फ्लाइट में मम्मी-पापा को देखकर एयर होस्टेस ने किया ये काम, देखकर आंखें खुशी से हो जाएंगी नम

Air Hostess Parents Viral Video: अपने बच्चों को तरक्की करते देखने का सुख मां-बाप के लिए सबसे बड़ा सुख होता है. हर एक मां-बाप चाहते हैं. उनका बेटा या बेटी जिंदगी में उनसे ज्यादा नाम उनसे ज्यादा मुकाम हासिल करें. और जब ऐसा होता है, तो वह लम्हा, वो पल कभी ना भूल पाने वाला होता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक एयर होस्टेस बतौर लीड केबिन क्रू फ्लाइट में शामिल होती है. और इस फ्लाइट में जब उसके माता-पिता चढ़ रहे होते हैं. तो इसके बाद उसका जो रिएक्शन होता है. वह देखने लायक होता है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
मम्मी-पापा को देखकर भावुक हुई एयरहोस्टेस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बेटी का अपने माता-पिता के लिए प्यार और इज्जत नजर आ रही है. तो माता-पिता की आंखों में बेटी की तरक्की देखकर जो खुशी है वह दिख रही है. इस वीडियो में एक एयर होस्टेस खड़ी है जो फ्लाइट में एंटर कर रहे यात्रियों का स्वागत कर रही है. इसी बीच एक महिला आती है जो कि एयर होस्टेस की मां होती है.
यह भी पढ़ें: न्यूटन धोखेबाज! हवा में चलते इस लड़के को देख आप भी यही कहेंगे, वीडियो देख यूजर्स ने दीवार पर दे मारा सिर
एयर होस्टेस अपनी मां को देखकर खुश हो जाती है और उनके पैर छू लेती है. और उसके बाद अपने दोनों हाथ मां के सिर पर रख देती है. उसके बाद उसके पापा फ्लाइट में चढ़ते हैं. एयर होस्टेस उनके भी पैर छूती है. बेटी को फ्लाइट में एयर होस्टेस की ड्रेस में देखकर माता-पिता दोनों ही भावुक नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: जॉइनिंग के दिन ही छोड़ दी नौकरी, HR से बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल
लोग कर रहे हैं तारीफ
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंडिगो एयरलाइन के एयर होस्टेस परमिता राय ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट @ms.parmita से शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'फ्लाइट में मेरे पसंदीदा यात्री.' इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अंकल आंटी की प्राइड उनकी आंखों में दिख रही है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ;कोई क्या कहेगा यह सोचे बिना जब आप किसी की इज्जत करते हैं. तो एक अलग ही तरह की संतुष्टि होती है.' एक और यूजर ने लिखा है 'आपने अपने माता-पिता के पांव ही नहीं छुए मेरा दिल भी छू लिया है.'
यह भी पढ़ें: अब मुझे रात-दिन... छुट्टी पर गई सुंदर कन्या तो बेकरार बॉस ने मांग ली लाइव लोकेशन, भड़के यूजर्स
What's Your Reaction?






