Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24:चौथे संडे फिर ‘सितारे ज़मीन पर’ ने किया शानदार कलेक्शन, 200 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर

Jul 14, 2025 - 08:19
 0  0
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24:चौथे संडे फिर ‘सितारे ज़मीन पर’ ने किया शानदार कलेक्शन, 200 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24: आमिर खान ने लगभग नौ साल बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘गजनी’ जैसी सक्सेस हासिल की है. सुपरस्टार की हालिया रिलीज स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा ‘सितारे ज़मीन पर’ हर गुजरते दिन के साथ नए बेंचमार्क सेट कर रही है. रिलीज के चौथे वीकेंड पर भी इसने कमाल कर दिया है और शानदार केलक्शन किया है. चलिए जानते हैं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 24वें दिन कितनी कमाई की है?

‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 24वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि कई नई रिलीज फिल्मों के बीच भी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है. इसी के साथ ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई भी कर रही है. हैरानी की बात ये है कि रिलीज के चौथे वीकेंड पर एक बार फिर इसकी कमाई मे तेजी देखी गई और इसी के साथ ये 160 करोड़ के पार हो गई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • दूरे हफ्ते में ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 46.5 करोड़ कमाए.
  • जबकि आमिर खान स्टारर फिल्म की तीसरे हफ्ते की कमाई 18.95 करोड़ रही.
  • 22वें दिन फिल्म ने 0.9 करोड़ और 23वें दिन 2.5 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 24वें दिन 3 करोड़ रुपये कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ की 24 दिनों की कुल कमाई अब 161 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सितारे ज़मीन पर’  ने 24वें दिन सलमान खान की फिल्म को दी मात
बता दें कि ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 24वें दिन ना केवल कमाई मे तेजी दिखाई बल्कि इस फिल्म ने आमिर खान की साल 2012 की फिल्म दबंग 2 के 158.50 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. अब ये बागी 2 के 165 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात देने से कुछ ही कदम दूर है.

200 करोड़ से कितनी दूर रह गई है ‘सितारे ज़मीन पर’
‘सितारे ज़मीन पर’ ने चौथे वीकेंड पर कमाल दिखाते हुए शानदार कलेक्शन किया है और इसने 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ ये 200 करोड़ी बनने से कुछ ही कदम दूर रह गई है. 

 

ये भी पढ़ें:-Maalik Box Office Collection Day 3: संडे को बॉक्स ऑफिस के 'मालिक' बने राजकुमार राव, 9 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, जानें- 3 दिनों का कलेक्शन

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला