जहानाबाद|नगर थाना क्षेत्र के पटना गया रोड पंजाब नेशनल बैंक स्थित एटीएम से पैसा निकासी करने आए ड्राइवर का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने 39 हजार रुपये अवैध निकासी कर डाला। इस संदर्भ में परस बीघा थाना क्षेत्र के धानाडिहरी के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद ने नगर थाना में जलसाजी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 12 जुलाई को मैं पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम कार्ड से पैसा निकासी करने गए थे। समझ में नहीं आने पर मैं पीछे खड़ा एक लड़का से पूछा कि मुझे पैसा निकालना है तो वह बोला कि आप अपना एटीएम कार्ड डालिए जब मैं अपना कार्ड एटीएम मशीन में डाला तो बोला कि मैं निकल कर फिर से लगाता हूं इस दौरान सहयोग का भरोसा दिलाकर मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया।