CBIC में हवलदार पदों पर निकली भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, 56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Jul 14, 2025 - 08:20
 0  0
CBIC में हवलदार पदों पर निकली भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, 56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

अगर आप खेल जगत से जुड़े हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. CBIC ने हवलदार के पदों पर खिलाड़ी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती उन मेधावी खिलाड़ियों के लिए है जो अपने खेल के साथ-साथ देश सेवा का सपना भी देखते हैं.

इस भर्ती के तहत कुल 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक cbic.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से कक्षा 10वीं पास का प्रमाण-पत्र होना जरूरी है. इसके अलावा, अभ्यर्थी को किसी खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी का प्रमाण देना होगा. यानी यह भर्ती विशेष रूप से उन खिलाड़ियों के लिए है जो अपने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चुके हैं.

कितनी होगी सैलरी?

हवलदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से 56,900 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा. इसके अलावा केंद्र सरकार के नियमानुसार अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल है. जबकि अधिकतम उम्र 27 वर्ष तय की गई है. आवेदन करने वाले SC/ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट मिलेगी. जबकि OBC वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

कौन-कौन से खेल मान्य हैं?

एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी, बॉक्सिंग, फुटबॉल, टेबल टेनिस, तीरंदाजी, कुश्ती जैसे खेल शामिल हैं. उम्मीदवार को अपने खेल की उपलब्धियों के प्रमाण देने होंगे.

शारीरिक दक्षता मानदंड

पुरुष उम्मीदवारों को-
ऊंचाई: 157.5 सेमी
सीना: 81 सेमी (फुलाकर)
फिजिकल टेस्ट: 15 मिनट में 1600 मीटर पैदल चलना
30 मिनट में 8 किलोमीटर साइकिल चलाना

महिला उम्मीदवारों के लिए-
ऊंचाई: 152 सेमी
वजन: न्यूनतम 48 किलोग्राम
फिजिकल टेस्ट: 20 मिनट में 1000 मीटर पैदल चलना
25 मिनट में 3 किलोमीटर साइकिल चलाना

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले CBIC की वेबसाइट cbic.gov.in पर जाएं
  • भर्ती सेक्शन में जाएं और हवलदार भर्ती 2025 का विज्ञापन पढ़ें
  • पात्रता जांचने के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें
  • आवेदन पत्र को सही-सही भरें और सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी संलग्न करें
  • अंतिम डेट से पहले दिए गए पते पर भेज दें

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला