आज का दिन सामान्य ज्ञान 100 मुख्य समाचार पत्र जन राजनीतिक सलाहकार नरेश कुमार पुत्र उत्पन्न हुआ और इस प्रकार धर्म ☸
: *चुराह:पीएम मोदी की तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी, युवक पर केस*
*हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक युवक ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर तकनीकी जांच के लिए लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।*
चुराह उपमंडल के एक युवक पर सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री की तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने का आरोप लगा है। इस पोस्ट की भाषा को देश विरोधी और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला माना गया। *मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को पूछताछ के लिए थाने तलब किया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पोस्ट को सोशल मीडिया पर डाला गया था लेकिन, बाद में संभवतः डिलीट कर दिया।* इस कारण पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर तकनीकी जांच के लिए लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की पोस्ट समाज में विभिन्न समुदायों के बीच तनाव और घृणा को बढ़ावा दे सकती है। इसी आधार पर मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और ऐसी कोई भी गतिविधि न करें जिससे शांति और एकता को नुकसान पहुंचे। *पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।* बताया कि युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर तकनीकी जांच के लिए लैब भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
: *अब मुकर गए डोनाल्ड ट्रंप, कहा, भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता नहीं, सिर्फ दोनों देशों की मदद की*
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा करने वाले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को अपने बयान से पलट गए। अपने बयान के पांच दिन बाद दोहा में ट्रंप ने कहा कि मैंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता नहीं की, बल्कि मैंने सिर्फ मदद की है। ट्रंप ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि यह मैंने किया, लेकिन यह पक्का है कि पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान के बीच जो हुआ, मैंने उसे सैटल करने में मदद की। भारत-पाकिस्तान के बीच और भी भयावह हो सकता था। दोनों देशों ने अचानक मिसाइल दागना शुरू कर दिया और हमने सब सैटल कर दिया। गौर हो कि ट्रंप ने 10 मई को दोनों देशों के बीच मध्यस्थता का ऐलान किया था और कश्मर मुद्दे पर भी मध्यस्थता की पेशकश की थी। ट्रंप के इस दावे का भारत सरकार ने जोरदार खंडन करते हुए कहा था कि सीजफायर के पाकिस्तान हमारे सामने गिड़गिड़ाया था और फिर हमने अपनी शर्तों पर युद्ध विराम पर सहमति जताई थी। ट्रंप के इस बयान के बाद सरकार की स्थिति पर मुहर लग गई है। हालांकि गुरुवार को ही ट्रंप के आए तीन बयान और काम भारत के लिए चिंता का सबब बन गए हैं। पिछले महीने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान करने वाले अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब कतर में कहा है कि भारत ने अमरीका को एक ट्रेड डील ऑफर की है। अमरीका से आयात किए जाने वाले कई तरह के सामान पर अब भारत ‘जीरो टैरिफ’ लेगा।
गौर हो कि अमरीका ने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया था, लेकिन तमाम मुल्कों के लिए उन्होंने इस पर 90 दिनों की रोक लगा दी थी और भारत को भी इसका फायदा हुआ, जहां भारतीय प्रोडक्ट्स पर फिलहाल 10 फीसदी टैरिफ लग रहा है। उधर, ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। ये जटिल वार्ताएं हैं। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता। कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए। हालांकि अमरीका पर जीरो टैरिफ नीति से भारत को आर्थिक नुकसान हो सकता है और स्वदेशी सामान को अमरीकी सामान से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही ट्रंप ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा है। ट्रंप कंपनी की चीन से बाहर उत्पादन बढ़ाने की योजना से खुश नहीं हैं। उन्होंने टिम कुक से कहा है कि भारत में फैक्टरियां लगाने की जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि एप्पल के प्रोडक्ट वहां बनाएं। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। एप्पल ने मार्च तक पिछले 12 महीनों में भारत में 22 बिलियन डालर के आईफोन बनाए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्पादन लगभग 60 फीसदी बढ़ा है। ट्रंप का यह बयान भारत के लिए बड़ा झटका दे सकता है। उधर, अमरीका ने तुर्किये को 304 मिलियन डालर की मिसाइलों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। हाल के समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे, तब तुर्किये ने ही पाकिस्तान की मदद की थी। न सिर्फ उसने 350 से ज्यादा ड्रोन पाकिस्तान को दिए थे, बल्कि उन्हें ऑपरेट करने के लिए मिलिट्री ऑपरेटिव को भी भेजा था। इसके बाद से ही तुर्किये और भारत के संबंध भी खराब होने लगे हैं और भारत की जनता उसे एक दुश्मन देश की तरह मानने लगी है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या अमरीका डबल गेम खेल रहा है। एक ओर वह भारत से अच्छे रिश्ते की बात करता है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किये को भी हथियार देने से भी पीछे नहीं हटता।
तीन और बयानों ने बढ़ाई भारत के लिए चिंता
एप्पल के सीईओ को भारत में आईफोन की प्रोडक्शन बंद करने का कहा
ट्रंप का एक और दावा भारत ने अमरीका को दिया जीरो टैरिफ का ऑफर
अमरीका का डबल गेम, पाक का साथ देने वाले तुर्किये को देगा मिसाइलें
: *Himachal News: हिमाचल सरकार का एक और बड़ा फैसला, तीसरा दफ्तर शिमला से धर्मशाला शिफ्ट*
कांग्रेस सरकार में शिमला से सरकारी कार्यालयों को कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला शिफ्ट करने का क्रम जारी है। वन विभाग के वाइल्ड लाइफ मुख्यालय को हाल ही में शिमला से धर्मशाला शिफ्ट किया गया था। इससे पहले पर्यटन विकास निगम के शिमला स्थित मुख्यालय को भी कांगड़ा जिला में शिफ्ट करने का फैसला हो चुका है। अब राज्य सरकार ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी रेरा को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने का फैसला लिया है। अभी यह कार्यालय छोटा शिमला के पास मजीठा हाउस में चल रहा है। हालांकि अभी इसमें चेयरमैन समेत मेंबर्स के पद खाली हैं। सेक्रेटरी हाउसिंग को ही अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ है। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में नियुक्तियों को लेकर एक मामला हाई कोर्ट में भी चल रहा है। इसी बीच राज्य सरकार ने इस दफ्तर को धर्मशाला शिफ्ट करने की इच्छा व्यक्त की है।
हाउसिंग के अंडर सेक्रेटरी ने रेरा के अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें उनसे पूछा है कि धर्मशाला में इन्हें कितना स्पेस दफ्तर के लिए चाहिए, ताकि डीसी कांगड़ा से इस बारे में पत्राचार किया जा सके। हाल ही में शिमला से धर्मशाला शिफ्ट होने वाला यह तीसरा सरकारी कार्यालय होगा। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का कार्यालय हिमाचल में चल रहे हाउसिंग और रियल एस्टेट परियोजनाओं की निगरानी करता है। यह एक रेगुलेटरी बॉडी है। हालांकि हिमाचल सरकार के पास अब भी रेरा के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए अपना ट्रिब्यूनल नहीं है। रेरा में एक अध्यक्ष और दो मेंबर्स के पद सृजित किए गए हैं, लेकिन डॉ. श्रीकांत बाल्डी के कार्यकाल पूरा करने के बाद से यह पद खाली चल रहा है।
: *कल से खुलेगा चयन आयोग का पोर्टल, युवाओं को OTR के साथ रिक्विजिशन भेजने की मिलेगी सुविधा*
हिमाचल में अनुबंध की जगह ट्रेनी भर्ती नीति फाइनल होते ही राज्य चयन आयोग ने भी कमीशन भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य चयन आयोग शनिवार से वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पोर्टल ओपन करेगा। इसमें नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके साथ ही विभागों द्वारा ऑनलाइन रिक्विजिशन भेजने के लिए भी लिंक खुल जाएगा। नए पदों की भर्ती के लिए रिक्विजिशन इसके जरिए भेजी जा सकेगी। इसके बाद कुछ ही दिन में राज्य चयन आयोग टीजीटी से कमीशन भर्तियों की शुरुआत कर रहा है और सबसे पहले करीब 1400 पदों पर कमीशन के जरिए भर्ती होगी। इसके बाद जेबीटी का नंबर आएगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी नई भर्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा है।
इससे पहले गुरुवार को कार्मिक विभाग ने भी लोकसेवा आयोग और राज्य चयन आयोग को पत्र जारी कर भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक को हटा दिया है। यह रोक 25 अप्रैल को जारी पत्र में लगाई गई थी, क्योंकि राज्य सरकार को अनुबंध नीति की जगह दूसरी पॉलिसी फाइनल करनी थी। अब कार्मिक सचिव की ओर से नए निर्देश भेजे गए हैं कि क्योंकि सरकार ने नई ट्रेनी पॉलिसी शुरू कर दी है, इसलिए दोनों भर्ती एजेंसियां नई गाइडलाइन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर सकती हैं।
अनुबंध भर्ती नीति खत्म, नई पॉलिसी लाई प्रदेश सरकार
हिमाचल में अनुबंध भर्ती नीति अब पूरी तरह खत्म हो गई है। इसकी जगह ट्रेनी भर्ती की नई पॉलिसी आई है। इस पॉलिसी के अनुसार चयनित उम्मीदवार नौकरी ऑफर होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट की तरह ही एक एग्रीमेंट साइन करेगा। इस पॉलिसी के दायरे में जिन्हें नौकरी ऑफर हो चुकी है, उनके अलावा जितने पदों को भरने की रिक्विजिशन भारतीय एजेंसियों को जा चुकी है, वे पद भी इसमें आएंगे। ट्रेनी कर्मचारियों को पे-मैट्रिक्स के पहले सैलरी का 60 फ़ीसदी वेतन मिलेगा, जैसा अनुबंध के दौरान मिलता था। उनकी छुट्टियां भी अनुबंध कर्मचारियों की तरह ही रहेंगी।
: *होटलों-ढाबों को हाई कोर्ट के निर्देश: कूड़ा फैलाने पर 5000 तक के जुर्माने के नोटिस लगाना जरूरी*
Himachal High Court :
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने सभी होटल, रेस्टोरेंट, होम-स्टे, बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी), ढाबे आदि में कूड़ा फैलाने पर 5,000 रुपए तक के जुर्माने से जुड़े नोटिस लगाना अनिवार्य कर दिया है। कोर्ट ने उक्त खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को आदेश दिए कि वे रिसेप्शन क्षेत्र में नोटिस/पोस्ट प्रदर्शित करें, जिसमें यह सूचित किया गया हो कि अनुचित तरीके से कचरा निपटान और कूड़ा फैलाने पर 5,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। कोर्ट ने इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि रिसेप्शन/काउंटर या अन्य सुविधाजनक स्थानों पर गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन उपलब्ध कराए जाएं। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने कचरा प्रबंधन और वायु प्रदूषण से जुड़े मामलों पर सुनवाई के पश्चात यह आदेश जारी किए।
कोर्ट ने दुकानदार, संबंधित सफाई अधिकारी अथवा प्रभारी अधिकारी को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने ग्रामीण विकास विभाग सहित पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और शहरी विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए कि सभी पंचायतों, नगर पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों को चालान-बुक उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे हिमाचल प्रदेश गैर-जैव-निम्नीकरणीय कचरा (नियंत्रण) अधिनियम, 1995 के तहत चालान (जुर्माना टिकट) काट सकें।
: *एक जून के बाद नहीं होंगे शिक्षकों के तबादले, गर्ल्स-ब्वायज स्कूलों को मर्ज करने की भी तैयारी*
चिन्हित किए गए हैं अभी 80 स्कूल : रोहित ठाकुर
सभी डिप्टी डायरेक्टर दस दिनों के भीतर देंगे रिपोर्ट
राज्य के सरकारी स्कूलों में एक जून से तबादले पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि तबादलों के अभी जितने भी आवेदन आए हैं उनका निपटारा आगामी 15 दिनों में किया जाएगा और उसके बाद पूरे साल ये तबादले नहीं होंगे। शिक्षा निदेशालय में करीबन 18 हजार तबादलों के लिए आवेदन आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सालभर तबादले इसलिए नहीं किए जा रहे हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ इसको लेकर चर्चा की जा रही है। विभाग इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष भी रखेगा ताकि इस पर निर्णय लिया जा सके। यूक्तिकरण के तहत हुए टीजीटी ट्रांस्फर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो शिक्षक स्कूलों में ज्वाइन कर चुके हैं उनके पास ये ऑप्शन है कि वे वापिस पूराने स्कूलों में जा सकते हैं। इससे पहले सरकार ने 450 टीजीटी शिक्षकों के तबादला आदेश को सरकार ने वापिस ले लिया था। अब रैफर बैक की नोटिफिकेशन भी सरकार ने जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि जिन 70 लोगों ने ज्वाइन किया था वे ऑर्डर भी विड्रॉ कर दिए थे। इसके साथ ही भविष्य में इस तरह की संभावनाएं भी देखी जाएगी कि यदि चंबा जिले के शिक्षक की जरुरत नजदीक के स्कूलों में है तो उसे वहीं एनरोलमेंट को देखकर एड ज्वाइनिंग जिले में ज्वाइनिंग दी जाए। भविष्य में इस तरह की पॉलिसी बनाने पर सरकार विचार कर रही है। यह केवल उन्हीं स्कूलों में होगा जहां स्टाफ सरप्लस है। इसके लिए जिलों के डिप्टी डायरेक्टर से दस दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें डिप्टी डायरेक्टर एक प्रपोजल तैयार करेंगे। इसके साथ ही कंसोलिडेशन पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बारे में सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर से 25 मई तक रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद इस मामले में पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के साथ डिस्कस की जाएगी। इससे पहले प्रदेश में जीरो एनरोलमेंट वाले स्कूलों को बंद किया गया है ऐसे में अब दोबारा ये डाटा कंपाइल किया जा रहा है। शिक्षक भर्ती पर उन्होंने कहा कि कमीशन की भर्तियां जल्द ही राज्य चयन आयोग के माध्यम से जल्द ही की जाएगी।
100 स्कूलों में जीरो एनरोलमेंट, डिनोटिफाई होंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में करीबन 100 स्कूल ऐसे हैं जहां जीरो एनरोलमेंट है। इसके अलावा जमा दो में ये मानक बना है कि 5 किलोमीटर का दायरा है और 6वीं से 12वीं तक यदि बच्चों की संख्या 25 से कम है तो नजदीकी स्कूल में ये स्कूल मर्ज होगा। इसके साथ ही एनरोलमेेंट 11वीं और 12वीं कक्षा में दस से कम है तो उसे भी मर्ज किया जाएगा। लेकिन इसमें दूरी को भी आधार बनाया जाएगा। 5 बच्चों की संख्या में दूरी नहीं देखी जाएगी। ऐसे स्कूल जहां तीन स्कूलों में एनरोलमेंट एक हजार तक होगी उन्हें भी मर्ज किया जाएगा। गल्र्स और ब्वायज स्कूल को इसमें मर्ज करने का प्रस्ताव होगा। इससे स्टाफ की दिक्कत होगी। इसमें करीबन 80 स्कूल ऐसे हैं जहां ये दिक्कत आई है। अभी तक पूरे प्रदेश में 1200 स्कूलों को मर्ज किया जा चुका है।
प्राथमिक शिक्षकों से वार्ता के लिए तैयार
मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ सरकार वार्ता के लिए तैयार है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वार्ता के दरवाजे खुले हैं। संगठन कभी भी वार्ता के लिए आ सकते हैं। गौर रहे के बीते माह 26 अप्रैल से शिक्षक हड़ताल पर है और शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे हैं।
: *BPL सूची के आवेदन करने को मात्र दो दिन बाकी, 17 के बाद शुरू होगा आवेदनों का सत्यापन*
पंचायत सचिव के पास सादे कागज पर कर सकते हैं आवेदन
बीपीएल आवेदन को देना होगा एफएडेविट और आय प्रमाण पत्र
बीपीएल सूची में शामिल होने के आवेदन करने को मात्र दो दिन का समय बचा है। बीपीएल में शामिल होने के लिए पात्र लोगों को आवेदन करने के लिए 17 मई की अंतिम तिथि तय की गई है। इससे पहले बीपीएल के आवेदन करने की तिथि 30 अप्रैल थी, लेकिन बाद में ग्रामीण विकास विभाग ने बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करने की तिथि 17 मई तक बढ़ाई गई थी। ऐसे में अब मात्र चार दिन का समय बचा है। 17 मई के बाद बीपीएल के लिए आए आवेदनों का सत्यापन शुरू हो जाएगा। बीपीएल परिवारों का चयन जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में किया जाएगा। 50 हजार से कम वार्षिक आय वाले इच्छुक परिवार बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवश्यक घोषणा पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। पंचायतों में बीपीएल चयन के लिए एसडीएम द्वारा पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तीन सदस्यों की कमेटियां गठित की गई हैं। पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमेटी बीपीएल परिवारों के आवेदन का सत्यापन करेगी। बीपीएल परिवारों के चयन के लिए जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में पारदर्शी रूप से चर्चा की जाएगी। बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी।
बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए परिवारों की पहचान के लिए तय किए गए मानदंडों में ऐसे परिवार जिनमें 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हैं। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष की आयु से अधिक के वृद्धजन ही सदस्य हैं और 18-59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं है। ऐसे परिवार जिनमें महिला मुखिया हो और जिसमें 18 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो। जिसमें विधवा /अविवाहित / तलाकशुदा / परित्यक्त महिलाएं शामिल होंगी। ऐसे परिवार जिनके मुखिया में 50 प्रतिशत से अधिक विकलांगता हों। ऐसे परिवार जिनके सभी वयस्क सदस्यों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन काम किया हो।
इसके अलावा ऐसे परिवार जिनके कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, नस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हैं, जिसके कारण वे स्थायी रूप से अक्षम हो गए हैं। इन मानदंडों में से किसी एक या अधिक को पूरा करते हैं, ऐसे परिवारों को बीपीएल की सूची में शामिल किया जाएगा। ऐसे परिवार जिनमें एक से अधिक ऐसे सदस्य हों जो कि कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हैं उन्हें चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। एक से अधिक असुविधा वाले परिवारों को चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
: *Shivangi Singh : हिमाचल से टकराकर बिखरा पाकिस्तान, ऐसे मिली शिकस्त*
भारत की बेटियां झुकती नहीं, उड़ती हैं, शिवांगी की उड़ान से कांपा पाकिस्तान, शिवांगी के नाम पर पाक ने फैलाया था झूठ, हिमाचल से है शिवांगी सिंह का गहरा नाता, वीर भूमि पालमपुर की बहु है शिवांगी सिंह
भारत की बेटियाँ अब केवल घरों तक सीमित नहीं रहीं। वे अब आसमान चीर कर दुश्मन को जवाब देना जानती हैं। आज बात भारत की एक ऐसी ही साहसी बेटी की करेंगें, शिवांगी सिंह- जिनके नाम पर पाकिस्तान ने बीते दिनों जमकर झूठ बोला, पाकिस्तान के पूरी कोशिश की शिवांगी के नाम का इस्तेमाल कर भारत को दहशत में डालने की। सोश्ल मीडिया हैंडल पर झूठ को ऐसे परोसा गया कि वो बिल्कुल सच लगे, लेकिन पाकिस्तान के झूठे दावे से सच्चाई कहीं ज्यादा बुलंद है।
दरअसल- बीते दिनों जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था तब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया- कि भारतीय वायु सेना की महिला पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। वीडियो में बताया गया कि शिवानी जब पाकिस्तान में फाइटर जेट से कूदीं, तभी पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया। तीन दिन तक पाकिस्तान टीवी चैनलों में फाइटर पायलट शिवांगी सिंह को अपनी सीमा में पकड़े जाने और उसे गिरफ्त में लेने के झूठे वीडियो अपनी आवाम को दिखाता रहा। इसी के साथ कहता रहा कि पाकिस्तान ने कैप्टन अभिनव के उपरांत भारत के दूसरे पायलट को अपनी सरहद पर पकड़ा है। पाकिस्तान का यह झूठ अब बेनकाब हो गया है और राफेल की पहली भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह भारत में हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस बात की पुष्टि न केवल पायलट के पिता ने की है। बल्कि शिवांगी के ससुराल से भी संदेश आया है। उनके पिता ने क्या कहा है वो भी हम आपको बताएंगे। मगर पहले आप ये जान लें कि जिस शिवांगी सिंह को लेकर पाकिस्तान ने इतना बड़ा झूठ रच दिया। उनका हिमाचल से भी नाता है। वाराणसी में पैदा हुई इस शेरनी की शादी हिमाचल की वीरभूमि पालमपुर में हुई, उस नाते भारत की पहली महिला राफेल पायलट, पालमपुर की बहू भी हैं। हालंकि जिस तरह पाकिस्तान ने भारत की साहसी बेटी के नाम पर छल करने की कोशिश की। उसके बाद ये खबर हर जगह आग की तरह फैल गई..लेकिन सच की लौ कहीं ज्यादा तेज़ होती है। इस तमाम प्रकरण के पाकिस्तान में दर्शाए जा रहे वीडियो पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार को उनके मित्र राजीव शर्मा, जो कि विदेश में रहते हैं, ने भेजे। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान का झूठ ज्यादा टिक नहीं पाया, पूर्व विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर और शिवांगी सिंह को लेकर कई बड़ी बाते कहीं हैं। हमारे संवाददाता जयदीप रिहान ने पूर्व विधायक प्रवीण कुमार से मामले पर बात की है ।
शिवांगी के पिता ने भी कहा कि जब यह खबर आई तो उन्हें चिंता हुई, लेकिन उसके बाद सच्चाई पता चली तो राहत मिली। वो जान गए कि शिवांगी के नाम पर झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि उनकी बेटी बिल्कुल सुरक्षित है। और अपने कर्तव्य को निभा रही हैं, उनका कहना है कि पूरी दुनिया को पता है कि राफेल उड़ाने वाली भारत की पहली महिला शिवांगी ही है। इसलिए पाकिस्तान के लिए शिवानी का नाम लेकर गलत न्यूज चलाना आसान हो गया। मगर सच किसी से छिपता नहीं। सेना ने भी पाकिस्तान के झूठ की पोल खोली और पूरी दुनिया को बताया कि किस कदर भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान प्रोपेगैंडा चला रहा है। शिवांगी भारत में है। पूरी तरह से स्वस्थ और देश की सेवा के लिए समर्पित । हालांकि शिवांगी सिंह ने साफ कर दिया है कि जब एक बेटी उड़ान भरती है, राफेल की कमान संभालती है, और दुश्मन को आँखों में आँखें डालकर चुनौती देती है — तो दुशमन को भी घुटने पर ला सकती है।
झूठ के पैर नहीं होते, लेकिन सच के पंख जरूर होते हैं।
और शिवांगी जैसी योद्धाओं के पंखों को कोई नहीं काट सकता।
सलाम है उन बेटियों को जो देश की रक्षा में सीना तान कर खड़ी हैं।
और संदेश है पाकिस्तान को — “जिस दिन बेटियों की उड़ान समझ आ गई, उस दिन झूठ फैलाने का साहस नहीं जुटा पाएंगे
: *Himachal News : सुंदरनगर प्रदेश भर में सबसे साफ शहर, सोलन नगर निगम दूसरे स्थान पर*
‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना के तहत अंतिम मूल्यांकन में खुलासा, सोलन नगर निगम दूसरे स्थान पर
प्रदेश में सुंदरनगर सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। प्रदेश के शहरी विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित ‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना में प्रदेश के सभी नगर निकायों में सुंदरनगर नगर परिषद ने 96.2 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, नगर निगम सोलन 91 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत जुब्बल व नगर निगम धर्मशाला ने 90.5 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। यह खुलासा विभाग की ओर से योजना के तहत जारी अंतिम मूल्यांकन सूची में हुआ है। गौरतलब है कि प्रदेश शहरी विकास विभाग द्वारा ‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना क्रियान्वित की गई थी। 60 दिन के इस कार्यक्रम के तहत सभी 42 नगर निकायों (नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पंचायतों) को अपने-अपने क्षेत्र में योजना के तीन प्रमुख कार्यक्रमों आईईसी सोर्स सेग्रीगेशन (एसबीएम), समाधान शिविरों व सिटिजन सेवा ऑनलाइन सर्विसेज के तहत कार्य करना था। सभी नगर निकायों ने योजना के तहत अपने क्षेत्र में इन कार्यों को अंजाम दिया और इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाई।
दो फेस में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले फेज़ में 10 फरवरी से नौ अप्रैल और दूसरे फेस में 10 से 30 अप्रैल तक के कार्यों को लिया गया है। प्रस्तुत रिपोर्ट व जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों के मूल्यांकन के अनुसार इन सभी पहलुओं पर गौर करते हुए प्रदेश में सुंदरनगर को सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। नगर परिषद सुंदरनगर ने 96.2 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, नगर गर निगम सोलन 91 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत जुब्बल व नगर निगम धर्मशाला ने 90.5 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।
नगर निगमों में सोलन फिर नंबर वन
इस योजना के अंतिम मूल्यांकन के बाद भी नगर निगम सोलन प्रदेश के सभी 8 नगर निगमों में टॉप पर बना हुआ है। जबकि शिमला नगर निगम सबसे अंतिम 8वें पायदान पर है। बता दें कि सोलन नगर निगम 91 अंक के साथ पहले, धर्मशाला 90.5 अंक के साथ दूसरे, पालमपुर 87 अंक के साथ तीसरे, ऊना 77.2 अंक के साथ चौथे, बद्दी 74.8 अंक के साथ पांचवे, मंडी 70.2 अंक के साथ छठे, हमीरपुर 65 अंकों के साथ सातवें और शिमला नगर निगम 64.5 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है
: *आधुनिक मशीनों से होगा इलाज, अस्पतालों के लिए हाइटेक उपकरण खरीदने के निर्देश जारी*
स्वास्थ्य मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने गुरुवार को यहां विशेष उच्चाधिकार क्रय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समिति पारदर्शी तरीके से विश्व स्तरीय स्वास्थ्य संबंधी मशीनरी और उपकरणों की खरीद सुनिश्चित करे, ताकि राज्य के लोगों को अत्याधुनिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए गए हैं। इन स्वास्थ्य संस्थानों में छह-छह विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यह संस्थान चरणबद्ध तरीके से सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। नव स्थापित आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों सहित प्रदेश भर में सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की खरीद का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त और नवीनतम मशीनों से लैस होने के उपरान्त यह स्वास्थ्य संस्थान लोगों को गुणवत्तापूर्ण उपचार सुविधा प्रदान करने में मील पत्थर साबित होंगे।
इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए घरों से दूर या राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। समिति द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के लिए डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन, हाई-रिजॉल्यूशन कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड और डिजिटल मैमोग्राफी मशीन खरीदने की प्रक्रिया में और तेजी लाने के लिए संशोधनों को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों के लिए विभिन्न मशीनरी एवं उपकरणों की खरीद के लिए तकनीकी उप-समिति की सिफारिशों को भी मंजूरी दी गई। सचिव स्वास्थ्य एम सुधा देवी समिति के सह-सदस्य अनिल कपिल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
पांच फेको मशीनें खरीदेंगे
समिति ने पांच फेको मशीनों की खरीद के लिए स्रोत और दरों को मंजूरी दे दी है। फेको मशीन एक ऐसी सर्जिकल उपकरण है जिसका उपयोग मोतियाबिंद सर्जरी में किया जाता है। लगभग 30 लाख रुपए की अनुमानित लागत वाली फेको मशीनों की खरीद सुनिश्चित की जा सकेगी।
: *PWD ने टेंडर कॉस्ट बढ़ाई, 10 लाख के काम पर 350 रुपए, 50 करोड़ के काम पर 50 हजार टेंडर लागत*
प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों से निविदा दस्तावेज की लागत में बढ़ोतरी की है। प्रदेश सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग के अंडर सेक्रेटरी ने ईनसी को नई दरें भेजी हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग के लिए टेंडर कॉस्ट में संशोधन किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अंडर सेक्रेटरी हेमराज शर्मा ने टेंडर कॉस्ट में किए गए संशोधन के बारे में लोक निमार्ण विभाग के चीफ इंजीनियर को पत्र भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग के टेंडर कॉस्ट में किए गए संशोधन के तहत 10 करोड़ रुपए से अधिक की अतिरिक्त राशि वाले कार्यों के लिए निविदा दस्तावेज की लागत का मूल्य 10 हजार रुपए प्रति 10 करोड़ की दर से बढ़ाया जाएगा।
जैसे 30 करोड़ से अधिक से लेकर 40 करोड़ रुपए तक की लागत वाले कार्यों के लिए, निविदा दस्तावेज की लागत 40 हजार रुपए होगी। अब दस लाख तक के टेंडर के लिए 350 रुपए, 10 से 25 लाख तक के 500 रुपए, 25 से 40 लाख तक के टेंडर के लिए दो हजार रुपए, 40 लाख से एक करोड़ तक के टेंडर के लिए दो हजार, एक से दो करोड़ के टेंडर के लिए पांच हजार रुपए निविदा दस्तावेज की लागत ली जाएगी। इसके अलावा दो से पांच करोड़ के टेंडर के लिए सात हजार, पांच से दस करोड़ के टेंडर के लिए दस हजार रुपए, दस से 20 करोड़ के टेंडर के लिए 20 हजार और 20 से 30 करोड़ के लिए 30 हजार रुपए की निविदा दस्तावेज की लागत ली जाएगी। 50 करोड़ का यदि काम होगा, तो 50000 रुपए टेंडर फॉर्म की लागत लगेगी।
[: *Operation Sindoor: पाक पर दागी थीं 15 ब्रह्मोस, उड़ गए थे दुश्मन के 11 एयरबेस के चीथड़े* 0
भारत के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं। वहीं पाक के मददगार दोस्त भी एक्सपोज हो गए हैं। तुर्किये, अजरबैजान और चीन ने पर्दे के पीछे से पाकिस्तानी आतंकवाद पर अपना दोहरा चरित्र दिखाया है। हालांकि, भारत के आगे दुश्मन देश पस्त हो गए और संघर्ष विराम की गुहार लगाने को मजबूर हो गए हैं। इस बीच पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सबसे शक्तिशाली हथियार ब्रह्मोस मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया था।
भारतीय वायुसेना ने करीब 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागकर भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को नेस्तनाबूद कर दिया। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों और राफेल लड़ाकू विमानों से छोड़ी गई स्कैल्प मिसाइलों ने पाकिस्तान में खूब तबाही मचाई। इन मिसाइलों ने उसकी विमान संचालन नेटवर्क और अन्य क्षमताओं को ध्वस्त कर दिया। अचानक हुए इन हमलों से पाकिस्तान थर्रा गया। खुलासा यह भी हुआ है कि इससे पहले पाकिस्तान के वायुसेना ठिकानों की टोह लेने के लिए डमी विमान भेजे गए थे। पायलट रहित इन विमानों को पाकिस्तान के राडार पर लड़ाकू विमान जैसा दिखाया गया। जैसे ही पाकिस्तान के राडार और एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हुए, भारत ने हारोप ड्रोन से उसके रडार और कमांड कंट्रोल सिस्टम को तबाह कर दिया।
: *DRDO का कोस्ट गार्ड को तोहफा, समुद्र के खारे पानी को मीठा बनाएगा भारत*
‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जो देश के तटीय इलाकों और रक्षा क्षेत्र दोनों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। डीआरडीओ की कानपुर स्थित लैब ने महज आठ महीने में एक नैनोपोरस मल्टीलेयर्ड पॉलीमर मेम्ब्रेन तकनीक विकसित की है, जो खारे समुद्री पानी को पीने योग्य मीठे पानी में बदल सकती है। यह तकनीक खास तौर पर भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों के लिए तैयार की गई है। इस स्वदेशी तकनीक को भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के ऑफशोर पेट्रोलिंग वेसल (ओपीवी) पर ट्रायल के लिए लगाया गया है।
शुरुआती सुरक्षा और परफॉर्मेंस टेस्ट में यह पूरी तरह सफल रही है। अब 500 घंटे की ऑपरेशनल टेस्टिंग के बाद इसे अंतिम मंजूरी दी जाएगी। दरअसल, समुद्री पानी में मौजूद क्लोराइड आयन सामान्य झिल्लियों को नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन डीआरडीओ की यह नई तकनीक इस असर से पूरी तरह सुरक्षित है। यह तकनीक न सिर्फ भारतीय तटरक्षक बल के लिए उपयोगी है, बल्कि यह भविष्य में भारत के उन इलाकों के लिए जल जीवन मिशन जैसा वरदान साबित हो सकती है, जहां पानी की भारी किल्लत है।
आत्मनिर्भरता की ओर एक और मजबूत कदम
डीआरडीओ पहले ही तेजस लड़ाकू विमान, अग्नि-पृथ्वी मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम और आकाश एयर डिफेंस जैसे स्वदेशी रक्षा प्रणालियों के निर्माण में अग्रणी रहा है। अब यह नई मेम्ब्रेन तकनीक जल सुरक्षा में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नया आयाम जोड़ेगी।
: *सरेंडर कर दो बेटा, कहती रही मां, ममता के आगे भी नहीं बदला आतंकी का मन, फिर भी सेना पर चलाई गोली*
त्राल में हुए एनकाउंटर में मारे गए आमिर वानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। वीडियो में आमिर वानी की मां उससे वापस आने की गुजारिश करती हुई भी नजर आती है, लेकिन उसने मां की बात मानने से इनकार कर दिया। मां के साथ वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि किस तरह उसकी मां उसे लोकल भाषा में कह रही हैं कि ‘बेटा सरेंडर कर दो’, लेकिन वह मां की एक नहीं सुनता है और सेना पर फायरिंग करता है। आखिरकार सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया। वीडियो कॉल पर बात करने वक्त आमिर की मां उससे कहती है कि सरेंडर कर दो। जवाब में आमिर कहता है- फौज को आगे आने दो फिर देखता हूं। यह एनकाउंटर के पहले का पहले का फुटेज है, जिस घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, वहीं से वह वीडियो कॉल पर बात कर रहा था।
वीडियो कॉल पर बात करते वक्त उसके हाथ में एके-47 रायफल भी नजर आती है। आमिर से उसकी मां, बहन और एनकाउंटर में मारे गए आसिफ की बहन ने भी बात की थी। आसिफ की बहन ने पूछा था, मेरा भाई कहां है। वही त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो सामने आया है। वीडियो में आतंकियों को छिपते और फायरिंग करते देखा जा सकता है। एक अन्य फुटेज में एक आतंकी को ढेर होते भी देखा जा सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा था कि जैश के आतंकी के हाथ में बंदूक थी और चेहरे पर दहशत साफ झलक रही थी।
: *आतंकवाद के खात्मे तक सिंधु जल संधि पर रहेगी रोक, जयशंकर बोले, हमें काफी अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला*
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर बोले जयशंकर; कहा, हमें काफी अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला
ऑपरेशन सिंदूर में पाक आर्मी के पास था एक विकल्प, अलग खड़ी रहे और हस्तक्षेप न करे
भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक रहे तनाव पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि इस दौरान हमें काफी अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला। भारत के पास यूएनएससी का प्रस्ताव था कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए से जवाबदेह ठहराया भी गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ चलाया गया था और इस दौरान पाकिस्तानी आर्मी के पास एक विकल्प था कि वह अलग खड़ी रहे और हस्तक्षेप न करे। विदेश मंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म नहीं करता है, तब तक सिंधु जल संधि पर रोक जारी रहेगी। तनाव में कुछ नरमी आने के बाद पाकिस्तान ने बीते दिन भारत को पत्र लिखकर जल संधि पर फिर से विचार करने की अपील की थी। होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि हमारे पास होंडुरास का नया दूतावास है। वे उन देशों में से एक हैं, जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के समय मजबूत एकजुटता व्यक्त की थी। विदेश मंत्री ने साफ किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पूरी तरह से द्विपक्षीय ही रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यह सालों से राष्ट्रीय सहमति है और इसमें बिलकुल भी बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर होगी। पाकिस्तान के पास आतंकवादियों की एक लिस्ट है, जिसे सौंपे जाने की जरूरत है, और उन्हें आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा। वे जानते हैं कि क्या करना है। हम उनके साथ आतंकवाद के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं। ये वे बातचीत हैं, जो संभव हैं।
पीआके भारत को सौंपे पाकिस्तान
पाकिस्तान के कश्मीर पर चर्चा करने के प्रस्ताव के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि इस पर चर्चा के लिए केवल एक ही बात बची है। वह है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अवैध रूप से कब्जाए भारतीय इलाके को खाली करना। जयशंकर ने जोर देकर कहा कि कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े मामलों में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को लेकर भारत की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं आया है। पाकिस्तान से हमारी बातचीत पूरी तरह से द्विपक्षीय होगी।
: *RCB की खुली किस्मत, फ्रेंचाइजी से जुड़े शेफर्ड-लिविंगस्टोन-सॉल्ट-बेथेल-एनगिडी*
फ्रेंचाइजी से जुड़े शेफर्ड-लिविंगस्टोन-सॉल्ट-बेथेल-एनगिडी, जल्द आएंगे हेजलवुड
आईपीएल 2025 का दूसरा चरण 17 मई से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छह स्थानों पर ग्रुप चरण के शेष 17 मैच खेले जाएंगे। लीग को दोबारा चालू करने पर सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाडिय़ों को भारत लाने को लेकर थी। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम के ज्यादातर विदेशी स्टार वापस भारत आ चुके हैं। ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड कुछ वेस्टइंडीज के साथियों के साथ भारत आ चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के तीन धाकड़ खिलाडिय़ों की भी आरसीबी की टीम में वापसी हो चुकी है।
सबसे बड़ा अपडेट जोश हेजलवुड को लेकर है। रिपोट्र्स में यह दावा किया जा रहा है कि हेजलवुड आरसीबी के बाकी बचे मैचों को खेलने के लिए आने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, उनकी वापसी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट और जैकब बेथेल, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी आरसीबी की टीम से जुड़ चुके हैं।
पंजाब का हिस्सा बने जैमिसन
पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन की जगह उनके ही देश के पेसर काइल जैमिसन को शामिल किया। फग्र्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। जैमिसन दो करोड़ रुपए में पंजाब का हिस्सा बने।
प्लेऑफ खेलेंगे कुसल मेंडिस
गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की जगह विकेटकीपर कुसल मेंडिस को स्क्वॉड में शामिल किया। बटलर 26 मई को इंग्लैंड टीम से खेलने के लिए अपने देश लौट जाएंगे। अगर टाइटंस प्लेऑफ में पहुंची, तो कुसल मेंडिस टीम में बटलर की जगह खेलते नजर आएंगे।
जैक्स की जगह ले सकते हैं बेयरस्टो
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर विल जैक्स भी 26 मई को इंग्लैंड लौट जाएंगे। एमआई ने अगर प्लेऑफ में जगह बनाई, तो टीम जॉनी बेयरस्टो को जैक्स की जगह शामिल कर सकती है।
: *WTC 2025: विजेता टीम पर होगी पैसों की बरसात, डबल हुई ईनामी राशि*
विश्व टेस्ट चैंपियनिशप (WTC) 2023-25 संस्करण की विजेता टीम को 36 लाख तथा उपविजेता को 21.6 लाख डॉलर मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनिशप (WTC) 2023-25 के लिए कुल पुरस्कार राशि को बढ़कर 57.6 लाख डॉलर कर दिया है। जो कि पिछले दो संस्करणों की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। चैंपियन को 36 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “हमने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र को बहुत ही रोमांचक रहा और फाइनल में खेलने वाली टीमों का फैसला प्रतियोगिता के आखिरी में ही हुआ।” उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच दर्शकों के साथ-साथ दुनिया भर से आने वाले प्रशंसकों को इस प्रतिष्ठित प्रारूप में कुछ बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा।”
जय शाह ने कहा, “आईसीसी की ओर से मैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित मैच की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।” दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, “हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हैं, यह हमारे लिए आईसीसी खिताब जीतने का एक अच्छा अवसर है। हम सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।” ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का बचाव करने का अवसर पाकर बहुत गर्व है। हमने फाइनल तक पहुँचने के लिए अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है और यह हम सभी के लिए एक बड़ा सम्मान है।”
[: *सतलुज में जल स्तर बढऩे से फंसे दो मासूम, बच्चों को बचाने के लिए एनटीपीसी ने तुरंत बंद किए पानी के गेट*
बिलासपुर के खंगड़ गांव में सतलुज नदी का जलस्तर अचानक बढऩे से तीन मासूम सतलुज में ही फंस गए। हालांकि इन तीन बच्चों में से एक मासूम बेटी निकल आई, लेकिन दो बच्चे वहां पर लंबे समय तक फंसे रहे। इन बच्चों की जान बचाने में एनटीपीसी ने पानी के गेट बंद कर दिए, जिसके चलते इन बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। इस मानवीय कदम के चलते एनटीपीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन मानव जीवन को प्राथमिकता दी गई। जानकारी के अनुसार गत बुधवार खंगड़ गांव के तीन बच्चे कृष चंदेल पुत्र मनीष चंदेल, अनुज पुत्र वीरेंद्र और एक बेटी सतलुज नदी के किनारे बने रेत के मैदान में खेल रहे थे, तभी अचानक सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया। खतरे को देखते हुए कृष और अनुज जान बचाने के लिए पास के एक टापू पर चढ़ गए, जबकि तीसरी बच्ची समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई।
पानी का बहाव तेज हो गया और बच्चे टापू पर फंस गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एनटीपीसी प्रबंधन के साथ संपर्क साधा। गंभीरता को देखते हुए एनटीपीसी प्रबंधन ने तुरंत सतलुज नदी में पानी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए जलग्रहण गेट बंद करने का निर्णय लिया। जैसे ही जल स्तर कम हुआ, तो गांव के ही राजेंद्र कुमार ने बहते पानी के बीच रस्सियों के सहारे बच्चों तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। उधर, एनटीपीसी प्रबंधन ने घटना की पुष्टि की है।
: *एक किलोग्राम चरस के साथ दबोचा चंडीगढ़ का युवक, स्वारघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई*
स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पकड़ा कार सवार
नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चंडीगढ़ के युवक को एक किलोग्राम 84.5 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पेशल डिटेक्शन टीम ने फोरलेन पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान बिलासपुर से कीरतपुर की ओर से एक तेज रफ्तार सफेद आल्टो कार आई, जिसे पुलिस की ओर से चैकिंग के लिए रोका गया। बताया जा रहा है कि कार में संदीप सिंह निवासी मोहाली चंडीगढ़ उम्र 30 साल सवार पाया गया।
पुलिस ने संदेह के आधार पर जब इस कार की चैकिंग ली, तो कार में से चरस बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।
: *पंजाब से भागे छह हत्यारे मंडी में काबू, बस स्टैड पर दबोचे, मेडिकल करवा किए पंजाब पुलिस के हवाले*
पंजाब से हत्या मामले में फरार हुए छह आरोपियों को मंडी पुलिस ने काबू किया है। ये आरोपी पंजाब में एक छात्र को चाकू मारकर वहां से फरार हुए थे। पंजाब एलपीयू यूनिवर्सिटी में इन छात्रों ने 25 वर्षीय एक युवक की छुरा घोंपकर हत्या कर दी है। वहीं एक घायल बताया जा रहा है। ये सभी आरोपी यूपी-बिहार के रहने वाले हैं। आरोप हैं कि इन्होंने कुछ छात्राओं को शराब के नशे में छेड़ दिया और उनके मोबाइल नंबर मांगे। इतने में मोहम्मद वदा और अहमद ने जब इन्हें, रोका तो इन युवकों ने इन दोनों पर चाकू चला दिया, जिसमें एक की मौत हो गई है और एक घायल है। वारदात को अंजाम देने के बाद यह मंडी की ओर फरार हो गए थे। पंजाब पुलिस ने मंडी पुलिस को इस बारे सूचित किया था कि पंजाब से हत्या के आरोपी मंडी फरार हुए हैं, जिस पर मंडी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगा दिए। इन छह आरोपियों को सदर पुलिस की टीम ने मंडी बस अड्डे में पकड़ा है।
जहां यह बस के माध्यम से पंहुचे थे और यहां से कहीं और जगह निकलने क ी फिराक पर थे। इस बीच पुलिस ने बस अड्डे में रेड की और इन्हें पकड़ लिया। इसके बाद सभी का मेडिकल करवाया गया और गुरुवार शाम को इन्हें पंजाब पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया है। आरोपियों की पहचान अजीत निवासी यूपी, मोहम्मद शोएब निवासी जम्मू, अभय राज निवासी बिहार, विद्या गर्ग निवासी यूपी, विकास निवासी बिहार और यूपी के कुंवर अमर प्रताप शामिल हैं। सचिन हिरेमठ, सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंजाब से फरार छह युवकों की मंडी की ओर भागने की जानकारी मिली थी। मंडी पुलिस ने मंडी बस अड्डे से इन्हें डिटेन किया है और इन्हें पजांब पुलिस को सौंप दिया है।
[: *Himachal News: पहाड़ के जंगल बचाने को बनेगी प्रभावी नीति, हिमाचल पहुंची नई दिल्ली की टीम*
प्रदेश पहुंची नई दिल्ली की टीम, मंडी के बाद बिलासपुर में आग से हुए नुकसान का लिया जायजा
हिमाचल समेत अन्य पहाड़ी प्रदेशों फायर सीजन के दौरान आगजनी से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर आग के लिहाज से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के संरक्षण को लेकर एक प्रभावी नीति तैयार की जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय (आईआरओ) नई दिल्ली की टीम दौरे पर निकली है। इस समय यह टीम हिमाचल के जंगलों में आगजनी से हुए नुकसान का जायजा ले रही है। संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण कर और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करने के दौरान सामने आए तथ्यों और जनता द्वारा दिए गए सुझावों योजना में सम्मिलित किया जाएगा।
भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली के उप महानिदेशक एसपी नेगी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार आदित्य कुमार की अगवाई में अफसरों की एक टीम गुरुवार को मंडी विजिट के बाद बिलासपुर के जंगलों में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची। एसपी नेगी ने कहा कि टीम ने बिलासपुर वन मंडल के तहत ब्रांस वन क्षेत्र का दौरा किया। सदर वन परिक्षेत्र के तहत कुड्डी क्षेत्र में वनाग्नि संभावित तथा हाल ही में आग से प्रभावित हुए क्षेत्रों का निरीक्षण किया। संवाद के दौरान लोगों ने आग लगने के संभावित कारणों जैसे सूखी घास-पत्तियों का जमाव, मानवीय असावधानी, परंपरागत कृषि प्रथाएं और जंगल में छोड़ी गई जलती वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को वनाग्नि रोकथाम के लिए अपनाई गई रणनीतियों से अवगत कराया।
: *शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट ने परेशानी में डाले रखे छात्र*
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, लेकिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही थी, जिसके चलते स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक न चलने के कारण विद्यार्थी अपना दसवीं का रिजल्ट नहीं देख पा रहे थे। विद्यार्थियों ने बताया कि करीब अढ़ाई बजे से अपना परीक्षा परिणाम देखने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही। दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम परिणाम 79.8 फीसदी रहा।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि 95495 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। मेरिट लिस्ट में कांगड़ा की सायना ठाकुर पहले स्थान पर रही। इन्हें 99.43 फीसदी अंक मिले हैं। इसी तरह से बिलासपुर की रिदिमा शर्मा दूसरे स्थान पर रही। इन्होंने 99.29 फीसदी अंक हासिल किए।
छात्रों की सुविधा के लिए दूरभाष नंबर जारी
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च, 2025 में दसवीं कक्षा के नियमित, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार व अनुपूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा संचालित की गई थी। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर एचपीबीओएसई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहुल-स्पीति, किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा) 01892-242151 (मंडी) पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
: *विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा इकोनॉमिक इन्वेस्टीगेटर*
कांगड़ा में इंडस्ट्री की इंस्पेक्शन रिपोर्ट पर की थी 40 हजार की डिमांड
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने इकोनॉमिक इन्वेस्टीगेटर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इकोनॉमिक इन्वेस्टीगेटर तिलक राज उद्योग विभाग संसारपुर टैरेस कांगड़ा में सेवारत थे। वह कांगड़ा में सिंगल विंडो क्लीयरेंस एजेंसी एसडब्लयूसीए में इकोनॉमिक इन्वेस्टीगेटर के पद पर कार्यरत हैं। विजिलेंस ने उसे शिकायतकर्ता बरवाड़ा निवासी प्रभाकरण की शिकायत पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी तिलक राज शिकायतकर्ता प्रभाकरण से रिश्वत मांग रहा था। उन्होंने इसकी सूचना विजिलेंस को दी।
इसके बाद विजिलेंस ने अधिकारी को रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया और गुरुवार को रिश्वत के साथ धर दबोचा। विजिलेंस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। तिलक राज मूल रूप से कांगड़ा जिला के ही नगरोटा बगवां के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इंडस्ट्री की इंस्पेक्शन रिपोर्ट शिकायतकर्ता के पक्ष में देने के लिए रिश्वत मांगी थी।
: *प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में कार्यरत 778 अंशकालिक जलवाहकों को किया नियमित*
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में कार्यरत 778 अंशकालिक जलवाहकों को नियमित किया है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2025 तक अंशकालिक जलवाहक और दैनिक वेतनभोगी के रूप में संयुक्त रूप से 11 वर्ष की सेवाएं पूरी कर ली थीं, को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर इनकी सेवाओं को नियमित किया गया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया है। वर्तमान राज्य सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति संवदेनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें पूरा कर, लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने सत्ता में आने के बाद शिक्षा क्षेत्र में अनके क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार हुआ है। राज्य सरकार विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों को भर रही है और शिक्षकों के 15000 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें प्राथमिक शिक्षा विभाग में 3900 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से 3100 पद शीघ्र ही भरे जाएंगे। प्री-प्राइमरी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए 6200 नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति की जा रही है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान शिक्षा क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी, लेकिन वर्तमान सरकार रिक्त पदों को भरकर शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुखता से कार्य कर रही है। प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत 200 से अधिक कार्यवाहक प्रधानाचार्यों की सेवाएं नियमित की गई हैं। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में 483 सहायक प्रोफैसर की भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान स्कूलों में 700 लैक्चरर की नियुक्ति की है, जबकि पूर्व भाजपा सरकार ने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान केवल 511 लैक्चरर की नियुक्ति की थी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए सुधारों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जनवरी, 2025 में जारी हुई वार्षिक शिक्षा रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के पढ़ने का स्तर देश भर में सर्वश्रेष्ठ है। इस सर्वेक्षण के अधिकांश मापदंडों पर हिमाचल प्रदेश को स्कूली शिक्षा में देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य आंका गया है।
: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 16 मई 2025*
*शुक्रवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* चतुर्थी - 29:16 तक
*🗒पश्चात्-* पंचमी
*🌠नक्षत्र-* मूल - 16:08 तक
*🌠पश्चात्-* पूर्वाषाढ़ा
*💫करण-* बव - 16:44 तक
*💫पश्चात्-* बालव
*✨योग-* सिद्ध - 07:13 तक
*✨पश्चात्-* साध्य
*🌅सूर्योदय-* 05:30
*🌄सूर्यास्त-* 19:05
*🌙चन्द्रोदय-* 22:38
*🌛चन्द्रराशि-* धनु - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:50 से 12:44
*🤖राहुकाल-* 10:35 से 12:17
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पश्चिम
*✍विशेष👉*
*_🔅आज शुक्रवार को 👉 ज्येष्ठ बदी चतुर्थी 29:16 तक पश्चात् पंचमी शुरु , एकदन्त संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , शुक्र रेवती नक्षत्र में , मूल संज्ञक नक्षत्र 16:08 तक , 1971 युद्ध के जांबाज हीरो लेफ्टिनेंट कर्नल श्री धर्मवीर सिंह स्मृति दिवस , जवान श्री सन्दीप शहादत दिवस , श्री चर्चिल अलेमाओ जन्म दिवस , सिक्किम स्थापना दिवस (50वां) , विश्व कृषि-पर्यटन दिवस , शांति से एक साथ रहने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस , राष्ट्रीय डेंगू दिवस व अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (यूनेस्को)।_*
*_🔅कल शनिवार को 👉 ज्येष्ठ बदी पंचमी पूर्णरात्रि।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*हीनांगानतिरिक्तांगान्*
*विद्याहीनान् विगर्हितान्।*
*रूपद्रविणहीनांश्च*
*सत्त्वहीनांश्च नाक्षिपेत् ॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व १०४
*अर्थात् 👉*
_हीनांग ( अंधे - काने आदि ), अधिकांग ( छांगुर आदि ), विद्याहीन, निन्दित, कुरूप, निर्धन और निर्बल मनुष्यों पर आक्षेप करना उचित नहीं है।_
🌹
*16 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1606 – रूस में दो हजार विदेशी नागरिकों की हत्या हुई।
1747 - प्रिंस विलियम V ने नीदरलैंड के एडमिरल-जनरल के रूप में शपथ ली।
1770 - मैरी एंटोनेट ने लुई-अगस्टे (जो बाद में फ्रांस के राजा लुई XVI का हो गया) से शादी की।
1795 - हेजेज संधि: बाताफ्स गणराज्य फ्रेंच फ्रांसीसी राज्य बन गया।
1812 - रूसी फील्ड मार्शल मिखाइल कुतुज़ोव, बुखारेस्ट की संधि पर हस्ताक्षर किये जिसके परिणामस्वरूप रूस-तुर्की युद्ध (1806-12) समाप्त हुआ और बेस्सारबिया को इंपीरियल रूस से जोड़ा गया।
1817 - मिसिसिपी नदी पर स्टीमबोट सेवा की शुरूआत हुई।
1862 - जीन जोसेफ एटिनी लेनोयर पहला ऑटोमोबाइल तैयार किया।
1869 - सिनसिनाटी रेड्स ने अपना पहला बेसबॉल गेम 41-7 से जीता।
1872 - मेट्रोपॉलिटन गैस कंपनी का लैंप पहली बार जलाया गया।
1875 – वेनेजुएला और कोलंबिया में भूकंप से 16 हजार लोगों की मौत हुई।
1877 – फ्रांस में राजनीतिक संकट शरू हो गया।
1881 – बर्लिन के पास लिस्टरफेलडर में दुनिया की पहली बिजली से चलने वाली ट्राम सेवा की शुरूआत।
1920 - एक जनमत संग्रह स्विट्जरलैंड के लीग ऑफ नेशंस में शामिल हुआ।
1929 - दुनिया भर में आॅस्कर पुरस्कारों के नाम से प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड की शुरुआत हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में सिर्फ 270 लोगों की मौजूदगी में हुई।
1948 - चेम वीज़ामेन इजरायल के पहले राष्ट्रपति के रूप में चुने गए।
1960 – भारत और इंग्लैड़ के बीच टेलेक्स सेवा की शुरूआत की गयी।
1975 – सिक्किम देश का 22 वां राज्य बना।
1991 – महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अमेरिका कांग्रेस को संबोधित करने वाली पहली ब्रिटिश साम्राज्ञी बनीं।
1996 – अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री बने।
1997 - अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नेग्रो पुरुष और उनके परिवारों में अनुपचारित सिफलिस के टस्केजी अध्ययन के जीवित पीड़ितों के लिए एक औपचारिक माफी जारी की।
1999 - दक्षेस का 2002 ई. में होने वाला शिखर सम्मेलन थिम्पू में कराये जाने की घोषणा।
2004 - रोजर फ़ेडेरर ने हेम्बर्ग मास्टर्स ख़िताब जीता।
2006 - हालीवुड की चर्चित अदाकारा आस्कर पुरस्कार के लिए नामित नाओमी वाट्स को संयुक्त राष्ट्र संस्था का राजदूत बनाया गया।
2006 - न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस ऐसे पहले पर्वतारोही बन गये, जिन्होंने कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर झण्डा फहराया।
2007 – निकोलस सरकोजी फ्रांस के 23 वें राष्ट्रपति बने।
2008 - उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में 27% ओबीसी कोटा पर रोक के कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्णय को ख़ारिज कर दिया।
2008 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पु पहुँचे।
2010 - अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में PTI पिछले विजेता भारत और दक्षिण कोरिया को बारिश के कारण मैच न हो सकने पर संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
2011 अंतरिक्ष शटल एंडेवर ने अंतरिक्ष से एक अंतिम आयोग आईसीटी की शुरूआत हुई।
2013 – वैज्ञानिकों ने मानव स्टेम सेल का क्लोन बनाने में सफलता हासिल की।
2014 – 16 वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला।
2014 – नैरौबी में एक धमाका हुआ जिसमें करीब 12 लोगों की मौत हो गई।
2019 - सुरक्षाबलों ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा एनकांउटर में जैश - ए - मोहम्मद के टॉप कमांडर खालिद समेत तीन आतंकियों को मार गिराया।
2020 - वंदेभारत मिशन के दूसरे चरण में दुबई से 177 यात्रियों को लेकर विशेष विमान कोच्चि पहुंचा।
2020 - अमेरिकी नौसेना ने एक हाई - एनर्जी लेजर हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया , जो विमान को हवा में ही नष्ट कर सकता है।
2021 - अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते से कर्नाटक में तेज बारिश , अब तक 6 लोगों की मौत व कुल 73 गांव इस तूफान से प्रभावित हुए।
2021 - इजरायल ने हमास नेता का उड़ाया घर, 33 फलस्तीनी और मरे।
2021 - म्यामां में जातीय संघर्ष में विद्रोही करेन गुरिल्ला छापामारों ने एक सप्ताह के भीतर 250 से ज्यादा सैनिकों की हत्या कर दी।
2021 - शान्ति वार्ता के आह्वान के बीच अफगान संघर्ष विराम समाप्त हुआ।
2021 - पाकिस्तान में भिड़े दो कबायली समूह , नौ की मौत हुई।
2022 - पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ जिसमें एक महिला की मौत हुई व 8 लोग घायल हुए।
2022 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर लुम्बिनी में बुद्ध जयंती समारोह में सम्मिलित हुए व उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
2022 - राजस्थान में रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को भारत के 52वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया।
2022 - फ्रांस की राजनेता एलिजाबेथ बोर्न को फ्रांस का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया , एलिजाबेथ फ्रांस में यह पद संभालने वाली दूसरी महिला बनी।
2023 - पश्चिम बंगाल के एगरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 9 लोगों की मौत हुई व 6 घायल हुए।
2023 - उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे से 9 लोगों की मौत व 2 घायल हुए।
2023 - केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल का शुभारंभ किया।
2023 - डॉ मनोज सोनी ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
2023 - भारतीय वायुसेना की राष्ट्रीय रसद प्रबंधन संगोष्ठी, लॉजिसेम-23 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
2024 - ह्यूस्टन में बड़े तूफान ने लगभग दस लाख उपभोक्ताओं की बिजली काटी व सात लोगों की मौत हुई।
2024 - वैज्ञानिकों ने नील नदी की एक बहुत पहले से लुप्त शाखा की खोज की घोषणा की , जो अब सूख चुकी है, इसका नाम अहरामत (पिरामिड) रखा गया।
2024 - पश्चिम बंगाल के मालदा में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हुई।
*16 मई को जन्मे व्यक्ति👉*
1805 - सर अलेक्ज़ेंडर बर्न्स, वर्तमान पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज़बेकिस्तान एवं ईरान में अभियानों के लिए प्रसिद्ध ब्रिटिश अन्वेषक एवं राजदूत थे।
1857 - आर.एन. माधोलकर - भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने एक अवधि तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
1902 - महाराष्ट्र राज्य से करमशी जेठाभाई सोमैया को भारत सरकार द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
1933 - गुलशेर ख़ाँ शानी- प्रसिद्ध साहित्यकार।
1948 - मंगलेश डबराल - समकालीन हिन्दी कवियों में सबसे चर्चित नाम।
1949 - चर्चिल अलेमाओ - गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ।
1957 - ए नारायण स्वामी - भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री।
1987 - सोनल चौहान भारतीय हिन्दी अभिनेत्री और गायिका हैं।
*16 मई को हुए निधन👉*
1945 - गोपाल चंद्र प्रहराज - उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद।
2014 – रुस्तमजी मोदी टाटा समूह के सदस्य और टाटा इस्पात के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे का निधन हुआ।
2019 - पूर्व केंद्रीय मंत्री विमला वर्मा का निधन।
2019 - जम्मू कश्मीर में श्रीनगर (पुलवामा) में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए रोहतक जिले के गांव बहलबा के जवान संदीप।
2020 - ईरान के ओपेक गवर्नर होसैन कज़म्पोर अर्देबिली का निधन।
2021 - प्रतिष्ठित गणितज्ञ प्रो. एम एस नरसिम्हन (88) का निधन हुआ।
2021 - सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रेफरी राजेंद्रसिंह जडेजा का (66) कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हुआ।
2022 - भिवानी के बडेसरा गांव में जन्मे 1971 युद्ध के जांबाज हीरो लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह का निधन हुआ।उन्होंने 23वीं पंजाब बटालियन का नेतृत्व भी किया।
2023 - उवे किट्ज़िंगर, जर्मन-ब्रिटिश राजनीतिक वैज्ञानिक, शिक्षक और प्रशासक (95) का निधन हुआ।
2023 - अमेरिकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी मीर्लीने हैग (89) का निधन हुआ।
2023 - ब्राज़ीली फ़ुटबॉल टीम मैनेजर नेल्सन रोज़ा मार्टिंस (85) का निधन हुआ।
2024 - अमेरिकी अभिनेता डबनेय कोलमैन (92) का निधन हुआ।
*16 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅1971 युद्ध के जांबाज हीरो लेफ्टिनेंट कर्नल श्री धर्मवीर सिंह स्मृति दिवस।
🔅 जवान श्री सन्दीप शहादत दिवस।
🔅 श्री चर्चिल अलेमाओ जन्म दिवस।
🔅 सिक्किम स्थापना दिवस (50वां)।
🔅 विश्व कृषि-पर्यटन दिवस।
🔅 शांति से एक साथ रहने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस।
🔅 राष्ट्रीय डेंगू दिवस।
🔅 अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (यूनेस्को)।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
: 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌤️ *दिनांक - 16 मई 2025*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत - 1947*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ऋतु*
🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात-महाराष्ट्र वैशाख)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - चतुर्थी 17 मई प्रातः05:13 तक तत्पश्चात पंचमी*
🌤️ *नक्षत्र - मूल शाम 04:07 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
🌤️ *योग - सिद्ध सुबह 07:15 तक तत्पश्चात साध्य*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:35 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 06:01*
🌤️ *सूर्यास्त - 07:08*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी*
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *गाय के खुर की मिट्टी* 🌷
🐄 *जिसका कामकाज सफल नहीं होता है, पत्नी गो-शाला में जाकर गाय के खुर की मिट्टी लाये और पति को तिलक कर के पति काम पर जाये तो काम जरुर सफल होता है..गाय की ओरा बड़ी हितकारी होती है ।*
🙏🏻 *पूज्य बापूजी -11th May 08, Sagar(M.P.)*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये* 🌷
➡ *ॐ हुं विष्णवे नमः*
👉🏻 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती हैं ।*
🙏🏻 *गुरुपूनम अमदावाद २००५ के बापूजी के सत्संग से*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *बहुत समस्या रहती हो तो* 🌷
🙏🏻 *जिनको कोई तकलीफ रहती है, कर्जा है, काम धंधा नहीं चलता, नौकरी नहीं मिलती तो*
➡ *सोमवार का दिन हो ना सुबह बेलपत्र, पानी और दूध | पहले दूध और पानी शिवलिंग पर चढ़ा दो फिर बेलपत्र रख दो |*
*त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं | त्रिजन्म पापसंहारम् एकबिल्वं शिवार्पणं ||*
➡ *पाँच बत्ती वाला दीपक जलाकर रख दो और बैठकर थोडा अपना गुरुमंत्र जपो | तो जप भी हो जायेगा, जप का जप, पूजा की पूजा, काम का काम |*
➡ *मंगलवार को २ मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है | वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया |*
*मृत्युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि ||*
➡ *बुधवार को थोडा जप कर लिया जल आदि चढ़ा दिया, नारियल रख दिया अगर हो तो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है | जिनको ज्यादा तकलीफे है उनके लिए है और जिनको न हो तो हरि ॐ तत् सत् बाकी सब गपसप |*
🙏🏻 *- Shri Sureshanandji Vadodara 27th Nov' 2012*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी बहेन निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌷🙏🏻
: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*16 मई 2025 , शुक्रवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन उत्तम फल देने वाला रहेगा। पूर्व निर्धारित योजनाएं पूरी या सफल हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर मेहनत के कारण थकान व आर्थिक लाभ के योग है। आज आप बिना विचारे कोई भी कार्य ना करें । सरकारी कार्यो में भी लाभ होगा। सामाजिक क्षेत्र पर अधिक बोलने से बचें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । यात्रा शुभदायक रहेगी। सेहत संध्या के आसपास नरम होने की संभावना है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपकी आशाओं की पूर्ति कराने वाला रहेगा। दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। कार्य क्षेत्र अथवा घरेलू झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेने से संतोष रहेगा आज किसी पैतृक संपत्ति के मामलो में उलझने रहेंगी पुश्तैनी कार्य मे खर्च भी हो सकता है। दिन शुभ है नए कार्यो में निवेश कर सकते है भविष्य के लिये लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा फिर भी किसी से बहस ना करें।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन सभी प्रकार से लाभ देने वाला रहेगा परन्तु आज आपको किसी अच्छे मार्गदर्शक की आवश्यकता पड़ेगी। आपके व्यवहार में गर्मी रहने से बीच-बीच में बना बनाया वातावरण अशान्त भी हो सकता है। मध्यान बाद परिजनो की इच्छा पूर्ती करने से घर में सुख शांति रहेगी। लंबी यात्रा यथासंभव टालें स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है। विरोधी आपसे बच कर रहेंगे। आज अनैतिक संसाधनों से भी धन लाभ की संभावना है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन का पूर्वार्ध खुशी वाला रहेगा। कहीं से कोई भी आशा दिखने से कार्य बनते जाएंगे। घर का वातावरण शान्त रहने से मानसिक स्थिति सुधरेगी क्रोध में आकर कोई निर्णय ना ले बाद में पश्चाताप होगा। दोपहर के बाद स्थिति में और भी सुधार आने लगेगा ।आज परिजनों की ही सहायता अथवा मार्गदर्शन से बिगड़े काम बनेंगे। मध्यान बाद किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलने से आर्थिक एवं अन्य समस्या सुलझेंगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। नए कार्य का आरम्भ कर सकते हैं। धार्मिक कार्यक्रम में मन लगेगा। दोपहर के बाद सेहत में उतार चढ़ाव आने से कार्य क्षेत्र पर उदासीनता रहेगी फिर भी खर्च लायक धन लाभ होने से स्थिति बराबर रहेगी। आज कोई भी कार्य करने से पहले परिवार के बुजुर्गो की राय अवश्य लें। पारिवारिक सदस्य के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा में बढोतरी आ सकती है। सन्तान से सुख मिलेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने से मानसिक रूप से किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। अपनी पुरानी योजनाओं को सिरे चढ़ायेंगे परिस्थितियां भी आपके साथ रहने से कार्यो में सफलता सुनिश्चित रहेगी लेकिन स्वभाव का आलस्य हर काम मे विलम्ब करा सकता है इससे बचें। व्यवहार में थोड़ा रूखापन रहने से बीच-बीच में व्यवधान भी आएंगे परन्तु इनसे पार पा लेंगे। आज कम् साधन होने पर भी कार्यो को आत्मविश्वास से करेंगे। घरेलु दिनचर्या सामान्य रहेगी। संतान के भविष्य को लेकर योजनाबद्ध हो सकते हैं।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन राहत का अनुभव करेंगे। कार्यो को लेकर पहले थोड़ा आशंकित रहेंगे परन्तु एक बार सफलता मिलने पर यही क्रम दिन भर बना रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहद खास रहेगा धन की आमद रुक रुक कर होने से मन प्रसन्न रहेगा परन्तु उधार के व्यवहार आज ना ही करें तो बेहतर रहेगा। नौकरी पेशा जातक आज भी व्यस्तता के चलते घर में आलोचना का शिकार बनेंगे लेकिन सामाजिक स्तर पर आपकी छवि निखरेगी। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यवस्तता अधिक रहने से पारिवारिक आवश्यकताओ पर ध्यान कम दे पाएंगे। बौद्धिक क्षमता बढ़ने से उलझे हुए कार्य को भी सहजता से सुलझा लेंगे। धन सम्बंधित कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे । विपरीत लिंगियो से मधुर सम्बंध होंगे। प्रेम प्रसंगों में भावुकता अधिक रहेगी आज सतर्क रहें। धन से अधिक संबंधो को प्राथमिकता दें। सेहत और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। घर एवं बाहर आज विवेक से कार्य करें। धार्मिक क्षेत्र में रूचि बढेगी । मान सम्मान मिलेगा व सामाजिक दायरा भी बढेगा ।घर के सदस्य अथवा स्वयं पर खर्च करना पड़ेगा। छाती में संक्रमण अथवा गले सम्बंधित परेशानी रहेगी। सन्तानों से मधुर सम्बन्ध रहेंगे। मनोरंजन के लिए समय निकाल पाएंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज भी परिस्थितियां आपकी आशाओं के अनुकूल रहेंगी । आज किसी विशेष व्यक्ति द्वारा सम्मान की स्थिति बनाने से गर्व महसूस करेंगे। स्वभाव से आज संतुष्ट रहेंगे लेकिन प्रलोभन में आकर बिना विचारे कोई भी कार्य ना करें छोटी सी भूल लाभ को हानि में बदल सकती है। आज धन लाभ के लिये विभिन्न युक्तियां लगाएंगे संध्या के समय स्वजनों के सहयोग से भ्रम से बाहर निकलेंगे। आर्थिक आयोजन लाटरी सट्टे में निवेश करने के लिए भी यह समय उपयुक्त रहेगा आकस्मिक लाभ हो सकता है। महिला मित्रो के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज दिन का पहला भाग आलस्य के कारण बेकार हो सकता है। लेट-लतीफी के कारण महत्त्वपूर्ण कार्य बिगड़ने की भी संभावना है। कार्य क्षेत्र पर अधूरे कार्यो को लेकर परेशानी में पड़ सकते है फिर भी धन लाभ के योग तो है साथ में आपके राजसी खर्च बने रहने से बचत कम कर पाएंगे। मध्यान के बाद अधिकांश कार्य आपके परिश्रम से सुधरने लगेंगे। रिश्तेदारी के व्यवहार से लाभ होने की सम्भवना है । कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों से पहले नाराजगी रहेगी बाद में स्थिति सामान्य हो जायेगी। मनोरंजन बना रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन मौज-शौक के प्रति अधिक आकर्षण रहेगा जिसके चलते आप कार्यो के प्रति लापरवाही दिखाएंगे । रोजगार के योग है । फिजूल खर्च बढ़ेंगे। यात्रा-पर्यटन की योजना बनेगी। कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने के बाद भी आर्थिक दृष्टिकोण से किसी अन्य के ऊपर निर्भर रहेंगे। आज अपनी ही किसी गलती के कारण हानि होने से बचें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
: 1️⃣6️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*!! किसान की घड़ी !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक दिन की बात है। एक किसान अपने खेत के पास स्थित अनाज की कोठी में काम कर रहा था। काम के समय उसकी घड़ी कहीं खो गई। वह घड़ी उसके पिता द्वारा उसे उपहार में दी गई थी। इस कारण उससे उसका भावनात्मक लगाव था। उसने वह घड़ी ढूंढने की बहुत कोशिश की। कोठी का हर कोना छान मारा लेकिन घड़ी नहीं मिली। हताश होकर वह कोठी से बाहर आ गया। वहाँ उसने देखा कि कुछ बच्चे खेल रहे हैं। उसने बच्चों को पास बुलाकर उन्हें अपने पिता की घड़ी खोजने का काम सौंपा।
घड़ी ढूंढ निकालने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी की। ईनाम के लालच में बच्चे तुरंत मान गए। कोठी के अंदर जाकर बच्चे घड़ी की खोज में लग गए। इधर-उधर, यहाँ-वहाँ, हर जगह खोजने पर भी घड़ी नहीं मिल पाई। बच्चे थक गए और उन्होंने हार मान ली। किसान ने अब घड़ी मिलने की आस खो दी। बच्चों के जाने के बाद वह कोठी में उदास बैठा था। तभी एक बच्चा वापस आया और किसान से बोला कि वह एक बार फिर से घड़ी ढूंढने की कोशिश करना चाहता था। किसान ने हामी भर दी।
बच्चा कोठी के भीतर गया और कुछ ही देर में बाहर आ गया। उसके हाथ में किसान की घड़ी थी। जब किसान ने वह घड़ी देखी, तो बहुत ख़ुश हुआ। उसे आश्चर्य हुआ कि जिस घड़ी को ढूंढने में सब नाकामयाब रहे, उसे उस बच्चे ने कैसे ढूंढ निकाला? पूछने पर बच्चे ने बताया कि कोठी के भीतर जाकर वह चुपचाप एक जगह खड़ा हो गया और सुनने लगा। शांति में उसे घड़ी की टिक-टिक की आवाज़ सुनाई पड़ी और उस आवाज़ की दिशा में खोजने पर उसे वह घड़ी मिल गई। किसान ने बच्चे को शाबासी दी और ईनाम देकर विदा किया।
*शिक्षा:-*
शांति हमारे मन और मस्तिष्क को एकाग्र करती है और यह एकाग्र मन:स्थिति जीवन की दिशा निर्धारित करने में सहायक है। इसलिए दिनभर में कुछ समय हमें अवश्य निकलना चाहिए, जब हम शांति से बैठकर मनन कर सकें। अन्यथा शोर-गुल भरी इस दुनिया में हम उलझ कर रह जायेंगे।
हम कभी न खुद को जान पायेंगे न अपने मन को। बस दुनिया की भेड़ चाल में चलते चले जायेंगे। जब आँख खुलेगी, तो बस पछतावा होगा कि जीवन की ये दिशा हमने कैसे निर्धारित कर ली? हम चाहते तो कुछ और थे जबकि वास्तव में हमने तो वही किया, जो दुनिया ने कहा। अपने मन की बात सुनने का तो हमने समय ही नहीं निकाला।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
: . *जय श्री राम*
*शुक्रवार, 16 मई 2025 के मुख्य समाचार*
🔸Top 6 : पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाईंड आसिफ का Encounter और साथ में दो और आतंकी भी ढेर
🔸 *मैंने नहीं कराई भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप*
🔸'भारत-पाकिस्तान सीजफायर 18 मई तक', पाक विदेश मंत्री इशाक डार का दावा
🔸रिर्जव कोच में घुसे हाजी अय्यूब और सद्दाम, दिव्यांग हितेश ने टोका तो चलती ट्रेन से फेंका, गुजरात में सनसनी
🔸राजस्थान:चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेटा बेटा, नहीं होने दिया अंतिम संस्कार
🔸ब्रिटेन में नहीं चली नीरव मोदी की होशियारी, ब्रिटिश कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ
🔸अब व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव की टिप्पणी पर विवाद, कहे जातिसूचक शब्द, सीएम योगी ने घेरा
🔸उदयपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, तनाव के बाद पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात
🔸Dragonpass: अदाणी ग्रुप ने चीन की ड्रैगनपास कंपनी से तोड़ा करार, पाक तनाव के बीच ड्रैगन पर कड़ा प्रहार
🔸बिना परमिशन छात्रावास जाने पर राहुल गांधी पर FIR:बिहार में 7 घंटे रहे, कहा- प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन न मिलने तक लड़ेंगे
🔸Operation Sindoor: ‘पाकिस्तान एक डरे हुए कुत्ते की तरह दुम दबाकर भागता रहा’... पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने बताया सीजफायर का सच
🔸ट्रम्प बोले- भारत में नहीं बनने चाहिए एपल प्रोडक्ट, कंपनी के CEO को सलाह- भारत खुद रख लेगा अपना ख्याल
🔸तुर्की को पहला बड़ा झटका, 9 हवाई अड्डों पर सेवा देने वाली कंपनी पर हो गया ऐक्शन
🔸हरियाणा में रेतीला तूफान:60 किमी एरिया में असर; दिल्ली NCR के लोग भी डरे; घरों के अंदर और बाहर की दीवारों पर रेत जमी
🔸शुभांशु शुक्ला 8 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे:पहले 29 मई को एक्सिओम मिशन 4 लॉन्च होना था; ISS जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे
🔸रोटवीलर डॉग के हमले में 4-महीने की बच्ची की मौत:गुजरात कैबिनेट में उठा मामला, अब सरकार नए नियम बनाने की तैयारी में
🔸नेपाल की सीमा से सटे जिलों में बुलडोजर एक्शन! अब तक 225 अवैध मदरसे और 30 मस्जिदें ध्वस्त
🔸ट्रंप के ‘जीरो टैरिफ’ बयान के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी ने छुआ 25,000 का स्तर
🔹शुभमन गिल को अभी समय चाहिए, रविंद्र जडेजा को बना सकते हैं कप्तान : अश्विन
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 10 उग्रवादी किए ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद*
भारत-म्यांमार सीमा के पास मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स के जवानों के साथ मुठभेड़ में दस उग्रवादी मारे गए। यह जानकारी भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार रात दी। भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि खेंगजॉय तहसील के अंतर्गत न्यू समतल गांव के पास एक उग्रवादी समूह के सशस्त्र कैडरों की आवाजाही के बारे में विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने बुधवार को एक अभियान शुरू किया।
सेना ने कहा, “अभियान के दौरान संदिग्ध कैडरों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी की गई, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी में 10 उग्रवादी मारे गए। बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
: एजुकेशन हब हमीरपुर के 20 होनहार मेरिट में, लड़कियों का दबदबा; सरकारी स्कूल फिसड्डी
amar ujala
एजुकेशन हब हमीरपुर के 20 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है। जिले के सरकारी स्कूल के चार विद्यार्थियों और प्राईवेट के 16 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में स्थान पाया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्ष बोर्ड द्वारा 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इसी के चलते अगर हम हमीरपुर जिले की बात की जाए तो हमीरपुर जिले में कुल 22 बच्चों ने टॉप 10 में जगह पाई है इनमें से 17 मेरिट निजी स्कूलों की है और 5 मेरिट सरकारी स्कूल की है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की दसवीं की परीक्षा परिणाम में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की दो छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है। परीक्षा परिणाम में हिम अकादमी स्कूल की गार्गी ठाकुर ने 692 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है तो वहीं सातवें स्थान पर इंपश्तिा भारद्वाज ने भी 690 अंक लेकर मेरिट में स्थान पाया है। हिम अकादमी स्कूल की प्रबंधक हिमाशु लखनपाल, प्रिंसीपल शशि बाला और अध्यापकों ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाने पर दोनों छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
गार्गी ठाकुर सपुत्री पंकज ठाकुर ने मेरिट में पांचवां स्थान पाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि स्कूल के बाद हर विषय में आधा आधा घंटे तक पढाई करती थी । उन्होने बताया कि उम्मीद थी कि इस बार मेरिट में जगह बन पाएगी। गार्गी ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने की पहली बार कक्षा में जानकारी दी और फिजिक्टशिट बनना चाहती हूं। गार्गी ने बताया कि मोबाइल के समय में इस्तेमाल करना चाहिए। गार्गी ने कहा कि लक्ष्य को लेकर आगे बढना चाहिए और मेहनत करनी चाहिए।गार्गी के माता सारिका ठाकुर व पिता पंकज ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि बच्चे आज के समय में बहुत मेहनत करते है । उन्होंने कहा कि परीक्षा होने के बाद पूरा विश्वास रहा है कि मेरिट में आएगी।सातवें मेरिट में रहने वाली इपशिता भारद्वाज पुत्री राकेश कुमार ने बताया कि मेरिट आने का श्रेय अध्यापकों और अभिभावकों को देना चाहती हू। उन्होंने बताया कि मेरिट में आने के लिए अध्यापकों ने बहुत मेहनत करवाई। इपशिता ने बताया कि परीक्षा अच्छी हुई थी और उम्मीद थी कि मेरिट में जगह बनेगी। इंपशिता ने बताया कि इंजीनियर बनना चाहती है।
हिम अकादमी स्कूल प्रंबधक हिमाशु लखनपाल व प्रिंसीपल शशि बाला ने बताया कि स्कूल के दो छात्राओं ने मेरिट में जगह बनाई है जिसके लिए दोनों बच्चों को बधाई देते है। उन्होंने बताया कि बच्चों की मेहनत के साथ अध्यापकों के द्वारा करवाई गई तैयारी के चलते ही आज परिणाम सबके सामने आए है।वहीं न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर की कृतिका ठाकुर ने 689 अंक लेकर मेरिट में आठवें स्थान पर स्थान पाया है। कृतिका ठाकुर सपुत्री अनिल कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों को दिया है। कृतिका ने बच्चों से आवाहन किया है कि वह मेहनत अवश्य करें क्योंकि सफलता पाने के लिए मेहनत बहुत जरूरी होती है।
: शुक्रवार को बंद होगी ऑब्जेक्शन विंडो
By: divyahimachal
छात्र जेईई मेन्स पेपर-2 आंसर-की पर रात 11:50 बजे से पहले दर्ज करवाएं आपत्ति
स्टूडेंट्स को एक सवाल के लिए देनी होगी 200 रुपए नॉन रिफंडेबल फीस
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी शुक्रवार को रात 11:50 बजे को जेईई मेन्स 2025 सेशन-2 पेपर-2 (बीआर्क/बी प्लानिंग) की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर देगा। आपत्ति दर्ज करने के लिए अभी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। आंसर-की के साथ एनटीए ने छात्रों की रिस्पॉन्स शीट को भी जारी किया है। छात्रों के लिए 14 मई से लेकर 16 मई रात 11:50 बजे तक ऑब्जेक्शन विंडो आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ओपन की गई है। अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर-की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है, तो वे अपनी आपत्ति ऑब्जेक्शन विंडों पर जाकर दर्ज कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपए की नॉन रिफंडेबल फीस देनी होगी। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चैक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर-की को तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।
ऐसे दर्ज करवाएं आपत्ति
सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain. nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं। अब प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण लिंक पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स डालकर लॉग इन करें। अब आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी, अब जिस प्रश्न पर आपको आपत्ति दर्ज करनी है, उस पर क्लिक करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान कीजिए। फॉर्म को सबमिट करने से पहले चेक जरूर करें।
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*हिमाचल घरों में बिजली कनेक्शन लेने से पहले निरीक्षण के देने होंगे 300 रुपये, अधिसूचना जारी; जानें*
*चीफ इलेक्ट्रिकल ऑफिस से घर में बिजली का कनेक्शन लेने से पहले या कभी रुटीन में निरीक्षण करवाने के लिए अधिकारी को बुलाने के लिए फीस नये सिरे से तय की गई है। पढ़ें पूरी खबर...*
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिजली कनेक्शन लेने से पहले निरीक्षण करवाने के लिए दरों का निर्धारण कर दिया है। *वीरवार को ऊर्जा विभाग ने घरेलू और औद्याेगिक उपभोक्ताओं से ली जाने वाली दरों के संबंध में अधिसूचना जारी की।*
ऊर्जा सचिव ने बताया कि चीफ इलेक्ट्रिकल ऑफिस से घर में बिजली का कनेक्शन लेने से पहले या कभी रुटीन में निरीक्षण करवाने के लिए अधिकारी को बुलाने के लिए फीस नये सिरे से तय की गई है। घरेलू उपभोक्ता निरीक्षण के लिए किसी अधिकारी को बुलाता है तो उसे 300 रुपये फीस देनी पड़ेगी। 20 किलोवाट तक 600 रुपये, 50 किलोवाट तक 750 रुपये, 100 किलोवाट तक 900, 400 किलोवाट तक 1500 और 750 किलोवाट तक 2400 रुपये की निरीक्षण फीस ली जाएगी। यदि कोई कारोबारी या उद्योग जनरेटर लगाना चाहता है तो उसके लिए भी निरीक्षण की फीस नए सिरे तय की है। 5 किलोवाट तक का जैनरेटर लगाने के लिए 300 रुपये और 1000 किलोवाट का जैनरेटर लगाने के लिए 4500 रुपये का निरीक्षण शुल्क अदा करना होगा।
उद्योग या होटल ट्रांसफार्मर लगाना चाहता है तो ट्रांसफार्मर के लिए 25 किलोवाट तक 900 रुपये शुल्क लिया जाएगा। उद्योग हाईटेंशन लाइन से कनेक्शन चाहता है तो उसे 1500 रुपये तक का निरीक्षण शुल्क देना होगा। उद्योग या घर के लिए यदि 1 किलोमीटर तक बिजली की नई लाइन बिछानी हैं तो इसके निरीक्षण के लिए फीस भी अलग से तय की है। इसमें 1 किलोमीटर तक 600 और इसके बाद के हर निरीक्षण पर 900 रुपये की फीस देनी होगी।
उधर, प्रदेश सरकार ने डोमेन चेंज कमेटी का गठन भी कर दिया है।
ऊर्जा सचिव कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं। ऊर्जा निदेशक, प्रबंध निदेशक बिजली बोर्ड और हिमऊर्जा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमेटी में सदस्य होंगे। मुख्य अभियंता ऊर्जा इसके सदस्य सचिव होंगे।
: 🌄 🇮🇳𝐒𝐇𝐔𝐁𝐎𝐔𝐃𝐇a𝐘🙏
𝕴𝖓𝖉𝖎𝖆`𝖘 1𝖘𝖙 𝖂𝖍𝖆𝖙𝖘𝖆𝖕𝖕 𝕹𝖊𝖜𝖘, 𝓼𝓲𝓷𝓬𝓮 2013
╰ ╰╰ ON ─ ╰ ╰ ╰
*16 मई (शुक्रवार)*
* वैदिक रितु/* वासंत
* Drik Ritu*: Grishma (समर)
S पकtum :: *कृष्णपश *
(पूर्णिमांता कैलेंडर में)
*विक्रम समवत - 2082*
* महीना*: JYESHTA 04
(अमंता कैलेंडर में)
*शाका समवत - 1947*
* महीना*: वैषाक 19
* तीथी:* चतुर्थी/ पंचमी
*नक्षत्र*: MOOLA (4:07 बजे तक) पुरवा अशधा
* राहु*: 10:44 पूर्वाह्न - 12:23 बजे
* यमगांडा*: 03:40 PM - 05:19 PM
________________________
*आज के शीर्ष समाचार*
---------------------------------------
1। पीएम मोदी ने मत्स्य क्षेत्र की प्रगति और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक गहरी समुद्री मछली पकड़ने और समुद्री खाद्य निर्यात पर केंद्रित है। केंद्रीय मत्स्य मंत्री, राजीव रंजन सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
2। केंद्रीय कृषि और किसानों के कल्याण मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने आज भारतीय सेना की तेज प्रतिक्रिया की प्रशंसा की और ऑपरेशन सिंदूर में देश की रणनीतिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।
3। दिल्ली लेफ्टिनेंट गवर्नर विनाई कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में 111 गांवों में प्राकृतिक गैस-पीएनजी आपूर्ति का उद्घाटन किया।
4। गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा में करगुट्टा हिल्स में किए गए 21-दिवसीय लंबे नक्सल-विरोधी संचालन के दौरान घायल हुए सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए नई दिल्ली में अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान का दौरा किया।
5। दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को शहर के व्यापारिक समुदाय के हितों और कल्याण की रक्षा के लिए एक कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की।
6। गृह मंत्रालय (MHA) ने राज्य में एक और त्रिपुरा स्टेट राइफल (TSR) बटालियन को मंजूरी दी है।
7। नागालैंड के वोक में सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के लिए तिरंगा यात्रा ने आतंकवाद की निंदा की। इसका नेतृत्व नागालैंड के उपमुखी यैंथुंगो पैटन ने किया था।
8। दिल्ली लेफ्टिनेंट गवर्नर विनाई कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में 111 गांवों को पाइपड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति का उद्घाटन किया।
---------------------------------------
*कानूनी रिपोर्ट*
---------------------------------------
1। तमिलनाडु बिल्स के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू ने सुप्रीम कोर्ट को एक संदर्भ भेजा है, जिसमें शीर्ष अदालत से यह विचार करने के लिए कहा गया है कि क्या गवर्नर पर समयसीमा को संवैधानिक रूप से निर्धारित समय सीमा के अभाव में बिलों पर कार्य करने के लिए लगाया जा सकता है। संविधान का अनुच्छेद 143 (1) राष्ट्रपति को कानूनी और सार्वजनिक महत्व के मामलों में सुप्रीम कोर्ट की राय लेने की अनुमति देता है। हमारे पत्रकार से अधिक।
2। सरकार ने 26/11 आतंकी हमले के मामले में परीक्षण के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के नेतृत्व में वकीलों की एक टीम नियुक्त की है, जहां ताववुर हुसैन राणा एक आरोपी है।
---------------------------------------
*वित्त*
---------------------------------------
* USD * ₹ 85 (लगभग)
💷 * GBP * ₹ 113 (लगभग)
€ * यूरो *: ₹ 95 लगभग)
* 🇨🇳 युआन ¥*: ₹ 12
---------------------------------------
*Bse sensex*
82,530.74 +1,200.18 (1.48%))
*निफ्टी*
24,992.15 +325.25 (1.32%) 🌲 -----------------------------------------------
*वित्तीय पूंजी मुंबई में दरें*
* सोना*: ₹ 94,000/ 10gm (24 KRT)
* चांदी*: ₹ 97,000/किग्रा
---------------------------------------
*मनोरंजन समाचार*
---------------------------------------
1। पैन इंडिया स्टार प्रभास को अगली बार राजा साब, एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी एंटरटेनर में देखा जाएगा। मारुथी निर्देशक हैं। बिगगी में मालविका मोहनन को महिला लीड के रूप में दिखाया गया है।
2। प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2025 वर्तमान में हैदराबाद में चल रहा है। फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2025 नंदिनी गुप्ता इस दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रही है। 21 वर्षीय नंदिनी गुप्ता कोटा, राजस्थान से है, और वह वर्तमान में मुंबई में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हासिल कर रही है।
नंदिनी गुप्ता ने भविष्य में टॉलीवुड के सितारों महेश बाबू और नागार्जुन के साथ काम करने की इच्छा की। वह संजय लीला भंसाली के निर्देशन में भी काम करने की उम्मीद करती थी।
---------------------------------------
*रक्षा समाचार*
---------------------------------------
1। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को फिर से परिभाषित किया है और भारतीय मिट्टी पर किसी भी हमले को युद्ध का अधिनियम माना जाएगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को इतिहास में आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा की गई सबसे बड़ी कार्रवाई और राष्ट्र की प्रतिबद्धता के लिए एक वसीयतनामा कहा, जो किसी भी हद तक खतरे को खत्म करने के लिए जाता है।
2। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सामान्य अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ, उत्तरी कमांड को भी सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। पीआईबी ने कहा कि यह पत्र पाकिस्तानी खातों द्वारा उनके झूठे प्रचार अभियान के हिस्से के रूप में फैलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गलत सूचना फैलाना है।
3। इज़राइल रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक, मेजर जनरल (रिजर्व) अमीर बाराम ने आज आतंकवाद के खिलाफ भारत की सही लड़ाई के लिए इजरायल के पूर्ण समर्थन को बढ़ाया।
4। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों को बधाई दी;
उन्होंने सेना के 15 कोर बदामी बाग कैंटोनमेंट में सैनिकों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि, परमाणु हथियार पाकिस्तान के हाथों सुरक्षित नहीं हैं और इसे अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) द्वारा लिया जाना चाहिए।
5। जम्मू और कश्मीर में, पुलवामा जिले के अवंतपोरा के नादर ट्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
6। भारतीय सेना ने मणिपुर के चंदेल जिले के तहत न्यू सैमटल, खेंगजॉय सब-डिवीजन में संदिग्ध हिल आधारित विद्रोही समूह के 10 कैडर को बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट में सेना के पूर्वी कमान ने कहा कि एक विशिष्ट खुफिया रिपोर्ट पर कार्य करने वाली इकाई ने क्षेत्र में एक ऑपरेशन शुरू किया था।
7। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने हाल ही में MigM (मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन) नामक एक स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित सीबेड माइन का परीक्षण किया।
सीबेड खदानें विस्फोटक उपकरण हैं या समुद्र के फर्श पर लंगर डाले हुए हैं, जो दुश्मन के जहाजों या पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
---------------------------------------
✈ *अंतर्राष्ट्रीय समाचार *
---------------------------------------
1। सरकार ने कई समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पोस्टों द्वारा की गई रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि विदेश मंत्री डॉ। एस। जयशंकर ने कहा कि चीनी उपग्रहों ने पाकिस्तान की मदद की।
2। विदेश मंत्री डॉ। एस। जयशंकर कहते हैं, सिंधु वाटर्स संधि को पाकिस्तान द्वारा क्रॉस-बॉर्डर आतंकवाद के रूप में रुककर विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से रुक जाता है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को खारिज कर दिया है, यह कहते हुए कि इस्लामाबाद के साथ नई दिल्ली के व्यवहार कड़ाई से द्विपक्षीय होंगे।
3। ब्रिटिश राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक डेविड वेंस ने ऑपरेशन सिंदूर को मजबूत समर्थन दिया है, इसे लंबे समय से अतिदेय और एक आवश्यक कदम कहा है।
4। सरकार ने तुर्की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
5। लंदन में उच्च न्यायालय ने गुरुवार को डिमेंटेयर निरव मोदी द्वारा दायर एक ताजा जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जो वहां एक जेल में आयोजित किया जाता है और भारत में 13,000 करोड़ करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के धोखाधड़ी के मामले में अपने चाचा मेहुल चोकसी के साथ ऑर्केस्ट्रेटेड था।
6। होंडुरास के विदेश मामलों के मंत्री, एडुआर्डो एनरिक रीना गार्सिया, नई दिल्ली में आ गए हैं। वह नई दिल्ली में होंडुरास के दूतावास का उद्घाटन करेंगे।
7। भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों का नाम बदलने के चीन के नवीनतम प्रयास पर दृढ़ता से प्रतिक्रिया दी है। बुधवार सुबह जारी एक बयान में, बाहरी अफेयर के मंत्रालय ने कहा कि es अरुणाचल प्रदेश था, है, और हमेशा भारत का एक अभिन्न अंग रहेगा। '
8। विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने गुरुवार (15 मई, 2025) को "अभिनय अफगान विदेश मंत्री" अमीर खान मुत्ताकी के साथ एक टेलीफोन बातचीत की। तालिबान प्रशासन द्वारा बातचीत के कुछ दिन बाद, कि भारत को आधिकारिक तौर पर पहचानना बाकी है, 22 अप्रैल के पाहलगाम में घातक आतंकी हड़ताल की निंदा की, जिसमें 26 मासूमों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
---------------------------------------
🌎 * विश्व समाचार * 🌍
---------------------------------------
1। टुर्केई में रूस और यूक्रेन के बीच प्रत्यक्ष शांति वार्ता का एक बहुप्रतीक्षित दौर कल भ्रम में आ गया। जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर ज़ेलेंस्की टुर्केय में पहुंचे, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वार्ताकारों की एक दूसरी स्तर की टीम को भेजा। रूसी राष्ट्रपति टुर्केय में यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ आमने-सामने की बैठक से दूर रहे हैं।
2। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की है कि वह इस्तांबुल में रूस के साथ आगामी शांति वार्ता में भाग नहीं लेंगे। हालांकि, यूक्रेन रक्षा मंत्री रस्टम उमरोव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा ताकि डी-एस्केलेशन की ओर प्रयासों का समर्थन किया जा सके।
अमेरिकी राज्य सचिव मार्को रुबियो ने यह भी कहा है कि वह बहुप्रतीक्षित शांति वार्ता में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सीधे मिलते हैं, तब तक कोई वास्तविक प्रगति की उम्मीद नहीं की जाती है।
3। इजरायली हवाई हमलों ने आधी रात से गाजा पट्टी में 115 लोगों को मार डाला है, हाल के हफ्तों में सबसे घातक दिनों में से एक को चिह्नित किया है। छब्बीस लोग मारे गए जब घरों और टेंटों को विस्थापित परिवारों को शरण देने वाले परिवारों को रातोंरात दक्षिणी शहर खान यूनिस में बमबारी की गई।
4। ऑस्ट्रेलिया में, उष्णकटिबंधीय रोग मेलियोइडोसिस के प्रकोप से मौत का टोल, देश के उत्तरी भाग में भारी वर्षा और बाढ़ से जुड़ा हुआ है, इस साल 31 तक पहुंच गया है।
यह 2025 से 221 में क्वींसलैंड में रिपोर्ट किए गए मामलों की कुल संख्या, 2024 में इसी बिंदु की तुलना में 163 की वृद्धि है।
5। पाकिस्तान सरकार ने नवंबर 2023 से अब तक लगभग 1.3 मिलियन अफगान नागरिकों को वापस कर दिया है। यह दावा पाकिस्तान के संसदीय सचिव मुख्तार अहमद मलिक ने एक बैठक के दौरान कहा था।
6। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे। ट्रम्प ने बुधवार को कतर के साथ एक लैंडमार्क समझौते पर हस्ताक्षर किए, ताकि कम से कम 1.2 ट्रिलियन डॉलर का आर्थिक विनिमय उत्पन्न किया जा सके, एक हाई-प्रोफाइल मध्य पूर्व के दौरे में अपने दूसरे पड़ाव पर प्रकाश डाला गया। यात्रा के दौरान, ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कतर के बीच 243.5 बिलियन डॉलर से अधिक के आर्थिक सौदों की घोषणा की, जिसमें बोइंग विमान और जीई एयरोस्पेस इंजनों की ऐतिहासिक बिक्री शामिल है, जो कतर एयरवेज के लिए हैं।
। सोशल मीडिया को बलूचिस्तान के प्रस्तावित राष्ट्रीय ध्वज और एक स्वतंत्र बलूच राज्य के नक्शे की छवियों से भर दिया गया था, क्योंकि 'गणराज्य बलूचिस्तान' व्यापक रूप से ट्रेंड किया गया था।
।
9। रिपोर्ट के अनुसार, सोमालिया में, कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और अप्रैल के मध्य से देश भर में मूसलाधार बारिश के बाद फ्लैश बाढ़ के कारण 84,000 से अधिक अन्य विस्थापित हो गए हैं।
10। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति और पूर्व इस्लामवादी विद्रोही नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात की, जो सऊदी अरब की राजधानी रियाद में संयुक्त राज्य अमेरिका और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सदस्यों के शिखर सम्मेलन के किनारे पर थे। ट्रम्प ने सीरिया के राष्ट्रपति से इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य करने का आग्रह किया।
11। उरुग्वे के पूर्व राष्ट्रपति जोस मुजिका, जो अपनी विनम्र जीवन शैली के कारण "विश्व के सबसे गरीब राष्ट्रपति" के रूप में जाना जाता है, ओसोफेगल कैंसर से जूझने के बाद 89 साल की उम्र में निधन हो गया।
12। ब्राजील के माइक्रोबायोलॉजिस्ट मैरिएन्गेला हंगिया को जैविक नाइट्रोजन निर्धारण पर उनके ग्राउंडब्रेकिंग शोध के लिए प्रतिष्ठित 2025 विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, एक प्राकृतिक प्रक्रिया जो फसलों को कम रासायनिक उर्वरकों के साथ बढ़ने में सक्षम बनाती है।
---------------------------------------
🚣🚴🏇🏊 *खेल *
---------------------------------------
*इंडियन प्रीमियर लीग 2025*
74 टी 20
22 मार्च - 25 मई
Khelo India Youth Games 2025 कल शाम बिहार में संपन्न हुआ। पटना में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक रंगीन और मनोरंजक समापन समारोह के साथ खेलों में पर्दे नीचे आए।
(ए) इस महीने की 4 तारीख को युवा खेल शुरू हुए।
(b) केंद्रीय मंत्री, रक्ष निखिल खडसे ने कहा कि खेलो इंडिया के युवा खेल अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए देश भर में नवोदित खेल व्यक्तियों के लिए एक मंच साबित हो रहे हैं। उसने कहा, भारत वैश्विक मंच पर और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में के-खो और कबड्डी को बढ़ावा दे रहा है।
(c) महाराष्ट्र खेलों में समग्र चैंपियन के रूप में उभरा, 158 पदक प्राप्त किया। 117 पदकों के साथ हरियाणा ने दूसरा स्थान हासिल किया, राजस्थान ने 60 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
2। BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ ODI और T20I श्रृंखला के लिए भारत की महिला दस्ते की घोषणा की है जो 28 जून से शुरू होने वाली है।
--------------------------------------------------
Ⓝⓐⓥⓔⓔⓝ ⓚⓤⓜⓐⓡ
🇮🇳 * भरत के बारे में तथ्य * 🇮🇳
===========================
*फील्ड मार्शल किमी कारियाप्पा*
कोडांडेरा ‘किपर 'मदप्पा कैरिप्पा, जिसे केएम कैर्रीप्पा के रूप में जाना जाता है, पहले भारतीय पोस्ट-इंडिपेंडेंट कमांडर-इन-चीफ थे।
* जन्म*: 28 जनवरी 1899, शनिवरसांथे
* मृत्यु*: 15 मई 1993, बेंगलुरु
1947 में इंडो-पाकिस्तानी युद्ध के दौरान, केएम कैरिप्पा ने पश्चिमी मोर्चे पर राष्ट्र का नेतृत्व किया। वह फील्ड मार्शल के पांच सितारा रैंक आयोजित करने के लिए केवल दो भारतीय सेना अधिकारियों में से एक है; अन्य फील्ड मार्शल सैम मनीकशॉ।
वह सेना के कर्मचारियों और कमांडर-इन-चीफ, भारतीय सेना के दूसरे प्रमुख थे
(१५ जनवरी १ ९ ४ ९ - १४ जनवरी १ ९ ५३)
द्वारा पूर्ववर्ती
जनरल सर फ्रांसिस रॉबर्ट रॉय बुचर और सफल हुए
जनरल महाराज श्री राजेंद्रसिंघजी जडेजा
===========================
*😀 दिन के बारे में**
===========================
अपने जीवन में जोखिम उठाएं, यदि आप जीतते हैं, तो आप नेतृत्व कर सकते हैं! यदि आप ढीले हैं, तो आप मार्गदर्शन कर सकते हैं ====================================
*joke of the day*
===========================
* Frnd*: अगर बिजली नाहि होटा से क्या होत?
* चिंटू*: raat mein कैंडल लाइट Mein tv dekhna padta🤪
===========================
*😳why❓❓❓*
===========================
*गड़गड़ाहट पेड़ों पर क्यों गिरती है?*
थंडर कहीं नहीं गिरता है, लेकिन बिजली करता है। थंडर सिर्फ बिजली के कारण होने वाली ध्वनि है। और जब बादलों में शुल्क टकराते हैं और बिजली का गठन होता है (कई हजारों वोल्ट), बिजली हमेशा जमीन के लिए सबसे छोटा रास्ता पाता है। चूंकि पेड़ लंबे संरचनाएं हैं, इसलिए यह पेड़ों को मारता है
यदि पेड़ों के बगल में कोई ऊंची इमारतें थीं, तो बिजली पेड़ों के बजाय इमारत से टकराएगी। यही कारण है कि लम्बी संरचनाओं में "हल्के गिरफ्तारी" हैं।
===========================
*संस्कृत सीखें*🙏🏻
===========================
सीता ने आधा पिछले तीन पर पढ़ा। 'सीता साराधरा त्रिवाडेन पठाती (अरायसदरीकसद,)
===========================
🤔 * यह कैसे काम करता है *⁉ ==================================
*शरीर में जिगर आवश्यक*
लिवर का मुख्य काम पाचन तंत्र से आने वाले रक्त को फ़िल्टर करना है, इससे पहले कि वह शरीर के बाकी हिस्सों को पारित करे। ... जैसा कि ऐसा करता है, यकृत पित्त को गुप्त करता है जो आंतों में वापस समाप्त होता है। यकृत रक्त के थक्के और अन्य के लिए प्रोटीन को भी महत्वपूर्ण बनाता है
कार्य।
===========================
💁🏻 *आज GK * *
===========================
* NCERT* - नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है, जिसे 1961 में सोसाइटीज पंजीकरण अधिनियम (1860 के अधिनियम XXI) के तहत एक साहित्यिक, वैज्ञानिक और धर्मार्थ समाज के रूप में स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में श्री Aurbindo Marg में स्थित है
===========================
* आज जन्मे* 🐣💐
===========================
भिम्बोर देओरी (16 मई 1903 - 30 नवंबर 1947) एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और असम राज्य के वकील थे। Deori 21-23 मार्च 1945 को बनाए गए "खासी दरबार हॉल रिज़ॉल्यूशन" के मुख्य वास्तुकारों में से एक था, जहां विभिन्न जातीय पहचानों के स्वदेशी नेताओं ने भारतीय कब्जे के खिलाफ अपने स्वतंत्र घरों को बहाल करने के लिए प्रस्तावों को हल किया। उनकी दृष्टि यह थी कि जनजातियों को स्वतंत्रता और स्वतंत्रता का सार होना चाहिए।
==========================
🙏🏻 *मुहावरे और वाक्यांश *
===========================
आप बेहतर नहीं जानते।
===========================
*विलोम शब्द*
विनम्र x हतोत्साहित
*समानार्थी शब्द*
बर्बर ~ असभ्य
==============================
🛕 *वेदिक ज्ञान *
(कृपया सूचित करें, यदि दी गई जानकारी वास्तविक तथ्यों से भिन्न है) ======================================
* Ausuya*, हिंदू महाकाव्यों में एक प्राचीन ऋषि (ऋषि) की पत्नी थी, जिसका नाम अत्री और प्रसूति और दक्षिण की बेटी थी। रामायण में, वह अपने पति के साथ चित्राकुता जंगल की दक्षिणी सीमा पर एक छोटे से हेर्मिटेज में रहती थी।
सती अनसुया के पास 'पदहा थिरथम' छिड़ककर चमत्कार करने की शक्तियां थीं, जिस पवित्र पानी के साथ उसने ऋषि अत्री के पैरों को धोया था। हालाँकि, जब ऋषि नारदा ने इस तथ्य को तीन देवियों यानी देवी सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती को सुनाया तो वे इस पर विश्वास करने में असमर्थ थे। इसलिए, उन्होंने सती अनासुया की शुद्धता का परीक्षण करने का फैसला किया। सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती ने अपने पति ब्रह्मा, विष्णु और शिव को क्रमशः कथानक में शामिल किया।
ट्रिनिटी तब तीन पुराने मेंडिसेंट्स के रूप में सेज अत्री के रूप में ऋषि अत्री के हेर्मिटेज पर पहुंची, जो सती अनसुया से भिक्षा चाहती थी। जब सती अनासुया ने कुछ भोजन के साथ तीन मेंडिकेंट्स से संपर्क किया, तो तीनों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन तीनों द्वारा ली गई गंभीर व्रत के कारण, वे कपड़े पहनने वालों से भिक्षा स्वीकार नहीं कर सकते। स्थिति ने सती अनसुया को बहुत भ्रम में ले जाया, लेकिन, वह हर समस्या का समाधान था। पवित्र 'पदहा थेरथम' को छिड़कने से उसने तीनों मेंडिकेंट को शिशुओं में बदल दिया और फिर बिना किसी कपड़े पहने तीन बच्चे-मेनडिकेंटों को खिलाया।
जब ऋषि अत्री अपने हेर्मिटेज में लौट आए, तो सती अनसुया ने उन्हें सुनाया कि उनकी अनुपस्थिति में सब क्या हुआ था और तीनों बच्चों को उनके सामने प्रस्तुत किया। ऋषि अत्री ने अपनी दिव्य दृष्टि के माध्यम से, तीन शिशुओं में पवित्र त्रिमूर्ति - ब्रह्मा, विष्णु और शिव की कल्पना की। ऋषि अत्री ने अपनी पत्नी से कहा कि वे अपनी मां बनने की इच्छा को पूरा करने आए हैं। तीनों बच्चे तब एक बनने के लिए मिल गए। उन्होंने तीन अलग -अलग सिर, एक ट्रंक, दो पैर और छह हाथों पर कब्जा कर लिया। जब तीनों डेविस ने ऋषि नारदा से घटना सीखी, तो वे अपने पति को वापस पाने के लिए अत्री और सती अनसुया गए। आखिरकार, ब्रह्म, विष्णु और शिव अपने संबंधित संघों में लौट आए। इसके साथ ही, उन्होंने सती अनसुया की इच्छा को पूरा किया और अपने बच्चे के रूप में संयुक्त रूप में बने रहे। बच्चा हर समय के सबसे बड़े ऋषियों में से एक तक बड़ा हुआ। उनका नाम दत्तात्रेय्या था, और उन्होंने अंत तक अपने माता -पिता की सेवा की
===========================
🧬 *स्वास्थ्य देखभाल: घरेलू उपचार *🩺
।
सुपारी की पत्ती व्यापक रूप से खांसी और ठंड से संबंधित मुद्दों का इलाज करने में मदद करती है। यह छाती, फेफड़े की भीड़ और अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए एक उत्कृष्ट इलाज है। पत्ती पर कुछ सरसों का तेल लगाएं, इसे गर्म करें और इसे भीड़ को ठीक करने के लिए छाती पर रखें। आप कुछ पत्तियों को पानी में भी उबाल सकते हैं, दो कप पानी में इलायची, लौंग और दालचीनी जोड़ सकते हैं। इसे 1 कप तक कम करें और भीड़भाड़ और सांस लेने के मुद्दों से उत्कृष्ट राहत के लिए दिन में दो से तीन बार इस शंकु का उपभोग करें।
===========================
*सम्मान*
*Ch nαʋҽҽɳ kɱαɾ ..*। ✒
।
*🙏 *plz इसे साझा करें *
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को अब मिलेगी 5,000 रुपये पेंशन, पहले मिलती थी 3,000 रुपये; जानें*
*हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाने वाली पेंशन में 40 फीसदी की एकमुश्त बढ़ोतरी की है। पढ़ें पूरी खबर...*
*हिमाचल प्रदेश के 507 पूर्व सैनिक परिवारों के लिए अच्छी खबर है।*
*प्रदेश सरकार ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाने वाली पेंशन में 40 फीसदी की एकमुश्त बढ़ोतरी की है। अब इन पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को 3,000 हजार की बजाय 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।*
यह बढ़ोतरी अप्रैल 2025 से लागू होगी। जून माह में वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की तीन माह की पेंशन 15,000 रुपये एक साथ जारी होगी। प्रदेश सरकार ने बजट में पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब इस घोषणा को लागू करते हुए प्रदेश सरकार ने पहली अप्रैल से इस बढ़ोतरी को लागू करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ऐेसे में प्रदेश में 507 पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को पेंशन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। यह वह पूर्व सैनिक हैं, जो भारतीय सेना से वर्ष 1987 से पहले वॉलंटियर रिटायरमेंट ले चुके हैं।
इन पूर्व सैनिकों को भारत सरकार की ओर से कोई पेंशन नहीं है। भारतीय सेना के इन पूर्व सैनिकों और इनकी विधवाओं को प्रदेश सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है। प्रदेश में वर्तमान में 246 पूर्व सैनिकों और 261 पूर्व सैनिकों की विधवाओं को पेंशन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। अब इन पेंशनरों की मासिक पेंशन पर मासिक 25,35,000 का बजट खर्च होगा, जो पहले 15,21,000 रुपये था।
*द्वितीय विश्व युद्ध लड़ने वालों को दी जा रही पेंशन*
द्वितीय विश्व युद्ध लड़ने वाले 514 पूर्व सैनिक परिवारों को वृद्धावस्था पेंशन सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार देती है। ऐसे 10 पूर्व सैनिक हैं, जबकि 504 विधवाएं, जिन्हें पेंशन दी जा रही है। 10 पूर्व सैनिकों को 10 हजार और 504 विधवाओं को 5000 मासिक पेंशन दी जा रही है।
वर्ष 1987 से पहले वॉलंटियर रिटायरमेंट लेने वाले पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन में 2000 रुपये की मासिक बढ़ोतरी की गई है। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जून माह में तीन माह की पेंशन 15000 रुपये एकमुश्त जारी की जाएगी। यह बढ़ोतरी अप्रैल माह से लागू होगी- *ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा, निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग*
: *हिमाचल इस गलती से 12वीं से पहले घोषित हुआ 10वीं का परिणाम, जानें विस्तार से*
*हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को चंबा के एक स्कूल की गलती भारी पड़ गई। इस गलती के कारण 12वीं कक्षा से पहले 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ है।*
12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चंबा के एक स्कूल की गलती भारी पड़ गई। इस गलती के कारण 12वीं कक्षा से पहले 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ है। *मार्च में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के प्रश्नपत्र का बंडल एक दिन पहले ही खुल जाने के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था, जिसके चलते परीक्षा अप्रैल में हुई*। *इसी कारण 12वीं के परीक्षा परिणाम को 10वीं कक्षा के परिणाम से पहले घोषित न करने का कारण बना है।* शिक्षा बोर्ड की ओर से अब तक सबसे पहले 12वीं कक्षा का ही परिणाम घोषित किया जाता रहा है। इस बार शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम पहले घोषित किया है। परीक्षा सबसे अंत में होने के कारण अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी देरी से शुरू हुई। इसके चलते शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा से पहले 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

