'दिल पे चलाई छुरियां...' ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, विराट कोहली से लेकर पीएम मोदी के मीम हो रहे शेयर

जब आवाज में दर्द हो और सुरों में जादू तो सोशल मीडिया के जमाने में आपको इंटरनेट सेंसेशन बनने से कोई नहीं रोक सकता. अभी तक आपने जिन लोकल कलाकारों को रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर गान गाते हुए देखा होगा, अब उन्हीं कलाकारों की सदाबहार स्टाइल सोशल मीडिया ट्रेंड बन चुकी है. सोशल मीडिया यूजर्स इन कलाकारों की स्टाइल में धड़ाधड़ मीम्स बनाकर वायरल कर रहे हैं.
दअरलस, इंस्टाग्राम से लेकर एक्स और फेसबुक पर नया ट्रेंड जमकर बवाल मचाए हुए है. एक शख्स ने बॉलीवुड के मशहूर गाने 'दिल पे चलाई छुरियां' पर वीडियो क्या बनाया, पूरी इंटरनेट की दुनिया पागल ही हो गई और इस गाने पर तरह-तरह के मीम्स वायरल होने लगे. इंटरनेट पर यह गाना नया ट्रेंड बन चुका है और लोग इस पर तरह-तरह के मीम्स बनाकर वायरल कर रहे हैं. हद तो तब हो गई जब इस माने पर बने मीम्स से विराट कोहली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं बच सके.
View this post on Instagram
वीडियो वायरल होने के बाद बन गया ट्रेंड
दरअसल, कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति ने इंटरनेट पर एक शख्स का वीडियो बनाकर डाला था. इसमें वह शख्स दिल पे चलाई छुरियां वाला गाना गा रहा है और दो गिट्टकों की मदद से धुन निकाल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शख्स के चारों ओर लोग कुर्सियों पर बैठे हुए आवाज और सुरों का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उस कलाकार का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया. जैसे ही इस शख्स का वीडियो वायरल हुआ, यह इंटरनेट सेंसेशन बन गया और यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह से वीडियो बनाकर डालने लगे.
View this post on Instagram
ऑफिस में भी छाया नया ट्रेंड
'दिल पे चलाई छुरियां' ट्रेंड इंटरनेट पर ऐसी तबाही मचा रहा है कि यह कॉरपोरेट ऑफिस तक पहुंच चुका है. ऑफिस एम्पलाई भी इस गाने पर वीडियो बनाकर मैनेजमेंट और बॉस की टांग खींच रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स तो मजे-मजे में सिबलिंग के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भाई अब ट्रेन के पास खड़ा नहीं होगा... चलती ट्रेन से पड़ी ऐसी लात कि पेट पकड़कर बैठ गया लड़का, वीडियो वायरल
View this post on Instagram
What's Your Reaction?






