आज दोपहर से लेकर शाम तक का मुख्य समाचार पत्र ✉ एक दिन बाद ब्रेकिंग बिजनौर पेड़ के नीचे फांसी के फंदे पर युवक का शव मिला। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। मामला मोहित पेट्रोकेमिकल ईट के भट्टे के पास का।

*दुखद सूचना* कल एक महिला ओर बनी आदमख़ोर गुलदार का निवाला *पूजा पत्नी सुनील कुमार* ग्राम *इस्सेपुर* निवासी जनपद बिजनौर पति-पत्नी चारा लेने खेत में गए थे तभी गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया जिससे की महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।।

Sep 15, 2025 - 17:19
 0  0
आज दोपहर से लेकर शाम तक का मुख्य समाचार पत्र ✉ एक दिन बाद ब्रेकिंग बिजनौर  पेड़ के नीचे फांसी के फंदे पर युवक का शव मिला। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। मामला मोहित पेट्रोकेमिकल ईट के भट्टे के पास का।

: *🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 15 सितम्बर 2025*

*⛅दिन - सोमवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2082*

*⛅अयन - दक्षिणायण*

*⛅ऋतु - शरद*

*⛅मास - आश्विन*

*⛅पक्ष - कृष्ण*

*⛅तिथि - नवमी रात्रि 01:31 सितम्बर 16 तक तत्पश्चात् दशमी*

*⛅नक्षत्र - मृगशिरा सुबह 07:31 तक तत्पश्चात् आद्रा*

*⛅योग - व्यतीपात रात्रि 02:34 सितम्बर 16 तक तत्पश्चात् वरीयान्*

*⛅राहुकाल - सुबह 07:45 से सुबह 09:18 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)* 

*⛅सूर्योदय - 06:13*

*⛅सूर्यास्त - 06:30 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त उज्जैन मानक समयानुसार)*

*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*

*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:40 से प्रातः 05:27 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*

*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11:57 से दोपहर 12:46 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:59 से रात्रि 12:45 सितम्बर 16 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*

*⛅️व्रत पर्व विवरण - नवमी का श्राद्ध, व्यतीपात योग (प्रातः 04:56 से रात्रि 02:34 सितम्बर 16 तक), सर्वार्थ सिद्धियोग, अमृत सिद्धियोग (प्रातः 06:13 से प्रातः 07:31 तक)*

*⛅️विशेष - नवमी को लौकी खाना गौमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

*🔹घर में समृद्धि के लिए🔹*

*🔸घर में समृद्धि लाना चाहते हो तो जिस घर के पुरुष काम पर जाते हों तो घर की महिलाएँ, जब पुरुष काम पर जायें तब गीता के 11 वें अध्याय का 40 वां श्लोक 108 बार पढ़ें और भगवान से प्रार्थना करें कि मैंने ये जो पाठ किया है इसका पुण्य हमारे घर के अमुक-अमुक पुरुष को ( उनका नाम लेकर) दीजिये उन्हें कार्य खूब सफलता मिल ऐसी प्रार्थना करके अर्घ्य दें इससे घर के काम करने वाले व्यक्ति को बहुत सफलता मिलेगी यह कई लोगों का अनुभव है इस श्लोक की इतनी महिमा है और इतना सरल भी है ।*

*🔹रसोई घर ही औषधालय🔹*

*🔸संयम तथा उचित खान-पान के अभाव में बीमारियाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । थोड़ी भी तकलीफ होने पर हम महँगी, नुकसानदायक एलोपैथिक दवाईयों की शरण लेते हैं जिससे कुछ देर तक तो स्वास्थ्य ठीक रहता है परन्तु इनके लगातार उपयोग से शरीर खोखला होने लगता है और धीरे-धीरे बीमारियों का घर बन जाता है, अतः इनसे बचें । हमारे ऋषि-मुनियों नें मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों को ही औषधियों के रुप में प्रयोग करने की सुन्दर रीति समाज को प्रदान की है जिसका अनुसरण कर हम कम खर्च में ही दीर्घकाल तक स्वस्थ रह सकते हैं ।*

*🌞मेरे श्रीराम आए है तो द्वारिकाधीश भी आयेंगे🌞*

: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

      *15- सितंबर - सोमवार*

                      👇

*===============================*

 *सूर्या ने जीत भारतीय सेना को समर्पित की, पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया; दुबई स्टेडियम में 'भारत माता की जय' के नारे गूंजे*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में सशस्त्र बल कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान शीर्ष सैन्य अधिकारी भविष्य में जरूरी सुधारों पर मंथन करेंगे। सुरक्षा बलों की अभियानगत तैयारियों और परिवर्तन पर भी चर्चा होगी। शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर रवाना हो जाएंगे।

*2* इंतजार खत्म! वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे PM, जोगबनी से मधेपुरा के रास्ते दानापुर जाएगी ट्रेन

*3* वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा अंतरिम आदेश, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी थी मंजूरी

*4* राहुल गांधी सोमवार को पंजाब दौरे पर रहेंगे। वह अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ पर गहरी चिंता व्यक्त की।

*5* एथेनॉल के कारण ही जिंदा है चीनी उद्योग', गडकरी बोले- इस विकल्प से गन्ना किसानों को मिलेगी राहत

*6* भाजपा नेता गडकरी ने जोर देकर कहा कि खेती में तकनीक को लाना अब अनिवार्य हो गया है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में कई प्रयोग पहले से ही शुरू हो चुके हैं। उनका मानना है कि नई तकनीकें ही किसानों की उत्पादकता और आमदनी बढ़ा सकती हैं।

*7* पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त बोले-राहुल के आरोपों की जांच हो, इलेक्शन कमीशन अपमान कर रहा; SIR मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने जैसा

*8* दिल्ली में तेज रफ्तार BMW ने बाइक को मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

*9* अस्थि विसर्जन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, जयपुर में अंडर ब्रिज से गिरी कार- 7 की मौत

*10* बाढ़ के बाद अब गंदगी चुनौती, पंजाब सरकार ने गांव और शहरों में शुरू किया सफाई अभियान

*11* आयकर विभाग ने साफ किया है कि अभी तक आईटीआर भरने की डेट नहीं बढा़ई गई है,यह अभी 15 सितंबर 2025 ही है, आयकर विभाग ने इस संबंध में साफ किया है कि ऐसी गलत खबरें चलाई जा रही है,जिन पर भरोसा न करें

*12* कुलदीप-अक्षर की फिरकी में उलझा पाकिस्तान, अभिषेक-सूर्यकुमार की आतिशी बल्लेबाजी से भारत की आसान जीत

*13* हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी; ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भारत के साथ संबंधों पर रूस

*==============================*

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*Allindiabreakingnews*

*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*

*: .. *जय श्री राम*

*सोमवार, 15 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸'पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ, यह जीत सेना को समर्पित...', पाकिस्तान को हराने के बाद बोले कप्तान सूर्या

🔸पीएम मोदी 17 सितंबर को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और आठवें पोषण माह का करेंगे शुभारंभ

🔸हिंदी दिवस पर बोले पीएम मोदी- विश्व पटल पर हिंदी का बढ़ता सम्मान गर्व की बात

🔸पीएम मोदी कोलकाता में संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे: एक महीने में दूसरा बंगाल दौरा; सम्मेलन में देश की सुरक्षा पर चर्चा होगी

🔸राहुल गांधी आज आएंगे पंजाब : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, नुकसान का लेंगे जायजा

🔸वक्फ कानून की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट आज आदेश सुनाएगा: 4 महीने पहले फैसला सुरक्षित रखा था, याचिकाकर्ताओं की कानून पर अंतरिम रोक की मांग

🔸भारत की दोस्ती का कायल हुआ रूस, कहा- दबाव के बावजूद नहीं तोड़े संबंध

🔸PAK की बीच मैदान में उड़ी गजब खिल्ली! DJ ने नेशनल एंथम की जगह बजा दिया 'Jalebi Baby'

🔸‘जेन जेड’ आंदोलन के दौरान हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा: सुशीला कार्की

🔸पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव की टिप्पणी, कहा "मोदी जुमले की बारिश करने आ रहे हैं"

🔸'मैं महादेव का भक्त हूं, सारा जहर पी लेता हूं', पीएम मोदी ने अपने अपमान पर कही ये बात

🔸कांग्रेस भारतीय सेना के बजाय पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती हैं: मोदी 

🔸एक्सपर्ट बोले- फीडिंग स्थल पर कुत्तों के बीच लड़ाई बढ़ेगी: वे और ज्यादा खूंखार होंगे; 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने फीडिंग सेंटर का आदेश दिया था

🔸प्रधानमंत्री मोदी मिज़ोरम दौरे पर, 9,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

🔸चौदह करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी: जेपी नड्डा

🔸चीन ने वार्ता से पहले अमेरिकी सेमीकंडक्टर क्षेत्र को लक्ष्य कर जांच शुरू की

🔸EC को राहुल गांधी के आरोपों की जांच का आदेश देना चाहिए था: कुरैशी

🔸NO हैंडशेक, ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद,पाकिस्तान को सूर्यकुमार ने किया बेइज्जत

🔹IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, 25 गेंदे शेष रहते 7 विकेट से जीता मैच 

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                          जय हो🙏

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*Allindiabreakingnews*

*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*

*: *दुखद सूचना*

कल एक महिला ओर बनी आदमख़ोर गुलदार का निवाला

*पूजा पत्नी सुनील कुमार*

ग्राम *इस्सेपुर* निवासी 

जनपद बिजनौर 

  पति-पत्नी चारा लेने खेत में गए थे तभी गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया जिससे की महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।।

: *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

                       👇

*===============================*

*1* पीएम मोदी ने कोलकाता में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया, सम्मेलन में देश की सुरक्षा पर चर्चा; पीएम का एक महीने में दूसरा बंगाल दौरा

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को इंजीनियर्स दिवस की बधाई दी है, इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आज इंजीनियर्स दिवस पर, मैं सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिनकी प्रतिभा ने भारत के इंजीनियरिंग परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। मैं उन सभी इंजीनियरों को हार्दिक बधाई देता हूं, जो अपनी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प के माध्यम से नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं

*3* सुप्रीम कोर्ट का पूरे कानून पर रोक लगाने से इनकार, कुछ प्रावधानों पर रोक...वक्फ एक्ट पर SC का अंतरिम आदेश

*4* केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संसोधन अधिनियम 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने एक तरह से भारत की संसद के फैसले को बरकरार रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब काई कानून संसद में बनाया जाता है तो उसे खारिज नहीं किया जा सकता। इसी बात पर आज सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाई है

*5* पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहुल गांधी, अमृतसर में डूबी फसलें-टूटे घर देखे; गुरदासपुर में किसानों से मिले; ट्रैक्टर पर भी सवार हुए

*6* वंतारा जूलॉजिकल सेंटर को मिली क्लीन चिट, सुप्रीम कोर्ट की समिति ने कहा- नियमों का हो रहा पूरा पालन

*7* दूरदर्शन के 66 साल: शब्दांजलि के साथ स्थापना दिवस के जश्न की तैयारी, राष्ट्र निर्माण में भूमिका.. भारत का गौरव

*8* बिहार में सीट बंटवारा: महागठबंधन और NDA के सामने कठिन चुनौती; कहीं मांग बनी बाधा, कहीं नए सहयोगियों ने उलझाया

*9* शरद पवार बोले: मराठाओं को आरक्षण देने से SC, ST और OBC पर असर पड़ेगा, सामाजिक एकता कमजोर कर रही सरकार

*10* सीएम फडणवीस का विपक्ष को जवाब, कहा- मराठा आरक्षण के जीआर से ओबीसी के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे

*11* इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज आखिरी दिन, चूके तो ₹5 हजार तक का जुर्माना,

*12* BMW चालक महिला गिरफ्तार, वित्त मंत्रालय के अफसर की टक्कर में हुई थी मौत

*13* थोक महंगाई अगस्त में बढ़कर 0.52% पर पहुंची, खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ीं, जुलाई में ये माइनस 0.58% रही थी

*14* UPI से अब रोज ₹10 लाख तक खरीदारी कर सकेंगे, ₹6 लाख की ज्वेलरी खरीद पाएंगे; पहले ग्राहक-व्यापारी के बीच डेली लिमिट ₹2 लाख थी

*15* मुंबई के लिए अगले तीन घंटे भारी! बारिश का रेड अलर्ट, कई जगह लगा जाम,तेज हवा की चेतावनी, UP के उन्नाव में 80 गांवों में बाढ़;उतर भारत में मानसून की विदाई शुरू

*16* मामुली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर

*==============================*

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*Allindiabreakingnews*

*

*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला