भारतीय शख्स को वियतनाम में 160 रुपये में मिला होटल, लोग बोले- झोपड़ी में सोया था क्या?

Jun 21, 2025 - 13:01
 0  0
भारतीय शख्स को वियतनाम में 160 रुपये में मिला होटल, लोग बोले- झोपड़ी में सोया था क्या?

Hotel In Vietnam At Just 160 Rupees: बहुत से लोगों को घूमने का शौक होता है. कोई देश में घूमता है. तो किसी को विदेश घूमने का शौक होता है. घूमने के दौरान लोगों के टिकट पर तो ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते. लेकिन रहने के लिए लोगों को अक्सर खूब पैसे चुकाने पड़ जाते हैं. और खास तौर पर अगर आप विदेश में घूमने जा रहे होते हैं.

तब तो आपको पहले ही होटल वगैरह की बुकिंग कर लेनी होती है. क्योंकि अगर आप एकदम से होटल बुक करने जाते हैं. तो आपको काफी महंगा पड़ सकता है. लेकिन हाल ही में एक शख्स विदेश यात्रा पर गया और उसे मात्र 160 रुपये में होटल मिल गया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है मामला. 

वियतनाम में 160 रुपये में मिला होटल

अगर आप विदेश यात्रा पर गए हैं. और आपकी जेब में 160 रुपये हैं. तो आप उतने में क्या करेंगे.  शायद आपको एक कॉफी तक ना मिल पाए. लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जहां एक शख्स ने बताया कि उसे एक महज 160 रुपये में ही एक होटल का बढ़िया कमरा मिल गया है.

यह भी पढ़ें: मेरा बॉस होगा, मारना मत... दिल्ली मेट्रो में अब सांप ने मचाया हड़कंप, देखते ही चिल्लाने लगीं लड़कियां- वीडियो वायरल

बता दें सोशल मीडिया पर इस शख्स ने जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि उसे वियतनाम के फु क्वोक शहर में होटल में लीफ होटल ऑफ सीजन छूट के चलते महज 160 रुपये में एक रात के लिए कमरा किराए पर मिल गया है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

 

यह भी पढ़ें: ये रियलिटी शो है क्या? फ्लाइट पर अधेड़ आंटी ने जमकर काटा हंगामा, मामल शांत कराने आया बेटा भी पिटा; देखें वीडियो 

लोग बोले झोपड़ी में सोया था क्या?

वायरल हो रहे है इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @harsh_vardhhan नाम के यूज़र ने शेयर किया है. जिसे अब तक एक लाख से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं. इस पर बहुत से लोगों के बहुत सारे कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' इतने पे तो कॉफी भी ना मिले अच्छी.' कमेंट किया है 'घंटे के हिसाब से पैसे लेते हैं क्या.' एक और यूजर ने लिखा है 'झोपड़ी में सोया था क्या?' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'गोवा में तो ऑफ सीजन में भी 2500 रुपये में बुक होता है.'

यह भी पढ़ें: कितना बेशर्म आदमी है, औरतों को...चारबाग रेलवे स्टेशन पर जब होने लगी ऐसी अनाउंसमेंट; मामला वायरल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला