मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में निकली 523 पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Jun 25, 2025 - 11:35
 0  0
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में निकली 523 पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

MDL Apprentice Recruitment 2025: अगर आपने 8वीं, 10वीं या आईटीआई पास कर लिया है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आया है. MDL ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 523 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह भर्ती के लिए तय समय के अनुसार आवेदन कर लें.

इन सभी पदों की संख्या मिलाकर कुल 523 वैकेंसी निकाली गई हैं. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. किसी पद के लिए कम से कम 8वीं या 10वीं पास होना जरूरी है, तो कुछ पदों के लिए 10वीं के साथ आईटीआई की डिग्री भी मांगी गई है.

MDL Apprentice Recruitment 2025: कौन-कौन से ट्रेड में हैं भर्तियां?

MDL Apprentice Recruitment 2025: आयु सीमा

उम्र सीमा भी ट्रेड के अनुसार अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए 14 से 18 वर्ष, कुछ के लिए 15 से 19 वर्ष है.  वहीं कुछ पदों के लिए 16 से 21 वर्ष की उम्र निर्धारित है. जबकि आयु की गणना 1 अक्टूबर 2025 के अनुसार की जाएगी.

MDL Apprentice Recruitment 2025: किस तरह कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1: उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाएं.
स्टेप 2: वहां Recruitment सेक्शन में जाकर Apprenticeship लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अब “Create New Account” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करके फॉर्म भरें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित, लाखों मेडिकल छात्रों का इंतजार हुआ खत्म; यहां देखें अपना स्कोर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला