Karnataka Crime: दिल दहला देने वाली वारदात, 6 दिन पहले फेसबुक से दोस्ती, लवर ने महिला को उतारा मौत के घाट

Jun 27, 2025 - 15:16
 0  0
Karnataka  Crime: दिल दहला देने वाली वारदात, 6 दिन पहले फेसबुक से दोस्ती, लवर ने महिला को उतारा मौत के घाट

Karnataka Crime: फेसबुक पर बनी नई जान-पहचान ने एक महिला की जान ले ली. हासन जिले की रहने वाली 36 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई और इस सनसनीखेज मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका फेसबुक बॉयफ्रेंड निकला, जिससे वह महज छह दिन पहले जुड़ी थी.

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान प्रीति सुन्दरेश के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां थी और हाल ही में सोशल मीडिया के ज़रिए 28 वर्षीय युवक पुनीत गौड़ा से मिली थी. पुनीत एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट है और चित्रदुर्गा जिले का रहने वाला है.

शारीरिक संबंध बनाने के बाद हत्या
पुनीत प्रीति को हसन से मैसूरु एक किराए की कार में लाया और कुछ जगहों पर जाने के बाद वे कृष्णा राज सागर के पास एक लॉज में ठहरे, जहां कथित तौर पर उनके बीच शारीरिक संबंध बने. इसके बाद, प्रीति ने कथित तौर पर शारीरिक संबंध जारी रखने की इच्छा जताई, लेकिन पुनीत अनिच्छुक था. पुलिस का कहना है कि जब वे केआर पीट के पास पहुंचे तो उसने फिर से जोर दिया, जिससे वह उसे कत्तरघट्टा के एक जंगली इलाके में ले गया. वहां बहस छिड़ गई, जिसके दौरान पुनीत ने कथित तौर पर प्रीति के सिर पर वार किया. जब वह गिर गई और खून बहने लगा तो उसने एक पत्थर उठाया और उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर उसने शव को अपने गांव करोतिग्राम ले जाकर अपने खेत में दफना दिया.

प्रीति के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई
हत्या के बाद पुनीत ने महिला का मोबाइल अपने पास रख लिया, जब प्रीति के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस ने फोन पर कॉल किया तो पुनीत ने ही जवाब दिया और दावा किया कि महिला बस पकड़कर चली गई और फोन छोड़ गई. स्थानीय ग्रामीणों को खेत में गड़बड़ी का शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव खेत से बरामद हुआ. जल्द ही पुनीत को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला को जानबूझकर लॉज और फिर सुनसान स्थान पर ले जाकर हत्या की. फोन को चालू रखकर वह पुलिस को भ्रमित करना चाहता था, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और तकनीकी जांच से सारा मामला खुल गया. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला