कड़ी कार्रवाई करेगा। बता दें कि मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, ईरान में हालिया प्रदर्शनों के दौरान अब तक करीब 2600 लोगों की मौत हो चुकी है। ये पिछले कई वर्षों में इस्लामिक शासन के खिलाफ सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन माने जा रहे हैं। वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची और अमरीका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बीच चल रही सीधी बातचीत भी फिलहाल रोक दी गई है, जिससे तनाव और बढ़ गया है।
ट्रंप के टैरिफ पर अमरीकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला
वॉशिंगटन डीसी। अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाने के अधिकार पर अपना फैसला फिलहाल टाल दिया है। रिपोट्र्स के मुताबिक इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। इससे पहले नौ जनवरी को फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उस दिन भी कोई फैसला नहीं हुआ था। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने उनके लगाए गए ग्लोबल टैरिफ को रद्द किया, तो अमरीका के लिए हालात पूरी तरह बिगड़ सकते हैं। इससे देश को टैरिफ से आए अरबों डॉलर लौटाने पड़ सकते हैं।
TRN LIVE: *हिमाचल में बुक स्कैनिंग के नाम पर बड़ा फर्जीबाड़ा, करोड़ों के खेल में अनेक लोगों से हो गई वित्तीय ठगी, जांच तेज*
कांगड़ा के तीन युवाओं के साथ ठगी का मामला दर्ज होते ही रसूखदारों में मचा हडक़ंप
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में बुक स्कैनिंग प्रोजेक्ट और फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का पर्दाफाश हुआ है। इंटरनेट पर लुभावने विज्ञापनों के जरिए स्थानीय युवाओं को जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठे गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में सारवेव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों और प्रबंधकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति है। ठगी का शिकार हुए कांगड़ा के तीन युवाओं अमन रला, अजय कुमार और अंकिता चौधरी ने पुलिस को बताया कि उन्हें घर बैठे बुक स्कैनिंग के काम से भारी मुनाफे का लालच दिया गया था। इसके तहत फिजिकल किताबों को स्कैन करके पीडीएफ में बदलना था। शातिरों ने खुद को बड़ी टेक कंपनियों से जुड़ा बताकर और फर्जी दस्तावेज दिखाकर इन युवाओं से करीब 30.55 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने निवेश के लिए पीडि़तों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया, जिससे वे उनके झांसे में आ गए। मामला दर्ज होने के बाद अब इस खेल में शामिल अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस ठगी के तार केवल कंपनी के अधिकारियों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि धर्मशाला और कांगड़ा के कई रसूखदार और प्रभावशाली लोग भी इसमें पर्दे के पीछे से शामिल हैं। जैसे ही पुलिस की जांच आगे बढ़ी है, इन सफेदपोशों में भी बेचैनी बढ़ गई है और कई लोग अब कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अंडरग्राउंड होने की फिराक में हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि इस फर्जीबाड़े का नेटवर्क केवल हिमाचल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब उन सभी स्थानीय संपर्कों और सहयोगियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने इस फर्जी कंपनी को पैर जमाने में मदद की थी। इस बड़े खुलासे के बाद हिमाचल के अन्य जिलों में भी ऐसे निवेश प्रोजेक्ट्स को लेकर लोग अब डरे हुए हैं और सतर्कता बरत रहे हैं। इससे पहले इसी मामले से जुड़े लोगों ने मध्य प्रदेश में भी एक शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया जा रहा है कि इस खेल में जिन्होंने शुरुआती दौर में पैसा लगाया था, वह अच्छी कमाई कर गए और बाद में आने वाले छोटे निवेश वाले बुरी तरह से ठगे गए हैं। कुछ लोगों ने दिखावे के लिए कई स्थानों पर आफिस खोल लिए थे और बड़ी-बड़ी गाडिय़ां भी खरीद ली थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से यह लोग बचते फिर रहे हैं।
TRN LIVE: *पौष्टिक आहार पर पॉलिसी बनाएगी सरकार, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को सुनिश्चित होगा पोषक आहार*
मुख्यमंत्री बोले; बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार सुनिश्चित होगा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में स्टेट न्यूट्रिशन पॉलिसी बनाएगी। इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं सहित सभी संवेदनशील वर्गों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिए समयबद्ध और प्रभावी कदम उठाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग की कंडाघाट स्थित कंपोजिट टेस्टिंग लैब को विश्व स्तरीय हाई-ऐंड टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा, ताकि सूक्ष्म और सटीक विश्लेषण और दक्षता सुनिश्चित की जा सके। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रथम चरण में बद्दी, मंडी, कांगड़ा और शिमला शहर में भी क्षेत्रीय प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। द्वितीय चरण में सभी जिलों में इस तरह की प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य में न्यूट्रिशनल सर्विलांस को और सघन किया जाएगा। खाद्य पदार्थों की जांच सुनिश्चित कर उनमें उपलब्ध पोषक तत्वों की प्रोफाइलिंग और मैपिंग की जाएगी।
उन्होंने विभाग को सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी और मिड-डे-मील सहित अन्य योजनाओं में प्रदान किए जाने वाले खाद्यानों की भी समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जांच, जागरूकता क्षमता विकास और प्रशिक्षण के लिए मोबाइल वैन का उपयोग किया जाएगा, ताकि सभी जिलों में विभाग की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को निरंतर सुदृढ़ कर रही है। स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय मापदंडों को अपनाया जा रहा है। हर चिकित्सा महाविद्यालय में आईसीयू स्थापित किए जा रहे हैं तथा अस्पतालों में विश्वस्तरीय डॉक्टर-पेशेंट अनुपात दर को अपनाया जा रहा है। बैठक में निदेशक डीडीटीजी डा. निपुण जिंदल, विशेष सचिव स्वास्थ्य अश्वनी शर्मा, निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन जितेंद्र सांजटा एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की डिजिटाइजेशन होगी
सीएम ने विभाग की कार्यप्रणाली को सुगम एवं समयबद्ध बनाने के लिए नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित करने और सारी प्रक्रियाओं का डिजिटाइजेशन करने के निर्देश भी दिए। विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने तथा इसकी जांच के नतीजों सहित सभी प्रक्रियाओं के डिजिटल निष्पादन के लिए स्टेट पोर्टल विकसित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्टेट न्यूट्रिशन डाटाबेस भी तैयार करने को कहा।
TRN LIVE: *Himachal News: 390 रूट पर बस चलाइए और सबसिडी पाइए, HRTC के सरेंडर मार्गों के लिए सरकार की नई योजना*
हिमाचल प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार के द्वार खोलते हुए हिमाचल की सुक्खू सरकार द्वारा एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। हिमाचल में सरकार ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत अब प्रदेश के स्थायी निवासियों को 18 से 42 सीट क्षमता वाली स्टेज कैरिज बसों की खरीद पर 30 प्रतिशत तक परिवहन सबसिडी दी जाएगी। प्रदेश में निजी बस रूटों पर बसों के संचालन के लिए इच्छुक आवेदक 19 जनवरी से 08 फरवरी तक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने हाल ही में प्रदेश में 390 एचआरटीसी के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में चलने वाली बसों के रूटों को सरेंडर कर दिया है। ऐसे में इन सभी रूटों पर निजी बस चालकों को बस चलाने का मौका दिया जा रहा है।
सरकार 18 से 42 सीटर तक की बस संचालन करने पर सबसिडी प्रदान करेगी। इसके लिए पहले उन्हें मौका प्रदान किया जाएगा, जो सबसे पहले 42 सीटर बस के लिए आवेदन करेगा। इसके बाद 38 सीटर और फिर उससे कम सीटर वाली बसों के संचालन के लिए रूट परमिट प्रदान किए जाएंगे। सरकार के इस प्रयास से जहां बेरोजगार युवको को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, वहीं सरकार द्वारा सरेंडर किए गए रूटों पर लोगों को बस सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस योजना से न केवल प्रदेश की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिलेगा।
नई बसें आने तक रूट
प्रदेश सरकार द्वारा सरेंडर किए गए सभी 390 रूटों पर जब तक नई निजी बसों को रूट परमिट नहीं मिल जाता, तब तक निगम की बसों का संचालन जारी रहेगा। लोगों को परिवहन सुविधा में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
TRN LIVE: *अब 55 देशों में वीजा फ्री घूम सकेंगे भारतीय, पासपोर्ट रैंकिंग में पांच अंकों का उछाल, 85वें स्थान पर पहुंचा भारत*
दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट को रैंकिंग देने वाली संस्था हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने 2026 की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में अच्छा सुधार दिखा है। अब भारतीय पासपोर्ट 80वें नंबर पर है, जो पिछले साल (2025) में 85वें नंबर पर था। यानी एक साल में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग पांच नंबर सुधर गई है। 85वीं रैंक पर ही नाइजर और अल्जीरिया भी है। भारतीय पासपोर्ट धारक अब 55 देशों में वीजा फ्री एंट्री, वीजा ऑन अराइवल या इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन के साथ सफर कर सकते हैं। पिछले साल यह संख्या 57 थी, लेकिन अब रैंक में सुधार हुआ है। भारतीय पासपोर्ट की यह रैंकिंग पिछले कुछ सालों में स्थिर या गिरावट के बाद सुधार का संकेत है। 2006 में भारत 71वें स्थान पर था, लेकिन बाद में गिरावट आई। अब यह मिड-टियर में है। सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे पावरफुल है, जिसे 192 देशों में वीजा फ्री एक्सेस है।
जापान और साउथ कोरिया दूसरे नंबर पर हंै, जिन्हें 188 देशों में एंट्री मिली है। डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, स्पेन और लक्जमबर्ग तीसरे स्थान पर हैं, जिन्हें 186 देशों में एक्सेस है। यूएई ने पांचवें स्थान पर पहुंचकर सबसे मजबूत प्रदर्शन किया, 2006 से 57 पायदान ऊपर चढ़ा और अब 149 देशों में एक्सेस है। इस रैंकिंग में अमरीकी पासपोर्ट 10वें पायदान पर लौटा है, जिसे 179 देशों में वीजा फ्री एंट्री है। पिछले साल अमरीका टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गया था और 12वें पायदान पर पहुंच गया था। वहीं, पाकिस्तान 98वें और बांग्लादेश 95वें पायदान पर हैं। सबसे कमजोर पासपोर्ट अफगानिस्तान का है, जिसे 101वां स्थान मिला है। यानी अफगानी लोग सिर्फ 24 देशों में ही सफर कर सकते हैं।
बता दें कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया का सबसे भरोसेमंद पासपोर्ट रैंकिंग है, जिसे लंदन में हेनले एंड पार्टनर्स तैयार करता है। यह 199 पासपोट्र्स की रैंकिंग करता है और 227 देशों/क्षेत्रों में बिना पहले वीजा के यात्रा की सुविधा के आधार पर रैंक तय करता है। इसके लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से डाटा लिया जाता है। यह इंडेक्स दिखाता है कि दुनिया में यात्रा की आजादी में बहुत असमानता है। टॉप और बॉटम के बीच 168 देशों का फर्क है. पिछले 20 सालों में ग्लोबल मोबिलिटी बढ़ी है, लेकिन फायदे असमान रूप से बंटे हैं।
TRN LIVE: *BJP ने अनदेखा किया पर्यटन, हमने हब बनाया, CM बोले, व्यवस्था परिवर्तन से विकसित हो रहा प्रदेश*
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान देने की दिशा में वर्तमान प्रदेश सरकार ने एक समग्र और दूरदर्शी पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘व्यवस्था परिवर्तन’ की अवधारणा को साकार करते हुए पर्यटन को केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय आजीविका और सतत आर्थिक विकास से जोड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया। सत्ता में रहते हुए बीजेपी न तो कोई ठोस पर्यटन नीति बना सकी और न ही प्राकृतिक संसाधनों के वैज्ञानिक व सतत् उपयोग की दिशा में कोई गंभीर प्रयास किया। विशेष रूप से राज्य के विशाल जल संसाधन बीजेपी सरकारों की उदासीनता और दूरदृष्टि के अभाव के कारण उपेक्षित पड़े रहे।
वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इन विफलताओं को स्वीकार करते हुए और उनसे सबक लेते हुए जल-पर्यटन और ईको-पर्यटन को विकास के प्रमुख स्तंभ के रूप में अपनाया है, जो यह दर्शाता है कि जो काम बीजेपी वर्षों में नहीं कर पाई, उसे वर्तमान प्रदेश सरकार ने स्पष्ट नीति और इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ाया है। पोंग डैम झील, जो एक अंतरराष्ट्रीय महत्त्व का ‘रामसर वेटलैंड’ क्षेत्र है, बीजेपी के शासनकाल में न तो संरक्षण के लिहाज से प्राथमिकता में रही और न ही पर्यटन विकास के मानचित्र पर। कांग्रेस सरकार ने पोंग डैम को भारत के प्रमुख पक्षी-दर्शन स्थलों में विकसित करने की ठोस पहल की है। इतना ही नहीं, गोबिंद सागर झील (बिलासपुर) और तत्तापानी जैसे स्थल दशकों तक बीजेपी सरकार की फाइलों में ही सिमटे रहे। न बुनियादी ढांचा विकसित किया गया, न स्थानीय युवाओं को जोड़ा गया।
जल-पर्यटन केंद्र विकसित
कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही जलाशय क्षेत्रों को आधुनिक जल-पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित कर यह स्पष्ट कर दिया कि विकास की राह इच्छाशक्ति से होकर गुजरती है, केवल घोषणाओं से नहीं। आज शिकारा, स्पीड बोटिंग, हाउसबोट, जेट-स्की और वॉटर स्कूटर जैसी गतिविधियां इन क्षेत्रों में न केवल पर्यटन बढ़ा रही हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हंै, जो बीजेपी के शासन में संभव नहीं हो सका। कांग्रेस सरकार की ईको-पर्यटन नीति के अंतर्गत विभिन्न वन मंडलों में 77 नए ईको-पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना शुरू की है, जिसके तहत होम-स्टे, होटल और फूड वैन जैसे उद्यमों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
टूरिज्म सतत् विकास का मजबूत मॉडल
मुख्यमंत्री सुक्खू के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश में जो परिवर्तन दिखाई दे रहा है, वह इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि वर्तमान सरकार ने पूर्व सरकार की निष्क्रियता और विफल नीतियों से स्पष्ट रूप से अलग रास्ता चुना। आज पर्यटन केवल राजस्व का साधन नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सशक्तिकरण और सतत विकास का मजबूत मॉडल बन रहा है। यह बदलाव इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार ईमानदार नीयत और स्पष्ट दृष्टि के साथ काम करती है, तो व्यवस्था परिवर्तन केवल नारा नहीं, बल्कि साकार वास्तविकता बन जाता है।
TRN LIVE: *Bijli Mahadev Ropeway Project: बिजली महादेव रोपवे मामले में सरकार को तीन हफ्ते का समय*
Bijli Mahadev Ropeway, Kharahal Valley of Kullu
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जबाव दायर करने को दी मोहलत, रोपवे के लि 67 हरे पेड़ काटने का मामला
बिजली महादेव रोपवे परियोजना से जुड़े मामले में प्रदेश सरकार और संबंधित विभाग अब तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में अपना पूरा जवाब दाखिल नहीं कर पाए हैं। मंगलवार को एनजीटी की प्रधान पीठ नई दिल्ली में हुई सुनवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त तीन सप्ताह का समय मांगा, जिसे ट्रिब्यूनल ने स्वीकार कर लिया। एनजीटी ने इससे पहले नौ दिसंबर, 2025 को हुई सुनवाई में मामले से जुड़े अहम पर्यावरणीय मुद्दों पर सरकार से विस्तृत जवाब मांगा था।
उस समय भी सरकार ने तीन सप्ताह का समय लिया था, लेकिन निर्धारित अवधि में जवाब दाखिल नहीं किया जा सका। यह मामला कायल क्षेत्र में 67 हरे पेड़ों की कटाई के बाद एनजीटी पहुंचा था। बिजली महादेव मंदिर समिति और अन्य याचिकाकर्ताओं ने रोपवे परियोजना पर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
TRN LIVE: *दिल्ली गए सीएम, आज वित्त मंत्री से होगी मुलाकात, अतिरिक्त ग्रांट और वित्तायोग रिपोर्ट पर होगी बात*
Sukhu Sarkar ke teen saal :
आयात शुल्क से हिमाचल के सेब को नुकसान रोकने का मुद्दा भी उठाएंगे सुक्खू
हिमाचल प्रदेश पर्यटन स्थल बुकिंग
सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली चले गए हैं। वह बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे और गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे। इस बार सीएम के एजेंडा में बहुत से वित्तीय मसले हैं। केंद्रीय बजट पहली फरवरी को आना है। संसद के इसी बजट सत्र के दौरान 16वें वित्तायोग की रिपोर्ट भी सामने आएगी। इस रिपोर्ट में हिमाचल को केंद्र से मिलने वाले राजस्व घाटा अनुदान को लेकर क्या सिफारिश की गई है? इस बारे में जानकारी भी हिमाचल को चाहिए। राज्य सरकार को मार्च में अपना बजट देना है। फरवरी के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री ने विधायक प्राथमिकताओं की बैठकें रखी हैं, लेकिन बजट बनाने से पहले वित्तायोग की सिफारिशों को लेकर स्पष्टता होना जरूरी है। हिमाचल के हित में मुख्यमंत्री सुक्खू ने वित्त आयोग के अध्यक्ष से दिल्ली जाकर चार बार मुलाकात की थी। दिल्ली दौरे का दूसरा एजेंडा इस वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए वित्तीय मदद का इंतजाम करना है।
पिछली मुलाकात में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनवरी से 31 मार्च तक की अवधि के लिए मदद का आश्वासन दिया था। बरसात में हुए नुकसान के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ओर से घोषित 1500 करोड़ का पैकेज भी राज्य को अभी तक नहीं मिला है। इस बारे में भी केंद्रीय वित्त मंत्री से बात हो सकती है। मुख्यमंत्री हिमाचल के सेब उत्पादकों का मुद्दा भी केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखेंगे। वह इस बारे में कॉमर्स मिनिस्टर से भी मुलाकात कर सकते हैं। बाहर से आ रहे सेब का आयात शुल्क कम होने के कारण हिमाचल के सेब पर मार पडऩे की आशंका है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सेब उत्पादकों से शिमला में बैठक की थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि दिल्ली जाकर मुद्दा उठाएंगे।
खट्टर और गडकरी से हो सकती है मुलाकात
मुख्यमंत्री सुक्खू इस दौरे के दौरान केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर सकते हैं। बीबीएमबी एरियर का मुद्दा अभी कोर्ट में है। हिमाचल सरकार केंद्र से इस बारे में हस्तक्षेप चाहती है। सडक़ परियोजनाओं के मामले नितिन गडकरी से उठाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार रामसुभग सिंह और फाइनांस सेक्रेटरी देवेश कुमार भी गए हैं। मुख्यमंत्री 17 जनवरी को शिमला लौट सकते हैं।
TRN LIVE: *Himachal News: पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का ऐलान, चिट्टा बेचने वाले नहीं लड़ सकते पंचायत चुनाव*
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हर पंचायत में नशे के खिलाफ समन्वय के लिए नजदीकी स्कूल के प्रिंसीपल को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। साथ ही चिट्टे से जुड़ी सूचना देने वालों को इनाम देने की व्यवस्था भी की गई है। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और कुछ लोगों को इनाम मिलना भी शुरू हो गया है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सरकार की नशे के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है। सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित डाटा एकत्र किया जा चुका है और जो भी नशे के सेवन या कारोबार में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
नशे के कारोबार से अर्जित संपत्तियों को भी ध्वस्त किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ जमीनी स्तर पर बड़ी लड़ाई छेडऩे का ऐलान किया है। पंचायती राज मंत्री ने शिमला में बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि चिट्टा तस्करी में संलिप्त लोग पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इस संबंध में कैबिनेट में चर्चा के बाद प्रावधान किया जाएगा और जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी होगी प्रदेश की सभी 3577 पंचायतों में 21 और 22 जनवरी को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं में चिट्टे की रोकथाम को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और स्थानीय लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
पांवटा में दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
पांवटा साहिब। नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान में पांवटा साहिब पुलिस की टीम ने दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों की पहचान हर्ष पुत्र भुवन चंद पंथ निवासी वार्ड-10 देवीनगर पांवटा साहिब और रोहन चौहान पुत्र मित्र सिंह निवासी गांव बड़वास कमरऊ जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान डीएवी स्कूल के साथ लगते ग्राउंड में आम के पेड़ के नीचे से 2.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
प्रदेश की 264 पंचायतें अतिसंवेदशील
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि चिट्टा अब एक सामाजिक बीमारी बन चुका है और इसकी रोकथाम सरकार के साथ-साथ समाज के सहयोग से ही संभव है। ग्रामसभाएं इस अभियान की रीढ़ होंगी, जहां पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, युवा और आम लोग मिलकर समाधान पर चर्चा करेंगे। प्रदेश की 3577 पंचायतों में से 264 पंचायतें बॉर्डर एरिया में आती हैं, जिन्हें अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। यहां विशेष निगरानी और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ग्रामसभाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक कर अति संवेदनशील पंचायतों पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि हिमाचल को नशे की इस बीमारी से मुक्त किया जा सके।
नशे से दूर रखने को पंचायत स्तर पर होंगे टूर्नामेंट
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पंचायत स्तर पर क्रिकेट, वॉलीबॉल और कबड्डी के टूर्नामेंट करवाए जाएंगे। इसके लिए बीडीओ को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। बाद में जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में 21-21 लाख रुपए की इनामी राशि रखी गई है। ये प्रतियोगिताएं फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होंगी।
TRN LIVE: *Deputy CM मुकेश अग्हिोत्री ने जांची नई इलेक्ट्रिक बस, बदलाव को लेकर कंपनी को दिए दिशा-निर्देश*
बस में बदलाव को लेकर कंपनी को दिए दिशा-निर्देश
एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने जा रहीं नई 297 इलेक्ट्रिक बसों के हिमाचल आने से पहले निगम प्रबंधन ट्रायल के लिए आई नई इलेक्ट्रिक बस (प्रोटोटाइप) का निरीक्षण उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। उप मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक बस के अंदर कुछ बदलाव करने के दिशा निर्देश कंपनी प्रतिनिधियों के दिए है। आठ जनवरी से इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल चल रहा है। पहले दिन सोलन से अर्की वाया मांजू, दूसरे दिन सोलन से सराहा वाया नारग, तीसरे दिन शिमला से गिरीपुल वाया कुफरी चायल, चौथे दिन शिमला से जयनगर वाया शालाघाट और पांचवें दिन शिमला से घडक़ाहन वाया मशोबरा का ट्रायल किया गया। बस में 80 फीसदी बैटरी के साथ 180 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता है।
इस ट्रायल के बाद प्रबंधन कंपनी को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके देगा जिसमें बस के भीतर किए जाने वाले सुधारों के बारे में जानकारी होगी। ओलेक्ट्रा कंपनी की बस रोहतांग पर पिछले दस वर्षों से चल रही है। इस मौके पर एचआरटीसी के एमडी डा. निपुण जिंदल भी मौजूद रहे। डीएम शिमला देवासेन नेगी ने बताया कि वह स्वयं बस का ट्रायल ले रहे हैं। बस अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है।
TRN LIVE: *जवानों का अब एक करोड़ का दुर्घटना बीमा*
भारतीय सेना और पंजाब नेशनल बैंक के बीच बीमा समझौते का नवीनीकरण
भारतीय सेना और पंजाब नेशनल बैंक के बीच बीमा समझौते का नवीनीकरण किया गया है। नवीनीकृत समझौते के तहत भारतीय सेना के सभी सेवारत सैन्यकर्मियों को एक करोड़ रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। इस दायरे में अग्निवीर भी शामिल हैं, जिससे नई भर्ती योजना के तहत सेवा दे रहे जवानों को भी समान सुरक्षा मिलेगी। यह कवर किसी भी दुर्घटना की स्थिति में परिवार को बड़ी आर्थिक राहत देगा। समझौते में यह प्रावधान भी किया गया है कि यदि किसी सैन्यकर्मी की मृत्यु आतंकवादी हमले में होती है, तो उनके परिवार को दस लाख रुपए का अतिरिक्त बीमा कवर मिलेगा। इसे सेना के जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देने की व्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सैन्यकर्मियों को एक करोड़ 50 लाख रुपए का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
हवाई यात्रा के दौरान किसी भी दुर्घटना की स्थिति में यह अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा। समझौते में सैनिकों के परिवारों की सामाजिक जरूरतों को भी ध्यान में रखा गया है। बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रुपए तक का कवर दिया जाएगा। वहीं सैनिकों की बेटियों के विवाह के लिए 10 लाख रुपए तक का विशेष बीमा कवर भी शामिल किया गया है। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए बैंक की स्पेशल वूमेन पावर सेविंग स्कीम भी इस व्यवस्था का हिस्सा है। निर्धारित मासिक औसत बैलेंस रखने पर महिलाओं को बीस लाख रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। भारतीय सेना और पंजाब नेशनल बैंक के बीच यह नवीनीकृत समझौता अगले तीन वर्षों तक लागू रहेगा और जनवरी 2029 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को बैंकिंग सेवाओं के साथ बीमा सुरक्षा भी मिलती रहेगी। इस फैसले को जवानों के कल्याण और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ी पहल माना जा रहा है।
TRN LIVE: *अमरीका में 75 देशों को नो एंट्री, ट्रंप प्रशासन ने नए वीजा जारी करने पर लगाई रोक, कई देश होंगे प्रभावित*
ट्रंप प्रशासन ने नए वीजा जारी करने पर लगाई रोक, रूस-ईरान समेत कई देश प्रभावित होंगे
हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट सेवाएं
अमरीका के विदेश मंत्रालय (स्टेट डिपार्टमेंट) ने 75 देशों से आने वाले आवेदकों के वीजा प्रोसेसिंग को पूरी तरह रोक दिया है। इन देशों में रूस, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, नाइजीरिया और ब्राजील जैसे नाम शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन का तर्क है कि इस कदम का मुख्य कारण उन आवेदकों पर कड़ी नजर रखना है, जिन्हें अमरीका में पब्लिक चार्ज (सरकारी सहायता पर निर्भर) बनने की संभावना ज्यादा मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि ये पाबंदियां 21 जनवरी से लागू होगा और अनिश्चित काल तक लागू रहेगा। विभाग द्वारा जारी एक मेमो के अनुसार, ये कदम उन आवेदकों को रोकने के लिए उठाया गया है, जिनके पब्लिक चार्ज यानी सरकारी सहायता पर निर्भर होने की संभावना है। विभाग अब वीजा स्क्रीनिंग और जांच की प्रक्रियाओं का पुनर्मूल्यांकन करेगा। ये रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक नई सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी नहीं हो जाती। ट्रंप प्रशासन द्वारा जिन देशों के नागरिकों की एंट्री पर अमरीका ने बैन लगाया है, उस लिस्ट में सोमालिया, मिस्र, थाईलैंड और यमन भी शामिल हैं।
सोमालिया विशेष रूप से अमरीकी अधिकारियों की कड़ी निगरानी में है। मिनेसोटा में सामने आए एक बड़े धोखाधड़ी घोटाले के बाद ये सख्ती बढ़ाई गई है, जहां टैक्सपेयर्स के पैसे से चलने वाले बेनेफिट प्रोग्राम्स का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग पाया गया था। फेडरल जांच में ये सामने आया कि हजारों लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी सहायता ले रहे थे। विदेश विभाग के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट के मुताबिक, अमरीका अपनी पुरानी शक्ति का इस्तेमाल उन लोगों को रोकने के लिए करेगा जो अमरीकी जनता का फायदा उठाकर वेलफेयर पर निर्भर हो जाते हैं। वहीं, नवंबर 2025 में जारी निर्देशों के बाद अब काउंसलर अधिकारी स्वास्थ्य, उम्र, अंग्रेजी दक्षता और वित्तीय स्थिति के आधार पर वीजा खारिज कर सकते हैं।
बुजुर्गों या अधिक वजन वाले आवेदकों को भी वीजा नहीं
नए नियमों के तहत बुजुर्गों या अधिक वजन वाले आवेदकों को भी वीजा देने से मना किया जा सकता है। इसके अलावा यदि किसी ने अतीत में सरकारी नकद सहायता ली है या लंबे वक्त तक इलाज की जरूरत पडऩे की संभावना है तो उन्हें अमरीका में एंट्री नहीं मिलेगी। प्रशासन का टारगेट ऐसे विदेशी नागरिकों को रोकना है जो अमरीका के सार्वजनिक संसाधनों पर बोझ बन सकते हैं।
TRN LIVE: *अमरीका नहीं, डेनमार्क को चुनेंगे, ग्रीनलैंड की पीएम की दोटूक; ट्रंप बोले, कब्जे से कम कुछ भी मंजूर नहीं*
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार कब्जा करने की धमकियों पर ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेंस फ्रेडरिक नीलसन ने दोटूक जवाब दिया है। नीलसन ने कहा कि अगर ग्रीनलैंड के लोगों को अभी चुनाव करने के लिए कहा जाएगा, तो वे अमरीका के बजाय डेनमार्क को चुनेंगे। नीलसन की यह टिप्पणी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडेरिक्सन के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान आई, जो अमरीकी राष्ट्रपति की योजना के खिलाफ दिया गया इस आर्कटिक क्षेत्र के नेता का सबसे मजबूत बयान है। वहीं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फिर कहा है कि ग्रीनलैंड पर अमरीका का कंट्रोल होना जरूरी है और इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है। अमरीका को ग्रीनलैंड अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चाहिए।
ट्रंप ने कहा कि इस मामले में नाटो को अमरीका का साथ देते हुए आगे आना चाहिए। अगर अमरीका ने ग्रीनलैंड पर कंट्रोल नहीं किया, तो रूस या चीन वहां अपना असर बढ़ा सकते हैं, जो किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे पहले डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड के खिलाफ सैन्य बल का इस्तेमाल नाटो के अंत का कारण बन सकता है। कोपेनहेगेन में नीलसन के साथ ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रेडरिक्सन ने अपने सबसे करीबी की ओर से ग्रीनलैंड को लेकर बनाए जा रहे दबाव को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया। ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे एक भू-राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन अपनी स्थिति साफ की।
TRN LIVE: *संसदीय जांच समिति के सामने पेश हुए जस्टिस वर्मा, खुद को बताया निर्दोष, कहा, पुलिस नाकाम, तो…पढ़ें पूरी खबर*
अपने खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया का सामना कर रहे इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद आखिरकार संसदीय जांच समिति के सामने पेश हुए। इस दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर जब आग लगी थी, तब वह अपने घर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने ये भी दावा किया कि वहां से कोई कैश बरामद नहीं हुआ। लोकसभा स्पीकर द्वारा गठित जांच समिति के सामने उन्होंने अपना जोरदार बचाव किया है। जस्टिस वर्मा ने जांच कमेटी से कहा कि जब घटना हुई, तब वह पहले व्यक्ति नहीं थे, जो मौके पर पहुंचे थे। इसलिए उन्हें पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की कथित लापरवाहियों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
अगर पुलिस अधिकारी उनके आवास को सुरक्षित रखने में नाकाम रहे, तो उसका खामियाजा हम क्यों भुगतें और हमारे खिलाफ क्यों महाभियोग लाया जाना चाहिए? जस्टिस वर्मा ने कहा कि वहां मौजूद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी जरूरत के हिसाब से कार्रवाई करने में नाकाम रहे।
TRN LIVE: *इंडिया ओपन के पहले ही दौर से बाहर हुई भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, श्रीकांत जीते*
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बुधवार को यहां इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में वियतनाम की थुई लिन एनगुएन के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद कड़े मुकाबले में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं, जबकि किदांबी श्रीकांत हमवतन थारुन मानेपल्ली को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे।
दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी और 2017 की चैंपियन सिंधू को एक घंटा और आठ मिनट चले पहले दौर के मुकाबले में दुनिया की 23वें नंबर की वियतनाम की खिलाड़ी एनगुएन के खिलाफ 22-20, 12-21, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
TRN LIVE: *कांगड़ा की प्रिया ने जीता गोल्ड, इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चमकाया प्रदेश का नाम*
जिला कांगड़ा के छोटे से गांव सियोरबाला (खुंडियां) के आम परिवार की बेटी प्रिया ठाकुर ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर जिला कांगड़ा के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। प्रिया ने 400 मीटर दौड़ को 53.33 सेकंड में पूरा कर रिकॉर्ड बनाया। यह प्रतियोगिता कर्नाटक के मंगलौर में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित की गई। प्रिया ठाकुर की जीत की खबर बुधवार को जैसे ही पता चली, जिला कांगड़ा समेत हमीरपुर में खेल जगत में खुशी का माहौल देखा गया।
करीब नौ साल से प्रिया के कोच की भूमिका निभा रहे हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले कोच अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। प्रिया का अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में पार्टिसिपेट करना है। प्रिया मौजूदा समय में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से फिजियोथैरेपिस्ट की पढ़ाई कर रही है। प्रिया ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच अनिल शर्मा और उन सभी लोगों को दिया है, जिन्होंने उसकी आर्थिक रूप से भी मदद की।
TRN LIVE: *Chitta News Himachal : शिमला में बैंक कर्मी, किन्नौर में युवक से पकड़ा चिट्टा*
संजौली में कार से 4.270 ग्राम नशा बरामद, स्पिलो में पुलिस ने दबोचा तस्कर
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने शिमला के संजौली में बैंक कर्मचारी और किन्नौर जिला के स्पिलो में युवक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में शिमला पुलिस ने संजौली क्षेत्र में पुलिस ने चिट्टे की तस्करी से जुड़े एक मामले में एक बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। गत मंगलवार शाम को पुलिस थाना संजौली की पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि इंजन घर की कार पार्किंग में एक बैंक कर्मचारी चिट्टा बेचने की गतिविधियों में संलिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार से 4.270 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान विक्रम सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी जुब्बल, जिला शिमला के रूप में हुई है। आरोपी एक निजी बैंक में कर्मचारी बताया गया है। दूसरे मामले में पुलिस थाना पुह के अंतर्गत पुलिस ने स्पिलो में संजीव कुमार निवासी श्यासो किन्नौर के पास से 11.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में संलिप्त युवक से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।
कंडाघाट में कार सवार युवकों सेे चिट्टा बरामद
सोलन। पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत पुलिस ने कार सवार तीन युवकों के पास से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टा जब्त कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। तस्करों की पहचान रजत शरकोट (31 वर्ष) निवासी गांव गाहन डाकखाना खुनी तहसील ननखड़ी जिला शिमला, अविनाश सूद (35 वर्ष) निवासी गांव व डाकखाना नारकंडा तहसील कुमारसेन जिला शिमला और निखिल (29 वर्ष) निवासी गांव भराड़ा डाकखाना व तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई।
TRN LIVE: *एचआरटीसी वर्कशॉप संवारने को सरकार ने दिए 6.20 करोड़*
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों की मरम्मत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की विभिन्न एचआरटीसी वर्कशॉपों में बसों की रिपेयरिंग पर 6.20 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस बजट से इंजन ओवरहालिंग, ब्रेक सिस्टम, सस्पेंशन, इलेक्ट्रिकल और टायर से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इससे समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित होगा और निगम को राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, बसों की बेहतर हालत से ईंधन की खपत में सुधार और रखरखाव लागत में दीर्घकालिक कमी आने की उम्मीद है।
उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि निगम की वर्कशॉप को रिपेयरिंग को लेकर 6.20 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इससे एचआरटीसी की सेवाओं को अधिक सुरक्षित, भरोसेमंद और यात्री-अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्कशॉप स्तर पर मरम्मत होने से बसों का डाउनटाइम घटेगा, जिससे अधिक बसें नियमित रूप से रूट पर चल सकेंगी।
TRN LIVE: *सरकार और संगठन में तालमेल की कमी*
अर्की पहुंचे जयराम ठाकुर ने साधा निशाना; बोले, आपस में ही भिड़ रहे कांग्रेस के मंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को अर्की में हुए भीषण अग्निकांड स्थल का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके साथ गहरा दुख साझा किया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार को कठोर सुरक्षा मानक तय करने होंगे और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना होगा। जयराम ने कहा कि भाजपा पहले दिन से कह रही थी कि सरकार और संगठन में तालमेल की भारी कमी है, जो अब सरेआम सडक़ों पर आ गई है। उन्होंने कहा कि मंत्री आपस में ही भिड़ रहे हैं। इस दौरान स्थानीय भाजपा सांसद सुरेश कश्यप भी जयराम के साथ मौजूद रहे और दोनों नेताओं ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों व आम जनता की समस्याओं को सुना।
जयराम ठाकुर ने स्थानीय भाजपा नेताओं के विशेष आग्रह पर उन साहसी युवाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग की लपटों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और राहत कार्यों में तेजी दिखाकर कई जिंदगियां बचाईं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रवैये को बेहद असंवेदनशील करार दिया और कहा कि भले ही हादसे का शिकार हुए लोग दूसरे राज्यों के मजदूर थे, लेकिन उनके प्रति सरकार की उदासीनता निंदनीय है। जयराम ने उपमुख्यमंत्री के विभाग में उठ रहे घोटालों के आरोपों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा अध्यक्ष सोलन रत्तन पाल सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
TRN LIVE: *सड़क दुर्घटना में घायल लड़की की एम्स बिलासपुर में मौत*
नेशनल हाईवे 103 पर सलासी में सड़क दुर्घटना में घायल होने के उपरांत कोमा में गई लड़की की एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है। कुछ दिन पहले ही यह हादसा पेश आया था। लड़की को गंभीर हालात में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से एम्स बिलासपुर के लिए रेफर किया गया था। यह लड़की अपने नानी के घर बकारटी में रहती थी। बीते गुरुवार को कुछ युवकों ने सलासी में निजी बस को रोककर तोड़फोड़ की थी तथा चालक परिचालक से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। वारदात के बाद आरोपी मौके से अपनी गाड़ी में फरार हो गए थे। इस वारदात के दौरान यह लड़की भी आरोपियों के साथ थी। यहां पर मारपीट के बाद भागते हुए आरोपियों ने पक्का भरो के नजदीक सड़क किनारे खड़े ट्रक को कार से टक्कर मार दी थी।
इस दौरान कार में सवार लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे एक निजी बस ऑपरेटर ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए पहुंचाया था। यहां पर लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स बिलासपुर में रेफर किया गया था। पिछले कुछ दिनों से लड़की कोमा में थी। आखिरकार बुधवार को लड़की ने दम तोड़ दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश ने कहा कि लड़की की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
TRN LIVE: *Himachal में 433 कूरियर केंद्रों की जांच, चिट्टा-मुक्त अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई से हडक़ंप*
मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा शुरू किए गए राज्यव्यापी एंटी चिट्टा जन आंदोलन के तहत कुुल 433 कूरियर सेवा प्रदाताओं की जांच की गई। इनमें सोलन में 43, किन्नौर में 13, सिरमौर में 31, बददी में 40, मंडी में 69, कुल्लू में 34, लाहुल-स्पीति में एक, हमीरपुर में 37, बिलासपुर में 23, कांगड़ा में 69, नूरपुर में 17, देहरा में 18, चंबा में 22 और ऊना में 16 कूरियर केंद्र शामिल थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पार्सल बुकिंग, भंडारण, परिवहन और अंतिम डिलीवरी तक पूरी कार्य प्रणाली को बारीकी से जांचा गया। कूरियर केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, कर्मचारियों की पहचान, रिकॉर्ड के रखरखाव और मानक संचालन प्रक्रियाओं के पालन पर विशेष ध्यान दिया गया।
संदिग्ध पार्सलों की गहन जांच की गई और कर्मचारियों को एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान राज्य के सभी पुलिस रेंज में आपसी समन्वय के साथ एक साथ चलाया गया, जहां भी प्रक्रियागत कमियां पाई गईं, वहां संबंधित कूरियर सेवा प्रदाताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और तय समय सीमा में सुधार करने के आदेश जारी किए गए। साथ ही नशा तस्करी से जुड़े संभावित खतरों के बारे में भी उन्हें अवगत करवाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि यह विशेष जांच अभियान कूरियर माध्यम से होने वाली नशा तस्करी को रोकने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी।
TRN LIVE: *हिमाचल प्रदेश चंबा के रेटा गांव में फर्जी डॉक्टर पकड़ा, मरीज को लगा रहा था एक्सपायरी स्टेरॉयड इंजेक्शन*
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में बिना किसी मेडिकल डिग्री और लाइसेंस के चल रहे एक फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया गया। यहां फर्जी डॉक्टर को भी पकड़ा गया है। ये फर्जी डॉक्टर एक मरीज को एक्सपायर इंजेक्शन लगा रहा था
स्वास्थ्य विभाग ने शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर रेटा गांव में बिना किसी मेडिकल डिग्री और लाइसेंस के चल रहे एक फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया गया। विभाग ने क्लीनिक चला रहे फर्जी डॉक्टर को मरीज को एक्सपायरी स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाते हुए भी रंगे हाथों पकड़ा है।
TRN LIVE: *अब बदलेगा प्रदेश में मौसम, 4 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार*
बर्फ और बारिश का इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार जहां गुरुवार को प्रदेश में घना कोहरा व शीतलहर छाए रहने का अलर्ट रहेगा, वहीं 16 से 20 जनवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में वर्षा और बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से खासतौर पर उच्च पर्वतीय और जनजातीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि मध्य व निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक ऊना में बुधवार सुबह घना कोहरा दर्ज किया गया, जहां दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर रह गई, जबकि पांवटा साहिब में हल्का कोहरा छाया रहा।
राज्य में इस समय सूखी ठंड का कहर जारी है और जनजातीय इलाकों में तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। मंगलवार रात्रि कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 4.9 डिग्री और ताबो में माइनस 5.1 डिग्री सैल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की गई, लेकिन यह अब भी सामान्य से 0.6 डिग्री कम बना हुआ है। मैदानी और निचले इलाकों हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और ऊना में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और इन क्षेत्रों में कई बार तापमान शिमला जैसे हिल स्टेशन से भी कम दर्ज किया गया है।
TRN LIVE: *धर्मशाला छात्रा मौत मामला: आरोपी 2 छात्राओं की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ी*
धर्मशाला की छात्रा की संदिग्ध मौत व रैगिंग व यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित 2 छात्राओं की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाकर 17 जनवरी तक कर दी गई है। जानकारी अनुसार 4 आरोपी छात्राओं में से 2 ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ली थी, जिसकी अवधि बुधवार को समाप्त हो रही थी। इनकी अंतरिम जमानत अवधि को लेकर बुधवार को न्यायालय में निर्णय लिया गया, जबकि बुधवार को पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपित छात्राओं, प्रोफैसर, मृतक छात्रा की सहपाठियों व अन्य किसी के साथ पूछताछ नहीं की गई हैै।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर आरएफएसएल से बाकी बची रिपोर्ट भी शीघ्र पुलिस के पास पहुंच जाएगी। जबकि सोमवार तक मामले को लेकर गठित मैडीकल बोर्ड की रिपोर्ट भी पुलिस तक पहुंच जाएगी। उधर, इस बारे डीआईजी नॉर्थ रेंज सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है।
TRN LIVE: *काँगड़ा में हजारों वर्ष पुराने शिव मंदिर में शिवलिंग पर लगाया 3 क्विंटल शुद्ध घी का लेप*
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में मुख्य शिवलिंग पर 3 क्विंटल शुद्ध घी से बने माखन से लगभग 4 फुट ऊंचा घृत मंडल तैयार किया गया। इस दिव्य अनुष्ठान में मंदिर के पुजारियों शांति स्वरूप, संजीव शर्मा, मनतेश घाबरू, संजय उपाध्याय, संजीव उपाध्याय, दीपाकर अवस्थी, सुरेंद्र आचार्य, उमाशंकर तथा धर्मेंद्र शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को प्राकृतिक फूलों एवं विद्युत लड़ियों से सजाया गया। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और दूर-दूर से आए भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। मंदिर प्रशासन के अनुसार घृत मंडल 21 जनवरी तक शिवलिंग पर चढ़ा रहेगा। 8वें दिन विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत घृत मंडल हटाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।
विधायक किशोरी लाल ने भी मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर में नव युवा शिव शक्ति मंडल बैजनाथ के सौजन्य से जालपा ग्रुप द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, वहीं मंडल द्वारा विधायक किशोरी लाल, जिला कांगड़ा अध्यक्ष अनुराग शर्मा, एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य गण्यमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बैजनाथ क्षेत्र के अन्य प्रमुख मंदिरों पंडोल रोड स्थित पुट्ठे चरण मंदिर, संसाल का मुकट नाथ मंदिर, पलिकेश्वर मंदिर
TRN LIVE: *मंडी में लोहड़ी की शाम मानवता शर्मसार, मूक-बधिर महिला से दरिंदगी; आरोपी गिरफ्तार*
देव भूमि शर्मसार मंडी शहर के साथ लगती एक पंचायत में लोहड़ी के पावन पर्व पर एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए एक मंदबुद्धि और मूक-बधिर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार को मंडी शहर के साथ लगते एक गांव में घटित हुई। आरोपी की पहचान चेत राम के रूप में हुई है। पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ बोलने में भी असमर्थ है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।
इस शर्मनाक वारदात का खुलासा तब हुआ जब एक स्थानीय ग्रामीण महिला वहां घास काटने के लिए पहुंची। उसने आरोपी को महिला के साथ गलत काम करते हुए अपनी आंखों से देखा और शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और सदर थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चेत राम को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मैडीकल परीक्षण करवाया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
TRN LIVE: *मंडी में परिवार को कमरों में बंद करके 50 हजार की नकदी व चांदी के सिक्के ले उड़े चोर*
जोगिंद्रनगर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात सारली गांव में हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि उन्होंने घर में सो रहे परिवार के सदस्यों को उनके ही कमरों में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और इसके बाद ऊपरी मंजिल में बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार देर रात चोर घर में दाखिल हुए और सबसे पहले उन कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, जिनमें परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे।
इसके बाद ऊपरी मंजिल पर स्थित सभी कमरों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने अलमारियां, ट्रंक, संदूक और यहां तक कि बच्चों के स्कूल बैग तक खंगाल डाले। पीड़ित परिवार की सदस्य नीतिका वर्मा ने बताया कि सुबह जब वह उठी तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया, जिससे वह घबरा गई। किसी तरह दरवाजा खुलवाने के बाद जब वह ऊपरी मंजिल पर पहुंची तो वहां का मंजर देखकर होश उड़ गए। सभी कमरों के दरवाजे खुले थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर में रखी कुछ नकदी, मोबाइल चार्जर सहित अन्य सामान ले उड़े।
उसने बताया कि वह सिलाई का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। सिलाई मशीन के पास रखी मेहनत की कमाई तक चोर चुरा ले गए। उल्लेखनीय है कि नीतिका के पति मूलराज वर्मा का पिछले वर्ष निधन हो चुका है। पहले से ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है
TRN LIVE: *औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा हुई खराब, AQI 300 पार*
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा खराब हो गई है। यहां का एक्यूआई 300 के पार हो गया है। यहां पर एक्यूआई 342 रिकार्ड किया गया है। एक्यूआई 300 से अधिक हो तो वह वैरी पुअर की श्रेणी में आता है। बद्दी में आबोहवा खराब होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। उधर, राज्य के 4 शहरों पांवटा साहिब, कालाअंब, बरोटीवाला व नालागढ़ की आबोहवा माॅडरेट रही।
एक्यूआई पांवटा साहिब का 124, कालाअंब का 156, बरोटीवाला का 117 तथा नालागढ़ का 105 रिकार्ड किया गया। इसी तरह 5 शहरों की आबोहवा सैटिस्फैक्टरी रही। इसमें एक्यूआई धर्मशाला में 52, मनाली में 62, ऊना में 73, डमटाल में 69 तथा परवाणू में 57 रिकाॅर्ड की गई। वहीं सुंदरनगर व शिमला की आबोहवा अच्छी रिकाॅर्ड की गई। एक्यूआई शिमला में 42 सुंदरनगर में 49 रिकार्ड की गई।
TRN LIVE: *हिमाचल में नर्सरी से पहली कक्षा तक प्रवेश के लिए नई आयु सीमा लागू*
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप प्रारंभिक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर आयु मानदंडों को और अधिक स्पष्ट करते हुए नई व्यवस्था लागू कर दी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार अब राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से पहली कक्षा तक प्रवेश के लिए 30 सितम्बर कट-ऑफ डेट तय की गई है। यानि 30 सितम्बर तक बच्चे की तय आयु पूरी होना अनिवार्य होगा। इस दौरान सरकार ने इसमें आंशिक संशोधन किया है। यह संशोधन शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 की धारा-15 तथा हिमाचल प्रदेश आरटीई नियम-2025 के नियम-6 के तहत किया गया है।
सरकार का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक और मानसिक विकास क्षमता के अनुरूप कक्षा निर्धारण करना है। नई व्यवस्था के तहत बालवाटिका-1 (नर्सरी) में बच्चे की आयु 30 सितम्बर तक 3 वर्ष, बालवाटिका-2(एलकेजी) में बच्चे की आयु 30 सितम्बर तक 4 वर्ष पूरी होनी चाहिए। इसके अलावा बालवाटिका-3 (यूकेजी) में बच्चे की आयु 30 सितम्बर तक 5 वर्ष और कक्षा-1 में 30 सितम्बर तक बच्चे की आयु 6 वर्ष पूरी होनी चाहिए। इस संबंध में निदेशालय स्कूल शिक्षा, हिमाचल प्रदेश ने सभी उपनिदेशकों (प्रारंभिक व माध्यमिक), जिला एवं खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है।
TRN LIVE: *आरटीओ शिमला की बड़ी कार्रवाई, बिना फिटनैस, परमिट और अवैध दस्तावेजों के चल रही निजी बस जब्त*
विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आरटीओ शिमला विश्व मोहन देव चौहान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना फिटनैस, बिना परमिट व अवैध दस्तावेजों के साथ चल रही एक निजी बस को जब्त किया गया है, जिसे एचआरटीसी वर्कशॉप में पार्क कर दिया गया है। इस दौरान चालक अपना वैध ड्राइविंग लाइसैंस तथा वाहन का वैध रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (आरसी) प्रस्तुत करने में विफल रहा। वहीं, वाहन का विशेष सड़क कर बकाया पाया गया व यह भी पाया गया कि बस अपने परमिट में निर्धारित मार्ग से बाहर चल रही थी।
यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिवहन नियमों के कड़ाई से पालन करने के लिए आरटीओ की अगुवाई में यह अभियान चला हुआ है। इसके तहत आरटीओ ने निजी बस (एचपी 63ए-1964) को कई गंभीर उल्लंघनों के आधार पर तत्काल जब्त कर लिया है। जब्त किए गए वाहन को आगे के आदेशों तक एचआरटीसी कार्यशाला में खड़ा कर दिया गया है। यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 207 के अंतर्गत की गई है, जिसे धारा 16(2) के प्रावधानों के साथ पढ़ा जाता है। धारा 16(2) के अनुसार बिना वैध फिटनैस प्रमाणपत्र के किसी वाहन का सार्वजनिक स्थान पर संचालन वर्जित है। धारा 207 के अंतर्गत अधिकारियों को ऐसे वाहनों को, जो अनिवार्य परमिट या फिटनैस प्रमाणपत्र के बिना चल रहे हों, तत्काल जब्त करने का अधिकार है।
TRN LIVE: *हिमाचल में ठंड का प्रकोप, पंजाब के व्यक्ति की मौत*
पार्वती वैली में पुलिस थाना मणिकर्ण के तहत भुर्जी नामक स्थान पर पंजाब के एक व्यक्ति की ठंड में अकड़ने के कारण मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की मौत की सूचना दी थी, जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। यह व्यक्ति पिछले करीब 40 साल से पुलगा गांव के समीप भुर्जी में टैंट में रह रहा था। मौत के पीछे ठंड से व्यक्ति का अकड़ना कारण माना जा रहा है। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार (65) पुत्र भगवान दास निवासी मकान नंबर 7 करतारपुर जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू मदन लाल ने कहा कि पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा
TRN LIVE: *एचआरटीसी वर्कशॉप संवारने को सरकार ने दिए 6.20 करोड़*
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों की मरम्मत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की विभिन्न एचआरटीसी वर्कशॉपों में बसों की रिपेयरिंग पर 6.20 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस बजट से इंजन ओवरहालिंग, ब्रेक सिस्टम, सस्पेंशन, इलेक्ट्रिकल और टायर से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इससे समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित होगा और निगम को राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, बसों की बेहतर हालत से ईंधन की खपत में सुधार और रखरखाव लागत में दीर्घकालिक कमी आने की उम्मीद है।
उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि निगम की वर्कशॉप को रिपेयरिंग को लेकर 6.20 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इससे एचआरटीसी की सेवाओं को अधिक सुरक्षित, भरोसेमंद और यात्री-अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्कशॉप स्तर पर मरम्मत होने से बसों का डाउनटाइम घटेगा, जिससे अधिक बसें नियमित रूप से रूट पर चल सकेंगी।
TRN LIVE: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 15 जनवरी 2026*
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन प्रतिकूल रहेगा पूर्व में बरती लापरवाही के कारण सेहत में विकार आने से प्रातः काल से ही अनमने से रहेंगे। कार्य करने का मन करेगा लेकिन उत्साह की कमी हर कार्य मे विलंब कराएगी। नौकरी पेशाओं को आज अधिक कष्ट होगा सहकर्मियो से मतभेद के कारण सहयोग नही मिलेगा स्वयं ही सभी कार्य करने पड़ेंगे अवकाश भी ले सकते है। व्यवसायी वर्ग मध्यान तक थोड़ा बहुत लाभ कमा लेंगे लेकिन इसके बाद सेहत का साथ ना मिलने से अधिकांश कार्य अधूरे रह जाएंगे। धन की आमद रुक रुक कर होने से थोड़ी राहत में रहेंगे। घर मे आज किसी न किसी के बीमार रहने से दवाओं का खर्च बढ़ेगा घर मे भी अव्यवस्था पनपेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन शुभफलदायक रहेगा घर मे माता अथवा अन्य स्त्री से संबंधों में कटुता आएगी परिजनों से आज किसी न किसी बात पर मतभेद ही रहेंगे फिर भी अन्य क्षेत्र पर आपकी छवि भद्र इंसान के रूप में बनेगी स्वभाव में भी व्यवहारिकता रहने से किसी को निराश नही करेंगे अपने कार्य छोड़ अन्य लोगो की समस्या सुलझाने में तत्पर रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आर्थिक उलझने बनेगी धन की कमी के कारण बनी बनाई योजना अधर में रह सकती है। उधारी वाले व्यवहार चुकाने में संचित कोष में कमी आएगी। मध्यान तक ज्यादा परिश्रम करने से बचेंगे पर एक बार धन लाभ होने पर लालच बढेगा। संध्या के आस पास काम चलाऊ धन की आमद हो जाएगी। संध्या बाद परिजनों की समस्या परेशान करेंगी सुलझाने की जगह टालने के प्रयास करेंगे। थकान को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपको अनुकूल फल मिलेंगे आपका ध्यान भविष्य को सुरक्षित बनाने पर रहेगा। आर्थिक कार्यो में रुचि अधिक रहेगी मन मे धन संबंधित तिकडम लगी रहेगी। कार्य व्यवसाय में दोपहर तक भागदौड़ के बाद धन की आवक होने लगेगी जो कि संध्या बाद तक रुक रुक कर होती रहने से आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा। अपने कार्य आज स्वयं करने का प्रयास करें अन्य के ऊपर थोपने से क्लेश हो सकता है। घर का वातावरण अशांत रहेगा भाई बंधुओ से अहम को लेकर तकरार अथवा बोलचाल में कमी आएगी। पति-पत्नी में भी कुछ न कुछ नोकझोंक लगी रहेगी फिर भी स्थिति गंभीर नही हो पाएगी। स्वयं अथवा परिजनों की सेहत को लेकर खर्च होगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप अपने बुद्धि चातुर्य से हर जगह सम्मान पाएंगे मेहनत भी आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक करनी पड़ेगी लेकिन बीच-बीच मे प्रसंशा मिलने से अखरेगा नही। आर्थिक लाभ को लेकर दिन के आरंभ से कयास लगाएंगे मध्यान से रुक रुक कर होने की संभावना है पर मन अधिक पाने की लालसा में शांत नही रहेगा। व्यावसायिक कारणों से छोटी बड़ी यात्रा भी हो सकती है इससे भी कुछ न कुछ लाभ ही होगा। सहकर्मी अपना मतलब साधने के लिये आपसे मीठा व्यवहार करेंगे लेकिन किसी के आगे ज्यादा समर्पित भी ना हो अन्यथा अपने काम मे देरी होगी। घरेलू वातावरण अन्य दिनों की तुलना में शांत नजर आएगा लेकिन महिलाओ के मन मे अंदर ही अंदर उथल पुथल चलेगी। सेहत मध्यान तक ठीक रहेगी इसके बाद कमर दर्द या जोड़ो में दर्द की शिकायत होगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन मिलाजुला फल देगा आज भी दिन के आरंभ में घर मे पुराने विवाद के कारण परिजनों से मतभेद उभरेंगे लेकिन बीते कल की तुलना में आज धर्य रहने से इससे बचने का प्रयास करेंगे किसी की बातों का प्रतिशोध नही लेंगे लेकिन मन ही मन दुखी रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी जिससे सोची हुई योजना को फलीभूत करना आज सम्भव नही होगा फिर भी व्यवहार बनाये रखे अन्यथा कोई अन्य लाभ उठा लेगा। जमीन संबंधित कोई भी कार्य आज ना करें हासिल कुछ नही होगा ऊपर से व्यर्थ दुश्मनी बढ़ेगी। संध्या के समय भाग्य का साथ मिलने से आकस्मिक धन लाभ होगा। आर्थिक परेशानी से बचने के लिये दैनिक खर्च में मितव्ययता बरते। महिला वर्ग आज अंदर से जली भुनी रहेंगी इनसे व्यर्थ बोलने से बचे। पति-पत्नी दोनों एक ही समस्या से ग्रस्त रहेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन भी आपके लिये लाभदायक रहने वाला है दिन के आरंभ में घर मे किसी से व्यर्थ की बात पर उलझेंगे लेकिन मध्यान के बाद स्वभाव में गंभीरता आएगी फिर भी सहकर्मी आपसे व्यवहार करने में संकोच करेंगे जिससे कार्य क्षेत्र पर आपसी तालमेल की कमी रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज सोची गई योजना संध्या तक ही फलीभूत होगी पर धन लाभ आज पुरानी योजना अथवा संग्रह से ही होगा। सामाजिक क्षेत्र पर ठाट बाट का जीवन सामान्य वर्ग से दूरी बनाएगा लेकिन आज आप दिखावे में ही रहना अधिक पसंद करेंगे। घर के सदस्य भी मतलब से आपका समर्थन करेंगे पर बुजुर्ग वर्ग से किसी बात को लेकर ठनेगी। लंबी यात्रा की योजना बनेगी निकट भविष्य में इसपर खर्च भी करना पड़ेगा। संध्या बाद शरीर दुखने की शिकायत होगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आप अपनी विद्या बुद्धि से असम्भव को संभव करने में सफल रहेंगे आज जिस कार्य को करने के लिये सभी मना करेंगे आपको वही करने में आनंद आएगा। कार्य व्यवसाय में अनुकूल वातावरण मिलेगा सहकर्मियो का अड़ियल रवैया कुछ समय के लिये परेशानी में डालेगा फिर भी अपने दम पर कार्यो को रुकने नही देंगे हाथ आये सौदों से हर हाल में लाभ उठाकर ही मानेंगे। भाग्य का साथ भी रहने से किसी भी कार्य को बनाने में ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ेगी। धन की आमद आशा से कम ही रहेगी। आज किसी घर अथवा व्यावसाय के कारण जमा पूंजी से खर्च करना पड़ेगा। संध्या के समय मन मे बेचैनी रहेगी फिर भी दिन भर की गतिविधियों से संतोष होगा। संतान की सेहत अथवा अन्य कारणों से परेशानी होगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा आज आपकी मानसिकता सुखोपभोग की वस्तुओं के संग्रह की रहेगी इसपर खर्च भी करेंगे लेकिन भविष्य को ध्यान में रखकर ही चले। कार्य व्यवसाय से दिन के आरंभ में ज्यादा आशा नही रहेगी लेकिन मध्यान के आस-पास आकस्मिक लाभ होने से मन मे लोभ आएगा। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में निवेश करेंगे निकट भविष्य में लाभदायक रहेगा पर आज धन की आमद सामान्य से भी कम ही रहेगी। नौकरी करने वाले कार्य क्षेत्र पर अपनी प्रशंसा कराने के चक्कर मे मूर्खता का परिचय देने पर हास्य के पात्र बन सकते है स्वाभाविक कार्य करें यही आपके लिये ठीक रहेगा। घर के कुछ सदस्य किसी महंगी वस्तु को पाने की जिद करेंगे जबकि कुछ इसके विरोध में रहेंगे जिससे वातावरण थोड़ी देर के लिये अशांत बनेगा। आरोग्य बना रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन भी विपरीत फलदायक बना है लेकिन आज कल की तुलना में कुछ राहत भी मिलेगी। दिन के पूर्वार्ध से ही किसी विशेष कार्य को लेकर चिंतित रहेंगे मध्यान तक मन दुविधा में रहेगा हानि के डर से कार्य करने का मन नही करेगा निवेश करनी भी घबराएंगे। संध्या से स्थिति में सुधार आने लगेगा छूट पुट अशुभ समाचार भी मिलेंगे लेकिन घबराए ना आगे से समय आपके पक्ष में बनने लगेगा खराब समय मे मिला अनुभव आगे के लिए सुधार लाएगा। धन लाभ की आशा आज ना रखें खर्च चलाने के लिये भी किसी से मांगने अथवा संचित कोष से निकालने पड़ेंगे। कार्य स्थल पर किसी से अथवा परिजनो के हाथ टूट फुट या किसी अन्य रूप में नुकसान होगा बौखलाहट से बचे संबंध खराब होने पर वापस सामान्य होने में काफी समय लग सकता है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप अपने पराक्रम से लाभ कमाएंगे। आज जहां से कोई उम्मीद नही रहेगी वहां से भी कुछ ना कुछ प्राप्त कर लेंगे। कार्य क्षेत्र का वातावरण अस्त व्यस्त रहेगा सांझेदारो से अनबन होने की संभावना है परन्तु आज एकल व्यवसाय अथवा पैतृक कार्य से अधिक लाभ होगा। संचित धन में वृद्धि होगी भविष्य के लिए भी नई योजना बनाएंगे। घर मे संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है अपना पक्ष रखने से पहले अन्य लोगो की राय जाने इसके बाद ही कोई निर्णय ले। पिता से काम निकालना आसान नही रहेगा इसलिये माता से मधुर संबंध रखे किसी न किसी रूप में अवश्य लाभ होगा। सेहत में आज कुछ न कुछ गड़बड़ लगी रहेगी खाने पीने में विशेष सावधानी रखें पेट की समस्या अन्य बीमारियों को जन्म देगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपका ध्यान एक साथ दो कार्यो से लाभ उठाने पर रहेगा धन की आमद तो आज अवश्य ही होगी लेकिन एक समय मे एक ही कार्य हाथ लेने से दुविधा में पड़ने से बचेंगे। दिन के आरंभ में विविध उलझने मानसिक रूप से परेशान करेंगी लेकिन मध्यान के समय कही से लाभदायक समाचार मिलने से राहत मिलेगी कार्यो के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा। आज नीति को छोड़ अनैतिक मार्ग से लाभ की संभावनाए अधिक रहेंगी प्रलोभन के कारण इनका विचार नही करेंगे। व्यवहारिकता आज कम ही रहेगी वाणी में रूखापन रहेगा जिससे नए बने संबंधों में खटास आएगी। कामुकता अधिक रहने कनकार्न परिजनों के आगे शर्मिंदा हो सकते है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप किसी मुसीबत से बचने के लिये धर्म का सहारा लेंगे मन मे आध्यात्मिक भाव रहेंगे लेकिन स्वार्थ सिद्धि मात्र ही। पूजा पाठ तंत्र टोटको पर दिन का कुछ समय और धन खर्च होगा लेकिन मन मे अज्ञात भय रहने से मानसिक शांति नही मिल पाएगी। कार्य क्षेत्र पर लेन देन को लेकर किसी से उलझने की संभावना है व्यवसाय की गति आज धीमी रहेगी जहां लाभ की संभावना होगी वहां सहयोग की कमी रहेगी। लोग आपको आश्वासन देंगे पर वक्त पड़ने पर अपनी बात से पलट जाएंगे। गृहस्थ में भी आज उतार चढ़ाव लगा रहेगा स्त्री संताने जिस कार्य को करने से बचना चाहिये उसे कर घर के बड़ो को नाराज करेंगे। सेहत ठीक रहेगी फिर भी घरेलू कार्यो में अरुचि दिखाएंगे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
TRN LIVE: *हिमाचल अपनी खाली जमीन या घासनी पर लगाएं पौधे, वन विभाग देगा पैसा; एवरग्रीन प्रोजेक्ट योजना लॉन्च*
*हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब अपनी खाली जमीन या निजी घासनियों पर स्वयं पौधे लगाने पर वन विभाग से पैसे मिलेंगे। है न शानदार पहल... अधिक जानने के लिए विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...*
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वन विभाग ने योजना तैयार की है। किसान अपनी खाली जमीन या निजी घासनियों पर स्वयं पौधे लगाएंगे। *इसके बदले वन विभाग जमीन मालिक को पौधा लगाने के पैसे देगा। यह पौधे हिम एवरग्रीन प्रोजेक्ट योजना के तहत लगाए जाएंगे। यह योजना इस साल मानसून सीजन से शुरू हो जाएगी।*
जानकारी के अनुसार, ग्रीनहाऊस गैस उत्सर्जन को कम करने (कार्बन क्रेडिट) या कार्बन डाईऑक्साईड के बढ़ते प्रदूषण को लेकर वन विभाग ने हिम एवरग्रीन प्रोजेक्ट योजना लॉन्च की है। इसके तहत जमीन मालिक या किसान अपनी खाली घासनी या जमीन पर पौधे लगा सकते हैं। वन विभाग किसानों को पौधे मुफ्त देने के साथ लगाने के बीस रुपये और लगने के बाद तीस रुपये देगा। साथ ही इसके पांच साल में इन पौधों का सही मूल्यांकन होने पर पर करीब पचास पौधों का दो हजार रुपये भी जमीन मालिक के खाते में जाएंगे। यह पैसा आगे साल और पौधों के लिहाज से ओर भी बढ़ता जाएगा। इस योजना के तहत फलदार पौधों को छोड़कर जैसे टाली, देवदार, चील, कचनार, ईमारती लकड़ी देने वाले पौधे भी लगा सकते है।
वन विभाग की हिम एवर ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत शुरु हुई इस योजना के चलते आने वाले वर्षों में प्रदेश को हरियाली मिलने के साथ प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है, जो हर आदमी के लिए लाभादायिक होगी।
प्रदेश में हिम एवरग्रीन प्रोजेक्ट के तहत यह योजना लॉन्च हुई है। इसके लिए वन विभाग किसानों को पौधे भी मुफ्त देगा और इसके लगाने और लगने के बाद भी पैसे देगा। यह योजना इस मॉननूस सीजन से शु्रू कर दी जाएगी। इसके लिए कोई भी किसान या जमीन मालिक अपनी खाली पड़ी भूमि पर पौधरोपण कर सकता है। इसके लिए वह वन विभाग से संपर्क कर सकता है। *-डॉ. संजीव शर्मा, डीएफओ, पालमपुर*
TRN LIVE: *हिमाचल प्रदेश: नर्सरी से पहली कक्षा में प्रवेश के लिए उम्र तय, 30 सितंबर कट ऑफ तारीख; अधिसूचना जारी*
*हिमाचल प्रदेश में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा तक बच्चों के दाखिले को लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को नई अधिसूचना जारी की है।*
हिमाचल प्रदेश सरकार ने नर्सरी से लेकर पहली कक्षा तक बच्चों के दाखिले को लेकर आयु मानदंड को स्पष्ट कर दिया है। *राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों और शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट) में राज्य सरकार ने प्रवेश से संबंधित पहले जारी निर्देशों में संशोधन करते हुए बुधवार को नई अधिसूचना जारी की है*। अब शैक्षणिक सत्र के लिए 30 सितंबर को आयु की गणना की कट ऑफ तिथि माना जाएगा।
शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से निदेशक स्कूल शिक्षा को जारी पत्र में कहा गया है कि 17 दिसंबर 2024 को जारी दिशा-निर्देशों में संशोधन किया गया है। इसका उद्देश्य राज्य भर के सरकारी और निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया में एकरूपता लाना है। उन्होंने बताया कि बालवाटिका एक (नर्सरी) में बच्चे की आयु 30 सितंबर तक कम से कम 3 वर्ष पूरी होनी चाहिए। बालवाटिका दो (एलकेजी) में 30 सितंबर तक 4 वर्ष आयु पूरी होना अनिवार्य रहेगा।
बालवाटिका तीन (यूकेजी) में 30 सितंबर तक 5 वर्ष आयु पूरी होनी चाहिए। पहली कक्षा में 30 सितंबर तक बच्चे की आयु 6 वर्ष पूर्ण होना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से अभिभावकों को बच्चों के दाखिले को लेकर होने वाली असमंजस की स्थिति से राहत मिलेगी। अब सभी स्कूलों में एक समान नियम लागू होंगे, जिससे समय से पहले या देर से दाखिले को लेकर उठने वाले विवादों पर भी अंकुश लगेगा।
शिक्षा सचिव ने निदेशक स्कूल शिक्षा को निर्देश दिए हैं कि वे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों तक संशोधित दिशा-निर्देशों को प्रभावी रूप से पहुंचाया जाए। आगामी शैक्षणिक सत्र से इन नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
TRN LIVE: *सीएम सुक्खू नई दिल्ली रवाना, आज केंद्रीय वित्त मंत्री से कर सकते हैं भेंट*
*बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वह वीरवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर सकते हैं और वित्त वर्ष 2026-27 के केंद्रीय बजट के लिए हिमाचल प्रदेश को वांछित बजट की मांग करेंगे। सीएम सुक्खू अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी भेंट कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। वह दो दिन नई दिल्ली में रहने के बाद शिमला लौटेंगे।
TRN LIVE: *हिमाचल: पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों से छुट्टियों में नहीं ली जाएंगी सेवाएं, शिक्षा निदेशालय ने चेताया*
*सरकारी स्कूलों में कार्यरत पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों से अवकाश अवधि के दौरान काम नहीं लिया जाएगा। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर नीति में इन कर्मचारियों को शैक्षणिक सत्र में केवल 10 माह का ही मानदेय दिया जाता है और अवकाश अवधि में किसी भी प्रकार का मानदेय देय नहीं है।*
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों से अवकाश अवधि के दौरान काम नहीं लिया जाएगा। *कई जिलों में इस प्रकार के मामले सामने आने के बाद स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को कार्रवाई के प्रति चेताया है। शिक्षा निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि संज्ञान में आया है कि कुछ स्कूलों में छुट्टियों के दौरान भी पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों को स्कूल बुलाकर विभिन्न प्रकार के कार्य करवाए जा रहे हैं, यह स्पष्ट रूप से नीति के खिलाफ है।*
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर नीति में इन कर्मचारियों को शैक्षणिक सत्र में केवल 10 माह का ही मानदेय दिया जाता है और अवकाश अवधि में किसी भी प्रकार का मानदेय देय नहीं है। निदेशक ने कहा है कि जब अवकाश अवधि के लिए मानदेय का प्रावधान ही नहीं है, तो ऐसे में छुट्टियों के दौरान इन कर्मचारियों से किसी भी प्रकार का स्कूल संबंधी कार्य करवाना नियमों के अनुरूप नहीं है। यह न केवल नीति का उल्लंघन है, बल्कि श्रमिकों के साथ अन्याय भी है।
निदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी उप निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी स्कूलों को इस संबंध में तत्काल अवगत करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर को छुट्टियों के दौरान स्कूल आने या कार्य करने के लिए न तो कहा जाए और न ही बाध्य किया जाए। इन निर्देशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित स्कूल प्रबंधन और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी भी दी गई है।
TRN LIVE: *चुराह में बिहाली का युवक लापता, पावर हाउस के पास मिली बाइक*
चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत बिहाली के गांव करातोट का 23 वर्षीय युवक नजीर मोहम्मद लापता हो गया है। *उसकी बाइक बर्डक पावर हाउस के पास जीरो पॉइंट क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली। इसके बाद युवक की माता काली पत्नी गुलाम रसूल ने तीसा थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी है।*
काली ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गांव में ही दुकान चलाता था। 12 जनवरी को वह अपनी दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान गांव ठोल निवासी यूसुफ द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप में नजीर मोहम्मद की एक कथित रिकॉर्डिंग साझा की गई, जिसे उसने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया था। रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद नजीर ने अपने बड़े भाई मजीद मोहम्मद, जो पंजाब में वाहन चालक है, से फोन पर बातचीत भी की।
इसके बाद वह दुकान से चला गया, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद पाया गया। रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर तलाश करने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना तीसा में रोजनामचा में लापता युवक की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन की जांच शुरू कर दी है। साथ ही युवक की तलाश के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है और जिले के सभी थानों और चौकियों को सूचित किया गया है। उधर, पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि लापता युवक को तलाश करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

