विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट में BJP के लिए आई बुरी खबर, 5 में से 4 सीटों पर पिछड़ी, जानें किसको मिली बढ़त

Jun 27, 2025 - 15:17
 0  0
विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट में BJP के लिए आई बुरी खबर, 5 में से 4 सीटों पर पिछड़ी, जानें किसको मिली बढ़त

By-Poll Election Results Today: पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल और गुजरात की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इन सीटों के नतीजे आगामी विधानसभा चुनावों और क्षेत्रीय राजनीतिक समीकरणों के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं. इन उपचुनावों को लोकसभा 2024 के बाद के पहले बड़े राजनीतिक संकेतक के रूप में देखा जा रहा है. जहां पंजाब और गुजरात में आम आदमी पार्टी की स्थिति को लेकर नजरें टिकी हैं, वहीं बंगाल में टीएमसी और केरल में कांग्रेस-लेफ्ट के बीच की खींचतान पर भी सबकी नजर है. 

चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11:30 बजे तक के रुझानों से राजनीतिक तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती दिख रही है. केरल के नीलांबुर सीट पर कांग्रेस नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने बढ़त बना ली है. पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल की कालिगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) मजबूत स्थिति में है. वहीं गुजरात की कड़ी (SC) और विसावदर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बढ़त बनाए हुए है, जहां वह पिछले 18 सालों से सत्ता से बाहर है.

इन पांच विधानसभा सीटों पर हुए थे उपचुनाव

गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें  गुजरात की विसावदर और कादी, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालीगंज शामिल हैं. 

जानें कहां पड़े सबसे ज्यादा वोट

नीलांबुर (केरल) में सबसे अधिक 73.26% मतदान हुआ. वहीं वहीं लुधियाना पश्चिम (पंजाब) में सबसे कम 51.33% वोटिंग दर्ज की गई. चुनाव आयोग ने मतगणना को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. EVM मशीनों को मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है और मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 

ये भी पढ़ें-

एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना, विमान को रियाद की ओर किया गया डायवर्ट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला