*आसपास खड़े सभी चमचों की शक्ल गौर से देखिए ....🙈🤔🤒* *हंसना है रोना है या अपना सर फोड़ लेना है सभी असमंजस में हैं ....🤔* *ऐसे शख्स के लिए ये लोग दिन रात मोदी हटाओ अभियान में लगे रहते हैं ,,😄🤕*

Aug 28, 2025 - 17:25
 0  0
*आसपास खड़े सभी चमचों की शक्ल गौर से देखिए ....🙈🤔🤒*  *हंसना है रोना है या अपना सर फोड़ लेना है सभी असमंजस में हैं ....🤔*  *ऐसे शख्स के लिए ये लोग दिन रात मोदी हटाओ अभियान में लगे रहते हैं ,,😄🤕*

[27/08, 3:25 PM] +91 79090 89400: *कर्म का पलटवार*🚨


2018 में कासगंज तिरंगा यात्रा में 

हुई हिंसा के दौरान.. 

*चंदन गुप्ता* की बेरहमी से गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी.. 

*सलीम शेख* की लखनऊ के 

KGMU अस्पताल में आजीवन कारावास की सजा काटते हुए किडनी फेल होने से मौत हो गई।


*गणतंत्र दिवस पर,* 

चंदन ने "भारत माता की जय" के नारे लगाते हुए झंडा मार्च का नेतृत्व किया था—विरोध कर रही भीड़ ने उसे रोका, पथराव किया और सलीम ने जानलेवा गोलीबारी की।


*अदालत ने 28 लोगों को दोषी ठहराया, 2 बरी।*

✍️✍️

[27/08, 3:30 PM] +91 79090 89400: ईरान की बर्बादी तो विधाता ने उसी दिन निर्धारित कर दी थी जब एक सरकार विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए एक पिता को उसकी बेटी के सामने सरेआम फांसी पर लटका दिया गया।

जहां पिता अपने अंतिम समय में अपनी बेटी की आंखों में आँखें डाल कर इसलिए मुस्कुराता रहा कि बेटी का हौंसला ना टूटे !

किसे याद नहीं ये और ऐसे कई सौ दृश्य जिन्होंने दुनियां के हर इंसान (विधर्मियो को छोड़ कर) के कलेजे को कंपकपा दिए !

जहां बुरका ना पहनने पर महिलाओं के बाल काट देना नंगा घुमाने से लेकर पीट पीट कर इतना मारना कि महिलाओं का तड़प तड़प कर हॉस्पिटल में दम तोड़ देना !

जिस संस्कृति और संस्कारों में महिलाओं और बच्चों का इतना अपमान और शोषण हो उसका तबाह होना लाज़मी है अब बेंजामिन नेतन्याहू तो इनकी बर्बादी का माध्यम मात्र हैं...

70: *ममता बनर्जी बंगाल में वोटर्स लिस्ट की गहन जांच नहीं होने देगी । खूब रोड़े अटकाएगी ।*

 

चुनाव आयोग और केंद्र सरकार आराम से शांति से बैठे । एक साल और कम्बल तान कर सोए । इनका पांच साल का कार्यकाल खत्म होने दे । अप्रैल में विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा । इसके बाद बंगाल में स्वतः राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा ,क्योंकि पांच साल के बाद नए विधान सभा का गठन होना ही चाहिए ।


राष्ट्रपति शासन के बाद वोटर्स लिस्ट की गहन जांच करे । एक दो साल पूरा गहन जांच में लगाए । सारे बांग्लादेशियों पर विशेष नजर रखे ।एक भी बांग्लादेशी जब तक वोटर्स लिस्ट से बाहर न हो जाए ,तब तक वोटर्स लिस्ट की जांच करते रहें ममता सरकार के हर भ्रष्ट नेता , उनके चिंटू मिंटू की भी जांच हो । पूरे प्रशाशन को ,और उन लोगों को जिन्होंने ममता सरकार के साथ मिलकर अपना कर्तव्य नहीं निभाया है , सबको कानून के कटघरे में खड़ा करे ।


ममता से कठोरता से निपटा जाना चाहिए । *(PC- CA Rajiv Chandak 9881098027)*

: *जम्मू में इस समय भयानक हालात हैं...🚨*


*मात्र नौ ही घंटो में 248 mm rainfall हुआ है..जो अभी तक के ज्ञात इतिहास में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 24 घंटो में सबसे ज्यादा rainfall रिकॉर्ड हुआ August 5th, 1926 को... जो था 228.6 mm... और आज तो मात्र 9 घंटों में ही 248 mm हो गया है... जो भयानक है...!*


*तवी नदी खतरे के निशान से कहीं ऊपर चल रही है... आस-पास के इलाके डूब गए हैं... तवी नदी का पुल ढह गया है... कई गाड़ियाँ अटक गई हैं...*


*वैष्णो देवी माँ की यात्रा पर रोक लगा दी गई है...*


*जान-माल का बहुत नुकसान होगा, यह तय है...!*

: 2017 में कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में, पहली गोली उनके हेलमेट को चीर गई, दूसरी गोली उनकी नाक से आर-पार निकल गई और तीसरी गोली ने उनका जबड़ा पूरी तरह तोड़ दिया। इसके बावजूद उन्होंने होश नहीं खोया और लगातार दुश्मनों का मुकाबला करते रहे।

       जब उन्हें 30 किलोमीटर दूर स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, तब भी उनकी आंखों में वही तेज़ और वही जज़्बा दिखाई दे रहा था। वहाँ पहुँचकर उन्होंने डॉक्टरों को, जो उनका टूटा-फूटा चेहरा देखकर घबरा गए थे, "👍🏻 बी कूल" का संकेत दिया और अपने डरे हुए परिजनों को "मैं वापस आऊँगा" का इशारा किया।

यह सब किसी चमत्कार से कम नहीं था।


उनसे मिलने पहुँचे सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा –

"वह सबसे निर्भीक इंसान हैं। लगभग अट्ठाईस सर्जरी के बाद भी उनका चेहरा ठीक नहीं हो सका, लेकिन उन्होंने आराम की उम्मीद रखने वालों को चुप करा दिया और चेहरे पर मास्क लगाकर फिर से हथियार उठा लिए।

 यह परिस्थिति किसी के लिए भी अकल्पनीय है।"


लेकिन अलप्पुझा की राजलक्ष्मी के बेटे "ऋषिराजलक्ष्मी" ने तब भी केवल यही कहा –

"वन्दे मातरम।" 

🙏🏼🪷🙏🏼

जिओ कुछ इस तरह से की मौत भी कहे बता तेरी मर्जी क्या है, 

*जय हो*🚩

: पहाड़ों से अचानक बरसने लगे पत्थर, बैक होकर कार सवारों ने बचाई जान, वीडियो वायरल.!


अरुणाचल प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. दिरांग से तवांग मार्ग पर अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह भूस्खलन इतना तेज था कि कुछ ही पलों में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिरने लगे. इस दौरान सड़क से गुजर रहे कई वाहन इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए.!


वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग अचानक हुए इस मंजर को देखकर घबराकर इधर-उधर भागने लगे. पहाड़ से भारी मात्रा में गिरे पत्थरों ने वहां खड़े वाहनों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई, लेकिन इस घटना ने लोगों को डरा दिया.!

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला