आज सुबह क 100 मुख्य समाचार पत्र ✉ और राशिफल और पंचांग *11वीं की छात्रा अपने स्कूल बस ड्राइवर के साथ भागी:* गोरखपुर में मंदिर में शादी रचाई, पकड़े जाने के डर से जहर खाया, बोले- साथ मरेंगे
*🅰️जिला उन्नाव के वि.ख.पुरवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ऊचगांव सानी - 1 की सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने महिला रसोइयों को पीटा* *👉फिर रसोइयों ने भी बाल पकड़ के मजबूत मैडम जी को धरती पर पटक के डंडे से सूत दिया*
TRNDKB TRN LIVE
TRNDKB JITENDRA KUMAR JEETUDR JEETUDEHATI JD SERIES TRN LIVE
🛑ट्रेन में एक महिला का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब यात्रा के दौरान उसका पर्स चोरी हो गया और मदद के लिए बार-बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। गुस्से में उसने एसी कोच की खिड़की का शीशा तोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला लगातार खिड़की पर प्रहार करती दिखती है, जबकि आसपास बैठे यात्री उसे रोकने की कोशिश करते हैं। कुछ ही देर में शीशा पूरी तरह टूट जाता है और ये नज़ारा हर किसी को हैरान कर देता है। महिला के पास एक छोटा बच्चा भी बैठा था, जिसे देखकर कई लोग भावुक हो गए। रेलवे की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
TRNDKB: *_🔴बिहार में विकास की रफ्तार अब हर घर तक पहुंची!_*
*🔳ऑल इंडिया न्यूज़पेपर.✍*
गैस, शौचालय, मुफ्त बिजली और पेंशन वृद्धि से लेकर GST घटाने तक, डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं के जीवन को बदला है।
बातें नहीं, बिहार के लिए डबल इंजन सरकार ही सही है!
सही बटन दबाएं, एनडीए को जिताएं...
विक्की प्रजापत की रिपोर्ट..?
*NDA_नारी_संकल्प*
TRNDKB: *सुप्रीम कोर्ट का अच्छा फ़ैसला.!*
*_किरायेदार चाहे 50 साल से रह रहा हो_*
*_घर हमेशा मालिक का ही रहेगा.!_*
अब “हम तो पीढ़ियों से रह रहे हैं” वाला बहाना नहीं चलेगा।
मकान मालिक को मिलेगा उसकी असली हक़ीक़त — उसका हक़.!
किराए के नाम पर कब्ज़ा अब नहीं चलेगा...
कानून बोलेगा — घर मालिक का, किराया तुम्हारा.!
विक्की प्रजापत की रिपोर्ट..?
TRNDKB: *चित्रकूट में देव प्रबोधिनी एकादशी पर उमड़ी लाखों श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ के चलते लग रहा है जगह जगह वाहनों का लम्बा जाम।बावजूद इसके कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं।पुरानी लंका तिराहा पर वाहनों की भारी भीड़।तीनों मार्गों पर लगा एक किलो मीटर तक जाम।पुरानी लंका तिराहा पर यूपी पुलिस के जवान कर रहे हैं जाम खुलवाने का प्रयास।जबकि मौके से एमपी पुलिस नदारत।*
TRNDKB: *_🔴दो कारों की टक्कर में 1 की मौत, 1 जख्मी
सादुलशहर-सीतोगुनो सडक मार्ग के मध्य दो कारों में जबरदस्त भिडंत में एक कार चालक की मौत हो गई। दूसरी कार के चालक के गंभीर चोटें लगी हैं। सीतो गुनो पुलिस चौकी के सूत्रों के अनुसार, मृतक संतोश 52 पुत्र काशीराम खीचडावाली ढाणी, हाल निवासी श्रीगंगानगर का षव पोस्टमार्टम के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल में मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। दूसरी कार के चालक रोहित पुत्र सुरेंद्र वार्ड नंबर सात सादुलशहर को इसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मृतक संतोश के पुत्र योगेश ने घायल कार चालक रोहित के खिलाफ तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।
विक्की प्रजापत की रिपोर्ट.?
TRNDKB: *_🔴Video: हाथों में पूजा की टोकरी, मदद के लिए चिल्लाती महिलाएं... वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ का भयावह मंजर_*
_आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर भगदड़ मच गई, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाएं मदद के लिए चिल्ला रही हैं।_
_विक्की प्रजापत की रिपोर्ट.?_
TRN LIVE: *_🌸🌾नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, कम से कम 9 लोगों की मौत_*
*November 2, 2025, 13:42 IST*
*नई दिल्ली:* आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कासिबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार सुबह एकादशी के अवसर पर भगदड़ मचने से कम से कम नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह घटना मंदिर के संकरे सीढ़ीनुमा रास्ते पर भीड़ के दबाव में हुई, जहां हजारों भक्त पूजा-अर्चना के लिए एकत्र हुए थे. वीडियो फुटेज में महिलाओं और बुजुर्गों को फूलों की टोकरी हाथ में थामे चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है, जो भीड़ में फंसकर कुचल दिए गए.
घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. यह डिले पलासा मंडल के कासिबुग्गा में हुई, जब एकादशी व्रत के उपलक्ष्य में भक्तों की भारी भीड़ मंदिर पहुंची. मंदिर प्रबंधन द्वारा आयोजित विशेष पूजा के दौरान संकरी सीढ़ियों पर अफरा-तफरी मच गई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंदिर निजी प्रबंधन के अधीन है और एंडोमेंट्स विभाग के तहत नहीं आता. आयोजकों ने सभा के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी और जहां भक्त इकट्ठा हुए थे, वह क्षेत्र अभी निर्माणाधीन था. इससे बचाव के इंतजाम अपर्याप्त साबित हुए.
*नायडू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया:*
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. एक्स पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि कासिबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ से श्रद्धालुओं की मौत बेहद दर्दनाक है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. नायडू ने जिला प्रशासन और स्थानीय नेताओं को राहत कार्यों की निगरानी करने को कहा. आरटीजीएस (रीयल-टाइम गवर्नेंस सोसाइटी) मंत्री नारा लोकेश घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. एक्स पर उन्होंने लिखा कि कासिबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जो बेहद चौंकाने वाली है. एकादशी के दिन यह बड़ी त्रासदी है. मृतकों के परिवारों को मेरी गहरी शोक संवेदना. सरकार घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दे रही है. सूचना मिलते ही मैंने जिला मंत्री अटन्नायडू और स्थानीय विधायक गौतु सीरिशा से बात की और पीड़ितों को तत्काल सहायता का आदेश दिया. अधिकारियों का अनुमान है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मंदिर 12 एकड़ में फैला है और दूर-दराज से भक्त आते हैं, लेकिन भीड़ प्रबंधन की कमी ने हादसे को आमंत्रित किया. यह घटना आंध्र प्रदेश में इस साल तीसरी ऐसी दुर्घटना है. जनवरी में तिरुपति में छह लोगों की मौत हुई थी, जबकि अप्रैल में विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दीवार ढहने से सात लोगों की जान गई
TRNDKB देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*============================
*1* आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 की मौत, एकादशी पर ज्यादा भीड़ से रेलिंग टूटी; महिलाएं और बच्चे चिल्लाते रहे, लोग रौंदते गए
*2* वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर भगदड़: राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान; विपक्ष ने सरकार से पूछे सवाल
*3* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में वर्चुअली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर पटना से उड़ान नहीं भर पाया। अपने भाषण में शाह ने जंगलराज की याद दिलाई, साथ ही बंद पड़े चीनी मिलों को चालू कराने का वादा किया।
*4* शाह बोले-यह बिहार का भविष्य तय करने का चुनाव, हम बंद चीनी मिलों को चालू करेंगे, प्रियंका ने कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे
*5* छत्तीसगढ़ राजोत्सव...PM मोदी ने किया शुभारंभ, विधानसभा भवन में कहा-मनखे मनखे एक समान, ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण, ड्यूटी में तैनात आरक्षक की मौत
*6* नक्सलवादी-माओवादी आतंक को खत्म करने की ओर अग्रसर है भारत, छत्तीसगढ़ में बोले PM मोदी
*7* 55 साल बाद अपने स्कूल पहुंचकर भावुक हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी, कहा- धर्म युद्ध था आपरेशन सिंदूर
*8* CM सिद्धारमैया बोले- मोदी सरकार जबरन हिंदी थोप रही, कन्नड़ की उपेक्षा हो रही; हिंदी-अंग्रेजी से हमारे बच्चों की प्रतिभा घट रही
*9* भाजपा सांसद बोले- दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ होना चाहिए, शाह को लेटर लिखा; कहा- शहर का इतिहास पांडवों से जुड़ा, स्टेशन-एयरपोर्ट का नाम भी बदला जाए
*10* उद्धव बोले- पहले नाम और सिंबल चुराए, अब वोट चोरी, राज ठाकरे ने कहा- मेरे पास फर्जी वोटर्स की लिस्ट; MVA-MNS की मुंबई में रैली
*11* सीएम नीतीश बोले- अब ‘बिहारी’ कहलाना अपमान नहीं, सम्मान की बात है; NDA ही बिहार को आगे ले जा सकता
*12* बैंक खाते में चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे, UPI से टोल पेमेंट करना सस्ता, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹6.50 तक घटे; नवंबर के 6 बड़े बदला
*13* अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 4.6% बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा
*14* इस महीने 11 दिन बैंक बंद रहेंगे, नवंबर में 5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा
*15* राजस्थान में 108 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश, हिमाचल में तापमान -1.2 डिग्री; देश में कड़ाके की सर्दी में देर, नवंबर में बारिश के आसार
*==============================*
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
TRNDKB: 🛑बाराबंकी में एक पिता ने अपनी सौतेली बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। वह उसके साथ संबंध बनाना चाहता था। बेटी के विरोध करने पर आरोपी ने उसकी जान ले ली। हत्या के बाद वो खून से सनी लाश के पास बैठा रहा। बेटी की हत्या के बाद मां ने पति के एनकाउंटर की मांग की है।
पड़ोसी से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने तीन निकाह किए थे। उसने तीसरी शादी अपनी सास से ही की थी। वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा था। घटना गुरुवार देर रात देवा कोतवाली क्षेत्र के कमाल तकिया गांव की है।कमाल तकिया गांव का हफीजुल्ला उर्फ रियाज (50) कबाड़ का काम करता था। हफीजुल्लाह ने तीन निकाह किए थे। तीसरी शादी उसने अपनी दूसरी पत्नी की मां से की थी। पहली पत्नी से हफीजुल्ला को पांच बच्चे हुए थे। इसके बाद उसने दूसरा निकाह किया। दूसरी पत्नी से उसे एक बेटी हुई।
करीब 15 साल पहले उसने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दी। इसके बाद उसने अपनी दूसरी बीबी की मां जुबैदा से तीसरी शादी कर ली। जुबैदा की तीन बेटियां थीं। बड़ी बेटी, हफीजुल्ला की दूसरी पत्नी थी।
हफीजुल्ला से निकाह करने के बाद जुबैदा अपनी बेटियों के साथ उसी के साथ रहने लगी
TRNDKB: *🅰️मैनपुरी- सरेराह बस में घुसकर कुछ युवकों ने चालक की जमकर पिटाई की*,
👉 *घटना का वीडियो सामने आया है*,
👉 *जिसमें हमलावर बेखौफ होकर मारपीट करते दिख रहे हैं*,
👉*मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे*,
👉 *कानून व्यवस्था पर सवाल उठे, पुलिस वीडियो की जांच में जुटी*
TRNDKB: *_🕉️✡️श्री गणेशाय नम:✡️🕉️_*
*_⚜️🌞दैनिक पंचांग🌙⚜️_*
*_✡️⚡02 - Nov - 2025⚡✡️_*
*_🔱💥New Delhi, India💥🔱_*
*_⚜️🌞पंचांग🌙⚜️_*
*_🔅 तिथि :-एकादशी 07:33 AM तक✳️उसके बाद द्वादशी तिथि अगले दिन के 05:08 AM तक🔥_*
*_🔅 नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद 05:04 PM तक✳️उसके बाद उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और पंचक चल रहा है। 🔥_*
*_🔅 करण :-विष्टि 👉भद्रा है 07:33 AM तक✳️उसके बाद बव 06:26 PM तक।🔥_*
*_🔅 पक्ष शुक्ल✳️_*
🔅 योग व्याघात 11:10 PM
*_🔅 वार रविवार✳️_*
*_🌞सूर्य व 🌙चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*
🔅 सूर्योदय 06:33 AM
🔅 चन्द्रोदय 03:20 PM
*_🌙चन्द्र राशि कुम्भ 11:27 AM तक✳️उसके बाद मीन राशि🔥_*
🔅 सूर्यास्त 05:35 PM
🔅 चन्द्रास्त +03:48 AM
🔅 ऋतु हेमंत
*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 11:02 AM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत कार्तिक
🔅 मास पूर्णिमांत कार्तिक
*_✡️शुभ और 🔥अशुभ समय👇_*
*_✡️शुभ समय👇_*
🔅 अभिजित 11:42:27 - 12:26:36
*_🔥अशुभ समय👇_*
🔅 दुष्टमुहूर्त 04:07 PM - 04:51 PM
🔅 कंटक 10:14 AM - 10:58 AM
🔅 यमघण्ट 01:10 PM - 01:54 PM
*_🔅 राहु काल 04:12 PM - 05:35 PM🔥_*
🔅 कुलिक 04:07 PM - 04:51 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 11:42 AM - 12:26 PM
🔅 यमगण्ड 12:04 PM - 01:27 PM
🔅 गुलिक काल 02:50 PM - 04:12 PM
*_☀ दिशा शूल👇_*
🔅 दिशा शूल पश्चिम
*_🌙चन्द्रबल और✨ ताराबल👇_*
*_✨ताराबल👇_*
🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
*_🌙चन्द्रबल👇_*
🔅 मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुम्भ
*_💫🪴 नवम्बर महीने 2025 के इन👇तारीखों में शुभाशुभ मुहुर्त🌹🥀_*
🔅 विवाह मुहूर्त
"श्री हृषीकेश काशी-विश्वनाथ पंचांग" में इस समय विवाह जैसे मांगलिक कार्य जो 15 नवम्बर तक मुहूर्त नहीं है। 16 नवम्बर से विवाह मुहूर्त मिल रहा है,और कम्प्यूटर ऑनलाइन सोशल साईट पर 👇नीचे वाला मुहूर्त उपलब्ध है।
🔅 विवाह मुहूर्त
2nd, 3rd, 6th, 8th, 12th, 13th, 15th, 16th, 17th, 18th, 21st, 22nd, 23rd, 25th, 30th
*_विस्तार से👇_*
दिनांक एवं दिन
नक्षत्र
तिथि
मुहूर्त का समय
02 नवंबर 2025, रविवार
उत्तराभाद्रपद
द्वादशी, त्रयोदशी
रात 11 बजकर 10 मिनट से सुबह 06 बजकर 36 मिनट तक
03 नवंबर 2025, सोमवार
उत्तराभाद्रपद, रेवती
त्रयोदशी, चतुर्दशी
सुबह 06 बजकर 36 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 37 मिनट तक
06 नवंबर 2025, गुरुवार
रोहिणी
द्वितीया
सुबह 03 बजकर 28 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 40 मिनट तक
08 नवंबर 2025, शनिवार
मृगशीर्ष
चतुर्थी
सुबह 07 बजकर 31 मिनट से रात 10 बजकर 01 मिनट तक
12 नवंबर 2025, बुधवार
माघ
नवमी
रात 12 बजकर 50 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक
13 नवंबर 2025, गुरुवार
मघा
नवमी
सुबह 06 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 38 मिनट तक
15 नवंबर 2025, शनिवार
उत्तराफाल्गुनी, हस्त
एकादशी, द्वादशी
सुबह 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक
16 नवंबर 2025, रविवार
हस्त
द्वादशी
सुबह 06 बजकर 45 मिनट से रात 02 बजकर 10 मिनट तक
17 नवंबर 2025, सोमवार
स्वाति
त्रयोदशी
सुबह 05 बजकर 01 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक
18 नवंबर 2025, मंगलवार
स्वाति
चतुर्दशी, त्रयोदशी
सुबह 06 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक
21 नवंबर 2025, शुक्रवार
अनुराधा
प्रतिपदा
सुबह 10 बजकर 44 मिनट से दोपहर 01 बजकर 56 मिनट तक
22 नवंबर 2025, शनिवार
मूल
तृतीया
रात 11 बजकर 26 मिनट से सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक
23 नवंबर 2025, रविवार
मूल
तृतीया
सुबह 06 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक
25 नवंबर 2025, मंगलवार
उत्तराषाढ़ा
पंचमी, षष्ठी
दोपहर 12 बजकर 49 मिनट से रात 11 बजकर 57 मिनट तक
30 नवंबर 2025, रविवार
उत्तराभाद्रपद, रेवती
दशमी, एकादशी
सुबह 07 बजकर 12 मिनट से अगली सुबह 07 बजे तक
🔅 मुंडन मुहूर्त
कोई मुहूर्त नहीं है
🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त
3rd, 7th, 14th, 15th, 17th, 20th, 21st
🔅 नामकरण मुहूर्त
2nd, 3rd, 7th, 10th, 14th, 16th, 17th, 20th, 21st, 26th, 27th, 28th, 30th
🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त
3rd, 7th, 17th, 27th
🔅 कर्णवेध मुहूर्त
3rd, 10th, 16th, 17th, 20th, 21st, 26th, 27th
🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त
21st
🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त
2nd, 7th, 9th, 23rd, 30th
🔅 वाहन खरीद मुहूर्त
3rd, 7th, 9th, 10th, 17th, 20th, 21st, 26th, 28th, 30th
🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
9th, 10th, 14th, 19th, 20th, 21st, 30th
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग
2nd, 4th, 5th, 10th, 11th, 16th, 20th, 21st, 23rd, 30th
🔅 अमृत सिद्धि योग
4th, 16th
🔅 पंचक
2nd, 3rd, 4th, 27th, 28th, 29th, 30th
🔅 भद्रा
4th, 7th, 11th, 14th, 18th, 24th, 28th
*_⚜️लगन👇तालिका⚜️_*
सूर्योदय का समय: 06:33:26
सूर्योदय के समय लग्न तुला चर
194°54′05″
🔅 तुला चर
शुरू: 05:24 AM समाप्त: 07:44 AM
🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: 07:44 AM समाप्त: 10:03 AM
🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: 10:03 AM समाप्त: 12:07 PM
🔅 मकर चर
शुरू: 12:07 PM समाप्त: 01:50 PM
🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: 01:50 PM समाप्त: 03:17 PM
🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: 03:17 PM समाप्त: 04:42 PM
🔅 मेष चर
शुरू: 04:42 PM समाप्त: 06:18 PM
🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 06:18 PM समाप्त: 08:14 PM
🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 08:14 PM समाप्त: 10:29 PM
🔅 कर्क चर
शुरू: 10:29 PM समाप्त: अगले दिन 00:50 AM
🔅 सिंह स्थिर
शुरू: अगले दिन 00:50 AM समाप्त: अगले दिन 03:07 AM
🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: अगले दिन 03:07 AM समाप्त: अगले दिन 05:24 AM
*_⚜️6 बजे प्रातः👇 ग्रह स्पष्ट🪷_*
निरायण, Sidereal
ग्रह राशि
निरायण नक्षत्र, पद
निरायण
लग्न तुला 7°41' स्वाति1 रू
सूर्य तुला15°37' स्वाति3 रो
चन्द्र कुम्भ26°48' पूर्वभाद्रपदा3 दा
बुध वृश्चिक9°5' अनुराधा2 नी
शुक्र कन्या29°38' चित्रा2 पो
मंगल वृश्चिक3°59' अनुराधा1 ना
बृहस्पति कर्क0°47' पुनर्वसु4 ही
शनि * मीन1°37' पूर्वभाद्रपदा4 दी
राहू * कुम्भ21°12' पूर्वभाद्रपदा1 से
केतु * सिंह21°12' पूर्व फाल्गुनी3 टी
यूरेनस * वृषभ6°2' कृत्तिका3 उ
नेपच्यून * मीन5°33' उत्तरभाद्रपदा1 दू
प्लूटो मकर7°14' उत्तराषाढा4 जी
सायन, Tropical
ग्रह Tropical Position
सायन
लग्न 211°54'
सूर्य 219°51'
चन्द्र 351°1'
बुध 243°18'
शुक्र 203°51'
मंगल 238°13'
बृहस्पति 115°0'
शनि * 355°50'
राहू * 345°25'
केतु * 165°25'
यूरेनस * 60°15'
नेपच्यून * 359°46'
प्लूटो 301°27'
अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°13'
*_आज के लिए खास_*
*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है, इसके प्रयोग के लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक एवं प्रसारणकर्ता की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*
मूर्त-अमूर्त
न तस्य प्रतिमा अस्ति, यस्य नाम महद्यशः। (वाज. यजुर्वेद, ३२/३)
इसके २ अर्थ हैं-
(१) जिसका नाम महद्यश है, उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। यह भाव महद् शब्द में भी है- सबसे महान् का अर्थ ही है, उससे सभी कम हैं, कोई बराबर नहीं है।
(२) महान् व्यक्ति या वस्तु की प्रतिमा होती है, जैसा पुरुष सूक्त आदि में है- सहस्र शीर्षा पुरुषः सहस्राक्षः सहस्रपात्। इसी अर्थ में अर्जुन ने गीता में कहा है-तेनैव रूपेण चतुर्भुजेन सहस्रबाहो भव विश्वमूर्ते। (गीता, ११/४६)।
महान् के यश की प्रतिमा नहीं होती। जैसे व्यक्ति रूप में मेरा रूप रंग, आकार आदि है। पर मेरे यश, विद्या, प्रभाव आदि का रूप या आकार नहीं है। इस अर्थ में लक्ष्मी के भी दो रूप वेद में हैं-जो सम्पत्ति दीखती है, वह लक्ष्मी है, जो नहीं दीखता वह श्री है-श्रीश्च ते लक्ष्मीश्च पत्न्यौ (वाज. यजुर्वेद, ३१/२२)। श्री अर्थात् तेज, महिमा को इसी अर्थ में अलक्ष्मी भी कहा है-या श्रीः स्वयं सुकृतिनां भवनेष्वलक्ष्मीः (चण्डी पाठ, ४/५)।
अतः सभी पदार्थों के मूर्त-अमूर्त भेद किये गये हैं। वैशेषिक दर्शन में काल भी एक पदार्थ है। सूर्य सिद्धान्त के अनुसार उसके मूर्त-अमूर्त रूप हैं। अपनी श्वास क्रिया का अनुभव होता है। उसका ४ सेकण्ड का चक्र असु है। उससे छोटे कालमान अमूर्त है, बड़े कालमान मूर्त हैं।
सांख्य दर्शन के अनुसार वस्तुओं का कई कारणों से अनुभव नहीं होता-बहुत बड़ा या बहुत सूक्ष्म, (भागवत पुराण, ३/११/१-४ भी), अपने परिवेश से भिन्न नहीं हो। अनुभव से परे को असत् कहते हैं, उसकी सत्ता है, पर पता नहीं चलता। यदि असत् की सत्ता नहीं है तो उससे सत् या दृश्य जगत् का निर्माण नहीं हो सकता। असतो सदजायत (तैत्तिरीय उपनिषद्, २/७/१)। गीता में भी कहा है कि यदि असत् का अस्तित्व नहीं होता, उससे कुछ उत्पन्न नहीं होता -नासतो विद्यते भावो, नाभावो विद्यते सतः (गीता, २/१६)।
किसकी प्रतिमा है-
ऋग्भ्यो जातां सर्वशो मूर्तिमाहुः,
सर्वा गतिः याजुषी हैव शश्वत्।
सर्वं तेजं सामरूप्यं ह शश्वत्,
सर्वं हीदं ब्रह्मणा हैव सृष्टम्॥
(तैत्तिरीय ब्राह्मण, ३/१२/९/३)
ऋग्वेद स्पष्टतः मूर्ति रूप है।
यजुर्वेद गति रूप है, जब चक्रीय गति से उपयोगी उत्पादन हो (गीता, ३/१०, १६)। अतः यज्ञ की प्रक्रिया यजुर्वेद में है। इसमें प्रायः मूर्ति होती है, वस्तु की गति देख सकते है। यज्ञ की हवि (निर्माण के लिए प्रयुक्त सामग्री), निर्मित पदार्थ, यज्ञ वेदी तथा उपकरण आदि दृश्य हैं। उनकी मूर्ति है, कई प्रकार की वेदी निर्माण के आकार वैदिक साहित्य में वर्णित हैं। किन्तु कुछ गति नहीं दीखती है, जैसे शरीर के भीतर श्वास या रक्त सञ्चार, पाचन क्रिया। इनको भी उपकरणों से देखा जा सकता है। मानसिक विचार अमूर्त हैं, पर विचारों का क्रम लिखा जा सकता है। ऋग्वेद के अस्य वामीय सूक्त के अनुसार वाक् के तीन पद गुहा में अदृश्य हैं, बाहरी व्यक्त वाक् वैखरी का अनुभव दूसरे को भी होता है। उसे मूर्त अक्षरों में लिखा भी जाता है।
सामवेद महिमा है। उसकी मूर्ति नहीं होती। किन्तु उसकी माप के लिए चित्र बना कर गणना होती है, जैसे गुरुत्वाकर्षण बल, विद्युत् चुम्बकीय क्षेत्र आदि। महिमा या साम को प्रायः ३ भाग में देखते है, विष्णु सहस्रनाम में एक नाम है-त्रिसामा। सूर्य के प्रभाव क्षेत्र या साम को भी तीन क्षेत्रों में बांटा है-
अग्नि वायु रविभ्यस्तु त्रयं ब्रह्म सनातन (मनु स्मृति, १/२३)
पृथ्वी कक्षा तक ताप या अग्नि क्षेत्र, यूरेनस कक्षा तक सौर वायु, सौर मण्डल की सीमा ३० धाम तक प्रकाश क्षेत्र (ऋक्, १०/१८९/३)। इनको विष्णु के तीन पद भी कहा है। यह मूर्त नहीं है, पर इनकी सीमा की माप वेद में है तथा उनके चित्र बन सकते हैं।
गीता के अध्याय १५ में सभी पदार्थों को पुरुष कहा है। क्षर सभी पदार्थ हैं, उनकी मूर्ति है। उसकी क्रिया या परिचय अदृश्य है। क्रिया दीखती है। यह मूर्त-अमूर्त दोनों है।
क्षरः सर्वाणि भूतानि, कूटस्थोऽक्षर उच्यते।
अव्यय पुरुष की मूर्ति नहीं है, उसकी प्रक्रिया समझने के लिए उसे रेखांकित करते है, या वर्णन करते है।
परात्पर पुरुष कल्पना से परे है।
*_हर हर महादेव🙏_*
👉 *मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है।।*
🪷🪴 *विशेष आग्रह* 🪴🪷
👉 *अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें इसके दूरगामी लाभ मिलेंगे ।*
🙏🪴 *आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो।*🪴🙏
*_अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव है, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें..._*
*_🪴🪷💫 दैनिक राशिफल💫🪷🪴_*
🐑 *_मेष राशि : चू, चे, चो, ल, ली, लू, ले, लो,अ।आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है। उन लोगों की बातों का बुरा न मानें जिनकी आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है।_*
भाग्यांक: 1
🐂 *_वृषभ राशि : इ, उ, ए, ओ, ब, बी ,बू, बे ,बो।ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे। लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें।_*
भाग्यांक: 9
👩❤️👨 *_मिथुन राशि : का,की , कु, घ, ङ ,छ, के, को, ह।अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। आपकी चिंताएं आज आपको जीवन का आनंद लेने से आपको रोक सकती हैं।_*
भाग्यांक: 7
🦀 *_कर्क राशि : ही, हू, हे, हो, डा, डी ,डू, डे,डो।ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।_*
भाग्यांक: 1
🦁 *_सिंह राशि : मा, मी, मू, में, म़ो, ट, टी, टू, टे।जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। बेरोजगारों को आज के दिन नौकरी न मिलने का मलाल हो सकता है। आपको अपने प्रयास बढ़ाने की जरुरत है।_*
भाग्यांक: 9
👰🏻♀ *_कन्या राशि : टो,पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, प़ो।कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा। माता-पिता को बिना बताए आज आप उनके पसंद की कोई डिश घर पर ला सकते हैं इससे घर में सकारात्मक माहौल बन जाएगा।_*
भाग्यांक: 7
⚖️ *_तुला राशि : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते।आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है। आपको महसूस हो सकता है कि आपके घर वाले आपको नहीं समझते और इसलिए आप उनसे आज दूरी बना सकते हैं।_*
भाग्यांक: 1
🦂 *_वृश्चिक राशि : तो,न, नी, नू, ने, नो, या, यी , यु।शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।_*
भाग्यांक: 2
🏹 *_धनु राशि : ये,यो, भा, भी,, भू, ध,फ, ढ़, भे।अपनी सेहत का ख़याल रखें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।_*
भाग्यांक: 8
🐊 *_मकर राशि : भो,ज, जी,जू,जे जो, खी,खू, खे, खो, गा, गी।जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। लोगोंं के बीच रहकर सबका सम्मान करना आपको आता है इसलिए आप भी सबकी नजरों में अच्छी छवि बना पाते हैं।_*
भाग्यांक: 8
⚱️ *_कुम्भ राशि : गू, गे, गो, सा, सि, सू, से, सो, द।ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।_*
भाग्यांक: 6
🐬 *_मीन राशि: दी, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची।किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है। माता-पिता को बिना बताए आज आप उनके पसंद की कोई डिश घर पर ला सकते हैं इससे घर में सकारात्मक माहौल बन जाएगा।_*
*विक्की प्रजापत की पोस्ट.?*
भाग्यांक: 4
*_🪴🪷⭐जय श्री राम⭐🪷🪴_*
TRNDKB: 🕉️🟢 *ॐ गं* 🟢🕉️
🌞 *पञ्चाङ्ग 02 _ नवम्बर _ 2025* 🌞
⛅ *दिन _ रविवार*
⛅ *विक्रम संवत _ 2082 सिद्धार्थी*
⛅ *शाक संवत _ 1947*
⛅ *सूर्यायन _ दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु _ हेमंत*
⛅ *मास _ कार्तिक*
🌕 *पक्ष _ शुक्ल*
⛅ *तिथि _ एकादशी 07:31 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌟 *नक्षत्र _ पूर्वाभाद्रपद शाम 05:03 तक तत्पश्चात उतराभाद्रपद*
⛅ *योग _ व्याघात रात्रि 11:10 तक तत्पश्चात हर्षण*
🌥️ *करण _ विष्टि 07:31 तक तत्पश्चात बव*
🌜 *चन्द्र राशि _ कुंभ /#11:27 मीन*
🌞 *सूर्य राशि _ तुला*
🌑 *राहुकाल _ शाम 04:09 से शाम 05:31:13 तक*
🌞 *सूर्योदय _ 06:37*
🌒 *सूर्यास्त _ 05:34*
💫 *दिशाशूल_ पश्चिम दिशा में*
🦜 *व्रत पर्व विवरण _ त्रिस्पर्श देवप्रबोधिनी {देवउठनी} एकादशी व्रत, शुक्र तुला में , पंचक, भद्रा*
🧭 *पं.तपेश_अवस्थी* #9549999840
1️⃣ *रविवार🌞 के #शुभाशुभ_मुहूर्त*
राहुकाल शाम 04:09 - 05:31
यमगण्ड 12:04 - 13:26
गुलिक काल 14:47 - 16:09
*अभिजित 11:50 -12:35*
दूरमुहूर्त 21:56 - 21:58
🌞2️⃣ *#दिन_का_चौघड़िया*
उद्वेग 06:37 - 07:58 अशुभ
*चर 07:58 - 09:20 शुभ*
*लाभ 09:20 - 10:41 शुभ*
*अमृत 10:41 - 12:03 शुभ*
काल 12:03 - 01:25 अशुभ
*शुभ 01:25 - 02:46 शुभ*
रोग 02:46 - 04:08 अशुभ
उद्वेग 04:08 - 05:30 अशुभ
🌒3️⃣ *रात_का_चौघड़िया*
*शुभ 05:30 - 07:08 शुभ*
*अमृत 07:08 - 08:47 शुभ*
*चर 08:47 - 10:25 शुभ*
रोग 10:25 - 12:03 अशुभ
काल 12:03 - 01:42 अशुभ
*लाभ 01:42 -03:20 शुभ*
उद्वेग 03:20 - 04:59 अशुभ
*शुभ 04:59 - 06:38 शुभ*
🌞4️⃣ *दिन_का_होरा*
सूर्य 06:37 - 07:37
शुक्र 07:37 - 08:37
बुध 08:37 - 09:37
चन्द्र 09:37 - 10:37
शनि 10:37 - 11:37
गुरु 11:37 - 12:37
मंगल 12:37 - 13:37
सूर्य 13:37 - 14:37
शुक्र 14:37 - 15:37
बुध 15:37 - 16:37
चन्द्र 16:37 - 17:37
शनि 17:37 - 18:37
🌒5️⃣ *रात_का_होरा*
गुरु 18:37 - 19:37
मंगल 19:37 - 20:37
सूर्य 20:37 - 21:37
शुक्र 21:37 - 22:37
बुध 22:37 - 23:37
चन्द्र 23:37 - 24:37
शनि 24:37 - 01:37
गुरु 01:37 - 02:37
मंगल 02:37 - 03:37
सूर्य 03:37 - 04:37
शुक्र 04:37 - 05:37
बुध 05:37 - 06:38
विक्की प्रजापत की पोस्ट.?
🕉️ *#माँ_पीताम्बरा_ज्योतिष केंद्र*🕉️
*#ज्योतिष_#CUSTOMIZED/ VEDIK #वास्तु(नक़्शे)-#PDF #KUNDLI, वैदिक कर्मकांड*
🔻 *#पं. #तपेश_अवस्थी*🔻
*📱9549999840*~
TRNDKB: *कानपुर पुलिस हर पल हर वक़्त जनता के लिए है तैयार*
हैलो सर, मैं चौराहे के पास हूँ... कोई मेरा पीछा कर रहा है!"
अचानक एक बच्ची की आवाज़, और फिर कुछ सेकंड में पहुँच गई पुलिस मदद के लिए।
बिना मोबाइल के भी, उस बच्ची ने दबाया आपातकालीन बटन, और तुरंत मिली सहायता 👮♀️🚨
कानपुर नगर पुलिस द्वारा शहर के 36 प्रमुख चौराहों पर लगाए गए हैं *Emergency Help Buttons* जिन्हें दबाते ही नजदीकी पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हो जाती है।
👉 किसी भी आपात स्थिति में —
📍 मोबाइल न होने पर
📍 नेटवर्क समस्या में
📍 या तुरंत मदद की आवश्यकता पर
बस आपातकालीन बटन दबाइए,
और पुलिस सहायता तुरंत पाइए।
TRNDKB: *हॉस्पिटल में सजी महफिल-बेड पर चली दारु पार्टी-मरीज ने भी हलक के नीचे उतारे पैग---*
मध्य प्रदेश, अशोकनगर- जिला अस्पताल में मरीज के साथ बेड पर बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल,
चौंकाने वाली बात यह है कि मरीज खुद भी शराब पार्टी का मजा ले रहा है, अस्पताल परिसर में इस तरह की हरकत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,
प्रशासन ने जांच के आदेश दिए
TRNDKB: *बुर्का हेलमेट नकाब या किसी भी प्रकार से मुंह ढक रखा हो ऐसे व्यक्ति या महिला को अपनी दुकान अपने संस्थान या अपने किसी भी क्षेत्र में ना आने दे यह लोग चोरी करते हैं* यदि आप दुकानदारी करते हैं तो ऐसे ग्राहकों को दुकान से बाहर ही रखकर उन्हें समान देवें *हमारी सुरक्षा* *हमारी सावधानी* 🗜️✍🏻
TRNDKB: *1 नवम्बर, 2025*
*15 मई, 2003 के बाद नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा*
प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो 15 मई, 2003 के बाद नियमित हुए हैं उन्हें पांच वर्ष की दैनिक सेवा के बदले एक वर्ष की नियमित सेवा का लाभ पेंशन गणना के लिए दिया जाएगा। *इस निर्णय के अनुसार 10 वर्ष या उससे अधिक दैनिक सेवा के बदले अधिकतम दो वर्ष की नियमित सेवा का लाभ पेंशन गणना के लिए दिया जाएगा।*
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उच्च स्तरीय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह फैसला लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि चतुर्थ श्रेणी के वे कर्मचारी जिनको सेवानिवृत्ति के समय 10 वर्ष से कम नियमित सेवा होने के कारण पेंशन का लाभ नहीं दिया गया था उन्हें अब पांच वर्ष की दैनिक सेवा के बदले एक वर्ष की नियमित सेवा का लाभ देने से यदि वे 10 वर्ष की अर्हक सेवा पूरा करते हैं तो पैंशन का लाभ प्राप्त होगा। सीसीएस पेंशन नियम 1972 के तहत पेंशन देने के लिए 10 वर्ष की दैनिक सेवा के विरुद्ध अधिकतम दो वर्ष की अर्हक सेवा पर विचार किया जाएगा।
श्री सुक्खू ने कहा कि सरकार ऐसे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पुनः पुरानी पेंशन योजना चुनने का विकल्प देगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही अपने कर्मचारियों के लिए प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू की है जिसके बाद सरकारी कर्मचारी पुरानी पैंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों के रक्षा के लिए वचनबद्ध है तथा समय-समय पर उन्हें वित्तीय लाभ प्रदान किये जा रहे हैं।
.0.
TRNDKB: *2 नवंबर से चंबा प्रवास पर रहेंगी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा*
*चम्बा, नवंबर 1*
सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग डॉ. आशा लकड़ा 2 से 4 नवंबर तक चंबा जिले के प्रवास पर रहेंगी।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. आशा लकड़ा 2 नवंबर को सांय चंबा पहुंचेंगी।
डॉ. आशा लकड़ा 3 नवंबर को प्रातः 11 बजे परिधि गृह चंबा में अनुसूचित जनजातीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी। इसके पश्चात दोपहर बाद वह प्रशासनिक एवं जिला अधिकारियों के साथ आयोजित होने वाली बैठक की भी अध्यक्षता करेंगी।
डॉ.आशा लकड़ा 4 नवंबर को प्रातः चंबा से काँगड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी।
TRNDKB: *सीएम सुक्खू बोले- प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी प्रदेश सरकार*
*मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार 15 नवंबर से चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई आरंभ करेगी और इसे समूल नष्ट किया जाएगा।*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार 15 नवंबर से चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई आरंभ करेगी और इसे समूल नष्ट किया जाएगा। चिट्टे के खिलाफ आगामी तीन माह तक व्यापक और बहुस्तरीय अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ 15 नवंबर को शिमला के रिज मैदान से चौड़ा मैदान तक एंटी चिट्टा रैली से किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस रैली का शुभारंभ करेंगे। इस रैली में प्रदेश से विधायक, गणमान्य व्यक्ति, छात्र और समाज के सभी वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे। तीन माह के अभियान के दौरान चिट्टे के खिलाफ बहुस्तरीय कार्रवाई की जाएगी।
राज्य स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक की जाने वाली यह कार्रवाई अब तक चिट्टा के खिलाफ सबसे बड़ा प्रहार होगा। इस अभियान में सरकार के प्रतिनिधि, पुलिस, विभिन्न विभाग, स्वयंसेवक, विद्यार्थी और अन्य लोग विभिन्न स्तरों पर कार्य करेंगे। इस दौरान नशा निवारण जागरूकता पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अभियान के दौरान जिला, उपमंडल और अन्य स्तरों पर भी एंटी चिट्टा रैलियां आयोजित की जाएंगी। प्रदेश से चिट्टा के समूल नाश के लिए पुलिस विभाग में एक विशेष सेल गठित किया जाएगा। राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री स्वयं इस अभियान की निगरानी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में चिट्टा से सबसे अधिक प्रभावित पंचायतें चिन्हित कर ली गई हैं। इन पंचायतों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जएगा। महाविद्यालयों में एंटी चिट्टा वालंटियर तैयार किये जाएंगे। पुलिस विभाग द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए वृहद रूपरेखा तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मादक पदार्थों और नशे के सेवन एवं अवैध कारोबार को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर नशा निवारण समितियों का गठन का किया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। समिति में अध्यक्ष सहित सात सदस्य होंगे। समितियों की हर माह नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएंगी, जिसमें क्षेत्र में चिट्टा व चिट्टा से सम्बन्धित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इसे कानून प्रवर्तन एजेंसियों से साझा किया जाएगा।
ये समितियां स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा निवारण व इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। ये समितियां जिला में सम्बन्धित उपायुक्त के माध्यम से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी और समन्वय भी स्थापित करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा निवारण समितियां पंचायत स्तर पर नशा निवारण, चिट्टे के अवैध कारोबार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। बैठक में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह केके पंत, पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव वित्त डॉ. अभिषेक जैन और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
*प्रदेश में 222 स्वचालित दूध संग्रह प्रणाली की गई स्थापित*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्घ उत्पादक प्रसंघ सीमित की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने प्रसंघ को अपने उत्पादों का बेहतर विपणन और उनकी उच्च स्तरीय गुणवता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किन्नौर जिले के कड़छम या टापरी में दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया जाएगा ताकि इसके उत्पादों को सेना और स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि शिमला जिले के दत्तनगर स्थित दोनों दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों को आउटसोर्स आधार पर संचालित करने की संभावनों पर विचार किया जाए ताकि उत्पादन में और बढ़ोतरी सुनिश्चित की जा सके। सुक्खू ने जिला मंडी स्थित दूध संयंत्र में नया मिल्क पाउडर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान प्रसंघ की ओर से दूध की खरीद में अधिकतम बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 29 नए बल्क मिल्क कूलर स्थापित किए गए हैं। दो वर्षों में 222 स्वचालित दूध संग्रह प्रणाली स्थापित किए गए हैं। दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की संख्या को बढ़ाने के लिए बहुआयामी प्रयास किए गए जिसके फलस्वरूप इनकी संख्या बढ़कर 716 हो गई है। मिल्क फैड को दूध विक्रय करने वाले किसानों की संख्या में भी आशातीत बढ़ोतरी हुई है। इनकी संख्या अब लगभग 40 हजार से अधिक हो गई है। बैठक में प्रसंघ के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव एम. सुधा देवी, प्रबन्ध निदेशक विकास सूद, वरिष्ठ प्रबन्धक प्रीति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
TRN LIVE: *पहली बार महिला वनडे विश्वकप का फाइनल खेलेंगी दो हिमाचली खिलाड़ी*
इतिहास में पहली बार ऐसे होगा जब दो हिमाचल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी वनडे विश्वकप के फाइनल में खेलतीं नजर आएंगी।
हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसे होगा जब दो हिमाचल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी वनडे विश्वकप के फाइनल में खेलतीं नजर आएंगी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और बल्लेबाज हरलीन दयोल इस समय महिला वनडे विश्वकप में भारतीय टीम की अहम सदस्य हैं। इससे जहां इन दोनों महिला खिलाड़ियों से हिमाचल का नाम रोशन हुआ है, वहीं इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में उनका नाम भी दर्ज होगा
अभी तक प्रदेश के इतिहास में कोई भी हिमाचल का खिलाड़ी वनडे क्रिकेट विश्वकप नहीं खेला है। इस बार दो हिमाचली महिला खिलाड़ी भारतीय टीम से विश्वकप खेल रही हैं। रिकॉर्ड की बात करें तो हरलीन दयोल का विश्वकप में खेले मैचों में बेहतर प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अभी तक खेले पांच मुकाबलों में 169 रन बनाए हैं। इनमें पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी 46 रन बनाए हैं। अब 2 नवंबर को भारतीय टीम वनडे विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेलेगी।
TRN LIVE: *फिर इतिहास रचने की तैयारी, आज सबसे भारी उपग्रह ‘बाहुबली’ लांच करेगा इसरो*
हिंद महासागर में भारतीय नौसेना की समुद्री संचार क्षमता को मिलेगी मजबूती
शक्तिशाली रॉकेट एलएमवी3 -एम5 से होगी लांचिंग, तूफान में भी नहीं टूटेगा कनेक्शन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। देश का अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह, सीएमएस-03 रविवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम 5:26 बजे लांच होगा। इसका वजन 4,410 किलोग्राम है। अंतरिक्ष यान को इसरो के सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यान एलवीएम3-एम5 से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, जिसे विशाल पेलोड ले जाने की क्षमता के कारण ‘बाहुबली’ उपनाम दिया गया है। इसरो के अनुसार यह अत्याधुनिक उपग्रह न केवल भारतीय भूभाग, बल्कि हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना के संचार नेटवर्क को मजबूती प्रदान करेगा। यह मिशन भारत की रक्षा क्षमताओं में वृद्धि के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है, जिससे समुद्र में रियल-टाइम, सुरक्षित और मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सुनिश्चित होगा। सीएमएस-03 सेटेलाइट अंतरिक्ष में जाकर हर तरह का संचार मुहैया कराएगा। यह वॉइस कॉल, इंटरनेट डाटा और वीडियो कॉल को तेज और साफ तरीके से भेजेगा। यह सेटेलाइट खास तौर पर इंडियन नेवी की जरूरतों के लिए बनाया गया है। नेवी के जहाज दूर समुद्र में भी एक-दूसरे से तेज और सुरक्षित तरीके से बात कर सकेंगे। समुद्री तूफान की स्थिति में भी संपर्क नहीं टूटेंगे।
इससे नौसेना की कमान और नियंत्रण मजबूत होगी, दुश्मन की निगरानी आसान हो जाएगी। सीएमएस-03 पुराने सेटेलाइट जीसैट-7 (रुक्मिणी) की जगह लेगा, जो 2013 में लांच हुआ था। शक्तिशाली 43.5-मीटर ऊंचे एलवीएम3-एम5 को 4,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) और 8,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) तक ले जाने के लिए डिजाइन किया है। इसरो ने कहा कि रॉकेट को अब पूरी तरह से एकीकृत कर दिया गया है और अंतिम प्रक्षेपण-पूर्व जांच के लिए दूसरे लांच पैड पर स्थानांतरित कर दिया है। यह वही रॉकेट, जिसने 2023 में चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक चंद्रमा पर पहुंचाया था। सीएमएस-03 मुख्य रूप से भारतीय नौसेना के लिए बनाया गया है। इसे जीसैट-7आर भी कहा जाता है। नौसेना के जहाज, पनडुब्बियां और विमान समुद्र में दूर-दूर तक जाते हैं। वहां सिग्नल कमजोर हो जाते हैं। यह उपग्रह नौसेना को सुरक्षित और तेज संचार देगा।
TRNDKB: *मंडी में धमाके से धरती फटी, बन गया 60 फुट गहरा गड्ढा; जानिए पूरी जानकारी*
डयोड के हटौण में अंधेरे में कुदरत ने फिर बरपाया कहर; सहमे लोग, नहीं रुक रहा जमीन धंसने का सिलसिला
मंडी के आसमां में अंधेरा छाया था। लोग नींद की आगोश में थे। हल्की ठंड ने अंधेरी रात को जकड़ रखा था और इंतजार पौ फटने का हो रहा था। इतने में एक जोरदार धमाके की आवाज आसमां में गूंजी, तो डयोड की धरती फट गई। नींद के आगोश में लोग अपने घर के बाहर निकले, तो घर के पास ही गड्ढा देख चौंक गए। घरों पर नजर दौड़ाई, तो दरारें उभर आईं और पूरा नजारा ही ऐसा बना कि जिसे देख हर किसी में खौफ उभर आया। डयोड के आसपास जमीन धंसने और दरकने की कई कहानियां लोगों ने सुनी और देखीं हैं। ऐसे में नए धमाके से उभरे 60 फुट गहरे और 40 फुट चौड़े गड्ढे को देख सब अवाक रह गए। डयोड के हटौण में एक धमाके ने सबके दिलों में खौफ भी भर दिया और यह सवाल भी सामने खड़ा कर दिया कि क्यों कुदरत इतनी नाराज हो गई है। एक धमाका हुआ और जमीन में विशालकाय गड्ढा पड़ गया। यह सब कैसे हुआ, यह शोध का विषय हो सकता है, लेकिन इससे इतना तो साफ हो गया कि बरसात के जख्म अभी भरे नहीं हैं और कुदरत नए जख्म देने को आमदा है।
डयोड से दवाडा तक के क्षेत्र में पहाड़ दरकने का सिलसिला फोरलेन बनाने के काम को अंजाम देने के साथ ही शुरू हुआ है, जो अभी तक रूक नहीं पाया है। इस क्षेत्र में बीते 15 महीनों के भीतर ही पांच बार जमीन धंस चुकी है और धमाके के साथ दो बार गड्ढे बन चुके हैं। पहाड़ के दरकने से एनएचएआई, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों को करीब अढ़ाई सौ करोड़ का नुकसान हो चुका है। डयोड के पास धमाके के साथ बने गड्ढे का आकार समय के साथ-साथ बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते जिला प्रशासन के कुछ आलाधिकारियों ने मुआयना भी किया है। डयोड में 60 फुट गहरा और 40 फुट चौड़ा गड्ढा पडऩे के बाद सवाल उठ रहा है कि क्यों बार-बार जमीन धंस रही है। चंडीगढ़-मनाली एनएच तीन पर पंडोह, डयोड और दवाडा स्ट्रेच पर पिछले 15 महीनों में पांच बड़े धंसाव व भूस्खलन हुए हैं। इस दौरान बीते तीन महीनों में हाईवे 70 दिनों तक बंद रहा है।
घर में आई दरारें, तो हरदेव ने साहबों को दिखाया दर्द
हटौण में धमाके से हरदेव का घर रहने लायक ही नहीं बचा है। इसके चलते उन्होंने मंडी प्रशासन के आलाधिकारियों को अपना दर्द दिखाया है और फोरलेन निर्माण में लगी कंपनियों को जिम्मेदार ठहराया है।
फोरलेन निर्माण से नहीं कोई नाता
डयोड के पास बने ताजा गड्ढे से फोरलेन निर्माण से कोई नाता नहीं है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक वरुण चारी ने बताया कि पूरा पहाड़ ही दरक रहा है और इसकी चपेट में एनएच का काफी हिस्सा भी आया है। टनल सुरक्षित है। प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
गड्ढों और तबाही का पूरा हिसाब
साल 2024 के 12-13 अगस्त को डयोड मोड़ पर पहला बड़ा धंसाव हुआ था। यह ठीक उसी के आसपास है, जहां शुक्रवार की रात को एक धमाके के साथ विशालकाय गड्ढा बना है। साल 2025 की पहली अगस्त को पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर भयंकर भूस्खलन हुआ। 50 मीटर लंबी सडक़ का हिस्सा पूरी तरह बह गया। इसकी गहराई मापी नहीं गई, लेकिन सडक़ फट गई। इसी साल 24 अगस्त को पंडोह में सडक़ धंसाव हुआ। 15 फुट तक सडक़ धंस गई। इसको भरने के लिए 400 डंपर मिट्टी डाली गई। चार सितंबर, 2025 में दवाडा फ्लाईओवर धंसाव हुआ। चट्टाने गिरने से दो पिल्लर क्षतिग्रस्त हुए। 20 सितंबर को पिल्लर में 6 इंच तक दरारें आईं और फ्लाईओवर धंस गया।
TRNDKB: *भारत ने पाकिस्तान को फिर सुनाई खरी-खरी, अभिव्यक्ति पर यूएन की रिपोर्ट का दावा भी खारिज*
भारत की प्रथम सचिव
भाविका ने कहा, झूठ बोलने से हकीकत नहीं बदलती
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को फिर से आईना दिखाया है। भारत की प्रथम सचिव भाविका मंगालानंद ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हो रहे मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन का मुद्दा उठाया और पाकिस्तान से इसे तुरंत बंद करने की मांग की। साथ ही, भारत ने संयुक्त राष्ट्र की उस रिपोर्ट को भी सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि देश की पारंपरिक सांस्कृतिक अभिव्यक्तियां खतरे में हैं। भारत ने साफ कहा कि उसकी पारंपरिक कलाएं और शिल्प आज भी खूब फल-फूल रहे हैं। यह भारत की मजबूत कूटनीति का एक और उदाहरण है, जो एक साथ कई मोर्चों पर अपनी बात मजबूती से रख रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव भाविका मंगालानंद ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीओके में मानवाधिकारों का भयानक उल्लंघन हो रहा है। भाविका ने बताया कि पाकिस्तानी सेना वहां के उन नागरिकों को बेरहमी से दबा रही है जो अपने अधिकारों और आजादी के लिए आवाज उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीओके के लोग अब पाकिस्तान के जुल्म और शोषण के खिलाफ बगावत कर रहे हैं। भाविका ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है, लेकिन सच्चाई कभी नहीं बदलती। भारत ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान का यह ढोंग संयुक्त राष्ट्र के कीमती समय और ध्यान के लायक नहीं है। भारत ने जम्मू-कश्मीर में हुए चुनावों में लोगों की भारी भागीदारी को लोकतंत्र की एक मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत के लोगों की तरक्की और आत्मनिर्णय का सबूत है। भारत ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे। इसके अलावा, भारत ने संयुक्त राष्ट्र की उस रिपोर्ट को भी पूरी तरह से गलत बताया, जिसमें यह दावा किया गया था कि देश की पारंपरिक सांस्कृतिक अभिव्यक्तियां खतरे में हैं। भारत की ओर से लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा ने इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत की पारंपरिक कलाएं, संगीत, शिल्प और प्रदर्शन कलाएं हजारों साल पुरानी हैं और आज भी पूरे देश में बहुत अच्छी तरह से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि भारत ने अपनी सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों की रक्षा के लिए एक मजबूत कानूनी ढांचा तैयार किया है। कॉपीराइट कानून कलाकारों के अधिकारों की सुरक्षा करता है। सुब्बा ने यह भी बताया कि नई तकनीक और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने इन कलाओं की पहुंच और मांग को और बढ़ाया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की जो भावनात्मक गहराई है, उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कभी भी दोहरा नहीं सकता। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह कला इनसान की अपनी भावनाओं और रचनात्मकता से पैदा होती है।
TRNDKB: *Panchayat Chunav : चुनाव की तैयारियां तेज, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए नए निर्देश*
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को दिए निर्देश
एक तरफ जहां राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम का इस्तेमाल करते हुए पंचायती राज चुनाव टाले हैं, वहीं शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों-कम-उपायुक्तों को पंचायत राज संस्थानों व शहरी स्थानीय निकायों के आम चुनावों की तैयारियां शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी उपायुक्तों को जारी किए पत्र में कहा गया है कि पंचायत राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के आम चुनाव दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में प्रस्तावित हैं। इन चुनावों के संचालन के लिए विभिन्न अफसरों कर्मचारियों की नियुक्ति सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रीसाइडिंग ऑफिसर व पोलिंग ऑफिसर के रूप में की जानी है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत व शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आवश्यक प्रारंभिक तैयारियां आरंभ करें, जिनमें अफसरोंं/ कर्मियों के विवरण तैयार करना, वाहनों की जानकारी एकत्रित करना, मीडिया सैल की स्थापना, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था तथा जिला परिषद/ पंचायत समिति मतगणना केंद्रों के लिए भवन/ स्थान की पहचान शामिल है। यह आदेश राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के सचिव द्वारा जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत व शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी उपायुक्तों से कहा है कि वे इन व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करें ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
TRNDKB: *नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन ने रचा नया कीर्तिमान, अक्तूबर माह में किया रिकॉर्ड बिजली उत्पादन*
अक्तूबर में तैयार की 566.418 मिलियन यूनिट बिजली
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर
एसजेवीएन के 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (एनजेएचपीएस) ने ऊर्जा उत्पादन में एक और स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है। भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना ने अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कर अपने इतिहास में अक्तूबर माह का दूसरा सर्वाधिक रिकॉर्ड स्थापित किया है। इससे पूर्व यह उपलब्धि वर्ष 2020-21 में 559.484 मिलियन यूनिट थी। हालांकि, अक्तूबर माह में अब तक का सर्वोच्च उत्पादन 660.778 मिलियन यूनिट वर्ष 2010-11 में दर्ज किया गया था।
परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने इस उपलब्धि का श्रेय एसजेवीएन प्रबंधन के मार्गदर्शन और परियोजना कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण तथा तकनीकी दक्षता को दिया। उन्होंने कहा कि संचालन एवं अनुरक्षण इकाई तथा नाथपा बांध प्रबंधन दल की सतर्कता और टीम भावना से ही यह सफलता संभव हो सकी है। एसजेवीएन प्रबंधन ने भी परियोजना प्रमुख और समस्त एनजेएचपीएस टीम को बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन, कार्यनिष्ठा और टीम भावना की सराहना की है। यह उपलब्धि राष्ट्र के ऊर्जा-स्वावलंबन के लक्ष्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
TRNDKB: *बद्दी में अवैध दवा निर्माण का भंडाफोड़, राज्य दवा नियंत्रण प्रशासन की कार्रवाई*
*बंद यूनिट में चोरी-छिपे हो रहा था दवाइयों का उत्पादन*
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक बंद फार्मा यूनिट के भीतर चोरी-छिपे हो रहे दवा निर्माण का राज्य दवा नियंत्रण प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है। यह वही यूनिट है, जिस पर प्राधिकरण ने 29 मार्च, 2025 को ‘स्टॉप मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर’ जारी करते हुए उत्पादन बंद करने के आदेश दिए थे, मगर इसके बावजूद फैक्टरी के अंदर अवैध निर्माण जारी था। यह मामला तब उजागर हुआ, जब राजस्थान दवा नियंत्रण प्रशासन ने ‘लेवोसेटिरीजीन टैबलेट्स’ के फेल सैंपल की रिपोर्ट साझा की। यह दवा विनसेट-एल ब्रांड नाम से बाजार में बिक रही थी और इसका निर्माण एम/एसवाईएल फार्मा, काठा-बद्दी द्वारा किया गया था। रिपोर्ट में दवा को सब-स्टैंडर्ड घोषित किया गया।
रिपोर्ट मिलते ही हिमाचल के दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने ड्रग इंस्पेक्टरों की विशेष टीम गठित कर शनिवार सुबह यूनिट पर औचक छापेमारी की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि सरकारी बंदी आदेशों की अवहेलना करते हुए यूनिट में गुप्त रूप से उत्पादन जारी था। फैक्टरी के अंदर मशीनें चालू अवस्था में मिलीं और वहां कच्चा माल, तैयार दवाएं व रजिस्टर भी बरामद किए गए। अधिकारियों के अनुसार, फैक्टरी में अवैध निर्माण का यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। सूत्रों के अनुसार उक्त फर्म पहले से ही प्राधिकरण की निगरानी सूची में थी। मार्च, 2025 में सीडीएससीओ और राज्य दवा नियंत्रण प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने फैक्टरी का निरीक्षण किया था और उस समय इसे गैर संचालित पाया गया था। अब यह खुलासा हुआ है कि यूनिट ने आदेशों की अनदेखी कर पुन: उत्पादन शुरू कर दिया, जो दवा कानूनों का गंभीर उल्लंघन है।
जनस्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं
राज्य दवा नियंत्रक डा. मनीष कपूर ने बताया कि यह एक बेहद गंभीर मामला है। विभाग ने ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए अवैध रूप से निर्मित दवाओं की जब्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोष सिद्ध होने पर फर्म का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। यह कार्रवाई राजस्थान और हिमाचल के बीच सशक्त सूचना-साझा प्रणाली का परिणाम है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आयोजित उत्तरी राज्यों के दवा नियामक प्रमुखों की बैठक के बाद अंतरराज्यीय सहयोग और निगरानी तंत्र को और मजबूत किया गया था।
TRNDKB: *कांगड़ा के रिउंद पुल ने रोका फोरलेेन पर सफर, ट्रैफिक जाम में पिस रहे ड्राइवर*
कछियारी-शिमला फोरलेन के धीमी गति चल रहे काम से एनएचएआई की कार्यप्रणाली पर सवाल
जिला संवाददाता-कांगड़ा
कछियारी-शिमला फोरलेन के धीमी गति चल रहे काम से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालमपुर-पठानकोट एनएच पर आए दिन लग रहे जाम से चंद मिनटों का सफर घंटों में पूरा हो रहा है। यही हाल मटौर से शिमला नेशनल हाई-वे के है। गाडिय़ों की बढ़ती तादाद से फोरलेन जरूरी हो गया है,लेकिन कछुआ गति काम से वाहन चालकों को जाम में पिसना पड़ रहा है।
फोरलेन पर रिउंद पुल का काम अक्तूबर में पूरा किया जाना था, लेकिन अभी तक इसके पूरा होने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं । 155 मीटर लंबे और 65 मीटर ऊंचे इस पुल के पिल्लर तो खड़े हो गए हैं, लेकिन टायरिंग के काम को अभी लंबा समय लग सकता है। यही हाल बालूग्लोआ पुल के हैं, काम कंप्लीट न होने से परेशानी बढ़ गई है। रिउंद पुल का काम पूरा न होने से वाहन चालकों का सफर लंबा हो गया है। विशेष कर रानीताल की तरफ से आने वाले पालमपुर जाने वाले वाहन चालकों को पुराने रोड से जाना पड़ रहा है। सुरंग के पास गड्ढों में हर पल हादसे का डर सता रहा है।
एनएचएआई को अनदेखी पड़ेगी भारी
दौलतपुर पंचायत प्रधान दिलबर सिंह एवं कुलथी पंचायत प्रधान ममता भंडारी कहते हैं कि सरकार व एनएचएआई हमारी मांग को अनदेखा करते हैं, तो ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
कुलथी रोड चौक पर आए दिन हादसा
लोगों का कहना है कि कछियारी-शिमला फोरलेन पर दौलतपुर का कुलथी रोड चौक अब एक्सीडेंटल प्वाइंट बन चुका है। दौलतपुर पंचायत प्रधान दिलबर सिंह व कुलथी ग्राम पंचायत प्रधान ममता भंडारी ने कहा कि न तो यहां जनता की मांग के अनुरूप अंडरपास बनाए जाने की
घोषणा हुई न फुट ओवरब्रिज जैसी कोई व्यवस्था की गई है। थोड़े से समय में ही यहां दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
फोरलेन अधूरा, तो टोल टैक्स किस बात का
फोरलेन को भंगवार से आगे टू लेन में तबदील कर देना लोगों के गले नहीं उतर रहा है । लोगों का कहना है कि इस रोड से यात्री ज्वाला जी मंदिर माता टेकने जाते हैं । लिहाजा फोरलेन को टू लेन में तबदील करना गलत है। लोग यहां वसूले जा रहे टोल टैक्स पर भी अपत्ति जता रहे हैं । जब सडक़ अधूरी है, तो टोल टैक्स काहे का ।
इंटरलॉक जाले ने खोखले कर दिए पहाड़
रिउंद पुल की डेडलाइन फोरलेन कंपनी के दावों पर खरी न उतरी है, जहां तक रानीताल मार्ग पर चट्टानें खिसकने का सवाल है, तो यहां भी इंटरलॉक जाले की वजह से ड्रिलिंग करने से पहाड़ कमजोर हुए हैं। उसके लिए भी कोई स्थायी हल करने की जरूरत है। टनल की तर्ज पर यहां पर भी पहाड़ को मजबूती दी जाए।
TRNDKB: *Bihar Assembly Elections : PM मोदी का आज पटना में रोड शो, हाई अलर्ट पर प्रशासन*
चार नवंबर को महिलाओं से संवाद; फिर धुआंधार चुनाव प्रचार
बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन बिहार जारी है। दो नवंबर यानी रविवार को पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे। दिनकर गोलंबर से नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ से बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक यह रोड शो होगा, जिसकी तैयारी में बिहार बीजेपी के नेता जुट गए हैं। प्रधानमंत्री भव्य रोड शो के माध्यम से पटना के जन-जन से सीधे जुड़ेंगे। लोगों से नेताओं ने आग्रह किया कि अधिक-से-अधिक संख्या में पधारकर इस ऐतिहासिक रोड शो के साक्षी बनें। इसी दिन भोजपुर, आरा और नवादा में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सहरसा-कटिहार में जनसभा कल
तीन नवंबर को सहरसा और कटिहार में प्रधानमंत्री की जनसभा है। वहीं चार नवंबर को आधी आबाधी को साधने के लिए महिलाओं से डिजिटल संवाद करेंगे। एक दिन बाद फिर छह नवंबर को वोटिंग वाले दिन भी दूसरे चरण की सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। पहले चरण के मतदान वाले दिन मोदी की अररिया के फारबिसगंज और भागलपुर के हवाई अड्डे पर जनसभा है।
रोड शो में लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी
पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। रोड शो में लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और जिला इकाइयों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। खासकर महिलाओं की बड़ी भागीदारी के लिए महिला मोर्चा की टीम सक्रिय है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया था।
PM: *AI के लिए भारतीयों की जरूरत, H-1B वीजा पर प्रतिबंध वापस लो; US सांसदों की ट्रंप से अपील*
अमरीकी सांसदों के एक समूह ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाल ही में जारी किए गए एच-1 बी वीजा से जुड़े आदेश को वापस लेने की अपील की है।सांसदों का कहना है कि वीजा आवेदन पर लगाए गए नए एक लाख अमरीकी डॉलर (लगभग 83 लाख रुपए) फीस और अन्य प्रतिबंध अमरीका की तकनीकी नेतृत्व क्षमता को नुकसान पहुंचा सकते हैं और साथ ही भारत के साथ उसकी रणनीतिक साझेदारी को भी कमजोर करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे अमरीका को सबसे ज्यादा नुकसान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में होगा। अमरीकी प्रतिनिधि सभा सदस्य जिमी पनेटा के साथ ही कांग्रेस सदस्यों अमी बेरा, सालुद कार्बाजल और जूली जॉनसन ने गुरुवार को ट्रंप को पत्र लिखा।
सांसदों ने एच1-बी वीज़ा कार्यक्रम को लेकर ट्रंप की ‘कुछ गैर-प्रवासी कामगारों के प्रवेश पर पाबंदी’ संबंधी घोषणा पर चिंता जताई, जिसके तहत अन्य पाबंदियों के अलावा नए आवेदनों पर 100,000 अमरीकी डॉलर का शुल्क लगाया गया है। उन्होंने ट्रंप से आग्रह किया कि वे इस निर्णय पर अमरीका-भारत संबंधों पर संभावित नकारात्मक प्रभावों के मद्देनजर पुनर्विचार करें। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के रूप में, हम न केवल अमरीकी अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रतिस्पर्धात्मक लाभ के लिए, बल्कि भारत के साथ हमारे संबंधों और हमारे द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले भारतीय-अमरीकी समुदायों के लिए भी एच-1बी कार्यक्रम के महत्त्व को समझते हैं।’ सांसदों ने पत्र में कहा कि हम आपसे सम्मानपूर्वक अनुरोध करते हैं कि आप 19 सितंबर की घोषणा को स्थगित करें और ऐसी किसी भी नीति पर पुनर्विचार करें, जो एच-1बी कार्यक्रम तक उचित पहुंच को कमतर करती हो।
प्रतिभाओं को आकर्षित करने की जरूरत
सांसदों ने कहा कि ऐसे समय में जब चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत तकनीकों में ‘आक्रामक रूप से निवेश’ कर रहा है, अमरीका को अपने ‘नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने, रक्षा औद्योगिक आधार को मजबूत करने और अपनी दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को बनाए रखने’ के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करना जारी रखना चाहिए।
TRNDKB: *Women’s ODI World Cup 2025 : आज चैंपियन बनने उतरेगा भारत*
हरमनप्रीत की सेना तैयार, मुंबई में दोपहर बाद तीन बजे से साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत
तीसरा महिला वल्र्ड कप फाइनल खेलेगी मेजबान टीम, पहले खिताब पर मेहमान टीम की भी नजर
आईसीसी महिला वनडे वल्र्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह खिताबी मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने जहां सात बार की चैंपियन और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर फाइनल में एंट्री मारी है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल मुकाबले के साथ एक नई टीम महिला वनडे विश्व कप विजेता बनेगी। भारतीय टीम साल 2005 और 2017 के बाद तीसरी बार वनडे विश्व कप फाइनल खेलने जा रही है। घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
महिला वनडे वल्र्ड कप में ऐसा पांचवीं बार है, जब मेजबान टीम खिताबी मुकाबला खेल रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (1988), इंग्लैड (1993 और 2017) और न्यूजीलैंड (2000) ऐसा कर चुका है। भारतीय टीम इस विश्व कप सात में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की, ये वही ऑस्ट्रेलियाई टीम थी, जिसने ग्रुप चरण में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम सात में से पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल मैच में इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 125 रन से जीत दर्ज करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इस मुकाबले में टीम इंडिया को बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर से खासा उम्मीदें होंगी। वहीं, दीप्ति शर्मा और श्रीचारणी गेंदबाजी में अपना जलवा दिखा सकती हैं। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी खेमे को बल्लेबाजी में कप्तान लौरा वोल्वाड्र्ट और ताजमिन ब्रित्स से उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी में मारिजैन कप्प और नॉनकुलुलेको म्लाबा मेजबान टीम को परेशान कर सकती हैं।
भारत— हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, श्रीचारणी, क्रांति गौड़, मेघना ङ्क्षसह, पूजा वस्त्रकर, देविका वैद्य, यास्तिका भाटिया, अनुषा बारेड्डी, मन्नत कश्यप।
दक्षिण अफ्रीका— लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट््स, सुने लुस, मरिजनने कप्प, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, डेल्मी टकर, लारा गुडॉल, एलिज-मारी माक्र्स, मसाबाता क्लास, मिके डी रिडर, नोंडुमिसो शांगसे।
वनडे क्रिकेट में भारत का पलड़ा भारी
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा। इतिहास को देखें, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 20 मैच अपने नाम किए, जबकि साउथ अफ्रीका को 13 मुकाबलों में जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा है।
सुनिधि चौहान देंगी परफॉर्मेंस
फाइनल मुकाबले में बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अपने हिट गानों पर प्रस्तुति देंगी। आईसीसी ने एक बयान में कहा, सुनिधि चौहान फाइनल में प्रस्तुति देंगी। उनके साथ 60 नर्तकों का एक समूह होगा। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संजय शेट्टी ने नृत्य निर्देशन का जिम्मा संभाला है। लेजर शो और ड्रोन प्रदर्शन भी किए जाएंगे। मैच से पहले सुनिधि चौहान भारतीय राष्ट्रगान गाएंगी, जबकि केपटाउन की टैरिन बैंक दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगी। सुनिधि चौहान ने कहा कि महिला विश्व कप फाइनल में प्रस्तुति देना सम्मान की बात है और मैं इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
हरमन ने भरी हुंकार, सब कुछ झोंकने को तैयार
पहली बार आईसीसी वल्र्ड कप जीतने को आतुर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने वैश्विक मंच पर कई बार हार के गम को झेला है, लेकिन उनकी टीम रविवार को जीत का स्वाद लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है। हरमन ने कहा, हार के बाद क्या भावना होती है, वह हमें अच्छी से पता है, लेकिन हम जीतने के बाद की खुशी का लुत्फ उठाने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि रविवार का दिन हमारे लिए विशेष होगा हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहेंगे। अभी तक काफी कड़ी मेहनत की है। अब यह अपना सब कुछ झोंक देने के बारे में है। हरमनप्रीत ने कहा, यह इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में है। ऐसा नहीं है कि हम आज फाइनल में पहुंचे है और हमें आज ही सब कुछ करना है। हम पिछले कई साल से इसकी तैयारी कर रहे थे। हमे पता था कि भारत में विश्व कप होने वाला है और यहां पिच तथा परिस्थिति कैसी रहने वाली है। टीम शत प्रतिशत तैयार है।
TRNDKB: *India-AustraliaT20 Series : टीम इंडिया की नजर वापसी पर, मुकाबला दोपहर 1:45 से*
होबार्ट में पहली बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेलेगा भारत
आज दोपहर बाद 1:45 से सूर्यकुमार यादव
मिशेल मार्श होंगे आमने-सामने
मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चार विकेट से हराकर उसके टी-20 इंटरनेशनल में विजय अभियान पर ब्रेक लगा दी। सूर्यकुमार यादव की अगवाई में टीम इंडिया एशिया कप 2025 में एक भी मैच नहीं हारी थी और खिताब पर कब्जा किया था। अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में मेहमान टीम को हराकर पांच टी-20 मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है। भारतीय टीम होबार्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। भारत पहली बार होबार्ट में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहा है। मेलबोर्न में भारतीय टीम ने काफी खराब बल्लेबाजी। इसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी।
जोश हेजलवुड के 13 रन देकर तीन विकेट के शानदार स्पैल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया था। पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद, कप्तान मिशेल मार्श का फैसला कारगर साबित हुआ और हेजलवुड के शुरुआती झटकों ने भारत को 18.4 ओवर में 125 रन पर रोक दिया। इसके बाद मार्श ने आगे बढक़र नेतृत्व किया और 46 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को केवल 13.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी। अब टीम इंडिया होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में जीत की राह पर लौटना चाहेगी। भारत ने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। हालांकि, उन्होंने यहां एक वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें उन्हें आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान तीसरे मुकाबले में बारिश की संभावना कम जताई जा रही है।
भारत— सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू ङ्क्षसह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वाङ्क्षशगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया— मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, माक्र्स स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा, सीन एबॉट, मैट कुहनेमन, एरॉन हार्डी, बेन मैकडरमॉट।
TRNDKB: *CM बोले- प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी सरकार, 15 नवंबर को शिमला से शुरुआत*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार 15 नवंबर से चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई आरम्भ करेगी और इसे समूल नष्ट किया जाएगा। चिट्टे के खिलाफ आगामी तीन माह तक व्यापक और बहुस्तरीय अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान का शुभारम्भ 15 नवम्बर, 2025 को शिमला के रिज मैदान से चौड़ा मैदान तक ‘एंटी चिट्टा रैली’ से किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस रैली का शुभारम्भ करेंगे। इस रैली में प्रदेश से विधायक, गणमान्य व्यक्ति, छात्र और समाज के सभी वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे। तीन माह के अभियान के दौरान चिट्टे के खिलाफ बहुस्तरीय कार्रवाई की जाएगी। राज्य स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक की जाने वाली यह कार्रवाई अब तक चिट्टा के खिलाफ सबसे बड़ा प्रहार होगा। इस अभियान में सरकार के प्रतिनिधि, पुलिस, विभिन्न विभाग, स्वयंसेवक, विद्यार्थी और अन्य लोग विभिन्न स्तरों पर कार्य करेंगे। इस दौरान नशा निवारण जागरूकता पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
अभियान के दौरान जिला, उपमंडल और अन्य स्तरों पर भी एंटी चिट्टा रैलियां आयोजित की जाएंगी। प्रदेश से चिट्टा के समूल नाश के लिए पुलिस विभाग में एक विशेष सेल गठित किया जाएगा। राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री स्वयं इस अभियान की निगरानी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में चिट्टा से सबसे अधिक प्रभावित पंचायतें चिन्हित कर ली गई हैं। इन पंचायतों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जएगा। महाविद्यालयों में एंटी चिट्टा वालंटियर तैयार किए जाएंगे। पुलिस विभाग द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए वृहद रूपरेखा तैयार की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मादक पदार्थों और नशे के सेवन एवं अवैध कारोबार को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर नशा निवारण समितियों का गठन का किया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। समिति में अध्यक्ष सहित सात सदस्य होंगे। समितियों की हर माह नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएंगी, जिसमें क्षेत्र में चिट्टा व चिट्टा से सम्बन्धित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इसे कानून प्रवर्तन एजेंसियों से साझा किया जाएगा। ये समितियां स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा निवारण व इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। ये समितियां जिला में सम्बन्धित उपायुक्त के माध्यम से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी और समन्वय भी स्थापित करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा निवारण समितियां पंचायत स्तर पर नशा निवारण, चिट्टे के अवैध कारोबार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
TRNDKB: *सेब के 23 ट्रक डकार गया आढ़ती, रोहड़ू के बागबान को पैसे के बदले मिली धमकी*
शिमला जिला के पुलिस थाना रोहड़ू के तहत एक सेब कारोबार से जुड़ी ठगी और धमकी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पीडि़त सेब कारोबारी ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और धमकाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रोहडू़ में विपिन चौहान पुत्र स्वर्गीय कृष्ण चंद चौहान निवासी गांव भलून, डाकघर सुंगरी, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान उन्होंने अपने बाग से 23 ट्रक सेब बॉक्स संजीव साहू, जो मां चंडी फ्रूट स्टोर डिग्गा का मालिक है, को भेजे थे।
शिकायतकत्र्ता ने बताया कि इन सेबों की कीमत लगभग 45 लाख रुपए थी। सेबों की सप्लाई करने के बाद जब उन्होंने भुगतान की मांग की तो संजीव साहू ने न केवल रकम देने से इनकार किया बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने पीडि़त सेब कारोबारी की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना रोहड़ू में आईपीसी की धारा 420 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी ने कहा आरोपों की पूरी जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

