भाभी ने डीजे पर लगाई ऐसी आग, यूजर्स बोले- 'भाई जल्दी घर आ जा'; देखें वीडियो

Jun 27, 2025 - 15:17
 0  0
भाभी ने डीजे पर लगाई ऐसी आग, यूजर्स बोले- 'भाई जल्दी घर आ जा'; देखें वीडियो

Bhabhi Dance Viral Video: शादी-ब्याह या कोई भी खुशी का मौका हो जब तक डीजे न बजे और लोग ठुमके न लगाए जाएं. तब तक हर महफिल का माहौल अधूरा ही लगता है. खासकर तौर पर शादियों में तो डीजे पर बिना डांस किए कोई शादी पूरी ही नहीं होती है. ऐसे मौकों पर कभी-कभार कोई शख्स ऐसा डांस कर जाता है. जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. डांस फ्लोर पर सबकी नज़रें शानदार डांस कर रही भाभी पर जाकर टिक जाती हैं. कमेंट सेक्शन में लोग लगातार मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और भाई साहब को टैग करते हुए कुछ यूं कह रहे हैं कि आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रहेंगे.

भाभी ने डीजे पर किया धमाकेदार डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शादी का फंक्शन नजर आ रहा है. जहां डीजे लगा हुआ है और कई महिलाएं डांस करती दिख रही हैं. इसी दौरान एक महिला अपने जबरदस्त डांस स्टेप्स से सबका ध्यान खींच लेती है. डीजे पर भोजपुरी गाना ‘रुपया कमाए पिया गईला तू शहर’ बज रहा है. और इस गाने पर भाभी के शानदार डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में मम्मी-पापा को देखकर एयर होस्टेस ने किया ये काम, देख कर आंखें खुशी से हो जाएंगी नम

जिस अंदाज़ में भाभी डांस करती नजर आ रही हैं. वह किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं लगतीं. सोशल मीडिया पर भाभी के इस खतरनाक डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: और बना लो व्लॉग...कैमरे पर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला तभी हुआ कुछ ऐसा की अटक गई सांसे, वायरल हो रहा वीडियो

लोग ने किए मजेदार कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @RaviYadav233221 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'तू जल्दी घर जा भाई नही तो भाभी जी तेरे हाथ से गई.' इस वीडियो को अब तक 13000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों की तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं हूं इनकी रखवाली के लिए छोटका लहुरा देवर.' तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है 'मैं आ रहा हूं.' 

यह भी पढ़ें: जॉइनिंग के दिन ही छोड़ दी नौकरी, HR से बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला