जगह रेड्डी को कार्यकर्ता की मौत के मामले में मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने कुंभ की क्यों की बात?

Jagan Mohan Reddy Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की रैली के एक दौरान एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. इस मामले पर उच्च न्यायालय ने रेड्डी को अंतरिम राहत दी है. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश की कुंभ की घटना का हवाला दिया. अदालत ने कहा कि तमाम सावधानियों के बावजूद कुंभ में हादसा हो गया था.
दरअसल 18 जून को जगन रेड्डी के काफिल में एक गाड़ी ने 53 साल के व्यक्ति सी सिंगय्या को कुचल दिया था. इस हादसे के बाद व्यक्ति की मौत हो गई. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कार जगन रेड्डी की थी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया और वाईएसआरसीपी प्रमुख और पार्टी के अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
जगन रेड्डी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
जगन रेड्डी के इस मामले की सुनवाई आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में हुई, जहां अदालत ने उन्हें अंतरिम राहत दे दी है. जगन रेड्डी की ओर से इस मामले के खिलाफ हाईकोर्ट में निरस्तीकरण याचिका दायर की थी. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने अपनी अपील में आरोप लगाया कि उनका नाम जानबूझकर आरोपी के रूप में जोड़ा गया है. जगन ने अपील में कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है.
हादसे के बाद रेड्डी की हुई आलोचना
जगन रेड्डी के रैली के दौरान हुए हादसे के बाद उनकी काफी आलोचना हुई, लेकिन रेड्डी और उनकी पार्टी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने जेड प्लस सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक का आरोप लगाया. रेड्डी ने कहा कि सरकार ने मेरे खिलाफ इसलिए एफआईआर दर्ज करवाई, जिससे लोगों को ध्यान भटका सकें. हालांकि अब रेड्डी को राहत मिल चुकी है.
What's Your Reaction?






