Telangana Murde Case: एक और सोनम-राजा रघुवंशी जैसा कांड! मां-बेटी और लवर, हिला डालेगी कत्ल की ये कहानी

Jun 27, 2025 - 15:16
 0  0
Telangana Murde Case: एक और सोनम-राजा रघुवंशी जैसा कांड! मां-बेटी और लवर, हिला डालेगी कत्ल की ये कहानी

Telangana Murde Case: तेलंगाना गद्वाल जिले में एक नवविवाहित युवती, उसके प्रेमी और मां समेत 8 लोगों को तेजेश्वर नाम के आदमी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने मेघालय हनीमून हत्याकांड (राजा रघुवंशी मामला) की तर्ज पर इस सुनियोजित हत्या की योजना बनाई थी.  

जांच के अनुसार, मुख्य आरोपी तिरुमला राव (कुर्नूल की एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में मैनेजर) ने पहले अपने ऑफिस में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने वाली एक महिला से अवैध संबंध बनाए. बाद में उसकी बेटी ऐश्वर्या (23) से भी रिश्ता शुरू किया और शादी का झूठा वादा किया. हालांकि, ऐश्वर्या की सगाई तेजेश्वर से हो गई. 

मेघालय कांड से प्रेरित थी साजिश
पुलिस ने बताया, "तेजेश्वर को मारने की योजना सोनम रघुवंशी के मामले से प्रेरित थी. आरोपियों ने सुपारी देकर तेजेश्वर को मारने के लिए कई लोगों को शामिल किया था. पुलिस ने वी. तिरुमला राव, ऐश्वर्या, कुम्मारी नागेश, चकाली परशुराम, चकाली राजू, ए. मोहन, तिरुपतय्या और सुजाता को गिरफ्तार किया है. सभी पर पूर्वनियोजित हत्या और साजिश रचने के आरोप हैं. यह मामला एक बार फिर प्रेम के नाम पर हो रही हिंसा और 'सुपारी किलिंग' की बढ़ती प्रवृत्ति पर सवाल खड़ा करता है.

बता दें कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी का मर्डर उसकी बीवी सोनम रघुवंशी ने हनीमून के दौरान मेघायलय में कर दी थी. इसके लिए वाइफ ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा की मदद ली थी. उसके साथ तीन और लोग थे. हालांकि, मेघालय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस पर तेजी से काम किया और आरोपियों को पकड़ लिया. इस मामले ने देशभर में हड़कंप मचा दिया. इसको लेकर पुलिस अभी भी कई लोगों की तालाश कर रही है और आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे ये मामला पेचीदा होते जा रहा है. वहीं पुलिस लगातार जांच कर रही है.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला