नौसेना के टारगेट पर थे पाकिस्तान के कई ठिकाने, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और मच सकती थी तबाही, लेकिन भारत ने नहीं किया अटैक

Jun 27, 2025 - 15:16
 0  0
नौसेना के टारगेट पर थे पाकिस्तान के कई ठिकाने, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और मच सकती थी तबाही, लेकिन भारत ने नहीं किया अटैक

Opertion Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. पाक ने इसके बात भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी. भारत ने करारा जवाब दिया और पाक को भारी नुकसान पहुंचाया. अब इससे जुड़ी एक और अहम जानकारी सामने मिली है. भारतीय नौसेना को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई बड़े टारगेट दिए गए थे, हालांकि फाइनल ऑर्डर न मिलने की वजह से पाक पर अटैक नहीं किया गया.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौसेना को पाकिस्तान के अंदर जवाबी कार्रवाई करने के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया था. इस दौरान कई मिसाइलें और नौसेना के जहाज टारगेट सेट करके बैठे थे. ये सभी हॉट-स्टैंडबाय पर थे, यानि की आदेश मिलने के अगले ही सेकेंड हमला कर दिया जाता. भारत के टारगेट पर पाकिस्तानी नौसेना के जहाज और पनडुब्बियों के साथ-साथ बंदरगाह भी थे. वहीं पाक के कुछ और ठिकाने भी इसमें शामिल थे.

भारत के डर से पाकिस्तानी नौसेना ने नहीं निकाले अपने युद्धपोत

दावा किया गया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन यह बहुत ज्यादा बड़े पैमाने पर हो सकता था. हालांकि भारतीय नौसेना को आदेश न मिलने की वजह से अटैक को रोक दिया गया. भारत अटैक के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का भी इस्तेमाल करने वाला था. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी नौसेना के कई बड़े जहाज ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंदरगाह में ही बंद रहे. उन्हें भारत के डर से बाहर नहीं निकाला गया. इसमें पाक नेवी के फ्रिगेट और कॉर्वेट वॉरशिप शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये भी भारतीय नौसेना के टारगेट पर थे.

भारत ने आतंकी ठिकानों को किया तबाह

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी. उसने इस दौरान कई आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए, लेकिन फिर पाक सेना ने तनाव बढ़ा दिया.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला