गुरु रंधावा को 'सरदार जी 3' के लिए दिलजीत दोसांझ पर क्रिप्टिक पोस्ट करना पड़ा भारी, डिएक्टिवेट किया X अकाउंट

Jun 27, 2025 - 15:16
 0  0
गुरु रंधावा को 'सरदार जी 3' के लिए दिलजीत दोसांझ पर क्रिप्टिक पोस्ट करना पड़ा भारी, डिएक्टिवेट किया X अकाउंट

Guru Randhawa Deactivate X Account: दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया है. जिसके बाद से दिलजीत दोसांझ को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने दिलजीत दोसांझ को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ है. गुरु रंधाना को लोगों ने खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया था. अब गुरु ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है.

गुरु रंधावा ने शेयर किया था क्रिप्टिक पोस्ट
गुरु रंधावा ने बिना किसी का नाम लिए हुए पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- भले ही आप पूरी तरह से विदेशी हो जाएं लेकिन आपको अपने देश के साथ कभी विश्वासघात नहीं करना चाहिए. किसी को भी उस देश के बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए, जहां से आपको सब मिला है. भले ही अब आपके पास भारतीय नागरिकता न हो. मगर आप यहीं पैदा हुए हैं. इस बात को याद रखें. इस देश ने महान कलाकार बनाए हैं और हम सभी को इस पर गर्व है. प्लीज उस जगह पर गर्व करें जहां आप पैदा हुए हैं. ये बस एक सलाह है.

पोस्ट पर हुआ बवाल
गुरु रंधावा के इस पोस्ट पर खूब बवाल हुआ है. लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया था. कुछ लोग कह रहे थे कि दिलजीत के विवाद का इस्तेमाल गुरु अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो गुरु रंधावा के पोस्ट को ओछी हरकत कह दिया था.

एक्स अकाउंट किया डिएक्टिवेट
लोगों की बातों से परेशान होकर गुरु रंधावा ने अपना एक्स अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया है. उन्होंने लोगों को कोई सफाई नहीं दी है. सिर्फ अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है.

बता दें दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म सरदार जी 3 इंडिया में रिलीज नहीं हो रही है. इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने की मंजूरी मिल गई है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ- हानिया आमिर की Sardaar ji 3, पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला