आज शाम का मुख्य समाचार पत्र ✉ चंद्रग्रहण पर विचार विमर्श
*देश के गद्दार*. *अमेरिका के टैरिफ से खुश जरूर है* 👽👽👽 *लेकिन वो भी जानते हैं* 👇👇👇 मोदी झुकेगा नहीं *ट्रम्प की गांड़ फाड़कर छोड़ेगा* 😂
*🌸🌾शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==================================*
*1* भाजपा की कार्यशाला के दौरान अंतिम पंक्ति में दिखे पीएम मोदी; जीएसटी सुधारों के लिए किया गया सम्मानित
*2* उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। इस बीच नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संसद परिसर में किया गया। इस कार्यशाला में भाजपा सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में जानकारी दी गई।
*3* कार्यशाला के दौरान जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने 'एक्स' पर पीएम मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें प्रधानमंत्री सबसे अंतिम पंक्ति में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। रवि किशन ने लिखा, 'एनडीए सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ये शक्ति है भाजपा की, यहां हर कोई कार्यकर्ता है यहां संगठन में'
*4* बिहार SIR: चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
*5* भारत-भूटान के बीच पावर प्रोजेक्ट पर समझौता, दोस्ती को मजबूती देगी 570 मेगावाट की परियोजना
*6* खड़गे का सवाल- क्या चुनाव आयोग भाजपा का ऑफिस बना, वोटर फ्रॉड की जानकारी रोकी; कर्नाटक की अलंद सीट पर गड़बड़ी का मामला
*7* मुंबई में फिर बम धमाके की धमकी, नायर अस्पताल के डीन को आया ईमेल
*8* मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा; मूर्ति से टच हुआ बिजली का तार, एक की मौत और 5 भर्ती
*9* विजय माल्या और नीरव मोदी को भारत लाने की सुगबुगाहट, ब्रिटिश टीम ने किया तिहाड़ जेल का दौरा
*10* क्या भारत पर लगा जुर्माना हटाएगा अमेरिका? टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप से मिले जेसन मिलर, सरकार के लिए करते हैं लॉबिंग
*11* X का दावा-भारत जरूरत के लिए रूसी तेल खरीदता है, अमेरिका भी रूस से यूरेनियम लेता है और भारत पर प्रतिबंध लगाता है, यह डबल स्टैंडर्ड
*12* जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा दिया इस्तीफा, पार्टी में फूट की आशंकाओं के बीच लिया फैसला
*13* BCCI का कैश और बैंक बैलेंस ₹20,686 करोड़ हुआ, 5 साल में ₹14,627 करोड़ कमाए; 2019 में बोर्ड का सामान्य फंड ₹3906 करोड़ था
*14* हिमाचल में अब तक 350+ लोगों की मौत, ₹4.07 लाख करोड़ का नुकसान; उत्तराखंड में बादल फटा, पंजाब में अभी भी बाढ़
*================================
7050501418
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)**सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*07- सितंबर - रविवार*
*!! 🌗चंद्रग्रहण!!*🌗
*==============================*
*1* भाजपा सांसदों की वर्कशॉप का आज पहला दिन, PM मोदी को सम्मानित किया जाएगा; दो दिन में 4 सेशन होंगे; डिनर कैंसिल हुआ
*2* जीएसटी सुधारों के लिए सम्मानित किए जाएंगे पीएम मोदी, भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला संसद परिसर में आज से
*3* चुनाव आयोग पूरे देश में वोटर वेरिफिकेशन करेगा, 10 सितंबर को दिल्ली में मीटिंग; साल के आखिरी में प्रक्रिया शुरू हो सकती है
*4* पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात, यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म करने पर चर्चा
*5* कृषि मंत्री शिवराज ने स्पष्ट किया कि भारतीय किसानों की कीमत पर कृषि उपज आयात के संबंध में अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों के हितों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हर अच्छे काम के पीछे ट्रंप को देखती है, जबकि मोदी ने देश के हित को सर्वोपरि रखा है।
*6* लाल किला परिसर से ₹1 करोड़ के कलश चोरी, सोने पर हीरे-पन्ने जड़े थे; जैन समारोह की घटना, लोकसभा स्पीकर भी आए थे
*7* भारत कोई छोटा देश नहीं...ट्रंप के बदले सुर से संबंधों में सुधार की उम्मीद, विशेषज्ञों की राय
*8* भारत में आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, 82 मिनट तक नजर आएगा ब्लड मून; देशभर में कहीं से भी देखा जा सकेगा
*9* CBI: नोटबंदी के दौरान शशिकला ने पुराने नोट देकर खरीदी चीनी मिल, 450 करोड़ रुपये नकदी का हुआ था इस्तेमाल
*10* केरल में RSS के 27 स्वयंसेवकों पर क्यों दर्ज हुई FIR?, BJP भड़की- बोली अदालत जाएंगे
*11* उत्तराखंड- नौगांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुसा, हिमाचल के सिरमौर में पूरा पहाड़ नदी में समाया; राजस्थान के राजसमंद में हाईवे बहा
*12* लंदन से वॉशिंगटन तक प्रदर्शन: US में ट्रंप की नीतियों का विरोध, UK में 'फलस्तीन एक्शन' के 400 समर्थक गिरफ्तार
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
1
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

