नीतीश कुमार बदलेंगे पाला या BJP के साथ जाकर बिहार में बनाएंगे सरकार? सामने आई चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Jun 27, 2025 - 15:17
 0  0
नीतीश कुमार बदलेंगे पाला या BJP के साथ जाकर बिहार में बनाएंगे सरकार? सामने आई चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Swami Yo Prediction on Nitish Kumar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जो राजनीति की गरमाहट को और बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उनके सहयोगी दलों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सीएम नीतीश ने अपने राजनीतिक करियर में कई बार अपनी रणनीति बदली है, जिससे उनके फैसलों पर सवाल उठते रहे हैं. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले वे भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ देंगे या फिर बीजेपी के साथ गठबंधन करके राज्य में फिर से अपनी सरकार बनाएंगे. इसी बीच, स्वामी यो ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

एक इंटरव्यू में स्वामी यो ने सीएम नीतीश कुमार और आगामी बिहार चुनाव को लेकर कहा, "फिलहाल किसी बड़े राजनीतिक बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़ने वाले नहीं हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वे अपने जीवन के चौथे चरण में प्रवेश कर चुके हैं और इस समय स्थिरता उनके लिए ज्यादा अहम है."

स्वामी यो ने बीजेपी को लेकर किया बड़ा दावा

उन्होंने आगे कहा, "बिहार चुनाव इस बार बीजेपी के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. पार्टी राज्य के युवाओं को एकजुट करने में सफल हो सकती है. जनता पहले से ज्यादा सजग है और ऐसा लगता है कि इस बार बिहार एक सही और निर्णायक फैसला लेने जा रहा है. अभी के हालात को देखते हुए किसी बड़े बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है."

बिहार में तीसरे विकल्प की तलाश जारी

भारतीय जनता पार्टी इस बार बिहार में 'मोदी मैजिक' के साथ-साथ युवा वोटरों को साधने पर फोकस कर रही है. बेरोजगारी, विकास और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों को केंद्र में रखकर पार्टी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. बिहार में तीसरे विकल्प की तलाश अभी भी जारी है. पिछले कुछ सालों में पप्पू यादव, प्रशांत किशोर जैसे नेताओं ने भी राज्य में राजनीतिक वैकल्पिक मंच खड़ा करने की कोशिश की है. हालांकि, इन प्रयासों को अभी तक संपूर्ण जनसमर्थन नहीं मिला है, लेकिन युवा और शहरी मतदाताओं में इनकी बातें सुनी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

पुतिन ने चल दी नई चाल; ट्रंप की नाराजगी के बीच भारत संग कौन से प्लान पर काम कर रहा है रूस? जानें

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला