गया में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 3 की हो गई है। एक गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल और मरने वाले दो युवक एक बाइक पर सवार थे। तीनों सूरजमंडल से गुजर रहे थे, इसी दौरान बिजली गिरी, 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में अंकित कुमार और विनेश कुमार शामिल हैं। वहीं, घायल वकील मांझी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, तीसरी मौत दूसरी जगह हुई है। नीमचक बथानी अनुमंडल के अतरी प्रखंड के अभयपुर गांव में बिजली गिरने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वे भैंस चरा कर घर लौट रहे थे। डोभी से बाराचट्टी की ओर जा रहे थे बताया जा रहा कि अंकित, विनेश और वकील मांझी बाइक से डोभी से बाराचट्टी की ओर जा रहे थे। आशंका जताई जा रही कि वकील का मोबाइल ऑन था इस वजह से वे लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अंकित और विनेश को मृत घोषित कर दिया। वकील का इलाज चल रहा है। हादसे में बाइक को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आपदा राहत के तहत तत्काल मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है।