सोने की ईंटें और करोड़ों का खजाना...अकेले जिंदगी गुजारने वाले बुजुर्ग की मौत के बाद उड़ गए सबके होश

Jun 21, 2025 - 13:01
 0  0
सोने की ईंटें और करोड़ों का खजाना...अकेले जिंदगी गुजारने वाले बुजुर्ग की मौत के बाद उड़ गए सबके होश
आपने कई तरह के खजाने की खोज और किस्सों के बारे में सुना होगा. लेकिन हाल ही में फ्रांस के कैस्टिलोनस गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां पॉल नार्से नाम के एक बुजुर्ग की मौत के बाद उनके घर से करोड़ों रुपये का खजाना मिला. पॉल नार्से एक अकेले जिंदगी गुजारने वाले बुजुर्ग थे. उनकी मौत के बाद जब उनके घर की तलाशी ली गई, तो वहां से हजारों पुराने सोने के सिक्के और कई सोने की सिल्लियां मिलीं. ऐसे में अब हर तरफ इस बुजुर्ग की चर्चाएं हो रही हैं. लोग यह जानना चाह रहे हैं  कि खजाना कितना बड़ा था और आखिर मिला कैसे
 
कौन थे अकेले जिंदगी गुजारने वाले बुजुर्ग
फ्रांस के एक गांव कैस्टिलोनस में पॉल नार्से नाम के 89 साल के बुजुर्ग अकेले रहते थे. उनकी मौत के बाद उनके घर की दीवार के पीछे एक बड़ा खजाना मिला. इसमें हजारों पुराने सोने के सिक्के और कई सोने की सिल्लियां मिलीं. उनकी मौत के बाद उनका घर और उसके सामान की नीलामी की गई. सोने के सिक्कों का यह संग्रह करीब 34 करोड़ रुपये (4 मिलियन डॉलर) में नीलाम हुआ. कहा जा रहा है कि अगर यह खजाना समय पर नहीं मिलता, तो शायद हमेशा के लिए खो जाता.
 
कैसे मिला खजाना?
गांव में लोगों के बीच चर्चा थी कि पॉल नार्से को पुराने सिक्के इकट्ठा करने का शौक था. उनके कोई बच्चे नहीं थे, सिर्फ एक बहन थी. बहन के साथ मिलकर उन्होंने जीवन भर सिक्के जमा किए. जब उनकी संपत्ति की तलाशी ली गई, तो एक स्टोर रूम की दीवार के पीछे सिक्कों से भरा बॉक्स मिला. इस बॉक्स में हजार से भी ज्यादा सोने के सिक्के, कई सोने की सिल्लियां, नेपोलियन सोने के सिक्के, गॉथिक कला की चीजें. इस खजाने में 336 ईसा पूर्व के मेसीडोनियन साम्राज्य के सिक्के, फ्रांसीसी राजाओं लुई XIV, XV और XVI के समय के सिक्के और कुछ सिक्के 1793 में लुई XVI को मृत्युदंड मिलने से पहले के भी थे.
 
पॉल नार्से का जीवन 
नार्से एक बहुत ही सिंपल और शांत लाइफ जीते थे. उन्होंने कभी दुनिया घूमी नहीं, लेकिन अपनी पूरी कमाई सिक्के इकट्ठा करने में लगा दी. ऐसे में गांव के मेयर को भी इस खजाने का पता चलने पर हैरानी हुई. उन्होंने कहा कि नार्से और उनकी बहन बहुत सीधे-सादे और सिंपल लोग थे. इसी के साथ अब इस खजाने से जो पैसा नीलामी से मिला है, वह अब नार्से के दूर के रिश्तेदारों को दिया जाएगा.
 
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला