1.94 करोड़ की लागत से सरैंया पुल तक बनेगी सड़क
भास्कर न्यूज | हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा समेत प्रखंड वासियों के लिए एक नई बाईपास सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस मार्ग को बन जाने के बाद नगर सहित प्रखंड वासियों को जाम से छुटकारा भी मिलेगा। वही लोगों को काफी सहूलियत के साथ समय की भी बचत होगी। यह सड़क सीवान- सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 से सटे नपं क्षेत्र के जलालपुर गांव से लेकर सरैंया पुल तक मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना के तहत बाईपास सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जो कई वर्षों से बदहाल सड़क था। जर्जर सड़क को लेकर लोगों के बीच काफी नाराजगी बनी रहती थी। बराबर लोग इस सड़क के लिए आवाज उठाते थे। आखिरकार लोगों को वर्षों से की गई मांग अब पूरी हो गई है। जहां टेंडर की निविदा निकल चुकी है। जो एक करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से 650 मीटर सड़क का निर्माण होगा है। इस सड़क के बनने से लोगों में काफी खुशी है। इस बदहाल सड़क के बनने के बाद वाहन चालकों सहित राहगीरों को जाम से मुक्ति के साथ अपनी वाहन सुगमता के साथ ले जा सकते है। साथ ही सभी को समय की बचत भी होगी। हालांकि वर्षों से इस बदहाल सड़क पर दो पहिया, तीन पहिया या चार पहिया वाहन बिन हिचकोले खाए नही निकल सकते थे। बारिश के दिनों में इस मार्ग में फिसलन होने के साथ ही गड्ढों में पानी भर जाता था। इस वजह से सड़क से निकलने वाले नए व्यक्ति के लिए गड्ढे की गहराई मापना बहुत मुश्किल हो जाता और गड्ढों में दो पहिया व ई-रिक्शा फंस जाते थे। जिसके कारण नगर पंचायत हसनपुरा व प्रखंड क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांवों के लोग उसरी हसनपुरा मुख्य पथ बाजार के रास्ते आते-जाते थे। बराबर बाजार में जाम की समस्या बनी रहती थी। सड़क बनने के बाद इन गांवों के लोगों की होगी समय की बचत जलालपुर से सरैंया पुल तक वर्षों से पड़े बदहाल सड़क का निर्माण होने से दर्जनों गांवों यथा सिसवा कला, शेखपुरा, खाजेपुर, भीखपुर, भगवानपुर, निजामपुर, उसरी, धनौती, कन्हौली, सिसवां खुर्द, गिरि टोला सिसवां, गायघाट, हरपालपुर, नदियांव, पतियांव, सैदपुरा आदि गांव के लोगों को एमएच नगर थाना व जिला मुख्यालय जाने के लिए समय की बचत होगी। साथ ही उक्त सभी गांव के लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा भी मिलेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला