मेरा बॉस होगा, मारना मत... दिल्ली मेट्रो में अब सांप ने मचाया हड़कंप, देखते ही चिल्लाने लगीं लड़कियां- वीडियो वायरल

Jun 21, 2025 - 13:01
 0  0
मेरा बॉस होगा, मारना मत... दिल्ली मेट्रो में अब सांप ने मचाया हड़कंप, देखते ही चिल्लाने लगीं लड़कियां- वीडियो वायरल

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में कुछ भी होता है तो उसे वायरल होने में देर नहीं लगती है. लोगों ने इसमें रोमांस भी देखा है और लोगों की हाथापाई भी...लेकिन इस बार दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ है, जो शायद ही पहले कभी देखा गया हो. अबकी बार मेट्रो के अंदर सांप ने एंट्री मारी है और उसकी इस एंट्री से लोगों में हड़कंप मच गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

अचानक से मच गई चीख-पुकार
दिल्ली मेट्रो में भीड़ तो काफी आम है, रोजाना की तरह मेट्रो का कोच खचाखच भरा था. इसी बीच अचानक चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई और लड़कियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगीं. आलम ये था कि कुछ लड़कियां तो सीटों पर चढ़ गईं, भीड़ में किसी ने सांप देख लिया था. जिसके बाद ये सब नजारा देखने के लिए मिला. बताया जा रहा है कि मेट्रो के फ्लोर पर सांप घूम रहा था, जिससे बचने के लिए लोग उछलने लगे. ये वीडियो महिला कोच की बताई जा रही है, यानी इस दौरान वहां सभी महिलाएं ही मौजूद थीं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां किसी तरह सांप से खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं कुछ लड़कियों को मेट्रो कोच के डंडों पर लटके हुए भी देखा जा सकता है. आखिरकार एक लड़की ने इमरजेंसी बटन प्रेस करने के लिए कहा और ड्राइवर को घटना की जानकारी दी गई. हालांकि सांप ने काफी देर तक उत्पात मचाया और पूरे लेडीज कोच में हड़कंप मचा रहा. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Keerty Chauhan (@chauhankeerty)

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट 
अब दिल्ली मेट्रो में सांप घुसा हो और यूजर्स इस पर मजे ही ना लें, भला ऐसा कैसे हो सकता है. यूजर्स इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दिल्ली किसी को भी निराश नहीं करती है, यहां ट्रैफिक से लेकर वाइल्ड लाइफ तक के मजे एक साथ मिल जाते हैं. एक दूसरे यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि अरे ये मेरा बॉस होगा, ध्यान से अगर मर गया तो मुझे सैलरी नहीं मिलेगी... वहीं एक यूजर ने इसे वाइल्ड कार्ड एंट्री बताया है.

ये भी पढ़ें - ये रियलिटी शो है क्या? फ्लाइट पर अधेड़ आंटी ने जमकर काटा हंगामा, मामल शांत कराने आया बेटा भी पिटा; देखें वीडियो 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला