उधमपुर के जंगलों में छिपे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, एक दहशतगर्द ढेर, तीन को ढूंढ रहे सुरक्षाबल

Jammu Kashmir: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी एक बार फिर से हरकत में आ गए हैं. जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिले के एक जंगली इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया. वहीं तीन अन्य आतंकी अब भी घिरे हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक चारों आतंकवादियों की पिछले एक वर्ष से तलाश की जा रही थी.
भारत और पाकिस्तान के बात पहलगाम आतंकी हमले के बाद काफी तनाव बढ़ गया था. इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सौ ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी कई बार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सेना ने उन्हें ढेर कर दिया. अब सेना के जवानों ने गुरुवार को उधमपुर में एक आतंकी को मार गिराया. इस पर रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अभियान में अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. अभियान अभी जारी है.”
उन्होंने बताया, “‘ऑपरेशन बिहाली’ कोड नाम वाला यह अभियान ऐसे वक्त में शुरू किया गया है जब एक सप्ताह बाद कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होगी.”
पिछले एक साल से चल रही थी इन आतंकियों की तलाश
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने ने कहा, ''आतंकवादियों का सुबह करीब साढ़े आठ बजे पता चला. उनकी संख्या चार है और हम इस समूह को पिछले एक साल से ढूंढ रहे थे.'' उन्होंने बताया कि कोहरा होने के बावजूद तलाश अभियान जारी है और मौसम में सुधार होने के बाद ही असल स्थिति का पता चलेगा. अधिकारियों ने बताया कि जिन आतंकवादियों को घेरा गया है, वे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं और सेना के पैरा कमांडो की अगुवाई में संयुक्त तलाश दल ने करूर नाला के पास उन्हें छिपे हुए पाया.
इससे पहले, सुबह जम्मू स्थित सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘एक सटीक सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. आतंकवादियों से सामना हुआ. अभियान अभी जारी है.’’
इनपुट - पीटीआई
What's Your Reaction?






