आज के मुख्य समाचार पत्र लिखकर दुनियाभर के पाठकों से शेयर करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें
*हरियाणा* बाबा राम रहीम जेल से 40 दिन की पैरोल लेकर सिरसा (हरियाणा) में डेरे पर पहुंच गया है। उसे लेने के लिए जेल पर 2 बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र, 2 फॉर्च्यूनर सहित कई लग्जरी गाड़ियां पहुंची थीं। रेपिस्ट बाबा 15वीं बार जेल से बाहर निकला है।
TRNDKB : *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
TRN LIVE तेज रफ्तार news
कक्षा नौ की छात्रा की गला रेतकर हत्या। घर में घुसकर आरोपी ने गलत करने का किया प्रयासl विरोध पर घटना को दिया अंजाम। मृतका ने मृत्यु से पूर्व आरोपी का नाम कागज पर लिखा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजकर शुरू किया जांच। थानाध्यक्ष कूरेभार विजयंत मिश्र ने बताया आरोपी विनीत की मां को किया गया गिरफ्तार।रंजिश में अंजाम पाई है घटना। कूरेभार थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना।
TRN LIVE : *सरयू में कूदा बैंक कर्मचारी की मौत*
अयोध्या.
अयोध्या में SBI का पीओ सरयू में कूदा पीठ से बैग तक नहीं उतारा, पत्नी को लास्ट लोकेशन भेजी
अयोध्या में SBI के पीओ ने सरयू नदी में नये पुल से कूदकर जान दे दी। वह कल दोपहर 12 बजे पुल पर पहुंचे। वहां से पत्नी को लास्ट लोकेशन भेजी। इसके बाद पीठ पर लदा बैग बिना उतारे वह कूद गए। दिन का वक्त होने के चलते पुल पर भीड़भाड़ थी।
लोगों ने उन्हें कूदते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रात करीब 8 बजे मैनेजर का शव मिला। बैग में मिले कागजों से उनकी शिनाख्त राम बाबू सोनी (38) के रूप में हुई।
पुलिस ने रात को परिवार को जानकारी दी। राम बाबू सोनी गोंडा जिले के मनकापुर के रहने वाले थे। वह बहराइच में SBI ब्रांच में तैनात थे। बैंक के पीओ ने सुसाइड क्यों किया? वजह अभी क्लियर नहीं हो पाई है।
TRN LIVE : *अयोध्या के बसवार कला में किशोरी की संदिग्ध मौतः परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव*
*हैरिग्टनगंज (अयोध्या),*
हैरिंग्टनगंज के बसवार कला गांव में गुरुवार सुबह एक 15 वर्षीय किशोरी नैन्सी अपने घर में फांसी पर लटकी मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका की मां ऊषा देवी ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे वह खेत जाने की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने बेटी नैन्सी से भी साथ चलने को कहा, लेकिन नैन्सी ने तबीयत ठीक न होने का हवाला देकर मना कर दिया। इसके बाद ऊषा देवी अकेले ही खेत चली गईं।
दुपट्टे के सहारे छत के पंखे से लटका मिला शव
कुछ समय बाद जब ऊषा देवी खेत से लौटीं और घर का दरवाजा खोला, तो उन्होंने नैन्सी को दुपट्टे के सहारे छत के पंखे से लटका पाया। मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हैरिंग्टन गंज चौकी इंचार्ज आशीष सिंह ने बताया किशोरी द्वारा यह कदम उठाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा।
TRN LIVE : भाजपा विधायक की हार्ट अटैक से मौत
बरेली सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक के दौरान फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
*बढ़ती ठंड को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश*
लखनऊ।
भीषण शीतलहर को लेकर *सभी 12वी तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने के निर्देश*
ICSE,CBSE, UP इत्यादि बोर्ड के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने के दिए निर्देश
शीत लहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण शील रहें: सीएम
सभी जनपदों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी: सीएम
कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें अधिकारी: सीएम
सभी रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी : सीएम
TRN नमस्ते : ब्रेकिंग
अयोध्या.
*थाना रौनाही क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया।*
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।
हत्या के आरोप में मृतक के दो दोस्त गिरफ्तार किए गए।
मृतक की पहचान शुभम रावत के रूप में हुई, जो खानपुर गांव, थाना खंडासा का निवासी था।
आरोपी अंकुर पांडे ने शुभम की शादी की फोटो उसकी पुरानी प्रेमिका को भेजी थी।
फोटो भेजने से प्रेमिका नाराज हुई और शुभम से अलग हो गई, जिससे विवाद बढ़ा।
दूसरे आरोपी गिरीश रावत से भी शुभम का पूर्व में विवाद चल रहा था।
26 दिसंबर 2025 को आरोपियों ने फोन कर शुभम को बुलाया और शराब पिलाई।
बाँके से सिर पर वार कर हत्या की गई और शव को सरयू नदी में फेंक दिया गया।
पहले घटना को डूबने का मामला बताया गया, लेकिन कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया।
TRNDKB : *तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से किसान की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़*
मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के पलिया जगमोहन सिंह पूरे बहिरा गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। खेत की रखवाली करने गए किसान को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल किसान को परिजन और ग्रामीण तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पलिया जगमोहन सिंह पूरे बहिरा गांव निवासी विजय मिश्रा (42) पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद मिश्रा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार विजय मिश्रा शुक्रवार रात छुट्टा मवेशियों के झुंड से खेत की फसल को बचाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान सड़क पर तेज गति से आ रही पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह सड़क पर ही गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में विजय मिश्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
विजय मिश्रा अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 20 और 16 वर्ष बताई जा रही है। पिता की असामयिक मौत से दोनों बेटों के सिर से साया उठ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही सामान्य थी और अब इस हादसे के बाद पत्नी और बच्चों के सामने भरण-पोषण का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है और लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
TRN LIVE : ब्रेकिंग
अयोध्या.
किशोरी हत्या का खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली नगर पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को दबोचा
अवैध संबंध व शक बना हत्या की वजह, आरोपी ने कबूला जुर्म
03 जनवरी को जीआईसी फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन किनारे की गई थी हत्या
सुनियोजित तरीके से झाड़ियों में ले जाकर की गई थी हत्या
मृतका बेगमगंज मकबरा की रहने वाली
आरोपी राम प्रवेश सोनी रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका का एंड्रॉयड मोबाइल किया बरामद
हत्या में प्रयुक्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी
कोतवाली नगर प्रभारी अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गिरफ्तारी
TRN LIVE : *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
बल्दीराय तहसील में कार्यरत तहसीलदार अरविंद तिवारी के पेशकार उमेश सिंह ड्यूटी से घर लौटते समय चंददौर के पास हादसे का शिकार हो गए।अचानक सड़क पर नीलगाय आ जाने से उनकी कार उससे टकरा गई,जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि हादसे में पेशकार उमेश सिंह को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
चांदा थाना क्षेत्र के महारानी पश्चिम गांव में रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान शिवानी पुत्री धनीराम गौतम के रूप में हुई है, जो कक्षा 9 की छात्रा थी। हादसा सुलतानपुर–जौनपुर रेलखंड पर चांदा पट्टी मार्ग के पास हुआ। सूचना पर पहुंची चांदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
TRN LIVE : *बड़ी खबरें.......*
*लखनऊ-* अनंत नगर योजना में पंजीकरण का आज अंतिम दिन, भूखंड आवंटन के लिए 20 दिसंबर से चल रहा पंजीकरण, योजना के तहत कुल 637 भूखंडों का होगा आवंटन, 450 वर्गमीटर के 41 भूखंड योजना में शामिल
*लखनऊ-* यूपी AI एंड हेल्थ इनोवेशन पर 2 दिवसीय सम्मेलन, AI से यूपी बनेगा हेल्थ-इनोवेश सेक्टर का पावरहाउस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे उद्घाटन, AI आधारित स्वास्थ्य व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा, AI,हेल्थकेयर-डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा मंथन, मंत्री जितिन प्रसाद,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक होंगे शामिल
*प्रयागराज-* अज्ञात बदमाश ने फेंका बम, बदमाश की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, बार-बार एक ही घर पर फेंका जा रहा बम, धूमनगंज इलाके के टीवी नगर का मामला
*उन्नाव-* उन्नाव में दो पक्षों की महिलाओं में विवाद, गोबर के उपले पाथने को लेकर विवाद, एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से किया हमला, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, औरास क्षेत्र के कन्हैया खेड़ा गांव का मामला
*हरदोई-* रोडवेज वर्कशॉप में लगी भीषण आग, यूरिया भरे प्लास्टिक के ड्रम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, हरदोई के रोडवेज वर्कशॉप का मामला
*एटा-* अज्ञात कैंटर ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, नाराज़ लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया, जलेसर कोतवाली क्षेत्र का मामला
*कानपुर-* भाजपा नेता की कार से लगा जाम, रॉन्ग साइड पर कार चला रहे थे BJP नेता, पुलिस ने नियम तोड़ने पर काटा चालान, चालान से नाराज़ BJP नेताओं ने किया हंगमामा, BJP नेताओं ने थाने में किया हंगामा, पुलिस पर गलत चालान का लगाया आरोप, थाने में धरने पर बैठे भाजपा नेता, अधिकारियों ने समझाकर मामला कराया शांत
*रायबरेली-* बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई का मामला, पुलिस अधीक्षक ने लिया सख्त एक्शन, करहिया चौकी प्रभारी को हटाया गया, चौकी प्रभारी को लालगंज कोतवाली में किया तैनात, मुख्य आरक्षी समेत 3 सिपाही लाइन हाजिर, सलोन कोतवाल राघवन सिंह पर दिखाया रहम, मामले को लेकर पुलिस महकमे में हलचल
*एटा-* एटा में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से हड़कंप, प्रेमिका शिवानी से मिलने आया था प्रेमी दीपक, परिजनों को मिले आपत्तिजनक स्थिति में, दोनों को देख कर परिजनों ने किया हमला, धारदार हथियार से दीपक की निर्मम हत्या की, आरोपी परिजन घर छोड़कर हुए फरार, पुलिस ने माता-पिता को हिरासत में लिया, प्रेमी युगल का शव पुलिस ने कब्जे में लिया, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, जैथरा थाना क्षेत्र के गढ़ी सुहागपुर की घटना
*आगरा-* रंगबाजी में जमकर चली गोलियां, राघवेंद्र, सतेंद्र को मारी गई गोली, दोनों अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी, राघवेंद्र और सतेंद्र रिश्ते में है भाई, ACP लोहामंडी समेत थाने की फोर्स मौके पर, हिस्ट्रीशीटर बीपी, गुर्गों पर गोली चलाने का आरोप, गोलियां चलाकर आरोपी फरार, पुलिस दे रही दबिश, शाहगंज थाना क्षेत्र के इंद्रपुरम का मामला
*झांसी-* गुटखा व्यापारी के मुनीम से लूट, 2 बाइकों पर सवार बदमाशों ने की लूट, लूट की रकम को लेकर पुलिस को संदेह, पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज, चिरगांव थाना क्षेत्र का पूरा मामला
*कानपुर-* कानपुर में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, पत्नी, ढाई साल के बच्चे की हुई हत्या, पति ने धारदार हथियार से की हत्या, शराब के नशे में धुत था आरोपी पति, निर्मम हत्या के बाद पति हुआ फरार, पति को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित, घाटमपुर क्षेत्र के सर्दे गोपालपुर का मामला
*हापुड़-* 2.47 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं का होगा सत्यापन, ब्लॉक की जगह जिला स्तर पर होगा मतदाताओं का सत्यापन, सत्यापन की कार्रवाई 24 जनवरी तक की जाएगी
TRN LIVE
: *यूपी में अब बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड या पोस्टपेड मीटर चुनने का अधिकार, नई कॉस्ट डाटा बुक में आयोग ने किया साफ*
*लखनऊ।* बुधवार को नियामक आयोग की ओर से जारी नई कास्ट डाटा बुक ने स्पष्ट किया गया है कि बिजली उपभोक्ताओं को पोस्टपेड अथवा प्रीपेड स्मार्ट मीटर चुनने का अधिकार है। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 47(5) के तहत उपभोक्ताओं के पास यह अधिकार प्राप्त है।
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि विद्युत अधिनियम-2003 के तहत उपभोक्ताओं को पोस्टपेड अथवा प्रीपेड मीटर चुनने का अधिकार मिला है। अब तक राज्य में इसका पालन नहीं किया जा रहा था। नई कास्ट डाटा बुक ने स्पष्ट कर दिया है कि पोस्टपेड कनेक्शन पर सिक्योरिटी राशि जमाकर उपभोक्ता पोस्टपेड कनेक्शन रख सकता है।
*सहमति के बिना कनेक्शन देना विद्युत अधिनियम के खिलाफ*
उपभोक्ता की सहमति के बिना जबरिया प्रीपेड मोड में कनेक्शन देना विद्युत अधिनियम के खिलाफ है। आयोग ने बिजली कंपनियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि स्मार्ट मीटर लगाए जा सकते हैं, लेकिन उनका मोड (प्रीपेड या पोस्टपेड) उपभोक्ता की सहमति पर निर्भर करेगा।
TRN LIVE : *दिल्ली*
*सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण पर ऐतिहासिक फैसला*
जनरल सीट का हक SC,ST,OBC को भी
मेरिटोरियस रिजर्व्ड कैंडिडेट्स को जनरल सीटों का हक
सुप्रीम कोर्ट ने डबल बेनिफिट की दलील खारिज की
मेरिट पर जनरल सीट मिलना आरक्षण का दुरुपयोग नहीं-SC
रिजर्व्ड कैटेगरी के मेधावी उम्मीदवारों की बड़ी जीत
TRN LIVE : उत्तर प्रदेश में हर 5वां वोट फर्जी मिला।
देखें किन-किन जिलों मे कहां-कहां कितने वोट कटे?
1. सहारनपुर - 4,32,534 (16.37%)
2. मुजफ्फरनगर - 3,44,217 (16.29%)
3. मेरठ - 6,65,635 (24.65%)
4. गाजियाबाद - 8,18,139 (28.83%)
5. बुलन्दशहर - 4,03,369 (15.14%)
6. गौतम बुद्ध नगर - 44,74,71 (23.98%)
7. बागपत - 177299 (18.15%)
8. आगरा - 8,36,943 (23.25%)
9. अलीगढ - 5,20,189 (18.60%)
10. मथुरा - 3,73,793 (19.19%)
11. फिरोजाबाद - 3,44,752 (18.13%)
12.मैनपुरी - 2,26,875 (16.17%)
13. एटा - 2,20,426 (16.80%)
14. हाथरस - 1,89,616 (16.30%)
15. बरेली - 7,14,753 (20.99%)
16. बदायूं - 4,92,995 (20.39%)
17. शाहजहांपुर - 5,03,922 (21.76%)
18. पीलीभीत - 1,99,772 (13.61%)
19. मुरादाबाद - 3,87,611 (15.76%)
20. रामपुर - 3,21,571 (18.29%)
21.बिजनौर- 4,27,159 (15.53%)
22.अमरोहा - 1,81,177 (13.22%)
23. कानपुर नगर - 9,02,148 (25.50%)
24. कानपुर देहात - 2,03,957 (15.26%)
25. इटावा - 2,33,018 (18.95%)
26. फर्रुखाबाद - 2,90,824 (20.80%)
27. कन्नौज - 2,78,095 (21.57%)
28. औरैया - 1,58,055 (15.36%)
29. प्रयागराज - 11,56,305 (24.64%)
30. फ़तेहपुर - 3,15,468 (16.32%)
31. प्रतापगढ़ - 5,00,109 (19.81%)
32. कौशांबी - 2,19,698 (18.00%)
33. झांसी - 2,19,612 (13.92%)
34. ललितपुर - 95,447 (9.95%)
35. जालौन - 2,12,059 (16.34%)
36. हमीरपुर - 90,560 (10.78%)
37. महोबा - 85,352 (12.42%)
38. बांदा - 1,75,421 (13.00%)
39.चित्रकूट - 1,00,092 (13.67%)
40. वाराणसी - 5,73,203 (18.18%)
41. जौनपुर - 5,89,543 (16.51%)
42. गाजीपुर - 4,08,689 (13.85%)
43. चंदौली - 2,30,086 (15.45%)
44. मिर्जापुर - 3,42,761 (17.94%)
45. सोनभद्र - 2,51,964 (17.93%)
46. भदोही - 2,06,320 (16.73%)
47. आजमगढ़ - 5,66,606 (15.25%)
48. मऊ - 3,00,223 (17.52%)
49. बलिया - 4,55,976 (18.16%)
50. गोरखपुर - 6,45,625 (17.61%)
51. महाराजगंज - 3,01,022 (15.11%)
52.देवरिया - 4,14,799 (17.22%)
53.कुशीनगर - 5,02,640 (18.65%)
45. सोनभद्र - 2,51,964 (17.93%)
46. भदोही - 2,06,320 (16.73%)
47. आजमगढ़ - 5,66,606 (15.25%)
48. मऊ - 3,00,223 (17.52%)
49. बलिया - 4,55,976 (18.16%)
50. गोरखपुर - 6,45,625 (17.61%)
51. महाराजगंज - 3,01,022 (15.11%)
52.देवरिया - 4,14,799 (17.22%)
53.कुशीनगर - 5,02,640 (18.65%)
54. बस्ती - 2,98,287 (15.70%)
55. सिद्धार्थनगर - 3,98,900 (20.33%)
56. संत कबीर नगर - 2,66,870 (19.96%)
57. लखनऊ - 12,00,138 (30.04%)
58.उन्नाव - 4,07,171 (17.51%)
59. रायबरेली - 3,48,862 (16.35%)
60.सीतापुर - 6,23,772 (19.55%)
61.हरदोई - 5,44,682 (18.04%)
62. खीरी (लखीमपुर) – 5,05,802 (17.50%)
63. गोंडा - 4,69,637 (18.40%)
64.बहराइच - 5,41,328 (20.44%)
65.बलरामपुर - 4,11,200 (25.98%)
66. श्रावस्ती - 1,34,992 (16.51%)
67. अयोध्या - 3,35,742 (17.69%)
68. सुल्तानपुर - 3,16,947 (17.19%)
69. बाराबंकी - 3,73,154 (16.00%)
70. अम्बेडकर नगर - 2,58,547 (13.82%)
71. कासगंज - 1,72,238 (16.28%)
72.अमेठी - 2,67,241 (18.60%)
73. हापुड - 2,57,903 (22.30%)
74. शामली - 1,63,458 (16.75%)
75. संभल - 3,18,601 (20.29%)
कुल 2.89 करोड़ वोट कटे।
TRNDKB
: *गुरुवार, जनवरी 2026 के मुख्य समाचार*
🔶समंदर में डकैती कर रहा अमेरिका’ वेनेजुएला से आ रहे तेल टैंकर की जब्ती पर भड़का: रुस
🔶अमेरिका-रूस टकराव खतरनाक मोड़ परः UK के पास स्पेशल US फोर्स ने रूसी शैडो फ्लीट को घेरा, कार्रवाई से यूरोप में अलर्ट
🔶अमेरिका-इजराइल की कार्रवाई से ईरान में दहशत, ईरानी मौलवी बोले-" खामेनेई की जान खतरे में...कृपया दुआ करें !"
🔶बांग्लादेश-पाकिस्तान की दोस्ती हो रही मजबूत, 12 साल बाद ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें शुरू
🔶US: ट्रंप का दावा- अमेरिका के बिना नाटो से न रूस डरता है..न चीन, मैंने आठ युद्ध खत्म कर बचाईं लाखों जिंदगियां
🔶भारत-इजरायल वार्ता: पीएम मोदी और नेतन्याहू ने की फोन पर बात, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और गाजा शांति योजना के मुद्दों पर हुई चर्चा
🔶'अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तेल देगा वेनेज़ुएला और इसकी बिक्री की रकम पर मेरा नियंत्रण होगा'- ट्रंप का एलान
🔶'कुत्ता कब काट ले, आप उसका दिमाग नही पढ़ सकते', सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के हमलों पर जताई चिंता
🔶वेदांता चेयरमैन के बेटे अग्निवेश का 49 की उम्र में हुआ निधन, भावुक हुए अनिल अग्रवाल लिखा- ‘मेरे जीवन का सबसे काला दिन’
🔶ICGS समुद्र प्रताप: अब समंदर में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा! भारत का नया 'स्वदेशी सुरक्षा कवच'
🔶तुर्कमान गेट ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान झड़प, दिल्ली पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में लिया
🔶PAK का डबल गेम! बातचीत के नाम पर गाजा में चुपचाप मिला रहा हमास से हाथ
🔶हनुमानगढ़ में महापंचायत, इंटरनेट रहा बंद:हरियाणा-पंजाब से भी किसान आए, 'लाल सलाम' के नारे लगे; एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध
🔶निकाय चुनाव, अंबरनाथ में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन कुछ घंटों में टूटा:कांग्रेस ने भी 12 पार्षद निलंबित किए; अकोट में ओवैसी की पार्टी से हाथ मिलाया था
🔶सर्वे में दावा- फूड एप पर खाना महंगा:55% यूजर्स ने रेस्टोरेंट से ज्यादा दाम चुकाए; सर्वे में 79 हजार जवाब शामिल
🔶Jaishankar: 'भारत और यूरोप वैश्विक राजनीति-अर्थव्यवस्था में स्थिरता ला सकते हैं', फ्रांस में बोले विदेश मंत्री
🔶AI ने इंसान की नींद से 130 बीमारी पहचानी:इनमें मौत का जोखिम भी; 65 हजार लोगों की 5.85 लाख घंटे की स्लीप का डेटा
🔶कठुआ में एनकाउंटर; सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को घेरा, गोलीबारी जारी
🔶हिजाब नहीं, तो खरीदारी नहीं; ज्वेलरी दुकानदारों को जमात ए इस्लामी की दो-टूक
🔶टेड क्रूज़ का न्यूयॉर्क मेयर पर तीखा प्रहारः कहा- ममदानी “कम्युनिस्ट” और “बहुत खतरनाक", US में दोहराना चाहते वेनेजुएला जैसी तबाही
🔷IND vs NZ Video: वडोदरा में प्रशंसकों ने किया विराट कोहली का जोरदार स्वागत, 11 जनवरी से खेलेंगे वनडे सीरीज
TRNDKB : *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=============================*
*1* प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण से जुड़े ऐतिहासिक क्षणों को याद करते हुए कहा कि 2026 में 1951 के भव्य उद्घाटन समारोह के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी स्मृति में आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ किया गया है।
*2* प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में सरदार पटेल, केएम मुंशी सहित कई महान विभूतियों का योगदान अत्यंत उल्लेखनीय रहा। उन्होंने यह भी याद किया कि 2001 के कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गृह मंत्री आडवाणी और अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए थे।
*3* JNU में मोदी-शाह के खिलाफ नारा, FIR दर्ज, JNU के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा छात्रों की पहचान की, कहा- 30 से 35 स्टूडेंट मौजूद थे
*4* देश की कई अदालतों को मिली बम की धमकी; बिहार, MP-छत्तीसगढ़ से लेकर हिमाचल-पंजाब के कोर्ट में अफरा-तफरी
*5* ममता बनर्जी ने टीएमसी के आईटी प्रमुख के घर पर ईडी की छापेमारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'क्या राजनीतिक दलों के आईटी प्रमुखों के घरों पर छापा मारना केंद्रीय गृह मंत्री का काम है?' जानकारी के मुताबिक वित्तीय अनियमितताओं के मामले में प्रतीक जैन के घर पर ईडी ने छापेमारी की है।
*6* प्रतीक जैन के आवास पर तलाशी अभियान के दौरान टीएमसी की हार्ड डिस्क, आंतरिक दस्तावेज और संवेदनशील संगठनात्मक डेटा जब्त करने का कोशिश कर रहे थे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के आईटी प्रमुख के घर पर ईडी की छापेमारी राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित और असंवैधानिक है, यह गृह मंत्री का सबसे घिनौना काम है
*7* BJP का साथ दिया तो कांग्रेस ने 12 पार्षदों को सस्पेंड किया, सभी ने भाजपा ही ज्वाइन कर ली
*8* तेलंगाना में कार डिवाइडर से टकराई, 4 छात्रों की मौत, एक छात्रा घायल, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे सभी: स्पीड ज्यादा होने से हादसा
*9* पर्यावरणविद् माधव गाडगिल का 83 वर्ष की उम्र में निधन, आज पुणे में होगा अंतिम संस्कार
*10* बेटे की मौत से सदमे में अरबपति अनिल अग्रवाल, कमाई का 75% हिस्सा करेंगे दान
*11* भारत पर 500% टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों से जुड़े बिल को ट्रम्प की मंजूरी, अगले हफ्ते संसद में वोटिंग
*12* MP में पारा 2.7 डिग्री, कोहरे से 12 ट्रेनें लेट, राजस्थान के 25 जिलों के स्कूल बंद; उत्तराखंड के 3 शहरों का तापमान -21°C
*13* चांदी ₹12 हजार गिरकर ₹2.36 लाख किलो पर आई, सोना ₹1,232 सस्ता होकर ₹1.35 लाख पर आया, प्रॉफिट बुकिंग के कारण आई गिरावट
*14* भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट, निफ्टी 26 हजार के निचे, सेंसेक्स में भी बड़ी गिरावट
TRN LIVE
*==============================*
TRNDKB : सुबह की बड़ी खबरें...................
➡ लखनऊ- लखनऊ में आज होगी समरस मैराथन, मैराथन सुबह 7 से 10 बजे तक ग्रीन कॉरिडोर पर, कुड़ियाघाट से बम्बा घाट, वापसी 5 किमी दौड़, यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, कुड़ियाघाट से प्रेरणा स्थल घैला पुल तक ट्रैफिक बंद, वाहन रूमी गेट, घंटाघर कोनेश्वर तिराहा होकर जाएंगे
➡ अमेठी- अमेठी में किशोर का हुआ अहरण, SIR में पिता का नाम संशोधन कराने के बहाने अपहरण, अमेठी जिले से किशोर को किया अगवा, एक कमरे में किशोर को बनाया गया बंधक, हैदरगढ़ टोल प्लाजा के पास बनाया था बंधक, किसी तरह भागकर किशोर ने बचाई जान, दुकानदार की मदद से परिजनों को दी जानकारी, परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, शिवरतनगंज क्षेत्र से हुआ था अपहरण
➡ जौनपुर- महराजगंज ब्लॉक में भ्रष्टाचार की खुली पोल, जांच रिपोर्ट में अनियमितताओं की पुष्टि, इंटरलॉकिंग, शौचालय में मिली अनियमितता, सौंदर्यीकरण कार्यों में भारी अनियमितताओं की पुष्टि, जिला प्रशासन ने शासन को भेजी जांच आख्या, पदमुक्ति और एफआईआर की मांग तेज
➡ गाजीपुर- गाजीपुर जिला जेल गेट से शातिर बदमाश फरार, पुलिस अभिरक्षा में था आरोपी बाबूलाल मौर्य, पेशी के बाद जेल ले जाते समय हुआ फरार, फरार होते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, बाबूलाल मौर्य पर दर्ज 7 आपराधिक मुकदमे, आरोपी का साथी पुनीत जिला जेल में बंद, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय
➡ मऊ- पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग, फायरिंग के दौरान बदमाश के ही गोली लगी, 15 हजार का इनामिया बदमाश शिवा घायल, मौके से दो बदमाश हुआ फरार, सूचना पर एएसपी, सीओ पहुंचे अस्पताल, शिवा पर 7 थानों में दर्ज हैं 15 मुकदमे, कोपागंज क्षेत्र के अदरी इलाके में हुई फायरिंग
➡ हापुड़- चीनी मिल कर्मचारी से साइबर ठगी, कर्मचारी के खाते से 42,500 रुपये उड़ाए, तीन बार में किया गया ट्रांजेक्शन, साइबर ठगों ने खाते को बनाया निशाना, पीड़ित ने पुलिस में दी शिकायत, थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला
➡ बहराइच- कुत्तों का आतंक, ताबड़तोड़ दो स्थानों पर हमले, मोतीपुर में व्यक्ति पर कुत्ते ने किया हमला, घर का सामान लेने जा रहा था व्यक्ति, व्यक्ति के होंठ काटकर खा गया कुत्ता, जरवल में सब्जी लेने गए व्यक्ति पर किया हमला, थाना मोतीपुर और जरवल इलाके का मामला
➡ सहारनपुर- पैसों के लेनदेन को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने, मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हथियार लहराए गए, एक पक्ष की लग्जरी गाड़ी पर हमला, संघर्ष की असली वजह की पुष्टि नहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, CCTV, चश्मदीदों के बयान खंगाले जा रहे, दोषियों की पहचान में जुटी पुलिस, सहारनपुर के कमेला कॉलोनी का मामला
➡ इटावा- चॉकलेट का लालच देकर बच्ची दुष्कर्म मामला, आरोपी युवक प्रशांत की पुलिस से हुई मुठभेड़, खुद को घिरता देख आरोपी ने की थी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, आरोपी के पास से तमंचा, खोखा कारतूस बरामद, बसरेहर क्षेत्र के कल्ला बाग के पास हुई मुठभेड़
➡ हापुड़- अंतराज्यीय बस अड्डे की जमीन पर कब्जे का आरोप, बस अड्डे की प्रस्तावित जमीन पर खेती करने का आरोप, 84 बीघा जमीन पर बनना है नया बस अड्डा, करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण, गढ़ क्षेत्र के ब्रजघाट का मामला
➡ रायबरेली- वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले लगा था, लालगंज थाना क्षेत्र का है रहने वाला अभियुक्त, डलमऊ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
➡ हापुड़- 50 हजार के इनामी हसीन मुठभेड़ में हुआ था ढेर, पुलिस और हसीन के बीच हुई थी मुठभेड़, एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच जल्द पूरी होगी, पुलिस जुटा रही एनकाउंटर के साक्ष्य, लोगों से साक्ष्य उपलब्ध कराने की अपील, थाना कपूरपुर क्षेत्र में हुआ था एनकाउंटर
------------------------------------------------------------------------------------
TRNDKB : *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* पीएम मोदी बोले-राजकोट को मिनी जापान बताने पर मेरा मजाक उड़ा, आज 2.50 लाख छोटे बिजनेस, यहां स्क्रू ड्राइवर से रॉकेट तक के पार्ट्स बनते हैं
*2* पीएम मोदी आज जर्मन चांसलर से मिलेंगे, दोनों नेता साबरमती आश्रम जाएंगे, अहमदाबाद के काइट फेस्टिवल में भी शामिल होंगे
*3* भागवत बोले- RSS बदला नहीं है, समय के साथ अपने स्वरूप सामने ला रहा; संघ पर बनी फिल्म शतक का म्यूजिक लॉन्च
*4* इसरो PSLV-C62 रॉकेट से अन्वेषा सैटेलाइट लॉन्च करेगा, ये 600km ऊंचाई से झाड़ी में छिपे दुश्मन की फोटो ले सकेगा; 2026 का पहला मिशन
*5* मणिशंकर अय्यर बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म करना चाहिए, भारत सरकार पाकिस्तान से बातचीत करे; BJP बोली- कांग्रेस की पहचान, PAK मेरा भाईजान
*6* टैरिफ वार से कैसे निपटेगा भारत? बजट में बड़े आर्थिक सुधारों का रोडमैप तैयार, नहीं थमेगी देश की रफ्तार
*7* सरकार आम बजट के जरिए सेवा क्षेत्र, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य सेवा जैसे अहम क्षेत्रों में बड़े सुधारों की घोषणा कर सकती है। इन क्षेत्रों को रोजगार सृजन और दीर्घकालिक विकास की रीढ़ माना जा रहा है। सरकार का मानना है कि इन सुधारों से घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।
*8* सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर दिखे 5 ड्रोन, दावा- पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश में; सेना का काउंटर अटैक, सर्च ऑपरेशन शुरू
*9* उद्धव बोले- भाजपा को मुंबई हड़पने नहीं देंगे, राज ने कहा- मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव, हम मुंबई-महाराष्ट्र बचाने साथ आए
*10* हमारा दोस्ताना मुकाबला था, लेकिन अजित पवार का संयम डगमगा रहा', सीएम फडणवीस ने दिए बड़े संकेत
*11* फडणवीस ने कहा कि भाजपा और एनसीपी ने पहले ही तय किया था कि पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे, लेकिन एक-दूसरे की आलोचना नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री के मुताबिक उन्होंने इस समझौते का पालन किया, जबकि अजित पवार बार-बार भाजपा पर स्थानीय प्रशासन को लेकर हमला कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि मैं काम बोलने देता हूं, बयान नहीं
*12* इंडियन आइडल-3 के विनर 43 वर्षीय प्रशांत तमांग का निधन, हार्ट अटैक आया, पाताललोक सीरीज में दिखे थे, सलमान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान काम किया
*13* पहला वनडे- भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, कोहली ने 93 रन बनाए, कप्तान गिल की फिफ्टी; अय्यर ने 49 रन की पारी खेली
*14* कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर बने, सबसे तेज 28 हजार रन भी बनाए, भारत ने 20वीं बार 300+ का टारगेट चेज किया; रिकॉर्ड्स
*15* दिल्ली कैपिटल्स WPL में लगातार दूसरा मैच हारी, गुजरात ने 4 रन से हराया, डिवाइन ने 42 गेंद पर 95 रन बनाए
*16* ईरान हिंसा– अबतक 538 लोगों की मौत, 10 हजार अरेस्ट, ईरान की अमेरिका-इजराइल को धमकी, कहा- हमला किया तो पलटवार करेंगे
*17* बर्फीली ठंड से कांपा उत्तर भारत: आठ राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, दिल्ली का पारा 3 डिग्री...2013 के बाद सबसे कम
*==============================*
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

