आज सुबह सात का मुख्य समाचार पत्र ✉ पुरा पढे और शेयर करे..

May 30, 2025 - 08:51
 0  5
आज सुबह सात का मुख्य समाचार पत्र ✉ पुरा पढे और शेयर करे..
आज सुबह सात का मुख्य समाचार पत्र ✉ पुरा पढे और शेयर करे..

: *Himachal High Court : हिमाचली उद्योगों को राहत, हाई कोर्ट ने AGT की वसूली पर लगाई रोक* 

हाई कोर्ट ने एजीटी की वसूली पर लगाई रोक; धागा, सरिया, प्लास्टिक कारोबार को लाभ

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक अहम आदेश में राज्य सरकार को उद्योगों से अतिरिक्त माल कर (एजीटी) वसूलने से फिलहाल रोक लगा दी है। यह आदेश टैक्सटाइल मिल व अन्य उद्योग इकाइयों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया गया। न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति सुशील कुकरजा की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई तक राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश पैसेंजर एंड गुड्स टैक्सेशन एक्ट 1955 की धारा 3बी और 4ए के तहत कोई भी अतिरिक्त कर नहीं वसूल सकेगी। कोर्ट का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब राज्य सरकार पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रही है और एजीटी के रूप में हर साल करोड़ों का राजस्व अर्जित करती रही है। हालांकि उद्योग जगत ने इस फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया है और इसे लंबे समय से प्रतीक्षित राहत करार दिया है। यह कर राज्य के भीतर सडक़ मार्ग से माल के परिवहन पर लगाया जाता है, जिसमें हर 250 किलोमीटर की दूरी तय करने पर शुल्क लगता है। धागा, सरिया, प्लास्टिक, स्टील और सीमेंट जैसे प्रमुख उद्योग इससे सबसे अधिक प्रभावित थे। अब कोर्ट के इस आदेश से इन उद्योगों को भारी आर्थिक बोझ से राहत मिली है और अतिरिक्त कर वसूली फिलहाल के लिए थम गई है। उद्योग संगठनों का कहना है कि यह टैक्स वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी की मूल भावना के खिलाफ है, जो एक देश एक कर के सिद्धांत पर आधारित है।

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने इसे सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि इसी तरह हम सीजीसीआर को भी हटवाने का प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि ये दोनों कर राज्य के उद्योगों की प्रतिस्पर्धात्मकता को प्रभावित करते हैं और राष्ट्रीय कर व्यवस्था से मेल नहीं खाते। हिमाचल प्रदेश स्टील इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव राजीव सिंगला, जो याचिकाकर्ताओं में शामिल हैं, ने बताया कि स्टील और लोहे पर 37.50 रुपए प्रति मीट्रिक टन की दर से एजीटी वसूली होती है, जो न केवल कच्चे माल बल्कि तैयार माल पर भी लागू होता है। यह दोहरा कराधान है और पूरी तरह जीएसटी अधिनियम 2017 की भावना के विरुद्ध है। नालागढ़ उद्योग संघ के महासचिव अनिल शर्मा ने बताया कि उद्योगों को एजीटी के लिए हर महीने अलग से रिटर्न दाखिल करनी होती है, साथ ही वार्षिक रिटर्न भी देना पड़ता है। जबकि जीएसटी के तहत एकीकृत रिटर्न की व्यवस्था है। इससे उद्योगों पर न केवल वित्तीय बोझ पड़ता है, बल्कि कागजी कार्यवाही और मूल्यांकन की प्रक्रिया भी जटिल हो जाती है। बता दें की सीमेंट उद्योग जो एजीटी के तहत हर महीने करोड़ों रुपए अदा करता रहा है, को इस आदेश के बाद बड़ी राहत मिली है। उद्योग जगत लंबे समय से इस कर को असंवैधानिक, अन्यायपूर्ण और व्यापार विरोधी बताते आ रहा था। हालांकि उच्च न्यायालय में समयाभाव के कारण विस्तृत सुनवाई नहीं हो सकी और अब यह मामला 18 जून, 2025 के लिए सूचीबद्ध किया गया है। तब तक राज्य सरकार को किसी भी प्रकार से एजीटी वसूलने से रोका गया है।

: *TGT के लिए आज से आवेदन शुरू, HPRCA की वेबसाइट पर 23 हजार ने किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन* 

राज्य चयन आयोग की वेबसाइट पर 23 हजार ने किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में लंबे अंतराल के बाद नई व्यवस्था के साथ पहली बार भर्तियों का प्रोसेस शुरू हो गया है। अभ्यर्थी गुरुवार मध्यरात्रि यानी 12 बजे के बाद ऑनलाइन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि राज्य चयन आयोग ने टीजीटी के तीनों फॉर्मेट के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था, लेकिन ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस अब शुरू हुआ है। आयोग के मुताबिक टीजीटी के लिए तीन जुलाई, 2025 तक आवेदन करने की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन इससे पहले ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन से अभ्यर्थियों को निकलना पड़ेगा। जब तक ओटीआर नहीं होगा, तब तक कोई भी अभ्यर्थी किसी भी कैटेगिरी के लिए जारी होने वाले विज्ञापन के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

राज्य चयन आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि ओटीआर के लिए राज्य चयन आयोग ने पोर्टल पर 17 मई से व्यवस्था कर रखी है। अभी तक 13 दिनों में लगभग 23 हजार युवाओं ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन अब शुक्रवार से टीजीटी के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

अब महिलाओं को देनी होगी फीस

राज्य चयन आयोग अपनी पहली भर्ती करने जा रहा है, ऐसे में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनमें एक बदलाव फीस के मामले में भी हुआ है, जिसे बकायदा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। आवेदन के नए फीस स्ट्रक्चर में सामान्य वर्ग के लिए 400 और रिजर्व कैटेगरी के लिए 325 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, लेकिन महिलाओं को फीस में पिछली सरकार के समय दी गई छूट जैसी सुविधा इस बार नहीं होगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कोई भी अभ्यर्थी जिसे आवेदन या ओटीआर से संबंधित किसी तरह की दिक्कत आती है तो वह 01972-222204 पर सुबह दस से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकता है। यहां आयोग का कर्मचारी अभ्यर्थी की समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध रहेगा।

: *Mandi News: खेल विभाग ने की कार्रवाई, मंडी की जिला खेल अधिकारी पर निलंबन की गाज

स्विमिंग पूल मामले में जांच से संतुष्ट न होने पर खेल विभाग ने की कार्रवाई

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने मंडी की जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया है। विभाग के निदेशक ने उनके निलंबन के आदेश जारी किए हैं। निलंबन के बाद उनका हेड क्वार्टर शिमला फिक्स किया गया है। जानकारी के अनुसार विभाग ने यह कार्यवाही एक जांच रिपोर्ट से संतुष्ट न होने और उच्च अधिकारियों के आदेशों को अनदेखा करने पर की है। बताया जा रहा है कि मंडी में चल रहे स्विमिंग पूल को लेकर विभाग ने जांच के आदेश जारी किए गए थे। इस जांच का जिम्मा जिला खेल अधिकारी को सौंपा गया था। स्विमिंग पूल को काफी कम दामों पर निजी हाथों में देने को लेकर विभाग ने जांच बिठाई थी। इसी जांच रिपोर्ट में लापरवाही और विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश न मानने को लेकर अब जिला खेल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिला खेल अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों में खामोशी छा गई है।

उधर, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने बताया कि मंडी की जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मामला ध्यान में आने के बाद स्विमिंग पूल मामले को लेकर जांच के आदेश जारी किए थे। इसी मामले में लापरवाही को लेकर जिला खेल अधिकारी के खिलाफ निदेशक ने कार्रवाई की है। इतने कम दामों पर निजी हाथों में स्विमिंग पूल देना बिलकुल गलत है। इससे सरकार और विभाग को राजस्व नुकसान हुआ है। इसे लेकर विभाग कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। अगर जरुरत हुई तो विभाग इस मामले में कोर्ट भी जाएगा।

: *Sharchi village : इतिहास की गोद में पल रहा शरची गांव, आज भी हैं 100 साल पुराने मकान* 

इतिहास और वर्तमान के बीच संतुलन बनाकर चल रहे गांव में आज भी 100 साल पुराने मकान, स्कूल-अस्पताल-दुकानों जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध

हिमालय की गोद में बसे तीर्थन घाटी के शिखर पर एक ऐसा गांव है, जो समय की चाल से अलग रफ्तार में अपने इतिहास को संजोए हुए आज भी मुस्कुरा रहा है। मलाणा जैसे प्राचीन गांवों की तरह शरची गांव भी अपनी संस्कृति, स्थापत्य कला और जीवनशैली में एक ऐतिहासिक दस्तावेज़ जैसा प्रतीत होता है। करीब 80 घरों से अधिक इस गांव में हर मकान पारंपरिक पैगोडा शैली में बना है। लकड़ी और पत्थरों का अद्भुत संयोजन, जो पहाड़ी स्थापत्य की पहचान है। यहां के मंदिर ओर घास-लकड़ी रखने के पुराने शेड तक सब कुछ प्राचीन परंपरा की झलक देते हैं। इस प्राचीनता के बावजूद शरची गांव विकास की धारा से अछूता नहीं। गांव में स्कूल, अस्पताल, दुकानें, मैदान आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव में मिडल स्कूल तक की सुविधा है और हायर एजुकेशन के लिए पास के गांव गुशैणी में करीब तीन किलोमीटर का छोटा रास्ता तय कर छात्र स्कूल तक पहुंचते हैं।

हालांकि अभी भी गांव में विकास के कई कामों सहित स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की जरूरत है। तभी तो गुरुवार को बच्चों ने गांव के दौरे पर आए मुख्यमंत्री सुक्खू के समक्ष स्कूल में शिक्षक की कमी को स्वयं बताया। हालांकि यहां के लोग न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी संपन्न हैं। गांव में बने खूससूरत और करीब 100 साल पुराने मकानों को संजो कर रखा गया है। यहां अनेक घर होम स्टे से भी जुड़े है। वहीं, गांव में देवी-देवताओं की पूजा, मेलों, रंगारंग कार्यक्रमों और देव परंपराओं का पालन आज भी बड़े उत्साह से होता है। शरची गांव अब केवल एक गांव नहीं, बल्कि एक पर्यटन स्थल के रूप में भी उभर रहा है। यहां होमस्टे, रेस्टोरेंट और कैफे मिल जाएंगे। तीर्थन घाटी की यात्रा पर निकले सैलानी इस गांव को अपनी सूची में शामिल कर रहे हैं। सडक़ सुविधा धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। यहां आने वाला हर यात्री यही कहता है कि यहां कुछ अलग है। यह जगह केवल देखी नहीं, बल्कि महसूस की जाती है। शरची गांव इतिहास और वर्तमान के बीच एक संतुलन बनाकर चल रहा है।

पहली बार गांव में आया कोई मुख्यमंत्री

शरची गांव में कोई मुख्यमंत्री पहली बार पहुंचा है। ऐसे में गांव के लोगों ने अपनी जिन खास 10 समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है, उसके बाद गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग और गांव के हर व्यक्ति की उम्मीद सडक़ों की हालत को सुधरने को लेकर और स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होने को लेकर बंध चुकी है। अब देखना यह होगा कि सरकार कब तक शरची गांव में विकास की गाथा लिख पाने में सफल होती है।

: *Sharchi village : इतिहास की गोद में पल रहा शरची गांव, आज भी हैं 100 साल पुराने मकान* 

इतिहास और वर्तमान के बीच संतुलन बनाकर चल रहे गांव में आज भी 100 साल पुराने मकान, स्कूल-अस्पताल-दुकानों जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध

हिमालय की गोद में बसे तीर्थन घाटी के शिखर पर एक ऐसा गांव है, जो समय की चाल से अलग रफ्तार में अपने इतिहास को संजोए हुए आज भी मुस्कुरा रहा है। मलाणा जैसे प्राचीन गांवों की तरह शरची गांव भी अपनी संस्कृति, स्थापत्य कला और जीवनशैली में एक ऐतिहासिक दस्तावेज़ जैसा प्रतीत होता है। करीब 80 घरों से अधिक इस गांव में हर मकान पारंपरिक पैगोडा शैली में बना है। लकड़ी और पत्थरों का अद्भुत संयोजन, जो पहाड़ी स्थापत्य की पहचान है। यहां के मंदिर ओर घास-लकड़ी रखने के पुराने शेड तक सब कुछ प्राचीन परंपरा की झलक देते हैं। इस प्राचीनता के बावजूद शरची गांव विकास की धारा से अछूता नहीं। गांव में स्कूल, अस्पताल, दुकानें, मैदान आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव में मिडल स्कूल तक की सुविधा है और हायर एजुकेशन के लिए पास के गांव गुशैणी में करीब तीन किलोमीटर का छोटा रास्ता तय कर छात्र स्कूल तक पहुंचते हैं।

हालांकि अभी भी गांव में विकास के कई कामों सहित स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की जरूरत है। तभी तो गुरुवार को बच्चों ने गांव के दौरे पर आए मुख्यमंत्री सुक्खू के समक्ष स्कूल में शिक्षक की कमी को स्वयं बताया। हालांकि यहां के लोग न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी संपन्न हैं। गांव में बने खूससूरत और करीब 100 साल पुराने मकानों को संजो कर रखा गया है। यहां अनेक घर होम स्टे से भी जुड़े है। वहीं, गांव में देवी-देवताओं की पूजा, मेलों, रंगारंग कार्यक्रमों और देव परंपराओं का पालन आज भी बड़े उत्साह से होता है। शरची गांव अब केवल एक गांव नहीं, बल्कि एक पर्यटन स्थल के रूप में भी उभर रहा है। यहां होमस्टे, रेस्टोरेंट और कैफे मिल जाएंगे। तीर्थन घाटी की यात्रा पर निकले सैलानी इस गांव को अपनी सूची में शामिल कर रहे हैं। सडक़ सुविधा धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। यहां आने वाला हर यात्री यही कहता है कि यहां कुछ अलग है। यह जगह केवल देखी नहीं, बल्कि महसूस की जाती है। शरची गांव इतिहास और वर्तमान के बीच एक संतुलन बनाकर चल रहा है।

पहली बार गांव में आया कोई मुख्यमंत्री

शरची गांव में कोई मुख्यमंत्री पहली बार पहुंचा है। ऐसे में गांव के लोगों ने अपनी जिन खास 10 समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है, उसके बाद गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग और गांव के हर व्यक्ति की उम्मीद सडक़ों की हालत को सुधरने को लेकर और स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होने को लेकर बंध चुकी है। अब देखना यह होगा कि सरकार कब तक शरची गांव में विकास की गाथा लिख पाने में सफल होती है।

: *Kangra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोपी देहरा का युवक पांच दिन के रिमांड पर भेजा* 

सोशल मीडिया के जरिए भेज रहा था संवदेनशाील जानकारियां

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए देहरा उपमंडल के तहत सुकाहार के अभिषेक भारद्वाज को गुरुवार को देहरा की एक अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस जब उसे लेकर अदालत आई, तो आरोपी का चेहरा ढंका हुआ था। आरोप है कि 20 वर्षीय अभिषेक सोशल मीडिया के जरिए देश की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि सुकाहर के अभिषेक भारद्वाज के घर से पुलिस की विशेष टीम ने संवेदनशील दस्तावेज और कुछ फोटो बरामद किए हंै। आरोपी पिछले काफी समय से पुलिस की खुफिया टीम के राडार पर था। पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन में जुट गई है और आरोपी पर बीएनएस की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी के मोबाइल से डाटा खंगालने के लिए फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि फेसबुक के जरिए वह अपने देश की कई जानकारियां पाकिस्तान के लोगों से शेयर करता था। बता दें कि जासूसी के आरोप में पकड़े गए अभिषेक की गतिविधियां पिछले काफी समय से संदिग्ध थीं और पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अभिषेक कालेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुका है और ऑनलाइन माध्यमों से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। उसने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो डाला था, जो उस पर लगे आरोपों की कहानी खुद ही बयां कर रहा है। वीडियो में कथित रूप से कारतूसों से अभिषेक भारद्वाज लिखा गया है और उसके साथ दो छोटे रिवाल्वर और तीन एके-47 जैसी दिखने वाली बंदूकों को सजाकर रखा गया है। हालांकि इन हथियारों के असली होने की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। उसके फेसबुक पर तीन हजार से ज्यादा फ्रेंड्स हैं, जिनमे अधिकांश विदेशी हंै। बताया जा रहा है कि पुलिस के खुफिया तंत्र को इसकी फेसबुक की पोस्टों पर पहले से ही शक था। शक पुख्ता होते ही पुलिस ने रेड कर इसे गिरफ्तार किया और अब रिमांड पर लेकर पूरे मामले का खुलासा करने में लग गई है।

: *आत्मनिर्भर भारत का नया कमाल, अब इशारों पर नाचेगा मौसम, नई प्रणाली देगी हर बदलाव की खबर* 

मौसम का भविष्य अब भारत के हाथ, सबसे स्मार्ट फोरकास्ट सिस्टम तैयार, BFS से मौसम विज्ञान का नया युग शुरू

खास खबर में आज बात करेंगे- बीएफएस पर जो इन दिनों लांचिंग के बाद से ही काफी चर्चा में है। BFS यानि भारत मौसम प्रणाली… यूं तो आप जानते ही हैं… भारत में मौसम का पूर्वानुमान लगाने की तकनीक कुछ वर्षों में काफी उन्नत हुई है। अब पहले से ज्यादा बेहतर और सटीक तरीके से गर्मी, वर्षा, ठंड, चक्रवात और अन्य मौसम के अनुमानों की जानकारी देता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान दिया जाता है मगर उसका असर शहर के एक हिस्से में दिखता है और दूसरी में नहीं। कई बार मौसम अचानक खराब हो जाता है, बिना अलर्ट के धोखा दे जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब ऐसी प्रणाली आ गई है जब शहर नहीं बल्कि गांव- गांव तक की मौसम की जानकारी सटीक मिलेगी। क्योंकि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने हाल ही में भारत मौसम प्रणाली यानी बीएफएस को लांच कर दिया है। BFS के बारे में कहा जा रहा है कि ये दुनिया का एकमात्र वैश्विक संख्यात्मक मौसम भविष्यवाणी मॉडल है। दुनिया की सबसे उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली मौसम पूर्वानुमान प्रणाली है। सबसे अहम बात ये है कि यह पूरी तरह से स्वदेशी प्रणाली है। इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटिरियोलॉजी (IITM) ने तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व चार महिला वैज्ञानिक कर रही हैं। इनमें डॉ. सुवर्णा फडनवीस, डॉ. स्वप्ना पनिक्कल, डॉ. सुष्मिता जोसेफ और डॉ. मेधा देशपांडे ने अहम भूमिका निभाई है। IMD की ओर से इसका इस्तेमाल इसी मानसून सीजन में होगा, यानि कि इस मानसून सीजन हमे पहले से ज्यादा सटीक पूर्वानुमान मिलेंगे।

BFS का भारत को आने वाले समय में काफी फायदा मिलने वाला है। ये कैसे बेहतर रिजल्ट देगा- इसे समझने के लिए सबसे पहले आप ये जान लें कि अब तक भारत 12 किलोमीटर की रेजोल्यूशन पर मौसम का अनुमान लगाता था। लेकिन बीएफएस ने इस दूरी को 6 किलोमीटर तक घटा दिया है। जो कि दुनिया में सबसे बेहतरीन है। इसका मतलब है कि अब किसी जिले, गांव या छोटे शहर का भी लोकल मौसम पहले से पता चल सकेगा। यानी आसान शब्दों में पूर्वानुमान की परिधि 4-5 गांवों के समूह की बजाय हर गांव तक संभव होगी। BFS का यही फिचर यानि कि 6 किमी रिज़ॉल्यूशन क्षमता इसे यूरोपीय (9–14 किमी) और अमेरिकी/ब्रिटिश (9–14 किमी) मॉडल्स से आगे रखती है, जिससे भारत मौसम पूर्वानुमान तकनीक में वैश्विक अग्रणी बन गया है।

इसके अलावा इस सिस्टम के पीछे काम करता है सुपरकंप्यूटर “Arka” जो कि IITM, पुणे में लगा हुआ है। इसकी प्रोसेसिंग स्पीड है 11.77 पेटाफ्लॉप्स और स्टोरेज कैपेसिटी है 33 पेटाबाइट्स। यानी पहले से कई गुना तेज और ज्यादा डेटा स्टोर करने की ताकत। इसके अलावा पहले का सुपरकंप्यूटर ‘प्रत्युष’ पूर्वानुमान मॉडल को चलाने में 10 घंटे लेता था, जबकि अर्का इसे केवल चार घंटे में पूरा करता है। कहा ये भी जा रहा है कि भारत का नया मॉडल सिर्फ नंबर्स पर नहीं, अब AI और मशीन लर्निंग के साथ काम करेगा। इससे न सिर्फ बारिश का अनुमान होगा, इस सिस्टम की मदद से भारी बारिश, तूफान, गर्मी की लहर, चक्रवात का स्तर क्या रहेगा, किस ओर ये जाएगा, या अचानक बदलते मौसम की जानकारी पहले से दी जा सकेगी।

बीएफएस को चलाने के लिए देशभर के 40 डॉपलर मौसम रडार के नेटवर्क से डेटा का इस्तेमाल करेंगे। बाद में इनकी संख्या 100 कर दी जाएगी। इससे अगले दो घंटों का भी पूर्वानुमान बताया जा सकेगा। जिससे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया संभव है। जाहिर है ‘भारत फोरकास्टिंग सिस्टम’ (BFS) भारत की मौसम विज्ञान में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रणाली से न केवल मौसम पूर्वानुमान की सटीकता बढ़ेगी, बल्कि कृषि, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और शहरी नियोजन में भी सुधार होगा। भारत के इस नई तकनीक के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं कमेंट कर बताएं ।

: *Himachal: आलू की बोरियों में शराब की खेप* 

बिलासपुर की एसआईयू टीम व स्वारघाट पुलिस ने 380 पेटी शराब बरामद की है। अवैध शराब की यह खेप एक कैंटर में रखी गई आलू की बोरियों में पाई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह कैंटर कीरतपुर-मनाली फोरलेन से होकर गुजर रहा था। जब वाहन गरामोड़ा नामक स्थान पर पहुंचा, तो यहां पर पुलिस द्वारा नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। इस दौरान पुलिस ने पाया कि कैंटर में आलू की बोरियों के साथ छिपाकर 380 पेटी अवैध शराब (रम) भरकर प्रदेश में लाया जा रहा था।

पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर लिया। वहीं आरोपी चालक पवन कुमार गांव मोहल तहसील भुंतर जिला कुल्लू को हिरासत में ले लिया है। उधर, थाना स्वारघाट के प्रभारी रूपलाल कथानिया ने कहा कि मामले में संलिप्त आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही चालक को हिरासत में लिया गया है।

: *Kangra News: बेरोजगारी या लालच… किसने फंसाया जासूसी के जाल में* 

कांगड़ा में पाकिस्तान के लिए मुखबिरी करने के आरोप में युवक की गिरफ्तारी ने उठाए सवाल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक की गिरफ्तारी स्थानीय समुदाय में चिंता और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच गहन जांच का विषय बन गया है। इस घटना को भारत की आंतरिक सुरक्षा के सामने मौजूद ऑनलाइन खतरों और युवाओं के संभावित कट्टरपंथ की एक गंभीर तस्वीर के रूप में देखा जा रहा है। इसकेे पीछे बढ़ती बेरोजगारी, लालच या फिर भारतीय युवाओं का विदेशी ताकतों का प्रभाव में आना हो सकता है। सुखाहर गांव के अभिषेक के रूप में पहचाने गए इस युवक को बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जिस पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अभिषेक कॉलेज की पढ़ाई छोड़ चुका है और ऑनलाइन माध्यमों से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था।

यह तथ्य विशेष रूप से चिंताजनक है, क्योंकि यह दर्शाता है कि कैसे युवा, विशेष रूप से जो पढ़ाई या रोजगार से विमुख हैं, ऑनलाइन कट्टरपंथियों या जासूसी नेटवर्क का निशाना बन सकते हैं। भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो अलगाव, सशस्त्र विद्रोह या विध्वंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कृत्यों से संबंधित है, जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालते हैं।

पाकिस्तान से संपर्क कैसे

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस देवभूमि के लोगों को भोला भाला माना जाता है, वहां का अभिषेक पाकिस्तान के संपर्क में कैसे आ गया। उसके पाकिस्तान कनेक्शन के पीछे कौन से व्यक्ति या नेटवर्क हैं। केंद्रीय एजेंसियां अब युवक के बैंक खातों और ऑनलाइन गतिविधियों की गहनता से जांच कर रही हैं।

ऑनलाइन कट्टरपंथ खतरा

देवभूमि में हुई इस घटना ने सबकी चिंता बढ़ा दी है कि कैसे डिजिटल युग में सीमा पार जासूसी और कट्टरपंथ के तरीके विकसित हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मैसेजिंग ऐप और डार्क वेब का उपयोग अक्सर ऐसे नेटवर्क द्वारा भोले-भाले या कमजोर व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए किया जाता है।

यह कहते हैं एसपी देहरा

एसपी पुलिस जिला देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस को कुछ दिनों पहले अभिषेक की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। उसके फोन से कई संवेदनशील दस्तावेज और तस्वीरें बरामद हुई हैं।

: *Kisan News: हिमाचल प्रदेश के लाखों किसानों को अगले महीने से मिल जाएगी राहत* 

पिछले बिल में ज्यादा वसूली को एडजस्ट करेगा बिजली बोर्ड, 30 पैसे प्रति यूनिट लगेगा चार्ज

हिमाचल प्रदेश के लाखों किसानों को अगले माह राहत मिल जाएगी। पिछले महीने का जो बिजली का बिल इन किसानों का आया था, वह बिना सबसिडी का था, लेकिन अब सबसिडी के साथ यह बिजली का बिल आएगा और उसमें जो ज्यादा राशि बिजली बोर्ड ने वसूल की है, एडजस्ट कर दी जाएगी। लाखों किसान इस राहत के इंतजार में हैं, क्योंकि इन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों जब किसानों को बिजली के बिल आए, तो उस समय यह घोषणा की थी कि किसानों को सबसिडी पर ही बिजली दी जाएगी, क्योंकि सरकार ने उस समय सबसिडी घोषित नहीं की थी और इसका आदेश जारी नहीं हुआ था। लिहाजा बिजली बोर्ड ने तब नियामक आयोग द्वारा तय किए गए टैरिफ पर ही बिजली के बिल जारी कर दिए थे, मगर सीएम ने बाद में आदेश जारी किए, जिस पर अब बिजली बोर्ड ने सबसिडी दे दी है। यहां बता दें कि सरकार पिछले महीने से ही किसानों के लिए बिजली पर सबसिडी लागू करेगी और इसी तरह के आदेश बिजली बोर्ड ने जारी किए हैं, जिसके चलते यहां किसानों को अब सबसिडी पर बिल आएंगे। किसान परेशान हैं, क्योंकि इस महीने जो उनको अप्रैल महीने का बिल मिला था, वह बिना सबसिडी का था।

इसमें उनको बिजली की दरें करीब साढ़े पांच रुपए से ज्यादा प्रति यूनिट की दर लगी थी। अब इनको सबसिडी के साथ मात्र 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से ही बिजली का रेट लगेगा। इस पर सरकार सबसिडी वहन करेगी और लाखों किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी। हिमाचल में अभी भी 90 फीसदी लोग खेतीबाड़ी से जुड़े हैं और इनमें से 70 फीसदी से ज्यादा लोग खेतीबाड़ी ही करते हैं। यहां पर एक बड़ी संख्या किसानों की है, जिनको अपने खेतों को सिंचित करने के लिए बिजली की जरूरत रहती है। वह पूरी तरह से इसके लिए बिजली पर निर्भर हैं, क्योंकि यहां मौसम का कोई भरोसा नहीं है। तय समय पर कभी बारिश नहीं होती तो फसलों को नुकसान हो जाता है। (एचडीएम)

: *ग्रांफू-लोसर मार्ग गाडिय़ों के लिए खुला, लाहुल-स्पीति में बढ़े सैलानी, सिर्फ इन वाहनों को अनुमति* 

लाहुल-स्पीति की सुंदर पहाडिय़ों का दृश्य देखने के लिए पर्यटक आ रहे हैं। मनाली-लेह मार्ग पर पर्यटक दौडऩे शुरू हो गए हैं। वहीं, शिंकुला की पहाड़ी भी पर्यटकों को भा रही है। सुमदो-काजा-ग्रांफू मार्ग भी दोनों तरफ से फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है। पर्यटकों को इस मार्ग की बर्फीली वादियां भी भा रही हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला लाहुल और स्पीति ने सुमदो-काजा-ग्रांफू सडक़ फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुलने के आदेश की नोटिफिकेशन जारी की है। 22 नवंबर, 2024 से काजा-ग्रांफू रोड को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था।

अब खुल गया है। डीडीएमए सह अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहुल-स्पीति किरण भड़ाना ने कहा कि सीमा सडक़ संगठन ने सूचित किया है कि एनएच-505 रोड पर ग्रांफू-लोसर खंड की निकासी का काम पूरा हो गया है। डीडीएमए सह अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहुल-स्पीति किरण भड़ाना ने कहा कि लाहुल-स्पीति आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 एवं 34 के अंतर्गत इस मार्ग पर यातायात की आवाजाही को अनुमति दी गई है।

: *हाई कोर्ट का पठानिया की नियुक्ति पर नोटिस, डिप्टी चीफ व्हिप पद पर प्रतिवादियों से तीन हफ्ते में मांगा जवाब* 

डिप्टी चीफ व्हिप पद पर प्रतिवादियों से तीन हफ्ते में मांगा जवाब

प्रदेश हाई कोर्ट ने कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक की डिप्टी चीफ व्हिप के पद पर नियुक्ति को चुनौती देते हुए प्रतिवादी बनाने वाले आवेदन पर नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले में प्रतिवादियों को तीन सप्ताह के भीतर आवेदन का जवाब दायर करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने टेक चंद व अन्य तीन प्रार्थियों की ओर से दायर आवेदन पर उपरोक्त आदेश पारित किए। प्रार्थियों ने सचेतक के वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं अधिनियम 2018 को असंवैधानिक घोषित करने की गुहार लगाई है। प्रार्थियों ने इनकी नियुक्तियों से जुड़ी अधिसूचना संबंधी आदेशों को रद्द करने की भी मांग की है। याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 में किए गए संशोधन के मुताबिक किसी भी प्रदेश में मंत्रियों की संख्या विधायकों की कुल संख्या का 15 फीसदी से अधिक नहीं हो सकती।

राज्य सरकार ने सैलरी अलाउंसेस एंड अदर बेनिफिट्स ऑफ चीफ व्हिप एंड डिप्टी चीफ व्हिप इन लेजिसलेटिव असेंबली ऑफ हिमाचल प्रदेश एक्ट 2018 बनाया है, जिसके तहत मुख्य सचेतक व उपमुख्य सचेतक की नियुक्ति करने बाबत प्रावधान बनाया गया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करने का प्रावधान बनाया गया है। सचेतक का पद मंत्री के पद के बराबर है। हालांकि उसे मंत्री नहीं कहा जाता, मगर उसे सभी वही सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जो एक मंत्री को प्रदान की जाती हैं। प्रार्थियों ने सरकारी सचेतकों की नियुक्ति को भारतीय संविधान के प्रावधानों के विपरीत ठहराते हुए इन्हें रद्द करने की गुहार लगाई है।

: *हाई कोर्ट का पठानिया की नियुक्ति पर नोटिस, डिप्टी चीफ व्हिप पद पर प्रतिवादियों से तीन हफ्ते में मांगा जवाब* 

डिप्टी चीफ व्हिप पद पर प्रतिवादियों से तीन हफ्ते में मांगा जवाब

प्रदेश हाई कोर्ट ने कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक की डिप्टी चीफ व्हिप के पद पर नियुक्ति को चुनौती देते हुए प्रतिवादी बनाने वाले आवेदन पर नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले में प्रतिवादियों को तीन सप्ताह के भीतर आवेदन का जवाब दायर करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने टेक चंद व अन्य तीन प्रार्थियों की ओर से दायर आवेदन पर उपरोक्त आदेश पारित किए। प्रार्थियों ने सचेतक के वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं अधिनियम 2018 को असंवैधानिक घोषित करने की गुहार लगाई है। प्रार्थियों ने इनकी नियुक्तियों से जुड़ी अधिसूचना संबंधी आदेशों को रद्द करने की भी मांग की है। याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 में किए गए संशोधन के मुताबिक किसी भी प्रदेश में मंत्रियों की संख्या विधायकों की कुल संख्या का 15 फीसदी से अधिक नहीं हो सकती।

राज्य सरकार ने सैलरी अलाउंसेस एंड अदर बेनिफिट्स ऑफ चीफ व्हिप एंड डिप्टी चीफ व्हिप इन लेजिसलेटिव असेंबली ऑफ हिमाचल प्रदेश एक्ट 2018 बनाया है, जिसके तहत मुख्य सचेतक व उपमुख्य सचेतक की नियुक्ति करने बाबत प्रावधान बनाया गया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करने का प्रावधान बनाया गया है। सचेतक का पद मंत्री के पद के बराबर है। हालांकि उसे मंत्री नहीं कहा जाता, मगर उसे सभी वही सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जो एक मंत्री को प्रदान की जाती हैं। प्रार्थियों ने सरकारी सचेतकों की नियुक्ति को भारतीय संविधान के प्रावधानों के विपरीत ठहराते हुए इन्हें रद्द करने की गुहार लगाई है।

: *विश्व के चौथे शक्तिशाली देश में गरीबी-भुखमरी चिंता का विषय

शांता बोले, भारत में हर साल हो रही दो लाख आत्महत्याएं

पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों की आत्महत्या की खबर ने हर किसी को झिझकोर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि भारत विश्व के 193 देशों में सबसे अधिक अमीर चार देशों में है, परंतु विश्व के सबसे अधिक गरीब और भूखे लोग भारत में रहते हैं। इसके अलावा पिछले वर्ष भारत में एक लाख 87 हजार आत्महत्याएं हुई हैं। इसमें 15 हजार छात्रों ने यह खौफनाक कदम उठाया है। इन आत्महत्याओं का सबसे बड़ा कारण गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी है। हर वर्ष ग्लोबल हंगर इंडैक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में करोड़ों लोग भुखमरी में रहते हंै। 1977 की अन्त्योदय योजना लागू करके पीएम मोदी इस कलंक को भी दूर कर सकते है।

शांता कुमार ने कहा कि चीन जैसे विश्व के कुछ देश यदि बढ़ती आबादी रोक सकते हैं तो भारत आबादी को क्यों नहीं रोक सकता। यदि भारत में आबादी को 100 करोड़ तक ही रोक दिया होता तो आज न गरीबी होती और न बेरोजगारी होती। शांता कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए संपन्न शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है और वह जनसंख्या विस्फोट को भी रोकेंगे।

: *जनता को ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई बताएगी कांग्रेस* 

himachal congress

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मुहिम पर तीखा हमला बोलते हुए कांंग्रेस के सह प्रभारी चेतन चौहान और विदित चौधरी ने कहा कि वोट बटोरने के लिए भाजपा ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि सेना के शौर्य और साहस का इस तरह से राजनीतिकरण किया जा रहा है। शिमला में कांग्रेस के सह प्रभारी चेतन चौहान ने कहा कि कांग्रेस जनता को इस सच्चाई से अवगत करवाएगी। आतंकवाद के खिलाफ सेना के साहस को बढ़ाने की बजाय देश की सरकार इसका राजनीतिकरण कर रही है। कांग्रेस के दूसरे सह प्रभारी विदित चौधरी ने कहा कि आज तक देश की जनता को पुलवामा और पहलगाम की सच्चाई पता नहीं चली।

अपनी विफलता को छिपाने के लिए पीएम व उनके मंत्री लगातार जुटे हुए हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। सह प्रभारियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और जयहिंद सभा के संयोजक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद थे। सह प्रभारियों की इस टीम ने यहां ओक ओवर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की, वहीं पीटरहॉफ में उन्होंने तैयारियां का जायजा लिया।

: *मुख्यमंत्री ग्रीन एडॉप्शन योजना बढ़ाएगी वन आवरण* 

विभाग निजी उद्यमियों के साथ करेगा एमओयू, जंगलों का सही से होगा रखरखाव

पारिस्थितिक संतुलन, जैव विविधता संरक्षण, जलवायु एवं पर्यावरण संतुलन तथा स्थानीय समुदायों को आजीविका के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ जलविद्युत, पर्यटन और बागबानी जैसे क्षेत्रों में वन संपदा की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। प्रदेश में वनों के रखरखाव एवं वन आवरण को बढ़ाने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने हाल ही में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सतत् पर्यावरणीय विकास को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन एडॉप्शन योजना को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट भाषण में इस नवीन योजना का विशेष रूप से उल्लेख किया है, जोकि इस क्षेत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को इंगित करता है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना से निजी संस्थानों को क्षतिग्रस्त वन क्षेत्रों के पारिस्थितिक पुनस्र्थापन में आर्थिक भागीदारी और सहभागिता का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वन विभाग निजी उद्यमियों के साथ पांच वर्षों की अवधि के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। समझौता ज्ञापन में अनुमोदित बजट, पौधरोपण की लागत, रख.रखाव, संरक्षण, भूमि आद्रता संरक्षण, बाढ़बंदी तथा अन्य अनुमोदित गतिविधियों से संबंधित सभी विवरण शामिल होंगे।

वन भूमि पर रोपे जाएंगे पौधे

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य राज्य के वास्तविक वन क्षेत्र को बढ़ाना है, जिसके लिए क्षतिग्रस्त वन भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। इससे सतत् वन प्रबंधन पद्धतियों को बढ़ावा मिलेगा, जैव विविधता में वृद्धि होगी और जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध पारिस्थितिक तंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सतत् वन प्रबंधन में सामाजिक सहभागिता की भूमिका अहम है।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री ग्रीन एडॉप्शन योजना में निजी संस्थानों को शामिल करने से स्थानीय समुदायों की भागीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे उन्हें पौधारोपण, सिंचाई, निराई और पौधों का रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए वन प्रहरी सहित अन्य रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय समुदाय जैसे महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह और पंचायत प्रतिनिधि रोपित क्षेत्रों का दीर्घकालिक रखरखाव सुनिश्चित करेंगे जिससे स्थानीय लोगों के लिए आजीविका भी सुनिश्चित होगी।

: *किसानों को गेहूं की फसल का 7.25 करोड़ का भुगतान जारी* 

गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों से अब तक 2990.95 एमटी गेहूं की खरीद

गेहूं बेचने को विभाग के पोर्टल पर 1350 किसानों ने कराया पंजीकरण

कांगड़ा में पांच, सिरमौर, ऊना और सोलन जिला में दो-दो गेहूं खरीद केंद्र

मंडियों में 2425 प्रति किवंटल गेहूं की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय

प्रदेश के किसानों को गेहूं की फसल का 7.25 करोड़ का भुगतान जारी किया गया है। गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों की गेहूं की फसल धड़ाधड़ बिक रही है। अब तक गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों से 2990.95 एमटी गेहूं की फसल की खरीद की गई है। प्रदेश के किसानों से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। आठ अप्रैल से अब तक किसानों से 2990.95 एमटी गेहूं की फसल की खरीद की गई है। प्रदेश में आठ अप्रैल से गेहूं खरीद केंद्र खोल दिए गए थे। गेहूं खरीद केंद्र खुलने के बाद अब किसान गेहूं खरीद केंद्रों में फसल बेचने पहुंचे हैं। किसानों ने गेहूं की फसल बेचने के लिए विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना शुरू कर दिया है। विभाग के पोर्टल पर 1350 किसानों ने पंजीकरण करवाया है, जिसमें से अभी तक 1299 किसानों के पंजीकरण वेरीफाई किए गए हैं। इसके अलावा 1124 किसानों को गेहूं की फसल बेचने के लिए टोकन जनरेट किए गए हैं। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किसानों से गेहंू की फसल की खरीद की जाएगी। प्रदेश में किसानों से गेहंू की फसल की खरीद करने के लिए 11 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें धौला कुंआ, एपीएमसी पावंटा साहिब जिला सिरमौर, एपीएमसी रामपुर, मारकेट यार्ड टकारला जिला ऊना, मारकेट यार्ड नालागढ़, मलपुर बददी जिला सोलन, अनाज मंडी फतेहपूर, मिलवां इंदौरा, रियाली, नगरोटा वगवां, सब्जी मंडी बैजनाथ जिला कांगड़ा शामिल है। इन मंडियों के माध्यम से किसानों से गेहूं की फसल की खरीद जाएगी।

प्रदेश में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति किवंटल तय किया गया है। किसानों को एचपीएपीपीपीडॉटएनआईसीडॉटइन पोर्टल पर जाकर अपनी फसल का ब्यौरा भरने के बाद किसानों का गेहूं की फसल बेचेने के लिए पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए विभाग का पोर्टल खोल दिया गया है। प्रदेश के किसान खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण करवाने के बाद किसानों को गेहूं की फसल बेचने के लिए टोकन नंबर और तिथि बताई जाएगी। पोर्टल पर बताई गई तिथि के अनुसार किसान गेहूं खीरद केंद्र में जाकर टोकन नंबर के साथ अपनी फसल बेच पाएंगे। एक मोबाइल नंबर पर एक ही पंजीकरण संभव है।

गेहूं की फसल बेचने का भुगतान विभाग द्वारा किसानों के खाते में ही किया जाएगा। गेहूं खरीद के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा किसानों का पंजीकरण करने के लिए विभाग ने एचपीएपीपीपीडॉटएनआईसीडॉटइन पोर्टल का लिंक तैयार किया है। विभाग के इस पोर्टल पर गेहंू खरीद से जुड़ी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध हैं। प्रदेश के किसान विभाग के इस पोर्टल पर किसी कंप्यूटर कैफे और किसी भी लोक मित्र केंद्र पर जाकर जा फिर मोबाइल फोन पर पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने पर विभाग के पोर्टल पर किसानों को पंजीकरण करवाने के लिए आधार नंबर, बैंक खाता, फलस एवं भूमि सहित अन्य जानकारी अपलोड करनी होगी।

: *हिमाचल के कांगड़ा देहरा में पकड़ा पाकिस्तानी जासूस, मोबाइल से मिले संवेदनशील दस्तावेज, आज कोर्ट में पेशी*

कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल से पाकिस्तान के लिए जासूसी का मामला सामने आया है, जो अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी बड़ी चिंता का विषय बन गया है। उपमंडल देहरा स्थित सुकाहार गांव से गिरफ्तार किए गए 20 वर्षीय अभिषेक पर पाकिस्तान के लिए संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना और साइबर निगरानी के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से मिला मोबाइल फोन कई अहम डिजिटल सबूतों से लैस पाया गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी कॉलेज ड्रॉपआउट है और लंबे समय से ऑनलाइन माध्यमों से सक्रिय था। उसके मोबाइल फोन से ऐसे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो सीधे तौर पर देश की सुरक्षा से जुड़े माने जा रहे हैं। ये दस्तावेज फोरेंसिक जांच में प्रमाणित भी हो चुके हैं और पुलिस अब इन्हें देहरा न्यायालय में पेश करेगी। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्य अत्यंत गंभीर हैं और यह आशंका है कि आरोपी किसी विदेशी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। युवक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि बेरोजगार और तकनीकी रूप से सक्षम युवा, जिन्हें उचित दिशा और अवसर नहीं मिलते, विदेशी एजेंसियों के आसान निशाना बनते जा रहे हैं। पुलिस अब आरोपी के डिजिटल नेटवर्क, विदेशी संपर्क और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच कर रही है। गांव और आसपास के क्षेत्र में इस गिरफ्तारी के बाद से दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिवि

: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔

    *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*

       *🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*

     *📜 30 मई 2025*

               *शुक्रवार*

 *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082

*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ 

*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष

*🗒तिथि-* चतुर्थी - 21:25 तक

*🗒पश्चात्-* पंचमी 

*🌠नक्षत्र-* पुनर्वसु - 21:30 तक

*🌠पश्चात्-* पुष्य 

*💫करण-* वणिज - 10:17 तक

*💫पश्चात्-* विष्टि 

*✨योग-* गण्ड - 12:56 तक

*✨पश्चात्-* वृद्धि 

*🌅सूर्योदय-* 05:24

*🌄सूर्यास्त-* 19:13

*🌙चन्द्रोदय-* 08:16

*🌛चन्द्रराशि-* मिथुन - 15:43 तक

*🌛पश्चात्-* कर्क

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:51 से 12:46

*🤖राहुकाल-* 10:35 से 12:18

*🎑ऋतु-* ग्रीष्म 

*⏳दिशाशूल-* पश्चिम 

*✍विशेष👉*

*_🔅आज शुक्रवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी चतुर्थी 21:25 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , श्री उमा चतुर्थी (बंगाल) , उमा - अवतार , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / सर्वदोषनाशक रवियोग 21:30 तक , विघ्नकारक भद्रा 10:21 से 21:24 तक , पुष्यामृतयोग 21:30 से , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , गुरु श्री अर्जुनदेव बलिदान दिवस (प्राचीनमतानुसार , तारीखानुसार) , श्री धर्मनाथ जी मोक्षकल्याणक (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी) , श्री वी. नारायणसामी जन्म दिवस , श्री उमाशंकर दीक्षित स्मृति दिवस , श्री वीर बहादुर सिंह स्मृति दिवस , गोवा राज्य का दर्जा / स्थापना दिवस (38वाँ) , हिन्दी पत्रकारिता दिवस (हिन्दी के पहले साप्ताहिक 'उदन्त मार्तण्ड' के प्रथम प्रकाशन के अवसर पर) व विश्व वेप दिवस (World Vape Day)।_*

*_🔅कल शनिवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी पंचमी 20:18 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , श्रुति पंचमी।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹

*न भग्ने नावशीर्णे च*

     *शयने प्रस्वपीत च ।*

*नान्तर्धाने न संयुक्ते* 

     *न च तिर्यक् कदाचन॥* 

        ★महाभारतम् अनुशासनपर्व १०४

*अर्थात् 👉* 

      _टूटी और ढीली खाटपर नहीं सोना चाहिये। अँधेरे में पड़ी हुई शय्या पर भी सहसा शयन करना उचित नहीं है (उजाला करके उसे अच्छी तरह देख लेना चाहिये)। किसी दूसरे के साथ एक खाट पर न सोये। इसी तरह पलंग पर कभी तिरछा होकर नहीं, सदा सीधे ही सोना चाहिये॥_

🌹

*30 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1381 – इंग्लैंड के एसेक्स में किसानों का विद्रोह शुरू हुआ।

1498 – कोलंबस तीसरी बार छह जहाज के साथ अमेरिका की यात्रा पर निकला।

1539 – स्पेन के खोजी हर्नान्डो डी सोटो ने फ्लोरिडा की खोज की।

1646 – स्पेन और नीदरलैंड ने युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1783 - फिलाडेल्फिया के बेंजामिन टॉवर से अमेरिका में पहला दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित किया गया।

1797 - विलियम विलबरफोर्ड ने बारबरा एन स्पूनर से शादी की।

1826 – पहले हिंदी अखबार उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू हुआ। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।

1859 - फ़ेत्तो का युद्ध: सार्डिनियन सेना ने ऑस्ट्रियाई सेना को पराजित किया।

1867 – उत्तर प्रदेश के देवबंद में दार-उल-उलूम की स्थापना हुई।

1896 – अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पहली आॅटोमोबाइल दुर्घटना हुई।

1910 - जनरल लुइस बोथा दक्षिण अफ्रीका संघ के पहले प्रधानमंत्री बने।

1919 – रवीन्द्रनाथ टैगोर ने जालियांवाला बाग नरसंहार के विरोध में ‘सर’ की उपाधि वापस की।

1949 – पूर्वी जर्मन में संविधान को अंगीकार किया गया।

1962 - चिली में 1962 फीफा विश्व कप की शुरुआत हुई।

1966 – अमेरिकी विमानों ने उत्तरी वियतनाम पर बमबारी की।

1975 – यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का गठन हुआ।

1981 - बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान की उनके 8 सहयोगियों के साथ हत्या, देश में आपातकाल लागू।

1987 - गोवा को भारत के राज्य का दर्जा मिला।

1990 - पेरू में भूकंप से 135 लोगों की मौत हुई।

1996 - 6 वर्षीय बालक गेधुन चोकी नाइया को नया पंचेन लामा चुना गया।

1998 - पाकिस्तान द्वारा एक और (छठा) परमाणु परीक्षण।

1998 - अफ़ग़ानिस्तान में भीषण भूकम्प से 5000 लोगों के मरने की आशंका।

2003 - नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लोकेन्द्र बहादुर चंद ने इस्तीफ़ा दिया।

2004 - सऊदी अरब में बंधक संकट समाप्त, परन्तु दो भारतीयों सहित 22 की हत्या।

2007 - अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर 107 शांति रक्षक पुरस्कृत।

2008 - सुजाना मेटल प्रोडक्ट लिमिटेड ने विशाखापट्टनम में 180 करोड़ रुपये की लागत से तीन स्टील इकाईयों का अधिग्रहण किया।

2008 - अफ़ग़ानिस्तान में एक ज़िले पर तालिबान ने क़ब्ज़ा किया।

2012- विश्वनाथन आनंद पाँचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियन बने।

2015 – स्टार बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

2019 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित 24 कैबिनेट और 33 राज्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण की।

2019 - आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शपथ ली ।

2019 - अमेरिका ने विदेशी आतंकी संगठनों पर नकेल कसने की कोशिश के तहत उनकी 4.6 करोड़ डॉलर से अधिक राशि रोक दी ।

2020 - अमरीका की निजी वाणिज्यिक कंपनी स्‍पेस-एक्‍स के अंतरिक्ष यान ने देर रात केनेडी अंतरिक्ष केन्‍द्र से अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र के लिए उड़ान भरी। इसमें नासा के दो अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ली सवार हुए।

2020 - अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अपना नाता तोड़ा , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि यह संगठन अब पूरी तरह से चीन के नियंत्रण में हैं।

2020 - कोरोना संकट के चलते नासा ने सस्ता वेंटिलेटर विकसित किया , तीन भारतीय कंपनियों को निर्माण का ठेका मिला।

2021 - दक्षिण कोरिया में वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित दो दिवसीय जलवायु शिखर सम्मेलन सम्‍पन्‍न हुआ।

2022 - उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू नौ दिन की विदेश यात्रा पर गैबॉन, सेनेगल और कतर के लिए रवाना हुए।

2022 - आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की खास और ताजा जानकारी के लिए एक सार्वजनिक डैशबोर्ड की शुरूआत की।

2022 - परम अनन्त , एक अत्याधुनिक सुपर कंप्यूटर को गांधीनगर IIT संस्थान में कमीशन किया गया।

2023 - जम्मू में पुल से 75 यात्रियों से भरी बस गिरने से 10 की मौत व 57 घायल हुए।

2023 - नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित नीति चर्चा पर स्टार्टअप 20 दूतावास की बैठक आयोजित हुई।

2024 - वर्मोंट अमेरिका का पहला राज्य बना जिसने कानून पारित कर जीवाश्म ईंधन कंपनियों को जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान की भरपाई करने को कहा।

2024 - जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 150 फीट गहरी खाई में एक बस गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई और 57 घायल हुए।

 

*30 मई को जन्मे व्यक्ति👉*

1909 - पण्डित मुखराम शर्मा - भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध कथा, पटकथा और कहानी लेखक।

1935 - पंडित देवब्रता चौधरी - भारतीय सितारवाद और शिक्षक थे।

1940 - जगमोहन डालमिया - भारतीय उद्योगपति।

1947 - वी. नारायणसामी, पुदुचेरी के 10वें मुख्यमंत्री।

1950 - परेश रावल - भारतीय अभिनेता ।

1985 - जेनिफर विंगेट - भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री ।

*30 मई को हुए निधन👉*

1606 - गुरु अर्जुन देव - सिक्खों के पाँचवें गुरु।

1778 - वोल्टेयर - फ्रांस के बौद्धिक जागरण के युग के महान लेखक, नाटककार एवं दार्शनिक थे।

1955 - एन. एम. जोशी - भारत में 'ट्रेड यूनियन आंदोलन' के जन्मदाता थे।

1989 - वीर बहादुर सिंह- एक भारतीय राजनेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके।

1991 - उमाशंकर दीक्षित - 'भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन' के पुरोधा एवं मानवता के पुजारी और राष्ट्रवाद के अग्रदूत।

2000 - रामविलास शर्मा - आधुनिक हिन्दी साहित्य में सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि।

2013 - ऋतुपर्णो घोष - बंगाली फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता।

2016 - देवेगौड़ा जवारेगौड़ा ( डी जा गो या केवल जवारेगौड़ा )- एक भारतीय कन्नड़ लेखक, लोक कथाकार, शोधकर्ता, विद्वान और अकादमिक थे।

2020 - पूर्व स्प्रिंट ओलंपिक चैंपियन बॉबी मोरो का निधन।

2022 - वयोवृद्ध पत्रकार पद्मानंद झा (66) , द पायनियर के संस्थापक सदस्यों में से एक थे का दिल का दौरा पड़ने से गोवा में निधन हो गया।

2023 - चंद्रपुर से लोकसभा सांसद श्री बालूभाऊ नारायणराव धानोरकर के निधन (48) का निधन हुआ।

2023 - अमेरिकी अभिनेता जॉन बियस्ली (79) का निधन हुआ।

*30 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 गुरु श्री अर्जुनदेव बलिदान दिवस (प्राचीनमतानुसार , तारीखानुसार)।

🔅 श्री धर्मनाथ जी मोक्षकल्याणक (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी)।

🔅 श्री वी. नारायणसामी जन्म दिवस।

🔅 श्री उमाशंकर दीक्षित स्मृति दिवस।

🔅 श्री वीर बहादुर सिंह स्मृति दिवस।

🔅 गोवा राज्य का दर्जा / स्थापना दिवस (38वाँ)।

🔅 हिन्दी पत्रकारिता दिवस (हिन्दी के पहले साप्ताहिक 'उदन्त मार्तण्ड' के प्रथम प्रकाशन के अवसर पर)।

🔅 विश्व वेप दिवस (World Vape Day)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 30 मई 2025*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*

🌤️ *शक संवत -1947*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 09:22 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 09:29 तक तत्पश्चात पुष्य*

🌤️ *योग - गण्ड दोपहर 12:57 तक तत्पश्चात वृद्धि*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:36 तक*

🌤️ *सूर्योदय - 05:57*

🌤️ *सूर्यास्त - 07:14*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- *विनायक चतुर्थी*

💥 *विशेष- चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *घर की शोभा बढ़ाने के लिए* 🌷

🏡 *१. किसी का बुरा न माने , किसी का बुरा ना सोचे..तो घर स्वर्ग हो जायेगा*

🏡 *२ .आव नही, आदर नही, नही नयनन मे नेह*

*तुलसी वा घर ना जायियो चाहे कंचन बरसे गेह*

*आप के घर मे कोई आये तो उस को आदर दीजिये आप के घर की शोभा बढेगी..*

🏡 *३. "हे प्रभु आनंद दाता" ये प्रार्थना रोज घर मे सब मिलकर गाओ तो घर स्वर्ग हो जाये..*

*कंठस्थ करो....घर के झगडे दूर होंगे...।*

🙏🏻 *पूज्य बापूजी -13th April 08, Sagar(M.P.)*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *अपाचन हो तो* 🌷

➡ *अपाचन बढ़ा तो अजवाईन, सोठ और काली मिर्च का मिश्रण करके वो पाउडर एक चुटकी ले तो पाचन ठीक होगा...सुबह ले ले और २/३ घंटे बाद भोजन करे...*

🙏🏻 *- पूज्य बापूजी 12th October 2008, Faridabad*.

                🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *सुख-शांति व धन वृद्धि हेतु* 🌷

🌾 *सफेद पलाश के एक या अधिक पुष्पों को किसी शुभ मुहूर्त में लाकर तिजोरी में सुरक्षित रखने से उस घर में सुख-शांति रहती है, धन-आगमन में बहुत वृद्धि होती है |*

🙏🏻 *ऋषिप्रसाद - मई 2020*

📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी बहेन निलेश ठक्कर*

📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*

  *दिनांक : 30 मई 2025*

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन मन कार्य में आ रही बाधा के कारण अशान्त रहेगा। शारीरिक सामर्थ्य भी आज कम ही रहेगा फिर भी जबरदस्ती करेंगे। व्यवसायी वर्ग अधूरे कार्य पर ज्यादा ध्यान दें आज धन पाने का यही एक साधन है। मध्यान तक स्थिति अनियंत्रित रहेगी चाह कर भी मन के अनुसार काम नही कर पाएंगे लेकिन दोपहर बाद थोड़ा बदलाव आने लगेगा किसी की सहायता मिलने पर जटिल कार्य आसानी से पूर्ण कर लेंगे। पूर्व में किये गलत आचरण का आज भुगतान भी करना पड़ेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ा पन रहेगा अकारण ही परिजन अथवा सहकर्मियों पर क्रोध करेंगे आस-पड़ोसी आपके प्रति सांत्वना रखेंगे लेकिन आपका व्यवहार विपरीत ही रहेगा। लोभ से दूर रहें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज भी दिन आपके पक्ष में रहेगा लेकिन आज आपके अंदर समझ की कमी भी रहेगी सही की जगह गलत बातो का समर्थन करना घर अथवा बाहर वैचारिक मतभेद बनाएगा। कार्य व्यवसाय एवं दैनिक कार्यो में आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा परन्तु इसका परिणाम सकारत्मक ही रहेगा। आज आपको सहयोग भी बिन मांगे मिल जायेगा अपने कार्य समय से पूर्ण कर लेंगे लेकिन अन्य लोगो की सहायता करने में टालमटोल करेंगे घरेलू कार्य की अनदेखी करने पर ताने सुनने को मिलेंगे। धन की आमाद निश्चित होगी सामाजिक व्यवहार इसके कम या अधिक होने में महत्त्वपूर्ण रहेगा। सेहत आज ठीक ही रहेगी फिर भी खाना समय पर खाये।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आप कुछ अभाव का अनुभव करेंगे फिर भी परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेना ही बेहतर समझेंगे। आज आप अपने स्वभाव में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे लेकिन मन की इच्छाओं को मारना आंतरिक दुख का कारण बनेगा। आज परोपकार और आध्यात्म की भावना रहने से अपने कार्य छोड़ औरो की सहायता को तत्पर रहेंगे इसके पीछे कुछ स्वार्थ भी अवश्य रहेगा। कार्य क्षेत्र से लाभ की आशा अन्य दिनों की तुलना में कम रहेगी दिनचार्य को भी उसी अनुसार रखेंगे। संध्या के आस पास थोड़ा बहुत धन मिलने से संतोष होगा लेकिन परिजन आपसे असंतुष्ट ही रहेंगे। सेहत आज लगभग ठीक ही रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन वैसे तो आपके लिये कुछ ना कुछ लाभ ही देगा लेकिन आज आपके द्वारा कोई ऐसा काम हो सकता है जिसका पछतावा लंबे समय तक रहेगा। दिन के पहले भाग से लेकर दोपहर बाद तक भागदौड़ व्यर्थ लगेगी फिर भी व्यवहार पूर्ति के लिये करनी पड़ेगी इसके बाद का समय आकस्मिक लाभ दिलाएगा लेकिन ध्यान रहे यहाँ लापरवाही करने पर लाभ हानि में भी बदल सकता है। धन लाभ मेहनत की तुलना में कम फिर भी संतोषजनक हो ही जायेगा। कार्य क्षेत्र पर विस्तार करने के अवसर मिलेंगे धन निवेश से ना डरें भविष्य में दुगुना होकर मिलेगा। घर मे संध्या तक स्थिति सामान्य रहेगी इसके बाद कोई हानिकर समाचार मिल सकता है। सेहत में भी गिरावट दर्ज होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा। दिन का पहला भाग नासमझी के कारण व्यर्थ खराब होगा। परिजनो से बिना कारण के ही फटकार सुननी पड़ेगी स्वभाव में उद्दंडता तो रहेगी परन्तु स्थिति को भांप विरोध नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी आज मानसिक दबाव में कार्य करना पड़ेगा जो निर्णय सही लग रहे होंगे वह अंत समय मे गलत सिद्ध होंगे धन संबंधित व्यवहार आज देख भाल कर ही करें विवाद होने की आशंका है। कार्य क्षेत्र पर भी गरमा गरमी का माहौल बनेगा जिसका सीधा असर काम पर पड़ेगा धन लाभ में कमी आने से भी परेशान रहेंगे। संध्या का समय घर मे मौन रहकर बिताये धर्य खोने पर विवाद बढ़ सकता है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपको लाभ की सम्भावना दिन के आरंभ से ही रहेगी कुछ शुभ प्रसंग घटने पर मानसिक रूप से निश्चिन्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज अन्य दिनों की तुलना में कम मेहनत से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। नौकरी वाले लोग अतिरिक्त आय बनाने के लिये जोड़ तोड़ करेंगे इसमें सफलता मिलेगी लेकिन विलंब से। आर्थिक रूप से दिन मध्यान तक उदासीन रहने के कारण अधीरता आएगी जल्दबाजी से बचें धन लाभ विलंब से सही लेकिन होगा जरूर। व्यापार में विस्तार कर सकते है लेकिन नया व्यवसाय आरम्भ करने के लिये एक दिन और प्रतीक्षा करें। पारिवारिक सदस्य आपके निर्णय की प्रतीक्षा में रहेंगे किसी को निराश नही करेंगे। धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी। सेहत में आपकी गलती से शिथिलता आएगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिये अनुकूल बना हुआ है जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे अन्य लोगो की तुलना में शीघ्र सफलता मिल सकती है। लेकिन व्यवहारिकता की कमी अथवा स्वार्थी वृति कुछ अभाव भी बनाएगी। कार्य क्षेत्र पर धन को लेकर आज किसी भी प्रकार का समझौता नही करेंगे लेकिन अपना काम बनाने के लिये आवश्यकता से अधिक धन लुटाएंगे। पुराने कार्य मे विलम्ब होने पर कहासुनी होगी लेकिन धन की आमद हो जाने के बाद इनको भूल जाएंगे। सहकर्मी अथवा परिजन आपसे कोई अनैतिक मांग करेंगे जिस पूर्ण करने में खासी परेशानी आएगी। घर का वातावरण छोटी मोटी उलझनों को छोड़ ठीक ही रहेगा। स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन सुख शांति में वृद्धि होगी लेकिन शरीर मे कोई नया विकार भी बनेगा। आज आप की कार्य गति थोड़ी धीमी रहेगी कोई भी कार्य एकदम सर पर आने पर ही करेंगे फिर भी अन्य लोगो की तुलना में जल्दी और अधिक सफाई रहेगी। मध्यान के बाद स्वभाव में तेजी आएगी कार्य-व्यवसाय से लाभ आशाजनक रहेगा फिर भी सन्तोष नही होगा अधिक पाने की लालसा परेशानी में डालेंगी धर्य से काम लें। नौकरी वाले लोग महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पन्न होने पर प्रसन्न रहेंगे अधिकारी वर्ग से काम निकालने के लिये आज दिन उपयुक्त है। व्यवसायी वर्ग धन का निवेश करने से बचे आने वाले समय मे व्यवधान आएंगे। सेहत भी संध्या बाद प्रतिकूल होने लगेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज दिनचार्य संघर्ष वाली रहेगी। दिन के आरम्भ से ही मन किस अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रहेगा हानि की सम्भवना के कारण बड़ा कार्य करने से डरेंगे लेकिन दैनिक कार्य थोड़े विलम्ब से पूर्ण हो जाएंगे। घर अथवा कार्य क्षेत्र पर टूट-फुट अथवा अन्य कारणों से हानि होने का भय है। आर्थिक मामले अधूरे रहने के कारण धन संबंधित समस्या भी रहेगी खर्च चलाना भी आज भारी पड़ेगा। किसी से लिये उधार अतिशीघ्र वापस करने का प्रयास करें। परिजन आपकी मनोदशा को जानते हुए भी अनदेखा करेंगे मित्र परिचित केवल औपचारिक व्यवहार रखेंगे। दिन भर मानसिक बोझ बना रहेगा। 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन थोड़ा उठापटक वाला रहेगा। आज एक समय मे मन दो कार्यो में भटकने के कारण मनचाही सफलता नही मिल पाएगी। विपरीत लिंगीय आकर्षण भी अधिक रहेगा जिसके चलते किसी की अनुचित मांग पूरा करने में संकोच नही करेंगे लेकिन याद रहे बाद में यह आत्मग्लानि का कारण भी बनेगा। मध्यान बाद कार्य व्यवसाय से लाभ की आशा जागेगी परन्तु मेहनत इसकी तुलना में कम रहने के कारण बाद में ले देकर काम निकालना पड़ेगा। व्यर्थ समय खराब करते वक्त ध्यान रहे आज कीगई मेहनत आने वाले दिनों में जीवन की दिशा बदल सकती है। पारिवारिक जन को गुमराह करने का प्रयास करेंगे यह बाद में कलह का कारण बनेगा। सेहत में छोटे मोटे विकार लगे रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन से आप कुछ अधिक आशा लगाए रहेंगे दिन के मध्यान तक दिनचार्य सुव्यवस्थित रहेगी लेकिन मध्यान बाद से स्वभाव में लापरवाही आने के कारण अव्यवस्था बढ़ेगी। धन लाभ आज किसी ना किसी रूप में अवश्य होगा परन्तु आशानुकूल ना होने पर मन उदास भी रहेगा। आपका मनमौजी व्यवहार स्नेहीजन से संबंध में कड़वाहट लायेगा। किसी से किया वादा अंत समय मे तोड़ने पर कलह की स्थिति बनेगी। धर्म कर्म में आस्था तो रहेगी लेकिन पूजा पाठ केवल औपचारिकता पूर्ति के लिये ही करेंगे। कार्य व्यवसाय की गति सामान्य रहेगी परन्तु मन की चंचलता उचित लाभ से दूर रखेगी। स्वास्थ्य में सुधार आएगा मौज शौक पर बिना विचारे खर्च करेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज बचते बचते कलह होने की संभावना है स्वभाव में नरमी रखना अत्यंत आवश्यक है। आप जल्दी से किसी विवाद में नही पड़ेंगे लेकिन वातावरण ही ऐसा बनेगा ना चाहकर भी क्रोध आयेगा। आर्थिक कारणों से घर एवं कार्य क्षेत्र पर खींच तान होगी। भाई बंधुओ से किसी पुराने विवाद को लेकर तीखी झड़प होने की संभावना है बेतुकी बयानबाजी से बचें अन्यथा स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। नई सरकारी उलझने भी बनने के आसार है अनैतिक गतिविधियोंसे स्वयं को दूर रखें। महिला वर्ग भी आज आवश्यकता पड़ने पर ही अपना विचार रखें अन्यथा मान हानि हो सकती हैं। आज धन लाभ की आशा कम ही रखें बस खर्च ही निकाल पाएंगे। सेहत में सुधार आएगा पर अपनी ही गलती से समस्या दोबारा हो सकती है। अति आवश्यक कार्यो के लिये संध्या का इंतजार करें।

: 3️⃣0️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

             *!! जोकर की सीख !!*

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

एक बार एक जोकर सर्कस में लोगों को एक चुटकुला सुना रहा था। चुटकुला सुनकर लोग खूब जोर-जोर से हंसने लगे। कुछ देर बाद जोकर ने वही चुटकुला दुबारा सुनाया। अबकी बार कम लोग हंसे। थोडा और समय बीतने के बाद तीसरी बार भी जोकर ने वही चुटकुला सुनाना शुरू किया।

पर इससे पहले कि वो अपनी बात ख़त्म करता बीच में ही एक दर्शक बोला, “अरे ! कितनी बार एक ही चुटकुला सुनाओगे… कुछ और सुनाओ अब इस पर हंसी नहीं आती।”

जोकर थोड़ा गंभीर होते हुए बोला, “धन्यवाद भाई साहब, यही तो मैं भी कहना चाहता हूँ… जब ख़ुशी के एक कारण की वजह से आप लोग बार-बार खुश नहीं हो सकते तो दुःख के एक कारण से बार-बार दुःखी क्यों होते हो, भाइयों हमारे जीवन में अधिक दुःख और कम ख़ुशी का यही कारण है… हम ख़ुशी को आसानी से छोड़ देते हैं पर दुःख को पकड़ कर बैठे रहते हैं।”

*शिक्षा:-*

मित्रों, जीवन में सुख-दुःख का आना-जाना लगा रहता है। पर जिस तरह एक ही खुशी को हम बार-बार नहीं महसूस करना चाहते उसी तरह हमें एक ही दु:ख से बार-बार दुःखी नहीं महसूस करना चाहिए। जीवन में सफलता तभी मिलती है जब हम दु:खों को भूलकर आगे बढने का प्रयत्न करते हैं।

*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*

*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

: . *जय श्री राम*

*शुक्रवार, 30 मई 2025 के मुख्य समाचार*

🔸US कोर्ट का ट्रंप को झटकाः भारत-पाक जंग टालने का दावा ठुकराया, जमकर लगाई फटकार

🔸मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया विदेशी तस्कर, पेट से निकली 8.6 करोड़ की कोकीन

🔸पाकिस्तान में 90 दिन रहा, ISI से जासूसी की ट्रेनिंग ली: दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से कासिम को पकड़ा 

🔸पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा: पाक सेना प्रमुख मुनीर

🔸अब बंद होंगी धमाकों की आवाज! इजरायल और हमास ने किया 60 दिन के युद्धविराम पर समझौता 

🔸कभी नहीं हुआ व्यापार का जिक्र, ट्रंप के टैरिफ दावों को भारत ने फिर किया खारिज

🔸​ऑपरेशन शील्ड: पंजाब के सभी जिलों में 31 मई को होगी मॉक ड्रिल, Operation Sindoor के बाद सरकार ने अब लिया यह फैसला

🔸मस्क ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का साथ, 130 दिनों के कार्यकाल के पांच बड़े विवाद के बाद पद से इस्तीफा 

🔸कांग्रेस नेता के पूर्व-PA को जासूसी के शक में पकड़ा:सरकारी कर्मचारी विभाग को बिना बताए गया था पाकिस्तान, बीजेपी ने डोटासरा से मांगा जवाब

🔸बलूच लड़ाके कमल बलोच से भास्कर की एक्सक्लूसिव बातचीत:कहा-अमेरिका के टुकड़ों पर पल रहे पाकिस्तान का सफाया जरूरी, भारत करे हमारी मदद

🔸Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास से राजभवन पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल ने किया स्वागत

🔸​​Saifullah Kasuri: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी पाक में हुई रैली में नजर आया, भारत और हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर

🔸दिल्ली: पिछले छह महीनों में बिना दस्तावेज़ वाले 700 से अधिक बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजा गया

🔸बंगाल के युवाओं को अनिश्चितता, अंधकार की ओर धकेल रही है तृणमूल सरकार: मोदी

🔸​​​​​राहुल ने गोलाबारी प्रभावित इलाकों में पुनर्वास पैकेज को लेकर लिखा मोदी को पत्र

🔸​भारत में बनी 28-90 एनएम की सेमीकंडक्टर चिप इस साल बाजार में आएगी : अश्विनी वैष्णव

🔸​मोटापे पर अब एक्शन में एफएसएसएआई : राज्यों को खाने में तेल और चीनी की खपत को दस फीसदी घटाने के आदेश

🔸40 हजार की आबादी में से 80 फीसदी गांव छोड़ भाग गए, सिपाही की मौत के बाद गाजियाबाद में पसरा है खौफ

🔹RCB का 'ब्लॉकबस्टर' शो, 9 साल बाद फाइनल में एंट्री; क्वालीफायर-1 में पंजाब को 8 विकेट से रौंदा

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                          जय हो🙏

: ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭

 🌄 🇮🇳𝐒𝐇𝐔𝐁𝐎𝐔𝐃𝐇a𝐘🙏

 𝕴𝖓𝖉𝖎𝖆`𝖘 1𝖘𝖙 𝖂𝖍𝖆𝖙𝖘𝖆𝖕𝖕 𝕹𝖊𝖜𝖘, 𝓼𝓲𝓷𝓬𝓮 2013  

 ╰ ╰╰ ON ─ ╰ ╰ ╰

 *30 मई (शुक्रवार)* 

 * वैदिक रितु/* ग्रिशमा

 * Drik Ritu*: Grishma (समर)

 S पकtum :: *शुक्लपक्ष * 

 (पूर्णिमांता कैलेंडर में) 

 *विक्रम समवत - 2082* 

 * महीना*: JYESHTA 18

 (अमंता कैलेंडर में) 

 *शाका समवत - 1947* 

  * महीना*: JYESHTA 03

  * तीथी:* चतुर्थी 

 *नक्षत्र*: पुण्वासु

  * राहु*: 10:44 पूर्वाह्न - 12:24 बजे

 https://youtu.be/n4x-ivdinga

 ________________________

  *आज के शीर्ष समाचार* 

 ---------------------------------------

 1। राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में साहित्यिक सम्मेलन का उद्घाटन किया।

 2। पीएम मोदी ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करने और बिहता में पटना के दूसरे हवाई अड्डे के लिए आधारशिला रखी।

 परियोजना की लागत 1,200 करोड़ रुपये है। यह सालाना 1 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है। 

 https://youtu.be/n4x-ivdinga

 3। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुअर्स जिले में अलीपुर्दर परेड ग्राउंड में सिटी आधारित गैस वितरण परियोजना की नींव पत्थर रखी। 1017 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट से पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुअर और कूचबहार जिलों के लोगों को लाभ होगा।  

 4। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओडिशा के पुरी जिले के सखिगोपाल से 'विकीसित कृषी शंकालप अभियान' शुरू किया। 

 5। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में * विकीत कृषी शंकलप अभियान * का शुभारंभ किया। 

 उत्तराखंड में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादुन के गुनियाल गांव से विकीत कृषी शंकालप अभियान का शुभारंभ किया। 

 यह अभियान भारतीय कृषि को विक्सित भारत का मुख्य आधार बनाने का संकल्प करता है: पीएम। भारत को न केवल अपनी जरूरतों को पूरा करना चाहिए, बल्कि एक वैश्विक खाद्य आपूर्तिकर्ता के रूप में भी उभरना चाहिए: पीएम। विकीत कृषी शंकलप अभियान कृषि में आधुनिकीकरण करने वाले किसानों के लिए प्रगति के नए रास्ते खोलेगा। 

 6। भारत के चुनाव आयोग ने नई दिल्ली के चार राज्यों के 373 जमीनी स्तर के चुनाव के लिए प्रशिक्षण का आठवां बैच शुरू किया।

 7। लद्दाख में, Kiv विकसीत कृषी शंकालप अभियान ’(VKSA) बस को कारगिल में हरी झंडी दिखाई गई, जो कि खराफ पहल के तहत दो सप्ताह के लंबे समय तक जागरूकता अभियान की शुरुआत को चिह्नित करती है। यह अभियान 29 मई से 12 जून, 2025 तक चलेगा, और कृषी विगोण केंद्र 1 (KVK1), कारगिल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

 8। कोविड केस, महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोविड के 86 नए मामलों की पुष्टि की, जिससे जनवरी से राज्य भर में कुल मामलों को 521 कर दिया गया।

 9। भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज उप-कार्य योजना (मिस) की निरंतरता को मंजूरी दी है। इस योजना का उद्देश्य किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से किसानों को सस्ती अल्पकालिक क्रेडिट प्रदान करना है।

 10। पंजाब 2,000-सीआर ज़िरकपुर बाईपास योजना में अपने पहले वन्यजीव गलियारे को ठीक करता है। परियोजना के हिस्से के रूप में, ज़िरकपुर बाईपास का निर्माण करते हुए वन्यजीव आंदोलन को संरक्षित करने के लिए एक संरक्षित जंगल में एक 3-किमी की ऊंचाई वाली सड़क बनाई जाएगी। 

 11। पीएम मोदी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर टीएमसी पार्टी को स्लैम, शिक्षक घोटाला; बंगाल सरकार का वर्णन 'निर्मम सरकार' (क्रूर सरकार) है।

 उत्तर बंगाल के अलीपुर्दर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा की हालिया घटनाओं का हवाला दिया '

 12। भारत के मौसम संबंधी विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर राज्यों, तटीय और दक्षिण इंटीरियर कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और कार्याइकल पर अलग -थलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा का अनुमान लगाया है। आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के स्थानों पर आंधी गवाह होने की उम्मीद है। 

 ---------------------------------------

         *कानूनी रिपोर्ट* 

 ---------------------------------------

 1। दो उच्च न्यायालय के प्रमुख जस्टिस सहित तीन न्यायाधीशों को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया। एक बार जब वे शपथ ले लेते हैं, तो शीर्ष अदालत 34 न्यायाधीशों की अपनी पूरी काम करने की शक्ति को फिर से हासिल कर लेगी, जिसमें थोड़ी देर के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं।

 सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी 9 जून को सुपरन्यूट करने के लिए तैयार हैं, जिसका अर्थ है कि शीर्ष अदालत में एक ताजा रिक्ति उत्पन्न होगी।

 2। भारत में गृह मंत्रालय (एमएचए) ने गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के लिए सख्त नियमों को लागू किया, जो विदेशी धन की मांग कर रहे थे। ये परिवर्तन विशेष रूप से प्रकाशन गतिविधियों में शामिल गैर सरकारी संगठनों को प्रभावित करते हैं। 

 3। महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने जासूसी के आरोपों में ठाणे-आधारित जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव को संवेदनशील रक्षा जानकारी प्रदान की, जिन्होंने उन्हें ऑनलाइन शहद-फंसे, गिरफ्तारी, गुरुवार को हुई, एक व्यक्ति की इंटेलीमेंट को साझा करने के लिए संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए एक टिप-ऑफ के बाद एक वाइटल इंडियन इंस्टॉलमेंट के बारे में एक टिप-ऑफ।

 अभियुक्त एक रक्षा प्रौद्योगिकी फर्म के साथ एक जूनियर इंजीनियर के रूप में काम कर रहा था और अपने काम के आधार पर, दक्षिण मुंबई में उच्च-संवेदनशील नौसेना डॉकयार्ड तक पहुंच थी, जहां वह अक्सर नौसैनिक जहाजों पर काम करता था।

 ------- *गलतफहमी *------------

 जम्मू और कश्मीर में, जम्मू शहर के बाहरी इलाके में, नरवाल के परिवहन नगर क्षेत्र में एक सड़क के किनारे तीन लाइव मोर्टार गोले को छोड़ दिया गया था। एक नियमित गश्ती के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा गोले को देखा गया था। खोज पर, क्षेत्र को बंद कर दिया गया था, और आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय हो गए थे। 

 एक विशेष बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) को तुरंत दृश्य में तैनात किया गया था। टीम ने सावधानीपूर्वक विस्फोटक उपकरणों को सुरक्षित किया और उन्हें पास के वन क्षेत्र में ले जाया गया, जहां वे सफलतापूर्वक नष्ट हो गए। 

 ---------------------------------------

             *वित्त* 

 ---------------------------------------

  *भारतीय रुपया मूल्य* 

  * USD * ₹ 85 (लगभग) 

 💷 * GBP * ₹ 115 (लगभग)

 € * यूरो *: ₹ 96 लगभग) 

  * 🇨🇳 चीन युआन:*: ₹ 12 

 🇦🇪 * यूएई दिरहम *: ₹ 23

  🇵🇰 * पाक रुपे *: ₹ 0.30

 🇧🇹 * भूटान ngultrum *: ₹ 1.00

  🇧🇩*b'desh taka **: ₹ 0.70

 🇱🇰 * श्रीलंका रुपये *: ₹ 0.28 

 🇳🇵 * नेपाल रूपे *: ₹ 0.62

 🇲🇻 * मालदीव रूफिया *: ₹ 5.52 

 ---------------------------------------

  *Bse sensex* 

 81,633.02 +320.70 (0.39%))

  *निफ्टी* 

  24,833.60 +81.15 (0.33%) 🌲 -----------------------------------------------

  *वित्तीय पूंजी मुंबई में दरें* 

  * सोना*: ₹ 97,500/ 10gm (24 KRT) 

  * चांदी*: and 99,900/किग्रा

 1। टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने टाटा केमिकल्स के निदेशक और अध्यक्ष के रूप में कदम बढ़ाने का फैसला किया है। 

 2। हिताची इंडिया ने घोषणा की है कि एन वेनू 2 जून 2025 से शुरू होने वाली कंपनी का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) बन जाएगा।

 3। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भारतीय रुपये को अंतर्राष्ट्रीयकित करने की दिशा में प्रगति कर रहा है। हाल ही में, आरबीआई ने भारत सरकार से घरेलू बैंकों को विदेशी उधारकर्ताओं को रुपये देने की अनुमति देने के लिए अनुमोदन मांगा। इस पहल का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में रुपये के उपयोग को बढ़ाना है, विशेष रूप से पड़ोसी देशों के साथ। 

 4। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस ने मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के तहत कर्नाटक के कोलार जिले में भारत के पहले निजी नेतृत्व वाले H125 हेलीकॉप्टर असेंबली प्लांट की स्थापना की। यह सुविधा स्वदेशी एयरोस्पेस विनिर्माण को बढ़ावा देगी और एक वैश्विक निर्यात केंद्र बनाएगी।

 ---------------------------------------

  *मनोरंजन समाचार* 

 ---------------------------------------

 

 1। वोग आईवियर ने गर्व से बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है। यह ब्रांड के लिए एक विशेष क्षण है क्योंकि शाहिद तापसी पन्नू से जुड़ता है, जो लंबे समय से वोग आईवियर के साथ है। वोग आईवियर एक लोकप्रिय ब्रांड है जो अपने ट्रेंडी और स्टाइलिश धूप के चश्मे और चश्मा के लिए जाना जाता है।

 2। भारत के स्वास्थ्य और स्वच्छता क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम, यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड ने लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को अपने वैक्यूम क्लीनर रेंज के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है। 

 3। भारतीय-अमेरिकी कलाकार राजा कुमारी ने अपना पहला अमेरिकी संगीत पुरस्कार द आर्कन: लीग ऑफ लीजेंड्स साउंडट्रैक के लिए जीता।

 4। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने गुरुवार को कहा कि वह कर्नाटक में अभिनेता कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की रिहाई की अनुमति नहीं देगा जब तक कि वह कन्नड़ भाषा के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए 30 मई तक सार्वजनिक माफी जारी नहीं करता।

 5। आंध्र प्रदेश के उपाध्यक्ष पवन कल्याण (अभिनेता और राजनेता) ने एक मजबूत रुख अपनाया है कि सिनेमा में कई सिनेमा-जाने वालों की शिकायत कर रहे हैं-सिनेमाघरों में भोजन और टिकटों की निष्पक्ष कीमतें। एक कदम में जो पहले से ही तेलुगु फिल्म उद्योग में और जनता के बीच एक चर्चा पैदा कर रहा है, उन्होंने राज्य भर में टिकट और जलपान मूल्य निर्धारण को विनियमित करने के लिए सुधारों का आदेश दिया है।

 पवन कल्याण ने सिनेमाघरों में बेचे गए पॉपकॉर्न, ड्रिंक और बोतलबंद पानी के बारे में चिंता जताई। उन्होंने सरकारी अधिकारियों को उचित मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता मानकों की निगरानी और बनाए रखने का निर्देश दिया।

 ---------------------------------------

           *रक्षा समाचार* 

 ---------------------------------------

  

 1। भारतीय वायु सेना के प्रमुख वायु प्रमुख मार्शल अमर प्रीत सिंह ने तेजस एमके -1 फाइटर जेट्स के वितरण में लगातार देरी पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है, जो प्रमुख स्वदेशी रक्षा परियोजनाओं में छूटे हुए समय सीमा के व्यापक मुद्दे को उजागर करता है। 

 नई दिल्ली में CII की वार्षिक आम बैठक और व्यापार शिखर सम्मेलन 2025 में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि 83 विमानों के लिए फरवरी 2021 में ₹ 48,000 करोड़ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाने के बावजूद, मई 2025 तक किसी को भी वितरित नहीं किया गया है, भले ही डिलीवरी मूल रूप से मार्च 2024 में शुरू होने वाली थी।

 2। चीनी ने एचक्यू -9 एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति की, जो कि ओपीएस सिंदूर के दौरान बुरी तरह से विफल रहे। मई 2025 के संघर्ष के दौरान पाकिस्तान द्वारा उपयोग किए जाने वाले अपने हथियार प्रणालियों के युद्ध के मैदान पर टिप्पणी करने से चीनी सेना ने इनकार कर दिया, जो एक गणना की गई राजनयिक पैंतरेबाज़ी का प्रतिनिधित्व करता है जो दक्षिण एशियाई भू -राजनीति में बीजिंग के जटिल संतुलन अधिनियम को दर्शाता है। 

 3। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के रक्षा शस्त्रागार और एयरोस्पेस क्षेत्र को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करने के लिए उन्नत मध्यम कॉम्बैट विमान (एएमसीए) कार्यक्रम निष्पादन मॉडल को "बोल्ड और निर्णायक" कदम के रूप में वर्णित किया है। सेक्टर। सरकार ने इस स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के चुपके सेनानी जेट के पांच प्रोटोटाइप विकसित करने की योजना बनाई है। 

 4। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) भारत के स्वदेशी रक्षा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर प्राप्त करने के लिए तैयार है, जो मार्च 2028 में शुरू होने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एलसीएच प्रचंद हेलीकॉप्टरों के पहले बैच की निर्धारित डिलीवरी के साथ है।

 5। ओडिशा में एक प्रमुख प्रतिध्वनि ऑपरेशन के कारण कोरपुट जिले में बोइफेरिगुदा पुलिस स्टेशन के तहत पेटगुदा गांव के पास घने जंगलों में, भारत के प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी (MAOIST) के एक प्रमुख MAOIST नेता और क्षेत्र समिति के सदस्य (ACM) कुंजम हिदामा की गिरफ्तारी हुई। 

 6। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में नई दिल्ली में CII बिजनेस शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान एक महत्वपूर्ण बयान दिया, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोगों के साथ भारत के स्थायी संबंध पर जोर दिया गया। 

 7। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए भारतीय महिलाओं की सराहना की। गोवा में नविका सागर पारिक्रम द्वितीय के दूसरे चरण के लिए इन्सव टारिनी के ध्वज-इन समारोह में बोलते हुए, श्री सिंह ने कहा कि महिला पायलटों ने ऑपरेशन के दौरान वायु सेना के हमलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 8। भारत की रक्षा प्रतिष्ठान ने कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS) योद्धा कार्यक्रम के माध्यम से स्वायत्त लड़ाकू क्षमताओं को विकसित करने में महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं, जो स्वदेशी मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की ओर एक परिवर्तनकारी बदलाव को चिह्नित करते हैं। यह व्यापक पहल अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के एक रणनीतिक अभिसरण का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें चुपके डिजाइन सिद्धांतों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एकीकरण और उन्नत प्रणोदन प्रणालियों सहित।

 9। 31 मई को गुजरात, पंजाब, राजस्थान, J & K में आयोजित होने वाले 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत मॉक ड्रिल।

 ---------------------------------------

 ✈ *अंतर्राष्ट्रीय समाचार * 

 ---------------------------------------

 1। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर, पाहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक बहु-पक्षीय प्रतिनिधिमंडल पनामा का नेतृत्व करते हुए और ऑपरेशन सिंदोर के बाद के लॉन्च के बाद, एक मजबूत संदेश दिया गया, जो आतंकवाद के प्रति भारत की शून्य-सहिष्णुता नीति की पुष्टि करता है। पनामा सिटी में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में। 

 शशि थरूर के नेतृत्व वाले भारत के प्रतिनिधिमंडल ने पनामा के अध्यक्ष को आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की तस्वीरें दिखाईं। 

 2। एनसीपी (एससीपी) सुप्रिया सुले के नेतृत्व में ऑल-पार्टी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं के साथ महासचिव फिकिले मबलुला के नेतृत्व में मुलाकात की। 

 3। रोम में, भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में सभी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने सीनेट के विदेश मामलों और रक्षा समिति के अध्यक्ष, स्टेफानिया क्रैक्सी के साथ एक बैठक की।

 4। भाजपा के सांसद बजयंत जे पांडा के नेतृत्व में भारत से एक सर्व-पक्षियों के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने 22 अप्रैल को 22 अप्रैल को पाहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के वैश्विक राजनयिक आउटकम के हिस्से के रूप में 27 से 29 मई 2025 तक सऊदी अरब का दौरा किया, जिसने भारतीय-प्रशासित कश्मीर में 26 नागरिकों को मार डाला।

 5। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 21 वीं सदी के लिए भारत-यूएस कॉम्पैक्ट (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए कैटालिजिंग के अवसरों पर उत्प्रेरित अवसरों) पर अंतर-एजेंसी चर्चा के लिए डिप्टी एनएसए पवन कपूर के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में चर्चा ने ट्रस्ट पहल को लागू करने, रक्षा और ऊर्जा डोमेन में सहयोग को आगे बढ़ाने और क्वाड, IMEEC और I2U2 पहल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया।        

 ---------------------------------------

 🌎 * विश्व समाचार * 🌍 

 ---------------------------------------

 1। मैनहट्टन में एक संघीय व्यापार अदालत, यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड, ने बुधवार को एक ऐतिहासिक निर्णय जारी किया, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के "मुक्ति दिवस" ​​आयात टैरिफ को प्रभावी होने से रोक दिया गया। अदालत ने निर्धारित किया कि राष्ट्रपति ने उन देशों से आयात पर व्यापक-आधारित कर्तव्यों को लागू करके अपने अधिकार को पार कर लिया था जो संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिक निर्यात करते हैं। 

 2। संयुक्त राज्य अमेरिका ने अमेरिकी नागरिकों को सेंसर करने के आरोपी विदेशी अधिकारियों को लक्षित करने वाले नए वीजा प्रतिबंधों की घोषणा की है। अमेरिकी राज्य सचिव मार्को रुबियो ने उपायों का अनावरण किया, जिसमें कहा गया कि अमेरिकियों को उनके मुक्त भाषण अधिकारों का प्रयोग करने के लिए विदेशी अधिकारियों द्वारा जुर्माना, उत्पीड़न और यहां तक ​​कि आरोपित किया गया था। 

 3। इजरायल सरकार ने वेस्ट बैंक में 22 नई बस्तियों को मंजूरी दी, दशकों में सबसे बड़ा निपटान विस्तार शुरू किया। रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज ने कहा कि कई बस्तियां पहले से ही अनधिकृत चौकी के रूप में मौजूद हैं, लेकिन अब इजरायली कानून के तहत वैध हो जाएगी। 

 4। अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी अरबपति एलोन मस्क ने घोषणा की कि सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। उन्होंने बेकार खर्च को कम करने के अवसर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद दिया। 

 5। इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि मोहम्मद सिनावर, गाजा में हमास नेता और दिवंगत हमास नेता याह्या सिनावर के भाई, इस महीने की शुरुआत में एक इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे। 

 ---------------------------------------

 🚣🚴🏇🏊 *खेल * 

 ---------------------------------------

  *इंडियन प्रीमियर लीग 2025* 

 74 टी 20

 22 मार्च - 03 जून

 (a) २ ९ मई २०२५

 क्वालिफायर 1 • चंडीगढ़, महाराजा यादविंद्रा सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुलानपुर

 पंजाब-राजा

 पीबीकेएस: 101 (14.1)

 बनाम

 रॉयल-चैलेंजर्स-बेंगलुरु

 आरसीबी: 106-2 (10)

 

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 wkts से जीता

 (b) शुक्रवार, 

 30 मई 2025

 एलिमिनेटर मैच

 चंडीगढ़, महाराजा यादविंदरा सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुलानपुर

 

 गुजरात टाइटन्स

 बनाम

 मुंबई इंडियंस

 शाम 7:30 बजे 

 मैच 30 मई 14:00 GMT से शुरू होता है

 2। एथलेटिक्स में, भारत के ज्योति याराजी और अविनाश सेबल ने दक्षिण कोरिया के गुमी में 26 वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने संबंधित कार्यक्रमों में स्वर्ण जीतने के लिए स्टैंडआउट प्रदर्शन दिया। 

 (ए) सेबल ने 8 मिनट, 20.92 सेकंड के सीजन-सर्वश्रेष्ठ समय के साथ पुरुषों के 3,000 मीटर स्टीपलचेज़ शीर्षक को प्राप्त किया। जीत के साथ, दो बार के ओलंपियन और एशियाई गेम्स चैंपियन का शासन 36 साल में एशियाई चैंपियनशिप में स्टीपलचेज़ गोल्ड जीतने के लिए पहला भारतीय व्यक्ति बन गया। वह हरबन्स सिंह (1975) और दीना राम (1989) में शामिल हुए, जो कि करतब हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुषों के रूप में हैं।

 (b) याराजी ने महिलाओं के 100 मीटर की बाधा दौड़ में लगातार दूसरे स्वर्ण पदक का दावा किया, एक नया चैम्पियनशिप रिकॉर्ड बनाने के लिए 12.96 सेकंड की दूरी तय की। 

 3। सैटविकसैराज रैंडीडडी की भारतीय पुरुषों की युगल टीम और चिराग शेट्टी ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

 महिलाओं के एकल में। पी। वी। सिंधु 16 मैच 9-21, 21-18, 16-21 के दौर में चीन के चेन यू फी से हार गए।

 4। टेनिस में, भारत के युकी भांबरी और उनके अमेरिकी साथी रॉबर्ट गैलोवे ने पेरिस में फ्रांसीसी ओपन पुरुषों के युगल के शुरुआती दौर में एक कठिन जीत हासिल की। भांबरी और गैलोवे ने रॉबिन हासे और हेंड्रिक जेबेंस को 6-3, 6-7, 6-3 से बाहर कर दिया। रोहन बोपाना और उनके चेक साथी एडम पावलेसेक ने रॉबर्ट कैश और जेजे ट्रेसी की अमेरिकी जोड़ी को 7-6, 5-7, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भी प्रगति की।

 5। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर फुटबॉल की दुनिया को चकित कर दिया है। 26 मई, 2025 को, उन्होंने एआई-फतेह के खिलाफ एआई-नासर के लिए सऊदी प्रो लीग मैच में अपना 800 वां क्लब गोल किया। 3-2 से हार गए, रोनाल्डो का लक्ष्य ऐतिहासिक था। 40 साल की उम्र में, वह अभी भी उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन कर रहा है।

 6। भारत के नए टेस्ट सीरीज़ के कप्तान, शुबमैन गिल ने अपने क्रिकेट गियर में एक स्टाइलिश स्पर्श जोड़ा है। वह अब एक प्रसिद्ध धूप का चश्मा कंपनी ओकले के लिए ब्रांड एंबेसडर है। 

 --------------------------------------------------

 Ⓝⓐⓥⓔⓔⓝ ⓚⓤⓜⓐⓡ

 🇮🇳 * भरत के बारे में तथ्य * 🇮🇳

 ===========================

 *शनि शिंगनापुर*भारतीय राज्य महाराष्ट्र का एक गाँव है। अहमदनगर जिले के नेवासा तालुका में स्थित, यह गाँव शनि के लोकप्रिय मंदिर के लिए जाना जाता है, जो कि ग्रह (ग्राहा) शनि से जुड़े हिंदू देवता है। शिंगनापुर अहमदनगर शहर से 35 किमी दूर है।

 भगवान शनाइशवारा को अद्वितीय दिखने वाले काले पत्थर के स्वायम्बु रूप में देखा जा सकता है। ऊपर किसी भी छत के बिना खुले यार्ड में।

 भगवान शनि के डर के कारण, संरचनाओं में से कोई भी नहीं है, यह घर, झोपड़ियाँ, दुकानें आदि के रूप में है, जो इस भगवान शनि मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं, न तो दरवाजे हैं और न ही ताले।

  आज तक, किसी भी घर, दुकानों, मंदिरों के लिए कोई दरवाजे नहीं हैं। यह मानते हुए देखा जाना चाहिए कि यहां तक ​​कि डाकघर का कोई दरवाजा नहीं है, न कि ताले की बात करने के लिए।

 ===========================

 *😀 दिन के बारे में**

 ===========================

 कोई दबाव नहीं, कोई हीरा नहीं। 

 ===========================

 *joke of the day*

 ===========================

   एक महिला को एक यातायात अपराध की अदालत में दोषी पाया गया और जब उसके कब्जे के लिए कहा गया, तो उसने कहा कि वह एक स्कूली छात्र थी।

 न्यायाधीश बेंच से उठे। मैडम मैंने इस अदालत के सामने पेश होने के लिए एक स्कूली छात्र के लिए YRS का इंतजार किया है। वह खुशी के साथ मुस्कुराया और कहा: "अब उस मेज पर बैठो और लिखो *मैं एक लाल बत्ती नहीं चलाऊंगा *": 500 बार ... 🤪

 *😳why❓❓❓*

 ===========================

 *हमारी पलकें और भौहें लगातार क्यों नहीं बढ़ती हैं?* 

 आपके बालों के रोम का लगभग 90% सामान्य रूप से किसी भी निर्दिष्ट बिंदु पर विकास के चरण में होता है। आपकी भौंहों में बाल लगभग 4 महीने की लंबाई से गुजरते हैं। आपके बालों की लंबाई आम तौर पर अपेक्षित समय से पहले सही होती है जिसे बढ़ना है।

  बालों के रोम ने विकास चक्रों का मंचन किया है: विकास के लिए एक चरण, चूक के लिए एक चरण और आराम के लिए एक चरण। आपके बालों के रोम का लगभग 90% आम तौर पर किसी भी निर्दिष्ट बिंदु पर विकास के चरण में होता है। आपकी भौंहों में बाल सिर्फ एक अल्पकालिक चक्र की लंबाई से गुजरते हैं, आपके सिर पर बालों के लिए 3 साल के विपरीत लगभग 4 महीने। आपके बालों की लंबाई आम तौर पर उस समय तक खत्म हो जाती है जिसे विकसित करना है।

 चूंकि वे लंबे समय तक होते हैं, ये कोशिकाएं मर जाती हैं और हमारे द्वारा नोटिस के बाल बन जाती हैं। हमारी भौंहों और पलकों पर बाल बनाने वाली कोशिकाएं मूल रूप से हर दो महीनों तक विकसित होने से रोकने के लिए योजना बनाई जाती हैं, इसलिए बाल अल्पकालिक के लिए बने रहते हैं। हमारी खोपड़ी में उन लोगों को एक ही समय में वर्षों तक विकसित करने की योजना है, इसलिए बाल लंबे हो जाते हैं।

 ===========================

 *संस्कृत सीखें*🙏🏻

 ===========================

  अँगुला 

 योग अनुशासन है।

 ===========================

  🤔 * यह कैसे काम करता है *⁉ ==================================

 *चींटियों को मीठे उत्पादों के लिए अपना रास्ता कैसे मिल जाता है?* 

  चींटियों, अन्य कीड़ों की तरह, चीनी और अन्य भोजन का पता लगाने के लिए कीमोसेंस का उपयोग करते हैं। उनके पास अपने वातावरण में रासायनिक पदार्थों का पता लगाने की क्षमता है। जब ये रसायन मौजूद होते हैं (यहां तक ​​कि कम सांद्रता में), तो उन्हें घ्राण रिसेप्टर्स द्वारा गंध के रूप में पाया जा सकता है - कीट के शरीर पर छोटे ब्रिसल्स।

 चींटियों की कई प्रजातियां फेरोमोन के रूप में जाने जाने वाले रासायनिक scents का उपयोग करके अपने घोंसले के साथियों के साथ संवाद करती हैं। प्रत्येक चींटी भोजन की तलाश में फेरोमोन का एक निशान छोड़ देती है। एक बार जब वे भोजन तक पहुंच जाते हैं, तो वे एक टुकड़ा पकड़ते हैं और चारों ओर घूमते हैं, उसी पगडंडी पर वापस घोंसले में आते हैं। रास्ते में, वे अधिक फेरोमोन बिछाकर निशान को सुदृढ़ करते हैं।

 ===========================

 💁🏻‍ *आज GK * * 

 ===========================

  राष्ट्रीय स्मारक दिवस (मई के अंतिम सोमवार)

 मई के अंतिम सोमवार को राष्ट्रीय मेमोरियल दिवस मनाया जाता है। 

 ===========================

 * आज जन्मे* 🐣💐

 ===========================

  वेलु नारायणसामी (जन्म 30 मई 1947) एक भारतीय राजनेता हैं जिन्होंने 2016 से 2021 तक पुदुचेरी के 10 वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। 

 वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने पहले लोकसभा में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद के सदस्य के रूप में कार्य किया।

 ===========================

  🙏🏻 *मुहावरे और वाक्यांश * 

 ===========================

 एक पैसे की बचत एक पैसे की कमाई है 

 आज आप जो पैसा बचा सकते हैं, आप बाद में खर्च कर सकते हैं

 ===========================

 *विलोम शब्द* 

  जानबूझकर x आकस्मिक अनैच्छिक

 *समानार्थी शब्द* 

  प्रभावी - कार्यात्मक, परिचालन, सफल

 ==============================

 🛕 *वेदिक ज्ञान * 

 (कृपया सूचित करें, यदि दी गई जानकारी वास्तविक तथ्यों से भिन्न है) ======================================

 * शनि जयती* वह दिन है जब सूर्यदेव के पुत्र भगवान शनि ने जन्म लिया था। उनकी जन्म वर्षगांठ वैसाख महीने की अमावस्या तिथी पर है। भगवान शनि शनि ग्रह पर शासन करते हैं और ज्योतिष के अनुसार सभी के जीवन पर मजबूत प्रभाव डालते हैं। सभी समुदायों के हिंदू भगवान शनि की पूजा करते हैं, ताकि वे अपनी कुंडली में भगवान के पुरुष प्रभाव से बच सकें। विशेष रूप से भक्त, जिनके जीवन में साड़ी सती या शनि चक्र तेजी से है और इस दिन भगवान शनि को प्रार्थना करते हैं।

 ===========================

 🧬 *स्वास्थ्य देखभाल: घरेलू उपचार *🩺

 ।

   यदि * गुड़ * एक मिठाई के रूप में भोजन के बाद सेवन किया जाता है। यह आंत्र को उत्तेजित करता है और पाचन एंजाइमों की रिहाई को सहायता करता है। यह भी माना जाता है कि गुड़ उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो कब्ज और अन्य पाचन मुद्दों से पीड़ित हैं।

 ===========================

 *सम्मान*

 *Ch nαʋҽҽɳ kɱαɾ ..*। ✒

 ।

 *🙏 *plz इसे साझा करें *

: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

व्हाट्सएप कॉल करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आया अभिषेक, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

 कांगड़ा के देहरा उपमंडल के अभिषेक को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया है। इसमें युवक ने काफी कंटेंट डिलीट कर दिए हैं, लेकिन एक वीडियो डिलीट नहीं कर पाया।

देश की संप्रभुता को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल के अभिषेक को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने कुछ संदिग्ध व्हाट्सएप कॉल किए हैं। इसके बाद युवक खुफिया एजेंसियां की रडार पर आया।

एजेंसियों ने हिमाचल पुलिस को इसकी जानकारी दी और नजर रखने को कहा। जिला पुलिस देहरा की ओर से गठित टीम ने एक सप्ताह तक युवक के सोशल मीडिया अकाउंट और उसकी दैनिक गतिविधियों पर नजर रखी। जब पुलिस को युवक पर शक गहराया तो उसे बुधवार सुबह घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया है। इसमें युवक ने काफी कंटेंट डिलीट कर दिए हैं, लेकिन एक वीडियो डिलीट नहीं कर पाया। इसमें एके-47 जैसे दिखने वाली राइफल की बुलेट से आरोपी का नाम लिखा हुआ है और पास ही दो पिस्टल व तीन एके-47 जैसी राइफलें दिख रही हैं।

यह जांच का विषय है कि उसके अकाउंट में वीडियो कैसे अपलोड हुआ। आरोपी युवक के सोशल मीडिया अकाउंट की फ्रेंड लिस्ट में पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग भी जुड़े हुए हैं। उसकी फ्रेंड लिस्ट में कुछ पाकिस्तानी व्यक्ति गन के साथ वीडियो बनाने वाले भी दिखाई दे रहे हैं। जांच का विषय यह भी रहेगा कि आरोपी युवक सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी और बांग्लादेशी लोगों की फ्रेंड लिस्ट में शामिल कैसे हुआ। क्या कोई स्थानीय स्तर पर स्लीपर सेल सक्रिय है, जो गरीब परिवार के युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहा है। वहीं, युवक के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के बाद गांव का हर शख्स हैरान है।

आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। - अनिल कुमार, डीएसपी देहरा

: 👇🏻👇🏻👇🏻

TGT के लिए आज से आवेदन शुरू, HPRCA की वेबसाइट पर 23 हजार ने किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन

राज्य चयन आयोग की वेबसाइट पर 23 हजार ने किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन

नीलकांत भारद्वाज—हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में लंबे अंतराल के बाद नई व्यवस्था के साथ पहली बार भर्तियों का प्रोसेस शुरू हो गया है। अभ्यर्थी गुरुवार मध्यरात्रि यानी 12 बजे के बाद ऑनलाइन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि राज्य चयन आयोग ने टीजीटी के तीनों फॉर्मेट के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था, लेकिन ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस अब शुरू हुआ है। आयोग के मुताबिक टीजीटी के लिए तीन जुलाई, 2025 तक आवेदन करने की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन इससे पहले ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन से अभ्यर्थियों को निकलना पड़ेगा। जब तक ओटीआर नहीं होगा, तब तक कोई भी अभ्यर्थी किसी भी कैटेगिरी के लिए जारी होने वाले विज्ञापन के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

राज्य चयन आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि ओटीआर के लिए राज्य चयन आयोग ने पोर्टल पर 17 मई से व्यवस्था कर रखी है। अभी तक 13 दिनों में लगभग 23 हजार युवाओं ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन अब शुक्रवार से टीजीटी के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

अब महिलाओं को देनी होगी फीस

राज्य चयन आयोग अपनी पहली भर्ती करने जा रहा है, ऐसे में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनमें एक बदलाव फीस के मामले में भी हुआ है, जिसे बकायदा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। आवेदन के नए फीस स्ट्रक्चर में सामान्य वर्ग के लिए 400 और रिजर्व कैटेगरी के लिए 325 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, लेकिन महिलाओं को फीस में पिछली सरकार के समय दी गई छूट जैसी सुविधा इस बार नहीं होगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कोई भी अभ्यर्थी जिसे आवेदन या ओटीआर से संबंधित किसी तरह की दिक्कत आती है तो वह 01972-222204 पर सुबह दस से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकता है। यहां आयोग का कर्मचारी अभ्यर्थी की समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला