और बना लो व्लॉग...कैमरे पर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला तभी हुआ कुछ ऐसा की अटक गई सांसे, वायरल हो रहा वीडियो

Jun 27, 2025 - 15:17
 0  0
और बना लो व्लॉग...कैमरे पर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला तभी हुआ कुछ ऐसा की अटक गई सांसे, वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको चौंकाते हैं, कुछ जो हंसा देते हैं और कुछ ऐसे जो दोनों एक साथ कर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें हमेशा अपने कॉन्फिडेंस और "माय लाइफ, माय रूल" वाले तेवरों से फैंस के दिल जीतने वाली महिला एकदम अलग हालात में दिखती है. इस बार न कोई ग्लैमर है, न कोई मोटिवेशनल मैसेज, बल्कि वीडियो में ऐसा कुछ होता है कि कैमरे के सामने बैठी यह महिला और उसकी छोटी सी बेटी घबरा कर इधर-उधर भागने लगती हैं. सीन ऐसा है कि कुछ पल के लिए डर लगने लगे और अगले ही पल हंसी रोकना मुश्किल हो जाए.

व्लॉग बना रही महिला के कैमरा पर अचानक आया कनखजूरा

"माय लाइफ, माय रूल" कहकर इंटरनेट पर मशहूर हुई महिला फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह न कोई स्टाइल है, न कोई स्टेटमेंट. बल्कि एक कनखजूरा! जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये वायरल महिला अपनी प्यारी बेटी के साथ अपने कमरे के फर्श पर बैठकर वीडियो बना रही थी. वो कैमरे में देखकर आत्मविश्वास से कुछ कह रही थी, फैंस के लिए शायद कोई नया 'गुरुमंत्र' दे रही थी, तभी अचानक एक ऐसा अनचाहा मेहमान कमरे में दाखिल हो गया, जिसने "माय लाइफ माय रूल" को कुछ सेकेंड्स में "माय रूम माय भूतिया डर" बना दिया. कनखजूरा देखकर मां-बेटी की हालत ऐसी हो गई कि रील के बजाय हॉरर सीन शुरू हो गया. चीख, घबराहट और फिर अफरा-तफरी का वो मंजर, जिसने सबको हंसी और हैरानी दोनों से भर दिया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shahida__Ansari (@sahida__ansari)

पूरे कमरे में मची अफरा तफरी

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने घर में आराम से बैठी है. फ्लोर पर कुशन लगाए हुए, कैमरा एंगल सेट है और साथ में उसकी छोटी-सी बेटी भी है, जो मासूमियत से मां की हर बात देख और सुन रही है. माहौल एकदम पॉजिटिव लग रहा होता है, तभी अचानक एक लंबा-सा कनखजूरा कमरे में रेंगते हुए घुस आता है. जैसे ही कनखजूरा महिला की नजर में आता है, वो चौंक कर उछल पड़ती है. बच्ची भी डर के मारे मां से लिपट जाती है. वायरल रील अचानक लाइव हॉरर फिल्म में बदल जाती है.

यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक 'चाट युद्ध' के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल 

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को sahida__ansari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसके पास कंटेंट खुद चलकर आ जाता है. एक और यूजर ने लिखा...कनखजूरा Paid एक्टर था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस घर में कभी शांति नहीं रहती.

यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला