4500 पदों पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती, आवेदन का आखिरी मौका आज, जानें पूरी प्रक्रिया

Jun 25, 2025 - 11:36
 0  0
4500 पदों पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती, आवेदन का आखिरी मौका आज, जानें पूरी प्रक्रिया

Central Bank of India Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिसकी आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून 2025 यानी आज है. ऐसे में यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो देर ना करें और तुरंत राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर लें.

इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में कुल 4500 पद भरे जाएंगे. आइए जानते हैं इस भर्ती के लिए कौन अप्लाई कर सकता है.  आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Central Bank of India Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

इस अप्रेंटिस भर्ती के लिए वे सभी उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरा किया हो. चाहे आपकी डिग्री कला, विज्ञान, वाणिज्य या किसी और स्ट्रीम से हो, आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Central Bank of India Recruitment 2025: आयु सीमा क्या है?

आवेदकों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 31 मई 2025 के आधार पर की जाएगी.

Central Bank of India Recruitment 2025: आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है. इसके अलावा पीएच उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 400 रुपये है. उम्मीदवार ध्यान रखें की तय किए गए अमाउंट पर जीएसटी भी देना होगा.  

यह भी पढ़ें: कितनी रह सकती है CUET UG की कटऑफ, जानें क्या अंदाजा लगा रहे एक्सपर्ट्स?

Central Bank of India Recruitment 2025: आवेदन किस तरह कर सकते हैं?

  • स्टेप 1: उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले nats.education.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: फिर होमपेज पर जाकर खुद को रजिस्टर करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें.
  • स्टेप 4: अब सभी जरूरी जानकारी ध्यान से भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप 5: अंत में कैंडिडेट्स निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सेव रख लें.

यह भी पढ़ें: राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए बढ़ी वैकेंसी, फिर से मिलेगा आवेदन का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला