आज शाम तक का मुख्य समाचार पत्र ✉ एक दिन बाद फिर यह बात अलग कर एक साथ मिलकर एक बार दर्ज किए
आईएएस नीरज कुमार सिंह ने की महाआरती, देशवासियों के स्वास्थ्य की मंगलकामना गणेश उत्सव की 11 दिवसीय भव्य आरती में शामिल हुए प्रशासनिक व कॉर्पोरेट जगत के दिग्गज अन्नत चौदस पर आजतक 24 न्यूज़ परिवार ने की महाआरती, आईएएस व अतिथियों की रही विशेष उपस्थिति
*ब्रेकिंग लीलापुर प्रतापगढ़*
*सचल प्रहरी पत्रकार वाणी*
*सूबे के योगी सरकार की लोटिया डुबाने में लगी लीलापुर पुलिस*
लीलापुर थाने पर तैनात रंगबाज दरोगा हरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल
*दें रहे है पीड़ित को 20 जूता मारने की धमकी*
*साथ में उपस्थित सिपाही ने महिला से मोबाइल भी छीना*
मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के हंड़ौर पूरे भोलानाथ का है। जहाँ राजेश पाण्डेय के यहां गए दरोगा जी ने भद्दी-भद्दी गालिया देते हुए, दिया *20 जूता मारने की धमकी*
क्षेत्र में चर्चाएं हो रही है कि दरोगा जी हमेशा गाली देकर ही बात करते है
*आखिर इतनी रंगबाजी और घूसखोरी क्यों हो रही है थाने पर*
क्या थाना प्रभारी से नहीं सभल रहा है थाना या चौकीदार से लेकर सिपाही, दरोगा तक सबका चलता है अपना-अपना राज।
: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 08 सितम्बर 2025*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात-महाराष्ट्र भाद्रपद)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 09:11 तक तत्पश्चात द्वितीया*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद रात्रि 08:02 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*
🌤️ *योग - धृति सुबह 06:30 तक तत्पश्चात शूल*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:57 से सुबह 09:30 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 06:25*
🌤️ *सूर्यास्त - 06:47*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रतिपदा का श्राद्ध,पंचक*
💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *श्राद्ध में पालने योग्य नियम* 🌷
➡ *07 सितम्बर 2025 रविवार से महालय श्राद्ध आरम्भ हो गया है ।*
🙏🏻 *श्रद्धा और मंत्र के मेल से पितरों की तृप्ति के निमित्त जो विधि होती है उसे 'श्राद्ध' कहते हैं।*
🙏🏻 *हमारे जिन संबंधियों का देहावसान हो गया है, जिनको दूसरा शरीर नहीं मिला है वे पितृलोक में अथवा इधर-उधर विचरण करते हैं, उनके लिए पिण्डदान किया जाता है।*
*बच्चों एवं संन्यासियों के लिए पिण्डदान नहीं किया जाता।*
🙏🏻 *विचारशील पुरुष को चाहिए कि जिस दिन श्राद्ध करना हो उससे एक दिन पूर्व ही संयमी, श्रेष्ठ ब्राह्मणों को निमंत्रण दे दे। परंतु श्राद्ध के दिन कोई अनिमंत्रित तपस्वी ब्राह्मण घर पर पधारें तो उन्हें भी भोजन कराना चाहिए।*
🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुर वाणी से कहना चाहिए कि 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'*
🙏🏻 *श्रद्धायुक्त व्यक्तियों द्वारा नाम और गोत्र का उच्चारण करके दिया हुआ अन्न पितृगण को वे जैसे आहार के योग्य होते हैं वैसा ही होकर मिलता है। (विष्णु पुराणः 3.16,16)*
🙏🏻 *श्राद्धकाल में शरीर, द्रव्य, स्त्री, भूमि, मन, मंत्र और ब्राह्मण- ये सात चीजें विशेष शुद्ध होनी चाहिए।*
🙏🏻 *श्राद्ध में तीन बातों को ध्यान में रखना चाहिएः शुद्धि, अक्रोध और अत्वरा (जल्दबाजी नही करना)।*
*श्राद्ध में मंत्र का बड़ा महत्त्व है। श्राद्ध में आपके द्वारा दी गयी वस्तु कितनी भी मूल्यवान क्यों न हो, लेकिन आपके द्वारा यदि मंत्र का उच्चारण ठीक न हो तो काम अस्त-व्यस्त हो जाता है। मंत्रोच्चारण शुद्ध होना चाहिए और जिसके निमित्त श्राद्ध करते हों उसके नाम का उच्चारण भी शुद्ध करना चाहिए।*
*जिनकी देहावसना-तिथि का पता नहीं है, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन करना चाहिए।*
🙏🏻 *हिन्दुओं में जब पत्नी संसार से जाती है तो पति को हाथ जोड़कर कहती हैः 'मुझसे कुछ अपराध हो गया हो तो क्षमा करना और मेरी सदगति के लिए आप प्रार्थना करना।' अगर पति जाता है तो हाथ जोड़ते हुए पत्नी से कहता हैः 'जाने-अनजाने में तेरे साथ मैंने कभी कठोर व्यवहार किया हो तो तू मुझे क्षमा कर देना और मेरी सदगति के लिए प्रार्थना करना।'*
🙏🏻 *हम एक दूसरे की सदगति के लिए जीते जी भी सोचते हैं, मरते समय भी सोचते हैं और मरने के बाद भी सोचते हैं।*
🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *श्राद्ध सम्बन्धी बातें* 🌷
➡ *श्राद्ध कर्म करते समय जो श्राद्ध का भोजन कराया जाता है, तो ११.३६ से १२.२४ तक उत्तम काल होता है l*
➡ *गया, पुष्कर, प्रयाग और हरिद्वार में श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*
➡ *गौशाला में, देवालय में और नदी तट पर श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*
➡ *सोना, चांदी, तांबा और कांसे के बर्तन में अथवा पलाश के पत्तल में भोजन करना-कराना अति उत्तम माना गया है l लोहा, मिटटी आदि के बर्तन काम में नहीं लाने चाहिए l*
➡ *श्राद्ध के समय अक्रोध रहना, जल्दबाजी न करना और बड़े लोगों को या बहुत लोगों को श्राद्ध में सम्मिलित नहीं करना चाहिए, नहीं तो इधर-उधर ध्यान बंट जायेगा, तो जिनके प्रति श्राद्ध सद्भावना और सत उद्देश्य से जो श्राद्ध करना चाहिए, वो फिर दिखावे के उद्देश्य में सामान्य कर्म हो जाता है l*
➡ *सफ़ेद सुगन्धित पुष्प श्राद्ध कर्म में काम में लाने चाहिए l लाल, काले फूलों का त्याग करना चाहिए l अति मादक गंध वाले फूल अथवा सुगंध हीन फूल श्राद्ध कर्म में काम में नहीं लाये जाते हैं l*
🙏🏻 *पूज्य बापूजी - Gurgaon 5th Sep. 2009*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी बहेन निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*08- सितंबर - सोमवार*
👇
*==============================*
*1* भाजपा सांसदों की वर्कशॉप में सबसे पीछे बैठे मोदी, बोले-ये साथियों से सीखने के लिए अहम; पार्टी ने GST स्लैब में बदलाव पर धन्यवाद दिया
*2* कल सुबह से रात तक भाजपा की कार्यशाला में डटे रहे पीएम मोदी;आज एनडीए के अन्य दलों के सांसद भी जुटेंगे
*3* टिफिन मीटिंग, स्वच्छता अभियान और इनोवेटिव सोच की अपील... BJP की वर्कशॉप में PM मोदी ने सांसदों को दिए खास निर्देश
*4* भाजपा की वर्कशॉप के समापन सत्र में बोलेंगे मोदी, सभी NDA सांसद शामिल होंगे; उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग दी जाएगी
*5* चंद्रग्रहण 2025 में दुनियाभर में दिखा 'ब्लड मून', 3 घंटे से अधिक रही चांद पर धरती की छाया
*6* पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP करेगी कई कार्यक्रम, नशा मुक्ति के लिए मैराथन के 'रन एम्बेसडर' बने मिलिंद सोमन
*7* भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से एक पखवाड़े का सेवा कार्यक्रम भी मनाने जा रही है। इसमें केंद्र सरकार के कार्यों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। इस योजना में जगह-जगह कार्यक्रम कर लोगों को केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी दी जाएगी। अब इन कार्यक्रमों के साथ-साथ भाजपा नेता लोगों को जीएसटी दरों में कमी के बारे में भी जानकारी देंगे।
*8* राहुल गांधी ने वोट चोरी पर फिर ईसी और भाजपा को घेरा, न्यूजलेटर लॉन्च कर तेज किया अभियान
*9* अमेरिका के टैरिफ विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती से देश को नुकसान हुआ है। खरगे ने देश पहले दोस्ती बाद में बोलते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा 50% टैरिफ लगाने से भारतीय कारोबार प्रभावित हुआ
*10* उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले आज विपक्षी दल करेंगे मॉक वोटिंग, इसके बाद खरगे के डिनर में होंगे शामिल
*11* महाराष्ट्र -गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद BMC ने 508 टन पुष्पांजलि जमा की; अलग-अलग हादसों में 9 डूबे, 12 लापता
*12* चिंताजनक: दिल की बीमारियों से अब युवाओं की हो रही सबसे ज्यादा मौत, देश के पांच बड़े अस्पतालों पर पहला अध्ययन
*13* भारत ने चौथी बार हॉकी एशिया कप जीता, साउथ कोरिया को 4-1 से फाइनल हराया; वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई किया
*==============================*
7050501418
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*
: #live #news #video #viral #trending *उज्जैन में कार पुल से नीचे गिरने का वीडियो आया सामने, नदी में दो किमी दूर मिली गाड़ी*
उज्जैन। उज्जैन में शिप्रा नदी के बड़े पुल से नीचे गिरी कार का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कार अन्य वाहनों के साथ जाती दिख रही है और अचानक पुल से नीचे गिर जाती है। इधर कार की तलाश में लगी पुलिस को उसके पुल से दो किमी मिलने की सूचना मिली है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकालने में जुट गई है।
*थाना प्रभारी का अंतिम संस्कार, गार्ड ऑफ ऑनर दिया*
थाना प्रभारी अशोक शर्मा का चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बड़े बेटे हर्ष शर्मा ने मुखाग्नि दी। अशोक शर्मा मूल रूप से बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। वर्ष 1988 में मप्र पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने पर वह आरक्षक पद पर भर्ती हुए थे। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 27 मई 1988 को उन्होंने ट्रेनिंग पूरी कर पीटीएस में टाप किया था। उन्हें आउट आफ टर्न पदोन्नति मिली थी। वर्ष 2028 में वह सेवानिवृत्त होने वाले
7050501418
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*
: *🌸🌾शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===================================08/09/2025*
*1* जल उठा नेपाल: सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ युवाओं का विद्रोह, संसद में घुसी भीड़, सुरक्षाबलों ने काठमांडू किया सील, 10 मौतें,बता दें नेपाल में गुरुवार को फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगा दिया
*2* 'आधार पहचान का प्रमाण है, नागरिकता का नहीं', SC ने चुनाव आयोग से कहा- इसे 12वां दस्तावेज माना जाए; SIR पर सुनवाई
*3* कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के ग्रेट निकोबार मेगा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को 'योजनाबद्ध विनाश' करार दिया है। एक अखबार में अपने लेख में सोनिया ने लिखा कि इस परियोजना से शोमपेन और निकोबारी जनजातियों के जीवन पर सीधा खतरा मंडरा रहा है।
*4* जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सेना ने एक आतंकी को किया ढेर, अफसर घायल
*5* 17 सितंबर से पहले मराठों को कुनबी प्रमाण-पत्र देना शुरू करें, वरना...';अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुझे कड़े फैसले लेने होंगे जरांगे की चेतावनी
*6* 'आम लोगों को राहत और सभी के लिए बेहतर', कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जीएसटी सुधारों को सराहा
*7* CM गुप्ता पति के साथ मीटिंग में पहुंचीं, AAP बोली- दिल्ली में फुलेरा पंचायत की सरकार; 5 महीने में दूसरी बार अफसरों की मीटिंग में दिखे
*8* बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ा
*9* फरीदाबाद में AC फटा, दंपती-बेटी की मौत, बेटा खिड़की से कूदा, हाथ-पैर टूटे; आग का धुआं घर में घुसने से दम घुटा
*10* ‘आमजन से व्यवहार ठीक रखें जनसेवक…’, जनता दर्शन में पीड़ितों की समस्याओं से मुखातिब हुए सीएम योगी
*11* अमेरिकी टैरिफ से कपड़ों के निर्यात में नौ फीसदी तक आ सकती है गिरावट,आईसीआरए की रिपोर्ट में दावा
*12* सेंसेक्स 77 अंक चढ़कर 80,787 पर बंद, निफ्टी में 32 अंक की बढ़त रही; कार की कीमतें घटाने से ऑटो शेयर्स 4% से ज्यादा चढ़े
*13* यरुशलम में आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत और 15 घायल; पुलिस ने 2 हमलावरों को मार गिराया
*================================
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*
*👉जुड़े अपने
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*
*एक तरफ सरकार महिलाओ के सम्मान को लेकर बड़ी-बड़ी बाते कर रही है, वही इनकी ही सरकार में पुलिस महिलाओ से अभद्रता कर रही है, 20 जूता मारने की धमकी दें रही है।*
*बड़ा सवाल क्या जिले के तेज तर्रार कप्तान करेंगे पुलिस की छवि धूमिल करने वाले जूतेबाज दरोगा पर कोई कार्यवाही या होंगी मामले में केवल लीपापोती।*
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

