100 मुख्य समाचार पत्र ✉ और अन्य समारोह आयोजित हुआ मार्च हिंसक कार्रवाई रिपोर्ट तैयार हुआ

May 28, 2025 - 08:14
 0  3
100 मुख्य समाचार पत्र ✉ और अन्य समारोह आयोजित हुआ मार्च हिंसक कार्रवाई रिपोर्ट तैयार हुआ

 *Himachal News : विमल नेगी मामले की CBI जांच के खिलाफ अपील नहीं करेगी सरकार* 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले, प्रभावित परिवार को न्याय के लिए हर जांच स्वीकार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साफ किया है कि हिमाचल हाई कोर्ट द्वारा विमल नेगी केस की जांच शिमला पुलिस से सीबीआई को देने के आदेश को राज्य सरकार स्वीकार करती है और इस आर्डर के खिलाफ कोई अपील नहीं की जाएगी। विमल नेगी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए इस आदेश की अक्षरश: पालना होगी। दिल्ली से लौटते ही सोमवार को राज्य सचिवालय में प्रेस वार्ता में उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इस ऑर्डर में न्यायाधीश की एक टिप्पणी से वह सहमत नहीं हैं, जिसमें उन्होंने हिमाचल के अफसरों को जांच में शामिल न करने को कहा है। इस तरह इंगित करेंगे, तो हाई कोर्ट में भी कई जज हिमाचल के ही हैं। राज्य सरकार इस जांच में सीबीआई की हर संभव मदद करेगी। उनका प्रण है कि प्रदेश को किसी भी तरीके से लुटने नहीं दिया जाएगा। विमल नेगी केस में भी भाजपा ने राजनीति और षड्यंत्र किया है, जिसका जवाब जनता देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कहा कि राज्य सरकार अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जिस तरह इस केस में अधिकारियों ने व्यवहार किया है, वह ठीक नहीं है और इस बारे में वह एक अलग बैठक कर कार्रवाई करने जा रहे हैं। वह दिल्ली में जब नीति आयोग की बैठक से निकले, तो पता चला कि शिमला में प्रेस वार्ता हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केस में अफसरों की आपसी खींचतान के कारण कोर्ट में अलग-अलग हलफनामे दायर हुए, जिससे विमल नेगी के परिवार और लोगों में संदेह फैला। जांच के दौरान यह भी पता चला कि एक पेन ड्राइव भी गायब है। हालांकि फोरेंसिक ने यह डाटा रिट्रीव कर लिया है।

कोर्ट में हलफनामा दायर करने से पहले डीजीपी अतुल वर्मा ने मुझसे मिलकर यह सुझाव दिया था कि शिमला पुलिस की एसआईटी को बदल देते हैं, लेकिन मैंने इनकार किया। मैंने डीजीपी को भी कहा कि इससे अच्छा है, हम खुद ही मामला सीबीआई को दे देते हैं, क्योंकि एसआईटी बदलने पर भाजपा दुष्प्रचार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओंकार शर्मा की कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद लीगल एडवाइज पर उन्होंने उन अफसरों के बयान भी लेने को कहा था, जिनके ऊपर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस कमेटी की रिपोर्ट में था कि आरोप लगाने वाला व्यक्ति विपिन गुलरिया है, जो पेखुवाला प्रोजेक्ट का हैड रहा है। इसी ने इस प्रोजेक्ट में 170 करोड़ का भुगतान किया है, इसलिए आरोप मोटिवेटेड भी हो सकते थे। पेखुबेला सोलर प्रोजेक्ट 15 अप्रैल, 2024 में बन गया था, जबकि विमल नेगी ने जून 2024 में पावर कारपोरेशन में ज्वाइन किया। जांच यह भी बताती है कि जुलाई 2024 से विमल नेगी ने मनोचिकित्सा से संबंधित दवाएं लेना शुरू कर दी थीं। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी था कि पावर कारपोरेशन में नौ महीने में ऐसा क्या हो गया, जो विमल नेगी की लाश बाद में मिली। हिमाचल सरकार ने विमल नेगी की परिवार की डिमांड पर ही देशराज को सस्पेंड किया था और हरिकेश मीणा को पावर कॉरपोरेशन से हटाया था।

एमएलए खरीद कर सांसद बने हर्ष महाजन भी भ्रष्टाचार की बात कर रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता विमल नेगी के परिवार को न्याय के लिए चिंतित नहीं हैं, बल्कि वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री, जिनके भ्रष्टाचार के कारनामे वर्तमान सरकार के पास हैं, वह भी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। हाल ही में सांसद बने हर्ष महाजन तक भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं, जो सांसद ही करप्शन के कारण बने हैं, क्योंकि उन्होंने विधायक खरीदे थे। यह जब सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे, तो भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ मामला दायर किया था, लेकिन चुनाव से पहले इसे वापस ले लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी यह ध्यान रखें कि जो भी बात करें, वास्तविकता पर करें। जो पार्टी विधानसभा के अंदर भ्रष्टाचार पर चर्चा के समय आरोप साबित नहीं कर पाई, वह बाहर झूठे आरोप लगा रही है।

: *Sanjauli Mosque: संजौली मस्जिद तोडऩे पर स्टे, जिला अदालत ने इस डेट तक नगर निगम शिमला से मांगा जवाब* 

संजौली मस्जिद को लेकर वक्फ बोर्ड द्वारा दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने मस्जिद को तोडऩे पर स्टे लगा दिया। अदालत ने सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं, जिसके बाद अदालत ने नगर निगम शिमला आयुक्त कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 मई को तय की है। 29 मई की सुनवाई में शिमला नगर निगम को जवाब फाइल करना होगा। निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने तीन मई को पूरी मस्जिद को गैर कानूनी बताते हुए इसकी निचली दो मंजिलें भी तोडऩे के आदेश दिए थे। मस्जिद की ऊपर की तीन मंजिल को तोडऩे के आदेश बीते साल पांच अक्तूबर को दिए जा चुके हैं। निगम आयुक्त ने इसे तोडऩे के आदेश देने से पहले वक्फ बोर्ड को कई बार मस्जिद की जमीन पर मालिकाना हक के कागज देने और मस्जिद का नक्शा देने का मौका दिया, लेकिन वक्फ बोर्ड इसका कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। ऐसे में नगर निगम कोर्ट ने मस्जिद को अवैध घोषित कर निचली दोनों मंजिलों को तोडऩे के आदेश दिए थे।

इसके बाद वक्फ बोर्ड ने आयुक्त कोर्ट के आदेश की कॉपी ली और वक्फ बोर्ड के आयुक्त के साथ इस बारे में चर्चा की। उसके बाद ही वक्फ बोर्ड ने जिला अदालत में अपील करने का फैसला लिया। वहीं जिला अदालत ने नगर निगम आयुक्त कोर्ट के आदेशों पर स्टे लगा दिया है और नगर निगम आयुक्त से जवाब मांगा है। अगली सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड भी मस्जिद के 100 साल पुराने दस्तावेज जिला अदालत में पेश करेगा। उधर, वक्फ बोर्ड संपदा अधिकारी केडी मान ने कहा कि हमने नगर निगम आयुक्त कोर्ट के आदेशों की कॉपी मिलने के बाद वक्फ बोर्ड के आयुक्त से इस बारे में चर्चा की। उनके आदेशों के बाद हमने जिला अदालत में अपील दर्ज की। जिला अदालत ने नगर निगम आयुक्त कोर्ट के आदेशों पर स्टे लगा दिया है, अगली सुनवाई अब 29 मई को होगी। उसमें हम मस्जिद के 100 साल पुराने दस्तावेज भी जमा करेंगे।

: *प्री-नर्सरी के लिए आवेदन जल्द, सरकार आउटसोर्स पर भरेगी इतने पद, जानिए कब शुरू होगी प्रक्रिया* 

प्रदेश सरकार आउटसोर्स पर भरेगी 6200 पद, इस हफ्ते से शुरू होगी प्रक्रिया

हिमाचल सरकार प्री-प्राइमरी के करीब 6200 पद भरने के लिए इस सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगी। हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन करीब 20 से ज्यादा आउटसोर्स एजेंसियों को इन पदों का आबंटन करेगा। इस आबंटन के बाद इसी हफ्ते से ये एजेंसियां आवेदन लेना शुरू कर देंगी। ये आवेदन सरकार द्वारा दी गई भर्ती गाइडलाइन के अनुसार लिए जाएंगे, जिसमें एनटीटी के दो साल के डिप्लोमा को मान्यता दी गई है। किस जिला में कितनी एजेंसियां काम करेंगी, यह अभी तय नहीं है। यह नियुक्ति आउटसोर्स आधार पर होगी। इसके लिए प्रति शिक्षक 10000 रुपए मासिक खर्चा तय किया गया है। समग्र शिक्षा से आया, काउंसलर और योगा इंस्ट्रक्टर जैसे पद भरने के लिए भारत सरकार की एजेंसी नाइलेट शिमला को भी दिए गए थे। इन्होंने इन पदों के लिए आवेदन भी ले लिए हैं, लेकिन अब राज्य सरकार से निर्देश हुए हैं कि इनमें से कुछ पद राज्य सरकार की अपनी एजेंसी के माध्यम से भरे जाएं, इसलिए इन पदों को वापस लेकर स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन को दिया जा सकता है।

यह नियुक्ति भी आउटसोर्स के आधार पर ही हो रही है। दूसरी ओर शिक्षा विभाग में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर को-ऑर्डिनेटर के 282 पदों को भरने के लिए सोमवार से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो गई। ये इंटरव्यू समग्र शिक्षा के लाल पानी स्थित कार्यालय में लिए जा रहे हैं, जिसके लिए इंटरव्यू कमेटियां अलग-अलग बनाई गई हैं। बीआरसी के लिए जेबीटी के अलावा टीजीटी और स्कूल लेक्चरर न्यू को भी जोड़ा गया है।

युक्तिकरण को डाटा मांगा

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने टीजीटी आट्र्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल शिक्षकों का युक्तिकरण करने के लिए नए सिरे से फील्ड से डाटा मांगा है। सभी जिलों के उपनिवेशकों को एक हफ्ते के भीतर यह डाटा भेजने को कहा गया है कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हाई स्कूल और मिडिल स्कूल में टीजीटी की कितनी पोस्ट सरप्लस हैं, यह जानकारी उपनिवेशकों को एक हफ्ते में भेजनी होगी। सरकार इसके बाद युक्तिकरण के आदेश करेगी।

*इन तीन कांग्रेस नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी, हाइकमान ने हरियाणा और मध्य प्रदेश में तैनात किए पर्यवेक्षक* 

himachal congress

कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश और हरियाणा में संगठन सृजन अभियान चलाने जा रही है। इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी में काफी ज्यादा उथल-पुथल हो गई थी, जिसके चलते कांग्रेस को वहां चुनावों में जीत हासिल नहीं हो पाई। अभी भी कई नेता वहां गुट बनाकर चल रहे हैं, जिससे कांग्रेस पार्टी हाइकमान परेशान है। इन पदों पर मजबूत नेताओं को सामने लाया जाए, इसके लिए पार्टी विशेष रणनीति से काम करने जा रही है। ऐसे में दोनों राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी हाइकमान ने 21 लोगों को इस सूची में हिमाचल के तीन नेताओं के नाम शामिल किए हैं। इसमें कसौली से विधायक विनोद सुल्तानपुरी को हरियाणा में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है, जबकि सुरेश कुमार व केवल सिंह पठानिया को मध्यप्रदेश में पर्यवेक्षकों की सूची में शामिल किया गया है।

विनोद सुल्तानपुरी कसौली विधानसभा से विधायक हैं और शिमला संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। केवल सिंह पठानिया लंबे समय तक संगठन में रहे हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार में वह वन निगम के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। सुरेश कुमार भी संगठन से जुड़े हुए हैं। वह पूर्व में कांग्रेस एससी विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। पार्टी हाइकमान ने इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन को मजबूत करने के लिए हाइकमान कई तरह के अभियान चलाता है। गुजरात में भी अभियान चला हुआ है, जहां पर कुलदीप राठौर को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 *Manimahesh Yatra : मणिमहेश में नौ अगस्त से मिलेगी हेलिटैक्सी सेवा, इस डेट तक जारी रहेंगी उड़ानें* 

भरमौर से गौरीकुंड तक उड़ेगा चौपर, तीन सितंबर तक जारी रहेंगी उड़ाने

मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा अधिकारिक तौर पर यात्रा के आरंभ होने से पहले ही आरंभ हो जाएगी। इसके तहत नौ अगस्त को भरमौर से गौरीकुंड के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी और तीन सितंबर तक यह दौर जारी रहेगा। बहरहाल हेलिटैक्सी सेवा के लिए प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है और 15 जून को तय हो जाएगी कि कौन कंपनी यहां पर अपनी हेलिटैक्सी सेवा प्रदान करेगी। खबर की पुष्टि मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक मणिमहेश यात्रा का आयोजन किया जाता है। कैलेंडर के मुताबिक इस वर्ष 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 31 अगस्त को राधाअष्टमी है।

बावजूद इसके मणिमहेश न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन स्थानीय पंडितों से इस बावत विचार-विमर्श करेगा, चंूकि पूर्व में मणिमहेश यात्रा के आरंभ और समापन की तिथियों को लेकर विरोधाभास की स्थिति भी पैदा हो चुकी है। पता चला है कि इसी को लेकर तहसीलदार भरमौर और स्थानीय पंडितों के बीच मंगलवार को बातचीत होगी और इसके बाद ही प्रशासन अधिकारिक यात्रा के आरंभ होने और समापन की तिथि की घोषणा करेगा। -एचडीएम

टेंडर प्रक्रिया शुरू

मणिमहेश मंदिर न्यास एवं प्रशासन ने हेलिटैक्सी सेवा की टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके अनुसार नौ अगस्त से मणिमहेश यात्रा की हेलिटैक्सी सेवा आरंभ हो जाएगी और यह तीन सितंबर तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मणिमहेश मंदिर न्यास ने हाल ही में हुई ट्रस्ट की बैठक में यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा का टेंडर तीन वर्षों के लिए करने का फैसला लिया है। इस वर्ष हेलिटैक्सी सेवा की शत-प्रतिशत बुकिंग मणिमहेश मंदिर न्यास की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन होगी।

 *Kangra News: धर्मशाला शिक्षा बोर्ड कार्यालय में तोडफ़ोड़, रिजल्ट-फीस बढ़ोतरी पर ABVP का हंगामा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के जमा दो के परीक्षा परिणाम को गलत जारी करने व विभिन्न स्कूली, प्रवेश परीक्षाओं, रिचैकिंग व रिव्ल्युवेशन में फीस बढ़ोतरी पर कार्यालय में एबीवीपी ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गेट को जबरदस्ती खोलकर सचिव के कमरे में प्रवेश किया। इस दौरान संपत्ति टूटने के साथ ही सुरक्षा व बोर्ड कर्मियों से धक्का-मुक्की तथा हाथापाई की गई। शिक्षा बोर्ड ने पुलिस स्टेशन धर्मशाला में एफआईआर दर्ज करवा दी है। एबीवीपी ने गलत रिजल्ट व फीस बढ़ोतरी को वापस लिए जाने के संबंध में आक्रोश रैली व बोर्ड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। बोर्ड के मुख्य गेट को चैन से बंद किया था। गेट के ठीक सामने गोपनीय परीक्षा संबंधित सामग्री का ट्रक परीक्षा की सामग्री के साथ खड़ा हुथा था। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य गेट से अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।

इस बात को लेकर बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों व छात्र संघ के युवा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस बीच ही जोर-जबरदस्ती प्रवेश करने के दौरान सरकारी सपंत्ति में शामिल गेट व टेबल भी गिरने से टूट गया। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि छात्रों के हितों को देखते हुए बोर्ड की ओर से कार्य किया जा रहा है। इसमें परिणाम संबंधित हुई गलती को तत्काल मानते हुए परिणाम में सुधार किया गया था। ऐसे में कुछ छात्रों की ओर से किए गए धरने का कोई औचित्य ही नहीं था। बावजूद इसके छात्र शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रख सकते थे और ज्ञापन दे सकते थे। 31 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में उक्त विषय पर चर्चा की जाएगी।

 *पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला CRPF जवान गिरफ्तार* 

एनआईए का खुलासा, आरोपी को पाक अधिकारियों से डिटेल के बदले पैसे मिले

राजस्थान का रहने वाला आरोपी दो साल से कर रहा था देश से गद्दारी

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली से सीआरपीएफ के जवान मोती राम जाट को गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों को भारत की संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है। इस मामले में जांच एजेंसी राजस्थान में इस जवान के परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। साथ ही परिवार में पैसों के लेने-देने, बैंक अकाउंट भी खंगाल सकती है। एनआईए के मुताबिक, 2023 से वह पाकिस्तान खुफिया अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी डिटेल शेयर कर रहा था। मोती राम को पाक अधिकारियों से अलग-अलग तरीकों से पैसे भी मिल रहे थे। मोती राम को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे छह जून तक की कस्टडी में भेजा गया है।

एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि यह मामला देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना जा रहा है। एक सुरक्षाबल का जवान अगर दुश्मन देश के लिए जासूसी करता पाया जाता है, तो यह पूरे सिस्टम की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है। एनआईए की यह कार्रवाई इसी खतरे को रोकने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

 *Aishwarya Rai : तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर लगाए आरोप

पूरा लालू परिवार ड्रामा कर रहा

12 साल से अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप के रिलेशनशिप पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पूरा परिवार मिलकर ड्रामा कर रहा है। उन्होंने मीडिया से उन्हें तेजप्रताप के अनुष्का यादव नाम की लडक़ी से रिलेशन की जानकारी मिलने की बात बताई। ऐश्वर्या ने ससुर लालू प्रसाद, सास राबड़ी देवी और देवर तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मुझे मारा जा रहा था, तो इनका सामाजिक न्याय कहां था। मेरी जिंदगी खराब क्यों की। ऐश्वर्या ने कहा कि पूरा परिवार मिला हुआ है। पार्टी और परिवार से निकालने की बात सिर्फ और सिर्फ ड्रामा है। ऐश्वर्या ने कहा कि ट्विटर पर चार लाइन लिख देने से क्या होगा। ये लोग कभी अलग नहीं हो सकते।

कल ही शाम को राबड़ी देवी उसके पास गई होंगी और आंसू पोछ कर कहा होगा कि कुछ दिन शांत रहो हम सब ठीक कर लेंगे। मुझे पीटा गया और मेरा खाना बंद करवा दिया गया, पर लालू जी ने कुछ नहीं कहा। जब 12 सालों से इस रिश्ते की बात तेज ने स्वीकार की है तो जाहिर है कि सबको पहले से पता रहा होगा, फिर भी मेरे साथ शादी करवा दी। लेकिन, अपने बेटे की गलती छिपाने के लिए इन लोगों ने मेरे ही चरित्र पर अंगुली उठाई। जब बात परिवार से बाहर आ गई तो सामाजिक न्याय को पुरोधा बन जाते हैं।

IPl 2025: आज टॉप-2 पर बंगलुरु की नजर* 

लखनऊ में उम्मीदों पर पानी फेरने उतरेंगे सुपर जायंट्स

आईपीएल में शीर्ष-दो की जंग अब रोमांचक हो गईहै। मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी का काफी कुछ दांव पर लगा होगा। टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने तक प्रभावी प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले मैच में टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चोक कर गई और उन्हें 42 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसने टेबल टॉप करने की आरसीबी की उम्मीदों को झटका दिया।

हालांकि, बाकी नतीजे आरसीबी के पक्ष में गए और अब उनके पास एक बार फिर टेबल टॉप करने का अवसर है। लखनऊ के खिलाफ जीत उन्हें शीर्ष दो में स्थान पक्का करने के लिए काफी होगी, लेकिन हार उन्हें एलिमिनेटर मैच में धकेल सकती है। लखनऊ की टीम अच्छे फॉर्म से आ रही है और होम ग्राउंड पर लखनऊ को हराना आसान नहीं होगा। लखनऊ की टीम मौजूदा सत्र में अपने निराशाजनक अभियान का अंत जीत से करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।

Jio Hotstar ने खरीदे इंडिया इंग्लैंड सीरीज के डिजिटल राइट्स* 

टीवी राइट्स सोनी के पास 20 जून से शुरू होगी पांच टेस्ट की शृांखला

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से चार अग तक पांच टेस्ट खेले जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स जियोहॉटस्टार ने खरीद लिए हैं। टेलीविजन राइट्स अब भी सोनी टीवी के पास हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, जियो और स्टार ने एक महीने के अंदर सोनी के साथ यह डील साइन की। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज 20 जून से शुरू होगी।

मैचों का प्रसारण टीवी पर सोनी और ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर किया जाएगा। सोनी और जियो स्टार के बीच हुआ टेंपररी एग्रीमेंट अगले साल भी जारी रहेगा। भारत को 2026 में इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 की सीरीज भी खेलनी है। इसके मैच भी ओटीटी के माध्यम से जियोहॉटस्टार पर दिखाए जाएंगे।

सोनी ने आठ साल के लिए ईसीबी के राइट्स खरीदे

सोनी टीवी ने पिछले साल ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीदे थे। राइट्स 2031 तक के लिए खरीदे गए। इसके तहत इंग्लैंड में होने वाले सभी क्रिकेट मैच को भारतीय दर्शक सोनी पर ही देख सकेंगे। जियो, स्टार और सोनी के बीच नई डील में ईसीबी का भी बड़ा योगदान रहा।

 *D.El.Ed Entrance Exam: डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम इस डेट को, शिक्षा बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड

प्रदेश में 15609 नौजवान 87 केंद्रों में देंगे प्रवेश परीक्षा, शिक्षा बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की 29 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा में 15609 उम्मीदवार भाग लेंगे। शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य भर में स्थापित 87 परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड की ओर से अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिससे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें। परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दिए गए हैं, उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध डीएलएड कैट-2025 लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड की प्रिंटआउट निकाल लें।

चार से 29 अप्रैल तक मांगे थे आवेदन

दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के शैक्षणिक सत्र 2025-27 को लेकर चार से 29 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका प्रदान किया गया था। स्कूल शिक्षा बोर्ड हर वर्ष प्रदेश भर में चल रहे सरकारी और निजी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा करवाता है।

 *पंचायतों को सौंपी जाएंगी पेयजल योजनाएं* 

जलशक्ति विभाग ने बनाई योजना; परियोजनाओं की मैपिंग करने के निर्देश, ग्रामीण विकास विभाग ने मांगी जानकारी

आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं का काम जिम्मा पंचायतों को दिया जा सकता है। इसके लिए तैयारी चल रही है, जिससे पहले जलशक्ति विभाग सभी पेयजल योजनाओं की मैपिंग करवा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में उप मुख्यमंत्री मकेश अग्रिहोत्री ने पिछले दिनों जलशक्ति विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें इस मामले को लेकर चर्चा की गई और जलशक्ति विभाग को इस पर फील्ड में मैपिंग करवाकर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। उनको कहा गया है कि पंचायतों में कितनी पेयजल योजनाएं हैं और किस पंचायत में कितनी योजनाएं हैं, इसकी पूरी जानकारी दी जाए। इसके बाद ही इस दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। यह मामला कैबिनेट के ध्यान में लाया जाएगा, मगर इससे पहले पूरी तैयारी की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि पंचायतों को ही पेयजल योजनाओं का जिम्मा दे दिया जाएगा, जो अपने हिसाब से आगे इनका संचालन करेंगी। इनका पूरा जिम्मा उन्हीं का होगा, जिससे जलशक्ति विभाग को अलग कर दिया जाएगा। इसके लिए जो पैसा खर्च होगा, वह ग्रामीण विकास विभाग देगा और माना जा रहा है कि इस खर्च को निकालने के लिए खुद पंचायतें लोगों से पैसा जुटाएंगी। आने वाले समय में इस काम को अंजाम देने के लिए पंचायतें अपने स्तर पर कुछ सरचार्ज रखेंगी और पानी की एवज में बिल और सरचार्ज का हिसाब वही देखेंगी।

साथ ही पेयजल योजनाओं का उचित रखरखाव उन्हीं की जिम्मेदारी होगी। ऐसी एक योजना सरकार के ध्यान में है और इसपर विचार किया जा रहा है। जलशक्ति विभाग ग्रामीण स्तर पर कई जगहों में अभी भी आउटसोर्स करके पेयजल योजनाएं चला रहा है। उसके पास उतने कर्मचारी नहीं हैं, जिसकी वजह से सभी पेयजल योजनाओं का सही तरह से संचालन नहीं हो पा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में जो पैसा है उसका इस्तेमाल इन पेयजल योजनाओं के लिए किया जा सकता है। इससे जलशक्ति विभाग पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। अभी यह निर्णय लिया जाना है कि इनकी मेंटेनेंस आदि पर कौन सा विभाग काम करेगा। पंचायतों को अधिकार देने से पैसा ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिल सकता है। लिहाजा जलशक्ति विभाग इस पर काम कर सकता है।(एचडीएम)

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दोनों विभागों को दिए हैं निर्देश

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले को लेकर दोनों विभागों को निर्देश दिए हैं। जलशक्ति विभाग से जल्द से जल्द पेयजल योजनाओं की मैपिंग का काम पूरा करने को कहा गया है, जिसने आगे फील्ड अफसरों से इस पर रिपोर्ट मांगी है। उधर, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने भी ईएनसी से इसपर जल्द जानकारी देने को कहा है। इससे पता चलेगा कि किस पंचायत में कितनी पेयजल योजनाएं हैं और उनसे कितने लोगों को राहत दी जा रही है। इन पर किस तरह का खर्चा होता है, पुरानी योजनाएं कितनी हैं, नई योजनाएं कितनी हैं, कितनी योजनाओं पर काम करने की जरूरत है, यह सारी जानकारी विभाग को मिलेगी। राज्य में हजारों की संख्या में पेयजल योजनाएं हैं। कई पंचायतों में एक से ज्यादा योजनाएं भी बताई जा रही हैं। कुल मिलाकर इनका पूरा आंकड़ा आने के बाद सरकार निर्णय लेगी कि पंचायतों को किस रूप में जलशक्ति की पेयजल योजनाएं सौंपी जाएं और कौन सी एजेंसी इस पर किस तरह से आगे काम करेगी।

 *नाव में नींद आने से रातभर कौलडैम में फंसा रहा मछुआरा, CISF जवानों ने निकाला बाहर* 

सीआईएसएफ जवानों ने निकाला बाहर, पूछताछ के बाद छोड़ा

कोलडैम में एक बड़ी घटना उस समय सामने आई जब सीआईएसएफ के जवानों को गश्त के दौरान दो नाव दिखी, लेकिन उसमे कोई भी व्यक्ति नहीं दिख रहा था। नजदीक जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति सोया हुआ नजर आया। जवानों ने तत्काल सुरक्षा का घेरा बनाते हुए कार्रवाई की और उस संदिग्ध लग रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। यह क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील है, जहां टरबाइन चालू होने पर पानी का अत्यधिक बहाव होता है, जिससे जान को गंभीर खतरा हो सकता है। जांच में सामने आया कि उक्त व्यक्ति विजय कुमार है, जो विस्थापित कमेटी कोलडैम फिशरी सोसायटी से जुड़ा हुआ मछुआरा है। रविवार रात वह अपनी नाव में एक अन्य छोटी नाव बांधकर विश्राम कर रहा था।

इस दौरान उसे नींद आ गई और तेज बहाव के कारण नाव बंधन से छूट गई और बहते हुए चैंबर क्षेत्र तक पहुंच गई। मछुआरे को नजरबंद कर पूछताछ की गई। जांच के दौरान उसके मालिक को बुलाकर आधार कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि की गई। पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद मछुआरे को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

*बिजली के शार्ट सर्किट से जला मकान, चार मंजिला मकान का टॉप फ्लोर राख, 40 लाख रुपए का नुकसान

शिमला के हाटकोटी में चार मंजिला मकान का टॉप फ्लोर राख, 40 लाख रुपए का नुकसान

हाटकोटी में सोमवार सुबह चार मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल आग की भेंट चढ़ गई। अग्निकांड में मकान मालिक का 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मकान जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पीपी शर्मा का है। शुरुआती जांच में आग लने का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट होना माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह दस बजे के करीब हुआ। जब मकान मालिक पीपी शर्मा घर पर नहीं थे। घर में उनकी पत्नी व बेटा मौजूद थे। पत्नी सुबह नहाने के लिए बाथरूम जा रही थी, जबकि बेटा निचली मंजिल में कार्य कर रहा था। इस दौरान आससपास के कुछ लोगों ने मकान के ऊपरी मंजिल से धुंआ उठते हुए देखा तथा तुरंत इसकी सूचना घर में दी। घर में मौजूद महिला मदद के लिए आवाज देने लगी। महिला व बेटे को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया। अग्निशमन केंद्र को बार-बार फोन करने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

बाद में अग्निकांड के बारे में पुलिस थाना जुब्बल को सूचना दी गई। पुलिस थाना जुब्बल से अग्निशमन केंद्र जुब्बल व रोहड़ू में सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सरस्वतीनगर कंवर युद्ध अभय ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत दी है। पुलिस थाना जुब्बल के प्रभारी चेतन चौहान ने बताया कि उन्हें सुबह आग लगने के सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन केंद्र को सूचित किया गया। अग्निशमन केंद्र जुब्बल के प्रभारी शशि राम ने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिल जल गई है । नीचे की मंजिलों को बचा लिया गया है।

 *न शरीर पर कपड़े, न सिर पर हेल्मेट, बॉलीवुड अभिनेता ने उड़ाई कानून की सरेआम धज्जियां* 

लाहुल-स्पीति की सडक़ों पर बॉलीवुड अभिनेता ने उड़ाई कानून की सरेआम धज्जियां

लाहुल-स्पीति जिला में बॉलीवुड अभिनेता ने सरेआम यातायात नियमों को ठेंगा दिखाया। बाकायदा अभिनेता की वाीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो वायरल होते ही लाहुल-स्पीति पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो कब की है, इस पर भी जांच बिठा दी है। यातायात नियमों को धत्ता दिखाने वाली जो वीडियो वायरल हुई है, यह अभिनेता सोनू सूद की बताई जा रही है। एसपी लाहुल-स्पीति ने डीएसपी केलांग को जांच का जिम्मा सौंपा है। वायरल वीडियो में अभिनेता लाहुल-स्पीति की सडक़ पर कमीज को उतारकर मोटरसाइकिल चला रहे हैं, जबकि सिर पर हेल्मेट भी नहीं पहना हुआ है। इससे सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती दिख रही है। पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है।

एसपी लाहुल-स्पीति इल्का अफरोज ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बॉलीवुड अभिनेता को लाहुल-स्पीति जिला में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह वीडियो वर्ष 2023 का प्रतीत हो रहा होता है, फिर भी इसकी सत्यता की जांच के लिए कार्य डीएसपी मुख्यालय केलांग को सौंपा गया है। कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई बनती है, वह अमल में लाई जाएगी।

 *ब्रॉडबैंड इंटरनेट से हाई-टेक बनेंगे स्कूल

प्रदेश के 2809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को मिलेगी बेहतर सुविधा

हिमाचल के स्कूल ब्रॉडबैंड इंटरनेट से हाई-टेक बनेंगे। इस पहल के तहत प्रदेश के 2809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को शामिल किया गया है। इनमें से लगभग एक हजार स्कूल पहले से ही इंटरनेट से जुड़े हुए हैं, लेकिन अब उनकी मौजूदा कनेक्टिविटी को भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट से अपग्रेड किया जाएगा। ये शब्द समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने कहे। प्रदेश के स्कूलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा और भारत संचार निगम लिमिटेड के बीच सोमवार को एमओयू हुआ। समग्र शिक्षा की ओर से राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा और बीएसएनएल की ओर से राज कुमार डीजीएम ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत राज्य के ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूल को फाइबर टू द होम तकनीक के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, समग्र शिक्षा के अधिकारी, को-आर्डिनेटर और बीएसएनएल के अधिकारी मौजूद रहे। राजेश शर्मा ने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से स्कूलों में आईसीटी, आईटी तथा स्मार्ट क्लास जैसे डिजिटल नवाचारों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा। बीएसएनएल हिमाचल के सीजीएम अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पहले ही लगभग एक हजार स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन हैं और करीब 400 अन्य स्कूलों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। शेष स्कूलों में भी रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

तैयार हो रही फिजिबिलिटी रिपोर्ट

राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्रालय और संचार मंत्रालय इस योजना को सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड द्वारा ब्रॉडबैंड की स्थापना और कनेक्टिविटी की लागत वहन की जाएगी, जबकि मासिक उपयोग शुल्क केंद्र सरकार की ओर से कंपोजिट ग्रांट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। जिन स्कूलों में फिलहाल इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, वहां फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कुछ महीनों में वहां भी इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

: *जयहिंद सभा में 2000 लोग लाएगी कांग्रेस, इस दिन शिमला में बैठक करेंगे अजय माकन-रजनी पाटिल

himachal congress

30 को पीटरहॉफ में जनसभा, 29 को शिमला में बैठक करेंगे अजय माकन-रजनी पाटिल

कांग्रेस पार्टी 30 मई को शिमला में जय हिंद सभा करने जा रही है। इसमें भीड़ जुटाने के लिए कांगे्रस पार्टी ने एक लक्ष्य निर्धारित किया है। क्योंकि यहां पर ज्यादा लोग नहीं आ सकते हैं और यहीं पर यह सभा करने की कांग्रेस की मंशा है लिहाजा यहां दो हजार लोगों को जुटाने की योजना है। यहां पीटरहॉफ के ग्राउंड की क्षमता दो हजार की आंकी गई है। अभी तक इस सभा को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई ज्यादा तैयारियां अधिकारिक रूप से नहीं हुई है लेकिन कांग्रेस के सह प्रभारी शिमला जिला में वर्करों से मिल रहे हैं और पूर्व के ब्लॉक अध्यक्षों से भी बातचीत कर रहे हैं। यहां पर भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी शिमला, सोलन व सिरमौर पर ही रहेगी। यहां के मंत्रियों व विधायकों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

बताया जाता है कि 29 मई को शिमला में इस संबंध में एक बैठक की जा रही है, जिसमें हाइकमान से वरिष्ठ नेता अजय माकन शामिल होंगे वहीं प्रभारी रजनी पाटिल भी इस बैठक में मौजूद रहेंगी ऐसा बताया जा रहा है। कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों पर कार्यकर्ताओं को लाने का दारोमदार रहेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। दिल्ली से शिमला लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने इसको लेकर बैठक भी की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जय हिंद सभा का आयोजन देश के 15 स्थानों पर कर रही है। शिमला भी इनमें एक है।

29 मई को शिमला पहुंचेंगे कांग्रेस नेता अजय माकन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन 29 मई को शिमला पहुंच जाएंगे। उनका शिमला में कांग्रेस नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम तय हुआ है। दोनों नेता कार्यक्रम में शामिल होने के साथ कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। सरकार व संगठन के बीच तालमेल को लेकर यहां चर्चा हो सकती है। कांग्रेस शिमला में होने वाली जय हिंद सभा के जरिए जहां लोगों को बताएगी कि पाकिस्तान के खिलाफ कांग्रेस की विदेश नीति अपनी सरकारों के समय में क्या रही है, वहीं शिमला समझौते की यादों को भी साझा करेगी। मंगलवार से इस बैठक को लेकर गहमागहमी शुरू हो जाएगी जिससे पहले शिमला ग्रामीण व कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के वर्करों की बैठक पार्टी कार्यालय में 28 को बुलाई गई है।

*कीतरपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित टकोली बैरियर पर लहराई तलवारें* 

पंजाब से आए युवकों ने मचाया हुड़दंग, टोल के पैसे न देने पर अड़े

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर टकोली टोल प्लाजा में बाहरी युवकों द्वारा रविवार देर शाम हुड़दंग मचाने और तलवारें लहराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थार में सवार युवक टोल नहीं देने को लेकर टोल प्लाजा स्टाफ से बहसबाजी करने लगे। इस बीच वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई, जिसके बाद इन युवकों द्वारा स्टाफ को डराने के लिए तलवारें लहराई गई। इस दौरान एक युवक को चोटें भी आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन युवकों ने मौजूद लोगों पर गाड़ी चलाने का भी प्रयास किया। हादसे की जानकारी मिलते ही औट पुलिस का दल थाना प्रभारी कर्ण सिंह की अगुआई में मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हुडदंग मचाने वालों को पकडक़र छानबीन शुरू कर दी है।

स्थानीय पंचायत के प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि तलवार लहराते विपन कुमार चपेट में आ गया। विपन के सिर व आंख में चोट आई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों को हिरासत में ले लिया है। मामले में जांच की जा रही है। औट थाना प्रभारी कर्ण ने बताया कि मामले में पंजाब जांलधर के चार युवकों को हिरासत में लिया है। यह चारों युवक मनाली घुमने आए थे।

: *किसानों की आय बढ़ाएगा ‘हिम पालम’, पहाड़ी क्षेत्रों के लिए धान की ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी किस्में विकसित

हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के लिए धान की ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी किस्में विकसित

प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने धान की ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी व अधिक उत्पादन वाली दो किस्में विकसित की हैं। ये किस्में उन्नत तकनीकों और किसानों की जरूरत पर आधारित है। ये किस्में प्रदेश की खाद्य सुरक्षा के अतिरिक्त प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। चूंकि यह किस्में ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी हैं, इनकी खेती से ब्लास्ट रोग के निदान के लिए प्रयोग किए जाने वाले रसायनों के प्रयोग में भी भारी कमी आएगी। गौरतलब है कि धान हिमाचल प्रदेश की प्रमुख फसल है और इसकी खेती प्रदेश के दस जिलों में की जाती है। प्रदेश में धान उत्पादन बढ़ाने में मुख्य बाधा धान का ब्लास्ट रोग है, जो फफूंद प्रजाति के जीवाणू मैग्नापोर्थे ग्रीसिया द्वारा होता है।

बलास्ट रोग पत्तों, तनों व धान की वालियों की कोशिकाओं को संक्रमित करता है, जिससे धान की पैदावार कम हो जाती है। वैज्ञानिकों ने धान की ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी व अधिक उत्पादन वाली जो दो किस्में विकसित की हैं उन्हें प्रदेश एवं देश की कमेटियों द्वारा हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अनुमोदित किया जा चुका है। दोनों ही किस्में 120-130 दिनों में पक कर तैयार हो जाती हैं। -एचडीएम

यह हैं नई किस्में

पहली किस्म ‘हिम पालम धान-3’ (एचपीआर-2865) है, जो औसतन 38-40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देती है। इसके दाने लंबे व मोटे होते हैं। यह मध्यम ऊंचाई वाली किस्म है। दूसरी किस्म ‘हिम पालम धान-4’ (एच पी आर-3201) है जो औसतन 40-42 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देती है। यह भी मध्यम ऊंचाई वाली किस्म है। इसके दाने बासमती की तरह लंबे व पतले होते हैं। उच्च उपज क्षमता, कम अवधि में परिपक्वता, ब्लास्ट रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा किसानों व बाजार के अनुरूप गुणवत्ता इन नई किस्मों की विषेशताएं हैं।

: *प्रदेश में पहली जून से 500 ML पानी की प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध* 

 मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पहली जून, 2025 से सभी सरकारी कार्यक्रमों व होटलों में पॉलीथीन टेरेफ्थैलेट (पी.ई.टी.) विशेषता वाली 500 मिलीलीटर तक की पानी की छोटी बोतलों के प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर आज यहां आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जीव अनाशित कूड़ा-कचरा (नियंत्रण) अधिनियम, 1995 की धारा-3-क की उपधारा-(1) और हिमाचल प्रदेश जीव अनाशित कूड़ा-कचरा नियंत्रण संशोधन अधिनियम-2023 की धारा-2 के तहत प्रदेश में प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

इस महत्वपूर्ण कदम के तहत आगामी 1 जून से पॉलीथीन टेरेफ्थैलेट (पी.ई.टी.) विशेषता वाली 500 मिलीलीटर तक की पानी की बोतलों पर सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों तथा सरकार के अन्य संगठनों द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठकों, सम्मेलनों, कार्यक्रमों के साथ-साथ हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों और निजी होटलों में पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा।

उन्होंने इस दिशा में सभी संबंधित विभागों से उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी हासिल की तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लिए गए सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इसके दृष्टिगत व्यापक जन जागरूकता बढ़ाने के भी निर्देश दिये, ताकि लोगों को पर्यावरण हितैषी विकल्पों की जानकारी दी जा सके। इसके उपरान्त, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने प्रदेश में सार्वजनिक एवं निजी परिवहन व टैक्सियों में गार्बेज बिन रखने की अनिवार्यता को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। प्रदेश में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार ने सभी प्रकार के पर्यटक वाहनों, सार्वजनिक एवं निजी परिवहन और टैक्सी सेवाओं में गार्बेज बिन रखना अनिवार्य किया है।

इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि सभी सरकारी बसों में गार्बेज बिन को स्थापित कर दिया गया है। बस स्टैंड व कर्मशालाओं में बसों की साफ सफाई के दौरान भी प्लास्टिक कचरे को संग्रहित करने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। इसके अलावा, एचआरटीसी ढाबों में भी प्लास्टिक कचरे के संग्रहण के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी प्रदेश में आने वाले पर्यटक वाहनों सहित निजी परिवहन व टैक्सियों में गार्बेज बिन को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने टैक्सी स्टैंड के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक कचरे के संग्रहण की दिशा में परिवहन, ग्रामीण विकास तथा शहरी विकास विभाग को आवश्यक कदम उठाने को कहा, ताकि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित हो सके। मुख्य सचिव ने पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (ईआरपी) के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति तथा विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए आयोजित बैठक की भी अध्यक्षता की। उन्होंने इस संदर्भ में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (ईआरपी) का सफल कार्यान्वयन प्रदेश में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करेगा तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने में भी सहायक सिद्ध होगा।

: *सभी ख़बरें एक ही पेज मे*👇

हेमराज: *विमल नेगी मामले की CBI जांच के खिलाफ अपील नहीं करेगी सरकार*

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले, प्रभावित परिवार को न्याय के लिए हर जांच स्वीकार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साफ किया है कि हिमाचल हाई कोर्ट द्वारा विमल नेगी केस की जांच शिमला पुलिस से सीबीआई को देने के आदेश को राज्य सरकार स्वीकार करती है और इस आर्डर के खिलाफ कोई अपील नहीं की जाएगी। विमल नेगी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए इस आदेश की अक्षरश: पालना होगी। दिल्ली से लौटते ही सोमवार को राज्य सचिवालय में प्रेस वार्ता में उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इस ऑर्डर में न्यायाधीश की एक टिप्पणी से वह सहमत नहीं हैं, जिसमें उन्होंने हिमाचल के अफसरों को जांच में शामिल न करने को कहा है। इस तरह इंगित करेंगे, तो हाई कोर्ट में भी कई जज हिमाचल के ही हैं। राज्य सरकार इस जांच में सीबीआई की हर संभव मदद करेगी। उनका प्रण है कि प्रदेश को किसी भी तरीके से लुटने नहीं दिया जाएगा। विमल नेगी केस में भी भाजपा ने राजनीति और षड्यंत्र किया है, जिसका जवाब जनता देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कहा कि राज्य सरकार अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जिस तरह इस केस में अधिकारियों ने व्यवहार किया है, वह ठीक नहीं है और इस बारे में वह एक अलग बैठक कर कार्रवाई करने जा रहे हैं। वह दिल्ली में जब नीति आयोग की बैठक से निकले, तो पता चला कि शिमला में प्रेस वार्ता हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केस में अफसरों की आपसी खींचतान के कारण कोर्ट में अलग-अलग हलफनामे दायर हुए, जिससे विमल नेगी के परिवार और लोगों में संदेह फैला। जांच के दौरान यह भी पता चला कि एक पेन ड्राइव भी गायब है। हालांकि फोरेंसिक ने यह डाटा रिट्रीव कर लिया है।

] हेमराज: *प्री-नर्सरी के लिए आवेदन जल्द, सरकार आउटसोर्स पर भरेगी इतने पद, जानिए कब शुरू होगी प्रक्रिया*

प्रदेश सरकार आउटसोर्स पर भरेगी 6200 पद, इस हफ्ते से शुरू होगी प्रक्रिया

हिमाचल सरकार प्री-प्राइमरी के करीब 6200 पद भरने के लिए इस सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगी। हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन करीब 20 से ज्यादा आउटसोर्स एजेंसियों को इन पदों का आबंटन करेगा। इस आबंटन के बाद इसी हफ्ते से ये एजेंसियां आवेदन लेना शुरू कर देंगी। ये आवेदन सरकार द्वारा दी गई भर्ती गाइडलाइन के अनुसार लिए जाएंगे, जिसमें एनटीटी के दो साल के डिप्लोमा को मान्यता दी गई है। किस जिला में कितनी एजेंसियां काम करेंगी, यह अभी तय नहीं है। यह नियुक्ति आउटसोर्स आधार पर होगी। इसके लिए प्रति शिक्षक 10000 रुपए मासिक खर्चा तय किया गया है। समग्र शिक्षा से आया, काउंसलर और योगा इंस्ट्रक्टर जैसे पद भरने के लिए भारत सरकार की एजेंसी नाइलेट शिमला को भी दिए गए थे। इन्होंने इन पदों के लिए आवेदन भी ले लिए हैं, लेकिन अब राज्य सरकार से निर्देश हुए हैं कि इनमें से कुछ पद राज्य सरकार की अपनी एजेंसी के माध्यम से भरे जाएं, इसलिए इन पदों को वापस लेकर स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन को दिया जा सकता है।

यह नियुक्ति भी आउटसोर्स के आधार पर ही हो रही है। दूसरी ओर शिक्षा विभाग में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर को-ऑर्डिनेटर के 282 पदों को भरने के लिए सोमवार से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो गई। ये इंटरव्यू समग्र शिक्षा के लाल पानी स्थित कार्यालय में लिए जा रहे हैं, जिसके लिए इंटरव्यू कमेटियां अलग-अलग बनाई गई हैं। बीआरसी के लिए जेबीटी के अलावा टीजीटी और स्कूल लेक्चरर न्यू को भी जोड़ा गया है।

 हेमराज: *संजौली मस्जिद तोडऩे पर स्टे, जिला अदालत ने इस डेट तक नगर निगम शिमला से मांगा जवाब*

संजौली मस्जिद को लेकर वक्फ बोर्ड द्वारा दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने मस्जिद को तोडऩे पर स्टे लगा दिया। अदालत ने सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं, जिसके बाद अदालत ने नगर निगम शिमला आयुक्त कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 मई को तय की है। 29 मई की सुनवाई में शिमला नगर निगम को जवाब फाइल करना होगा। निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने तीन मई को पूरी मस्जिद को गैर कानूनी बताते हुए इसकी निचली दो मंजिलें भी तोडऩे के आदेश दिए थे। मस्जिद की ऊपर की तीन मंजिल को तोडऩे के आदेश बीते साल पांच अक्तूबर को दिए जा चुके हैं। निगम आयुक्त ने इसे तोडऩे के आदेश देने से पहले वक्फ बोर्ड को कई बार मस्जिद की जमीन पर मालिकाना हक के कागज देने और मस्जिद का नक्शा देने का मौका दिया, लेकिन वक्फ बोर्ड इसका कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। ऐसे में नगर निगम कोर्ट ने मस्जिद को अवैध घोषित कर निचली दोनों मंजिलों को तोडऩे के आदेश दिए थे।

इसके बाद वक्फ बोर्ड ने आयुक्त कोर्ट के आदेश की कॉपी ली और वक्फ बोर्ड के आयुक्त के साथ इस बारे में चर्चा की। उसके बाद ही वक्फ बोर्ड ने जिला अदालत में अपील करने का फैसला लिया। वहीं जिला अदालत ने नगर निगम आयुक्त कोर्ट के आदेशों पर स्टे लगा दिया है और नगर निगम आयुक्त से जवाब मांगा है। अगली सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड भी मस्जिद के 100 साल पुराने दस्तावेज जिला अदालत में पेश करेगा। उधर, वक्फ बोर्ड संपदा अधिकारी केडी मान ने कहा कि हमने नगर निगम आयुक्त कोर्ट के आदेशों की कॉपी मिलने के बाद वक्फ बोर्ड के आयुक्त से इस बारे में चर्चा की। उनके आदेशों के बाद हमने जिला अदालत में अपील दर्ज की। जिला अदालत ने नगर निगम

] हेमराज: *6 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल*

तीन जिलों में 28 को चलेगा तूफान

पहली जून तक जारी रहेगा दौर, शिमला में उमस भरी गर्मी

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं 28 तारीख को भी तीन जिलों में तूफान चलेगा और बारिश के साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान दिया गया है। अब पहली जून तक मौसम यूं ही बना रहेगा। उस दिन भी बारिश होने की संभावना है। सोमवार को मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार राज्य के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी चलेगी, तूफान आएगा और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना है। यहां पर कुछ क्षेत्रों में इस तरह का मौसम रहने की संभावना है। मई का पूरा महीना हो चला है जिसमें मौसम शुरूआत से ही ऐसा बना हुआ है। इस महीने उतनी ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं हुआ जबकि इस महीने में काफी ज्यादा गर्मी मैदानी इलाकों में हो जाती थी। पहली मई से बारिश का जो दौर चला वो अभी भी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 मई को भी कुल्लू, मंडी व शिमला में आंधी व ओलावृष्टि कहर बरपा सकती है जिसकी काफी ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं। मॉनसून क्योंकि केरल तक पहुंंच गया है तो आगामी कुछ दिनों में आगे बढ़ेगा और हिमाचल में भी प्रवेश करेगा।

हिमाचल में इस बार समय से पहले मॉनसून के पहुंचने की पूरी संभावनाएं हैं। 29 मई से 31 मई के बीच प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश, तूफान व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है वहीं प्रदेश में 1 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। गर्मी से लोगों को निजात मिलती रहेगी। हालांकि ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है

] हेमराज: *पंचायतों को सौंपी जाएंगी पेयजल योजनाएं*

जलशक्ति विभाग ने बनाई योजना; परियोजनाओं की मैपिंग करने के निर्देश, ग्रामीण विकास विभाग ने मांगी जानकारी

आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं का काम जिम्मा पंचायतों को दिया जा सकता है। इसके लिए तैयारी चल रही है, जिससे पहले जलशक्ति विभाग सभी पेयजल योजनाओं की मैपिंग करवा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में उप मुख्यमंत्री मकेश अग्रिहोत्री ने पिछले दिनों जलशक्ति विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें इस मामले को लेकर चर्चा की गई और जलशक्ति विभाग को इस पर फील्ड में मैपिंग करवाकर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। उनको कहा गया है कि पंचायतों में कितनी पेयजल योजनाएं हैं और किस पंचायत में कितनी योजनाएं हैं, इसकी पूरी जानकारी दी जाए। इसके बाद ही इस दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। यह मामला कैबिनेट के ध्यान में लाया जाएगा, मगर इससे पहले पूरी तैयारी की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि पंचायतों को ही पेयजल योजनाओं का जिम्मा दे दिया जाएगा, जो अपने हिसाब से आगे इनका संचालन करेंगी। इनका पूरा जिम्मा उन्हीं का होगा, जिससे जलशक्ति विभाग को अलग कर दिया जाएगा। इसके लिए जो पैसा खर्च होगा, वह ग्रामीण विकास विभाग देगा और माना जा रहा है कि इस खर्च को निकालने के लिए खुद पंचायतें लोगों से पैसा जुटाएंगी। आने वाले समय में इस काम को अंजाम देने के लिए पंचायतें अपने स्तर पर कुछ सरचार्ज रखेंगी और पानी की एवज में बिल और सरचार्ज का हिसाब वही देखेंगी।

साथ ही पेयजल योजनाओं का उचित रखरखाव उन्हीं की जिम्मेदारी होगी। ऐसी एक योजना सरकार के ध्यान में है और इसपर विचार किया जा रहा है। जलशक्ति विभाग ग्रामीण स्तर पर कई जगहों में अभी भी आउटसोर्स करके पेयजल योजनाएं चला रहा है।

] हेमराज: *इन तीन कांग्रेस नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी, हाइकमान ने हरियाणा और मध्य प्रदेश में तैनात किए पर्यवेक्षक*

कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश और हरियाणा में संगठन सृजन अभियान चलाने जा रही है। इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी में काफी ज्यादा उथल-पुथल हो गई थी, जिसके चलते कांग्रेस को वहां चुनावों में जीत हासिल नहीं हो पाई। अभी भी कई नेता वहां गुट बनाकर चल रहे हैं, जिससे कांग्रेस पार्टी हाइकमान परेशान है। इन पदों पर मजबूत नेताओं को सामने लाया जाए, इसके लिए पार्टी विशेष रणनीति से काम करने जा रही है। ऐसे में दोनों राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी हाइकमान ने 21 लोगों को इस सूची में हिमाचल के तीन नेताओं के नाम शामिल किए हैं। इसमें कसौली से विधायक विनोद सुल्तानपुरी को हरियाणा में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है, जबकि सुरेश कुमार व केवल सिंह पठानिया को मध्यप्रदेश में पर्यवेक्षकों की सूची में शामिल किया गया है।

विनोद सुल्तानपुरी कसौली विधानसभा से विधायक हैं और शिमला संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। केवल सिंह पठानिया लंबे समय तक संगठन में रहे हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार में वह वन निगम के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। सुरेश कुमार भी संगठन से जुड़े हुए हैं। वह पूर्व में कांग्रेस एससी विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। पार्टी हाइकमान ने इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन को मजबूत करने के लिए हाइकमान कई तरह के अभियान चलाता है। गुजरात में भी अभियान चला हुआ है, जहां पर कुलदीप राठौर को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

[ हेमराज: *मणिमहेश में नौ अगस्त से मिलेगी हेलिटैक्सी सेवा, इस डेट तक जारी रहेंगी उड़ानें*

भरमौर से गौरीकुंड तक उड़ेगा चौपर, तीन सितंबर तक जारी रहेंगी उड़ानें

मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा अधिकारिक तौर पर यात्रा के आरंभ होने से पहले ही आरंभ हो जाएगी। इसके तहत नौ अगस्त को भरमौर से गौरीकुंड के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी और तीन सितंबर तक यह दौर जारी रहेगा। बहरहाल हेलिटैक्सी सेवा के लिए प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है और 15 जून को तय हो जाएगी कि कौन कंपनी यहां पर अपनी हेलिटैक्सी सेवा प्रदान करेगी। खबर की पुष्टि मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक मणिमहेश यात्रा का आयोजन किया जाता है। कैलेंडर के मुताबिक इस वर्ष 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 31 अगस्त को राधाअष्टमी है।

बावजूद इसके मणिमहेश न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन स्थानीय पंडितों से इस बावत विचार-विमर्श करेगा, चंूकि पूर्व में मणिमहेश यात्रा के आरंभ और समापन की तिथियों को लेकर विरोधाभास की स्थिति भी पैदा हो चुकी है। पता चला है कि इसी को लेकर तहसीलदार भरमौर और स्थानीय पंडितों के बीच मंगलवार को बातचीत होगी और इसके बाद ही प्रशासन अधिकारिक यात्रा के आरंभ होने और समापन की तिथि की घोषणा करेगा। -एचडीएम

टेंडर प्रक्रिया शुरू

मणिमहेश मंदिर न्यास एवं प्रशासन ने हेलिटैक्सी सेवा की टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके अनुसार नौ अगस्त से मणिमहेश यात्रा की हेलिटैक्सी सेवा आरंभ हो जाएगी और यह तीन सितंबर तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मणिमहेश मंदिर न्यास ने हाल ही में हुई ट्रस्ट की बैठक में यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा का टेंडर तीन वर्षों के लिए करने का फैसला लिया है।

] हेमराज: *नाव में नींद आने से रातभर कौलडैम में फंसा रहा मछुआरा, CISF जवानों ने निकाला बाहर*

सीआईएसएफ जवानों ने निकाला बाहर, पूछताछ के बाद छोड़ा

कोलडैम में एक बड़ी घटना उस समय सामने आई जब सीआईएसएफ के जवानों को गश्त के दौरान दो नाव दिखी, लेकिन उसमे कोई भी व्यक्ति नहीं दिख रहा था। नजदीक जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति सोया हुआ नजर आया। जवानों ने तत्काल सुरक्षा का घेरा बनाते हुए कार्रवाई की और उस संदिग्ध लग रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। यह क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील है, जहां टरबाइन चालू होने पर पानी का अत्यधिक बहाव होता है, जिससे जान को गंभीर खतरा हो सकता है। जांच में सामने आया कि उक्त व्यक्ति विजय कुमार है, जो विस्थापित कमेटी कोलडैम फिशरी सोसायटी से जुड़ा हुआ मछुआरा है। रविवार रात वह अपनी नाव में एक अन्य छोटी नाव बांधकर विश्राम कर रहा था।

इस दौरान उसे नींद आ गई और तेज बहाव के कारण नाव बंधन से छूट गई और बहते हुए चैंबर क्षेत्र तक पहुंच गई। मछुआरे को नजरबंद कर पूछताछ की गई। जांच के दौरान उसके मालिक को बुलाकर आधार कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि की गई। पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद मछुआरे को चेतावनी देकर छोड़ा गया

] हेमराज: *धर्मशाला शिक्षा बोर्ड कार्यालय में तोडफ़ोड़, रिजल्ट-फीस बढ़ोतरी पर ABVP का हंगामा*

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के जमा दो के परीक्षा परिणाम को गलत जारी करने व विभिन्न स्कूली, प्रवेश परीक्षाओं, रिचैकिंग व रिव्ल्युवेशन में फीस बढ़ोतरी पर कार्यालय में एबीवीपी ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गेट को जबरदस्ती खोलकर सचिव के कमरे में प्रवेश किया। इस दौरान संपत्ति टूटने के साथ ही सुरक्षा व बोर्ड कर्मियों से धक्का-मुक्की तथा हाथापाई की गई। शिक्षा बोर्ड ने पुलिस स्टेशन धर्मशाला में एफआईआर दर्ज करवा दी है। एबीवीपी ने गलत रिजल्ट व फीस बढ़ोतरी को वापस लिए जाने के संबंध में आक्रोश रैली व बोर्ड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। बोर्ड के मुख्य गेट को चैन से बंद किया था। गेट के ठीक सामने गोपनीय परीक्षा संबंधित सामग्री का ट्रक परीक्षा की सामग्री के साथ खड़ा हुथा था। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य गेट से अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।

इस बात को लेकर बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों व छात्र संघ के युवा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस बीच ही जोर-जबरदस्ती प्रवेश करने के दौरान सरकारी सपंत्ति में शामिल गेट व टेबल भी गिरने से टूट गया। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि छात्रों के हितों को देखते हुए बोर्ड की ओर से कार्य किया जा रहा है। इसमें परिणाम संबंधित हुई गलती को तत्काल मानते हुए परिणाम में सुधार किया गया था। ऐसे में कुछ छात्रों की ओर से किए गए धरने का कोई औचित्य ही नहीं था। बावजूद इसके छात्र शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रख सकते थे और ज्ञापन दे सकते थे। 31 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में उक्त विषय पर चर्चा की जाएगी।

 हेमराज: *बिजली के शार्ट सर्किट से जला मकान, चार मंजिला मकान का टॉप फ्लोर राख, 40 लाख रुपए का नुकसान*

शिमला के हाटकोटी में चार मंजिला मकान का टॉप फ्लोर राख, 40 लाख रुपए का नुकसान

हाटकोटी में सोमवार सुबह चार मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल आग की भेंट चढ़ गई। अग्निकांड में मकान मालिक का 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मकान जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पीपी शर्मा का है। शुरुआती जांच में आग लने का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट होना माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह दस बजे के करीब हुआ। जब मकान मालिक पीपी शर्मा घर पर नहीं थे। घर में उनकी पत्नी व बेटा मौजूद थे। पत्नी सुबह नहाने के लिए बाथरूम जा रही थी, जबकि बेटा निचली मंजिल में कार्य कर रहा था। इस दौरान आससपास के कुछ लोगों ने मकान के ऊपरी मंजिल से धुंआ उठते हुए देखा तथा तुरंत इसकी सूचना घर में दी। घर में मौजूद महिला मदद के लिए आवाज देने लगी। महिला व बेटे को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया। अग्निशमन केंद्र को बार-बार फोन करने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

बाद में अग्निकांड के बारे में पुलिस थाना जुब्बल को सूचना दी गई। पुलिस थाना जुब्बल से अग्निशमन केंद्र जुब्बल व रोहड़ू में सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सरस्वतीनगर कंवर युद्ध अभय ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत दी है। पुलिस थाना जुब्बल के प्रभारी चेतन चौहान ने बताया कि उन्हें सुबह आग लगने के सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन केंद्र को सूचित किया गया। अग्निशमन केंद्र जुब्बल के प्रभारी शशि राम ने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिल जल गई है । नीचे की मंजिलों को बचा लिया गया है।

[27/05, 4:27 am] हेमराज: *कुल्लू-धर्मशाला में बनेगा ग्रीन बेल्ट एरिया, शिमला की तर्ज पर सुविधाएं*

धर्माणी बोले, शिमला की तर्ज पर सुविधाएं, टीसीपी के नियमों में बार-बार नहीं किया जाएगा बदलाव

टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि शिमला की तरह कुल्लू और धर्मशाला में भी ग्रीन बेल्ट एरिया का डिवेलपमेंट प्लान बनाया जाएगा। टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी ने सोमवार को शिमला में प्रदेश सचिवालय में कहा कि टीसीपी के नियमों में बार-बार बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जिन लोगों ने नियमों के अनुसार निर्माण किया है, वे अपने-आप को ठगा सा महसूस करते हैं। श्री धर्माणी ने कहा कि तारा देवी का जो डिवेलपमेंट प्लान है, उसका उद्देश्य है कि तारा देवी क्षेत्र की ग्रीनरी बरकरार रहे और इसमें वृद्धि हो। अगर इसमें बहुत ज्यादा कंस्ट्रक्शन अलो करेंगे, तो यह कंकरीट का जंगल बनकर रह जाएगा। मंत्री ने कहा कि हिमाचल के बाहर के पर्यटक भी वहीं जाते हैं, जहां जंगल है, सुंदर पर्यावरण होता है। बिल्डिंग्स तो बड़े-बड़े शहरों में भी हंै। मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया है कि यहां पर कोई कंस्ट्रक्शन नहीं की जाएगी। तारा देवी क्षेत्र में जो पुराने घर हैं, केवल उनकी मरम्मत करने के लिए और एडिशन करने के लिए परमिशन इस डिवेलपमेंट प्लान में है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हम रिजनल प्लान बना रहे हैं, जिसमें तीन जिले, जहां सबसे ज्यादा पर्यटक हैं, उनमें कुल्लू, शिमला और कांगड़ा शामिल है। जैसे-जैसे पैसे उपलब्ध होंगे, उसके आधार पर पूरे प्रदेश में डिवेलपमेंट प्लान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय रहते इस बारे में कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य के लिए आपदाओं से अधिक नुकसान होने आशंका रहेगी। मनाली में पार्किंग की समस्या है और लंबे समय तक जाम लगता है।

am] हेमराज: *सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे तीन नए जज*

कॉलेजियम ने की सिफारिश, गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय विश्रोई का नाम भी शामिल

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता में आयोजित कॉलेजियम की बैठक में तीन नए न्यायाधीशों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। इनमें गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय विश्नोई, कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी अंजारिया और बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश एएस चंदुरकर शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अपनी अनुशंसा में इन तीनों नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के कुछ पद रिक्त होने के कारण यह सिफारिश की गई है। जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और वर्तमान में गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय विश्नोई का नाम सुप्रीम कोर्ट के लिए भेजा गया है, पूरे राजस्थान विशेष रूप से न्यायिक नगरी जोधपुर में हर्ष की लहर दौड़ गई।

जोधपुर के अधिवक्ताओं और न्यायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें फोन पर बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं। यदि केंद्र सरकार इस सिफारिश को स्वीकार कर लेती है तो राजस्थान से सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत संदीप मेहता के साथ अब विजय विश्नोई दूसरे न्यायाधीश बन जाएंगे। मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम हाल ही में खाली हुई सीटों को लेकर यह सिफारिश की है। हाल ही में पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायाधीश ह्रषिकेश रॉय रिटायर हुए थे। इसके साथ ही न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी भी नौ जून को रिटायर होने वाली है। इसको देखते हुए नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश करने का फैसला

: 👇👇👇

*मणिमहेश में नौ अगस्त से मिलेगी हेलिटैक्सी सेवा, इस डेट तक जारी रहेंगी उड़ानें* 

        

*भरमौर से गौरीकुंड तक उड़ेगा चौपर, तीन सितंबर तक जारी रहेंगी उड़ाने*

*मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा अधिकारिक तौर पर यात्रा के आरंभ होने से पहले ही आरंभ हो जाएगी।*

 इसके तहत नौ अगस्त को भरमौर से गौरीकुंड के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी और तीन सितंबर तक यह दौर जारी रहेगा। बहरहाल हेलिटैक्सी सेवा के लिए प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है और 15 जून को तय हो जाएगी कि कौन कंपनी यहां पर अपनी हेलिटैक्सी सेवा प्रदान करेगी। खबर की पुष्टि मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक मणिमहेश यात्रा का आयोजन किया जाता है। कैलेंडर के मुताबिक इस वर्ष 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 31 अगस्त को राधाअष्टमी है।

बावजूद इसके मणिमहेश न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन स्थानीय पंडितों से इस बावत विचार-विमर्श करेगा, चंूकि पूर्व में मणिमहेश यात्रा के आरंभ और समापन की तिथियों को लेकर विरोधाभास की स्थिति भी पैदा हो चुकी है। पता चला है कि इसी को लेकर तहसीलदार भरमौर और स्थानीय पंडितों के बीच मंगलवार को बातचीत होगी और इसके बाद ही प्रशासन अधिकारिक यात्रा के आरंभ होने और समापन की तिथि की घोषणा करेगा। -एचडीएम

टेंडर प्रक्रिया शुरू

मणिमहेश मंदिर न्यास एवं प्रशासन ने हेलिटैक्सी सेवा की टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके अनुसार नौ अगस्त से मणिमहेश यात्रा की हेलिटैक्सी सेवा आरंभ हो जाएगी और यह तीन सितंबर तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मणिमहेश मंदिर न्यास ने हाल ही में हुई ट्रस्ट की बैठक में यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा का टेंडर तीन वर्षों के लिए करने का फैसला लिया है। इस वर्ष हेलिटैक्सी सेवा की शत-प्रतिशत बुकिंग मणिमहेश मंदिर न्यास की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन होगी।

: 👇👇👇

*पंचायतों को सौंपी जाएंगी पेयजल योजनाएं* 

        

*जलशक्ति विभाग ने बनाई योजना; परियोजनाओं की मैपिंग करने के निर्देश, ग्रामीण विकास विभाग ने मांगी जानकारी*

*आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं का काम जिम्मा पंचायतों को दिया जा सकता है।*

 इसके लिए तैयारी चल रही है, जिससे पहले जलशक्ति विभाग सभी पेयजल योजनाओं की मैपिंग करवा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में उप मुख्यमंत्री मकेश अग्रिहोत्री ने पिछले दिनों जलशक्ति विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें इस मामले को लेकर चर्चा की गई और जलशक्ति विभाग को इस पर फील्ड में मैपिंग करवाकर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। उनको कहा गया है कि पंचायतों में कितनी पेयजल योजनाएं हैं और किस पंचायत में कितनी योजनाएं हैं, इसकी पूरी जानकारी दी जाए। इसके बाद ही इस दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। यह मामला कैबिनेट के ध्यान में लाया जाएगा, मगर इससे पहले पूरी तैयारी की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि पंचायतों को ही पेयजल योजनाओं का जिम्मा दे दिया जाएगा, जो अपने हिसाब से आगे इनका संचालन करेंगी। इनका पूरा जिम्मा उन्हीं का होगा, जिससे जलशक्ति विभाग को अलग कर दिया जाएगा। इसके लिए जो पैसा खर्च होगा, वह ग्रामीण विकास विभाग देगा और माना जा रहा है कि इस खर्च को निकालने के लिए खुद पंचायतें लोगों से पैसा जुटाएंगी। आने वाले समय में इस काम को अंजाम देने के लिए पंचायतें अपने स्तर पर कुछ सरचार्ज रखेंगी और पानी की एवज में बिल और सरचार्ज का हिसाब वही देखेंगी।

साथ ही पेयजल योजनाओं का उचित रखरखाव उन्हीं की जिम्मेदारी होगी। ऐसी एक योजना सरकार के ध्यान में है और इसपर विचार किया जा रहा है। जलशक्ति विभाग ग्रामीण स्तर पर कई जगहों में अभी भी आउटसोर्स करके पेयजल योजनाएं चला रहा है। उसके पास उतने कर्मचारी नहीं हैं, जिसकी वजह से सभी पेयजल योजनाओं का सही तरह से संचालन नहीं हो पा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में जो पैसा है उसका इस्तेमाल इन पेयजल योजनाओं के लिए किया जा सकता है। इससे जलशक्ति विभाग पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। अभी यह निर्णय लिया जाना है कि इनकी मेंटेनेंस आदि पर कौन सा विभाग काम करेगा। पंचायतों को अधिकार देने से पैसा ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिल सकता है। लिहाजा जलशक्ति विभाग इस पर काम कर सकता है।(एचडीएम)

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दोनों विभागों को दिए हैं निर्देश

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले को लेकर दोनों विभागों को निर्देश दिए हैं। जलशक्ति विभाग से जल्द से जल्द पेयजल योजनाओं की मैपिंग का काम पूरा करने को कहा गया है, जिसने आगे फील्ड अफसरों से इस पर रिपोर्ट मांगी है। उधर, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने भी ईएनसी से इसपर जल्द जानकारी देने को कहा है। इससे पता चलेगा कि किस पंचायत में कितनी पेयजल योजनाएं हैं और उनसे कितने लोगों को राहत दी जा रही है। इन पर किस तरह का खर्चा होता है, पुरानी योजनाएं कितनी हैं, नई योजनाएं कितनी हैं, कितनी योजनाओं पर काम करने की जरूरत है, यह सारी जानकारी विभाग को मिलेगी। राज्य में हजारों की संख्या में पेयजल योजनाएं हैं। कई पंचायतों में एक से ज्यादा योजनाएं भी बताई जा रही हैं। कुल मिलाकर इनका पूरा आंकड़ा आने के बाद सरकार निर्णय लेगी कि पंचायतों को किस रूप में जलशक्ति की पेयजल योजनाएं सौंपी जाएं और कौन सी एजेंसी इस पर किस तरह से आगे काम करेगी।

: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔

    *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*

       *🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*

     *📜 27 मई 2025*

               *मंगलवार*

 *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082

*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* अमावस्या - 08:34 तक

*🗒पश्चात्-* प्रतिपदा - 29:05 तक

*🌠नक्षत्र-* कृत्तिका - 05:33 तक

*🌠पश्चात्-* रोहिणी 

*💫करण-* नाग - 08:34 तक

*💫पश्चात्-* किन्स्तुघ्ना 

*✨योग-* सुकर्मा - 22:53 तक

*✨पश्चात्-* धृति 

*🌅सूर्योदय-* 05:25

*🌄सूर्यास्त-* 19:11

*🌙चन्द्रोदय-* नहीं 

*🌛चन्द्रराशि-* वृषभ - दिनरात  

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:50 से 12:45

*🤖राहुकाल-* 15:44 से 17:28

*🎑ऋतु-* ग्रीष्म 

*⏳दिशाशूल-* उत्तर 

*✍विशेष👉*

*_🔅आज मंगलवार को 👉 ज्येष्ठ बदी अमावस्या 08:34 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग , स्नान - दान की देवकार्ये भावुका ज्येष्ठ अमावस्या , तैल स्पर्श निषेध , करवीर व्रत , सौभाग्यसूचक रोहिणी व्रत (जैन) , महापंचक समाप्त 26:51 पर , पंचगौड़ों का वट सावित्री व्रत का अन्तिम संयम ( बड़ पूजा मरुस्थले ) , बुध रोहिणी नक्षत्र में 29:06 पर , प्रतिपदा तिथि का क्षय , दस दिनात्मक गंगा दशहरा व्रत आरम्भ , श्री गंगा दशाश्वमेघ स्नान प्रारम्भ , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 05:35 तक , द्विपुष्कर योग 29:03 से सूर्योदय तक ,"शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , श्री शनिदेव जयन्ती (ज्येूष्ठ मास की अमावस्या) , संत श्री ज्ञानेश्वर जयन्ती (ज्येूष्ठ मास की अमावस्या) , श्री अजीतनाथ जी गर्भ कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ मास की अमावस्या) , आचार्य श्री ज्ञानसागर जी समाधि (जैन , ज्येष्ठ मास की अमावस्या) , आर्यिका श्री वृषभमति जी समाधि (जैन ,ज्येष्ठ मास की अमावस्या) , पण्डित श्री जवाहर लाल नेहरू पुण्य तिथि , श्री अजॉय कुमार मुखर्जी स्मृति दिवस , श्री हंगपन दादा शहीदी दिवस (अशोक चक्र सम्मानित) व श्रीमती लक्ष्मीबाई दगडूशेठ हलवाई दत्त मंदिर ट्रस्ट स्थापना दिवस(128वाँ , कन्फर्म नहीं)।_*

*_🔅कल बुधवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी द्वितीया 25:57 तक पश्चात् तृतीया शुरु , प्रतिपदा तिथि का क्षय।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹

*देवताभ्यः सुमनसो* 

        *यो ददाति नरः शुचिः ।*

 *तस्य तुष्यन्ति वै देवा-* 

        *स्तुष्टाः पुष्टिं ददत्यपि ।।* 

       ★महाभारतम् अनुशासनपर्व ९६

*अर्थात् 👉* 

         _जो मनुष्य पवित्र होकर देवताओं को फूल चढ़ाता है, उसके ऊपर सब देवता संतुष्ट होते और उसके लिये पुष्टि प्रदान करते हैं।_

🌹

*27 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1153 – मेलकॉलम IV स्कॉटलैंड के राजा बने।

1199 – जोन की इंग्लैंड का राजा के रूप में ताजपोशी की गई।

1538 – जेनेवा में धर्मसुधार आंदोलन के प्रणेता जाॅन केल्विन और उनके शिष्यों को शहर से निकाला गया।

1647 – अमरीका के मसाचूसेट्स राज्य में पहली चुड़ैल आचा यंग को फाँसी दी गई थी।

1717 - स्पेन ने न्यू ग्रेनेडा के विक्सरियल्टी के रूप में अपनी दक्षिण अमेरिकी उपनिवेशों को एकजुट किया।

1799 - विंटरथुर का युद्ध: डेन्यूब की फ्रांसीसी सेना से हाब्सबर्ग सेना ने उत्तर-पूर्व स्विट्जरलैंड के नियंत्रण को सुरक्षित रखा।

1805 – नेपोलियन बोनापार्ट इटली के सम्राट बने। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।

1856 - डॉक्टर विलियम पामर (रॉउली पॉयजनर) ने स्टैफोर्ड, इंग्लैंड में जहर का दोषी पाया गया।

1895 – ब्रिटिश आविष्कारक बीर्ट अक्रेस ने फ़िल्म प्रोजेक्टर का पेटेण्ट प्राप्त किया था।

1896 – ज़ार निकोलस द्वितीय रूस के अंतिम सम्राट बने।

1896 – अमेरिका के सेंट लुइस में अाये तूफान से 255 की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए।

1926 – लेबनान में संविधान को अपनाया।

1930 – रिचर्ड ड्रू ने पारदर्शी सिलोफ़न टेप (सैलो टेप) नामक चिपकने वाले टेप का पेटेण्ट प्राप्त किया था। तब इस टेप का इस्तेमाल मोटर-कारों को रंगते हुए उनके शीशों को रंग से बचाने के लिए किया जाता था।

1937 – अमरीका के सान फ़्रांसिस्को में गोल्डन गेट नामक दुनिया के एक सबसे ख़ूबसूरत पुल का उद्घाटन किया गया।

1950 – ब्रिटेन में पेट्रोल खरीदने पर लगी सीमा को खत्म कर दिया गया।

1951 – बम्बई (अब मुंबई) में तारापुरवाला एक्वेरियम का उद्घाटन हुआ।

1957 – कॉपीराइट बिल पारित हुआ

1973 – बहरीन में संविधान अपनाया गया।

1981 – सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया।

1983 – जापान में आए 7.7 रिएक्टर स्केल के भूकंप में 104 लोगों की मौत हो गई थी।

1991 – आस्ट्रिया का बोइंग 767-300 विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 223 यात्रियों की मौत।

1994 - नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता रूसी लेखक एलेक्ज़ेंडर सोल्केनित्सिन पश्चिम में 20 वर्ष का निर्वासन समाप्त कर स्वदेश लौटे।

1999 - बोत्सवाना की सुन्दरी पुले क्वेलागोव वर्ष 1999 की मिस यूनिवर्स चुनी गयीं।

1999 - विश्व का सबसे बड़ा पर्यावरण पुरस्कार (सोफी पुरस्कार) डरमन हेली (सं.रा. अमेरिका) तथा थॉमस केयरी (भारत) को प्रदान किया गया।

1999 - सर्विया के राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण द्वारा युद्ध अपराधी घोषित।

2000 - फिजी में महेन्द्र चौधरी सरकार बर्खास्त, राष्ट्रपति मारा ने प्रशासन सम्भाला।

2002 - नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को 3 साल के लिए पार्टी से निकाला गया।

2005 - दक्षिण अफ़्रीका की राजधानी प्रिटोरिया का नाम बदलकर श्वाने करने का निर्णय लिया गया।

2006 - इंडोनेशिया में आये विनाशकारी भूकम्प में कम से कम 2900 लोग मारे गये और हज़ारों लोग घायल हुए।

2008 - केन्द्र सरकार ने सीमेंट निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्ध को वापस लिया।

2010- भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में बालसोरा ज़िले में परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

2010 - भारत के राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ तथा प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से हुई मुलाकात के बाद चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रति समर्थन जताया।

2011- ग्लोबल इंटरनेट सर्च इंजन - अब भारतीय शहरों मे। गूगल अर्थ के जरिए जहाँ अब तक आप धरती के विभिन्न हिस्सों की सैटलाइट तस्वीरें देख सकते थे, वहीं गूगल के नए फीचर स्ट्रीट व्यू से गली-नुक्कड़ तक को देखा जा सकेगा।

2019 - फर्जी डिग्री पर लगाम लगाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने प्रमाणपत्रों में क्यूआर कोड लगाने का फैसला किया।

2019 - छात्रा अपराजिता सिंह ने केमिस्ट्री में पिरियाडिक टेबुल को 37 सेकेंड में पढ़ कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम।

2020 - स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि आरोग्‍य सेतु कोरोना रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने वाला दुनिया का सबसे बडा एप बना।

2020 - भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया।

2021 - भारत रत्न प्रोफेसर सी.एन.आर. राव को अक्षय ऊर्जा स्रोतों और ऊर्जा भंडारण में अनुसंधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020 प्राप्त हुआ।

2022 - लद्दाख में नुब्रा घाटी में तुरतुक के पास में एक वाहन दुर्घटना में सेना के 7 जवानों की मौत और 19 घायल हुए।

2022 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव- भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया।

2022 - 1971 युद्ध के शहीदों के प्रतीक इन्वर्टेड राइफल और हेलमेट को इंडिया गेट से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ले जाया गया व स्थापित किया गया।

2023 - तेलंगाना के हैदराबाद के परेड ग्राउंड (सिकंदराबाद) में योग महोत्सव में 50 हजार लोगों ने भाग लिया।

2023 - नीति आयोग ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान के नए सम्मेलन केंद्र में शासी परिषद की 8वीं बैठक का आयोजन किया।

2024 - "ऑलिव ग्रीन - गोइंग ग्रीन" के तहत भारतीय सेना को पहली हाइड्रोजन बस सौंपी गई।

*27 मई को जन्मे व्यक्ति👉*

1332 – अबू ज़ैद की उपाधि से याद किए जाने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार इब्ने ख़लदून का जन्म।

1894 - पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी - ख्यातिप्राप्त आलोचक तथा निबन्धकार के रूप में मिली।

1928 - बिपिन चन्द्र - प्रसिद्ध इतिहासकार।

1931 - ओट्टपलाक्कल नीलकंठन वेलु कुरुप, एक मलयाली कवि और गीतकार थे।

1938 - भालचंद्र नेमाडे भारतीय मराठी लेखक, उपन्यासकार, कवि, समीक्षक तथा शिक्षाविद।

1954 - हेमन्त जोशी जनसंचार और पत्रकारिता के प्रोफ़ेसर व फ्रांसीसी कवियों के अनुवादक।

1957 - नितिन गडकरी - भारत के उद्योगपति और 'भारतीय जनता पार्टी' के वरिष्ठ राजनेता।

1962 - रवि शास्त्री - प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी एवं कमेंटेटर।

1980 - मुकेश छाबरा - हिन्दी फ़िल्मों के एक भारतीय कास्टिंग डायरेक्टर व अभिनेता ।

1985 - चिराग जैन - एक भारतीय कवि, व्यंग्यकार, हास्यकार और लेखक।

2003 - ट्रीसा जॉली एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी।

*27 मई को हुए निधन👉*

1919 - कंदुकूरी वीरेशलिंगम - तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें 'गद्य ब्रह्मा' के नाम से ख्याति मिली।

1935 - रमाबाई आम्बेडकर - डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पत्नी थीं।

1964 - जवाहरलाल नेहरू - भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के महान् सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (1947-1964)।

1983 - सरदार हुकम सिंह, भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष।

1986 - अजॉय कुमार मुखर्जी - एक भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता और राजनेता थे जिन्होंने पश्चिम बंगाल के चौथे और छठे मुख्यमंत्री के रूप में तीन छोटे कार्यकाल दिए।

1994 - लक्ष्मणशास्त्री बाळाजी जोशी- एक संस्कृतवादी, वैदिक विद्वान, विचारक और महाराष्ट्र राज्य से मराठी लेखक थे।

2009 - लोकनाथ मिश्रा - भारतीय राजनीतिज्ञ व अरुणाचल प्रदेश और असम के राज्यपाल भी रहे।

2016 - हंगपन दादा - 'अशोक चक्र' से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज सैनिक थे।

2019 - बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हुआ।

2020 - पद्म श्री से सम्मानित, प्रख्यात उर्दू व्यंग्यकार मुजतबा हुसैन का निधन।

2021 - संगीत रचयिता विलियम साइडमैन (93) का निधन हुआ।

2024 - अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी बिल वाल्टन (71) का निधन हुआ।

*27 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 श्री शनिदेव जयन्ती (ज्येूष्ठ मास की अमावस्या)।

🔅 संत श्री ज्ञानेश्वर जयन्ती (ज्येूष्ठ मास की अमावस्या)।

🔅 श्री अजीतनाथ जी गर्भ कल्याणक (जैन , ज्येष्ठ मास की अमावस्या)।

🔅 आचार्य श्री ज्ञानसागर जी समाधि (जैन , ज्येष्ठ मास की अमावस्या)।

🔅 आर्यिका श्री वृषभमति जी समाधि (जैन ,ज्येष्ठ मास की अमावस्या)।

🔅 पण्डित श्री जवाहर लाल नेहरू पुण्य तिथि।

🔅 श्री अजॉय कुमार मुखर्जी स्मृति दिवस।

🔅 श्री हंगपन दादा शहीदी दिवस (अशोक चक्र सम्मानित)।

🔅 श्रीमती लक्ष्मीबाई दगडूशेठ हलवाई दत्त मंदिर ट्रस्ट स्थापना दिवस(128वाँ , कन्फर्म नहीं)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

: 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 27 मई 2025*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रत संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*

🌤️ *शक संवत - 1947*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ऋतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात-महाराष्ट्र वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अमावस्या सुबह 08:31 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी 28 मई रात्रि 02:50 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

🌤️ *योग - सुकर्मा रात्रि 10:54 तक तत्पश्चात धृति*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:55 से शाम 05:35 तक*

🌤️ *सूर्योदय - 05:58*

🌤️ *सूर्यास्त - 07:13*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - ज्येष्ठ अमावस्या, भावुका अमावस्या, श्री गंगा दशहरा प्रारंभ, प्रतिपदा क्षय तिथि*

💥 *विशेष - अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें, जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

🙏🏻 *- श्री सुरेशनंदजी -12th April 08, Sagar(M.P.)*

         🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

        🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷

🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*

🙏🏻 *- श्री सुरेशानंदजी Jiran 30th Jan' 2012*

📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*

📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*

          🕉️ *~ वैदिक पंचाग ~* 🕉️

🙏🍀🌷🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏

: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*

  *दिनांक : 27 मई 2025*

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपकी समस्त दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी। जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे असफलता मिलेगी अथवा विलंब होगा। आज लोभ अथवा किसी दुर्व्यसन के कारण सामाजिक क्षेत्र पर मान भंग हो सकता है घर परिवार में भाई बंधुओ से मतांतर के कारण तीखी झड़प होगी। आज आपका पक्ष लेने वाला कोई नही मिलेगा ना ही व्यवसाय में ही किसी का उचित सहयोग मिल सकेगा। महिलाये घरेलू कार्यो से परेशानी अनुभव करेंगी इसके विपरीत मनोरंजन पर अधिक ध्यान देंगी जिससे कुछ हानि भी हो सकती है। बाहर घूमने अथवा किसी समारोह के निमंत्रण में जाने की योजना बनाएंगे परन्तु यहां भी वैर विरोध का सामना करना पड़ेगा। 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन भी आपकी कीर्ति में वृद्धि करने वाला रहेगा। दिन के आरंभ में पुराने कार्य निपटाने में व्यस्त रहेंगे शीघ्र ही अन्य अनुबंध मिलने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। सामाजिक व्यवहारों से भी आज जम कर लाभ उठाएंगे। मध्यान के समय कार्य क्षेत्र पर सुस्ती रहेगी परन्तु संध्या से व्यस्तता बढ़ जाएगी। आज किसी अपरिचित को उधार ना दें निश्चित ही डूबेगा। सरकारी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य ले देकरआज पूर्ण करने का प्रयास करें लाभदायक रहेगा इसके बाद परिस्तितियो में बदलाव आने से कार्य सफलता में संदेह रहेगा। पारिवारिक वातावरण में आनंद मंगल रहेगा आज मांगलिक कार्यकर्मो में भी व्यस्त रहेंगे इनपर खर्च भी करना पड़ेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन भी सावधानी से व्यतीत करें। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी आपको क्षति पहुचाने के लिए कुछ भी कर सकते है। घर मे भी किसी की चुगली का शिकार बनना पड़ेगा जिससे कुछ समय के लिए माहौल खराब होगा लेकिन शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट होने से शांति स्थापित हो जाएगी। आध्यात्म में रुचि रहेगी साथ ही आडम्बर भी रहने से प्राप्ति न्यून रहेगी। आज अपने कार्य छोड़ अन्य की समस्या सुलझाने में स्वयं का नुकसान कर लेंगे जिसकी भरपाई बाद में असंभव ही रहेगी। परिवार अथवा रिश्तेदारी में विवाह अथवा अन्य मांगलिक आयोजन पर खर्च करने पड़ेंगे। महिलाये किसी ना किसी कारण से नाराज रहेंगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपको यश दिलाएगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी तंदुरुस्त रहेंगे। कार्य व्यवसाय में कई महत्त्वपूर्ण फैसले निकट भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगे। आज एक साथ अधिक कार्य करना पसंद करेंगे इससे व्यवसाय वृद्धि के साथ ही धन लाभ भी उचित मात्रा में हो सकेगा। विरोधी भी मुह ताकते रह जाएंगे। आज प्रेम प्रसंगों में समय बर्बाद ना करे इसकी जगह कार्य क्षेत्र पर समय दें अन्यथा लाभ की स्थिति ज्यादा देर नही टिकेगी। घरेलू एवं व्यक्तिगत सुख के साधनों पर आज अधिक खर्च होगा महिलाये महंगे सौंदर्य प्रसाधन पर खर्च करेंगी। छोटी मोटी बातो को छोड़ परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन भी कार्यो में सफलता दिलाने वाला रहेगा फिर भी अतिआवश्यक कार्यो को आज ही पूर्ण करने का प्रयास करें बाद में स्थिति प्रतिकूल बनने वाली है। दिन का आरंभ किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से होगा। महिलाये आज पुरुषों की अपेक्षा अधिक शांत रहेंगी घरेलू वातावरण को क्लेश मुक्त रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगी। आज आपको पैतृक व्यवसाय से अधिक लाभ होगा लेकिन आर्थिक लाभ में विलंब होने से कुछ समय के लिए परेशानी रहेगी संध्या का समय अधिक व्यस्त रहेगा रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने में समय देना पड़ेगा। घर के बड़े लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे रात्रि के समय अचानक अशुभ समाचार मिलने से बेचैनी रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप प्रातः काल से ही अधूरे कामो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे लेकिन फिर भी अपने किये कार्यो से पूरी तरह आश्वस्त नही होंगे अधिके बेहतर करने मनोवृति कार्यो में विलंब करेगी आज आप जैसा भी करेंगे वह अन्य लोगो की अपेक्षा पहले ही बेहतर रहेगा। भ्रम में पड़कर स्वयं का नुकसान कर लेंगे लेकिन फिर भी आज का दिन आर्थिक रूप से हर हाल में संतोषजनक रहेगा पूर्व नियोजित खर्च भी होंगे महिलाये दिखावे के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगी जिससे घरेलू कलह का कारण बन सकती है। संध्या के समय मनोरंजन के अवसर मिलने से मानसिक थकान मिटेगी। आज कुछ ऐसी घटनाएं घटेंगी जिनकी निकट भविष्य में पुनरावृति होगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन अधिक थकान वाला रहेगा आप आज आवश्यक कार्यो को प्रातः काल मे ही पूर्ण करने का प्रयास करेंगे लेकिन कुछ कार्य फिर भी अधूरे रह सकते है। दैनिक कार्य आज अस्त-व्यस्त रहेंगे। व्यवसायी लोग थकान एवं उन्माद के कारण बेमन से कार्य करेंगे परन्तु आर्थिक रूप से दिन बेहतर रहेगा। पुराने आश्वासन आज फलीभूत होने से धन आगमन सुनिश्चित होगा। भविष्य की योजनाओं पर खर्च होगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों का बर्ताव कुछ समय के लिए क्रोध दिलाएगा। मांगलिक कार्यो पर खर्च अधिक होगा धर्म कर्म के लिए भी समय निकाल लेंगे। घर का वातावरण लगभग सामान्य ही रहेगा। विपरीत लिंगीय के कारण दुख होगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आशा से कुछ कम लाभ देगा फिर भी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर लेंगे। नौकरी पेशा एवं व्यवसायी वर्ग को आज अतिरिक्त कार्य करना पड़ेगा इसका लाभ भी जल्द ही मिल जाएगा। व्यापार में वृद्धि होगी लेकिन आर्थिक लाभ के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। आज आपसे या किसी निकटस्थ से कुछ नुकसान भी हो सकता है जिसका सीधा असर धन और व्यवसाय पर भी पड़ेगा। सामाजिक व्यवहार पहले से अधिक बनेंगे परन्तु इनमें से अधिकांश लाभ की जगह खर्च ही करवाएंगे। परिवार में सुख शांति रहेगी बीच मे किसी गलतफहमी के कारण मामूली नारजगी रह सकती है। संध्या का समय थकान वाला रहेगा फिर भी सुख से बिताएंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन कार्य क्षेत्र एवं गृहस्थ में उठापटक वाली स्थिति रहेगी। व्यवसायी वर्ग भी एक साथ कई काम हाथ मे लेने पर उलझन की स्थिति से गुजरेंगे। मध्यान तक अधिक परिश्रम करना पड़ेगा परन्तु लाभ आशानुकूल नही रहने से निराशा होगी। अधिक कमाने की लालसा अनैतिक प्रवृतियों की ओर खींचेंगी जिसका आरंभ में लाभ मिलेगा परन्तु बाद में हानि दिखती नजर आएगी। नकारात्मक विचार मन पर हावी रहेंगे संध्या के बाद किसी बुजुर्ग के सहयोग से कामचलाऊ स्थिति बन सकेगी धन लाभ होने से कार्य चलते रहेंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर अधिक खर्च करना पड़ेगा। महिलाओ का व्यवहार अटपटा रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपके लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आज आपके लगभग सभी कार्य अंत में जाकर आर्थिक अथवा किसी अन्य कारण से अटक सकते है। आर्थिक मामलों को सुलझाने में किसी की चापलूसी करनी पड़ेगी अन्यथा उलझने ज्यादा बढ़ सकती है। सेहत भी नरम-गरम रहेगी इसकी अनदेखी कर कार्यो में जुटे रहेंगे जिससे बाद में तकलीफ बढ़ने की संभावना है। सभी प्रकार के जमीन अथवा सरकारी कार्य आज निरस्त रखें व्यर्थ भागदौड़ के बाद भी हासिल कुछ नही होगा। व्यर्थ के खर्च अधिक परेशान करेंगे धन कोष में कमी का कारण बनेंगे। घर के सदस्य आपसी विचारो से असहमत रहेंगे। बुजुर्गो के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप अतिआत्मविश्वास की भावना से ग्रसित रहेंगे यह घरेलू कलह एवं व्यवसाय में हानि का कारण बन सकती है।आज आप स्वयं को हर कार्य मे श्रेष्ठ दिखाने का प्रयास करेंगे जिस कारण किसी से वर्चस्व को लेकर तकरार होने की संभावना है। मन इच्छित कार्य ना होने से क्रोध आएगा। व्यवसायी वर्ग को पूर्व में किये निवेश का लाभ दुगना होकर मिलेगा परन्तु नवीन कार्यो में धन उलझ सकता है। धार्मिक कार्यो में दिखावे अथवा स्वार्थवश सहभागिता देंगे। सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान में कमी आ सकती है बोलचाल में संयम रखें। विद्यार्थ वर्ग आज मानसिक दुविधा में रहने से श्रेष्ठ प्रदर्शन से चूकेंगे। घर मे मन कम ही लगेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन धन लाभ आपके व्यवहार के ऊपर काफी हद तक निर्भर रहेगा स्वभाव में चंचलता ना आने दे लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहें आशा से अधिक लाभ हो सकता है। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में तेजी रहने से उत्साहित रहेंगे व्यस्तता भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहेगी। नए कार्यो का विचार बना कर रखें जल्द ही इस पर काम करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर अधीनस्थों के कारण थोड़ी असुविधा बनेगी फिर भी स्थिति संभाल लेंगे। दाम्पत्य जीवन मे खुशिया बढ़ेंगी महिलाये मानसिक रूप से चंचल फिर भी आर्थिक एवं अन्य कारणों से सहयोगी रहेंगी। आकस्मिक यात्रा के योग बन सकते है संभव हो तो टालें वरना उचित लाभ से वंचित रह सकते है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

: 2️⃣7️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

          *!! मूर्ख पड़ोसी !!*

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

प्राचीन भारत में, एक बहुत ही दयालु व्यापारी रहता था। वह निर्धन लोगों को पैसे दान करता था और अपने दोस्तों की हमेशा मदद करता था। उस व्यापारी ने एक दिन अपना सारा पैसा और पैसे के साथ अपनी ख्याति भी खो दी। उसके दोस्त उसे अनदेखा करने लगे। इन सबसे तंग आकर एक रात उसने सोचा, “मैंने सब कुछ खो दिया, कोई मेरे साथ नहीं है। मुझे मर जाना चाहिए।”

यह सोचते सोचते उसे गहरी नींद आ गई। सोते हुए उसने एक सपना देखा। सपने में एक भिक्षु ने उससे कहा, “कल मैं तुम्हारे द्वार पर आऊंगा। तुम्हें मेरे सिर पर लाठी से चोट करनी होगी। मैं सोने की मूर्ति में बदल जाऊंगा।” लगभग सुबह हो चुकी थी। व्यापारी जागा और सपने के बारे में सोचने लगा।

फिर कुछ समय बाद, एक भिक्षु ने घर के दरवाजे पर दस्तक दी। व्यापारी ने भिक्षु को अंदर बुलाया। व्यापारी ने भिक्षु के सिर पर लाठी से वार किया और भिक्षु तुरंत ही सोने की मूर्ति में बदल गया। पास से ही एक पड़ोसी जा रहा था उसने यह सब देख लिया।

लालची पड़ोसी ने व्यापारी की नकल करने का फैसला लिया। अगले दिन पड़ोसी एक आश्रम में गया और कुछ भिक्षुओं से एक कठिन पुस्तक को समझाने के लिए अपने घर पर आने का आग्रह किया। भिक्षुओं ने उसका आग्रह स्वीकार कर लिया।

अगले दिन कई भिक्षु उस पड़ोसी के घर आए। उसने अपने घर का द्वार बंद कर दिया और भिक्षुओं के सिर पर लाठी से प्रहार करना शुरू कर दिया। जब एक भी भिक्षु सोने की मूर्ति में नहीं बदला तो पड़ोसी निराश हो गया।

पड़ोसी को भिक्षुओं पर हमला करने के अपराध में बंदी बना लिया गया। पड़ोसी ने अपने कृत्य के लिए व्यापारी को दोषी ठहराया। राजा ने व्यापारी को राजदरबार में बुलाया। व्यापारी ने राजा को अपने सपने के बारे में सब कुछ बता दिया। उसने कहा, “महाराजा, मैंने पड़ोसी से भिक्षुओं पर हमला करने के लिए नहीं कहा। पड़ोसी को यह मूर्खता करने से पहले इसके दुष्परिणामों के बारे में सोचना चाहिए था।”

राजा व्यापारी की बात से सहमत था अत‌‌: उसने व्यापारी को मुक्त कर दिया और सैनिकों से मूर्ख पड़ोसी को कारागार में डालने का आदेश दिया।

*शिक्षा:-*

मित्रों! बिना सोचे समझे कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए।

*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*

*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

: 🙏 🙏 🙏 *ABHIYAN* 🙏 🙏 🙏 🇮🇳 एक प्रयास...

✍️अमेरिका का दबाव कर रहा काम ! गाजा में थमेगा युद्ध, ट्रंप जल्द करेंगे संघर्षविराम और बंधक समझौते का ऐलान।

✍️CRPF जवान बना जासूस! पाकिस्तान को लीक कर रहा था देश की सीक्रेट जानकारी, NIA ने किया अरेस्ट ।

✍️पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, पाक PM शहबाज बोले- भारत से बातचीत के लिए तैयार।

✍️डेंटिस्ट बनी हेयर सर्जन, दो जिंदगियों का अंत – आरोपी डॉ. अनुष्का तिवारी ने कोर्ट में किया सरेंडर ।

✍️'सुख चैन से जियो, रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही... ', PM मोदी ने PAK को दिया सख्त संदेश।

✍️'आपको यूक्रेन दिखता है, मुझे चीन-पाक', जयशंकर ने यूरोप का यूं मुंह बंद कराया।

✍️फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने व‍िमान से उतरते समय मारा थप्पड़! मुंह छिपाते मैक्रों का वीडियो वायरल, 24 साल बड़ी महिला से की है शादी।

*✍️Brij Bhushan Singh POCSO Case Closed* बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत, नाबालिग सेक्सुअल हैरेसमेंट केस खत्म।

✍️मणिपुर में दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, छह किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर जताया गया विरोध।

*✍️US* 81 साल बाद मिले द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल चार सैनिकों के शव; परिवार ने 2013 में की खोज की शुरुआत।

*✍️SI भर्ती मामले में सरकार ने नहीं लिया अंतिम फैसला,* हाईकोर्ट से कहा- CM व्यस्त थे, और समय चाहिए; 1 जुलाई को होगी अगली सुनवाई।

*✍️बसवा राजू समेत 8 नक्सलियों का नारायणपुर में अंतिम संस्कार,* पुलिस बोली- डेडबॉडी सड़ रही थी, मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद जलाया।

*✍️भाखड़ा जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित* हरियाणा को मिला तय पानी, पंजाब बोला- BBMB और केंद्र ने गुमराह किया।

*✍️राजस्थान में 2 महीने की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव* प्रदेश में अबतक 15 मरीज।

*✍️Monsoon Rain Alert* मुंबई पानी-पानी… 25 साल बाद इतनी जल्दी आया मानसून, मई में बारिश का 107 साल का रिकॉर्ड टूटा।

✍️वडोदरा में रोड शो के दौरान कर्नल सोफिया के परिवार ने पीएम मोदी पर बरसाए फूल ।

✍️आईसीएमआर महानिदेशक ने दिलाया भरोसा, भारत में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, हल्की है संक्रमण की गंभीरता।

*✍️MI vs PBKS, IPL 2025* पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, नंबर वन पर कब्जा, प्रियांश-इंग्लिस के सामने सूर्या की चमक फीकी।

: . *जय श्री राम*

*मंगलवार, 27 मई 2025 के मुख्य समाचार*

🔸डोनाल्ड ट्रंप का रूसी राष्ट्रपति पर बड़ा बयान: पुतिन पागल हो गया है, यूक्रेन में बेक़सूर लोगों को मार रहा है

🔸अमेरिका का दबाव कर रहा काम ! गाजा में थमेगा युद्ध, ट्रंप जल्द करेंगे संघर्षविराम और बंधक समझौते का ऐलान

🔸CRPF जवान बना जासूस! पाकिस्तान को लीक कर रहा था देश की सीक्रेट जानकारी, NIA ने किया अरेस्ट 

🔸पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, पाक PM शहबाज बोले- भारत से बातचीत के लिए तैयार

🔸डेंटिस्ट बनी हेयर सर्जन, दो जिंदगियों का अंत – आरोपी डॉ. अनुष्का तिवारी ने कोर्ट में किया सरेंडर 

🔸'सुख चैन से जियो, रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही... ', PM मोदी ने PAK को दिया सख्त संदेश

🔸​'आपको यूक्रेन दिखता है, मुझे चीन-पाक', जयशंकर ने यूरोप का यूं मुंह बंद कराया

🔸फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने व‍िमान से उतरते समय मारा थप्पड़! मुंह छिपाते मैक्रों का वीडियो वायरल, 24 साल बड़ी महिला से की है शादी

🔸Brij Bhushan Singh POCSO Case Closed: बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत, नाबालिग सेक्सुअल हैरेसमेंट केस खत्म

🔸मणिपुर में दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, छह किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर जताया गया विरोध

🔸US: 81 साल बाद मिले द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल चार सैनिकों के शव; परिवार ने 2013 में की खोज की शुरुआत

🔸​​SI भर्ती मामले में सरकार ने नहीं लिया अंतिम फैसला:हाईकोर्ट से कहा- CM व्यस्त थे, और समय चाहिए; 1 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

🔸बसवा राजू समेत 8 नक्सलियों का नारायणपुर में अंतिम संस्कार:पुलिस बोली- डेडबॉडी सड़ रही थी, मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद जलाया

🔸भाखड़ा जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित:हरियाणा को मिला तय पानी, पंजाब बोला- BBMB और केंद्र ने गुमराह किया

🔸​​​​​राजस्थान में 2 महीने की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव:प्रदेश में अबतक 15 मरीज

🔸​Monsoon Rain Alert: मुंबई पानी-पानी… 25 साल बाद इतनी जल्दी आया मानसून, मई में बारिश का 107 साल का रिकॉर्ड टूटा

🔸​वडोदरा में रोड शो के दौरान कर्नल सोफिया के परिवार ने पीएम मोदी पर बरसाए फूल 

🔸आईसीएमआर महानिदेशक ने दिलाया भरोसा, भारत में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, हल्की है संक्रमण की गंभीरता

🔹MI vs PBKS, IPL 2025: पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, नंबर वन पर कब्जा, प्रियांश-इंग्लिस के सामने सूर्या की चमक फीकी

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                          जय हो🙏

: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

*चंबा में रोजगार मेला कल, मशीन आपरेटर और हेल्पर के भरे जाएंगे सौ पद*

जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा में 28 मई को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। *जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड मोहाली की ओर से मशीन आपरेटर व हेल्पर आदि के तीन सौ पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई, डिप्लोमा और आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है*। चयनित अभ्यर्थियों को मोहाली पंजाब में नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा और 12,000 रुपए से 22,000 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदकों को विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय बालू चंबा में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

: 👇👇👇👇

*Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में आज और कल अंधड़-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, जानें पूरी अपडेट*

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में एक जून तक बारिश जारी रहने की संभावना है। 27 से 29 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में मंगलवार और बुधवार को अंधड़-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार को प्रदेशभर में धूप खिलने से 13 स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहा।

एक जून तक बारिश जारी रहने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई क्षेत्रों में एक जून तक बारिश जारी रहने की संभावना है। 27 से 29 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। 27 और 28 मई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 30-31 मई और एक जून को कई स्थानों पर मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना भी है। रविवार रात को चौपाल में 6.4, धर्मपुर में 6.2, धौलाकुआं में 6.0, नारकंडा में 5.5, सोलन में 5.3, शिमला में 3.3, नाहन और कुफरी में 3.0, कंडाघाट में 2.4, शिलारू में 2.2, कोटखाई में 2.0 व जुब्बड़हट्टी में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उधर, रविवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 15.4, सुंदरनगर में 19.9, भुंतर में 17.4, कल्पा मेें 9.2, धर्मशाला में 17.2, ऊना में 19.7, नाहन में 19.1, केलांग में 8.8, सोलन में 15.2, मनाली में 13.4, कांगड़ा में 19.6, मंडी में 20.6, बिलासपुर में 20.6, हमीरपुर में 20.4, चंबा में 18.6, डलहौजी में 10.7, कुकुमसेरी में 10.2, नारकंडा में 12.4, भरमौर में 14.9, रिकांगपिओ में 11.9, धौलाकुआं में 20.3, कसौली में 17.5, सराहन में 11.9 और देहरा गोपीपुर में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

: *Vimal Negi Death Case : सीएम सुक्खू की बड़ी कार्रवाई, एसीएस, डीजीपी और एसपी हटाए* 

हिमाचल के गठन के 75 साल में पहली सबसे बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तीन बड़े अफसरों को उनके पदों से हटा दिया है । अब तक की यह सबसे कठोर कार्रवाई है । सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा, डीजीपी डॉ अतुल वर्मा और एसपी शिमला संजय गांधी को जबरन छुट्टी भेज दिया है। इनमें से डीजीपी और एसपी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। इस नोटिस में पूछा गया है कि क्यों न आपके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की जाए? अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा को कोई नोटिस नहीं है, लेकिन इनका सारा कार्यभार वापस ले लिए गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव कमलेश कुमार पंत होम, विजिलेंस और राजस्व विभाग के साथ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार देखेंगे।

कदम संदीप वसंत को जल शक्ति विभाग और राखिल काहलों को ट्राईबल डेवलपमेंट विभाग दिया गया है। डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी को दिया गया है। एसपी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार सोलन के एसपी गौरव सिंह देखेंगे।

विमल नेगी केस में जिस तरह वरिष्ठ अधिकारियों ने आपसी खींचतान में राज्य सरकार की फजीहत कार्रवाई उससे मुख्यमंत्री गुस्से में थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले सोमवार को दिल्ली से लौटते ही अफसरों की कोर टीम के साथ चर्चा की। मंगलवार को फिर से एक बैठक हुई। उसके बाद यह कार्रवाई करने की रणनीति बनी। विमल नेगी केस में डीजीपी ने बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में रिपोर्ट दी थी, जो शिमला पुलिस द्वारा की जा रही जांच के पूर्णतया खिलाफ थी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने हाई कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट महाधिवक्ता से समीक्षा करवाए बिना दायर कर दी, जबकि एसपी शिमला की रिपोर्ट इससे अलग थी। इन्हीं तथ्यों के आधार पर राज्य सरकार की फजीहत हुई और केस सीबीआई को हाईकोर्ट ने दे दिया। इसी आधार पर सरकार ने इसे अनुशासनहीनता का मामला बनाया है।

अनुशासनहीनता सहन नहीं

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोमवार की प्रेस कान्फ्रेंस में ही साफ संकेत मिल गए थे कि सरकार तीनों अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। सरकार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि प्रदेश में अफसरशाही में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभी जो नोटिस इन्हें दिए गए हैं, अगर उनके उत्तर संतोषजनक नहीं मिले, तो और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

डीजीपी और एसपी पर बनाई जांच कमेटी

हिमाचल पुलिस के डीजीपी डाक्टर अतुल वर्मा और एसपी शिमला संजीव गांधी के कंडक्ट की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम और प्रधान सचिव लॉ को कमेटी में लिया गया है। इन दोनों अधिकारियों की ओर से आने वाले कारण बताओ नोटिस के जवाब की समीक्षा भी यह कमेटी करेगी।

: *आज शरची गांव पहुंचेगी सरकार, CM सुनेंगे समस्याएं, विकास परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास* 

सीएम सुक्खू सुनेंगे समस्याएं, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत पडऩे वाले दुर्गम गांव शरची में सरकार पहुंचेगी। बुधवार को यहां पर ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बंजार विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। यह दौरा विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास और जनसंपर्क को समर्पित रहेगा। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। स्थानीय जनता में उनके स्वागत को लेकर उत्साह का माहौल है। इस दौरान मुख्यमंत्री यहां पर एक रात गांव में रखेंगे और यहां पर लोगों की जन समस्याओं को सुना जाएगा। इसी के साथ यहां पर ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे और उन्हें तुरंत मौके पर हाल भी करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री शाईरोपा में जनसभा को संबोधित करेंगे और यहां पर करीब 70 करोड़ रुपए के उद्घाटन किए जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री इससे पहले जनजातीय क्षेत्र पांगी का भी दौरा कर चुके हैं। अब पहली बार कोई मुख्यमंत्री बंजार क्षेत्र के इस दुर्गम इलाके आएगा। एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां ने बताया कि पहली बार मुख्यमंत्री शरची गांव में आएंगे। आज से पहले कोई भी मुख्यमंत्री इस दुर्गम गांव में नहीं पहुंचा है।

कुछ ऐसा है मुख्यमंत्री के दौरे का शेड्यूल

मुख्यमंत्री का प्रस्थान प्रात: 11:10 बजे ओकओवर शिमला से होगा और वह 11:25 बजे अन्नाडेल हेलिपैड शिमला पहुंचेंगे। इसके बाद 11:30 बजे वह हेलिकॉप्टर द्वारा बंजार के धमेउली हेलिपैड के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे वहां पहुंचेंगे। धमेउली से वह सडक़ मार्ग द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बंजार पहुंचेंगे। इसके बाद वह 12:35 बजे सडक़ मार्ग से ग्रेट हिमालयन नेचर पार्क देहुरी के लिए प्रस्थान करेंगे और 12:45 बजे वहां पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर 20 बजे वह देहुरी से शाईरोपा स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे और 2:05 बजे पहुंचेंगे। यहां आमजन से भेंट व संवाद के साथ दोपहर का भोजन भी प्रस्तावित है। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री 4:45 बजे शाईरोपा से सडक़ मार्ग द्वारा शरची के लिए रवाना होंगे।

: *TGT Bharti : लंबे इंतजार के बाद टीजीटी के 937 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से होंगे ऑनलाइन आवेदन* ** 

राज्य चयन आयोग से कमीशन भर्ती शुरू, 30 मई से ऑनलाइन होंगे आवेदन

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राज्य चयन आयोग हमीरपुर से कमीशन की भर्तियां शुरू हो गई हैं। राज्य चयन आयोग ने सबसे पहले टीजीटी के 937 पदों को विज्ञापित किया है। इसमें आट्र्स के 425, नॉन मेडिकल के 343 और मेडिकल के 169 पद हैं। इनके लिए आवेदन करने के लिए 30 में 2025 से तीन जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन विंडो खुलेगी। यह भर्ती राज्य सरकार के नए भर्ती नियमों और कार्मिक विभाग की नई नीति के तहत होगी। राज्य चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इन पदों को अपलोड कर दिया है, इसलिए वेबसाइट से आवेदन करने संबंधी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी भी ली जा सकती है। टीजीटी के बाद राज्य चयन आयोग जेबीटी के पदों को विज्ञापित करेगा।

इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग के समय के लंबित पदों को लेकर फैसला होगा। टीजीटी भर्ती के लिए भी आवेदन आने के बाद हालांकि अभी कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने के लिए सी डेक जैसी एजेंसी के साथ एमओयू होने जा रहा है। यह भर्ती नई प्रक्रिया के तहत ही होगी। राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पेपर लीक का मामला कर्मचारी चयन आयोग में आया था और उसके बाद आयोग को भंग कर दिया गया था। फिर नए सिरे से राज्य चयन आयोग का गठन हुआ और अब नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने के बाद भर्ती की प्रक्रिया पहली बार शुरू हो रही है।

सस्पेंड टीचर्स की सुनवाई पूरी, जजमेंट रिजर्व

शिमला में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक शिक्षकों को सस्पेंड करने के बाद कोर्ट के निर्देश पर शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने अपने कार्यालय में उनकी सुनवाई की है। एक-एक करके आठ शिक्षकों को इस पर्सनल हियरिंग के लिए बुलाया गया। इसके बाद शिक्षा सचिव ने 31 में तक अपनी जजमेंट रिजर्व कर ली है। इस सुनवाई पर आने वाले आदेशों की प्रति हाईकोर्ट में भी जमा होनी है।

: *Arts स्ट्रीम के छात्रों के लिए ढेरों विकल्प : आप 12वीं के बाद इन Courses में ले सकते हैं एडमीशन* 

आट्र्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए वर्तमान समय में ऑप्शन की भरमार है। आप 12वीं आट्र्स से करने के बाद बीए, बीए एलएलबी, बीए बीएड व बीएड बीएलएड सहित विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेकर पैसे के साथ प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं…

12वीं कक्षा पास करने के साथ ही छात्रों के मन में पहला ख्याल आता है कि आगे किस क्षेत्र में करियर का निर्माण किया जाए। उसमें भी अगर अपने 12वीं आट्र्स स्ट्रीम में उत्तीर्ण किया है, तो समझा जाता है कि आप पढ़ाई में कमजोर हैं और इस क्षेत्र में आपके करियर के ऑप्शन सीमित हैं, लेकिन बदलते परिदृश्य में यह धारणा बदल चुकी है। आट्र्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के पास अब साइंस और कॉमर्स के मुकाबले बेहतर करियर ऑप्शन उपलब्ध हैं। 12वीं आट्र्स से करने के बाद छात्रों के लिए सबसे पहले कदम होता है कि किस कोर्स का चुनाव किया जाए, जिससे उनको आगे चलकर रोजगार के लिए भटकना न पड़े। मौजूदा समय में कुछ कोर्स ऐसे हैं जिनको करने के बाद छात्र सरकारी एवं निजी दोनों ही क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के लिए पात्रता हासिल कर लेते हैं। आट्र्स की पढ़ाई करने से कानून, पत्रकारिता और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में संभावनाओं के द्वार खुलते हैं।

बीए : आट्र्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए यह एक पसंदीदा कोर्स होता है। बैचलर ऑफ आट्र्स (बीए) तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम है। यह कोर्स आट्र्स के विभिन्न सब्जेक्ट को लेकर किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास विभिन्न सरकारी नौकरियों में भाग लेने के लिए दरवाजे खुल जाते हैं। इसके अलावा आप बीए करके क्रिएटिव राइटर, ब्लॉगर टीचर, लेखक आदि बन सकते हैं। इन सबके अलावा आप यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करके आईएएस आदि भी बन सकते हैं। बीए करने के बाद आप स्पेशलाइजेशन के लिए एमए/ एमबीए/ बीएड/ डीएलएड आदि भी कर सकते हैं।

बीए-एलएलबी : आट्र्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए बीए-एलएलबी एक अच्छा करियर विकल्प है। यह पांच वर्षीय कोर्स है, जिसको करके आप एक प्रसिद्ध लॉयर के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। उच्च शिक्षा के लिए आप बीए-एलएलबी के बाद एलएलएम भी कर सकते हैं। इन कोर्स को करने के बाद आप क्रिमिनल लॉयर, इनकम टैक्स लॉयर, कंसल्टेंट, प्रॉपर्टी लॉयर, बैंकिंग लॉयर व फैमिली लॉयर आदि बन सकते हैं। अनुभव के साथ आपको इस क्षेत्र में पैसे के साथ प्रसिद्धि भी प्राप्त होती जाती है।

बीए बीएड/बीएससी बीएड या बीएलएड : नई शिक्षा नीति के तहत सत्र अब चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड प्रोग्राम्स को हरी झंडी मिल गई है। यह कोर्स 12वीं के बाद ही किए जा सकते हैं। इसके साथ ही आप 12वीं के बाद बीएलएड कोर्स भी कर सकते हैं। इन सभी कोर्सेज की अवधि चार वर्ष की होगी। इन कोर्सेज को करने के बाद आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं। शिक्षक को हमारे देश में उच्च स्थान प्रदान किया गया है। इस प्रकार आप शिक्षक बनकर अच्छे वेतन के साथ-साथ प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ अन्य कोर्सेज, जो आपके लिए साबित होंगे वरदान : इन प्रमुख कोर्स के अलावा भी बहुत से ऐसे कोर्सेज आट्र्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं, जो उनको बेहतर नौकरी दिलाने में सहायक होंगे। यह कोर्स करके आप पैसा और नाम दोनों ही कमा सकते हैं। इनमें से इवेंट मैनेजमेंट, ग्राफिक्स डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, फाइन आट्र्स, पत्रकारिता, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, बीबीए, टूर एंड ट्रैवल्स, बैचलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस कुछ प्रमुख कोर्सेज हैं, जिनमें छात्र सफल करियर की नींव रख सकते हैं।

इन क्षेत्रों में करियर के शानदार अवसर

होटल मैनेजमेंट

आट्र्स की पढ़ाई करने वाले स्नातकों के लिए हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में करियर कर अपार संभावनाएं हैं। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में होटल, रेस्तरां तथा पर्यटन से संबंधित दूसरे व्यवसायों का प्रबंधन करना भी शामिल है। बेहतर संवाद कौशल के साथ-साथ ग्राहक सेवा और लीडरशिप में सक्षम लोग होटल मैनेजमेंट में करियर पर विचार कर सकते हैं। इस क्षेत्र में ट्रैवल कंसल्टेंट, होटल मैनेजर, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, कंसीयज मैनेजर और इसी तरह के कई अन्य पदों पर काम किया जा सकता है।

कोर्स

– बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट

– मास्टर्स ऑफ होटल मैनेजमेंट

– डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट

पत्रकारिता और जनसंचार

पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में करियर में अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए समाचार रिपोर्टिंग, संपादन और कंटेंट तैयार करना शामिल है। आप लेखन एवं संचार के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से अपनी बात कहने में सक्षम हैं, तो पत्रकारिता में करियर आपके लिए हो सकता है। अपनी योग्यताओं के आधार पर आप प्रिंट, ब्रॉडकास्ट या डिजिटल मीडिया में काम कर सकते हैं।

कोर्स

– बैचलर ऑफ आट्र्स इन जर्नलिज्म

– बैचलर ऑफ आट्र्स इन मास मीडिया

– मास्टर्स ऑफ जर्नलिज्म एंड मास मीडिया

– डिप्लोमा इन मीडिया स्टडीज

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

अगर आप में विश्लेषण करने, प्रबंधन करने और नेतृत्व करने का कौशल मौजूद है, तो आप बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए 12वीं कक्षा के बाद बीबीए की डिग्री हासिल करना आवश्यक है। आप बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में टेक्निकल एनालिस्ट, ब्रांड मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर और ऑपरेशंस एनालिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।

कोर्स

– बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

– मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

– डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

शिक्षण

अगर आपका संवाद कौशल बेहतर है, साथ ही आप में हर चीज पर अच्छी तरह सोच-विचार करने की क्षमता और ज्ञान देने का जुनून है, तो शिक्षण आपके लिए करियर का सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है।

कोर्स

बैचलर ऑफ एजुकेशन

मास्टर्स ऑफ एजुकेशन

फैशन डिजाइनिंग

अगर आपके भीतर रचनात्मक कौशल है और स्टाइल के लिए जुनून है, तो आप फैशन में अपना करियर बना सकते हैं। फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने से देश-विदेश के फैशन बाजार में काम करने की असीमित संभावनाएं हैं।

कोर्स

बैचलर ऑफ डिज़ाइन

बैचलर ऑफ आट्र्स इन फैशन डिजाइन

डिप्लोमा इन टैक्सटाइल डिजाइन

ग्राफिक डिजाइनिंग

आट्र्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग भी एक आशाजनक क्षेत्र है। लगातार बदलते ट्रेंड और ग्राहकों की ओर से खर्च में बढ़ोतरी को देखते हुए ग्राफिक डिजाइनरों की जरूरत होगी।

कोर्स

बैचलर ऑफ डिजाइन

मास्टर्स ऑफ डिजाइन

ग्राफिक डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स

: *पालमपुर भू-विवाद ने खोली राजस्व विभाग की पोल, 20 परिवारों को पता ही नहीं चला कौन बेच गया उनकी जमीन* 

20 परिवारों को पता ही नहीं चला कब-कौन बेच गया उनकी जमीन, महंगे वाहनों के फर्जी पंजीकरण के बाद दूसरा सबसे बड़ा फ्रॉड

जमीन के मालिकों के पैर के नीचे से जमीन कैसे खिसकाई जा सकती है, भू घोटाले कैसे किए जा सकते हैं, रातों-रात जाली दस्तावेजों से जमीन कैसे बेची जा सकती है, राजस्व विभाग से सांठगांठ कैसे की जा सकती है, अगर किसी को जानना-सीखना हो तो पालमपुर उपमंडल से बढिय़ा कोई जगह नहीं है। 20 परिवारों को रातोंरात बेदखल करने के बाद पालमपुर का भू राजस्व विभाग एक बाद फिर चर्चा में है। यहां के बूनरी पटवार सर्किल के बनूरी खास में 1946 से गैर मौरूसी काबिज 20 परिवारों को 1972 में नए भू-काश्तकारी अधिनियम के तहत जमीन पर कब्जा हासिल हुआ।

इन परिवारों ने वहां घरबार बना कर गुजर बसर शुरू किया और अब तीसरी पीढ़ी रह रही है पर कुछ दिन पहले उनके पांव के नीचे से वह लगभग 100 कनाल जमीन रातोंरात खिसक गई। सूत्रों के साथ अब तो रिकार्ड भी दावा करने लग पड़ा है कि भू-मालिकों को बेदखल करने के लिए टेढ़े-मेढ़े भू-राजस्व कानून के साथ-साथ जाली दस्तावेजों का सहारा लिया गया है। 40 के दशक में यहां रही एक एनआरआई महिला के जाली मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा दाखिल खारिज (म्यूटेशन) न होने की त्रुटि का दुरुपयोग किया गया है। जमीन से बेदखल होने वालों में एक वार विडो भी है।

भूमि पर स्टे, कार्रवाई जारी

पालमपुर के तहसीलदार साजन बग्गा ने बताया कि यह जमीन का मामला नायब तहसीलदार की कोर्ट में करेक्शन के लिए लगा था। मामले के डिसाइड होने के बाद इसके उत्तराधिकारियों ने कुछ जमीन बेच दी थी। यह मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। अब इस भूमि के बेचने पर स्टे लगा हुआ है। इस मामले की जांच अभी चल रही है।

महंगी गाडिय़ों के फर्जी पंजीकरण भी चर्चा में

पालमपुर मिनी सचिवालय इससे पहले महंगी गाडिय़ों के फर्जी पंजीकरण को लेकर भी काफी चर्चा में रहा है। आए दिन नए-नए कारनामे सामने आने से लोगों ने कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना शुरू कर दिए है। ऐसे में लोगों का मिनी सचिवालय विश्वास उठना शुरू हो गया हे।

एसडीएम करेंगे मामले की जांच

इस जमीन की रजिस्ट्री जनवरी 2025 में हुई थी। यह जमीन की रजिस्ट्री कैसे हुई अभी यह मामला जांच के विषय के साथ एक पहेली बना हुआ है। पीडि़तों द्वारा एसडीएम कोर्ट में इसकी अपील की गई है। पीडि़त परिवार के लोग विधायक आशीष बुटेल से मिले तथा उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। विधायक ने इस मामले में सख्त जांच के निर्देश दिए है। इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने एसडीएम पालमपुर को इस मामले की त्वरित जांच करने को कहा।

जमीन की रजिस्ट्री पर उठे सवाल

पालमपुर के एक मुहाल के लगभग 20 परिवारों की भूमि की रजिस्ट्री को लेकर यह विवाद पैदा हुआ है। यह परिवार पिछले कई दशकों से इस जमीन पर रह रहे थे, लेकिन अचानक ही इस जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम हो गई है। इसमें से कुछ कनाल जमीन बेच दी गई। हालांकि यह जमीन किसकी है। यह जांच के बाद साफ होने की उम्मीद जताई गई है, लेकिन इस भूमि की रजिस्ट्री को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं।

: *कांग्रेस ने शुरू की जयहिंद सभा की तैयारियां, CM ने दिए जरूरी निर्देश, अजय माकन-रजनी पाटिल होंगे शामिल* 

himachal congress

मुख्यमंत्री ने दिए जरूरी निर्देश; पीटरहॉफ में कार्यक्रम, अजय माकन-रजनी पाटिल होंगे शामिल 

कांग्रेस पार्टी ने 30 मई को शिमला के पीटरहॉफ में होने जा रही जयहिंद सभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओकओवर में नेताओं के साथ मंत्रणा की और उन्हें निर्देश दिए। इसके बाद विधायक केवल सिंह पठानिया, हिमुडा उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट व हरि कृष्ण हिमराल ने सभा स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं को अंजाम देना शुरू किया। इस सभा में दिल्ली से विशेष रूप से वरिष्ठ नेता अजय माकन, प्रभारी रजनी पाटिल व दो अन्य सह प्रभारी आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में पार्टी ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी में है। यहां करीब दो हजार लोगों की क्षमता है और इतनी भीड़ कांग्रेस यहां जुटाएगी।

प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन के अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित सभी मंत्री, विधायक और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। हर विसक्षेत्र से पूर्व सैनिक शिमला आएंगे। इसके लिए कमेटी का गठन किया है, जिसमें कार्यक्रम की जिम्मेदारी उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया को सौंपी गई है। बैठक के बाद कांग्रेस की टीम पीटरहॉफ पहुंची व कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया।

पूर्व सैनिकों-शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सेना के सम्मान में कांग्रेस देश के कई स्थानों पर जय हिंद सभा का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। 30 मई को शिमला के पीटरहाफ में सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश की सेनाओं के पराक्रम और उनके शौर्य व सम्मान के प्रति कांग्रेस देशभर में जय हिंद सभा का आयोजन कर रही है। प्रतिभा सिंह ने पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से इस सभा में शामिल होने का आग्रह किया है।

: *Kangra : 15 ABVP कार्यकर्ताओं पर दर्ज करवाई एफआईआर, यह है मामला* 

शिक्षा बोर्ड कार्यालय में की थी तोडफ़ोड़, कर्मियों से धक्कामुक्की का आरोप

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में सोमवार को जमा दो रिजल्ट में त्रुटि व सभी परीक्षाओं में बढ़ाई गई फीस के संबंध में हुए धरने के दौरान आंदोलन के चलते छात्र संघ के 14 युवाओं के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में पुलिस को दी अपनी शिकायत में हिसंक धरना-प्रदर्शन, बोर्ड कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, धक्कामुक्की व शिक्षा बोर्ड परिसर में तोडफ़ोड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर युवाओं के खिलाफ मामला कर लिया है। एबीवीपी ने छात्रों पर दबाव बनाने की बात कहते हुए राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दे दी है। अब एनएसयूआई भी कूद पड़ी है और उन्होंने एबीवीपी के उग्र आंदोलन को गलत बताया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में सोमवार को एक छात्र संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद बोर्ड प्रबंधन द्वारा धरने में मौजूद विद्यार्थयों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। यह एफआईआर मौके पर रिकार्ड वीडियो के आधार पर दर्ज करवाई गई है। बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मुख्य गेट को जबरदस्ती क्षति पहुंचाई गई। इस दौरान गेट पर तैनात कर्मचारियों को चोटें आई और बोर्ड स्टाफ के साथ अभद्रता भी की गई। पुलिस थाना धर्मशाला के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा बनाए गए मामले के वीडियो के आधार पर 15 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को चेताया

प्रदेश सह-मंत्री अभिनव चौधरी ने बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान बोर्ड सचिव के इशारे पर गेट बंद कर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को रोका गया, जिसमें कुछ कार्यकर्ता घायल भी हुए। इसके बावजूद शिक्षा बोर्ड द्वारा कार्यकर्ताओं पर झूठी एफआईआर का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में सभी मांगें नहीं मानी गई, तो प्रदेशभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा बोर्ड की होगी।

छात्र राजनीति में गिरावट चिंताजनक

शिक्षा बोर्ड में धरने में जो दृश्य सामने आए, वह छात्र राजनीति की गिरती मर्यादा को दर्शाते हैं। जिस प्रकार से कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा बोर्ड सचिव जो कि एक सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया, वह निंदनीय है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव निखिल जमवाल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि छात्रों की राजनीति इस स्तर तक गिर गई है जहां सम्मानित अधिकारियों का भी अपमान किया जा रहा है।

: *Himachal Weather: दो जून तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज इन चार जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी* 

Himachal Weather:

चीफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश में दो जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होगी। बुधवार को राज्य के चार जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है, जिससे बागबानी पर असर पडऩा तय है। मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में बुधवार को गर्जन के साथ भारी बारिश, आंधी व ओलावृष्टि बताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट आया है। 29 व 30 मई को भी प्रदेश में बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मगर इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

31 मई से दो जून के बीच राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश, आंधी व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान भी मौसम साफ बना रहा। रिकागंपिओ व बजौरा में तूफान चलने की सूचना है। बुधवार को मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि होगी। राज्य में 2 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। 31 मई से दो जून के बीच अनेक स्थानों पर बारिश होगी।

अधिकतम तापमान

शिमला 24.2, सुंदरनगर 34.4, भुंतर 35.6, कल्पा 25.6, धर्मशाला 28.0, ऊना 39.0, नाहन 31.4, केलांग 18.2, सोलन 29.6, मनाली 28.6,कांगड़ा 33.0, मंडी 34.0,बिलासपुर 36.0 व हमीरपुर 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

: *Solar Model Village : हिमाचल का पहला सोलर मॉडल विलेज बना इंदौरा का यह गांव* 

कांगड़ा जिला के 43 प्रतिभागी गांवों में से चयन, हरित उर्जा के विकास के लिए मिलेगी एक करोड़ ग्रांट

कांगड़ा जिला के इंदौरा का राजा खास गांव सबसे ज्यादा सोलर इंस्टॉलेशन कर हिमाचल प्रदेश का पहला सौलर मॉडल विलेज बन गया है। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि गांव को सौर ऊर्जा के लिए एक करोड़ रुपए की विशेष ग्रांट दी जाएगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कांगड़ा जिला के 43 गांवों में प्रतियोगिता हुई। छह महीने की इस कंपीटीशन में राजा खास गांव ने सबसे ज्यादा सोलर इंस्टॉलेशन कर पहला स्थान हासिल किया। अब ‘मॉडल सोलर विलेज कार्यान्वयन एजेंसी’ गांव को विकसित करेगी। एजेंसी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगी।

इसके बाद गांव को चरणबद्ध तरीके से सोलर पावर्ड बनाया जाएगा। सरकार द्वारा नामित ‘मॉडल सोलर विलेज कार्यान्वयन एजेंसी’ गांव को सोलर पावर्ड विलेज में बदलने के लिए एक डीपीआर विकसित कर उस पर काम करेगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जिला कांगड़ा में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा एवं डीएलसीसी के सदस्य सचिव रमेश ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन ‘हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सीमित’ द्वारा किया जा रहा है।

बैठक में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सीमित की ओर से वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास ठाकुर, विशाल ठाकुर तथा कुलबीर सहित विभिन्न हिम उर्जा के जेई गोपाल उपस्थित थे।

: *Tariff War जारी रहा, तो चीन में आएगी बेरोजगारी, मंदी की चपेट में आएगी इकॉनोमी* 

ट्रंप न पिघले; तो मचेगा हाहाकार, 90 लाख नौकरियां जाने का खतरा, मंदी की चपेट में आएगी इकॉनोमी

अमरीका और चीन के बीच टैरिफ वॉर डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से ही जारी है। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तरफ से चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाए जाने से ड्रैगन को करारा झटका लगने वाला है। खासतौर पर उसके यहां बेरोजगारी में तेज इजाफा हो सकती है और दशकों से ग्रोथ में चल रही इकॉनोमी मंदी की चपेट में आ सकती है। एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि यदि टैरिफ वॉर ऐसे ही जारी रहा, तो चीन में 90 लाख नौकरियां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में छिन सकती हैं। इसके अलावा चीन में प्रॉपर्टी ग्रोथ भी पहले से काफी डाउन है। चीन में पहले ही बेरोजगारी की दर दोहरे अंकों में जा चुकी है। यूनिवर्सिटी और कालेजों से निकलने वाले नए ग्रैजुएट्स को नौकरी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। इस तरह चीन में पहले से ही लाखों लोग बेरोजगारी के दलदल में हैं और अमरीका से टैरिफ वॉर इस संकट को और बढ़ा सकता है।

दरअसल चीन में अकेले 100 मिलियन नौकरियां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ही हैं। इसी महीने चीन और अमरीकी अधिकारियों के बीच सहमति बनी है कि अस्थायी तौर पर टैरिफ को कम कर दिया जाए। इसकी वजह है कि दोनों देश ही ऑल आउट ट्रेड वॉर में नहीं जाना चाहते। इससे दोनों की ही इकॉनोमी के मंदी में आने की आशंका है। इन्वेस्टमेंट बैंक नैटिक्सिस की एक रिपोर्ट के अनुसार यदि अमरीका की ओर से लागू टैरिफ ऐसे ही लागू रहे, तो फिर चीन की ओर से अमरीका को किया जाने वाला निर्यात आधा हो सकता है। ऐसी स्थिति में छह मिलियन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की नौकरियां छिन सकती हैं। यही नहीं यदि टैरिफ वॉर तेज हुआ और यह ट्रेड वॉर में तबदील हुआ तो फिर नौकरियां छिनने आंकड़ा नौ मिलियन यानी 90 लाख तक जाने की आशंका है।

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, जाएंगी 1.6 करोड़ नौकरियां

बता दें कि बीते महीने ही गोल्डमैन सैक्स की भी एक रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया था कि चीन में अमरीकी फैसलों के चलते 1.6 करोड़ नौकरियां छिन सकती हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि यदि चीन और अमरीका के बीच ऐसे ही संघर्ष बना रहा तो फिर लेबर मार्केट में दबाव होगा। ऐसी स्थिति नौकरियों के लिए संकट पैदा करेगी। खासतौर पर मैन्युफैक्टरिंग और रिटेल सेक्टर में यह संकट अधिक होगा।

: *चीन ने कर्ज के जाल में फंसाए 75 देश, अब अरबों डॉलर लौटाने का दबाव बना रहा ड्रैगन, रिपोर्ट में खुलास* 

चीन गरीब देशों को कैसे अपने कर्ज के जाल में फंसाता है, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन ने गरीब और कमजोर देशों को इतना कर्ज दे दिया है कि वे अब कर्ज चुकाने का भारी दबाव झेल रहे हैं। दुनिया के 75 सबसे गरीब देश चीन के कर्ज तले दबे हैं और उन्हें इस साल कर्ज की किस्त के रूप में 22 अरब डॉलर का कर्ज चीन को चुकाना है। ऑस्ट्रेलियाई विदेश नीति थिंकटैंक लोवी इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को एक विश्लेषण प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया कि इस साल 75 गरीब देशों को चीन को रिकॉर्ड कर्ज की किस्त चुकानी है। लोवी के कैलकुलेशन के मुताबिक, दुनिया के 75 सबसे गरीब देशों को चीन ने 35 अरब डॉलर का कर्ज दे रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में और इस दशक के आने वाले समय में, चीन विकासशील देशों के लिए बैंकर के मुकाबले कर्ज वसूलने वाला ज्यादा रहेगा।

75 गरीब देशों को यह कर्ज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’(बीआरआई) के तहत जारी किए गए थे। इसके तहत चीन गरीब और विकासशील देशों में स्कूल, पुल और अस्पताल से लेकर सडक़, शिपिंंग और हवाई अड्डा के निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर कर्ज दे रहा है। चीन अधिक ब्याज पर गरीब देशों को कर्ज देकर उन्हें कर्ज के जाल में फंसा रहा है और फिर वहां अपनी रणनीतिक मौजूदगी मजबूत करने की चाल चल रहा है। कर्ज देने की होड़ की वजह से ही चीन आज दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदाता बन गया है। 2016 में चीन का कुल कर्ज बढक़र 50 अरब डॉलर से अधिक हो गया था, जो कि सभी पश्चिमी कर्जदाताओं को संयुक्त कर्ज से ज्यादा है।

दबाव में जरूरी मुद्दों पर फोकस नहीं

गरीब देशों पर अधिक ब्याज के साथ चीनी कर्ज चुकाने का दबाव उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में खर्च को भी प्रभावित कर रहा है और ये देश कर्ज चुकाने के दबाव में जरूरी मुद्दों पर फोकस नहीं कर पा रहे। चीन ने कर्ज देना ठीक उसी समय पर बंद कर दिया, जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। देश जब पहले से ही गंभीर आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं, चीन ने उनसे कर्ज वसूलना शुरू कर दिया है।

: *Asian Athletics : गुलवीर सिंह एशिया के नए चैंपियन, 10 हजार मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण* 

सर्विन सेबेस्टियन को 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक

गुमी (दक्षिण कोरिया)। भारतीय एथलीटों ने मंगलवार को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते। दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित चैंपियनिशप में भारतीय धावक गुलवीर ङ्क्षसह ने पुरुषों की 10 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता और सर्विन सेबेस्टियन ने 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में अन्नू रानी चौथे स्थान पर रहने के बाद 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पोडियम स्थान से चूक गईं।

पुरुषों की तीन हजार मीटर, पांच हजार मीटर और 10 हजार मीटर में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक गुलवीर ने गुमी में 10 हजार मीटर स्पर्धा 28:38.63 का समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, जापान के मेबुकी सुजुकी ने (28:43.84) समय के साथ रजत और बहरीन के अल्बर्ट किबिची रोप ने (28:46.82) समय के साथ कांस्य पदक जीता।

: *IPL 2025 : आरसीबी क्वॉलिफायर-1 में, पंजाब से टक्कर* 

आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलंजर्स बंगलुरु लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वॉलिफायर-1 में पहुंच गई। अब गुरुवार को बंगलुरु क्वॉलिफायर-1 में पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी। मंगलवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चुना। लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 227 रन बनाए। लखनऊ के लिए ऋषभ पंत ने गेंदों पर नाबाद 118 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए। वह आईपीएल में लखनऊ के मैदान पर शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बन गए।

पंत ने मिचेल मार्श (67 रन) के साथ 152 रन की पार्टनरशिप की। मिशेल मार्श ने 67 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलुरु ने 18.4 ओवर में 230/4 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। बंगलुरु के लिए कोहली ने (54), मयंक ने (41*), जितेश ने (85*) रन की पारी खेली।

: *Bank Job: इंडियन ओवरसीज बैंक में 400 वैकेंसी, इस डेट तक मौका, ऐसे करें अप्लाई* 

इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर वैकेंसी जारी की गई है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। लोकल बैंक ऑफिसर के पद के लिए देश के विभिन्न राज्यों में भर्तियां की जाएंगी। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लोकल बैंक ऑफिसर के इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 31 मई तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 400 रिक्तियों को भरा जाएगा। बैंक अपनी आवश्यकता अनुसार वैकेंसी की संख्या घटा या बढ़ा सकता है।

आयुसीमा : इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए (1 मई 2025 को ध्यान में रखते हुए)। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को आयुसीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क : इंडियन ओवरसीज बैंक (लोकल बैंक ऑफिसर) पर अप्लाई करने के लिए 175 रुपए के शुल्क का भुगतान एससी, एसटी, पीएच (दिव्यांग) वर्ग को करना होगा। वहीं, जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों के लिए 850 रुपए का शुल्क तय किया गया है।

शैक्षिक योग्यता : इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है।

ऐसे करें अप्लाई

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद लोकल बैंक ऑफिसर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। अब अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

फॉर्म सबमिट करें। भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन परीक्षा होगी व लेग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट होगा। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें लेंग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जो दोनों टेस्ट में हो जाएंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि के लिए सेवा देने के लिए 2,00,000/- (दो लाख रुपए) का बॉन्ड भरना होगा।

: *Baira Siul Hydropower Project : बैरा स्यूल प्रोजेक्ट नियंत्रण में लेने पर रोक चार हफ्ते बढ़ी* 

Himachal High Court :

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने बढ़ाई अंतरिम राहत

केंद्र और राज्य सरकार ने दाखिल नहीं किया जवाब

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा 180 मेगावाट के बैरा स्यूल हाइड्रो पावर परियोजना को अपने नियंत्रण में लेने के कदम पर लगाई रोक चार सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने एनएचपीसी की याचिका की सुनवाई के पश्चात यह आदेश जारी किए। इस मामले में हाई कोर्ट ने 22 अप्रैल को एनएचपीसी को अंतरिम राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के फैसले पर अमल करने पर रोक लगाई थी। राज्य और केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय भी दिया गया था। दोनों सरकारें अपना जवाब दायर नहीं कर सकीं, इसलिए कोर्ट ने अंतरिम राहत का समय बढ़ाने के आदेश जारी किए। इस परियोजना का संचालन वर्तमान में राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएचपीसी) द्वारा किया जा रहा है। याचिका में राज्य सरकार द्वारा परियोजना को पुन: प्राप्त करने के प्रयास को चुनौती दी गई है।

कोर्ट ने बैरा स्यूल हाइड्रोइलेक्ट्रिक 180 मेगावाट परियोजना के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश पारित किए हैं। अदालत के आदेश में कहा गया है कि विवादित परियोजना के संबंध में दिनांक 26 मार्च, 2025 का संचार और मंत्रिमंडल का निर्णय अगले आदेश तक प्रभावी नहीं होगा। 1980-81 में शुरू हुई बैरा स्यूल परियोजना को मूल रूप से प्रारंभिक समझौते की शर्तों के अनुसार 40 वर्षों के संचालन के बाद राज्य सरकार को वापस सौंप दिया जाना था। इस अवधि के पूरा होने के बाद, राज्य सरकार ने परियोजना पर नियंत्रण हासिल करने के लिए कदम उठाए। हालांकि, एनएचपीसी ने इस कदम का विरोध किया है और अगस्त 2021 में संयंत्र का आधुनिकीकरण करने के आधार पर स्थायी स्वामित्व का दावा किया है।

: *आधी मैन पावर में भी किया बढिय़ा काम* 

शिक्षा बोर्ड संघ ने आम बैठक में रखी बात, 650 के मुकाबले 300 कर्मी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में 650 पद स्वीकृत हैं, जबकि मौजूदा समय में मात्र 300 ही अधिकारी-कर्मचारी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जमा दो के अंग्रेजी विषय के गलत परिणाम जारी होने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड संघ ने आम बैठक कर कहा कि बोर्ड की ओर से हुई मानवीय भूल को तुरंत सुधारा गया है, अब इस विषय में राजनीति नहीं की जानी चाहिए। स्कूल शिक्षा बोर्ड संघ ने आम सभा कर अपनी बातें रखी हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ ने मंगलवार को बोर्ड परिसर में आम सभा का आयोजन किया। इस आम सभा की अध्यक्षता संघ के प्रधान सुनील शर्मा ने की। इस अवसर पर उनके साथ महासचिव अंकुश सहित अन्य सदस्य व बोर्ड के कर्मचारी मौजूद रहे। आमसभा के दौरान उन्होंने सोमवार को छात्र संघ के बोर्ड कार्यालय में जबरन घुसने, बोर्ड सचिव सहित अन्य कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार की निंदा की।

संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि आमसभा के दौरान फैसला लिया गया है कि छात्र संघ की ओर से किए गए दुव्र्यवहार की शिकायत जिलाधीश कांगड़ा को ज्ञापन कर की जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड में मौजूदा समय में आधे से भी कम कर्मचारी दिन-रात छात्र हित में कार्य करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड के कर्मचारियों की ही मेहनत का नतीजा है कि आज रिकार्ड समय में दसवीं-जमा दो कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। उन्होंने सरकार व बोर्ड से मांग की है कि यदि कर्मियों से जाने-अनजाने में कोई त्रुटि हुई है तो उसे सहानुभूतिपर्वूक देखा जाए और इस पर विचार किया जाए।

: *शांता कुमार की नसीहत, अच्छे काम के लिए प्रशंसा भी करें* 

सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना गलत

वरिष्ठतम भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि सरकार हो या विपक्ष, किसी भी पक्ष की अच्छी बातों और काम के लिए तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने यहां जारी एक बयान में निराशा जाहिर करते हुए कहा कि आज ऐसे अवगुण राजनीति में आ गए हैं कि सिर्फ विरोध के लिए ही विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके लंबे राजनीतिक जीवन में यह पहला मौका था कि उन्होंने टांडा अस्पताल और हिमाचल में बनी दवाइयों के संबंध में एक बहुत ही कड़वी और तलख टिप्पणी की थी।

उन्हें बहुत प्रसन्नता है कि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने उसके जबाव में और भी बढिय़ा और शानदार बात कही। जिस उद्धार हृदय से उन्होंने उनकी बात को स्वीकार किया है, वह उसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हिमाचल कांग्रेस की बहुत सी अच्छी बातों पर उनकी तरीफ भी की है। उन्होंने सभी नेताओं से निवेदन किया है कि एक-दूसरे की अच्छी बात पर तरीफ करने की कंजूसी न करे और किसी कमी पर विरोध करने के लिए केवल उद्धारता ही न दिखाएं।

: *12वीं के परिणाम के दोषियों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा मंत्री बोले, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं* 

शिक्षा मंत्री बोले, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम के दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंगलवार को शिमला सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम प्रकरण में जो अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे, नियमों के अनुसार उन पर कार्रवाई होगी। दरअसल जमा दो कक्षा के रिजल्ट में इंग्लिश के पेपर का यह मामला था। उन्होंने कहा कि जब यह प्रकरण हुआ था, तब उनका कांगड़ा का कार्यक्रम था। उन्होंने कहा कि मैंने स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव और चेयरमैन को आदेश दिए थे, बच्चों को न्याय मिलना चाहिए, जिसके बाद दो से तीन दिन में रिजल्ट दोबारा घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होंगे, उन पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में डिजिटलाइजेशन का प्रोसेस चला है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हमने विद्या समीक्षा केंद्र को फंक्शनल किया है। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के माध्यम से स्कूलों को वाई-फाई उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के कई पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि टीजीटी के 3800 के करीब बैचवाइस भर्ती शुरू की थी। इसके अलावा सीधी भर्ती के माध्यम से 3101 पोस्ट कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पास लंबित हैं।

: *मैहतपुर में भानजे ने मौसा पर किया जानलेवा हमला, दोनों आरोपी फरार, छानबीन में जुटी पुलिस* 

घर से बाहर ले जाकर पेट पर वार, पीजीआई में भर्ती, दोनों आरोपी फरार, छानबीन में जुटी पुलिस

मैहतपुर-बसदेहड़ा क्षेत्र में एक युवक ने अपने मौसा पर तेजधार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया है। पुलिस ने आरोपित दो युवकों के खिलाफ धारा 332 (सी), 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में चौता कलां (रूपनगर) हाल निवासी मैहतपुर बसदेहड़ा ने बताया कि 25 मई को रात के समय यह अपने किराए के मकान में थे। रात 11 बजे के करीब इसकी मौसी का बेटा अपने भाई के साथ आया था।

इस दौरान मौसी का बेटा इसके पिता को सीढिय़ों की तरफ ले गया और वहां दूसरे मौसी के लडक़े ने तेजधार हथियार से इसके पिता के पेट पर वार कर दिया। इसके बाद दोनों वहां से भाग निकले। इन्होंने अपने पिता को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इसके पिता को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

: *CM सुक्खू बोले- नर्स भर्ती में कोरोना वारियर्स को प्राथमिकता देगी सरकार* 

 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी शिमला व अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशिलिटी, चमियाणा के फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सा महाविद्यालय की आवश्यकताओं के अनुरूप राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के भीतर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 20 वर्षों से अधिक पुरानी मशीनों और उपकरणों को बदला जाएगा। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल चमियाणा व टांडा मेडिकल कॉलेज में दो माह के भीतर रोबोटिक सर्जरी की सुविधा को आरंभ कर दिया जाएगा। सभी मेडिकल कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से थ्री टेस्ला एमआरआई मशीनें भी स्थापित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कोई विशेष ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण मरीजों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार को प्राथमिकता दी है और मेडिकल टेक्नोलोजी पर 1350 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल बनाने को सरकार धन उपलब्ध करवाएगी और मरीजों के साथ-साथ स्टाफ के लिए भी पार्किंग सुविधा को सुदृढ़ किया जाएगा।

सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न खाली पदों को भरने का प्रयास कर रही है। राज्य सरकार डॉक्टरों के पदों को भर रही है और नर्सों की भर्ती में कोरोना महामारी के समय काम करने वाली नर्सों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ टेक्नीशियन की भर्ती भी की जा रही है। हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डॉक्टर-मरीज अनुपात तथा नर्स-मरीज अनुपात को सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि उन्हें काम के लिए बेहतर वातावरण मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के प्रीमियम स्वास्थ्य संस्थान मात्र रेफरल स्वास्थ्य संस्थान बनकर रह गए हैं, इसलिए इनमें व्यापक सुधार की आवश्यकता है। आईजीएमसी शिमला में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और आने वाले समय में इसे बेहतर बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए और प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने के कारण हिमाचल प्रदेश पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन राज्य सरकार इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मरीज हमेशा ठीक होने की उम्मीद लेकर अस्पताल आते हैं, ऐसे में अगर डॉक्टर अच्छे ढंग से उनसे बात करें तो उनकी तकलीफ कम हो जाएगी। डॉक्टरों को अपने व्यवहार में परिवर्तन करने की आवश्यकता है।

: *अध्यापक ने बेरहमी से पीटा नौवीं का छात्र, क्लास में मचा रहा था हल्ला* 

सिरमौर जिला के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 9वीं कक्षा के छात्र निखिल (13) पुत्र तारा चंद, वार्ड नंबर 2 अंबोया को शिक्षक ने मामूली शोर मचाने पर बेरहमी से पीट दिया। पीडि़त छात्र के बाजू और टांग पर चोट के गहरे निशान देखे गए हैं। यह घटना स्कूल में मंगलवार को हुई।

निखिल ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पिता तारा चंद ने थाना पुरुवाला में शिकायत दर्ज कराई। शिक्षक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है, जिसने हाल ही में स्कूल में ड्यूटी ज्वाइन की थी। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र नेगी ने बताया कि बच्चे के पिता द्वारा शिकायत के बाद उनके संज्ञान में यह मामला आया है। प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी ने बताया कि वह किसी आवश्यक बैठक के कारण फिलहाल स्कूल में उपस्थित नहीं है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र और उसके पिता को बुधवार को बुलाया है, ताकि मामले की जांच की जा सके। पिता तारा चंद ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की हिंसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर रोष है। वे चाहते हैं कि शिक्षक के खिलाफ उचित कदम उठाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जा सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला