जॉइनिंग के दिन ही छोड़ दी नौकरी, HR से बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल

Jun 27, 2025 - 15:17
 0  0
जॉइनिंग के दिन ही छोड़ दी नौकरी, HR से बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल

Employee Quits Job On The Joining Day: कोई भी जब नौकरी ढूंढ रहा होता है. तो उसके लिए जॉब लगना एक बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन जब जॉब जॉइन करता है और वह अपने काम को देखता है. तब कई बार बहुत लोग निराश होते हैं. काम वैसा नहीं होता जैसा उन्होंने सोचा होता है. या उस काम में उनका मन नहीं लगता है . कई बार लोग अपना मन मार कर सैलरी की खातिर जॉब करते रहते हैं.

तो कुछ ऐसे भी होते हैं. जो कि ऐसी परिस्थितियों को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं. और जाॅब से रिजाइन दे देते हैं. लेकिन इसमें लोग कुछ वक्त लेते हैं. अमूमन कुछ महीने लेकिन सोशल मीडिया पर जो वाकया वायरल हो रहा है. यहां एक एम्पलाई ने जॉइनिंग के दिन ही जॉब छोड़ दी है. जॉब छोड़ने के बाद इस एम्पलाई की कंपनी की एचआर (HR) से बातचीत हुई. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  

जॉइनिंग वाले दिन ही छोड़ दी नौकरी

कोई भी जॉब पर पहले दिन जाता है. तो पहला दिन तो उसे काम के बारे में पता करते ही निकल जाता है. दो-तीन दिनों में कोई अपना काम सही से समझ पाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर जो मामला वायरल हो रहा है. यहां एक एम्पलाई ने जॉइनिंग के दिन ही अपनी जाॅब से इस्तीफा दे दिया है.  इसके बाद कंपनी की HR ने उस एम्पलाई से बात की और नौकरी के पहले दिन इस्तीफा देने की वजह के बारे में पता किया. 

यह भी पढ़ें: इसे तो तुरंत कर दो बैन... कुआं पूजन में नाच रही महिलाओं को वैन ने कुचला, वायरल हो रहा वीडियो

एम्पलाई और HR की बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एम्पलाई कहता है कि 'मैं अब कंटिन्यू नहीं कर सकता'. तो जवाब HR इसका रीजन पूछती है. जवाब में एम्पलाई कहता है 'मुझे मेरे लिए सही नहीं लगा. ' फिर HR पूछती है 'क्या सही नहीं लगा क्या आप बताएंगे.'  एम्पलाई कहता है 'काम'. और यह बातचीत आगे होती रहती है. यह बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.  

https://www.linkedin.com/posts/khushie-chaurasiya-11301a250_hrdiaries-hiringjourney-respecttheprocess-activity-7341437466446286849-_3Ya?utm_source=share&utm_medium=member_desktop&rcm=ACoAAC2SrmQBpkukC38_aPUtK_SIor_3mywhgM8

यह भी पढ़ें: हसीन जवानी के पल्लू में फिसले बूढ़े चाचा, फिर याद आई मर्यादा तो कर दी ये हरकत, वीडियो वायरल

'कोई जाॅब एक दिन में परफेक्ट नहीं बन जाती'

इसके बाद उस एम्पलाई को HR कहती है. 'एक दिन में काम समझ आ गया आपको, काम में क्या अच्छा नहीं लगा आपको' तो उसके बाद एम्पलाई कहता है 'मुझे काम ही नहीं पसंद आया.' इसके बाद है कर उसे समझाना है इंटरव्यू के दौरान भी आपको ब्रीफ किया गया था.' बता दें खुशी चौरसिया नाम की HR ने इस पूरे मामले के बारे में अपने लिंक्डइन अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक दिन में कोई भी जो परफेक्ट नहीं होता बन जाता है. इसके साथ ही अपनी इस पोस्ट में जॉब ज्वाइन करने वाले लोगों के लिए उन्होंने कुछ और सलाह भी दी हैं. 

यह भी पढ़ें: अब मुझे रात-दिन... छुट्टी पर गई सुंदर कन्या तो बेकरार बॉस ने मांग ली लाइव लोकेशन, भड़के यूजर्स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला